Motivational Books For IAS
नमस्कार दोस्तो, आप सभी जानते है कि हमारे जीवन में Motivation का बहुत महत्व है ! खासकर एक IAS या PSC की तैयारी करने बाले प्रतियोगी के जीवन में Motivation का बहुत अधिक महत्व है !
हम जब Civil Servicess की तैयारी शुरु करते है तो हम अपार जोश से भरे होते है , हममें कुछ कर दिखाने का जज्बा बहुत कूट कूट कर भरा होता है ! लेकिन बदलते समय के साथ साथ और तैयारी के दौरान हमारे जीवन में आये उतार चढाव हमें बहुत ही मायूस बना देते हैं , हम निराशा के गर्त में धसते जाते है और हमारी तैयारी का स्तर बहुत ही धीमा होता जाता है !
तो दोस्तो ऐसे समय में अपने आपको Motivate बनाये रखने और Self Confident व अपनी तैयारी को सतत बनाये रखने के लिये हमें Motivation की बहुत जरुरत होती है !
इसके लिये हम इस पोस्ट में आपको ऐसी बेहतरीन Books को बताने जा रहे है, जो आपको तैयारी के दौरान Motivated तो रखेंगी ही साथ ही साथ आपको तैयारी कैसे करनी , Time Managment कैसे बनाना है और Civil Servicess की रणनीति व तैयारी के बारे में सभी सबालों के जबाब देने में सक्षम होंगी !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
यहां हम आपको एक एक करके पुस्तकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराऐंगे व साथ ही खरीदने के लिये Link भी उपलब्ध कराऐंगे ! तो आप इन्हें फ़्लिप्कार्ट या अमेजन से खरीद सकते है ! यहां पर आपको ये सभी Books , Market से बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जायेंगी ! व Purchase करने के 2-3 दिन के अंदर ये Books आपको घर पर प्राप्त हो जायेंगी ! और ये आपको Cash On Delivery की सुबिधा भी उपलब्ध कराती है यानि की आप इन Books का Payment घर पर प्राप्त होनें पर कर सकते है ! और बैसे भी ये सभी Books , Market में मिलना बहुत मुश्किल है ! तो चलिये शुरु करते है –
Book List For IAS Motivation
1. मुझे बनना है UPSC टापर By Nishant Jain
अगर आप हिन्दी मीडियम से IAS की तैयारी कर रहे है तो आपको यह पुस्तक अवश्य पढनी चाहिये ! यह पुस्तक 2015 बैच के हिंदी मीडियम के टापर निशान्त जैन द्वारा लिखी गई है ! इसमें निम्न टापिक के बारे में विस्त्रत जानकारी है !
• परीक्षा की समग्र, संपूर्ण और व्यापक तैयारी के टिप्स
• तैयारी के अनछुए पहलुओं पर खुलकर चर्चा
• परीक्षा के लिए कैसे सँवारें अपना व्यक्तित्व
• सकारात्मकता और मोटिवेशन लेवल कैसे बनाए रखें
• प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए विस्तृत मार्ग दर्शन
• निबंध और एथिक्स में श्रेष्ठ अंक कैसे पाएँ
• लेखन कौशल को कैसे सुधारें
• क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें और कैसे पढ़ें
• नए पैटर्न में कैसी हो प्रासंगिक रणनीति
• साथ में सफलता की कुछ अनकही कहानियाँ भी
इसकी Link हम आपको नीचे दे रहे है –
2. आप IAS कैसे बनेंगे By Dr. Vijay Agrawal
ये Dr. विजय अग्रवाल द्वारा लिखी गई एक बहुत ही अच्छी बुक है ! Dr. विजय अग्रवाल 1983 बैच के IAS Officer है जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति Dr. शंकर दयाल शर्मा के निजी सचिव रहे है ! Dr. विजय अग्रवाल पिछले 30 बर्षों से IAS के परीक्षार्थियों का मर्गदर्शन करते आ रहे है !
इस पुस्तक का मेंनें बहुत अच्छे से अध्धयन किया है , इस पुस्तक में IAS की तैयारी के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कि परीक्षा का रोडमैप , पढाई का तरीका , अखबारों को पढने का तरीका , प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा व Interview के बारे में समस्त जानकारी आदि ! यह पुस्तक 2 भागों में उपलब्ध है जिनकी Link हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है जिस पर Click करके आप इसे फ़्लिप्कार्ट या अमेजन से खरीद सकते है !
आप IAS कैसे बनेंगे By Vijay Agrawal Part – 1
आप IAS कैसे बनेंगे By Vijay Agrawal Part – 2
3. Civil Services में सफल कैसे हों By Deepak Anand (IAS)
यह पुस्तक Deepak Anand जी ने लिखी है जो खुद भी एक IAS Officer है ! इस पुस्तक में Civil services की परीक्षा में सफल होनें के सूत्र बताये गये है ! इसकी Link भी हम आपको नीचे से रहे है –
4. आप भी IAS बन सकते है By Vinod Kumar
यह पुस्तक Vinod Kumar द्वारा लिखी गई है जो IAS के लिये एक Complete Guide है ! इसमें IAS में सफल होनें के मुल मंत्रों को समझाया गया है ! इसकी Link हम आपको नीचे दे रहे है –
5. पढो तो ऐसे पढो By Vijay Agrawal
यह पुस्तक भी Dr. विजय अग्रवाल द्वारा लिखी गई है , इसमें आप पढाई को बेहतर तरीके से करने के बारे में सीख सकते है ! मतलब कि Smart Study को इसमें बेहतर तरीके से बताया गया है ! इसकी Link हम आपको नीचे दे रहे है
6. सीढी दर सीढी By Hemant Kumar Dwivedi IAS
ये IAS Officer Hemant Kumar Dwivedi द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन पुस्तक है ! जो आपको उत्साह से भर देगा ! इसकी Link हम आपको नीचे दे रहे है –
7. डार्क हार्स By
नीलोत्पल म्रणाल द्वारा लिखा गया यह उपन्यास दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर IAS की तैयारी करने बाले 4 दोस्तों की कहानी है ! इसमें बताया गया है कि कैसे कभी कभी जब हमने जिसके Selection की उम्मीद नही कर रहे होते है ऐसा व्यक्ति विजेता बनकर निकलता है ! इस उपन्यास को युवा साहित्य अकादिमी पुरस्कार 2016 प्राप्त हुआ है ! इसकी Link हम आपको नीचे दे रहे है –
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
एक और सबाल जो हमेशा मुझसे पूंछा जाता रहा है वो ये है कि क्या Civil Services की तैयारी हेतु कोचिंग आवश्यक है तो दोस्तो अगर आपके मन में भी यही सबाल है तो क्रपया हमारी ये पोस्ट पढें –
तो दोस्तो उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आपको अपनी तैयारी के लिये सहायता मिलेगी ! तो दोस्तो आज ही अपनी तैयारी में जुट जाइये ऐसा कोई नही जो आपको लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सके !
दीजिये अपने जीवन को एक नयी शुरुआत …..
और लिख दीजिये मेहनत की कलम से सफलता की एक ऐसी इबारत की जो आपको एक नयी ऊंचाइयों पर ले जाये ……
“गगन को झुका के धरा के चरणों पर धर सकता है
इन्सान ठान ले तो फिर क्या नही कर सकता है.”
Click Here to Subscribe Our Youtube Channel
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
Good to find an expert who knows what he’s takinlg about!