Football Cup and Trophy
नमस्कार दोस्तो , इस ट्रिक के माध्यम से आप फुटबाल से संबंधित कप और ट्राफी को आसानी से याद रख पाऐंगे ! जो आपको सभी Exams में बहुत काम आयेगी !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
GK Tricks
रोस में आकर सूड से आम तोडे
Explanation
रो – रोवर्स कप
स – संतोष ट्राफी
सु – सुब्रतो कप
ड – डुरंड कप
आ – आशुतोष कप
म – मर्डेका कप
फुटबाल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य
- फुटबाल का जन्म इंग्लैंड में हुआ ! 1857 में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबाल क्लब शेफ़ील्ड फुटबाल क्लब का गठन हुआ !
- भारत में फुटबाल अंग्रेजों द्वारा लाया गया !
- भारत का पहला फुटबाल क्लब डलहौजी क्लब था !
- विश्व की सबसे बडी फुट्बाल संस्था इंटरनेशनल फुटबाल एसोसिएशन ( फ़ीफ़ा ) है जिसका मुख्यालय फ़्रांस में है !
- फ़ीफ़ा द्वारा आयोजित विश्वकप फुटबाल की सबसे बडी प्रतियोगिता है , पहला विश्व कप फुटबाल 1930 में उरुग्वे में आयोजित किया गया ! इसे प्रति चार बर्ष बाद आयोजित किया जाता है !
- 2014 का फुटबाल विश्व कप ब्राजील में आयोजित किया गया था जिसका विजेता जर्मनी था !
- अगला विश्व कप 2018 में रूस में प्रस्तावित है !
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक –
- GK Trick – हाकी से संबंधित कप व ट्राफी ( Hockey Cup and Trophy )
- GK Trick – टेबिल टेनिस कप ( Table Tennis Cup and Trophy )
- GK Trick – पोलो कप ( Polo Cup And Trophy )
- GK Trick – क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफिया (Cricket Cup)
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Tricks to Remember Cups and Trophies , Sports Cups and Trophies List , Games and Trophies List , List of Cups and Trophies Associated with Sports and Games , Football Cup Trick , Sport GK Trick
अमेजिंग प्लेटफार्म बाई यू! आपका सहयोग बहुत ही सराहनीय है!