नमस्कार दोस्तो , आप सभी को पता है कि 1857 की क्रांति के बाद प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत भारत का शासन कंपनी के हाथों से सीधे ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया ! और गवर्नर जनरल का पद समाप्त करके वायसराय का पद बनाया गया ! लार्ड कैनिंग भारत के अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय थे ! तो आज यहां पर हम आपको भारत के प्रमुख वायसराय व उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बता रहे हैं ! जिनके बारे में अक्सर परीक्षाओं में पूंछा जाता है !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
लार्ड कैनिंग (1856-62)
- 1857 की क्रांति
- रानी विक्टोरिया की घोषणा और भारत सरकार अधिनियम 1858 की घोषणा
- व्हाइट विद्रोह
- विधबा पुनर्बिबाह अधिनियम 1856
- भारतीय परिषद अधिनियम 1861
- भारतीय दंड संहिता 1858
ये भी पढें – GK Trick – 1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता , स्थान व दमनकर्ता
लार्ड जॉन लॉरेंस (1864-69)
- भूटान युद्ध (1865)
- कलकत्ता, बम्बई में उच्च न्यायालयों और 1865 में मद्रास की स्थापना
- अकाल आयोग का गठन
लार्ड मेयो (1869-1872)
- भारत के सांख्यिकीय सर्वेक्षण की स्थापना
- कृषि और वाणिज्य विभाग
- 1872 में भारत की प्रमुख जनगणना
- 1872 में अंडमान में हत्या कर दी गई
लॉर्ड लिटन (1876-1880)
- रॉयल टाइटल अधिनियम 1876
- महारानी विक्टोरिया द्वारा भारत की महारानी के खिताब की धारणा (दिल्ली दरबार)
- वर्नाकुलर प्रेस एक्ट 1878
- शस्त्र अधिनियम 1878
- दूसरा अफगान युद्ध (1878-1880)
- 1878 में पहली बार अकाल आयोग की नियुक्ति.
ये भी पढें – GK Trick – भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम
लार्ड रिपन (1880-1884)
- पहले फैक्टरी अधिनियम
- पहली नियमित जनगणना 1881 में
- 1882 में स्थानीय प्रशाशन
- 1882 में केंद्र की डिवीजन वित्त
- शिक्षा पर हंटर आयोग
- इल्बर्ट बिल विवाद
- लार्ड रिपन को भारत के उद्धारक की संज्ञा दी जाती है
लार्ड डफरिन (1884-1888)
- बर्मा युद्ध (1885-1886)
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में
लार्ड लैंसडाउन (1888-1894)
- 1891 में दूसरा कारखाना अधिनियम
- 1892 के भारतीय परिषद अधिनियम
- डूरंड आयोग की नियुक्ति और भारत (अब पाकिस्तान) और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा का निर्धारण
लॉर्ड कर्जन (1899-1905)
- थॉमस रॉली आयोग
- सिंचाई आयोग की स्थापना
- पुलिस आयोग की स्थापना
- विश्वविध्यालय अधिनियम
- कल्कत्ता में विक्टोरिया हाल का निर्माण
- भारतीय पुरातत्व बिभाग की स्थापना 1904
- बिहार में पूसा में कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना
- 1905 में बंगाल का विभाजन
GK Trick – लार्ड कर्जन द्वारा किए गए कार्य
लॉर्ड मिंटो द्वितीय (1905-1910)
- एंटी विभाजन और स्वदेशी आंदोलनों का उद्भव
- सूरत सत्र और कांग्रेस में विभाजन 1907
- मिंटो मॉर्ले सुधारों 1990
- 1906 में ढाका के आगा खान नवाब द्वारा मुस्लिम लीग की स्थापना
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (1910-1916)
- बंगाल की विभाजन का रद्द किया गया 1911
- कलकत्त्ता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरण
लार्ड चेल्म फ़ोर्ड (1916 -21)
- गांधीजी की वापसी
- होमरूल लीग
- लखनऊ सत्र और 1916 में कांग्रेस का पुनर्मिलन
- 1916 में पूना में महिला विश्वविध्ध्यालय की स्थापना
- 1917 में शिक्षा पर सैंडलर आयोग का गठन
- 1919 में रौलेक्ट एक्ट
- जलिांया वाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)
- खिलाफत आंदोलन (1919-1920).
GK Trick – महात्मा गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन
लार्ड रीडिंग (1921-1926)
- चौरी-चौरा की घटना (5 Feb. 1922)
- 1922 में सी. आर. दास व मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी का गठन
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के.बी.हेडगवार द्वारा की स्थापना (1925)
- रोलेट एक्ट का निरसन
- भारत और इंग्लैंड में एक साथ परीक्षाओं का आयोजन
लॉर्ड इरविन (1926-1931)
- साइमन कमीशन और उसके बायकाट
- हरकोर्ट बटलर भारतीय राज्यों आयोग (1927)
- नेहरू रिपोर्ट और मुस्लिम लीग हिंदू महासभा आदि द्वारा अपनी अस्वीकृति
- दीपावली घोषणा
- लाहौर सत्र (1929)
- पूर्ण स्वराज की घोषणा
- सविनय अवज्ञा आंदोलन और दांडी मार्च का शुभारंभ
- पहले गोलमेज कांग्रेस
- गांधी इरविन पैक्ट
लार्ड वेलिंगटन (1931-1936)
- दूसरे और तीसरे गोलमेज सम्मेलन
- सांप्रदायिक पंचाट (1932) की घोषणा
- गांधी और अम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट (1932)
- सरकार भारत अधिनियम 1935
लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1943)
- कांग्रेस मंत्रालयों का गठन
- दूसरे विश्व युद्ध का आरंभ 1939
- कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्र बोस का इस्तीफा
- फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन 1939
- अगस्त प्रस्ताव को कांग्रेस द्वारा अपनी अस्वीकृति
- क्रिप्स मिशन 1942
- भारत छोड़ो आंदोलन 1942
लार्ड वावेल (1943-1947)
- सी.राजगोपालाचारी द्वारा सी.आर.फार्मूला
- बेबेल योजना और शिमला सम्मेलन 1945
- नौसेना विद्रोह 1946
- कैबिनेट मिशन 1946
- अंतरिम सरकार और सीधी कार्रवाई दिवस के शुभारंभ का गठन
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको हमारि ये पोस्ट पसंद आई होगी , हमें कमेंट के माध्यम से बताऐं कि आपको किस Topic पर GK Tricks चाहिये ?
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – List of British Viceroys During British India (1858-1947) and Major Works , Modern History of India Quiz , Indian History GK in Hindi , Governor General of India and Their Work , Tricks to Remember Indian History , Indian History Learning Tricks , History Tricks
thanks
Thanks Bhaiya ji
Thanks
Ye bahut achha h sir
Thanks