Only GK

सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 5 – Most Important Question and Answer For Railway , SSC and Vyapam

general-science-questions-for-rrb-railway-exams
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway , SSC व Vyapam के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 

विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी 5th पोस्ट है , इसकी अन्य चार पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा ! 

 General Science Questions For Railway , SSC and Vyapam Exams 

  • रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता है – आइसोप्रीन का.
  • सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता है – तांबा
  • नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या है – एडीपिक अम्ल
  • मोमबत्ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
  • कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – उर्ध्वपातन
  • कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती है – सोना
  • सबसे हल्का तत्व कौन सा है – हाइड्रोजन  General Science
  • सोना किस अम्ल में घुल जाता है – अम्लराज
  • माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है – लाल फास्फोरस
  • लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है – टायलिन
  • पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है – टेट्रा एथिल लेड
  • शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है – बेंजीन
  • सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है – कार्बन
  • नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है – फेरस सल्फेट
  • अस्थाई कौन सा है – न्यूट्रॉन  General Science
  • किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं – इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
  • किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है – विटामिन बी12
  • सबसे हल्की धातु कौन सी है – लिथियम
  • वसा किसमें घुलनशील होती हैं – कार्बन टेट्राक्लोराइड में
  • एस्प्रिन का रासायनिक नाम क्या है – एसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल
  • सबसे भारी धातु कौन सी है – ओसमियम
  • जल का शुद्धिकरण किया जाता है – क्लोरीन के द्वारा
  • राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां स्थित है – पुणे में
  • फ्रीआन का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरोफ्लोरोकार्बन
  • कांच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल
  • समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है – वाष्पीकरण
  • अक्रिय गैसों की खोज किसने की – रैमजे ने  General Science
  • खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होता है – विटामिन
  • पीली फास्फोरस को कहां रखा जाता है – जल मे
  • कौनसी गैस चांदी की सतह को काला कर देती है – ओजोन
  • यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है – 47 प्रतिशत
  • आतिशबाजी में लाल रंग किसके कारण होता है – स्ट्रांसियम
  • आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है – बेरियम
  • उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है – लवण एवं जल
  • मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि है – क्लोरोक्वीन
  • किस लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है – ढलवां लोहा
  • कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता है – ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
  • सबसे कठोर पदार्थ होता है – हीरा  General Science
  • धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है – इलेक्ट्रॉन के कारण
  • परमाणु भट्टी में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
  • भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था – मिथाइल आइसो साइनेट
  • सिंदूर का रासायनिक नाम क्या है – मरक्यूरिक सल्फाइड
  • रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु का
  • सूर्य की किरणों का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म करता है – इन्फ्रारेड किरण
  • सबसे कठोरतम धातु कौन सी है – प्लेटिनम  General Science
  • मोनोजाइट किसका अयस्क है – थोरियम का
  • सोडियम धातु को किस में डूबा कर रखा जाता है – केरोसीन में
  • मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है – लोहा
  • सामान्य ट्यूब लाइट में कौनसी गैस होती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
  • क्वार्ट्ज किससे बनाया जाता है – कैल्शियम सिलिकेट से
  • प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण आती है – पोटेशियम
  • सिगरेट लाइटर में किस गैस का प्रयोग होता है – ब्यूटेन
  • पनीर किसका उदाहरण है – जैल का
  • पेट्रोल एक मिश्रण है – हाइड्रोकार्बन का
  • पॉलीथिन प्राप्त होता है – एथिलीन के बहुलीकरण से
  • किस संश्लेषित रेशा को कृतिम सिल्क के नाम से जाना जाता है – रेयॉन
  • कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है – हीरा
  • डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन
  • वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में क्या होता है – ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन
  • अग्निशामक से कौन सी गैस निकलती है – कार्बन डाइऑक्साइड
  • रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर
  • कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है – पाइराइट 
  • कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती है – 0.03 प्रतिशत
  • परमाणु द्रव्यमान व्यक्त किया जाता है – AMU मे  General Science
  • पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का
  • गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने किया – सी बी देसाई नें
  • किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
  • अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण प्रदूषण से होती है – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
  • माइका क्या है – विद्युत का कुचालक
  • शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212 फॉरेनहाइट
  • सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
  • नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या है – न्यूट्रॉन
  • सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं – सीसा मे
  • आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है – परमाणु क्रमांक पर
  • RDX का पूर्ण रूप क्या है – Research Development Explosives
  • बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है  – पॉलीकार्बोनेट
  • अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरो एसीटोफिनोन
  • DDT का पूर्ण रूप क्या है – डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन
  • पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग पद्धति से
  • इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है – ऑक्सीकरण
  • प्रोटीन के संश्लेषण कहां होता है – राइबोसोम पर
  • कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है – माइट्रोकांड्रिया
  • कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है – माइट्रोकांड्रिया को
  • कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया – शलाइडेन व श्वान ने
  • एटीपी का निर्माण कहां होता है – माइट्रोकांड्रिया में  General Science
  • हाइड्रोफोबिया रोग किसके द्वारा होता है – विषाणु द्वारा
  • सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी कौन है – ऑस्ट्रिच
  • चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी है – मेमेलिया
  • एथलीट फुट बीमारी होती है – फफूंद से
  • रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक हैं – विलियम हार्वे
  • विषाणु की खोज किसने की – इवानोवस्की
  • जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की – ल्यूवेनहाक ने
  • हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा है – प्रकंद
  • लिंफोसाइट रक्षा करती है – रोगाणुओं से
  • आपातकालीन ग्रंथि कौन सी है – एड्रीनल
  • पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है – नियासिन
  • मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कहलाती है – पिट्यूटरी
  • रक्त कब्रगाह किसे कहा जाता है – प्लीहा को
  • कौन सा खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है – कैल्शियम
  • श्वसन दर सबसे कम होती है – निद्रावस्था में
  • न्यूक्लियस की खोज किसने की – रॉबर्ट ब्राउन ने
  • भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है – लखनऊ में
  • वायुमंडल में भारी गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
  • मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है – पीयूष
  • स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान फारेनहाइट स्केल पर कितना होता है  – 98.6 फॉरेनहाइट
  • मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है – 15 ग्राम
  • गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता है – कैरोटीन
  • HIV की खोज किसने की – लुक मांटेनियर ने
  • पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – पोटोमीटर
  • मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक कौन सा है – मेलानिन
  • कोशिका विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते है – गुणसूत्र
  • जराबिक -7 क्या है – कृत्रिम हृदय General Science
  • विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुई – 1973 में
  • HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता है – T कोशिकाओं को
  • मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त को
  • अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – ओसीन
  • शुगर बेबी किसकी प्रजाति है – तरबूज की
  • अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव क्या है – सल्फ्यूरिक अम्ल
  • मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है – कार्बोहाइड्रेट्स
  • शुक्राणु का निर्माण कहां होता है – बृषण में
  • कपास प्राप्त होता है – बीज से
  • हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है – कार्डियोग्राम
  • किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है – विटामिन बी12
  • नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है – कॉर्निया को
  • लिवर में भविष्य के लिए कौन सा विटामिन भंडारित होता है – विटामिन A

 विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –  

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

2 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course