Only GK

सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Most Important Question and Answer Part – 3

Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam 
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न व्यापम के पिछले Exams में आ चुके हैं और आने बाले व्यापम के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 

विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी तीसरी पोस्ट है , इसकी अन्य दो पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा ! 

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam 

  • एस्टिगमैटिज्म एक बीमारी है – आंखों की
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है – 7 अप्रैल को
  • मेलाकोनाइट किस धातु का अयस्क है – तांबा का
  • किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
  • मनुष्य शरीर में लगभग कितना लीटर  रक्त होता है – 6 लीटर
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम किसके द्वारा अवलोकित किया गया है – फैराडे के द्वारा
  • ब्लैक होल का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया – एस चंद्रशेखर
  • शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है – ऑक्सीजन का परिवहन
  • किस रेडियोधर्मी तत्व का भारत में विशाल भंडार पाया जाता है – थोरियम
  • किसी मानव आंख की रेटिना पर बना प्रतिबिंब है – वास्तविक एवं उल्टा
  • फोटोग्राफी में उपयोग किया जाने वाला प्रकाश संवेदी योगिक कौन सा है – सिल्वर ब्रोमाइड
  • 1 ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं – विशिष्ट ऊष्मा
  • पीतल किसका मिश्रण है – तांबा और जस्ता ( Trick – ताजा पीतल )
  • उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है क्या कहलाता है – विद्युत मोटर
  • प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती है – ध्वनि तरंगों का परावर्तन
  • पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है , पूरी बर्फ के पिघलने पर बर्तन का जल स्तर – अपरिवर्तित रहेगा
  • दो समांतर दर्पणों के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है इससे बने प्रतिबिंबों की संख्या कितनी होगी – असंख्य
  • डिप्थीरिया बीमारी किस अंग को प्रभावित करती है – गले को
  • जब लिफ्ट ऊपर की ओर जाती है तो आदमी का भार वास्तविक भार से कम होता है क्योंकि – उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती है
  • कौन से रंग का तरंग धैर्य सबसे अधिक होता है – लाल
  • एसिड बदलता है – नीले लिटमस को लाल में
  • चीनी के घोल में तापक्रम बढ़ाने पर चीनी की विलेयता – बढ़ती है
  • कार्बन का शुद्धतम रूप कौन सा है – हीरा
  • कौन सी गैस का आवरण सूर्य से निकली पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करता है – ओजोन
  • रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है – AC को DC में बदलने के लिए
  • फोटोग्राफी में पिक्सर के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है  – सोडियम थायोसल्फेट
  • रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन A
  • स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते है क्योंकि – यह लार्वा के साँस में बाधा डालता है
  • वाशिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम कार्बोनेट
  • एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है – लोहे की कमी
  • जल का शुद्धतम रूप क्या है – वर्षा का जल
  • नीली क्रांति किससे संबंधित है – मत्स्य उद्योग से
  • नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया किसकी जड़ में पाया जाता है – शिबी पौधे की जड़ मे
  • लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत क्या है – हरी सब्जियां
  • मानव शरीर में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन सा है – ऑक्सीजन
  • विज्ञान की शाखा एनाटॉमी के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है – प्राणी एवं पौधे की रचना का
  • गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है – मीथेन
  • विद्युत चुंबक के रूप में सामान्यतः किस धातु का उपयोग होता है – नरम लोहा
  • निम्न में से किस पौधे की वृद्धि में सबसे कम जल की आवश्यकता होती है – यूकेलिप्टस
  • लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या है – नाइट्रस ऑक्साइड
  • भारी जल का रासायनिक नाम क्या है – ड्यूटेरियम ऑक्साइड
  • ग्रहों की परिक्रमा की गणना किस सिद्धांत द्वारा की जाती है – डॉप्लर प्रभाव द्वारा
  • वर्षा की बूंदें किसके कारण से गोलाकार होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
  • नॉन स्टिक रसोई के बर्तन पर किसकी परत होती है – टेफलोन की
  • जब बर्फ के टुकड़े पर दबाव बनाया जाता है तो उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा – गलनांक घट जाएगा
  • अम्ल का स्वाद कैसा होता है – खट्टा
  • यूरिया में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 46%
  • एक लड़की झूले पर झूल रही है यदि वह खड़ी हो जाए तो झूले के आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – झूले का आवर्तकाल घट जाएगा
  • विद्युत अपघटन में कौन सा नियम लागू होता है – फैराडे का नियम
  • ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है – अनुदैर्ध्य तरंगों के रुप मे
  • सोनार मुख्यता किसके द्वारा उपयोग किया जाता है  – समुद्री यात्रियों के द्वारा
  • सूर्य में नाभिकीय ईंधन क्या है – हीलियम
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है – स्नायु कोशिका
  • रेडियोधर्मिता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने
  • फलों के अध्ययन को क्या कहते हैं – पोमोलॉजी
  • नाशपाती का कौन सा भाग खाया जाता है – गूदेदार पुष्पासन
  • मधुमेह डायबिटीज मैं कौन सा अंग प्रभावित होता है – अग्नाशय
  • दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है – 25 सेंटीमीटर
  • कौन-सा एक जल संक्रामक रोग है – हैजा
  • वायुमंडल मैं बादलों के तैरने का क्या कारण है – कम घनत्व
  • ओम किसकी इकाई है – प्रतिरोध की
  • बेवर किसकी इकाई है – चुंबकीय फ्लक्स की
  • ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – ऑडियो मीटर
  • पोजिट्रॉन की खोज किसने की – एंडरसन
  • रेबीज के टीके की खोज किसने की – लुई पाश्चर
  • वॉशिंग मशीन की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है – अपकेंद्रण
  • आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है – परमाणु क्रमांक पर
  • नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन सी फसल सहायक है – बींस की
  • विटामिन E की कमी से कौन सा रोग होता है – जनन क्षमता में कमी
  • 1 हॉर्स पावर बराबर होता है – 746 वाट के
  • वायुमंडलीय दाब में आकस्मिक कमी क्या दर्शाता है – तूफानी मौसम
  • एंजाइम मुख्यता क्या है – प्रोटीन
  • विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या होती है – किलोवाट प्रति घंटा
  • हाइपरमेट्रोपिया से क्या तात्पर्य है – मानव नेत्र की दूरदृष्टि
  • मायोपिया से क्या तात्पर्य है  – मानव नेत्र की निकट दृष्टि
  • समस्थानिक परमाणुओं में – प्रोटॉन की संख्या समान होती है

 विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –  

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam 

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

5 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course