Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न व्यापम के पिछले Exams में आ चुके हैं और आने बाले व्यापम के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 🙂 🙂
विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी दूसरी पोस्ट है , इसकी पहली पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Most Important Question and Answer Part – 1
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – बार – बार पूंछे जाने बाले 500 महत्वपूर्ण Question and Answer
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
General Science Question and Answer For Vyapam Exams
- जब एक प्लास्टिक स्ट्रा को पॉलिथीन के साथ रगड़ा जाता है , तो प्लास्टिक स्ट्रा में जो चार्ज उत्पन्न होगा वह होगा – त्रणात्मक चार्ज
- धमनियों की दीवारें मोटी और लचीली होती है क्योंकि – धमनियां हृदय से ऑक्सीजन युक्त रक्त शरीर के विभिन्न हिस्सों तक ले जाती है
- पंचमढ़ी जैव मंडल में कौन सा नेशनल पार्क है – सतपुड़ा नेशनल पार्क
- एक नैनो सेकंड है – 1 सेकंड का एक अरबवां हिस्सा
- गर्मी में लोग कौन से कपड़े पहनना पसंद करते है – हल्के रंग के कपड़े , क्योंकि वे कम ऊष्मा अवशोषित करते हैं
- जब हम ड्रेसिंग टेबल पर अपने बालों में कंघी करने के लिए खड़े होते हैं तो छवि में हमारा बाया हाथ दाएं तरफ दिखता है और दायां हाथ बाएं तरफ , यह प्रक्रिया क्या कहलाती है – पार्श्व परिवर्तन
- कौन सा रस बसा को पचाने का काम करता है – पित्त रस
- बढ़ते हुए पौधों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी है – दोमट मिट्टी
- लाल रुधिर कोशिकाओं में लाल रंग का वर्णक पाया जाता है जो कहलाता है – हीमोग्लोबिन
- कौन सी तरंगों को संचरण के लिए किसी भी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती – प्रकाश तरंगे
- तार में धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा किस पर निर्भर करती है – तार की लंबाई धातु की प्रकृति और मोटाई पर
- स्टोमेटा या रंध्र पत्तियों की सतह पर बने लघु छिद्र होते हैं , जिसके माध्यम से पौधे ग्रहण करते हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
- फ्यूज के कार्य करने का सिद्धांत है कि – वह बहुत जल्दी गर्म हो जाता है और पिघल जाता है
- एक सेब पेड़ से सीधे नीचे जमीन पर गिरता है इसका कारण है – गुरुत्वाकर्षण बल
- कोयले से प्राप्त एक उत्पाद , जिसका उपयोग पेंट विस्फोटकों और प्लास्टिक के निर्माण में शुरुआती साम्रगी के लिए किया जाता है – तारकोल
- बावरी क्या है – जल इकट्ठा करने का एक पारंपरिक तरीका
- मेंढकों में कायांतरण के लिए सबसे जिम्मेदार हार्मोन है – थायरोक्सिन
- इंद्रधनुष स्पेक्ट्रम का एक उदाहरण है , जो इसके कारण उत्पन्न होता है – प्रकाश का परिक्षेपण
- संपूर्ण दहन के दौरान गैस स्टोव बर्नर में उत्पन्न हुई लौ का रंग क्या होता है – नीला
- बिजली के बल्ब में तंतु का ऑक्सीकरण रोकने के लिए एक गैर अभिक्रियाशील गैस भरी जाती है , इस गैस का नाम क्या है – ऑर्गन
- वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा का माप क्या कहलाता है – आद्रता
- वातावरण की परिस्थिति से बचने के लिए हर साल एक विशेष समय के दौरान दूर स्थानों के लिए उड़ान भरने वाले पक्षी क्या कहलाते हैं – प्रवासी पक्षी
- पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल है , जबकि चंद्रमा पर नहीं है ऐसा क्यों – ऐसा पर्याप्त गुरुत्वीय बल के अभाव की वजह से है
- ख़ातिका क्या है – सिंचाई की एक विधि
- डॉक्टरी थर्मामीटर को इसमें डुबोकर रोगाणु रहित बनाया जाता है – अल्कोहल
- मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है – यकृत
- कागज का जलना कौन सा परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
- रक्त में सही लवण संतुलन बनाए रखने वाला हार्मोन है – एड्रिनैलिन
- सब्जियों , फलों के छिलकों , बची हुई खाद्य सामग्री को अभ्रष्ट होने में इतना समय लगता है – 1 से 2 सप्ताह
- पौधों द्वारा जल को बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – वाष्पोत्सर्जन
- अंतर्जलीय भूकंप तरंगे क्या कहलाती है – सुनामी
- चोलाई और घास किस प्रकार के पौधे है – खरपतवार पौधे
- किस ताप पर संग्रहित करने पर भोजन महीनों तक खराब नहीं होता – माइनस 18 डिग्री सेल्सियस
- कौन सी जहरीली गैस हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन के साथ मिल सकती है और हमारी मृत्यु का कारण बन सकती है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- फारेनहाइट पैमाने पर 100 डिग्री , सेल्सियस पैमाने पर कितनी डिग्री के बराबर होगा – 37.8 डिग्री सेल्सियस
- भारी वर्षा व पवन के कारण उपजाऊ ऊपरी मृदा की हानि क्या कहलाती है – मृदा अपरदन
- जब हम टेलीविजन की आवाज तेज करते है तो हम किसे बढ़ा रहे हैं – आयाम को
- दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है – लैक्टिक अम्ल
- कोल गैस किसका मिश्रण है – मीथेन , हाइड्रोजन और कार्बन-मोनोऑक्साइड
- सबसे कम घनत्व किस ग्रह का है – शनि का
- एक कार द्वारा तय की गई दूरी को किससे मापा जाता है – ओडोमीटर
- पूरी एक ऋतु तक खेत को खाली छोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – क्षेत्र परती
- स्कूटर के साइड मिरर में सभी वस्तुओं की छवि कैसी दिखाई देती है – वस्तुओं की तुलना में उनसे छोटी
- वह सुरक्षित क्षेत्र जहां जानवर बिना किसी बाधा के अपने प्राकृतिक निवास स्थान में रहते हैं क्या कहलाता है – अभ्यारण
- दूरी कौन सी राशि है – अदिश राशि
- तापमान की SI इकाई क्या है – केल्विन
- मृदा अपरदन को रोकने की सर्वोच्च विधि कौन सी है – वनरोपण
- संक्षारण रोकने के लिए लोहे के पाइप और सीटों पर जिंक धातु की कोटिंग की जाती है ये प्रक्रिया क्या कहलाती है – जस्तीकरण
- भोजन संग्रहित किए जाने वाले लोहे के डिब्बों को टिन से विद्युत लेपित किया जाता है क्योंकि – टिन लोहे की तुलना में कम अभिक्रियाशील है और भोजन को खराब होने से बचाता है
- परिपथ किसे कहते हैं – बिजली के प्रवाह के पूरे पथ को
- यदि हम नौकायन बंद कर दें तो नाव स्थिर अवस्था पर आ जाती है , वस्तुओं की गति की अवस्था को बदलने के लिए कौन सा बल उत्तरदाई है – घर्षण बल
- कुछ जूस के पैकेटों में चेतावनी होती है कि यदि पैकेट फूला हो तो उसे खाएं या पीएं नहीं , वह प्रक्रिया जो पैकेट को फुलाती है उसे क्या कहते हैं – किण्वन
- ध्वनि किस में यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात मे
- एक सामान्य मानव कोशिका में उपस्थित गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है – 46
- गहरे रंग के कपड़े सर्दियों में पसंद किये जाते है क्यों – क्योंकि वह गर्मी को अवशोषित करते हैं
- ताजमहल किसके कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है – अम्लीय वर्षा के कारण
- सर्दियों में स्वेटर निकालते समय चटचटाहत की ध्वनि सुनाई पड़ती है क्योंकि – घर्षण से विद्युत आवेश उत्पन्न होते हैं
- ऑक्सी-एसिटिलीन टॉर्चो का इस्तेमाल किसमें किया जाता है – बेल्डिंग और धातुओं को काटने मे
- विद्युत उपकरण में सुरक्षा डिवाइस क्या है – फ्यूज
- जल को प्रदूषित करने वाले मल पदार्थ , खाद अपशिष्ट जैसे संदूषक क्या कहलाते हैं – जैविक संदूषक
- पैन और अन्य बर्तनों में टेफ्लान कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि – टेफलोन का गलनांक अधिक है जो चीजों को चिपकने और जल्दी से रोकता है
- लड़कों में आवाज के बदलाव , चेहरे पर बाल और कंधों के चौड़े होने के लिए जिम्मेदार हार्मोन कौनसा है – टेस्टोस्टेरोन
- कोशिका का मस्तिष्क किसे माना जाता है – केन्द्रक को
- सूअरों में स्वाइन फ्लू बीमारी का कारण क्या है – इंफ्लुएंजा नामक वायरस
- स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का निचला हिस्सा तांबे का बनाया जाता है क्योंकि – तांबा उष्मा का सुचालक है
- पेट्रोलियम परिष्करण से प्राप्त बिटुमेन के अंश का प्रयोग किसमें किया जाता है – सड़क के प्रष्ठलेपन ( Road Surfacing ) मे
विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –
- GK Trick – विज्ञान के दोहे ( आसानी से याद कीजिये विज्ञान के तथ्यों को )
- GK Trick – प्रमुख अम्लो के प्राक्रतिक स्त्रोत
- GK Trick – विभिन्न किरणें एवं उनके खोजकर्ता
- GK Trick – विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams
very nice sir