Hello Friends, कैसे है आप सब ? उम्मीद है कि आप सभी की पढाई बहुत बढिया चल रही होगी ! तो दोस्तो आज हम आपको जो GK Trick बताने जा रहे है वो भारत की मिट्टियों ( Indian soil ) के बारे में है ! इस Trick में हम आपको भारत की मिट्टियों के प्रकार के बारे में बताऐंगे !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
भारत की मिट्टियों को भारतीय क्रषि अनुसंधान परिषद (ICAR)ने 8 भागों में विभाजित किया है , जिनके प्रकारों को आप नीचे दी गई Trick के माध्यम से आसानी से याद रख सकते है !
तो चलिये दोस्तो शुरु करते है !
GK Trick –
कला, जल जीब को क्षमा करो
Explanation –
ट्रिकी वर्ड | मिट्टी |
क | काली मिट्टी (रेगुर मिट्टी) |
ला | लाल मिट्टी |
ज | जलोढ मिट्टी |
ल | लेटेराइट मिट्टी |
जी | जैव मिट्टी |
व | वनीय मिट्टी |
क्ष | क्षारीय मिट्टी |
मा | मरुस्थलीय मिट्टी |
Related General Knowledge Tricks –
- GK Tricks – भूपर्पटी (Crust) पर सर्वाधिक मात्रा में पाऐ जाने वाले तत्व (घटते क्रम में)
- GK Tricks – भारत के जलप्रपात ( Waterfall In Inida )
- GK Tricks – भारत के पूर्वी व पश्चिमी तट के बंदरगाह
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको भारत की मिट्टियों ( Indian soil ) के प्रकार आसानी से याद हो गये होंगे !
भारत की मिट्टियों ( Indian soil ) से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –
1. भारत के कृषि अनुसंधान परिषद् ने भारत की मिट्टियों को कितने भागों में बांटा है ?
►- आठ भागों में-
जलोढ़ मिट्टी
लेटेराइट मिट्टी
पीटमय और जैव मिट्टी
काली मिट्टी
मरुस्थलीय मिट्टी
वनीय मिट्टी
लाल मिट्टी
क्षारीय मिट्टी
2. जलोढ़ मिट्टी भारत के कितने प्रतिशत भाग पर पाई जाती है ?
►- 22 प्रतिशत
3. जलोढ़ मिट्टी की खासियत क्या है ?
►-यह नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी है । इसमें उर्वरता काफी होती है ।
4. जलोढ़ मिट्टी में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
►-पोटाश
5. बांगर किसे कहते हैं ?
►-पुराने जलोढ़ मिट्टी को ।
6. खादर किसे कहते हैं ?
►-नई जोलढ़ मिट्टी को ।
7. जलोढ़ मिट्टी में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं ?
►-धान, गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन, आलू इत्यादि ।
8. काली मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने से ।
9. काली मिट्टी में किस खनिज की बहुलता होती है ?
►-आयरन, चूना, एल्युमीनियम एवं मैग्नेशियम ।
10. काली मिट्टी का रंग काला क्यों होता है ?
►- मैग्नेटाइट एवं जीवाश्म की उपस्थिति के कारण ।
11. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
►-काली मिट्टी
12. कपास की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
►-काली मिट्टी
13. लाल मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-रवेदार एवं कायांतरित शैलों के विघटन एवं वियोजन से ।
14. लाल मिट्टी में किसकी बहुलता होती है ?
►-सिलिका और आयरन ।
15. लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
►-लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण ।
16. लाल मिट्टी में किन फसलों की खेती की जाती है ?
►-कपास, गेहूं, दालें और मोटी अनाजें ।
17. किस मिट्टी में चूना मिलाकर उसकी उर्वरता बढ़ाई जा सकती है ?
►-लाल मिट्टी
18. चाय की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है ?
►-लेटेराइट मिट्टी
19. लेटेराइट मिट्टी में किसकी बहुलता होती है ?
►-आयरन और सिलिका
20. सम्पूर्ण भारत की सभी मिट्टियों में किस खनिज की कमी पायी जाती है ?
►- नाइट्रोजन की
21. नाइट्रोजन की कमी पूरा करने के लिए किस उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
►- यूरिया (इसमें 46% नाइट्रोजन पाया जाता है )
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Trick of GK , GK Apps in Hindi , GK Hindi Trick , GK Short Tricks in Hindi PDF , GK Trick App , General Knowledge Tricks , GK Tricks Book , Daily GK App , GK Trick in Hindi Apps , GK Short Tricks App , GK Short Trick Book Free Download , GK Shortcut Tricks in Hindi PDF , Magic Tricks in Hindi , GK for Kids , Tricks of History , India GK Tricks , History Tricks , General Knowledge Tricks in Hindi , www GK Hindi Download , GK Shortcut Tricks , www GK com in Hindi , Indian History Learning Tricks , Tricks to Remember Indian History
it is so better
Nice sir
trick jaldi mind setup hote hai, its good idia
My dear sir ,thank you very much,sir youare doing of students.sir,i have learnt gk trick.
MUJHE KHUSHI HAI KI MAIN AAPKA STUDENT HUN …. AAP MUJHE APNA SHISHYA MANO NA MANO BUT AAP MERE GURU HO AUR RAHOGE …. LOTS OF THANKS NITIN SIR . AAPKO HAMESHA HAM JAISE STUDENTS KI DUWAYEN SAATH RAHENGI…
Thnks Bhai , Mujhe aapki dua ki bahut jaroorat he , aap acchi post par pahucho hamara aashirwad aapke sath he
Very good sir
Thanks it is very useful question. I hope it is a best motivated site.
Thanks sir bahut achhi hai
Very Thanks Sir… For ur guidence