नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको एक ऐसी Simple सी GK Trick बताऐंगे जिससे कि आप उन सभी States के नाम याद आसानी से याद रख पाऐंगे जिन States में विधानपरिषद (Legislative Council) है !
इससे पहले कि हम आपको ये GK Trick बतायें , उससे पहले हम आपको बता दें कि विधानपरिषद (Legislative Council) किसी राज्य (States) का उच्च सदन होता है ! इसकी स्थिति राज्य में उसी प्रकार की होती है जैसे कि केंद्र में राज्यसभा की ! इस समय विधानपरिषद (Legislative Council) भारत के केवल 7 राज्यों में है !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
तो चलिये दोस्तो, नीचे हम आपको ऐसी Trick बता रहे है जिससे कि आप इन सातों राज्यों के नाम कभी नहीं भूलेंगे !
GK Trick –
AB TUM KARNA JARA (अब तुम करना जरा)
Explanation –
A – Andhra Pradesh
B – Bihar
T – Telangana
U – Uttar Pradesh
M – Maharastra
KARNA – Karnataka
JARA – Jammu and Kashmir
तो दोस्तो उम्मीद है कि अब आप विधानपरिषद (Legislative Council) वाले राज्यों के नाम कभी नहीं भूलेंगे ! नीचे हम आपको बिधान – परिषद के बारे में कुछ अन्य बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य जो अक्सर सभी Exams में पूछे जाते है बता रहे है , आप इन तथ्यों को अवश्य याद कर लें –
Related General Knowledge Tricks
- GK Tricks – भारतीय संविधान में किन देशों से क्या लिया गया है
- GK Tricks – नौ देश, जिनसे संविधान निर्माण में सहायता ली गयी
- GK Tricks – भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार
विधानपरिषद (Legislative Council) से संबंधित अन्य Important Facts –
- अनुच्छेद 169 के अनुसार राज्य विधान परिषद विधान मण्डल का उच्च एवं स्थाई सदन है ।
- इनकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्य की संख्या 1/3 होती है । अपबाद – जम्मू कश्मीर (36)
- तमिलनाडु विधान सभा ने वर्ष 2010 तथा राजस्थान विधान सभा वर्ष 2012 में अपने यहां विधान परिषद गठित करने का प्रस्ताव विधान सभा में पारित करवाया है जिससे भविष्य में इन राज्यों में विधान परिषद गठित होने की संभावना है।
- संविधान में यह प्रावधान है कि विधान परिषद् के कुछ सदस्य निर्वाचित होगे तथा कुछ नामित होगे । सामान्यतः विधान परिषद के कुल सदस्य संख्या के 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते हैं !
- निर्वाचित सदस्य इस प्रकार है
- विधान परिषद के कुल सदस्यों के 1/12 सदस्य उस राज्य के कम-से-कम तीन वर्ष तक स्नातक रहे स्नातकों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होंगे !
- विधान परिषद के कुल सदस्य संख्या के 1/12 सदस्य राज्य की माध्यमिक पाठशाला से अनिम्न स्तर के विद्यालयों में तीन वर्ष से अधिक समय तक अध्यापन करने वाले अध्यापकों से मिलकर बने निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होते हैं !
- विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या के 1/3 सदस्य स्थानीय निकायों जैसे- नगरपालिका, जल बोर्ड आदि के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होते हैं !
- विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या के 1/3 सदस्य उस राज्य की विधान सभा द्वारा निर्वाचित सदस्य (जोकि विधान सभा के सदस्य नहीं है) होते हैं !
- शेष सदस्य विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या के 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला, सहकारी आन्दोलन और सामाजिक सेवा के सम्बन्ध में विशिष्ट व्यावहारिक ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों में से नामित किए जाते हैं !
- निर्वाचक मण्डलो द्वारा विधान परिषद के सदस्यों का यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुसार होता है !
- विधान परिषद की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए !
- विधान परिषद एक स्थायी सदन है तथा पूरी विधान परिषद कभी भी भंग नहीं होती और इसे राज्यपाल द्वारा भंग नहीं किया जा सकता है !
- विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष है !
- प्रति दो वर्ष के पश्चात 1/3 सदस्य अपना पद छोड़ देते है। और उनके स्थान के लिए नये निर्वाचन होते है !
- विधान परिषद अपने सदस्यों में से एक सभापति और एक उपसभापति का चुनाव करती है !
- विधान परिषद के कार्य और शक्तियां –
- वित्त विधेयक को छोड़कर अन्य विधेयक राज्य विधान मण्डल के किसी भी सदन में प्रस्तावित कियो जा सकते है तथा ये विधेयक दोनों सदनों द्वारा स्वीकृत होने चाहिए !
- संविधान के अनुच्छेद 197 में कहा गया है कि यदि कोई विधेयक विधान सभा से पारित होने के पश्चात् विधान परिषद द्वारा अस्वीकृत कर दिया जाता है, या परिषद् विधेयक में ऐसे संशोधन करती है जो विधान सभा को स्वीकार्य नहीं होते या परिषद के समक्ष विधेयक रखे जाने की तिथि से तीन माह तक विधेयक पारित नहीं किया जाता है, तो विधान सभा उस विधेयक को पुनः स्वीकृत करके विधान परिषदस को भेजती है !
- विधान परिषद किसी विधेयक को समाप्त नहीं कर सकती है !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Trick of GK , GK Apps in Hindi , GK Hindi Trick , GK Short Tricks in Hindi PDF , GK Trick App , General Knowledge Tricks , GK Tricks Book , Daily GK App , GK Trick in Hindi Apps , GK Short Tricks App , GK Short Trick Book Free Download , GK Shortcut Tricks in Hindi PDF , Magic Tricks in Hindi , GK for Kids , Tricks of History , India GK Tricks , History Tricks , General Knowledge Tricks in Hindi , www GK Hindi Download , GK Shortcut Tricks , www GK com in Hindi , Indian History Learning Tricks , Tricks to Remember Indian History
Very useful many thanks
Thanks Swati
Sir apne bahut achhy trick banai vidhanparisadky
Vindas tricky gk
And I thought I was the sensible one. Thanks for setting me stiagrht.
बहुत अच्छी trick है ।
Nice
Very good trick / happy new year in extra
Badiya hai sir trick b easy hai
Bahut badiya h
Sir aap maths ki short trick btao jisse police , ssc , ke exam aasani se clear ho jaye
(Up me aaj tel bika)
Up- uttar pradesh
Me- maharastr
Aa- aandhr pradesh
J- jammu kashmir
Tel- telangana
Bi- bihar
Ka- karnatak