MP Patwari

सामान्य प्रबंधन (General Management) Part – 4 || Most Important for MP Patwari

General Managment For MP Patwari
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब ? I Hope कि आप सब की पढ़ाई अच्छी चल रही होगी !!

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको सामान्य प्रबंधन ( General Management ) के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण QUESTION AND ANSWER उपलब्ध कराएंगे , जो कि आपको व्यापम ( Vyapam ) के आने वाले सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण होंगे !! जैसा कि आप सभी जानते हैं की सामान्य प्रबंधन ( General Management ) आजकल व्यापम के बहुत सारे Exams में पूछा जाने लगा है !

इसके साथ ही हमारी App – “GK Trick By Nitin Gupta” पर भी सामान्य प्रबंधन (General  Management) का Course उपलब्ध हैं | जिसमें आपको नए MP Patwari 2022 के Syllabus के अनुसार General Management की  Best Study Material PDF के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी एवं सभी General Management की Test Series भी उपलब्ध कराई जाएंगी, तो आप इस Course को भी नीचे दी गई Link की सहायता से खरीद सकते हैं –

सामान प्रबंधन से संबंधित है हमारा 4th Part है ! इसके तीन पार्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुके है जिन्हें आप नीचे दी हुई लिंक पर Click करके पढ सकते हैं ! इसके अन्य Part भी हम आपको इसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएंगे , तो आप हमारी वेबसाइट को Regularly Visit करते रहिएगा !!

MP Patwari Exam 2022-2023 Syllabus, Exam Pattern and Free PDF Notes || मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23

सामान प्रबंधन के अलावा मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के अन्य सभी Subject के Notes भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं , जिन्हें आप Download कर सकते है  | 

 General Managment for Vyapam Group 2 Exam 

  • वह परिसंपत्ति जो अल्प समयावधि के अंदर नगद में परिवर्तित की जा सकती है , क्या कहलाती है – तरल परिसंपत्ति
  • गुडविल ( साख ) किस प्रकार की परिसंपत्ति का एक उदाहरण है – अमूर्त व स्थाई परिसंपत्ति
  • किसी समस्या को हल करने के लिए, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – निर्णयन
  • मजबूर , नियंत्रित और निर्देशित लोगों के साथ व प्रबंधित करने के लिए पारंपरिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है – मैकग्रेगर का X सिद्धांत
  • जो एक कंपनी सर्वश्रेष्ठ करती है , उसे किस रूप में जाना जाता है – मूल सक्षमता ( Core Competency )
  • जब एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक विषम उम्मीदों को पूरा करना होता है , तब इसे क्या कहते – भूमिका संघर्ष
  • वह लेखांकन अवधारणा जो बताती है कि व्यापार एक लंबी अवधि के लिए चलेगा ! क्या कहलाती है – सुनाम प्रतिष्ठान अवधारणा ( Going Concern Concept )
  • फॉर्म में भरा गया ग्राहकों की प्रतिक्रिया किस प्रकार की सूचना का एक उदाहरण है – बाहरी सूचना
  • किस चयन परीक्षा को  , उचित परीक्षण देने के बाद दिए गए कार्य को करने की क्षमता के मापन के लिए संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है – रुझान परीक्षण ( Aptitude Test )
  • वित्तीय लेखांकन मानक बोर्ड को किस नाम से जाना जाता है – FASB
  • निष्पादन पर निगरानी रखना और मापन करना , निर्धारित लक्ष्यों के साथ इसकी तुलना करना और सुधारात्मक कार्यवाही करने की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है –  नियंत्रण करना
  • मानव संसाधन प्रबंधन का निम्न में से कौन सा कार्य भविष्य मानव संसाधन आवष्यकताओं को पहचानना और कार्मिक जरूरतों के पूर्वानुमान को सम्मिलित करता है – नियोजन
  • प्रबलीकरण सिद्धांत किस पर आधारित है – अधिगम सिद्धांत और स्किनर के सिद्धांत पर
  • तुलन पत्र (Balance Sheet) किस लेखांकन समीकरण पर आधारित है – परिसंपत्तियां = देनदारियाँ + पूंजी
  • किस कर्मचारी शेयर योजना में कंपनी कर्मचारी को एक भविष्य की तिथि पर शेयर लेने का विकल्प प्रदान करती है – कर्मचारी स्टॉक विकल्प अधियोजना
  • मध्य स्तर के प्रबंधक किसके बारे में चिंतित होते है – प्रभागीय उद्देश्यों के बारे में
  • जब व्यापार का मालिक अपने निजी प्रयोग के लिए व्यापार से धन निकालता है तो इसे क्या कहते हैं – आहरण
  • कितनी समय अवधि के अंदर होने वाले लेन-देन के लिए वित्तीय खाते तैयार किए जाते है – 12 माहं
  • संगठन में प्राधिकरण के तीन मुख्य प्रकार कौन से है – लाइन , स्टाफ और प्रकार्यात्मक
  • व्यवसाय की कुल चालू परिसंपत्ति में निवेशित पूंजी को किस रूप में जाना जाता है – सकल कार्यशील पूंजी
  • एक संगठन अपने कुछ विशेष लक्ष्य को पूरा करने और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कुछ चुनिंदा फैसलों को अपनाता है , इसे क्या कहा जाता है – रणनीति
  • Cash , Inventory and Prepaid Expenses  किसके उदाहरण है – चालू परिसंपत्ति के
  • फर्स्ट लाइन प्रबंधक कौन है –  वे प्रबंधक जो गैर प्रबंधकीय कर्मचारियों के दैनिक पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार है
  • दूसरों के साथ और उनके माध्यम से चीजों को प्राप्त करने की कला क्या कहलाती है – प्रबंधन
  • सकल लाभ का आकलन किस सूत्र द्वारा किया जाता है – विक्रय – बेची गई सामग्रियों की लागत
  • किराया लेखा किस प्रकार का लेखा है – आय व्यय लेखा
  • किस सूत्र द्वारा ARR ( Accounting Rate of Return ) की गणना की जाती है – ARR = Net Income / Average Investment
  • प्रतिफल दर में परिवर्तनशीलता किस रूप में जानी जाती है – जोखिम के रूप मे
  • प्रबंधन लेखांकन है – भविष्य के लिए लेखांकन
  • जब कोई कंपनी उसकी आय से निश्चित राशि का प्रतिशत प्रदान करती है तब यह नीति क्या कहलाती है – लाभांश भुगतान अनुपात नीति
  • किस पूर्वानुमान तकनीकी में अतीत के स्टाफ स्तरों का प्रयोग भविष्य के मानव संसाधन आवष्यकताओं की प्रक्षेपण में किया जाता है – काल श्रेणी विश्लेषण
  • पालन किए जाने वाले नियमों और प्रक्रियाओं के साथ नौकरी की मानकीकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है – औपचारिकिकरण
  • कंपनी के EBIT और शेयरधारकों के बीच उपलब्ध आय के रिश्ते को किस रूप में जाना जाता है – वित्तीय प्रभावन क्षमता
  • बोनस शेयर जारी किए जाते हैं – मौजूदा कर्मचारियों को मुफ्त में
  • व्हिसल ब्लोअर या मुखबिर कौन होता है – वह कर्मचारी जो संगठन में अन्य लोगों की ओर से अवैध या अनैतिक आचरण का खुलासा करता है
  • अधिकतर पूंजी निवेशकों के मूल्यांकन के लिए अधिमान्य तकनीकी कौन सी है – निबंध वर्तमान मूल्य
  • अतितार्थक लागत से मूल्यह्रास हटाने के बाद एक स्थाई परिसंपत्ति का मूल्य क्या कहलाता है – लिखित मूल्य ( Book Value )
  • मार्केटिंग या विपणन में केंद्र बिंदु क्या होता है  – ग्राहक
  • एक अंतः कार्य प्रशिक्षण विधि जहां पर प्रशिक्षु को संगठन के विभिन्न कार्यों पर विभिन्न नौकरियों में रखा जाता है , क्या कहलाती है – कार्यावर्तन ( Job Rotation )
  • पब्लिक लिमिटेड कंपनियों में नगदी के रूप में शेयरधारकों को वापसी प्राप्त होना क्या कहलाता है – लाभांश.
  • “विपणन मिश्रण” शब्द को प्रतिपादित किसने किया – फिलिप कोटलर
  • कौन सी एक तकनीक , एक व्यवसाय प्रक्रिया और निष्पादन की दूसरे प्रतिष्ठान के द्वारा दिए उद्योग के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तुलना की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित की जाती है – बेंचमार्किंग
  • एक व्यवसाय द्वारा उत्पाद या सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किसके द्वारा मिली प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण है – ग्राहक
  • TQM क्या है – Total Quality Managment
  • तुलन पत्र या बैलेंस शीट इसका विवरण है – परिसंपत्तियां व देनदारियां , पूजी के स्त्रोत व पूजी का विनियोग
  • कार्य विशेषज्ञता जो कर्मचारियों के कौशल एवं कार्यकुशलता को बढ़ाता है किससे संबंधित है – श्रम विभाजन से
  • एक अच्छी विपणन योजना – दूरदर्शिता और दिशा प्रदान करती है
  • अगर उत्पाद का लाभ मार्जिन कम हो तब बिक्री राजस्व बढ़ जाता है , तो ऐसे में उत्पाद की मांग को क्या कहा जाता है – मूल्य प्रत्यास्थ
  • किसी भी संगठन में जिम्मेदारियों का एक अदृश्य स्तर माना जाता है जो प्रबंधन के सर्वोच्च स्तर से फैलते हुए सबसे निचले स्तर पर विस्तारित होता है , इसे क्या कहा जाता है – समादेश श्रंखला ( Chain of Command )
  • डाटा का एक संग्रह , जिसे अलग-अलग लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है क्या कहलाता है  – डेटाबेस ( Database )
  • उपभोक्ता के लिए निर्माता से एक उत्पाद लाने में शामिल विभिन्न संगठनों के क्रम को इस रुप में निर्दिष्ट किया जाता है – वितरण सारणी ( Channel of Distribution )
  • किस विधि में कर्मचारियों को कंपनी के लाभ का एक हिस्सा प्राप्त होता है – लाभ सहभाजन
  • बहीखाते में जनरल से खाते में डेबिट और क्रेडिट मदों को स्थांतरित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – प्रविष्टि

 Related Post – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – General Management in Hindi Notes , General Management in Hindi PDF Free Download , General Management Questions in Hindi , General Management Quiz Questions and Answers , General Management for Labour Inspector , General Management for Vyapam Exam , General Management Notes in Hindi , Vyapam General Management , General Management PDF , Samanya Prabandhan PDF ,Labour Inspector , Samanya Prabandhan PDF in Hindi For Vyapam Exams , General Managment for Vyapam Group 2 Exam

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course