RRB Science

Most Important Science Questions in Hindi For Railway RRB NTPC Group D and ALP

Most Important Science Questions in Hindi For Railway RRB NTPC Group D and ALP
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂

दोस्तो अगर आप Railway RRB 2019 के Exam की तैयारी कर रहे हैं तो Regularlly हमारी बेबसाइट को विजिट करते रहिये , हम आपको Railway RRB 2019 के लिये Study Material व Best PDF उपलब्ध कराऐंगे ! आपके आने बाले Exams के लिये आप सभी को नितिन गुप्ता की तरफ़ से All The Best ! और प्लीज इस Post को अधिक से अधिक Facebook व Whatsapp पर शेयर कीजिये ! Railway RRB 2019 से संबंधित हमारी सभी पोस्ट को आप नीचे दी गई Link पर Click करके पढ सकते हैं 

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

RRB 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट 

Most Important Science Questions in Hindi For Railway RRB

  • वायु में कौन-सी गैस की मात्रा अधिक हैं।– नाइट्रोजन
  • सबसे अधिक तन्‍य तत्‍व हैं– सोना
  • कौन विदुत धारा का सबसे अच्‍छा चालक हैं– चांदी
  • हड्डियों तथा सीमेंट में कौन-सा तत्‍व समान रूप में पाया जाता हैं– कैल्सियम
  • घरेलू बिजली मीटर में विदुत उपयोग की माप होती हैं– वाट में
  • पारे का निम्‍न‍तम हिमांक होता हैं – –39(क्‍वथनांक–(क्‍वथनांक–375)
  • मानव शरीर में रक्‍त को साफ करने का कार्य कौन करता है-किडनी (वृक्‍क)
  • भोजन की ऊर्जा को मापा जाता हैं– कैलोरीज में
  • प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्‍दी पकाई जा सकती हैं क्‍योंकि– दाब बढ़ जाने से क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं
  • एक फ्यूज तार का उपयोग …… के लिए होता है– हानि पहुँचाये बिना उच्‍च विदुत धारा के प्रवाह
  • रेडियो कार्बन डेटिंग ….. की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता हैं– जीवाश्‍मों
  • पित स्‍त्रावित होता हैं– लीवर से
  • शरीर के भार का कितना प्रतिशत जल होता हैं– 65-80(लगभग)
  • प्रोटॉन की खोज की थी– गोल्‍डस्‍टीन ने
  • जब किसी वसतु को धनावेशित किया जाता हैं तो वह– इलेक्‍ट्रॉन खोता हैं
  • जब किसी बन्‍दूक से गोली दागी जाती हैं, तो वह पीछे की ओर धक्‍का देती हैं– क्‍येांकि प्रत्‍येक क्रिया के बराबर,पर विपरीत दिशाओं में प्रतिक्रिया होती हैं
  • कौन-सा गुण तत्‍व में सामान्‍य रूप से पाया जाता हैं– परमाणु संख्‍या
  • वह प्रक्रिया जिसमें एक भारी नाभिक टूटकर दो या दो से अधिक नाभिक में बदलते हैं तथा अधिम मात्रा में उष्‍मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं– नाभिकीय विखण्‍डन
  • विटामिन ‘A’ सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता हैं– गाजर में
  • पेट्रोलियम कहां पाया जाता हैं– अवसादी चट्टानों में
  • नाभिकीय संलयन को ताप-नाभिकीय अभिक्रिया भी कहते हैं क्‍योंकि– संलयन के लिए अत्‍यधिक उच्‍च तापमान की स्थितियों की आवश्‍यकता होती हैं
  • श्‍वेत रक्‍तकण कहलाता हैं– ल्‍यूकोसाइट्स
  • एड्स किसके संक्रमण के कारण होता हैं– विषाणु
  • सोडियम क्‍लोराइड को कहा जाता हैं– टेबुल साल्‍ट
  • एन्‍थ्रेक्‍स रोग किसमें पाया जाता हैं– भैंस, गाय
  • बुनसेन बर्नर किस सिंद्धात पर कार्य करता हैं– बरनौली के सिंद्धात
  • शक्‍कर के घोल का तापमान बढ़ाने पर शक्‍कर की विलेयता– बढ़ती हैं
  • भोजन का पाचन मुख्‍यत: किस अंग के द्वारा होता हैं– छोटी आंत
  • निकट दृष्टि-दोष का कारण हैं– नेत्र गोलकों का दीर्घीकरण

 

  • कुनैन किससे प्राप्‍त किया जाता हैं– सिनकोना
  • शुष्‍क बर्फ किसे कहा जाता हैं– ठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • ऑक्‍सीजन की खोज किसने की थी– जे. प्रीस्‍टले
  • एक प्रेशर कूकर खाना पकाने में लगे समय को घटा देता है, क्‍योंकि– कूकर के अंदर का क्वथनांक बढ़ता हैं
  • दूरबीन का प्रयोग किया जाता हैं – दूर स्थित वसतुओं को देखने के लिए
  • न्‍यूमिस्‍मैटिक क्‍या हैं – सिक्‍कों एवं धातुओं का अध्‍ययन
  • कौन-सा पदार्थ पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु बड़े पैमाने पर प्रयुक्‍त होता हैं – क्‍लोरीन
  • सेक्‍सटैन्‍स एक उपकरण है जो मापता हैं – दो वस्‍तुओं के बीच कोणीय दूरी
  • अम्‍लवर्षा किसके पर्यावरण-प्रदूषण से बनता हैं – नाइट्रस ऑक्‍साइड व सल्‍फर डाइऑक्‍साइड
  • तांबे की गेंद को गर्म करने पर इसका घनत्‍व – घटता हैं
  • विदुत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव किसने खोजा – ओर्स्‍टेड
  • किण्‍वक हैं – जैविक उत्‍प्रेरक
  • किस अम्‍ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • विदुत केतली में किसके द्वारा पानी गर्म होता हैं – चालन
  • आइसोहाइट रेखा नक्‍शे में किसका युग्‍मक बिंदु हैं – समवर्षा
  • विटामिन – A की कमी के कारण होती हैं – रतौंधी
  • दीर्घदृष्टि संपीडित व्‍यक्ति की विशिष्‍ट दृष्टि का न्‍यूनतम दूरी होती हैं – 25ᴄᴍ
  • जो मच्‍छर श्‍तीज्‍वर से परजीवी को संप्रेषित करता हैं, वह हैं – मादा-एनोफेलीज
  • चर्बी को हजम करने में जो पिन-द्रव सहायता करता हैं, वह सत्रावित हैं – जिगर से
  • कच्‍ची गाजर किसका अच्‍छा स्‍त्रोत हैं – विटामिन-A
  • लाल रक्‍त कण किसमें उत्‍पन्‍न होता हैं – अस्थिमज्‍जा में
  • अल्‍ट्रासोनिक तरंग का मात्रक क्‍या हैं – हर्ट्ज
  • बालकों में अन्धता का मुख्‍य कारण किस चीज की कमी हैं – विटामिन-A
  • कार्बुरेटर होता हैं – पेट्रोल इंजन में
  • वाष्‍पन की दर किस पर निर्भर नहीं करती हैं – द्रव का द्रव्‍यमान
  • ज्‍वार सबसे ऊँचा कब होती हैं – जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्‍वी की एक ही ओर हेाते हैं
  • एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती हैं तो परावर्तन कोण होगा – 30°
  • ध्‍वनि का वेग निर्भर करता हैं – तरंगदैर्ध्‍य पर
  • पानी और ‘चॉक’ (खडि़या) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता हैं – वाष्‍पन द्वारा
  • परमाणु में प्रोट्रॅान रहते हैं – नाभिक के भीतर
  • परमाणु के नाभिक में उपस्थित होता हैं – प्रोट्रॉन तथा न्‍यूट्रॉन
  • ‘जंग’ (रस्‍ट) उदाहरण हैं – यौगिक का
  • जल का रासायनिक सूत्र है – HO

 

  • द्रव-बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण हैं – पृष्‍ठ तनाव
  • नींबू एवं संतरे से कौन-सा वि‍टामिन पाया जाता हैं – विटामिन-C
  • मानव-शरीर का कौन-सा भाग ‘सधिं-शोथ (‍गठिया)’ से प्रभावित होता हैं – जोड़
  • गर्मी में सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से अधिक आरामदेह क्‍यों होते हैं – क्‍योंकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ों से कम उष्‍मा का अवशोषण करते हैं
  • मेघगर्जन की ध्‍वनि सुनाई देने से पहले बिजली की चमक दिखायी देती हैं – क्‍योंकि प्रकाश, ध्‍वनि से अधिक तीव्र गति से चलती हैं
  • भू-क्षरण को नियंत्रित किया जा सकता हैं – वृक्षारोपण द्वारा
  • कोयले के जलने से बनती हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • वायु की संघटक गैसें सामान्‍यता होती हैं – नाइट्रोजन और ऑक्‍सीजन
  • हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्‍योंकि वे – दिन के समय ऑक्‍सीजन छोड़ते हैं और कार्बन-डाइऑक्‍साइड का उपभोग करते हैं
  • पंखा करने से शरीर में ठण्‍डा की अनुभूमि क्‍यों उत्‍पन्‍न होती हैं – शरीर पर आर्द्रता के वाष्‍पन के कारण ठण्‍डी अनुभव होती हैं
  • वैदुत उपकरणों पर केवल तभी कार्य करना चाहिए, जब वह उचित रूप से भूसम्‍पर्कित हो, ऐसा क्‍यों, – क्‍योंकि जब वैदुत लघु-पथन होता हैं तब उपभोक्‍ता को बिना कोई नुकसान पहुँचाये विदुतधारा भूमि में प्रवेश कर जाती हैं
  • बर्फ जल पर तैरती हैं, क्‍योंकि – यह जल से हल्‍की होती हैं
  • पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता हैं, तो मेनिस्‍कस होता हैं – उतल
  • वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं – सतही तनाव के कारण
  • रेबीज के टीके की खोज किसने की थी – लुईस पाश्‍चर

 

  • परम दाब हैं – गेज दाब +1 बार
  • वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्‍साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण – ताप में वृद्धि होता हैं
  • एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्‍के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं – स्‍ट्रोबोस्‍कोप
  • पानी से ऊपर तक भरे एक बर्तन में पानी के सतह पर बर्फ का टुकड़ा तैर रहा हैं। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो – पानी का स्‍तर अपरिवर्तित रहेगा
  • ‘डाइन’ इकाई हैं – बल की
  • AIDS फैलता हैं – गलत यौन संबंध से
  • सोलर सेल, बदलता हैं – सौर ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • आर.डी.एक्‍स. हैं – एक विस्‍फोटक
  • समुद्री जल में साधारण नमक की प्रतिशत क्‍या हैं – 10
  • किसी ऊँचाई से पृथ्‍वी की ओर स्‍वंतत्रापूर्वक गिर रही वस्‍तु एक सामान ….. से गिरती हैं – त्‍वरण
  • ‘लीफ ब्‍लाईट’ रोग अधिकार पाया जाता हैं – उच्‍च उत्‍पादकता वाले धान में
  • ‘राइजोबियम लेग्‍यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता हैं, स्थित होता – जड़ में
  • शुद्ध जल का क्‍वथनांक फारेनहाइट स्‍केल पर क्‍या होगा – 212°
  • K.S. प्रणाली में त्‍वरण का मात्रक क्‍या हैं – m/s²
  • ‘माइका’ क्‍या है – विदुत का कुचालक
  • सोना का संकेत क्‍या हैं – Au
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी पकता हैं, क्‍योंकि – प्रेशर कुकर के अन्‍दर दाब अधिक होने से क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं
  • कौन-सी ध्‍विन हम नहीं सुन सकते हैं – 20,000Hz से अधिक
  • ‘ब्रौन्‍काइटिस’ रोग संबंधित हैं – फेफड़ों से
  • शरीर में रक्‍त का औसत आयतन होता हैं – 5-6 लीटर
  • N.A. हैं – न्‍यूक्‍लीक अम्‍ल का एक वर्ग
  • पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है – मस्तिष्‍क में

 

  • डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती हैं – गला को
  • टेलीविजन के आविष्‍कारक हैं – जे.एल.वेयर्ड
  • गतिज ऊर्जा का व्‍यंक हैं – 1/2mv
  • प्रतिध्‍वनि किस कारण सुनी जाती हैं – ध्‍वनि तरंगों के परावर्तन
  • पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा हैं, पूरी बर्फ को पिघलने पर बर्तन का जलस्‍तर होगा– अपरिवर्तित रहेगा
  • दो समांतर दर्पण के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता हैं इससे बने प्रतिबिबों की संख्‍या कितनी होगी– असंख्‍य
  • सरल यांत्रिकी लाभ वाले लीवर में होता हैं – प्रयास व फलक्रम के बीच भार
  • एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्‍ब बनाती हैं। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10सेमी. खिसक जाए, तो तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा – 10सेमी.
  • जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्‍तविक भार से कम होता हैं क्‍योंकि – उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती हैं
  • कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्‍य सबसे अधिक होता हैं – लाल
  • वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है – आयनोस्‍फेयर
  • ठोस की शुद्धता निर्धारित की जाती हैं – उसके ग्‍लनांक बिंदु द्वारा (अशुद्धि रहने पर गलनांक कम हो जाता हैं)
  • कीड़ों के बारे में अध्‍ययन को कहते हैं – एण्‍टोमोलॉजी
  • खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता हैं – K
  • ध्‍वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्‍त होता हैं – ओडियोमीटर
  • ‘कैलोरी’ यूनिट हैं – ऊष्‍मा की
  • नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती हैं – रासायनिक ऊर्जा
  • खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्‍पर मिलने के कारण होते हैं – हवा के साथ मिथेन
  • केल्विन स्‍केल में मानव शरीर का सामान्‍य तापमान कितना होता हैं – 310
  • सूर्य ग्रहण होता है, जब – चन्‍द्रमा, सूर्य व पृथ्‍वी के बीच आता हैं
  • शुष्‍क सेल हैं – प्राथमिक सेल
  • यूरिया को प्राय: खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि वह स्‍त्रोत हैं – नाइट्रोजन का
  • एक बैरल में कितने लीटर होते हैं – 159
  • समुद्र पृथ्‍वी की सतह का लगभग …… घेरे हुए हैं – 71
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या हैं – इसके परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्‍या
  • प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता हैं – प्रकाश के तरंगदैर्ध्‍य पर
  • शरीर से पसीना सबसे अधिक कब निकलता हैं – जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
  • सूर्य में ऊर्जा का स्‍त्रोत हैं – हाइड्रोजन का संलयन
  • कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं – बाहरी सेल के इलेक्‍ट्रॉन्‍स की संख्‍या
  • एक तत्‍व को दूसरे तत्‍व में बदलने के लिए आवश्‍यक है – रासायनिक प्रतिक्रिया
  • नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्‍या कार्य हैं – न्‍यूट्रॉनों को धीमा करना
  • एक प्रकाश वर्ष हैं – प्रकाश किरण द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी
  • पृथ्‍वी के वातावरण में ऑक्‍सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर बनता हैं – 99
  • ‘अल्‍ट्रावायॅलेट’ किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमलोगों को कौन-सी परत रक्षा करता हैं – ओजोन

 

  • कौन-सा गैस चुने के पानी को दूधिया में बदलता हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उतरदायी गैस हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • ग्‍लूकोज का रासायनिक सूत्र हैं – H₁₂O
  • साधारणत: जब धातु तनु अम्‍ल से प्रतिक्रिया करता है, तो – हाइड्रोजन विस्‍थापित होता हैं
  • पृथ्‍वी की पर्पटी पर कौन-सी धातु बहुतायत मात्रा में मिलती हैं – ऐलुमिनियम
  • एस्‍बेस्‍टॉस का मनुष्‍य-शरीर के किस भाग पर हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं – फेफड़ा
  • कार्बन मोनोक्‍साइड मनुष्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य को किसके द्वारा प्रभावित करती हैं – रूधिर की ऑक्‍सीजन वाहिका सामर्थ्‍य का उसके साथ अभिक्रिया कर, कम करके
  • ‘कार्य’ करने में मानव-शरीर द्वारा प्रयुक्‍त ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
  • एक सरल लोलक धीमा होता है और अंत में रूक जाता है। इसकी ऊर्जा कहां चली जाती हैं – स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती हैं।
  • सबसे बड़ी हड्डी कौन हैं – फीमर
  • हाइड्रोजन में भरा गुब्‍बारा उपर जाकर फट जाता हैं क्‍योंकि – वायुदाब ऊपर घट जाता हैं
  • पानी के अंदर ध्‍वनि सुनने का यंत्र कहलाता हैं – हाइड्रोफोन
  • नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्‍या हैं – न्‍यूट्रॉन
  • कौन-सा जी मिट्टी की उर्वरकता को बनाये रखता हैं – केंचुआ
  • कैंसर अस्थिमज्‍जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता हैं – ल्‍यूकेमिया (ब्‍लड कैंसर)
  • विषाणु के द्वारा होनेवाली बीमारी हैं – पोलियो
  • किस अम्‍ल की उपस्थिति हमारे पेअ में होती हैं – हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल
  • परिशोधक का प्रयोग ….. परिवर्तन के लिए किया जाता हैं – ऊष्‍मा-ऊर्जा को विदुतऊर्जा में
  • ट्रान्जिस्‍टर मुख्‍यतया …… हैं – बिजली से चलनेवाला साधन
  • मानव-शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता हैं – ग्‍लाइकोजेन में
  • निरपेक्ष शून्‍य ताप पर – आण्विक गति रूक जाती हैं
  • एक फोटो विदुत सेल ….. परिवर्तित करता हैं – प्रकश-ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • रेडियोधर्मी तत्‍व कितने प्रकार की किरणें छोड़ते हैं – तीन
  • साबुन का डिटर्जेन्‍ट का घोल होता हैं – अम्‍लीय
  • किस यंत्र के द्वारा रिकार्ड किये हुए श्रुतलेखन को पुन: प्रस्‍तुत किया जाता हैं – डिक्‍टाफोन
  • पेनिसिलीन की खोज किसके द्वारा किया गया – एलेक्‍जेंडर फ्लेंमिग
  • अबिन्‍दुकता (एस्‍टीगमेटीज्‍म) मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करती हैं – आंख और दृटि
  • विश्‍व का सबसे बड़ा जहरीला सांप कौन-सा हैं – रसल्‍स वाइपर
  • HIV सं‍बंधित है – एड्स से
  • शुष्‍क सेल में कार्बन की छड़ कार्य करती हैं – एनोड की
  • आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं – परमाणु संख्‍या पर
  • हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ हैं – दूर-दृष्टि दोष
  • NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता हैं – 22.4 लीटर
  • एल्‍केन्‍स का सूत्र होता हैं – CnHn
  • प्रकाश-संश्‍लेषण की प्रक्रिया में कौन-सी गैस बाहर निकलती हैं – ऑक्‍सीजन
  • कौन शीतरक्‍त जानवर हैं – छिप‍कली
  • वायुमंडल की निम्‍नतम परत कहलाती हैं – क्षोभमंडल
  • सोडियम को जल में डालने पर कौन-सी गैस निकलती हैं – हाइड्रोजन
  • परमाणु बम की खोज किसने की थी – 1941ई. में ऑटोहान ने

 

  • स्‍वयं कणों के वास्‍तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्‍मा स्‍थानांतरण कहलाता हैं – चालन
  • जूल किसकी इकाई हैं – ऊर्जा
  • टीबिया नामक अस्थि पायी जाती हैं – टांग में
  • साधारण कार्बन स्‍टील में मुख्‍यत: होते हैं – लोहा तथा क्रोमियम
  • किसी हवाई जहाज या किसी निश्चित ऊँचाई पर स्थित एक पिंड की ऊँचाई मापने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण हैं – अल्‍टीमीटर
  • भू-पर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जानेवाली तत्‍वों के क्रम हैं – ऑक्‍सीजन, सिलिकॉन तथा अल्‍युमीनियम
  • यदि लाल फूल को हरा शीशा में से देखें, तो यह दिखता हैं – काला
  • आइसक्रीम …… का एक उदाहरण हैं – निलंबन (सस्‍पेंशन)
  • धोने वाले सोडे का रा‍सायनिक नाम हैं – सोडियम कार्बोनेट
  • पौधो की आयु का मापन किया जा सकता हैं – उसकी तना के वलयों के अनुप्रस्‍‍थ काट की गिनती कर
  • जीवाश्‍म की आयु की निर्धारित करने के लिए कौन-सी पद्धति का प्रयोग किया जाता हैं – C-14 पद्धति
  • वह कौन-सा रासा‍यनिक तत्‍व है जो प्रोटीन को चिह्रित करता हैं – सल्‍फर
  • वातावरण में कार्बन डाईऑक्‍साइड की बढ़ोतरी का कारण हैं – पृथ्‍वी के तापमान में वृद्धि
  • थर्मोमीटर में भरने के लिए पारा क्‍यों उपयुक्‍त हैं – यह कांच की दीवारों से नहीं चिपकता, यह दिखने में चमकीला है व आसनी से पढ़ा जा सकता है, यह ताप का सुचालक हैं
  • किसी वस्‍तु को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर – उसका भार घटेगा
  • किस प्रकाश में लघुतम तरंगदैर्ध्‍य होती हैं – बैंगनी
  • बर्फ के घनत्‍व के तुलना में पानी का घनत्‍व होता हैं – उच्‍च
  • ताप मापने की SI इकाई हैं – केल्विन
  • चन्‍द्रमा से यदि किसी पिण्‍ड को पृथ्‍वी पर लाया जाए तो उसका – द्रव्‍यमान, अपरिवर्तित रहेगा।
  • शब्‍द ‘रेडियोऐक्टिविटी’ में होता हैं – एक बड़ा केंद्रक विस्‍फोट के साथ टूटता है तथा इससे छोटी-छोटी न्‍यूट्रॉन की तरह कणिकायें निकलती हैं
  • ध्‍वनि की तीक्ष्‍णता निर्भर करती हैं – उसकी आवृति पर
  • कौन-से एकमात्र भारतीय वैज्ञानिक ने भौतिकी में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त किया हैं – डॉ.सी.वी. रमण
  • शरीर की गति द्वारा विदुत उत्‍पन्‍न करने की भौतिक क्रिया को प्रदर्शित करने वाले वैज्ञानिक थे – लेंज
  • अंतरिक्षयात्री अंतरिक्षयान में से सूर्य से दूर आकाश को …. रंग के रूप में देखता हैं – काला
  • नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन-सी फसल सहायक हैं – बीन्‍स

 

  • मायोपिया से क्‍या तात्‍पर्य हैं – निकट दृष्टि दोष
  • भारत के लिए अत्‍यंत उपयुक्‍त अपारंपरिक ऊर्जा स्‍त्रोत हैं – सौर ऊर्जा
  • हीरे रात में क्‍यों चमकते हैं – हीरे चमकते हैं क्‍योंकि उसमें चतुष्‍फलकीय आण्विक संरचना हैं
  • तालाबों और कृत्रिम जलाशयों में मत्‍स्‍य प्रजनन प्रक्रिया …… कहलाती हैं – पीसीकल्‍चर
  • भारत के लिए अत्‍यंत उपयुक्‍त अपांरपरिक ऊर्जा स्‍त्रोत हैं – सौर ऊर्जा
  • प्रकाश-संश्‍लेषण में पर्णरहित की भूमिका हैं – प्रकाश का अवशोषण
  • कांच पर लिखने के लिए किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं – कॉनटैजियस
  • कायिक स्‍पर्श से फैलनेवाला रोग हैं – हाइड्रोफ्लोरिक अम्‍ल
  • नेत्र रोग का चिकित्‍सक हैं – ऑप्‍थालमोलॉजिस्‍ट
  • इलेक्‍ट्रोस्‍कोप ऐसी युक्ति है जो – आवेश के परिमाण को निश्चित करने के लिए प्रयुक्‍त होती हैं
  • साइकिल चलानेवाला मोड़ लेते समय क्‍यों झुकता हैं – वह झुकता है ताकि गुरूत्‍व केंद्र आधार के अन्‍दर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा।
  • वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन-सी हैं – नाइट्रोजन (78)
  • पृथ्‍वी की भू-पर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्‍व पाया जाता हैं – ऑक्‍सीजन
  • नेत्र-गोलक किस सैट द्वारा चालित होता हैं – 6-मांसपेशियों के द्वारा
  • पीतल एक …… हैं – मिश्रण
  • न्‍यूट्रॉन वे कण हैं जिनमें होता हैं – कोई आवेश नहीं
  • अब तक कितने तत्‍व ज्ञात किये गये हैं – 119
  • ऑक्‍सीजन को किस रूप में परिभाषित किया गया हैं – इलेक्‍ट्रॉनों का लाभ
  • सभी अम्‍लों में सबसे अधिक समान तत्‍व हैं – हाइड्रोजन
  • अम्‍ल का स्‍वाद होता हैं – खट्टा
  • प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी का
  • संघनन क्‍या है – वाष्‍प का द्रव में परिवर्तन
  • मुक्‍तावस्‍था में गिरते हुए एक पिण्‍ड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती हैं – पिण्‍ड की मात्रा के
  • कार के स्‍टी‍यरिंग में शामिल हैं – एकल बल
  • किसी वस्‍तु का वजन सबसे कम होगा – पृथ्‍वी के केन्‍द्र में रखने पर
  • ध्‍वनि किस रूप में यात्रा करती हैं – अनुदैर्ध्‍य तरंगों के रूप में
  • स्‍वर की गुणात्‍मकता – विद्यमान अधिसवर पर निर्भर करती हैं
  • प्रतिध्‍वनि क्‍यों सुनाई पड़ती हैं – ध्‍वनि तरंगों के परावर्तन के कारण
  • ध्‍वनि हवा में तेजी से गति करेगी जब – आर्द्रता उच्‍च हो
  • ऊष्‍मा प्रवाह निम्‍नलिखित में से किसके अंतर का परिणाम हैं – तापमान
  • हिमनदी से बर्फ पिघलना प्रांरभ होता हैं – निचले सतह से
  • कैलोरीमीटर सामान्‍यता बनता हैं – तांबा से
  • पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्‍यक्ति आगे की ओर क्‍यों झुकता हैं – स्थिरता बढ़ाने के लिए
  • रेडियो कार्बन काल निर्धारण तकनीक का उपयोग किसकी आयु पता करने के लिए किया जाता हैं – मृदा
  • अधिकांश मौसम परिघटनाएं कहां होती है – क्षोभमंडल में

 

  • ‘वाटर-गैस’ किसका मिश्रण हैं – H+CO
  • एक परमाणु द्रव्‍यमान को व्‍यक्‍त किया जाता हैं – ए.एम.यू. में
  • सूर्य की विकसित ऊर्जा से होता हैं – नाभिकीय संलयन
  • रासायनिक अभिक्रिया में उत्‍प्रेरक की भूमिका हैं – अभिक्रिया का उत्‍पादन
  • ह्राइट गुड्स का अर्थ हैं – साबुन, डिटर्जेंट और अन्‍य जनसामान्‍य के उपयोग की वसतुएं
  • रक्‍त का मान होता हैं – 7.4
  • अम्‍लराज में होता हैं – HNO+HCl
  • मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्‍बी होती हैं – उरू (जांघ)
  • प्राकृतिक रबर किस क्षेत्र की प्रमुख उपज हैं – भूमध्‍यसागरीय क्षेत्र
  • दाब में वृद्धि होने के साथ द्रव के उबाल में – वृद्धि होती हैं
  • तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैसें शून्‍य आयतन घरेगी – –273
  • काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त हैं – कपास
  • तापमान में वृद्धि होने से, वायु की तापीय चालकता पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैं – घटती हैं
  • ज्‍येाति-तीव्रता का मात्रक होता हैं – कैंडेला
  • किस धातु की चालकता सबसे अधिक हेाती हैं – चांदी
  • ओजोन परत वायुमंडल के किस मंडल में पाया जाता हैं – समताप मंडल
  • नियॉन लैम्‍प का आविष्‍कार किसने किया था – सैमुएल कोहेन
  • विदुत चुम्‍बक में क्रोड के रूप में इस्‍तेमाल होता हैं – मृदु लोहा
  • ‘गैसों के विसरण का सिद्धांत’ किसने दिया – ग्राहम
  • प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट छोड़ा गया था – 19 अप्रैल, 1975 को
  • पौधों की वृद्धि मापने वाले उपकरण को कहते हैं – क्रेस्‍कोग्राफ
  • समुद्र के पानी में लवणता का कारण हैं – सोडियम क्‍लोराइड
  • शरीर में पसलियों की हड्डियों की कुल संख्‍या – 24
  • प्रकाश का वेग सबसे न्‍यूनतम होता हैं – कांच में
  • समुद्र की गहराई मापी जाती हैं – फैदोमीटर से
  • ‘गैसोहॉल’ निम्‍न के मिश्रण से बनता हैं – पेट्रोल एवं इथेनॉल
  • मोटर वाहन के पीछे का दृश्‍य दिखने वाले दर्पण होते हैं – उतल
  • जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता हैं तो उसका द्रव्‍यमान – घट जायेगा
  • ‘बी.सी.जी.’ टीके किस रोग के विरोध में लगाये जाते हैं – ट्यूबरक्‍यूलोसिस
  • ‘मैलाकाइट’ किस धातु का खनिज हैं – तांबा
  • लेंस की क्षमता का SI इकाई हैं – डाईऑप्‍टर
  • कैल्विन पैमाने के लिए किस बिन्‍दु पर जल उबलता हैं – 373K
  • शरीर को उतको की वृद्धि, विकास व सुधार के लिए महत्‍वपूर्ण हैं – प्रोटीन
  • कौन-सा ‘ट्रिपल एन्टिजन’ के द्वारा प्रतिरक्षित नहीं होता – टायफॉइड
  • ‘संगममर’ का रासायनिक नाम हैं – कैल्शियम कार्बोनेट
  • हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम हैं – नाइट्रस ऑक्‍साइड (NO)
  • ‘कैलामाइन’ किसका अयस्‍क हैं – जिंक
  • नींबू का PH मान होता हैं – 2.2
  • कौन मानव रक्‍त का घटक नहीं हैं – DNA
  • ध्‍वनि के शोरगुल का मापन होता हैं – डेसिबल में
  • रक्‍ताल्‍पता संबंधित हैं – निम्‍न हीमोग्‍लोबिन से
  • सामान्‍य व्‍यक्ति की सामर्थ्‍य होती हैं – 0.05-1.0 अश्‍वशक्ति
  • हमारे भोजन में लौह तत्‍व का प्रमुख स्‍त्रोत हैं – पालक
  • फलों का अध्‍ययन को कहते हैं – पोमोलॉजी
  • हवा में ध्‍वनि तरंगे ….. होती हैं – लम्‍बवत्
  • समीकरण E=mc² में c दर्शाता हैं – प्रकाश की गति को
  • विटामिन-E के कमी से निर्मित रोग हैं – जनन क्षमता में कमी
  • सर्वप्रथम जीवाणु का पता लगाया – ल्‍यूवेन हॉक (हॉलैंड) ने
  • बादल किस मंडल में अवतरित होता है – क्षोभमंडल
  • सार्वभौम प्राप्‍तकर्ता रक्‍त वर्ग हैं – AB
  • जंग से बचाने के लिए लोहे पर कलई की जाती है – जस्‍ता का
  • ब्रह्राणड में विस्‍फोट तारा कहलाती हैं – अभिनव तारा
  • ‘मृग-तृष्‍णा’ बनने का कारण हैं – पूर्ण आतंरिक परावर्तन

 

  • रांगा मिश्रधातु हैं – टिन व सीसा का
  • बायोगैस में मुख्‍यतया होता हैं – मिथेन
  • प्रतिध्‍वनि का कारण हैं – ध्‍वनि तरंगों का परावर्तन
  • कोशिका के अन्‍दर सूचना प्रवाह होता हैं – RNA द्वारा
  • ‘ग्‍लूकोमा एवं ट्रेकोमा’ बीमारी हैं – आंखो की
  • हेनरी की इकाई हैं – प्रेरकत्‍व
  • सामान्‍य आंख के लिए स्‍पष्‍ट दर्शन की न्‍यूनतम दूरी होती हैं – 25सेमी.
  • LPG किसका मिश्रण हैं – ब्‍यूटेन व प्रोपेन का
  • कास्‍ट आयरन तन्‍य होता हैं – मैग्‍नीशियम मिलाने से
  • विदुत ऊर्जा मापने के लिए उपयोग की जाने वाली मीटर कहलाता हैं – KWHमीटर
  • किस सेल को संग्राहक सेल कहते हैं – द्वीतीय सेल
  • किस पदार्थ के प्रतिरोध का ताप गुणांक लगभग शून्‍य होता हैं – सिल्‍वर
  • बैटरी की अवस्‍था ज्ञात की जाती हैं – वोल्‍टमीटर द्वारा
  • पीतल बनाने के लिए तांबे में – जिंक धातु अपश्रिमित की जाती हैं
  • अश्रु गैस का रासायनिक नाम हैं – कोलोरो एसीटोफीनोन
  • वाशिंग सोडा का सूत्र क्‍या हैं – NaCO
  • जीन कोक को सबसे पहले आइसोलेट किया – हरगोविन्‍द खूराना ने
  • शनि के रिंग्‍स के खोज का श्रेय किसे हैं – गैलिलियों को
  • लेंज का नियम किसके संरक्षण का नतीजा हैं – ऊर्जा
  • G की इकाई हैं – N²/Kg²
  • Ca(OH)² किसका रासायनिक सूत्र है – कास्टिक चुना (स्‍लेक्‍ड लाइमद)
  • प्रकाशीय गेज किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – परावर्तन
  • हरे पौधों का आवश्‍यक पोषक तत्‍व कितना हैं – 16 (लगभग)
  • DNA का डबल हेलिक्‍स मॉडल दिया – वाटसन और क्रिक ने
  • ‘एस्‍कार्बिक एसिड’ किसका रासायनिक नाम हैं – विटामिन-C का
  • एक गैस के रूदोष्‍म दबाव के दौरान उसका तापक्रम – बढ़ता हैं
  • प्रकाश के दो अलग स्‍वरूप हैं – परावर्तन व अपवर्तन
  • पीतल ….. की मिश्रधातु हैं – तांबा और जस्‍ता
  • क्‍वार्ट्ज का रासायनिक नाम हैं – सोडियम सिलिकेट
  • टिबिया अस्‍थि …. में होती हैं – पैर में
  • यकृत में संचित किया जा सकता हैं – विटामिन-A को
  • तेल दीप में बती का तेल ऊपर उठता हैं – केशिकत्‍व क्रिया के कारण
  • पराश्रव्‍य तरंगे क्‍या हैं – निर्वात में उत्‍पन्‍न ध्‍वनि तरंगे हैं
  • ऐल्‍कोहॉल में ….. निहित हैं – कार्बन, हाइड्रोजन एवं ऑक्‍सीजन
  • लाल रूधिर कणिका …… में बनती हैं – अस्थिमज्‍जा
  • कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता हैं – चेचक
  • रिक्‍टर स्‍केल प्रयुक्‍त होता हैं – भूकम्‍प तीव्रता को मापने में
  • कौन-सा विभाज्‍य नहीं हैं – परमाणु (डाल्‍टन के अनुसार)
  • मलेरिया द्वारा प्रभावित अंग हैं – प्‍लीहा
  • व्‍यक्ति का भार उस लिफ्ट में अधिक होगा जा त्‍वरित होगा – ऊपर की ओर
  • स्‍वस्‍थ दांतों को पाने के लिए – मीट भोजन नहीं खाना चाहिए
  • मिल्‍क ऑफ मैग्‍नेशिया का उपयोग किस रूप में होता हैं – अम्‍लरोधी पदार्थ
  • कौन-सा अंग यूरिया जैसे अपशिष्‍ट पदार्थों को शरीर से बाहर करता हैं – गुर्दा
  • शरीर में इन्‍सुलिन को स्‍त्रावित करने के लिए कौन-सी ग्रंथी उतरदायी हैं – पैनिक्रयाज
  • टायफाइड किस अंग को प्रभावित करता हैं – आंत
  • दाँतों में क्‍या होता हैं – कैल्शियम
  • यदि कोई व्‍यक्ति दूर स्थित वस्‍तु को देखने में सक्षम नहीं है, तो वह किस रोग से ग्रस्‍त हैं – मायोपिया

 

  • इन्‍द्रधनुष कब बनता हैं – अधिक बुँदे रहने पर
  • सोना महत्‍वपूर्ण धातु क्‍यों हैं – आभूषण के कारण
  • बर्फ जमने में जिलेटिन क्‍यों मिलाया जाता हैं – बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए
  • पानी से बर्फ बनना कौन-सा परिवर्तन हैं – भौतिक परावर्तन
  • नीम का उपयोग किसमें किया जाता हैं – कैंसर रोधी एवं गर्भ निरोधक में
  • अल्‍ट्रासोनिक वेभ का मात्रक क्‍या हैं – हर्ट्ज
  • फैराडे के नियम संबंधित हैं – विदुत अपघटन से
  • ‘वनस्‍पति में जीव होते हैं’ किसने कहा था – जी.सी.बसु ने
  • न्‍यूमिसमैटिक क्‍या हैं – सिक्‍कों एवं धातुओं का अध्‍ययन
  • रक्‍त का शुद्धिकरण करता हैं – वृक्‍क (किडनी)
  • अमलगम में रहता हैं – Hg
  • कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनता हैं – ऐसीटीलीन गैस
  • अष्‍ट्भुजाकार प्रिज्‍म में कितने फलक होते हैं – 10
  • शर्करा को ग्‍लाइकोजन में बदल देती हैं – यकृत
  • मायोपिया में होता हैं – दूर की वस्‍तु नहीं दिखाई पड़ना
  • ‘गन धातु’ में होता हैं – Cu,Sn तथा Zn
  • इलेक्‍ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्‍यूट्रॉन में सबसे छोटा हैं – न्‍यूट्रॉन
  • विटामिन-E का रासायनिक नाम हैं – टेकोफेरॉल
  • फारेनहाइट पैमाने पर शु8 जल का क्‍वथनांक होता हैं – 212˚
  • पौधों तथा पेड़ो के पतों का रंग हरा होने का कारण हैं – क्‍लोरोफिल का होना
  • मेगर मापने का एक उपकरण हैं – इन्‍सुलेशन प्रतिरोध को
  • वायु हैं एक …… – मिश्रण
  • रिकेट्स है एक बीमारी – हड्डियों से संबंधित
  • दृष्टि का हाइपर-मेट्रोपिया (दूर दृष्टि दोष) को ठीक किया जा सकता हैं – उतल लेंस द्वारा
  • बॉक्‍साइट एक महत्‍वपूर्ण अयस्‍क हैं – एल्‍यूमिनियम का
  • LPG में मुख्‍यत: उपस्थित रहता हैं – ब्‍यूटेन और प्रोपेन
  • चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकता है, क्‍योंकि – वे पराश्रव्‍य ध्‍वनियां उत्‍पन्‍न करते हैं
  • वात्‍या भट्टी का प्रयोग होता हैं – अपचयन के लिए
  • किसे मार्श गैस कहते हैं – मिथेन को
  • एथिल एल्‍कोहल एक समायवी हैं – डाइमेथिल ईथर का
  • बेकिंग सोडा (खाना बनाने में प्रयुक्‍त) का सुत्र हैं – NaHCO
  • भारी जल का आण्विक सुत्र हैं – DO
  • ऑक्‍सीकरण है क्षति – इलेक्‍ट्रॉनों की
  • रबर आसानी से घुल जाता हैं – बेंजीन
  • जल में सबसे कम घुलनशील गैस हैं – NH
  • अमोनियम क्‍लोराईड के जलीय विलयन – अम्‍लीय होता हैं
  • ऐमीनों अम्‍ल मिलते हैं – प्रोटीन में
  • कौन-सा एक मानव निर्मित तन्‍तु हैं – रेयॉन
  • ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता हैं – पाचन क्रिया में
  • दूषित जल जनित रोग नहीं हैं – फ्लोराइसीस
  • अधिक ध्‍वनि उत्‍पन्‍न करता हैं – चिम्‍पांजी
  • मोटर चालक पीछे की वसतु को देखता हैं – उतल दर्पण में
  • ‘ओजोन परत’ मनुष्‍य की रक्षा करता हैं – पराबैंगनी किरणों से
  • हीमोग्‍लोबीन में उपस्थित होता हैं – आयरन
  • मानव शरीर में भोजन का पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्‍त्राव कहां होता हैं – अमाशय
  • मिल्‍क ऑफ मैग्‍नेशिया हैं – Mg(OH)
  • सबसे अधिक लोहा पाया जाता हैं – पालक में
  • कौन-सा विटामिन यकृत में संचित किया जाता हैं – विटामिन A
  • ‘हाइड्रोफाइट’ कहते हैं – बिना‍ मिट्टी के उगने वाला पौधा को
  • कैल्शियम कार्बाइड पर पानी गिरने से कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती हैं – ऐसीटिलीन
  • सेल्सियस वसतुओं के एल्‍टीट्युड मापने वाला यंत्र कहलाता हैं – एल्‍टीमीटर
  • इलेक्‍ट्रीक आयरन में प्रयुक्‍त हीटर तत्‍व बना होता हैं – नाइक्रोम का
  • जूल-सेकेण्‍ड इकाई हैं – कोणीय-संवेग का
  • ध्‍वनि का अध्‍ययन कहलता हैं – एकॉस्टिक्‍स
  • कोई किरण वायु से जल में प्रवेश करती है तो – तरंगदैर्ध्‍य घट जाता हैं
  • ट्रांसफार्मर का प्रयोग होता हैं – वोल्‍टेज चेंज करने में
  • गो दूध में पीलापन का कारण हैं – कैरोटिन
  • मानव शरीर में पाचन का कार्य किस अंग में सम्‍पन्‍न होता हैं – छोटी आंत
  • हीरा का रासा‍यनिक गुण होता हैं – बहुरंगी

 

  • जल की अस्‍थायी कठोरता होने का कारण हैं – कैल्शियम बाईकार्बोनट
  • न्‍यूक्लियस के अलावा कोशिका के किस अंग में डीएनए रहता हैं – माइटोकॉण्ड्रिया
  • बादलों की दिशा एवं गति मापने वाला यंत्र कहलाता हैं – नेफोस्‍कोप
  • शरीर का सबसे बड़ा ग्रंथि कौन है – यकृत
  • बेसेमर प्रक्रिया का उपयोग किसमें होता हैं – इस्‍पात
  • ‘स्‍टोरेज बैटरी में किस तत्‍व का उपयोग होता हैं – जस्‍ता
  • मिठार्इयों में जिलेटीन मिलाने का कारण हैं – सुगंध व स्‍वाद को बढ़ाना
  • गन पाउडर मिश्रण होता हैं – सल्‍फर, चारकोल और शोरा का
  • वायुयानों के टायरों को भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं – हीलियम
  • मानव शरीर के भीतर खून किसकी अनुपस्थिति के कारण नहीं जमता हैं – फाइब्रीजोन
  • दर्पण बनाने में किसे उपयोग में लाया जाता हैं – सिल्‍वर नाइट्रेट
  • कौन-सी गैस सिगरेट लाईटर में निकलती हैं – ब्‍यूटेन
  • निर्जलीकरण निम्‍न में से किस चीज की कमी उत्‍पन्‍न करता हैं – सोडियम क्‍लोराइड
  • CNG से अभिप्राय हैं  Compressed Natural Gas
  • वायुयान की गति मापन उपकरण का नाम हैं – टेकोमीटर
  • उच्‍च रक्‍त चाप का प्रमुख कारण हैं – मानसिक तनाव
  • अनाच्‍छादन का प्रक्रिया उन क्षेत्रों में अधिक होता हैं जहां – रात में निम्‍न तापमान होता हैं
  • बालु टिब्‍बा बनने का कारण होता हैं – पवन का कार्य
  • कौन-सा रक्‍त समूह सार्वत्रिक रक्‍तदाता हैं – O
  • आर्द्रता संबंधित हैं – वायु में उपस्थित तापमान एवं नमी से
  • पेट्रोल का मुख्‍य संघटक क्‍या हैं – ऑक्‍टेन
  • मेाबाइल फोन का आविष्‍कारक हैं – डॉ. मार्टिन कपूर
  • कम्‍प्‍यूटर में डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्‍टम (डी.ओ.एस.) हैं, एक – प्रोग्राम जो कम्‍प्‍यूटर के सभी बुनियादी प्रचालनों को नियंत्रित करता हैं।
  • मृग-तृष्‍णा बनने का कारण हैं – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • किसमें भरपूर लौह तत्‍व पाया जाता हैं – हरी सब्जियां
  • ग्रसिका एक नली हैं जो कि …. भी कहलाती हैं – आहार नली
  • वह भूकम्‍प जिससे सुनामी उत्‍पन्‍न हुआ रिक्‍टर स्‍केल पर … पाया गया – 9.3
  • कोशिका विभाजन के लिए तर्कु-तंतुओं को संगठित करते हैं – तारक केन्‍द्र
  • वह कौन-सा बल है जिसक कारण पिंड धरती के केन्‍द्र की ओर खिंचा चला जाता हैं – गुरूत्‍वाकर्षण बल
  • किसी कंपनिड पिंड के अपनी माध्‍य स्थिति से अधिकतम विस्‍थापन को क्‍या कहा जाता हैं – आयाम
  • अरंडी के बीच का कौन-सा भाग तेल देता हैं – एंडोस्‍पर्म
  • तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता हैं – समुद्र पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता हैं
  • वर्णांध रोग की खोज किसने की थी – जॉन डाल्‍टन
  • किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती हैं – अपवर्तन
  • सौर पृष्‍ठ पर लगभग कितना तापमान होता हैं – 6000
  • श्रव्‍य परिसर में ध्‍वनि तंरगों की आवृति हैं – 20Hz से 20,000Hz
  • आर्किमिडीज का नियम संबंधित हैं – प्‍लवन का नियम से
  • साधारणत: प्रयोग में आने वाला वस्‍त्र धोने वाला सोडा हैं – सोडियम कार्बोनेट
  • गेल्‍वेनाइजशेन एक प्रक्रम हैं – लोहे पर जिंक का लेप चढ़ाना
  • कौन-सी मिट्टी ज्‍यादा जल नहीं सोखती हैं – क्‍लेयी मिट्टी

 

  • बीज रहित फल को किस तकनीकी रूप से विकसित किया जाता हैं – संकरण से
  • हाइड्रोजन का आण्विक द्रव्‍यमान हैं – 1.008amu
  • Electronic Orientation द्वारा सूचना जोड़कर प्रयोग कहां से आसान होता हैं – HTML
  • पोलीस्‍टर तंतु निर्मित होता हैं – पेट्रोलियम से
  • कौन-सा एसिड का प्रयोग सामान्‍य रूप से बैटरियों में किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक एसिड
  • 2000db ध्‍वनि से अधिक ध्‍वनि तरंग कहलाती हैं – अल्‍ट्रासोनिक
  • कैलोरी माप हैं – उष्‍मा की मात्रा का
  • पानी का विशिष्‍ट गुरूत्‍व होता हैं – 1g/ml
  • प्रकाश विदुतीय प्रभाव को किसने खोजा था – अलबर्ट आइन्‍सटीन
  • वातानुकूलित प्‍लांट की क्षमता दी जाती हैं – टन में
  • ट्रांसफार्मर की क्षमता व्‍यक्‍त की जाती हैं – किलोवाट में
  • ध्‍वनि की तीक्ष्‍णता निर्भर करता हैं – आवृति पर
  • ध्‍वनि तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकतम सीमा जिससे ऊपर व्‍यक्ति सुन नहीं सकता हैं – 85
  • मानव के आराम के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त ताप परास हैं – 18से 22.5
  • ऑटोमोबाइल गियर सामान्‍यत: बने होते हैं – ऐलॉय स्‍टील के
  • एक विदुत मोटर, विदुत ऊर्जा को परावर्तित करती हैं – यांत्रिक ऊर्जा में
  • हमारे रक्‍त में हीमोग्‍लोबीन का कार्य हैं – ऑक्‍सीजन का संवहन
  • मोटर के स्‍टार्टर का मुख्‍य कार्य हैं – मोटर को शीघ्रता से रेटेड गति पर लाना
  • प्राथमिक रंग कौन-सा हैं – बल, विस्‍थापन, त्‍वरण
  • संपूर्ण शरीर के लिए रक्‍त पम्‍प करता हैं – बांया निलय
  • इन्‍सुलिन निस्‍सारण के लिए उतरदायी ग्रंथि हैं – अग्‍न्‍याशय

 

  • शरीर नियंत्रण में सहायक हैं – मस्ति‍ष्‍क
  • पोलिया टीका की खोज किसने की – जॉन साल्‍क ने
  • रक्‍त को थक्‍का बनाने में मदद करता हैं – विटामिन-K
  • यदि पृष्‍ठीय क्षेत्रफल घटा दिया जाए तो पृष्‍ठ पर कार्यरत दाब – बढ़ जाएगा
  • जूल प्रति कूलॉम इकाई हैं – विभवांतर का
  • बॉल बियरिंग का बॉल बना होता हैं – Carbon Chrome Steel का
  • इस्‍पता को कठोरता मुख्‍यत: निर्भर करती हैं – कार्बन की प्रतिशतता पर
  • लोहे का गलनांक हैं – 1539
  • सबसे हल्‍का तथा सर्वाधिक वाष्‍पशील द्रव ईंधन हैं – गैसोलीन
  • गन-मेटल का संघटक (अवयव) हैं – तांबा, टिन एवं जिंक
  • कम्‍प्‍यूटर में RAM क्‍या हैं – Random Access memory
  • कम्‍प्‍यूटर का वह भाग जो दिमाग की तरह कार्य करता हैं कहलाता हैं – सी.पी.यू
  • चुम्‍बकीय फ्लकस की इकाई हैं – बेबर
  • एक लैड एसिड सेल को आवेशित करने के लिए सप्‍लाई की आवश्‍यकता होती हैं – DC
  • स्‍टील में कार्बन की प्रतिशतता हैं – 1.2 से 1.7
  • एक्‍स किरणों का तरंगदैर्ध्‍य होता हैं – 10ˉⁱ⁰मी. से 10ˉ⁸मी. तक
  • डाटाबेस क्‍या हैं – रिकार्डो का कलेक्‍शन
  • एक अस्‍थाई चुम्‍बक का चुम्‍बकत्‍व नष्‍ट होता है – जब चुम्‍बकन बल हटता हैं
  • C. जनरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – विदुत चुम्‍बकीय प्रेरण
  • शीतलक क्‍यों प्रयोग किया जाता हैं – कार्यरत उपकरणों एवं मशीन को ठंडा रखने के लिए
  • कूलॉम्‍ब बराबर होता हैं – 1.610ⁱ⁹ इलेक्‍ट्रॉन्‍स का
  • कम्‍प्‍यूटर पेरीफैरेल हैं – इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज
  • रेटिना पर बना प्रतिबिम्‍ब होता हैं – वास्‍तविक तथा उल्‍टा
  • एक मेगावाट बराबर होता हैं – 10 लाख वाट के
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी क्‍यों पकता हैं – बढ़ा हुआ प्रेशर,उबलन बिन्‍दु (क्‍वथनांक) बढ़ा देता हैं
  • फलों के रस के परिरक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता हैं – सोडियम बेंजोएट
  • अल्‍टीमीटर से क्‍या नापते हैं – भूतल से ऊँचाई

 

  • ‘क्‍यूरी’ इकाई हैं – रेडियो सक्रियता की
  • एक कम्‍पैक्‍ट डिस्‍ट किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती हैं – प्रकाशिक
  • ‘वर्ल्‍ड वाइड वेब’ अवधारणा किसके द्वारा विकसित की गई थी – माइक्रोसॉफ्ट
  • IT का विस्‍तृत रूप हैं – इन्‍फार्मेशन टेक्‍नोलॉजी
  • पानी की बँदो का गोल होने का कारण हैं – पृष्‍ठ तनाव
  • एथेलीट को जल्‍दी ज्‍यादा ऊर्जा प्राप्‍त होती हैं – कार्बोहाइड्रेट से
  • यदि वायुमंडल न हो तो पृथ्‍वी कैसी दिखाई देगी – काला
  • हार्डवेयर क्‍या हैं – कम्‍प्‍यूटर का भौमिक अंग
  • ह्रदय रोग किससे होता हैं – कोलेस्‍ट्रॉल
  • मानव शरीर में ऑक्‍सीजन के लाने और ले जाने वाले वाहक होते हैं – हीमोग्‍लोबिन
  • जहाज की गति की अभिव्‍यक्ति होती हैं – नॉट में
  • ELISA परीक्षण किया जाता हैं – एड्स रोग की जानकारी के लिए
  • एक अश्‍व–शक्ति बराबर होता हैं– 746 वाट के
  • यूरिया में नाइट्रोजन होती हैं– 46
  • DNA संबंधित हैं– गुणसूत्र से
  • भारत के सुपर कम्‍प्‍यूटर का नाम हैं– परम
  • DOS का विस्‍तृत रूप हैं– Disk Operating System
  • भू-पर्पटी में दूसरी बहुलता से पाई जाने वाली धातु हैं– लोहा
  • एक आवर्धक लेंस में होता हैं– उतल लेंस
  • कम्‍प्‍यूटर में RAM है– नॉन वोलेटाइल मेमोरी
  • http://www.rediff.com हैं– वेबसाइट
  • ऑनलाइन प्रोसेसिंग क्‍या हैं– समय पर कम्‍प्‍यूटर प्रोसेसिंग डाटा

 

  • [email protected] हैं– e-mail एड्रेस
  • संतुलित भोजन में होता हैं– सूक्ष्‍म एवं व्‍यापक पोषण
  • प्राइमरी स्‍टोरेज यूनिट निम्‍न रूप में भी संकेतिक होती हैं– मेन मेमोरी, प्राइमरी मेमोरी
  • हीरा हैं– शुद्ध कार्बन का क्रिस्‍टल
  • प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए किस कांच का प्रयोग होता हैं– पाइरेक्‍स कांच
  • घर्षणरोधी बेयरिंग हैं– पद स्‍थल बेयरिंग
  • पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन ….. होता हैं– कम दक्ष
  • परमाणु का रासायनिक गुणधर्म निर्धारित होता हैं– परमाणु क्रमांक द्वारा
  • किसने क्‍वान्‍टम सिद्धांत की संकल्‍पना को प्रतिपादित किया था– मैक्‍स प्‍लैंक ने
  • ध्‍वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती– निर्वात में
  • सेक्‍सटैंट प्रयुक्‍त होता हैं – दूरवर्ती वस्‍तुओं की ऊँचाई जानने में
  • बरनॉली प्रमेय किसके सरंक्षण के बारे में बताता हैं– ऊर्जा
  • प्रतिक्रिया टरबाइन का उपयोग होता हैं– उच्‍च दाबोच्‍चता और निम्‍न निस्‍सरण में
  • भाप का अति तापन किया जाता हैं– अचर दाब पर
  • समतल दर्पण की नाभिकीय लम्‍बाई होती हैं– अनन्‍त
  • दियासलाई के शीर्ष में होता हैं– लाल फॉस्‍फोरस
  • कार्बनिक यौगिक में सामान्‍यत: पाया जाता हैं– समन्‍वयी बंधकता
  • मैग्‍नेटाइट एक अयस्‍क हैं– लोहा का
  • एक अधातु जो ताप एवं विदुत का सुचालक हैं– ग्रेफाइट
  • कॉपर सांद्र सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल से गर्म करने पर प्रतिक्रिया करके कौन-सा गैस देगा– H
  • प्रतिरोधक बेल्डिंग में इलेक्‍ट्रोड वस्‍तु बनाई जाती हैं– कॉपर का
  • रेफ्रिजरेटर हैं एक– पश्‍चगामी कार्यरत ताप इंजन
  • ताप-वैदुत युग्‍म किस पर कार्य करते हैं– थॉमसन प्रभाव
  • छड़ चुम्‍बक का अधिकतम चुम्‍बकत्‍व होता हैं– दोनों सिरों अर्थात् ध्रुवों पर
  • अधिकतर नाभिकीय रिएक्‍टर उपयोग होता हैं – नाभिकीय विखंडन
  • स्‍थैतिक घर्षण – दो सतहों के बीच के संपर्क क्षेत्र पर निर्भर करता हैं
  • मैनोमीटर किसे मापने के लिए प्रयुक्‍त होता हैं– पौधों का मूल दाब एवं गैसों का दाब
  • चिमटा सामान्‍यता बना होता हैं– मिडियम कार्बन स्‍टील का
  • स्‍पार्क प्‍लग में प्रयुक्‍त होने वाला कुचालक वस्‍तु हैं– पोरसीलिन
  • प्रोटॅान की खोज किसने किया था – गोल्‍डस्‍टीन ने
  • आदर्श गैस का स्थिति समीकरण हैं– PV=nRT
  • टरबाइन के लिए प्रयुक्‍त बियरिंग किस टाईप का होता हैं– नीडिल बियरिंग
  • कास्‍ट आयरन हैं– आसानी से बेल्डिंग होने वाला
  • कौन-सी जांच एक बच्‍चे के पिता का निर्धारण करता हैं– DNA फिगंर प्रिंटिग
  • केन्‍द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्‍थान कहां स्थित हैं– लखनऊ में
  • मानव शरीर में उरोस्थि कहां पाया जाता हैं– जांघ में
  • भूमि में अपमार्जन में योगदान देने वाली जीव कौन-सा हैं– केंचुआ
  • पृथ्‍वी का कोर किस रूप में हैं– पिघला द्रव्‍यमान
  • सूर्य में कौन-सा तत्‍व सर्वाधिक मात्रा में रहता हैं– हाइड्रोजन
  • आंधी के आगमन के पूर्व बैरोमीटर में पारा स्‍तर– सामान्‍य स्‍तर से नीचे जाएगा
  • वायुमंडल के बाह्रातम परत को कहा जाता हैं– एक्‍जोस्फिेयर
  • परम-1000 क्‍या हैं– भारत द्वारा विकसित सुपर कंम्‍यूटर
  • मानव श्‍रीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता हैं– दांत और मसूड़ा

 

  • जस्‍ते से लेपित लोहा क्‍या कहलाता हैं– जस्‍तेदार लोहा
  • ऐसीटिलीन का IUPAC नाम हैं– एथाइन
  • ‘लुनर कास्टिक’ अयस्‍क हैं – सिल्‍वर का
  • तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्‍त्रोत हैं – नाभिकीय संलयन
  • प्रकाश संश्‍लेषण का प्रथम स्थिर यौगिक हैं – ग्‍लूकोज
  • सबसे हल्‍का तत्‍व हैं – हाइड्रोजन
  • दाब बढ़ने से द्रव का क्‍वथनांक – बढ़ता हैं
  • पृथ्‍वी के चुम्‍बकीय ध्रुव पर नति कोण होता हैं – 90
  • पटाखों और बारूद में पीला रंग का कारण हैं – सोडियम नाइट्रेट
  • रेडियों तरंग की चाल होती हैं – 3 10 m/s
  • सोल्‍डर मिश्रधातु हैं – Sn+pb का
  • प्रकाश की तरंगे होती हैं – अनुप्रस्‍थ
  • बॉक्‍साइट अयस्‍क है – एल्‍युमीनियम का
  • समुद्र तल पर वायुमंडलीय दाब हैं – 760 mm Hg
  • क्षय रोग से प्रभावित होता हैं – फेफड़ा
  • द्रवीकृत पेट्रोलियम का रासायनिक नाम हैं – ब्‍यूटेन
  • मैग्‍नेटाइट का रासायनिक सूत्र हैं – FeO

 

  • हार्मोन, शरीर में एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाते हैं – लाल रक्‍त कणिकाओं द्वारा
  • मानव शरीर का मास्‍टर ग्रंथि है – पिट्यूटरी
  • रेखीय संवेग संरक्षण बराबर होता हैं – नयूटन के तृतीय गति नियम से
  • पेट्रोलियम की गुणवता का मात्रक होता हैं – ऑक्‍टेन
  • पेट्रोलियम में प्रदूषण जांच के लिए उसमें जांच की जाती हैं – सीसा एवं कार्बन के कण की
  • मानव शरीर में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता हैं – सीसा तत्‍व
  • संचायक बैटरी में इस्‍तेमाल की जाती हैं – सीसा
  • सूर्य के सबसे निकटतम का ग्रह हैं – बुध
  • विदुत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक हैं – नयूटन प्रति कूलाम्‍ब
  • आकाश नीला दिखाई देता हैं – प्रकीर्णन के कारण
  • ऐनेरायड बैरोमीटर में होता हैं – पारा
  • बार इकाई हैं – दाब की
  • सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता हैं – प्रोटीन
  • निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए प्रयोग होता हैं – अवतल लेंस का
  • पारे का स्‍त्रोत हैं – सिनेबार
  • कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम हैं – सोडियम हाइड्रॉक्‍साइड
  • लाल रक्‍ताणु कहां बनते हैं – अस्थिमज्‍जा में
  • दंत एवं अस्थि के मुख्‍य अकार्बनिक संघटक हैं – कैल्शियम
  • ऑपरेशन फ्लड संबंधित हैं – दूध उद्योग से
  • जूट में सड़न प्रक्रिया किस प्रकार की हैं – भौतिक-रासायनिक
  • पारिस्थितिक यंत्र के दो अवयव हैं – जैवीय एवं अजैवीय
  • विदुत एवं चुम्‍बकीय बलों की तुलना में गुरूत्‍वाकर्षण होता हैं – काफी कमजोर
  • दाद किसके कारण होता हैं – कवक के
  • बी.सी.जी. प्रतिरोधक है – यक्ष्‍मा (ट्यूबर कुलोसिस का)
  • बांया हाथ नियम में अंगूठा प्रस्‍तुत करता हैं – चुम्‍बकीय क्षेत्र को
  • जब पानी जमता है तो उसका – घनत्‍व घट जाता हैं
  • घेंघा रोग होता हैं – आयोडिन की कमी से
  • रबड़, इस्‍पात, सोना तथा एल्‍यूमिनियम में सबसे प्रत्‍यास्‍थ हैं – इस्‍पात
  • उष्‍मा का मात्रक कैलोरी बराबर होता हैं – 4.18 के
  • रेल बने होते हैं के – मृदु इस्‍पात के
  • ‘क्रॉस लिंक्‍ड पॉलिमर’ का एक उदाहरण है – पॉलिथीन
  • लाल, नीला, बैंगनी तथा हरा में तरंगदैर्ध्‍य सबसे कम होता हैं – बैंगनी रंग का
  • बहुत कम दूर मापने के लिए उपयोग किया जाता हैं – डयन गेज का
  • पीतल मिश्रण हैं – तांबा तथा जस्‍ता का
  • कार्बन के दो अपरूप हैं – हीरा और ग्रेफाइट
  • सोडा वाटर बनाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं – CO
  • भारतीय रेलवे में रेल सेक्‍शन का पहला नमूना था – बुल हैडेड
  • किस प्रकार की मिट्टी में पानी धारण करने की क्षमता अधिक होती हैं – काली
  • हवा का वाष्‍प घनत्‍व होता हैं – 14.4
  • अति तापन किया जाता हैं – स्थिर दाब पर
  • पेन्सिलिन का आविष्‍कार किया था – एलेक्‍जेंडर फ्लेमिंग ने
  • डी.सी. जेनरेटर का आर्मेचर कोर सामान्‍यत: बनाया जाता हैं – सिलिकॉन स्‍टील से
  • डायोड का वह भाग जो इलेक्‍ट्रानों को फैलाता है क्‍या कहलाता हैं – एनोड
  • कोयला, जैव मात्रा, पेट्रोल तथा लकड़ी में से ऊर्जा का नवीनकरणीय स्‍त्रोत हैं – तांबा की
  • सोडा वाटर में कौन-सा अम्‍ल होता हैं – कार्बोनिक अम्‍ल
  • अमोनिया का क्‍वथनांक होता हैं – (-33.3 )
  • प्रेट्रोल की ज्‍वलन गुणवता बढ़ाई जाती हैं – ऑक्‍टेन संख्‍या के
  • पृष्‍ठीय तनाव का आयाम हैं – Mˉ¹LTˉ²
  • कोर का लेमिनेशन सामान्‍यत: बना होता हैं – सिलिकॉन स्‍टील का
  • विदुत चुम्‍बकीय क्षेत्र की इकाई हैं – न्‍यूटन प्रति एम्‍पीयर मीटर

 

  • पृथ्‍वी का औसत घनत्‍व होता हैं – 51 g/cm³
  • खाना पचाने में किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं। – HCL
  • उड़ते वायुयान की ऊॅंचाई मापने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण हैं – अल्‍टीमीटर
  • किस मिट्टी में सिलिका एवं आयरन की मात्रा अधिक होती हैं – लाल
  • पृथ्‍वी की आतंरिक क्रोड बनता हैं – निकेल एवं लोहा का
  • रक्‍त चाप के परीक्षण के लिए प्रयोग होता हैं – स्फिग्‍मोमैनोमीटर का
  • प्‍याज परिवर्तित रूप हैं – तना का
  • शरीर का वजन अधिकतम होता हैं – ध्रुवों पर
  • इन्‍द्रधनुष बनता हैं – प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से
  • सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली के धूमकेतु का पथ होता हैं – परवलीय
  • गोबर गैस का मुख्‍य घटक हैं – मिथेन
  • मलेरिया रोग प्रभावित करता हैं – प्‍लीहा को
  • आयोडीन की कमी से होता हैं – घेंघा रोग
  • अधिकतर पोषक तत्‍व रक्‍त में अवशोषित किए जाते हैं – बड़ी आंत से
  • मधुमेह होता हैं – इन्‍सुलिन की कमी से
  • प्रकाश संश्‍लेषण में प्रकाश परिवर्तित हो जाता हैं – रासायनिक ऊर्जा में
  • समुद्र की गहराई मापी जाती हैं – फैदम में
  • कैमरा का फिल्‍म मानव नेत्र में कार्य करता हैं – रेटिना के अनुरूप
  • बंद कमरे में चलते हुए रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुला छोड़ दिया जाए, तो कमरा का ताप – बढ़ जाएगा
  • पक्‍का आम में पाया जाता हैं – विटामिन-A तथा C
  • श्‍वसन में कार्बोहाइड्रेट विखंडित हो जाता हैं – CO और जल में
  • क्‍लोंनिग पद संबंधित है – जनन विज्ञान से
  • पाचित खाना अवशोषित किया जाता हैं – क्षुदांत द्वारा
  • कठोर जल का उपयोग हो सकता हैं – कागज उद्योग में
  • मानव शरीर में हड्डी एवं दांतों की संरचना के लिए आवश्‍यकत होता है – कैल्शियम और फॅास्‍फोरस
  • दंत चिकित्‍सक का दर्पण होता हैं – अवतल
  • रंगीन टी.वी. में प्राथमिक रंग होता हैं – नीला, हरा, लाल
  • आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं – परमाणु क्रमांक पर
  • कार्बोहाइड्रेट मानव शरीर में किस रूप में टुटता हैं – ग्‍लूकोज
  • LPG का प्रमुख घटक का आण्विक सूत्र क्‍या हैं – CH₁₀
  • रबड़ आसानी से घुल जाता हैं – बेंजीन में
  • चाय में कौन का अम्‍ल होता हैं – टैनिक अम्‍ल
  • कांच पर लिखने में किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं – हाइड्रोफ्लोरिक अम्‍ल
  • यूरिया किस प्रकार का फर्टिलाइजर हैं – नाइट्रोजन
  • पीतल मिश्रधातु हैं – तांबा और जिंक का
  • ज्‍योति तीव्रता मात्रक हैं – कैण्‍डेला का
  • राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता हैं – 28 फरवरी को
  • थर्मस फ्लास्‍क के आविष्‍कारक हैं – डेवर
  • स्‍थाई कठोरता का जल में होने का कारण हैं – कैल्शियम सल्‍फेट
  • टेटनस रोग किस जीवाणु से होता हैं – क्‍लोस्‍ट्रीडियम टिटैनी
  • एन्‍थ्रोपोलॉजी हैं – मानव विज्ञान का अध्‍ययन
  • निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए उपयोग किया जाता हैं – अवतल लेंस का
  • कपड़ा धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम हैं – सोडियम कार्बोनट
  • सोना,पारा, बर्फ तथा लकड़ी में किसका घनत्‍व नयूनतम होता हैं – लकड़ी का
  • क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग होता है – रॉकेट में
  • मनुष्‍य का मेरूदंड संरक्षित होता हैं – कशेरूक दंड से
  • ऐम्‍बेस्‍टॉस हैं – रेशा युक्‍त खनिज
  • भारी मशीनों में स्‍नेहक के रूप में प्रयुक्‍त होता हैं – ग्रेफाइट
  • वायु के दिए गए आयतन में जलवाष्‍प की मात्रा को कहा जाता हैं – विशिष्‍ट आर्द्रता
  • ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी होता हैं – फंग्‍स (कवक) के कारण
  • नेत्रदान में दाता से लेकर आंख का कौन-सा हिस्‍सा प्रतिरोपित किया जाता हैं – कॉर्निया
  • कैमरा का कौन-सा भाग मानव नेत्र की रेटिना के समरूप हैं – फिल्‍म

 

  • सिलिकॉन हैं – एक अर्द्धचालक
  • विदुत चालक बनाने के लिए उपयुक्‍त होगा – मृदु लोहा
  • क्रोनोलॉजी किसका अध्‍ययन हैं – समय की अवधि का
  • फ्यूज वायर (तार) में प्रयुक्‍त पदार्थ होना चाहिए – निम्‍न ग्‍लनांक वाला
  • सिलिकन कार्बाइड का उपयोग किया जाता हैं – कांच उत्‍पादन में
  • रासायनिक ऊर्जा का वैदुत ऊर्जा में रूपान्‍तरण होता हैं – बैटरी में
  • सबसे चमकदार तारा हैं – साइरस
  • नोबेल गैस कहलाती हैं – हीलियम
  • ब्‍लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है – कैल्शियम हाइपोक्‍लोराइट
  • किस ग्रह का सूर्य का परित: परिभ्रमण काल अधिकतम हैं – वरूण
  • कौन-सा तत्‍व स्‍वंतत्र अवस्‍था में पाया जाता हैं – सल्‍फर
  • आलू उदाहरण हैं – रूपान्‍तरित तने का
  • भोजन का पाचन प्रारंभ होता हैं – मुँह से
  • हैलोजन में सबसे अधिक क्रियाशील हैं – क्‍लोरीन
  • वाट को प्रकट कर सकते हैं – जूल प्रति सेकेण्‍ड में
  • आलू किस कुल का हैं – सोलेनेसी
  • सूर्योदय या सूर्यास्‍त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता हैं – प्रकाश प्रकीर्णन के कारण
  • प्रात:काल काफी मात्रा में ओस बनने का कारण हैं – साफ आसमान एवं साफ हवाएं
  • ऐल्‍कोहॉल उद्योग में किस कवक का उपयोग होता है – यीस्‍ट
  • कपड़े से स्‍याही या जंग के धब्‍बे छुड़ाने के लिए किसका प्रयोग होता हैं – ईथर का
  • मलेरिया होता हैं – माद एनोफिलीज मच्‍छर द्वारा
  • उष्‍मा का सबसे कम उष्‍मारोधी हैं – ऐल्‍युमिनियम
  • हीमोफीलिया एक आनुवंशिक दोष है, परिणाम है – रक्‍त का नहीं जमना
  • रसोई गैस का मिश्रण हैं – ब्‍यूटेन एवं प्रोपेन का
  • प्रकाशीय तंतु (ऑप्टिक फाइबर) का उपयोग कहां होता हैं – संचार में
  • अति चालकता तब प्राप्‍त होती है जब तत्‍व को – अति उच्‍च ताप पर गर्म किया जाता हैं
  • फलों के रस के परिरक्षण के लिए किस रासायन का प्रयोग किया जाता हैं – सोडियम बेन्‍जोएट
  • परमाणु विस्‍फोट में काफी ऊर्जा निकलती है, इसका कारण हैं – द्रव्‍यमान का ऊर्जा के में रूपान्‍तरण
  • ‘बेकेलाइट’ किस प्रकार का प्‍लास्टिक हैं – थर्मोसेटिंग प्‍लास्टिक के
  • जब वाष्‍प,द्रव में घनीभूत होता है, तो – यह उष्‍मा का निष्‍कासन करता हैं
  • वसा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स एवं तेल में किसमें नाइट्रोजन पाया जाता हैं – प्रोटीन में
  • प्रकाश-तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं – पूर्ण आतंरिक परावर्तन
  • वातावरण में मरीचिकाएं (मिराज) दिखाई देने का कारण हैं – प्रकाश का पूर्ण आतंरिक परावर्तन
  • ऊर्जा के संरक्षण से तात्‍पर्य हैं – ऊर्जा न तो उत्‍पन्‍न की जा सकती हैं और न ही नष्‍ट की जा सकती हैं
  • दो समतलीयें शीशे एक-दूसरे के समांतर रखे हैं इसके बीच रखे बिम्‍ब का कुल कितना प्रतिबिम्‍ब बनेगा – अनंत
  • पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण हैं – कैल्शियम एवं मैग्‍नीशियम
  • गाय के दूध में किस विटामिन की प्रचुरता होती हैं – विटामिन-B
  • कैप्‍लर का नियम संबंधित हैं – ग्रहों के गति से
  • शरीर के तापमान को नियंत्रित करता हैं – हाइपोथैलेमस ग्रंथि
  • वेल्डिंग उद्योग में कौन-सा गैस प्रयोग होता हैं – ऐसीटिलीन गैस
  • केल्विन स्‍केल में मानव शरीर का सामान्‍य तापमान कितना होता हैं – 310K
  • पौधे के किस भाग से जूट प्राप्‍त होती हैं – तना
  • किसी पदार्थ की पुरातात्विक महत्‍व को मानने के लिए आयु का मानक क्‍या होना चाहिए। – C-14
  • समुद्र जल में किस तत्‍व की प्रचुरता होती हैं – आयोडीन
  • पृथ्‍वी की सतह पर एक लड़के का भार 600N है, तो उसका चांद पर भार होगा – 100N
  • संवेग …. का एक माप हैं – गति की मात्रा
  • किस हार्मोन को माद हार्मोन के रूप में जाना जाता हैं – एस्‍ट्रोजन
  • किस रोगाणु से निमोनिया होता हैं – बैक्‍टीरिया
  • हैलोजन में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्‍सीकारक हैं – फ्लोरीन
  • क्षय रोग मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता हैं – फेफड़ा
  • जिप्‍सम का रासायनिक नाम क्‍या हैं – कैल्शियम सल्‍फेट
  • आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती हैं – मोल की संख्‍या पर
  • कांसा मिश्रधातु है – तांबा तथा टिन का
  • एंग्‍सट्रम से मापा जाता हैं – तरंगदैर्ध्‍य की लम्‍बाई
  • हाइड्रोजन का प्राकृतिक स्‍त्रोत क्‍या हैं – कच्‍चा तेल
  • 18 कैरेट स्‍वर्ण में शुद्ध स्‍वर्ण का प्रतिशत होता हैं – 75
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस कब मनाया जाता हैं – 7 अप्रैल को
  • दंत चिकित्‍सक किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करता हैं – अवतल दर्पण
  • फेरल का सिद्धांत किससे संबंधित हैं – पवन की दिशा से
  • गोबर गैस में मुख्‍य रूप में पाई जाती हैं – मिथेन गैस
  • जूट में सड़न प्रक्रिया किस प्रकार होती हैं – सूक्ष्‍म जैविकीय
  • स्‍याही के धब्‍बो को मिटाने के लिए व्‍यवहार किया जाता हैं – ऑक्‍जैलिक अम्‍ल का
  • एक किलोवाट घंटा बराबर होता हैं – 36 10J

 

  • तापक्रम में वृद्धि के साथ, धात्विक चालक का विशिष्‍ट प्रतिरोध – घटता हैं
  • भारत में AC सप्‍लाई की मानक आवृति होती हैं – 50 हर्ट्ज
  • एक ट्रॉसफॉर्मर मुख्‍यत: बदलता हैं – वोल्‍टेज को
  • चुम्‍बकीय क्षेत्र प्रबलता का मीट्रिक यूनिट हैं – ऑस्‍ट्रेड
  • प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन का
  • विदुत ऊर्जा की इकाई क्‍या होती हैं – किलोवाट घंटा
  • अर्द्धसूत्री विभाजन में गुणसूत्रों की संख्‍या होती हैं – आधी
  • अक्रीय गैस हीलियम के बाह्रातम कक्षा में इलेक्‍ट्रॅानों की संख्‍या होती हैं – 2
  • सूक्ष्‍मतम जीवित केशिका है – माइको प्‍लाज्‍मा
  • एकल स्‍ट्रेंडेड वाले डी.एन.ए. अणु कहां मिलते हैं – बैक्‍टीरियोफेज में
  • डायनामाईट बनाने में मुख्‍य रूप से प्रयोग होता हैं – नाइट्रोग्लिसरीन का
  • मानव शरीर में ऊर्जा की उत्‍पति होती हैं – उतकों में ऑक्‍सीजन पहुँचाकर
  • बेल्डिंग करने में किस गैस के मिश्रण का प्रयोग किया जाता हैं – ऑक्‍सीजन एवं एसीटिलीन
  • कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता हैं – एथिल एसीटेट
  • सबसे हल्‍का गैस हैं – हीलियम
  • किसी दर्पण की न्‍यूनतम लम्‍बाई क्‍या होनी चाहिए जिसमें एक व्‍यक्ति अपना पूरा प्रतिबिम्‍ब देख सके – उसकी लम्‍बाई का करीब-करीग आधा
  • परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती हैं – 10¯¹ मी.
  • पृथ्‍वी की आयु ज्ञात की जा सकती हैं – यूरेनियम काल निर्धारण पद्धति से
  • पत्‍थरों एवं खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व हैं – सिलिकॉन
  • धूमकेतु की पूँछ हमेशा सूर्य से दूर होती हैं – अपकेन्‍दी बल के कारण
  • किससे होकर गुजरते हुए प्रकाश की गति न्‍यूनतम हाती है – कांच
  • एस्‍कार्बिक एसिड है – विटामिन-C
  • विदुत मोटर के (AC) के आविष्‍कारक थे – निकोला टेस्‍ला
  • स्‍वर्ण की शुद्धता किस इकाई में व्‍यक्‍त किया जाता है – कैरेट में
  • गति के नियमो का प्रतिपादन किसने किया – न्‍यूटन ने
  • D.T. का उपयोग किस रूप में होता है – कीटनाशक के रूप में
  • धोवन सोडा का रासा‍यनिक नाम है – सोडियम कार्बोनेट
  • हड्रडियों और दाँतों का मुख्‍य संघटक है – कैल्सियम फॉस्‍फेट
  • ‘कांसा’ मिश्रधातु है – तांबा तथा टिन का
  • इलेक्‍ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति होती है – क्‍लोरीन में
  • किस गैस के सड़े अंडे की गंध आती है – HS
  • एक उड़ते हुए चक्‍के की प्रति सेकेण्‍ड घूर्णन किससे मापी जाती है – स्‍ट्रोबोस्‍कोप
  • द्रव की बूँद द्वारा सिकुड़ने तथा न्‍यूनतम आयतन ग्रहण करने की प्रवृति किस गुण के कारण होती है – पृष्‍ठ-तनाव
  • ‘कार्बोरेटर’ होता है – पेट्रोल इंजन में
  • डायोड से धारा बहती है – एक दिशा में
  • शयानता की ‘SI’ इकाई है – प्वाइज
  • निकट दृष्टि-दोष को दूर करने के लिए उपयोगी लेंस है – अवतल
  • अंडो में किस प्रोटीन की अधिकता होती है – ऐल्‍बुमिन
  • जल का विदुत विश्‍लेषण में ऑक्‍सीजन कहां पर संचित होता है – एनोड पर
  • तांम्‍बा, चादी, एल्‍यूमिनियम तथा सोना में अधिकतम तन्‍य है – सोना
  • सीमेंन्‍ट, बालू एवं जल का मिश्रण क्‍या कहलाता है – मोर्टर
  • समु्द्र के अन्‍दर संचाए एवं स्थिति आकलन के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है – सोनार
  • किसी संचायक सेल में क्‍या संचित रहता है – रासायनिक ऊर्जा
  • सड़कों को प्रकाशित करने के लिए प्रयुक्‍त बतियां किस क्रम में संयोजित होती है – समानान्‍तर क्रम में
  • लेजरों द्वारा उत्‍पन्‍न त्रिविमिय प्रतिबिम्‍ब कहलाता है – एक होलो ग्राम
  • कार्बन, पीतल, ऐरोजल तथा तांबा में सबसे हल्‍का पदार्थ है – ऐरोजेल
  • ध्‍वनि तरंग के …. से प्रतिध्‍वनि उत्‍पन्‍न होती है – परावर्तन
  • यदि एक चालक के तापक्रम को बढ़ा दिया जाए तो इसका प्रतिरोध – बढेगा
  • रेडियो तरंगों की चाल होती है – 310 m/s
  • सोल्‍डर किसका मिश्रधातु है – Sn+Pb
  • हवा का बुलबुला कार्य करता है – अवतल लेंस जैसा
  • ‘डिप्‍थीरिया’ से प्रभावित होने वाला अंग है – श्‍वासं नली
  • मार्श गैस कहलाता है – मीथेन
  • अम्‍लीय वर्षा की प्रमुख घटक है – SO
  • विदुत सेल स्‍त्रोत है – विदुत ऊर्जा का
  • ‘वर्षा उपहार’ किस फसल की प्रजाति है – भिंडी
  • कपास के लिए उपयुक्‍त काली मिट्टी में अधिकता होती है – मांटमारिलो नाइट्राइट की
  • ‘मैनोमीटर’ का प्रयोग किसने मापक के लिए किया जाता है – गैस का दाब
  • ‘कैलोरी’ इकाई है – उष्‍मा की
  • आंशिक रूप से पानी में डुबी हुई सीधी छड़ का झुकी हुई मालूम पड़ने का कारण है  अपवर्तन
  • विदुत चुम्‍बक बना होता है – मृदु लोहे का
  • केवल दो तत्‍व कक्षा तापक्रम पर द्रव स्थिति में रहते है, ये है – ब्रोमीन और पारा
  • 1 माइक्रोन बराबर होता है – 0.001 मिमी. के

 

  • पृथ्‍वी की वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है – नाइट्रोजन
  • कॉस्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
  • R-h फैक्‍टर सामान्‍यतया किससे संबद्ध माना जाता है – रक्‍ताधान
  • लोलक की लम्‍बाई एक-चौथाई हो जाती है, तो इसका आवर्तकाल हो जायेगा – आधा
  • घनत्‍व का C.G.G. मात्रक है – ग्राम/सेमी.³
  • G.S. प्रणाली में बल की इकाई है – डाईन
  • मानव शरीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता है – दाँत व मसूड़े
  • 4पर विशुद्ध जल का घनत्‍व होता है – 1000 किग्रा/मीटर³
  • MKS प्रणाली में यंग के प्रत्‍यास्‍था गुणांक की इकाई है – न्‍यूटन/मीटर²
  • घण्‍टा (बेल) धातु में होता है – तांबा और टिन
  • 1 नैनोमीटर किसके बराबर होता है – 10¯मीटर
  • ‘लक्‍स’ किसकी इकाई होती है – प्रदीप्ति का स्‍तर
  • NaCl रासायनिक सूत्र है – नमक का
  • ‘टिबिया’ हड्डी पायी जाती है – पैर में
  • ‘क्रायोलाइट’ किस धातु का प्रमुख अयस्‍क है – एल्‍यूमिनियम
  • पारिस्थितिक तंत्र में उच्‍चतम पोषण स्‍तर किसे प्राप्‍त होता है – सर्वाहारी
  • ‘ट्रि‍प्सिन’ का निर्माण होता है – अग्‍नाशय में
  • आंख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण होता है – पारितारिका के द्वारा
  • पर्वतों पर ठंड महसूस होने का कारण है – वातावरण के कम दबाव
  • एक गतिमान वस्‍तु स्‍वयं पृथ्‍वी पर क्रमश: विश्राम हेतु आती है – गुरूत्‍व के कारण
  • बी.सी.जी. के टीके ….. रोकने हेतु प्रयुक्‍त होती है – टी.बी.
  • SONAR का विस्‍तारित रूप है – साउण्‍ड ऑफ नेविगेशन एंड रेंजिंग
  • दूध में वसीय तत्‍व कम हो जाता है – बरसात में
  • ‘भारी जल’ में होती है – हाइड्रोजन की जगह ड्यूटेरियम
  • आद्योगिक रूप से पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुली करण से होता है – इ‍थिलीन
  • परम शून्‍य तापमान है – वह न्‍यूनतम तापमान जो सैद्धांतिक रूप से संभव है
  • टीकाकरण की खोज की – एडवर्ड जेनर ने
  • कपड़े के रंग का विरंजन करने वाला अभिकारक है – सल्‍फर डाइऑक्‍साइड
  • नाइट्रोजन स्थिरीकरण में होता है – वायुमंडलीय नाइट्रोजन का उपयोगी नाइट्रोजन यौगिकों में परिवर्तन
  • ग्रह होते है – अदीप्‍त पिण्‍ड, जो नहीं टिमटिमाते है
  • आग पकड़ने के लिए कौन-सा फाइबर न्‍यूनतम पवृत है – सूती
  • नॉन-स्टिक रसोई के बर्तन पर परत होती है – टेफलॉन का
  • पोटैशियम, सोडियम, लीथियम तथा सीसा धातुओं में से किसमें न्‍यूनतम ग्‍लनांक होता है – पोटैशियम का
  • ‘बैकेलाइट’ किसका बहुलक है – फॉमेल्‍डीहाइड तथा फीनोल का
  • समान अणु-सूत्र तथा अलग-अलग सरंचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते है – आइसोमर
  • किस लोहे में कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम होती है – पिटवां लोहा
  • 18 कैरेअ सोना में शुद्ध स्‍वर्ण की प्रतिशतता कितनी होती है। – 75
  • गंदे सार्वजनिक मुत्रालय में से कौन-सी गैस निकलती है – अमोनिया
  • लाफिगं गैस है – नाइट्रस ऑक्‍साइड
  • मोह मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता है – धातुओं की कठोरता
  • CaCo₃ सूत्र का सामान्‍य नाम है – संगमरमर का
  • रेडियोधर्मी तत्‍व कितने प्रकार की किरणे छोड़ते है – तीन
  • पृथ्‍वी के निकटतम ग्रह कौन है – शुक्र
  • एक व्‍यक्‍ति का पृथ्‍वी पर न्‍यूनतम दाब होता है, जब वह – पृथ्‍वी पर लेटा होता है
  • दो वस्‍तुओं के बीच की दूरी जब आधी कर दी जाती है, तो उनके बीच गुरूत्‍वाकर्षण बल  चार गुणा हो जाता है
  • रडार का आविष्‍कार किसने किया था – अलबर्ट टेलर
  • इलेक्‍ट्रॉन, प्रोट्रॅान का भार का होता है – 1836 वां भाग
  • दूरस्‍थ वस्‍तुओं के अवलोकन हेतु कौन-सा यंत्र प्रयुक्‍त होता है – बाइनोक्‍युलर
  • हाइड्रोजन की खोज किसने किया था – हेनरी कैवेंडिश
  • चक्रवात में हवा किस तरफ से आती है – केन्‍द्र की ओर से
  • उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलन अधिक महसूस होती है क्‍योंकि – जल की अपेक्षा भाप की गुप्‍त उष्‍मा अधिक होती है
  • फॉस्‍फोरस का सूत्र होता है। 
  • ‘सोनार’ अधिकांश्‍त: प्रयोग में लाया जाता है – नौ संचालकों द्वारा
  • नमकीन जल में उगने वाला पौधा को क्‍या कहते है – हैलोफाइट
  • किसी वस्‍तु का संवेग किस पर निर्भर करता है – द्रव्‍यमान और वेग दोनों पर
  • हवा का वाष्‍प घनत्‍व कितना होता है – 14.4

 

  • परमाणु में अवस्थित सबसे हल्‍का कण है – इलेक्‍ट्रॉन
  • बिजली के चमकने पर कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती है – NO
  • कोई बंद कमरे में नही सो सकता है जहां चारकोल जल रहा हो, क्‍योंकि – चारकोल कार्बन मोनोऑक्‍साइड उत्‍पन्‍न करता है जो हवा में ऑक्‍सीजन मात्रा को घटता है
  • भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है – जल में शर्करा का घुलना
  • मिट्टी की उर्वरता घटायी जाती है – गहन खेती से
  • एक उभयचर पशु है – मेढ़क
  • उर्जा का मुख्‍य नवीकरणीय स्‍त्रोत है – जानवरों के गोबर
  • एल.पी.जी. सिलेण्‍डर का वजन गैस के साथ कितना होता है – 14.2 किग्रा.
  • ‘चिली साल्‍टपीटर’ का रासा‍यनिक सूत्र क्‍या है – NaNO
  • क्‍वथनांक बढ़ता है – दबाव बढाने से
  • किस बीमारी में मस्तिष्‍क में सूजन हो जाती है – मेनन्‍जाइटिस
  • द्रव अवस्‍था में पाया जाता है – ब्‍यूटेन
  • ‘लेक्सिकोग्राफी’ क्‍या है – शब्‍द कोष रचना की कला
  • सौरमण्‍डल का सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है – शुक्र
  • यूरिया का रासायनिक सूत्र क्‍या है – NHCONH
  • न्‍यूटन के गति के प्रथम नियम से परिभाषा मिलती है – बल की
  • ‘लक्‍स’ इकाई है – प्रदीप्ति के स्‍तर का
  • भ्रुण को भोजन किस माध्‍यम से प्राप्‍त होता है – गर्भनाल द्वारा
  • रासायनिक उर्जा का विदुत उर्जा में परिवर्तन होता है – बैटरी में
  • ऑटोमाईल बैटरी में उपयोग अम्‍ल है – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • समुद्री जल में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्‍व कौन-सा है – सोडियम
  • बर्फ पर आदमी के चलने पर फिसलन होती है – क्‍योंकि वहां घर्षण नहीं होता है
  • किस कारण उपग्रह पृथ्‍वी की प्रदक्षिणा करता है – गुरूत्‍वाकर्षण बल
  • तरंगदैर्ध्‍य सामान्‍यत: मापा जाता है – मीटर में
  • LPG में मुख्‍यत: समावेश होता है – प्रोपेन तथा ब्‍यूटेन का
  • -40समान होता है – (–40) के
  • भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है – एनीमिया
  • इंजन रेडियेटर में ताप किसके द्वारा स्‍थानान्‍तरित होता है – कन्‍डक्‍शन तथा कन्‍वेक्‍शन द्वारा
  • न्‍यूट्रॉन की खोज किया था – जेम्‍स चैडविक ने
  • ध्‍वनि की तीव्रता जो कर्ण पटल की क्षति का कारण हो सकती है – 160 db
  • आवेश की CGS पद्धति में इकाई क्‍या है – कूलाम्‍ब
  • पृथ्‍वी के भूपटल में कौन-सी तत्‍व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – ऑक्‍सीजन
  • स्‍वर्ण किस पदार्थ में घुल जाता है – एक्‍वा रेजिया
  • एन्‍थ्रैक्‍स किसकी गंभीर बीमारी है – गाय तथा भैंस
  • रक्‍त को स्‍कंदन करने में सहायक होता है – विटामिन-K
  • फोटोक्रो‍मेटिक ग्‍लास में कौन-सा पदार्थ विद्मान होता है – सिल्‍वर ब्रोमाईड
  • मानव निर्मित प्रथम सिन्‍थेटिक तन्‍तु है – नाइलोन
  • आंख की अपारदर्शिता किस बीमारी में होती है – मोतियाबिंद
  • E=mc² किसने प्रतिपादित किया था – आइंस्‍टीन ने
  • सूर्य ममें नाभिकीय र्इंधन है – हाइड्रोजन
  • एक सेकेण्‍ड पेण्‍डुलम की अ‍वधि कितनी है – 2 सेकेण्‍ड
  • फोटाग्राफी में प्रयुक्‍त होती है – सिल्‍वर ब्रोमाइड
  • 25पर उदासीन विलयन का pH है – 7.0
  • वात्‍या भट्टी (ब्‍लास्‍ट फरनेस) में उत्‍पादित लोहा है – कच्‍चा लोहा
  • गुर्दो की सरंचनात्‍मक एवं कार्यात्‍मक यूनिट है – नेफ्रॉन्‍स
  • कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है – माइटोकॉड्रिया द्वारा
  • श्‍वसन है – अपचनय (कैटाबोलिक) प्रक्रिया
  • हेनरी किसका मात्रक है – प्रेरकत्‍व का
  • चुना-पत्‍थर की चट्टान कायान्‍तरित होने पर बनती है – संगमरमर
  • न्‍यूमोनिया रोग किस अंग को प्रभावित करता है – फेफड़ा
  • विदुत चुम्‍बक के रूप में किस धातु का उपयोग होता है – लोहा
  • आइसक्रीम में जिलेटिन मिलाया जाता है – रवा बनने से बचाने के लिए
  • गोबर गैस का प्रमुख अवयव है – मिथेन
  • सबसे बड़ा बच्‍चा पैदा करने वाला प्राणी है – नीला ह्रेल (स्‍तनधारी)
  • ‘अनैटॉमी’ विज्ञान की शाखा है जिसका संबंध है – प्राणी एवं पौधे की आंतरिक रचना से
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है – यकृत (लीवर)
  • कांसा मिश्रधातु है – तांबा और टिन का
  • 1 इंच बराबर होता है – 2.54 सेमी.
  • चन्‍द्रमा पर उतरने वाला पहला व्‍यक्ति कौन था – नील आर्मस्‍ट्रांग
  • सर्वग्राही रक्‍त समूह कौन-सा है – AB
  • ‘वर्णांधता’ का दूसरा नाम क्‍या है – डाल्‍टन प्रभाव
  • रतौंधी किसके कमी से कारण होता है – विटामिन-A
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा से
  • कोशिकाओं में तत्‍कालीन ऊर्जा उत्‍पादन के लिए लिया जाता है – ग्‍लूकोज
  • उच्‍च रक्‍त दाब का अर्थ होता है – सामान्‍य की अपेक्षा अधिक तेजी से रक्‍त का बहना
  • यदि लोलक की लम्‍बाई दूगनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल – गुना हो जायेगा
  • जिसके नीचे पदाथ ठण्‍डा नहीं हो सकता वह संभावित न्‍यूनतम तापमान है – (–15)
  • किस अम्‍ल से दूध में खट्टापन पैदा होता है – लैक्टिक अम्‍ल
  • रक्‍त ग्रुप को कितने वर्गों में बांटा गया है – 4
  • ब्रह्राण्‍ड में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है – हाइड्रोजन
  • विटामिन-E का रासायनिक नाम है – टेकोफेरॉल
  • त्‍वरण की इकाई है – मी./से.²
  • स्फिग्‍मोमैनोमीटर मापता है – रक्‍तचाप
  • किलोवाट घंटा किसकी इकाई है – ऊर्जा
  • सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल का रासायनिक सूत्र है – HSO
  • अधिकांश्‍त: जीरोफाइट ….. में रहते है – मरूस्‍थलों
  • मानव शरीर में वेंट्रिकल पाये जाते है – ह्रदय में
  • पोर्टलैण्‍ड सीमेंट का मुख्‍य तत्‍व्‍ है – चूना, सिलिका, एल्‍युमिना तथा मैग्‍नेसिया
  • फोटोग्राफी में फिक्‍सर के रूप में प्रयोग होता है – सेाडियम थायोसल्‍फेट
  • विदुत रूप से परमाणु होता है – उदासीन
  • सबसे चमकने वाला ग्रह है – शुक्र
  • पीतल किसका मिश्रण है – जस्‍ता औ तांबा
  • टांका (सोल्‍डर) किसका मिश्रण है – सीसा और टिन का
  • सोडावाटर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है – CO
  • विदुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है – विदुत मोटर
  • दो समांतर दर्पणों के बीच रखे वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब बनता है – अनन्‍त
  • एस्टिगमेटिज्‍म एक बीमारी है – आंखों की
  • मनुष्‍य के शरीर में कितना रूधिर होता है – 5-6 लीटर
  • विदुत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया – फैराडे द्वारा
  • न्‍यूरॉन इकाई है – तंत्रिका उतक का
  • मानव आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्‍ब होता है – वास्‍तविक एवं उल्‍टा
  • एल्‍यूमीनियम धातु का अयस्‍क है – बॉक्‍साइट
  • मानव नेत्र के दूर दृष्टि दोष कहलाता है – हाइपरमेट्रोपिया
  • सबसे कम तरंग लम्‍बाई वाली किरणें है – गामा किरणें
  • हर्ट्ज किसका मात्रक है – आवृति का
  • कोबाल्‍ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है – गामा किरण
  • चाय में सबसे महत्‍वपूर्ण उतेजक पदार्थ है – थीन
  • हाइड्रोमीटर मापता है – आपेक्षिक घनत्‍व
  • पृ‍थ्‍वी के क्रोड का मुख्‍य घटक है – लोहा तथा निकेल
  • ट्रांसफॅार्मर बदलता है – उच्‍च A.C. वाल्‍टेज को निम्‍न A.C. वोल्‍टेज में
  • खून की कमी को कहते है – एनीमिया
  • अश्रु गैस है – क्‍लोरोपिक्रिन
  • H₂O का अधिकतम घनत्‍व होता हे – 4 पर
  • स्‍टार्च का रासायनिक सूत्र है – (CH₁₀O)n
  • एक पिण्‍ड का पृथ्‍वी की सतह से पलायन वेग है – 11.2 मील/घंटा
  • हीरा का अपवर्तनांक है – 2.42
  • दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता हैं – अपकेन्‍द्रीय बल
  • पानी से बर्फ बनना परिवर्तन है – भौतिक परिवर्तन
  • बर्फ जमने में जिलेटिन मिलाया जाता है – क्रिस्‍टलीकरण के लिए
  • फैराडे का नियम संबंधित है – विदुत अपघटन से
  • अल्‍ट्रासोनिक वेग का मात्रक है – मैक
  • ‘वनस्‍पति में जीव होते है’ कहा था – जे.सी. बोस ने
  • रक्‍त को शुद्ध करता है – किडनी
  • धातु के ऑक्‍सार्इड प्राय: होता है – अम्‍लीय
  • सल्‍फर अणु को दर्शाया जाता हैं – S द्वारा
  • मवेशियों में खूर रोग होता है – विषाणुओं द्वारा
  • जल की बूँदें गोल होती है – पृष्‍ठ तनाव के कारण
  • रसायन का राजा कहा जाता है – HSO को
  • प्‍याज परावर्तित रूप है – तना का
  • सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली के धूमकेतु का पथ होता है – दीर्घवृतीय
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा
  • मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का बड़ा भाग होता है – प्रमस्तिष्‍क
  • ….. की कमी से घेंघा रोग होता है – आयोडीन
  • वृद्धि हॉर्मोन का स्‍त्रावण होता है – पिट्यूटरी द्वारा
  • विदुत मोटर परावर्तित करता है – विदुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
  • दूरदृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है – उतल लेंस का

 

  • परमाणु में उपस्थित सबसे हल्‍का कण – इलेक्‍ट्रॉन
  • प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी का
  • होमीयोपैथी के जनक है – हैनीमैन
  • ‘होमीयोपै‍थी दिवस’ मनाया जाता है – 10 अप्रैल को
  • विकास के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था – चार्ल्‍स डार्विन ने
  • श्‍वेत रक्‍त कण कहलाता है – ल्‍यूकोसाइट
  • मैक संख्‍या संबंधित है – वायुयान की गति से
  • मेनिनजाइटिस …… की बीमारी है। – मस्तिष्‍क
  • मनुष्‍य द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग किया गया धातु है – तांबा
  • सबसे कम तरंग लम्‍बाई वाली कि‍रणें है – गामा किरणें
  • ‘केमोथेरेपी’ का उपयोग किया जाता है – कैंसर के इलाज में
  • हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती है – फ्लोरीन
  • डी.एन.ए. के मूल मात्रक है – न्‍यूक्लिओटाइड्स
  • चूने का पत्‍थर ….. तरह की चट्टान है – सेंडीमेन्‍टरी
  • ‘किरोसीन’ (मिट्टी का तेल) के आपेक्षिक घनत्‍व की इकाई है – किग्रा./मी.³
  • माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रासायन है – लाल फॉस्‍फोरस
  • सिरके में उपस्थित कार्बनिक अम्‍ल है – एसीटिक अम्‍ल
  • डायनेमो बदलता है – यांत्रिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थों ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है – 4
  • पोलियो रोग में शरीर का प्रभावित अंग है – तंत्रिका तंत्र
  • सौरमंडल में सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह है – बुध
  • आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है – तापमान पर
  • अंतरिक्षयात्री पृ‍थ्‍वी से अपने साथ कौन-सी गैस ले जाते है – ऑक्‍सीजन
  • सिगरेअ लाईटर में उपस्थित गैस है – ब्‍यूटेन
  • यूरेनियम का अणुभार होता है – 238
  • किसी ठोस का द्रव में बदले बिना गैस में बदलना कहलाता है – उर्ध्‍वपातन
  • रडार में प्रयोग किया जाता है – रेडियो तरंग
  • घरेलू प्रशीतक के रूप में प्रयोग किया जाता है – फ्रीऑन का
  • चांदी एक …… है – विदुत का सुचालक
  • वसा में घुलनशील वि‍टामिन है – विटामिन A,D,E तथा K
  • ‘पीतल’ मिश्रधातु है – तांबा + जस्‍ता का
  • ‘सोडा वाटर’ क्‍या है – एक विलयन
  • दालें किसकी अच्‍छी स्‍त्रोत है – प्रोटीन्‍स
  • यकृत द्वारा स्‍त्रावित पित रस कहां संचित रहता है – पिताशय में
  • नींबू और संतरे में उपस्थित अम्‍ल होता है – साइट्रिक अम्‍ल
  • मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्‍ट रेशा है – नायलॉन
  • जीन-परिवर्तन किसमें होता है – डी.एन.ए. में
  • अस्थियों एवं दांतों में उपस्थित मुख्‍य तत्‍व है – कैल्शियम
  • ‘मरकत’ बनता है – बेरिलियम से
  • ‘जुड़वा खनिज’ कहलाता है – सीसा और जस्‍ता
  • ‘लूनर कास्टिक’ किसका यौगिक है – सिल्‍वर
  • डॉक्‍टरों के द्वारा प्रयुक्‍त शब्‍द ‘CAT’ स्‍कैन का अर्थ है – कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड एक्सियल टोमोग्राफी
  • कपास प्राप्‍त होता है – बीज से
  • कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का
  • तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या है – केल्विन
  • आतिशबाजी में लाल रंग होता है – स्‍ट्रांशियम कार्बोनेट के कारण
  • टमाटर में लाल रंग होता है – लाइकोपिन के कारण
  • जड़त्‍व के नियम को दिया था – गैलेलियों ने
  • ओजोन परत बचाती है – सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से
  • बुध ग्रह का सबसे विशिष्‍ट गुण है – इसमें चुम्‍बकीय क्षेत्र का होना
  • मिथेन गैस का बादल किस ग्रह के चारों ओर छाया हुआ है – वरूण
  • किसी तरल पदार्थ की बूँद के गोलाकार रूप धारण करने का क्‍या कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  • किसमें ध्‍वनि का वेग न्‍यूनतम होता है – हवा में
  • सबसे तेजी से बढ़ने वाली पौधा कौन सा है – यूकेलिप्‍टस
  • पित किसमें जमा होता है – पिताशय में
  • कौन-सा पदार्थ अतिशीतीत द्रव है – अमोनिया
  • सपाट-अस्थियां कहां होती है – खोपड़ी में
  • स्‍फरिक (क्‍वार्ट्ज) किसका क्रिस्‍टलीय रूप है – सिलिका का
  • फ्रेऑन का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – प्रशीतक
  • डी.डी.टी. का आविष्‍कार किसने किया था – डॉ. पॉल मूलर
  • हैली धूमकेतु कितने वर्ष बाद दिखता है – 76 वर्ष
  • भारत में सबसे अधिक किस धातु के भंडार है – थोरियम
  • किस विटामिन के द्वारा रक्‍त जमता है – विटामिन-K
  • पौधें के पतियों का रंग हरा होता है – क्‍लोरोफिल के कारण
  • मैडम क्‍यूरी ने किसका खोज किया था – रेडियम
  • कौन-सी दो धातुओं के मिश्रण से स्‍टनेलेस स्‍टील बनता है – निकेल और क्रोमियम
  • पौधे में प्रकाश संश्‍लेषण के दौरान कौन-सी गैस निकलती है – ऑक्‍सीजन
  • तापमान जिस पर गैस का आयतन शून्‍य हो जाता है, कहलाता है – परम शून्‍य ताप
  • खुले फ्यूज का प्रतिरोध होता है – अनंत
  • पौधे नाइट्रोजन किस रूप में लेते है – नाइट्रेट
  • मानव शरीर के कौन-सी ग्रंथि शरीर के तापमान को नियंत्रित करती है – हाइपोथैलमस
  • चूहे मारने के लिए किसका उपयोग किया जाता है – जिंक फॉसफाइड
  • पाचित खाना अवशोषित किया जाता है – क्षु्द्रांत्र द्वारा

 

  • पके हुए आम में कौन-सा विटामिन होता है – विटामिन-A तथा C
  • रंगीन टी.वी. के प्राथमिक रंग कौन से है –नीला, हरा, लाल
  • कैमरा का कौन-सा भाग मानव नेत्र में रेटिना के अनुरूप होता है – फिल्‍म
  • सूर्य के प्रकाश से कौन-सा विटामिन मिलता है – विटामिन-D
  • मानव शरीर में कितनी हड्डियां होती है – 206
  • गुब्‍बारा किस गैस के फुलाया जाता है – हीलियम
  • गोबर गैस में मुख्‍य रूप से होता है – मिथेन
  • पहाड़ पर चढ़ने पर खून नाक से बाहर आता है – उच्‍च दाब के कारण
  • एक खींचे गए रबर बैंड में किस प्रकार की ऊर्जा होती है – स्थितिज ऊर्जा
  • प्रकाश, रेडियों तरंगे तथा X-किरणें किस प्रकार की तरंगे होती है – विदुत चुम्‍बकीय
  • मानव शरीर का कौन’सा अंग निमोनिया से प्रभावित होता है – फेफड़ा
  • ‘वनस्‍पतियों में जीवन होता है’ इसका शोध किया था – जे.सी. बोस ने
  • आनवांशिकता के अध्‍ययन को क्‍या कहा जाता है – जेनेटिक्‍स
  • गाय के दूध में पानी की मात्रा कितने प्रतिशत होती है – 60
  • पित का स्‍त्राव किसके द्वारा होता है – यकृत
  • पायरोमीटर का उपयोग किसे मापने में होता है – उच्‍च ताप
  • खसरा की बीमारी किसके कारण होता है – जीवाणु
  • कम्‍प्‍यूटर के जनक कौन थे – चार्ल्‍स बैबेज
  • वायु के दिए गए आयतन में जलवाष्‍प की मात्रा कहलाता है – विशिष्‍ट आर्द्रता
  • ‘एथलीट्स फुट’ नामक बीमारी का कारण है – फंग्‍स
  • नेत्रदान में दाता से लेकर कौन-सा हिस्‍सा प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया
  • एपीफाइअ वे पौधे है जो दूसरे पौधे पर आश्रित है – यांत्रिक अवलम्‍बन के लिए
  • ज‍ब किसी पिण्‍ड का वेग दुगुना किया जाता है तो – संवेग दुगुना हो जाता है
  • लोहा अधिकाश्‍त: प्राप्‍त किया जाता है – हेमाटाइट से
  • ‘चिल्‍ली साल्‍टपीटर’ का रासायनिक सूत्र क्‍या है – NaNo
  • पृथ्‍वी के वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस – नाइट्रोजन
  • रक्‍त का थक्‍का बनाने में सहायक होता है – विटामिन-K
  • भ्रूण को भोजन किस माध्‍यम से प्राप्‍त होता है – गर्भनाल द्वारा
  • ‘कॉस्टिक सोडा’ का रासायनिक सूत्र है – NaOH
  • लक्‍स किसकी इकाई है – प्रदीप्ति का स्‍तर
  • लार होता है – अम्‍लीय
  • एक पारसेक में कितना प्रकाश वर्ष होता है – 3.26
  • सबसे ज्‍यादा किसका उपग्रह है – वृ‍हस्‍पति
  • एक ‘हार्स पावर’ का मान होता है – 746 वाट
  • ‘आत्‍महत्‍या की थैली’ किसे कहा जाता है – लाइसोसोम को
  • पृथ्‍वी तथा वृहस्‍पति के बीच कौन-सा ग्रह है – मंगल
  • निकोटीन पाया जाता है – तम्‍बाकू में
  • मिथेन का रासायनिक सूत्र होता है – CH
  • ‘क्‍वाशियोकर’ बीमारी होता है – प्रोटीन की कमी से
  • न्‍यूमोनिया किसके कारण होता है – बैक्‍टीरिया
  • सबसे कठोर धातु है – प्‍लैटिनम
  • सूर्य में नाभिकीय ईंधन है – हाइड्रोजन
  • दूध में पानी की मिलावट की जांच की जाती है – लैक्‍टोमीटर से
  • विदुत-चुम्‍बकीय तरंगों में से अधिकतम आवृति होती है – किरणों से
  • मानव शरीर में ऊर्जा का मुख्‍य स्‍त्रोत है – कार्बोहाइड्रेट
  • सूक्ष्‍मदर्शी का आविष्‍कार किया था – जेड जॉनसेन ने
  • साबुन को जल में घोलने पर जल का पृष्‍ठ तनाव – घट जाता है
  • DNA संश्‍लेषण का प्रतिपादन किया था – कार्नबर्ग ने
  • नाभिकीय रिएक्‍टर में नयूट्रॉन को शोषित करने वाला तत्‍व है – कैडमियम
  • रक्‍त प्‍लाज्‍मा में कितना प्रतिशत जल होता है – 90
  • न्‍यूटन की गति का कौन-सा नियम जड़त्‍व की व्‍याख्‍या करता है – प्रथम
  • जीन्‍स को बनाने वाले डी.एन.ए. की डबल हेलिकल संरचना को किसने प्रतिपादित किया था – वाटसन एवं क्रिक ने
  • लाल रक्‍त कण बनता है – अस्थिमज्‍जा में
  • इन्‍सुलिन की खोज की थी – बेटिंग एवं बेस्‍ट ने
  • विदुत-तीव्रता का मात्रक है – न्‍यूटन प्रति कूलम्‍ब
  • कोबाल्‍ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है – गामा-रे
  • आधुनिक आनुवंशिकता का सिद्धांत दिया था – डार्विन ने

 

  • रेडियो सक्रियता के आविष्‍कारक थे। – हेनरी बेकुराल
  • वनस्‍पतियों का रंग हरा किसकी उपस्थिति के कारण होता है – क्‍लोरोफिल
  • भोजन द्वारा मानव-शरीर में उत्‍पन्‍न ऊर्जा मापने की इकाई है – कैलोरी
  • पृथ्‍वी पर पाई जाने वाली सुक्ष्‍मतम वनस्‍पति कहा जाता है – बैक्टिरिया को
  • साधारण वायु का सबसे बड़ा घटक है – नाइट्रोजन
  • जस्‍ता चढ़ाने की प्रक्रिया में लौह चादर लेपित किया जाता है – जस्‍ता से
  • वाष्‍पन की दर निर्भर नहीं करती है – द्रव के द्रव्‍यमान पर
  • कौन-सी ग्रंथि मधुमेह से संबंधित है – पैंक्रियाज
  • कॉनिया मानव शरीर के किस अंग का भाग है – नेत्र
  • माध्‍यम के ताप में वृद्धि से प्रकाश का वेग – अपरिवर्तित रहता है
  • डायनेमो युक्ति है बदलने की – यांत्रिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • वाशिंग सोडा किसका सामान्‍य नाम है – सोडियम कार्बोनेट का
  • ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए उतरदायी गैस है – कार्बन-डाईऑक्‍साइड
  • विदुत-धारा मापा जाता है – अमीटर से
  • दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्‍पन्‍न होता है – लैक्टिक एसिड
  • AIDS का अर्थ है – एक्‍वायर्ड इम्‍यूनो डिफिशियंसी सिन्‍ड्रोम
  • उष्‍मा का मुख्‍य स्‍त्रोत क्‍या है – सूर्य प्रकाश
  • जिप्‍सम से क्‍या तैयार किया जाता है – सीमेंट
  • अमोनिया गैस तैयार करने के लिए कौन-सा गैस प्रयुक्‍त होता है – नाइट्रोजन और हाइड्रोजन
  • विषाणु में कौन-सा प्रोटीन पाया जाता है – लाइको प्रोटीन
  • डाउन सिन्‍ड्रोम से पीडि़त व्‍यक्ति में गुणसूत्रों की संख्‍या होती है – 47

 

  • एड्स बीमारी फैलती है – वाइरस द्वारा
  • सामान्‍य नमक का सूत्र क्‍या है – NaCl
  • रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए – क्‍योंकि पेड़ कार्बन-डाईऑक्‍साइड छोड़ते है
  • खाने के सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  • पीतल मिश्रधातु है – Cu+Zn का
  • मटमैला जल उदाहरण है – कोलाइडी विलयन का
  • पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है – वलय को गिनकर
  • पानी में साबुन का घोल उदाहरण है – कोलाइडी विलियन का
  • गुरूत्‍वाकर्षण नियम की खोज की गई थी – आइजेक न्‍यूटन द्वारा
  • बैटरी का धन-ध्रुव है – एनोड
  • फेरिक ऑक्‍साइड में लोहे की संयोजकता है – +3
  • एस्‍कार्बिक एसिड पाया जाता है – आंवला में
  • एड्स फैलता है – वायरस युक्‍त रक्‍त लेने से
  • ‘इन्‍टेल’ नाम है – एक कम्‍प्‍यूटर कम्‍पनी का
  • वायु उदाहरण है – मिश्रण का
  • विदुत-चुम्‍बक बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला धातु है – लोहा
  • कृत्रिम रेशम को कहा जाता है – रेयॉन
  • विदुतधारा मापने वाला उपकरण का नाम है – आमीटर
  • चुम्‍बकीय सूई संकेत करती है – उतर की तरफ
  • विदुत का सबसे अच्‍छा चालक है – चांदी
  • हैजा फैलने का कारण है – जीवाणु
  • ऐनीलिडा ग्रुप में मुख्‍यत: कौन-कौन जन्‍तु आते हैं – जोंक, केंचुआ
  • आर्थ्रोपोडा ग्रुप में मुख्‍यत: कौन-कौन जन्‍तु आते हैं –तेलचट्टा, मच्‍छर, खटमल, मक्‍खी
  • मोलस्‍का ग्रुप के अन्‍तर्गत मुख्‍यत: कौन-कौन से जन्‍तु या कीट आते हैं – घोंघा, सीपी
  • इकाइनोडर्मेटा संघ के अन्‍तर्गत मुख्‍यत: कौन-कौन से जन्‍तु आते हैं – तारा मछली, ब्रिटिल स्‍टार
  • मनुष्‍य का पाचप क्रिया का प्रारंभ कहां से होता हैं – मुख से
  • शिरायें द्वारा कौन-सा रक्‍त प्रावाहित होता हैं – अशुद्ध रक्‍त
  • धमनी द्वारा कौन-सा रक्‍त प्रावाहित होता हैं – शुद्ध रक्‍त
  • कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है – B तथा C
  • सोडियम का कार्य क्‍या हैं-यह रक्‍त दाब नियंत्रित करने में सहायक हेाता है तथा जल का संतुलन बनाये होता हैं
  • पोटेशियम का कार्य होता हैं – यह ह्रदय की धड़कन एवं नाड़ी संस्‍थान के कार्यों को संचालित करता हैं।
  • ग्‍लूकोज बिना ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में मांसपेशियों में प्रतिक्रिया कर क्‍या बनाता हैं – लैक्टिक अम्‍ल
  • ग्‍लूकोज बिना ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में बैक्टिरिया या यीस्‍ट से प्रतिक्रिया कर क्‍या बनाता हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड और जल का निर्माण होता हैं
  • एनीलिडा में उत्‍सर्जन उसके किस उत्‍सर्जी अंग द्वारा होता हैं – नेफ्रीडिया
  • मूत्र का pH मान क्‍या होता हैं – Science Questions
  • बहि:स्‍त्रावी एवं अंत:स्‍त्रावी दोनों प्रकार किस ग्रंथि में होती हैं – अग्‍न्‍याशय
  • पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्रंथि को किस अन्‍य नाम से जाना जाता हैं – मास्‍टर ग्रंथि
  • स्प्रिंग को आप सामान्‍य लम्‍बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाला बल कहलाता हैं – प्रत्‍यानयन बल
  • पौधों के लिए सबसे अच्‍छा उर्वरक कौन हैं – कम्‍पोस्‍ट
  • पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता हैं – अवसादी चट्टानों में
  • गुब्‍बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन हैं – हीलियम
  • डीडीटी का उपयोग किस रूप में किया जाता हैं – कीटनाशी
  • इथनॉल के अत्‍यधिक सेवन से कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं – यकृत
  • सभ अम्‍लों में अनिवार्य रूप से पाये जाने वाला पदार्थ क्‍या हैं – हाइड्रोजन (H2)
  • आग लगने तथा फैलने की सबसे कम सम्‍भावना किस वस्‍त्र से होती हैं – सूती
  • लोहा का सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍त्रोत कौन-सा हैं – हरी सब्जियां
  • गैसोलीन को किसके साथ मिश्रण करके गैसोहॉल बनाया जाता हैं – इथाइल एल्‍कोहल
  • तत्‍कालिक ऊर्जा (शक्ति) के लिए धावकों को कौन-सा पदार्थ दिया जाता हैं – ग्‍लूकोज
  • मानव जाति के लिए ओजोन परत क्‍यों महत्‍वपूर्ण हैं – पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती हैं
  • आन्‍तज्‍वर (typhoid) के लिए सामान्‍यत: उपयोग की जानेवाली औषधि कौन हैं – क्‍लोरोमाइसिजिन
  • गैस की लौ की सबसे गर्म हिस्‍से को क्‍या कहते हैं – ज्‍योतिहीन क्षेत्र (Non-luminous zone) Science Questions
  • सोने का शुद्ध रूप कितने कैरेट का होता हैं – 24 कैरेट
  • सिनेबार किसका अयस्‍क हैं – पारा
  • शरीर के ताप का नियंत्रण किसके द्वारा होता हैं – लाल रक्‍त कणिकाओं का
  • कशेरूक दण्‍ड में कितनी हड्डियां होती हैं – 33
  • बी.सी.जी. का पूरा नाम क्‍या हैं – बैसिलस कैलमेटे ग्‍यूरीन
  • एथलीट फुट नामक रोग किससे होती हैं – कवक द्वारा
  • दमा (Asthma) नामक रोग किससे होता हैं-कवक द्वारा

 

  • फाइलेरिया नामक रोग किस कारण से होता हैं– कृमि (Worm)
  • जब एक वस्‍तु की गतिज ऊर्जा दोगुनी की जाती हैं तो उसकी गतिज ऊर्जा – चौगुनी बढ़ जाती हैं
  • सूत्रकणिका को अन्‍य नाम से भी जाना जाता हैं – माइटोकंड्रिया
  • वट-वृक्ष पादपों के किस वर्ग में आता हैं – आवृत बीजी
  • फ्लेम ऑफ द फॉरेस्‍ट (वन की ज्‍वाला) का अर्थ क्‍या हैं – ऐसे पेड़ों से भरा वन जो पतझड़ में फूलते हैं और लाल फूल बिखेरते हैं
  • पेनिसिलीन किससे बनाया जाता हैं – कवक
  • लाइकेन को दो जीवधारियों का सहजीवी साहचर्य समझा जाता हैं वो दो जीव कौन-कौन से हैं – शैवाल एवं कवक
  • आमतौर पर संश्‍लेषित वृद्धि माध्‍यम और बेकरी में काम में लाया जाने वाला ऐगार किससे प्राप्‍त होता हैं –शैवाल
  • लौंग किससे प्राप्‍त होती हैं – पुष्‍प कली Science Questions
  • अनशन या उपवास की लम्‍बी अ‍वधि के दौरान शरीर में अशर्करावर्गीय पूरावर्ती से पाक्षा शर्करा (ग्‍लूकोज) या मधुजन (ग्‍लाइकोजन) बनने की विधि का नाम क्‍या हैं – ग्‍लूकोनवजनन
  • सभी जीवधारियों में  पाए जाने वाला कौन-सा यौगिक है जिसमें भरपूर मात्रा में फॅास्‍फोरस पाया जाता हैं – न्‍यूक्‍लीक अम्‍ल
  • भारत में केन्‍द्रीय धान अनुसंधान केन्‍द्र कहां है – कटक (ओडिशा)
  • किस वैज्ञा‍निक को प्रकाश संश्‍लेषण पर कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्‍कार मिला हैं – मैल्विन कैल्विन
  • किस पदार्थ के संचय से मांसपेशी में थकावट पैदा होती हैं – लैक्टिक अम्‍ल
  • किन रूधिर कोशिकाओं की मदद से रोगों के प्रति प्रतिरोध पैदा होता हैं – लसीकाणू (लिम्‍फोसाइट)
  • मनुष्‍य में लाल रूधिर कोशिकाओं का जीवन की अवधि कितनी होती हैं – 120 दिन
  • शिरा-रक्‍त को ऑक्‍सीकरण के लिए फेफड़ों तक किसके द्वारा ले जाया जाता हैं – फुफ्फुस धमनी
  • कृत्रिम गुर्दा किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – अपोहन (dialysis)
  • एक व्‍यक्ति की आंखों का रंग काला, नीला, या भूरा उस वर्ण (पिगमेंट) पर आश्रित है किसमें पाया जाता हैं– परितारिका (आइरिस)
  • जब आंख में धूल चली जाती है तो कौन-सा हिस्‍सा सूजकर गुलाबी हो जाता हैं – नेत्रश्‍लेष्‍मला (कन्‍जन्‍कटीवा Science Questions

 

  • बच्‍चें के दूध पीते समय स्‍तनों में दूध का निष्‍कासन किसकी मदद से होता हैं – ऑक्‍सीटोसिन
  • निषेचन सामान्‍यत: कहां होता हैं – डिम्‍बवाहिनी नली (फैलोपियन ट्यूब) में
  • कृत्रिम वीर्य सेचन के उद्देश्‍य से वृषभ वीर्य को किसमें संचित किया जाता हैं – द्रव नाइट्रोजन में
  • किस पादप का पुष्‍प सबसे बड़ा होता हैं – रैफ्लेसिया
  • असत्‍य फल मुख्‍य रूप से कौन-कौन है – नारियल, कटहल
  • किसी वृक्ष की आयु कैसे पता चलती हैं – वलयों को गिनकर
  • जल संवर्धन (हाइड्रो‍पोनिक्‍स) क्‍या हैं – बिना मिट्टी के पादप उगाना
  • किस वैज्ञानिक को आनुवांशिकी का पिता कहा जाता हैं– ग्रेगर मेंडल
  • किसी बच्‍चे का लिंग निर्धारण किससे होता हैं – पिता के गुणसूत्रों से
  • मनुष्‍यों में गुणसूत्रों की संख्‍या होती हैं – 46
  • जो लोग मक्का को मुख्‍य अनाज की तरह आहार में लेते हैं – विटामिन B1
  • किसी सदिश का परिमाण कभी भी नहीं हो सकता हैं – ऋणात्‍मक
  • कपास रेशा किससे प्राप्‍त होता हैं – बीजों से
  • ताजे निकले सूत्र में कोई खास गंध नहीं आती हैं लेकिन कुछ समय बाद उसमें अमेानिया जैसी तेज गंध आने लगती हैं कयों – क्‍योंकि जीवाणुओं द्वारा यूरिया अमोनिया में बदल जाता हैं।
  • किस मछली में शल्‍क नहीं होते हैं – कैट फिश
  • ज्‍यादातर मछलियां जल में क्‍यों नहीं डूबती – वातावश्‍य (Swimbladder) के कारण
  • सर्वप्रथम विषाणु को शुद्ध क्रिस्‍टलीय रूप में किस वैज्ञानिक ने अलग किया – डब्‍ल्‍यू एम. स्‍टेन्‍ले
  • ग्रेगर मेन्‍डल ने किस पौधे पर शोध कर आनुवांशिक सिद्धांत का प्रतिपादन किया – मटर के पौधे
  • लिटमस किससे मिलता हैं – लाइकेन से Science Questions
  • मलेरिया के उपचार की दवा किस स्‍त्रोत से प्राप्‍त किया जाता हैं – सिनकोना वृक्ष
  • अफीम जो एक पादप उत्‍पाद है ये किससे प्राप्‍त होता हैं – सूखे लेटेक्‍स से
  • वाणिज्यिक (कामर्शियल) काग किसके छाल से प्राप्‍त होता हैं – बलूत (ओक)
  • पश्‍मीना बकरी किस नस्‍ल से प्राप्‍त होती हैं – चंगथंगी
  • मवेशियों में बांझपन किस रोग के कारण होता हैं – बेंग रोग
  • अधिक शराब पीने वाले लोग अधिकांशत: किस बिमारी से मरते हैं – सूत्रण रोग (सिरोसिस)
  • राइबोजोम किसका कार्य करती हैं – ये प्रोटीन संश्‍लेषण का कार्य करती हैं
  • मरूस्‍‍थल में उगनेवाले पौधे क्‍या कहलाते हैं – मरूदभिद्
  • भोपाल में 1984 में जो गैस लिक हुई थी वो कौन-सी गैस थी – मिथाइल आइसोसायनेट
  • भैंस के मुख्‍य नस्‍लें कौन-कौन सी है – मुर्रा, सुर्ती, भदवाड़ी, जाफराबादी, और मेहसाना
  • केन्‍द्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना कहां की गई हैं – उतर प्रदेश के मथुरा के पास मखदूम में
  • राष्‍ट्रीय ऊँट अनसंधान केन्‍द्र कहां हैं – बीकानेर (राजस्‍थान)
  • दालचीनी कहां से प्राप्‍त होती हैं – वृक्षों के छाल से
  • मसालों की रानी किसको कहा जाता हैं – इलायची
  • फूलों का अध्‍ययन कहलाता हैं – एंथोलॉजी
  • पेडोलॉजी में किसका अध्‍ययन किया जाता हैं – मिट्टी
  • Systema Nature किसकी पुस्‍तक है – कार्ल लीनियस
  • दूध से दही के रूप में जमने का कारण क्‍या हैं – लैक्‍टोबैसिलस
  • विषाणु में क्‍या होता हैं – न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
  • जन्‍तुओं में होनेवाली ‘फूट एण्‍ड माउथ’ रोग किसके कारण से उत्‍पन्‍न होता हैं – विषाणु
  • किस शैवाल से आयोडीन प्राप्‍त होता हैं – लैमिनेरिया
  • एवोगाड्रो संख्‍या का मान होता हैं – 6.023*1023
  • दाब बढ़ाने पर एक तरल का क्‍वथनांक – बढ़ता है
  • मानव रक्‍त में ऑक्‍सीजन का परिवहन करता है – लाल रक्‍त कण (RBC)
  • वसा में घुलनशील विटामिन है – A, B, E, तथा K
  • ध्‍वनि की चाल हैं – 760 मील/ घंटा
  • एलुमिनियम का प्रमुख अयस्‍क हैं– बॉक्‍साइट
  • प्राकृतिक मोम और और लाख प्राप्‍त किये जाते हैं – कीड़ों के स्‍त्राव के रूप में
  • कार बैट्री में इस्‍तेमाल किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • हमारे शरीर में आधारी उपापचय को नियंत्रित करने वाला हार्मोन निकलता हैं – अबटू ग्रंथी से
  • बिजली के बल्‍ब का फिलामेंट बना होता हैं – टंगस्‍टन का
  • मानव नेत्र पर बना प्रतिबिम्‍‍ब होता हैं – वास्‍तविक एवं उल्‍टा
  • पृथ्‍वी पर कुल जल में मीठे पानी का भंडार है – लगभग 2.5
  • दूध की शुद्धता मापी जाती हैं – लैक्‍टोमीटर से ध्‍वनि के शोरगुल का मापन होता हैं – डेसीबल में
  • बायोगैसे में मुख्‍यत: होता हैं – मिथेन (CH)
  • माइक्रोफोन का अविष्‍कारक हैं – ग्राहमबेल
  • मधुमेह रोग होता हैं – इंसुलिन के अभाव से
  • स्‍कर्वी रोग होता हैं – विटामिन- के कमी के कारण
  • सूर्य ग्रहण होता हैं जब – चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्‍वी के बीच आता हैं
  • पेस मेकर संबंधित है – ह्रदय
  • विरंजक चुर्ण का सूत्र है – Ca(ocl)cl
  • हीरा और ग्रेफाइट एक जैसे नहीं दिखते क्‍योंकि – दोनों के कार्बन परमाणुओं की संरचना पृथक-पृ‍थक होती हैं
  • प्राकृतिक बहुलक हैं – रबर
  • कच्‍चें फलों को कृत्रिम ढ़ंग से पकाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं – एसीटिलीन गैस का
  • विदुत चुम्‍बक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्‍त होता हैं – मृदु लोहा
  • मस्तिष्‍क और मेरूज्‍जु को ढ़कने वाली झीलियों में सुजन आ जाने से कौन-सा रोग होता हैं – मेनिन्‍जाइटिस
  • द्रव्‍यमान का SI मात्रक हैं – किलोग्राम
  • पौधों और जीवों के स्‍थान वितरण के अध्‍ययन का नाम हैं – बायो-ज्‍योग्राफी
  • क्षेत्रफल एक राशि हैं – अदिश
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैं – वृहस्‍पति

 

  • अस्थियों का अध्‍ययन कहलाता हैं – ऑस्टियोलॉजी
  • प्रोटीन का सबसे अधिक समृद्ध सत्रोत हैं – सोयाबीन एवं मशरूम
  • ध्‍वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात से होकर
  • अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष लगता हैं – काला
  • रक्‍त दाब को मापने के लिए प्रयोग किया जाता हैं – स्‍फीग्‍मोमैनोमीटर
  • रेडियन किसकी इकाई है – कोण का
  • खून की कमी को कहा जाता हैं – एनीमिया
  • भारी जल शब्‍द किसका सूचक हैं – ड्यूटीरियम ऑक्‍साइड (DO)
  • विटामिन, जो आंखो के लिए अच्‍छा होता हैं – विटामिन-
  • कोबाल्‍ट पाया जाता हैं – विटामिन-B₁₂ में
  • आवेश की मात्रा का मात्रक हैं – एम्पियर-सेकेण्‍ड
  • डायनामाइट में मुख्‍य रूप से पाया जाता हैं – नाइट्रोग्लिसरीन
  • शरीर में एनीमिया रोग उत्‍पन्‍न होता हैं – आयरन की कमी से
  • नींबू में पाया जाने वाला अम्‍ल हैं – साइट्रिक अम्‍ल
  • वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक घटक हैं – नाइट्रोजन (78
  • गैसोहॉल बनता हैं – पेट्रोल तथा इलेथॉल के मिश्रण से
  • अंधापन किस विटामिन की कमी से होता हैं – विटामिन-A
  • कार्बन के दो मुख्‍य अपरूप हैं – हीरा एवं ग्रेफाइट
  • शरीर की सबसे बड़ी हड्डी हैं। – फीमर  Science Questions
  • मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्‍या हैं – 206
  • प्रकाश वर्ष मात्रक हैं – दूरी का
  • पोजीट्रॉन की खोज की थी – एंडरसन ने
  • पानी का अधिकतम घनत्‍व होता हैं – 4 पर
  • सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्‍वी की रक्षा करता हैं – ओजोन परत
  • डायनेमो का आर्मेचर बना होता हैं – इस्‍पात से
  • पृथ्‍वी पर एक व्‍यक्ति का वजन 600 Ν है, उसका वजप चांद पर होगा – 100 Ν
  • सोना का आपेक्षिक घनत्‍व है – 19.30 g/cm³
  • ठोस कोण की इकाई हैं – स्‍टेरेडियन
  • जब इस्‍पात जैस धातु की छड़ को इसकी प्रत्‍यास्‍थता सीमा से बढ़ाकर ताना जाता है, तो – यह प्‍लास्टिक हो जाता हैं
  • एक आवेशित खोखले गोलक के अन्‍दर किसी जगह विदुत क्षेत्र का मान होता हैं – शून्‍य
  • स्प्रिंग नियंत्रित उपकरणों में प्रयोगात्‍मक घण्‍टे के दौरान, उपकरणों को ….. पर रखकर पाठयांक लिए जाने का सुझाव दिया जात हैं – ऊर्ध्‍वाधर
  • शुद्ध रूप से प्रेरणिक एक विदुत परिपथ में धारा, वोल्‍टता के ….. पश्‍च हैं – ठीक 90° द्वारा
  • पीला, हरा एवं लाल रंगों के स्‍पेक्‍ट्रम के लिए श्‍वेत प्रकाश को चलाया जाता हैं – सफेद फिल्‍टर से होकर
  • कौन हाइपोथैलेस से संदेश पाता हैं और अंत:स्‍त्रावी ग्रंथियों को संप्रेषित करता हैं – पीयूष ग्रंथि
  • द्रवीभू पेट्रोलियम गैस में प्रधानत: होते हैं – ब्‍यूटेन और प्रोपेन
  • वायुमंडलीय स्‍तर जो रेडियो-तरंगों को परावर्तित करता है, उसे कहा जाता हैं – आयनमंडल
  • ‘प्रकाश का अपवर्तन- पद का तात्‍पर्य है – एक माध्‍यम से दूसरे माध्‍यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का मुड़ना
  • एक दृश्‍यमान स्‍पेक्‍ट्रम में न्‍यूनतम तरंगदैर्ध्‍य वाला रंग हैं – बैंगनी
  • सर्वदाता रक्‍तवर्ग हैं – O
  • स्फिग्‍मोमैनोमीटर मापता हैं – रक्‍तचाप को
  • पृष्‍ठ तनाव की इकाई क्‍या हैं – न्‍यूटन प्रति मीटर Science Questions
  • ‘डायनामाइट’ का आविष्‍कार करने वाले स्‍वीडिश रसायनज्ञ, अभियन्‍ता एवं उद्योगपति का नाम बताइए – एल्‍फ्रेड बर्नार्ड नोबेल

 

  • किस रोग के प्रतिरोध के लिए BCG टीका दिया जाता हैं – यक्ष्‍मा (T.B.)
  • गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्‍पना किसने की – जॉन नेपियर
  • रेडियोधर्मिता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने
  • कौन विटामिन B कॉम्‍प्‍लेक्‍स समूह से संबद्ध नहीं हैं – एस्‍कार्बिक अम्‍ल
  • दिन के समय पौधे – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड लेते हैं और ऑक्‍सीजन छोड़ते हैं
  • सोल्‍डर (टांका) मिश्रधातु हैं – टिन तथा सीसा का
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी क्‍यों बनता हैं – पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं
  • कौन-सा अक्रिय गैस वायुमंडल में नहीं पाया जाता – रेडॅान
  • पृथ्‍वी की ओजोन परत प्राणियों के लिए उपयोग होती हैं, क्‍योंकि – यह उन्‍हें सूर्य की अत्‍यधिक पराबैंगनी किरणों से बचाती हैं
  • व्‍यस्‍क मानव में रूधिर की रचपा किसके द्वारा की जाती हैं – अस्थिमज्‍जा द्वारा
  • चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते है क्‍योंकि – उनका मार्गदर्शन उनके द्वारा उत्‍पन्‍न पराश्रव्‍य तरंगों द्वारा किया जाता हैं
  • गर्भाशय में कौन-सी पेशी पाई जाती हैं – आरेखित
  • सैस्‍टैरिन किसकी औषधि हैं – बुढ़ापा रोकने की Science Questions
  • सूर्य के प्रकाश को संकोन्द्रित (फोक्‍स) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैं – अवतल लेंस का
  • विदुत ऊजो को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता हैं – विदुत मोटर
  • खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-सा पोषक तत्‍व अधिकांश-रूप में प्रभावित होता हैं – विटामिन
  • भुकम्‍पी तरंगे रिकार्ड की जाती हैं – सीस्‍मोग्राफ पर
  • प्रदूषित जल पीने के पश्‍चात् आप भलीभांति किस लक्षण का विकास करेंगे – टायफॉयड
  • सभी जैविक वातावरणीय प्रक्रियाएं, विभिन्‍न जलवायु तथा मौसमी दशाएं किस परत पर उत्‍पन्‍न होती हैं – ट्रोपोस्फियर (क्षोभमंडल)
  • पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्‍तु कैसी दिखायी देती हैं – भूरी
  • सूर्य से पृथ्‍वी तक पहुँचने में सूर्य-प्रकाश को कितना समय लगता हैं – 8 मिनट 20 सेकेण्‍ड (लगभग)
  • चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होती हैं – गतिज एवं स्थितिज दोनों
  • अल्‍कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले सामान्‍यत: किस कारण मौत के शिकार होते हैं – सिरोसिस
  • टायफॅाइड रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं – आंत
  • द्रवित पेट्रोलियम गैसे में मुख्‍य रूप से क्‍या होता हैं – ब्‍यूटेन एवं प्रोपेन
  • बिना शुल्‍क वाली मछली कौन-सी हैं – कैटफिश
  • ध्‍वनि- वेग न्‍यूनतम स्‍तर पर होती हैं – वायु में
  • रासायनिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में रूपांतरित करता हैं – विदुत सेल
  • कॉफी में सबसे महत्‍वपूर्ण उतेजक कैफीन होता हैं। चाय में सबसे महत्‍वपूर्ण उतेजक पदार्थ क्‍या है – थीन
  • हाइग्रोमीटर से क्‍या मापा जाता हैं – आपेक्षिक आर्द्रता
  • एक सोर्स प्रोग्राम हैं – एक उच्‍च स्‍तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपांतर

 

  • शून्‍य में स्‍वंतत्र रूप से गिरने वाली वस्‍तुओं का त्‍वरण होता हैं – समान
  • प्रकाश संश्‍लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवशोषण करते हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • खींची हुई धनुष में संचित ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
  • किसी भी स्थिर या गतिशील वस्‍तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्रा बल सक्रिय न हो। यह – न्‍यूटन के गति का प्रथम नियम
  • जब एक चलती वस्‍तु की गति दुगुनी की जाती हैं तो उसकी गतिज ऊर्जा – चार गुनी बढ़ जाती हैं
  • विदुत मात्रा की इकाई हैं – कुलॅम्‍ब
  • 1 किलोग्राम राशि का वजन हैं – 9.8 न्‍यूटन
  • एक्‍स-रे के शोधक थे। – रोएन्‍टजन
  • नाड़ी गति द्वारा डॉक्‍टर ज्ञात करता हैं – ह्रदय की धड़कन
  • हम एक मिनट में ……. बार सांस लेते हैं – 16-18
  • नाड़ी स्‍पंदन मात्रा मापक कौन-सा हैं – गति
  • X-किरणें पार नहीं कर सकती हैं – अस्थि को
  • एस.आई. इकाई में लेंस की शक्ति की इकाई क्‍या हैं – डाईऑप्‍टर
  • डी.ओ.एस. का अर्थ हैं – डिस्‍क संचालन प्रणाली
  • पौधा‍ स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता हैं – श्‍सवन क्रिया द्वारा
  • एक प्रकाश वर्ष बराबर हैं – 9.4610¹मीटर या 9.46¹²किमी. के
  • मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्‍या होती हैं – 46 (23जोड़े)
  • मैनोमीटर का उपयोग किया जाता हैं – दाब मापने के लिए
  • हैलोजनों में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्‍सीकरणकर्ता हैं – फ्लोरीन
  • शून्‍य में स्‍वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्‍तुओं की/का त्‍वरण – समान होता हैं
  • खा़द्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती हैं – कैलोरी
  • ओजोन परत रक्षा करती हैं – सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्‍वी की
  • एक वस्‍तु का जड़त्‍व निर्भर करता हैं – उसके द्रव्‍यमान पर Science Questions
  • डेक्टिलोलॉजी (संकेत-भाषा) द्वारा किससे संवाद या विचारों को व्‍यक्‍ति किया जाता हैं – बधिरों को
  • फैराड ……. की इकाई हैं – धारिता
  • कौन-सी बीमारी बैक्‍टीरिया के संक्रमण के कारण होता हैं – टिटेनस
  • रक्‍त समूहों में कौन-सा ‘सर्वग्राही’ हैं – B ग्रुप
  • मनुष्‍य के ह्रदय की सामान्‍य स्‍पंदन गति प्रति मिनट हैं – 72 बार
  • किसकी कमी से व्‍यक्ति को घेंघा नामक रोग हो जाता हैं – आयोडीन
  • मानव आंख का कैट्रैक्‍ट सर्जरी ( मोतियाबिंद का ऑपरेशन) में सर्जन क्‍या निकालता हैं – लेंस की ऊपर की अतिरिक्‍त पेशियां
  • कौन मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्‍ट्रॉल बनाने वाला स्‍थान हैं – यकृत
  • मनुष्य का सामान्‍य शरीर-ताप क्‍या होता हैा – 37
  • चूना पत्‍थर …… तरह की चट्टान हैं – अवसादी
  • एक ए.सी. जनित्र (जरनेटर) में मुख्‍यतया होता हैं – आर्मेचर (कुंडली), क्षेत्रीय चुम्‍बक, स्‍लीप रिंग और ब्रुशेस
  • हवा में ध्‍विन का वेग हैं – 332 मी./से.
  • एक मैकेनिक एक पीतल के प्‍लग को एक स्‍टील की प्‍लेट, जिसके मध्‍य में एक छेद है, में कस कर लगाना चाहता हैं। इसकी अच्‍छी पकड़ तब होगी, जब – पीतल का प्‍लग ठंडी और स्‍टील की प्‍लेट गर्म की गई हो
  • ब्‍लीचिंग पाउडर का आण्विक सूत्र हैं – Ca(ocl)cl
  • कौन-सा रंग दीये को अधिकतम दर्शनीयता देता हैं – पीला
  • माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रसायन हैं – पोटेशियम फॉस्‍फेट
  • विदुत प्रतिरोध मापा जाता हैं – ओम में
  • क्‍लोरोफार्म बनाने के लिए क्‍या उपयोग में लाया जाता हैं – इथिलीन
  • चांदी का रसायनिक प्रतीक हैं – Ag
  • जितनी ऊँची आवाज, उतनी ही ऊँची होगी उसकी – आवृति
  • सबसे कम तरंग लंबाई वाली किरणें हैं – गामा किरणें
  • किसके इलाज में ‘केमोथेरैपी’ का उपयोग किया जाता हैं – कैंसर
  • हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती हैं – ब्रोमीन
  • मानव नेत्र की दूर दृष्टिदोष को कहा जाता हैं – हाईपरमेट्रोपिया
  • एकरूप चुम्‍बकीय क्षेत्र में बल की रेखाएं आपस में ……. होती हैं – सामानान्‍तर
  • अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्‍ट्रॉन होते हैं – आठ
  • एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गतिज ऊर्जा हैं। किसका संवेग ज्‍यादा होगा – रेल इंजन का
  • साधारण मशीन की क्षमता सामान्‍यत: दर्शायी जाती हैं – किलोवाट में
  • हर्ट्ज मात्रक है – आवृति का
  • किस तापमान पर सेंटीग्रेड और फोरनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता हैं – (-40°)
  • डी.एन.ए. के मूल मात्रक हैं – न्‍यूक्लिओटाइड्स
  • ‘ऊर्जा संरक्षण के नियम’ का अर्थ हैं – ऊर्जा का न तो निर्माण किया जा सकता हैं और न विनाश, केवल सरंक्षित किया जा सकता हैं
  • रेल पटरी पर जोड़ पट्टी का प्रयो‍ग किसके लिए होता हैं – दो पटरियों को जोड़ने के लिए
  • डॉ.सी.वी. रमन को किस विषय के लिए नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – भौतिक शास्‍त्र (1930 में)
  • समुद्री मील किसकी दूरी की एक इकाई हैं – नौवहन
  • सार्वभौमिक गुरूत्‍वाकर्षण का नियम दिया – न्‍यूटन ने
  • फ्रायड का संबंध हैं – सांख्यिकी से
  • परमाणु रिएक्‍टर …… को र्इंधन के रूप में प्रयोग करता हैं – यूरेनियम
  • चन्‍द्रग्रहण लगता हैं जब – पृथ्‍वी, सूर्य एवं चन्‍द्रमा के बीच में आ जाती हैं
  • आकाश नीला दिखाई पड़ता हैं – वायुमंडल अन्‍य रंग का प्रयोग किया जाता हैं, क्‍योंकि वायुमंडल अन्‍य रंगों की अपेक्षा नीले रंग को अधिक बिखेरता हैं
  • यातायात-बती में लाल रंग का प्रयोग किया जाता हैं, क्‍योंकि – लाल रंग का तरंगदैर्ध्‍य सबसे अधिक लम्‍बा होता हैं

 

  • एम लैम्‍प की बती में तेल ऊपर चढ़ जाता हैं – केशिकत्‍व क्रिया के कारण
  • ‘मृदुविज्ञान’ किसका अध्‍ययन हैं – मृदा (मिट्टी)
  • न्‍यूटन के गति के द्वितीय नियम से व्‍यंजक प्राप्‍त होता है – बल का
  • सौर जगत् में वृहतम, क्षुद्रतम तथा सर्वाधिक चमकीला ग्रह क्रमश: हैं – वृहस्‍पति, बुध तथा शुक्र
  • एंजाइम मूलत: होते हैं – प्रोटीन
  • कौन मानव यकृत का कार्य नहीं हैं – हार्मोनों का निर्माण
  • पौधों में प्रकाश-संश्‍लेषण तथा श्‍वसन के लिए सत्‍य हैं – श्‍वसन से प्रकाश-संश्‍लेषण अधिक तेजी से होता हैं।
  • 27पर एक गैस का दाब पारे का 75सेमी. है जिस तापक्रम पर दाब दुगुना होगा जब आयतन को स्थिर रखा जाए, वह है – 327 
  • यदि विस्‍थापन, बल की दिशा में हैं, तो किया गया कार्य होगा – अधिकतम एवं धनात्‍मक
  • सरल आवर्त गति में आयाम एवं अवधि के साथ अधिकतम वेग हैं – /T
  • एक कूलॉम्‍ब आवेश बराबर हैं – 6.2510¹ इलेक्‍ट्रॉन
  • किसके कारण आकाश नीला दिखाई देता हैं – प्रकाश का प्रकीर्णन
  • संधारित्र की धारिता का SI मात्रक हैं – फैराड
  • पराश्रव्‍य ध्‍वनि की आवृति हैं – 20,000 कम्‍पन प्रति सेकेण्‍ड से ऊपर
  • 100 वाट, 250 वोल्‍ट चिह्रित बल्‍ब से होकर प्रवाहमान धारा हैं 4A
  • दाब की विमा हैं – MLˉ¹Tˉ²
  • रॉकेट किस सिद्धांत के आधार पर कार्य करता हैं – रेखीय संवेग सरंक्षण के सिद्धांत पर
  • एक किलोवाट घण्‍टा बराबर हैं – एक यूनिट के
  • एक अभिसारी लेंस की फोकस दूरी हैं – चिह्र में धनात्‍मक
  • रडार निकाय …… का प्रयोग करता हैं – विदुत चुम्‍बकीय तरंगों
  • विदुत चुम्‍बकीय तरंग एवं प्रकाश तरंग के वेग है – बराबर  Science Questions
  • एनीमोमीटर का उपयोग किया जाता हैं – पवन का वेग मापने में
  • विदुतरोधी माइका का परावैदुत गुणांक क्‍या हैं – 6.7
  • ‘जिप्‍सम’ का रासा‍यनिक नाम क्‍या हैं – कैल्शियम सल्‍फेट
  • आपेक्षिक आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता हैं – हाइग्रोमीटर
  • निकट दृष्टि दोप का सुधार किया जा सकता हैं – कंकेव (अवतल) लेंस द्वारा
  • शरीर में …… के आधिक्‍य के कारण दिल का दौरा पड़ता हैं – कोलेस्‍ट्रॉल
  • गोबर गैस प्‍लांट में कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती हैं – मिथेन
  • पृथ्‍वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा किस रूप में प्राप्‍त करती हैं – अवरक्‍त तथा ताप ऊर्जा
  • इलेक्‍ट्रॉन की खोज किसने की – जे.जे. थॉमसन
  • किसी पिंड का गुणधर्म, जो विश्‍व में अपनी स्थिति में स्‍वतंत्र हैं – संहति
  • ग्रेनाइट किसमें पाया जाता हैं – आग्‍नेय शैल में
  • मनुष्‍य जब सांस लेता हैं तो औसतन कितना शोर होता हैं – 0.5 डेसीबल
  • उद्योगों में प्रयुक्‍त रसायनों का प्रचुर स्‍त्रोत हैं – कोलतार  Science Questions
  • सामान्‍यत: विदुत बल्‍ब में भरा जाने वाला गैस कौन-सा हैं – नाइट्रोजन और ऑर्गन
  • भविष्‍य का ईंधन कौन-सा हैं – हाइड्रोजन
  • प्रकाश-संश्‍लेषण में किसका ऑक्‍सीकरण होता हैं – जल
  • विज्ञान की वह शाखा जो जीव और वातावरण के बीच संबंध को बताती, वह हैं – पारिस्थितिकी
  • मुँह तक पानी से भरे गलास के अंदर जब तैर रहे बर्फ का टुकड़ा पिघलता है तो – जल का स्‍तर अपरिवर्तित बना रहेगा
  • जब कोई वस्‍तु चन्‍द्रमा से पृथ्‍वी पर स्‍थानान्‍तरित की जाती है, तो – पृथ्‍वी पर उसका भार बढ़ जाता हैं
  • G की इकाई हैं – N-m²/kg²
  • एक वस्‍तु का वजन सबसे अधिक कहां रखने पर होगा – ध्रुव पर
  • एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवंशिक सूचना का स्‍थानांतरण पूरा किया जाता हैं – DNA द्वारा
  • उच्‍च तापमान किसके द्वारा मापा जाता हैं – पायरोमीटर
  • गतिमान वस्‍तु में होती हैं – गतिज ऊर्जा
  • सबसे कठोर धातु तत्‍व हैं – प्‍लैटिनम
  • दूर की वस्‍तुओं को देखने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं – बाइनोक्‍यूलर (दुरबीन)
  • बैरोमीटर का क्‍या उपयोग हैं – वायुमंडलीय दाब को मापना
  • जल का आयतन सबसे कम होता हैं – तापक्रम 4पर
  • न्‍यूटन को गति का कौन-सा नियम जड़त्‍व की व्‍याख्‍या करता हैं – प्रथम नियम
  • ‘अल्‍फांसों’ हैं – आम का एक प्रकार
  • गति के नियमों की खोज किसने की – न्‍यूटन
  • सबसे हल्‍की धातु कौन-सी हैं – लिथियम
  • पौधे का कौन-सा अवयव प्रश्‍वसन का कार्य करता हैं – पती
  • छोटे बच्‍चों में ऐठन-मरोड़ होने के कारण ….. की कमी होना हैं – विटामिन-B
  • पोर्टलैंड सीमेंट के प्रमुख संघटकों में शामिल हैं – लाइम, सिलिका और एलुमिना
  • इंसुलिन स्‍त्रावित होती हैं – पैन्‍क्रीयाज में
  • सबसे पहले प्रयोगशाला में बनाया गया कार्बनिक यौगिक था – यूरिया
  • ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं। इसका कारण हैं – गुरूत्‍वाकर्षण बल Science Questions
  • लेड भण्‍डारित बैटरियों में कौन-सा अम्‍ल प्रयुक्‍त किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • प्रकाश-संश्‍लेषण के दौरान प्रकाश-ऊर्जा रूपान्‍तरित होती हैं – रेडियन
  • क्रायोजेनिक इंजनों का प्रयोग किसमें होता हैं – रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • द्रव्‍य में पृष्‍ठ तनाव होता हैं – अणुओं के बीच कोहेसिव बल
  • दो विभिन्‍न क्षेत्रों में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त की थी – मैडम क्‍यूरी ने
  • दालें किसकी अच्‍छी स्‍त्रोत हैं – प्रोटीन
  • यकृत द्वारा स्‍त्रावित पित रस कहां सांचित रहता हैं – पिताशय में
  • प्रस्‍वेदन – शरीर के ताप को नियंत्रित रखता हैं 

 

  • वाहनों के पीछे का दृश्‍य देखने के लिए कैसा दर्पण प्रयोग करते हैं – उतल
  • गैसीय अवस्‍था में पदार्थों को सम्‍पीडि़त करना आसान है, क्‍योंकि इस अवस्‍थ में अणु – अपने मध्‍य, दीर्घ अंतराल रखते हैं
  • नींबू और संतरे में उपस्थित अम्‍ल होता हैं – साइट्रिक अम्‍ल
  • ‘ग्‍लोबल वार्मिेंग’ के लिए मुख्‍य रूप से किस गैस को उतरदायी ठहराया गया हैं – CO (54) और CH(30%) Science Questions
  • किसी रेफ्रीजेरेटर में फ्रीजर शीर्ष पर रखा जाता हैं – ताकि संवहन धाराओं के द्वारा अन्‍दर के पूरे भाग को ठंडा रख सके
  • एक साधारण घड़ी गर्मी में सुस्‍त हो जाती हैं क्‍योंकि पेंडुलम की लम्‍बाई – बढ़़ जाती है, इसलिए दोलन काल बढ़ जाता हैं
  • जड़त्‍व आघूर्ण का मात्रक होता हैं – किग्रा. मी.³
  • 1 जूल बराबर होता हैं – 10 अर्ग के
  • सूक्ष्‍म जीवाणु युक्‍त पदार्थ का शीतीकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य हैं – जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
  • रेशम के कीड़ो का पालन कहलाता हैं – सेरीकल्‍चर Science Questions
  • प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम हैं – कैल्शियम सल्‍फेट हेमीहाइड्रेट
  • ध्‍वनि तरंगे होती हैं – आंशिक लम्‍बवत्, आंशिक तिर्यक
  • किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता हैं – अल्‍टीमीटर
  • स्थिर तापमान पर कंडक्‍टर में वहनशील तरंग दोनों छोरों के बीच के महत्‍वपूर्ण अंतर के अनुपात में हैं, इसको कहा जाता हैं – ओम का नियम
  • कैमरे में उपयोग किया जाने वाला लेंस हैं – उतल
  • एक स्‍वतंत्र रूप में लटका हुआ चुम्‍बक सदा स्थिर होता हैं, वह दिशा हैं – उतर-दक्षिण
  • यदि लोलक की लंबाई चार गुनी की जाये, तो लोलक झुलने का समय – दुगुना हो जाएगा
  • एक वस्‍तु को कहां रखा जाए ताकि उसकी एक मूल तथा आभासी स्थिति उतलोतर लेंस द्वारा समान आकार में पायी जा सके – फोकस की दुगुनी लंबाई पर Science Questions
  • ऊँचाई पर खाना देर से बनता है क्‍योंकि – ऊँचाई पर वायुमंडलीय दाब घट जाता हैं जिससे पानी का क्‍वथनांक कम हो जाता हैं पानी जल्‍दी ही वाष्‍प बनकर उड़ जाता हैं
  • किसी तारे की दूरी को नापने के लिए प्रयुक्‍त यूनिट होती हैं – प्रकाश वर्ष
  • धातुएँ किस प्रक्रिया द्वारा गर्म होती हैं – चालन
  • आपेक्षिक घनत्‍व मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता हैं – हाइड्रोमीटर
  • किस घर्षण का मान सबसे कम होता हैं – लोटनिक घर्षण
  • अश्‍व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्‍वारोही के गिरने की आशंका का कारण हैं – विराम का जड़त्‍व
  • जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण हैं – लोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होना
  • दांतों के डॉक्‍टर द्वारा परिक्षाधीन दांत पर प्रकाश संकेंन्द्रित करने के लिए किस किस्‍म के दर्पण का प्रयोग किया जाता है। – अवतल
  • पीतल एक मिश्रधातु है जबकि वायु हैं एक – मिश्रण
  • आंख का अंदरूनी पीछे का पृष्‍ठ कहलाता हैं – दृष्टि पटल (रेटिना)
  • पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता हैं – 100से कम
  • बॉयल-नियम किस स्थिति में लागू होता हैं – नियत तापमान
  • द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण हैं – पृष्‍ठ तनाव
  • एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍‍तविक भार के कम होता हैं जब लिफ्ट जा रही हो – नीचे की ओर Science Questions
  • इलेक्‍ट्रॉन वहन करता हैं – एक यूनि‍ट ऋणावेश
  • सूखा बालू चमकीला क्‍यों दिखाई देता हैं जबकि गीला बालू द्योतिहीन होता हैं – परावर्तन के कारण
  • नॉट का उपयोग होता हैं – जलयानों की गति मापने में
  • मनुष्‍य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण हैं – गामा-किरणें
  • एंटीजन एक पदार्थ है जो – प्रतिरक्षक तंत्र को चालू कर देता हैं
  • निर्वात में विदुत चुम्‍बकीय तरंगों का वेग किसके बराबर होता हैं – प्रकाश के वेग के बराबर
  • समान ताप के दो गेंद टकराने में किस राशि का संरक्षण होता हैं – संवेग
  • पृथ्‍वी की भ्रमण गति हैं – 26.8 किमी./मिनट
  • तेलों के जमने में किसकी क्रिया होती हैं – असंतृप्‍त तेलों का उत्‍प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजनीकरण
  • किस भौतिक राशि का मात्रक ‘टेक्‍सला’ हैं – चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता
  • किसी घड़ी के लोलक की लम्‍बाई बढ़ाए जाने पर – अवधि बढ़ती है व घड़ी पीछे हो जाती हैं
  • रॉकेट के कार्य का सिद्धांत है – रेखीय संवेग का संरक्षण Science Questions
  • एक बार बराबर होता हैं – 10 पास्‍कल के
  • फीनोल का जिंक पाउडर के साथ आसवन करने पर प्राप्‍त होता हैं – बेंजीन
  • पायरोमीटर का उपयोग किस राशि के मापन में किया जाता हैं – उच्‍च ताप
  • जब लोलक घड़ी की लम्‍बाई चौगुनी की जाती हैं तब उसकी समयावधी – दुगुनी हो जाती हैं
  • डायोड से धारा कितने दिशा में बहता हैं – एक दिशा में
  • सबसे कठोरतम पदार्थ हैं – हीरा
  • कार्बुरेटर किस इंजन में होता हैं – पेट्रोल इंजन
  • एक radiation pyrometer में तापक्रम प्रयोग किया जाता हैं – 100 तक
  • द्रव में किसी वस्‍तु पर उत्‍प्‍लावन बल निर्भर करता हैं – वस्‍तु के भार पर
  • किसके प्रयोग से भट्टी का तापक्रम मापा जाता हैं – पायरोमीटर
  • चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
  • किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी (‍जेनेटिक्‍स) कहा गया – ग्रेगर मेंडल
  • सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना हैं – 71
  • जब किसी पिण्‍ड की गति दुगुनी की जाती हैं, तो – उसका संवेग दुगुना हो जाता हैं
  • मोंट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे संबंधित है – ओजोन अवक्षय
  • सबसे अधिक लोहा प्राप्‍त करने का स्‍त्रोत ….. है – हरी सब्‍जी
  • निर्जलीकरण के दौरान शरीर में से कौन-से पदार्थ का सामान्‍यत: क्षय होता हैं – पानी
  • प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति – ज्‍यादा होती हैं
  • किस ईंधन का उच्‍च कैलोरोफिक मान होता हैं – हाइड्रोजन
  • 1 किलों बाईट बराबर होता हैं – 1024 बाईट्स Science Questions
  • ग्रीन-हाउस प्रभाव का परिणाम हैं – पृथ्‍वी पर औसत तापमान का बढ़ाना
  • जब एक गैस के पात्र में दबाव बढ़ाया जाता हैं तो उसका द्रव्‍यमान – सदैव अपरिवर्तित रहेगा
  • CFC जो ओजाने स्‍तर को प्रभावित करता हैं, का प्रयोग किया जाता हैं – रेफ्रिजरेटर में
  • CFC क्‍या है, जो ओजोन स्‍तर को प्रभावित करता हैं – क्‍लोरोफ्लोरो कार्बन

 

  • मानव किडनी स्‍टोन में उपस्थित प्रमुख रासायनिक यौगिक है – कैल्शियम ऑक्‍जेलेट
  • रंगीन टी.वी. में किस तरह के प्रकाश के संयोग से रंगीन चित्र बनता हैं – नीला, हरा, लाल
  • जब तालाब का बुलबुला सतह पर आता हैं, तो क्‍या होगा – आकार घट जाता हैं
  • ध्‍व‍नि प्रदूषण के लिए मुख्‍य प्रदूषक हैं – शोरगुल
  • प्रेशर कुकर में भोजन जल्‍दी पकता हैं, क्‍योंकि – दाब बढ़ने से पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं
  • अम्‍ल वर्षा मुख्‍यतया किस गैस के कारण होती हैं – So
  • कौन-सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्‍वपूर्ण घटक है – मिथेन
  • गैल्‍वनीकरण के दौरान, लौह-प्‍लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती हैं – जस्‍ता
  • पेनसिलीन की खोज किसने की थी – अलैक्‍जेंडर फ्लेंमिग
  • एक पत्‍थर या धातु का पिंड सूर्य के चारों तरफ कक्षा में घूमे तो उसे कहते हैं – एस्‍टोइड
  • तत्‍काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्‍या दिया जाना चाहिए – कार्बोहाइड्रेट्स
  • जब पारा एक बर्तन में जमा रखा जाता हैं तब उसके पास नवचंद्रक होगा – उतल
  • निर्वात में यदि तीन वस्‍तु लोहा, कागज और पत्‍थर गिराया जाए तो पृ‍थ्‍वी पर पहले कौन पहुँचेगा – तीनों वस्‍तुएं एक साथ आएगी Science Questions
  • प्‍लाजमोडियम से कौन-सा रोग होता हैं – मलेरिया
  • क्रायोजेनिक इंजन प्रयुक्‍त होता हैं – रॉकेट में
  • सोडियम को किसमें रखकर संचित किया जाता हैं – मिट्टी के तेल
  • ‘मोह् मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता हैं – खनिज की कठोरता
  • एक जल को भारी जल कहा जाता हैं – क्‍योंकि वह साबुन के साथ लगकर फेन नहीं उठाता हैं
  • ब्रोमीन किस वर्ग का हैं – हैलोजन
  • हुक का नियम लागू होता हैं – प्रत्‍यास्‍थता सीमा तक
  • खून की कमी को कहते हैं – एनीमिया
  • साबुन का बुलबुला किसके कारण रंगीन दिखाई पड़ता हैं – व्‍यतिकरण
  • ट्रांसफार्मर का उपयोग किसमें किया जाता हैं – A.C. परिपथ में
  • स्‍टेनेलेस स्‍टील में उपस्थित रहता हैं – क्रोमियम, आयरन, निकेल
  • मधुमेह किसेक द्वारा संतुलित किया जाता हैं – इन्‍सुलिन
  • रेडियो का आविष्‍कार किया था – जी.मार्कोनी ने
  • स्‍टील, रबड़ से अधिक लचीला होता हैं क्‍योंकि – दबाव से तनाव का अनुपात अधिक हैं
  • कोणीय वेग की इकाई हैं – रेडियन/सेकेण्‍ड
  • आदर्श गैस समीकरण हैं – PV=nRT
  • जल अपघटन से कौन-सा अमीनो अम्‍ल प्राप्‍त होता हैं – प्रोटीन
  • जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण हैं – लोहा द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता हैं Science Questions
  • ‘एम्‍पीयर’ माप ….. में इस्‍तेमाल किया जाता हैं – बिजली
  • हवा माध्‍यम की चुम्‍बकीय प्रवृति या ग्रहण शालित्‍व कितनी होती हैं – शून्‍य
  • सोडियम सक्‍सीनेट के विदुत अपघअन से प्राप्‍त होता हैं – CH
  • डॉ. क्रिश्‍यचन बर्नार्ड ने सर्वप्रथम संपन्‍न किया – ह्रदय प्रत्‍यारोपण
  • फेरिक हाइडोक्‍साइड कलिल को जमाने में निम्‍न में से कौन-सा विदुत अपघट्य सबसे कम सहायक हैं –K[Fe(CN)]
  • आनुवांशिकी उत्‍परिवर्तन किसमें होता हैं – डी.एन.ए.
  • थासोसल्‍फेट आयन का I₂ से उपयचन काने पर प्राप्‍त होता हैं – So
  • ज्‍योति तीव्रता की इाकई क्‍या हैं – कैण्‍डेला
  • लेंज का नियम, किसके संरक्षण के नियम का परिमाण हैं – ऊर्जा
  • प्रक्षेप्य का पथ होता हैं – परवलयाकार
  • एथिल ऐल्‍कोहल पानी में अत्‍यंत घुलनशील हैं, क्‍योंकि वह पानी के साथ …. बनाता हैं – संवर्ग आबन्‍ध
  • पॉजिट्रॉन की खोज किसने की – एंडरसन ने वर्ष 1932 में
  • सिलिकॉन के क्रिस्‍टल की आकृति होती हैं – पिरामिडीय
  • भारम में ऊर्जा का प्राथमिक स्‍त्रोत हैं – कोयला
  • मेथाइल ब्रोमाइड को जब पौटेशियम सायनाइड के ऐल्‍कोहल के साथ उबाला जाता हैं, तो वह देता हैं –डाइमेथाईल र्इथर
  • अश्रु गैस है – क्‍लोरो एसीटोफिनोन (क्‍लोरोपीक्रीन) Science Questions
  • एल्डिहाईड व कीटोन में भेद करने के लिए उपयोग होने वाली अभिक्रिया हैं – वुर्ट्स अभिक्रिया
  • फेलिंग विलियन हैं – अमोनिएकल कॉपर सल्‍फेट का
  • वह प्रोटीन, जो जल-विश्‍लेषण पर केवल अल्‍फा अमीनो अम्‍ल देता है, कहलाता हैं – संयुगमी प्रोटीन
  • किसी परमाणु की परमाणु संख्‍या हैं – नाभिक में उपस्थित प्रोटॅान की संख्‍या
  • ऊष्‍मा-गति का अध्‍ययन किस खंड पर स्‍वतंत्र हैं – समय
  • मुक्‍त रूप से लटकी चुम्‍बकीय सूई भौ‍गोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता हैं – 18°
  • बैक्‍टीरिया द्वारा फैलता हैं – टायफाइड (आंत बुखार)
  • ‘Knesset’ क्‍या होता हैं – एक अल्‍ट्रामॉडर्न चुम्‍बकीय टेप चैंबर संगी रिकार्ड करने के लिए
  • पानी पर तैरती वसतु का आभासी भार होता हैं – शून्‍य
  • तड़ित की चमक उसकी गर्जन सुनाई देने से पहले देखने में आती हैं, क्‍योंकि – प्रकाश की गति ध्‍वनि की गति से अधिक होती हैं
  • प्रकाश-संश्‍लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती हैं – ऑक्‍सीजन
  • मधुमेह रोग प्रभावित करता हैं – अग्‍नाशय को
  • तडि़त चालक की खोज …. के द्वारा किया गया – बेन्‍जामिन फ्रैंकलिन
  • पोर्टलैण्‍ड सीमेंट का मुख्‍य तत्‍व हैं – लाईम, सिलिका तथा एलुमिना
  • फोटोग्राफी में फिक्‍सर के रूप में प्रयोग होता हैं – सोडियम थायोसल्‍फेट
  • रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता हैं – AC को DC में बदलने के लिए
  • जब लोलक घड़ी की लम्‍बाई चौगुनी की जाती है जब उसकी समयावधि (आर्वतकाल) होगी – दोगुनी
  • मृग-तृष्‍णा बनने का कारण हैं – पूर्ण आंतरिक परावर्तन Science Questions
  • चार रक्‍त समुदाय A,AB,B तथा O में से कौन-सा समुदाय सर्वदाता कहलाता हैं – O
  • ब्‍लीचिंग पाउडर होता हैं – कैल्शियम क्‍लोराइड, कैल्शि‍यम हाइपोक्‍लोराइट तथा बूझे हुए चूने का मिश्रण
  • कौन-सी गेस का सर्वोच्‍च उष्‍मांक हैं – हाइड्रोजन
  • प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता हैं उसकी – तरंगदैर्ध्‍य द्वारा
  • सूर्य में विद्यमान असीमित ऊर्जा का स्‍त्रोत हैं – नाभिकीय संलयन
  • कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत है – नायलॉन
  • एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्‍यक फॉस्‍फोरस कहां से मिल सकता हैं – दूध
  • मिथेन गैस बनता हैं – सोडियम एसिटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर
  • सार्स क्‍या हैं – विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
  • एड्स नहीं फैलता हैं – बातचीत करने और छूने से
  • मशुरूम हैं – फन्‍जाई (कवक)
  • जल में तैरते हिमखण्‍ड का आयतन होता हैं – 1/9
  • किसी तत्‍व की उसके क्‍वथनांक से पूर्व उसके वाष्‍प में बदलने की प्रक्रिया को क्‍या कहते हैं – वाष्‍पीकरण
  • तत्‍वों और यौगिकों के अणुओं को किसके द्वारा दर्शाया जा सकता हैं – रासायनिक सूत्र द्वारा
  • जल का हिमांक हैं – 32
  • रडर का उपयोग किसलिए किया जाता हैं – जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढने एवं मार्ग निर्देश के लिए
  • शुष्‍क बर्फ किससे तैयर की जाती हैं – ठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • चुम्‍बकीय कम्‍पास की सूई किस ओर इंगित करती हैं – चुम्‍बकीय उतर व चुबंकीय दक्षिण
  • सर सी.वी. रमन को उनके ….. पर कार्य के लिए नोबल पुरस्‍कार मिला था – प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्‍ययन
  • समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्‍ब होता हैं – आभासी
  • दूध के खट्टा होने का कारण हैं – बैक्‍टीरिया

Join For Free PDF and Study Material

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Science Questions in Hindi For Railway RRB NTPC Group D and ALP, Railway Science in Hindi, RRB Science Question in Hindi PDF, Science GK For Railway in Hindi

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course