Only GK

ब्रिटिश भारत के दौरान ब्रिटिश वायसराय की सूची (1858-1947) और प्रमुख कार्य

List of British Viceroys During British India
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , आप सभी को पता है कि 1857 की क्रांति के बाद प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत भारत का शासन कंपनी के हाथों से सीधे ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया ! और गवर्नर जनरल का पद समाप्त करके वायसराय का पद बनाया गया ! लार्ड कैनिंग भारत के अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय थे ! तो आज यहां पर हम आपको भारत के प्रमुख वायसराय व उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बता रहे हैं ! जिनके बारे में अक्सर परीक्षाओं में पूंछा जाता है ! 

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

लार्ड कैनिंग (1856-62)

  • 1857 की क्रांति
  • रानी विक्टोरिया की घोषणा और भारत सरकार अधिनियम 1858 की घोषणा
  • व्हाइट विद्रोह
  • विधबा पुनर्बिबाह अधिनियम 1856
  • भारतीय परिषद अधिनियम 1861
  • भारतीय दंड संहिता 1858

ये भी पढें – GK Trick – 1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता , स्थान व दमनकर्ता

लार्ड जॉन लॉरेंस (1864-69)

  • भूटान युद्ध (1865)
  • कलकत्ता, बम्बई में उच्च न्यायालयों और 1865 में मद्रास की स्थापना
  • अकाल आयोग का गठन

लार्ड मेयो (1869-1872)

  • भारत के सांख्यिकीय सर्वेक्षण की स्थापना
  • कृषि और वाणिज्य विभाग
  • 1872 में भारत की प्रमुख जनगणना 
  • 1872 में अंडमान में हत्या कर दी गई

लॉर्ड लिटन (1876-1880)

  • रॉयल टाइटल अधिनियम 1876
  • महारानी विक्टोरिया द्वारा भारत की महारानी के खिताब की धारणा (दिल्ली दरबार)
  • वर्नाकुलर प्रेस एक्ट 1878
  • शस्त्र अधिनियम 1878
  • दूसरा अफगान युद्ध (1878-1880)
  • 1878 में पहली बार अकाल आयोग की नियुक्ति.

ये भी पढें – GK Trick – भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम

Download Our App

लार्ड रिपन (1880-1884)

  • पहले फैक्टरी अधिनियम
  • पहली नियमित जनगणना 1881 में
  • 1882 में स्थानीय प्रशाशन
  • 1882 में केंद्र की डिवीजन वित्त
  • शिक्षा पर हंटर आयोग
  • इल्बर्ट बिल विवाद
  • लार्ड रिपन को भारत के उद्धारक की संज्ञा दी जाती है

लार्ड डफरिन (1884-1888)

  • बर्मा युद्ध (1885-1886)
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में

लार्ड लैंसडाउन (1888-1894)

  • 1891 में दूसरा कारखाना अधिनियम
  • 1892 के भारतीय परिषद अधिनियम
  • डूरंड आयोग की नियुक्ति और भारत (अब पाकिस्तान) और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा  का निर्धारण

लॉर्ड कर्जन (1899-1905)

  • थॉमस रॉली आयोग
  • सिंचाई आयोग की स्थापना
  • पुलिस आयोग की स्थापना
  • विश्वविध्यालय अधिनियम
  • कल्कत्ता में विक्टोरिया हाल का निर्माण
  • भारतीय पुरातत्व बिभाग की स्थापना 1904 
  • बिहार में पूसा में कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना
  • 1905 में बंगाल का विभाजन

GK Trick – लार्ड कर्जन द्वारा किए गए कार्य

लॉर्ड मिंटो द्वितीय (1905-1910)

  • एंटी विभाजन और स्वदेशी आंदोलनों का उद्भव
  • सूरत सत्र और कांग्रेस में विभाजन 1907
  • मिंटो मॉर्ले सुधारों 1990
  • 1906 में ढाका के आगा खान नवाब द्वारा मुस्लिम लीग की स्थापना

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (1910-1916)

  • बंगाल की विभाजन का रद्द किया गया 1911
  • कलकत्त्ता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरण

लार्ड चेल्म फ़ोर्ड (1916 -21)

  • गांधीजी की वापसी
  • होमरूल लीग
  • लखनऊ सत्र और 1916 में कांग्रेस का पुनर्मिलन
  • 1916 में पूना में महिला विश्वविध्ध्यालय की स्थापना
  • 1917 में शिक्षा पर सैंडलर आयोग का गठन
  • 1919 में रौलेक्ट एक्ट
  • जलिांया वाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)
  • खिलाफत आंदोलन (1919-1920).

GK Trick – महात्मा गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन

लार्ड रीडिंग (1921-1926)

  • चौरी-चौरा की घटना (5 Feb. 1922)
  • 1922 में सी. आर. दास व मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी का गठन
  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के.बी.हेडगवार द्वारा की स्थापना (1925)
  • रोलेट एक्ट का निरसन
  • भारत और इंग्लैंड में एक साथ परीक्षाओं का आयोजन

लॉर्ड इरविन (1926-1931)

  • साइमन कमीशन और उसके बायकाट
  • हरकोर्ट बटलर भारतीय राज्यों आयोग (1927)
  • नेहरू रिपोर्ट और मुस्लिम लीग हिंदू महासभा आदि द्वारा अपनी अस्वीकृति
  • दीपावली घोषणा
  • लाहौर सत्र (1929)
  • पूर्ण स्वराज की घोषणा
  • सविनय अवज्ञा आंदोलन और दांडी मार्च का शुभारंभ
  • पहले गोलमेज कांग्रेस
  • गांधी इरविन पैक्ट

लार्ड वेलिंगटन (1931-1936)

  • दूसरे और तीसरे गोलमेज सम्मेलन
  • सांप्रदायिक पंचाट (1932) की घोषणा
  • गांधी और अम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट (1932)
  • सरकार भारत अधिनियम 1935 

लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1943)

  • कांग्रेस मंत्रालयों का गठन
  • दूसरे विश्व युद्ध का आरंभ 1939
  • कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्र बोस का इस्तीफा
  • फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन 1939
  • अगस्त प्रस्ताव को कांग्रेस द्वारा अपनी अस्वीकृति
  • क्रिप्स मिशन 1942
  • भारत छोड़ो आंदोलन 1942

लार्ड वावेल (1943-1947)

  • सी.राजगोपालाचारी द्वारा सी.आर.फार्मूला
  • बेबेल योजना और शिमला सम्मेलन 1945
  • नौसेना विद्रोह 1946
  • कैबिनेट मिशन 1946
  • अंतरिम सरकार और सीधी कार्रवाई दिवस के शुभारंभ का गठन

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको हमारि ये पोस्ट पसंद आई होगी , हमें कमेंट के माध्यम से बताऐं कि आपको किस Topic पर GK Tricks चाहिये ?

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

TAG – List of British Viceroys During British India (1858-1947) and Major Works , Modern History of India Quiz , Indian History GK in Hindi , Governor General of India and Their Work , Tricks to Remember Indian History , Indian History Learning Tricks , History Tricks

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

5 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course