Current Affairs MPPSC

करंट अफेयर्स अगस्त 2018 ( Current Affairs August 2018 in Hindi )

current-affairs-august-2018-in-hindi
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको August 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Current Affairs August 2018 in Hindi

  • 1 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्र सरकार द्वारा किस उत्‍पाद पर सेफगार्ड ड्यूटी कमोडिटी के तहत अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाया गया सौर पैनल
  • 1 अगस्‍त, 2018 को किसे प्रतिष्ठित ‘फील्‍ड पदक’ से सम्‍मानित किया गया गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश
  • 1 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्र द्वारा अनुमोदित ‘जैव ईंधन राष्‍ट्रीय नीति (बायोफ्यूल नीति)’ को लागू करने वाला पहला राज्‍य कौन बना राजस्थान
  • 1 अगस्‍त, 2018 को वर्ष 2017-2018 के ‘श्‍लाका सम्‍मान’से किसे सम्‍मानित किया गया – गीतकार जावेद अख्‍तर
  • 1 अगस्‍त, 2018 को जारी संयुक्‍त राष्‍ट्र ई-सरकारी सूचकांक में भारत ने कौन-सा स्‍थान प्राप्‍त किया – 96वाँ (प्रथम डेनमार्क)
  • 1 अगस्‍त, 2018 को सम्‍पूर्णविश्‍व में कौन-सा दिवस मनाया गया अर्थ ओवरशूट डे
  • 1 अगस्‍त, 2018 को हंगरी फॉर्मूला-1 ग्रैंड प्रिक्‍स का खिताब किसने जीता लुईस हैमिल्टन ने (दूसरा स्थान सेबेस्टियन बेटल)
  • 2 अगस्‍त, 2018 को हिन्‍दी बोलने वाला विश्‍व का पहला रोबोट कौन बना – ‘रश्मीनामक रोबोट
  • 2 अगस्‍त, 2018 को कौन सी कंपनी दुनिया की पहली एक ट्रिलियन डॉलर (लगभग साढ़े 68 लाख करोड़ रूपये) की कंपनी बन गई आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनीएप्पल
  • 2 अगस्‍त, 2018 को किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा भारतीय भौगोलिक संकेतक का लोगो जारी किया गया, जिसका टैगलाइन ‘अविश्वसनीय भारत का अमूल्य खजाना’  है –  केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
  • 2 अगस्‍त, 2018 को केंद्रीय संस्थान द्वारा खरीदे कच्चे मकान पर जीएसटी पुन: लौटाने के उद्देश्य से कैसी योजना को लागू किया गया –  सेवा भोज योजना
  • 2 अगस्‍त, 2018 को किस देश ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को बनाते हुए ‘Goafen-11  ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह’  का सफल परीक्षण किया –  चीन
  • 3 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य ने राज्य में ₹1000 प्रतिमाह बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना ‘मुख्‍यमंत्री युवा निवास’  को मंजूरी दे दी है –  आंध्र प्रदेश
  • 3 अगस्‍त, 2018 को हाईकोर्ट ने राज्य में हाथियों के व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाई है –  उत्तराखंड हाई कोर्ट
  • 3 अगस्‍त, 2018 को ‘हॉर्न नॉट ओके’ जागरूकता अभियान के तहत किस राज्य में ‘ शोर नहीं मोबाइल एप्लीकेशन’  को  लॉन्च किया गया हिमाचल प्रदेश के शिमला में
  • 4 अगस्‍त, 2018 को किस देश को ‘ एशिया प्रशांत संस्थान पर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट’ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया –  भारत ( 2 साल की अवधि के लिए)
  • 4 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य ने भारत के प्रथम ब्लॉकचेन जिलों को स्थापित करने के लिए टेक महिंद्रा के साथ समझौता हस्ताक्षर किए तेलंगाना राज्य
  • 4 अगस्‍त, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में देश की प्रथम ‘राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय’ की स्थापना के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है’इंफाल (पश्चिममणिपुर
  • 4 अगस्‍त, 2018 को यूपी रेरा (UP RERA)  का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया –  राजीव कुमार
  • 5 अगस्‍त, 2018 को देश ने अपना पहला यूरोपियन टूर खिताब जीता गगनजीत भुल्लर
  • 5 अगस्‍त, 2018 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भारत का सबसे प्रदूषित शहर किसे घोषित किया गया है गुरूग्राम को
  • 5 अगस्‍त, 2018 को उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मुगलसराय रेलवे जंक्शन का नाम परिवर्तित कर क्या रखा गया है पंदीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  • 5 अगस्‍त, 2018 को लंदन में  संपन्न महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का खिताब किसने जीता –  नीदरलैंड ने (आयरलैंड को 6-0 से हराकर)
  • 6 अगस्‍त, 2018 को किसने पेप्सिको की सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है इंद्रा नुई
  • 6 अगस्‍त, 2018 को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी ‘एयर इंडिया’  का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया वाईसी देवेश्वर एवं कुमार मंगलम बिड़ला
  • 6 अगस्‍त, 2018 को राज्यसभा में पारित आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2018 अपराधों के निवारण के लिए लाया गया है बाल यौन अपराध
  • 7 अगस्‍त, 2018 को तीसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता कैरोलिना मारिन (स्पेन) ने पी वी सिंधु को हराकर
  • 7 अगस्‍त, 2018 को किस भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान के वैज्ञानिकों ने शक्ति परियोजना के तहत ‘RISECREEK’  नामक पर माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया है –  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
  • 7 अगस्‍त, 2018 को केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास हेतु किस राज्य में देश के दूसरे ‘फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII)’ की स्थापना की घोषणा की –  अरुणाचल प्रदेश
  • 7 अगस्‍त, 2018 को संपूर्ण देश में कौनसा दिवस मनाया गया –  राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
  • 7 अगस्‍त, 2018 को किन देशों के बीच ‘मैत्री-2018’  संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ –  भारतथाईलैंड
  • 7 अगस्‍त, 2018 को एस्कॉर्ट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया –  निखिल नंदा
  • 8 अगस्‍त, 2018 को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने इस के निदेशक और महाप्रबंधक के रूप में किसकी नियुक्ति की घोषणा की है एस. गोपाकुमार
  • 8 अगस्‍त, 2018 को केंद्र सरकार,  नाबार्ड और राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने दीर्घकालीन सिंचाई खंड के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री सिंचाई योजना’  के तहत कुल कितने प्राथमिक उपचार योजनाओं को शामिल किया –  99
  • 8 अगस्‍त, 2018 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कारीगरों,  कुटीर उद्योग एवं  सूक्ष्म,  लघु एवं मझोले उद्यमियों को निर्यात के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ऐप को जारी किया है –  निर्यात मित्र
  • 8 अगस्‍त, 2018 को विश्व का पहला ‘थर्मल बैटरी संयंत्र’  कहां आरंभ किया गया –  आंध्र प्रदेश के अमरावती में
  • 8 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा बालिका सशक्तिकरण हेतु ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान’  योजना प्रारंभ की गई –  बिहार
  • 8 अगस्‍त, 2018 को केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ किसने ली ऋषिकेश राॅय
  • 8 अगस्‍त, 2018 को न्यायालय ने भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया –  दिल्ली हाई कोर्ट ने
  • 9 अगस्‍त, 2018 को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है रेखा शर्मा
  • 9 अगस्‍त, 2018 को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया अगस्त क्रांति दिवस
  • 9 अगस्‍त, 2018 को राज्यसभा के उपसभापति कौन बने –  हरिवंश नारायण सिंह
  • 9 अगस्‍त, 2018 को एचआरडी मंत्रालय ने देश के हर छात्र को सस्ती कीमत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उच्च शिक्षा तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से किस परियोजना की शुरुआत की है – SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds)
  • 9 अगस्‍त, 2018 को कोलंबिया के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली इवान डुक्यू
  • 9 अगस्‍त, 2018 को कौनसा दिवस मनाया गया स्थानीय लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( विषय: Indigenous people migrati on and movement)
  • 9 अगस्‍त, 2018 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के प्रतिष्ठित खिलाड़ी आयोग का सदस्य किसे नियुक्त किया गया निशानेबाज अभिनव बिंद्रा
  • 10 अगस्‍त, 2018 को कौनसा दिवस मनाया गया विश् जैवमंडल दिवस
  • 10 अगस्‍त, 2018 को अनुभव प्रदान करने के लिए Paypal ने किस बैंक के साथ साझेदारी की – HDFC  बैंक
  • 10 अगस्‍त, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद’  समिट का शुभारंभ कहां किया लखनऊ में
  • 10 अगस्‍त, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया विश्व जैव ईंधन दिवस
  • 11 अगस्‍त, 2018 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली राजेंद्र मेनन
  • 12 अगस्‍त, 2018 को विकिपीडिया संस्करण प्राप्त करने वाली भारत की पहली जनजातीय भाषा कौन बनी संथाली
  • 12 अगस्‍त, 2018 को देश का प्रथम बैंक कौन बना, जिसके द्वारा आधार आधारित लेनदेन के लिए वायरस स्कैन प्रमाणीकरण सुविधा प्रारंभ की गई –  एक्सिस बैंक
  • 12 अगस्‍त, 2018 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर के दिवस का आयोजन किया गया –  विश्व हाथी दिवस
  • 12 अगस्‍त, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा अपनी रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2018 और 19 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पादन वृद्धि दर कितना प्रतिशत का अनुमान लगाया गया है –   3%
  • 12 अगस्‍त, 2018 को कोटक वेल्थ मैनेजमेंट और हुरून द्वारा संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट में भारत की सबसे अमीर महिला किसे घोषित किया गया है गोदरेज ग्रुप की स्मिता कृष्णा गोदरेज
  • 12 अगस्‍त, 2018 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की होने वाली भर्ती में कितने प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखने की घोषणा की – 50%
  • 12 अगस्‍त, 2018 को पूरे विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस  (विषय : युवाओं के लिए सुरक्षित स्थान)
  • 12 अगस्‍त, 2018 को पहुंच गए कैस्पियन शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर में
  • 12 अगस्‍त, 2018 को किस नोबेल पुरस्कार (साहित्य के लिए) विजेता का निधन हो गया वी एस नायपॉल
  • 12 अगस्‍त, 2018 को अंतरिक्ष एजेंसी ने सूर्य को करीब से अध्ययन करने के उद्देश्य से अपना पहला सोलर मिशन ‘पार्कर सोलर प्रोब’ मिशन लॉन्च किया –  अमेरिकी स्पेस एजेंसीनासा
  • 13 अगस्‍त, 2018 को ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स-2018 (जीवन सुगमता सूचकांक 2018)’ में प्रथम स्थान किसे मिला पुणे (महाराष्ट्र)
  • 13 अगस्‍त, 2018 कोरेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा स्टेशनों की सफाई रैंकिंग सर्वे में देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में सर्वोच्च स्थान कितने हासिल किया जोधपुर स्टेशन
  • 13 अगस्‍त, 2018 कोसंयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के नए उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया –  चिली के पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट
  • 13 अगस्‍त, 2018 को ‘लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण’ के लिए भारत की प्रथम समर्पित प्रयोगशाला कहां स्थापित की गई –  हैदराबाद (तेलंगाना)
  • 13 अगस्‍त, 2018 को किस शहर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए देश की प्रथम महिला SWAT टीम स्थापित की गई नई दिल्ली
  • 13 अगस्‍त, 2018 को ‘दर्शनशास्त्र पर विश्व कांग्रेस’ का आयोजन कहां किया गयाबीजिंग चीन
  • 13 अगस्‍त, 2018 को वन्य जीव संरक्षण हेतु भारत का पहला अनुवांशिक बैंक का उद्घाटन कहां किया गया हैदराबाद (तेलंगाना)
  • 13 अगस्‍त, 2018 को केंद्र सरकार में पीएनबी धोखाधड़ी मामले में किस बैंक के पूर्व एमडी को बर्खास्त कर दिया इलाहाबाद बैंक के पूर्व एमडी उषा अनंत सुब्रमण्यम
  • 13 अगस्‍त, 2018 को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता का निधन हो गया –  सोमनाथ चटर्जी
  • 13-17 अगस्‍त, 2018 के मध्य 24वें विश्‍व फिलॉसफी काँग्रेस (डब्लूसीपी) का आयोजन कहाँ किया गया बीजिंग चीन में
  • 13 अगस्‍त, 2018 को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया आशीष कुमार भूटानी
  • 13 अगस्‍त, 2018 को रोजर्स कप 2018 किसने जीता राफेल नडाल ने (उपविजेता यूनानी किशोर स्टीफानोस त्सित्सिपस)
  • 14 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य के सभी जिलों में ‘शहीद सम्मान दिवस’ मनाया गया मध्य प्रदेश
  • 14 अगस्‍त, 2018 को नीति आयोग ने देश के उभरते उद्यमियों के लिए किस नाम से एक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है पिच टू मूव
  • 14 अगस्‍त, 2018 को महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया रमेश पोवार
  • 14 अगस्‍त, 2018 को भारत सरकार ने नेपाल में ‘तराई सड़क परियोजना’ के लिए कितने नेपाली रुपए का अनुदान जारी किया है –  470 मिलियन नेपाली रुपये
  • 14 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य के राज्यपाल का निधन हो गया छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन
  • 14 अगस्‍त, 2018 को किस देश द्वारा ‘फतेह मोबिन’ नामक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया ईरान
  • 14 अगस्‍त, 2018 को युवाओं को कौशल विकास का अधिकार प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन बना –  छत्तीसगढ़
  • 14 अगस्‍त, 2018 को एशियाई टूर खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गोल्फर कौन बने –  विराज मदप्पा
  • 14 अगस्‍त, 2018 को वियतनाम बैडमिंटन ओपन 2018 का पुरुष एवं महिला एकल खिताब किसने जीता –  क्रमशः शतरंज वीरेन रुस्तविटो  (इंडोनेशिया) एवं यो जिया मिन  (सिंगापुर)
  • 14 अगस्‍त, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किसे शौर्य चक्र प्रदान किया राइफलमैन औरंगजेब (मरणोपरांत) और मेजर आदित्य कुमार
  • 15 अगस्‍त, 2018 को रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए कितने स्टेशनों पर ‘डिजिटल स्क्रीन’ लॉन्च किया – 22 स्टेशनों
  • 15 अगस्‍त, 2018 को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल का पदभार किसने संभाला आनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार)
  • 15 अगस्‍त, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया –  72 वां स्वतंत्रता संग्राम
  • 15 अगस्‍त, 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का मुंबई में निधन हो गया –  अजित वाडेकर
  • 15 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य ने सितंबर, 2018 को ‘पोषण का महीना’ के रूप में घोषित किया है –  राजस्थान सरकार
  • 15 अगस्‍त, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से किस स्वास्थ्य योजना की घोषणा की जिससे देश के 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिल सकेगा जिसके तहत ₹500000 तक के इलाज की सुविधा दी  जाएगी –  जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत)
  • 15 अगस्‍त, 2018 को सड़क सुरक्षा अभियानों के लिए ब्रांड एंबेसडर किसे घोषित किया गया –  अभिनेता अक्षय कुमार
  • 6-15 अगस्‍त, 2018 के मध्य किस राज्य में ‘प्रदेश व्यापी योग जागरण यात्रा’ का आयोजन किया गया छत्तीसगढ़
  • 15 अगस्‍त, 2018 को नॉर्वे का प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया आदिल हुसैन  (फिल्मव्हाट विल पीपल सेके लिए)
  • 15 अगस्‍त, 2018 को हरियाणा राज्य का पहला नागरिक हवाई अड्डा कौन बना हिसार हवाई अड्डा
  • 15 अगस्‍त, 2018 को भारत का 53 वां ग्रैंड मास्टर बनने का गौरव  किसने प्राप्त किया –  निहाल सरीन
  • 16 अगस्‍त, 2018 को ‘सोल ऑफ़ क्‍वीन’ नाम से प्रसिद्ध किस गायक का निधन हो गया अरेथा फ्रैंकलीन
  • 16 अगस्‍त, 2018 को भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया अटल बिहारी वाजपेई
  • 16 अगस्‍त, 2018 को रूस में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया –  व्यंकटेश वर्मा
  • 17 अगस्‍त, 2018 को इसे अमेरिका के ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान से सम्मानित किया गया –  पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग
  • 17 अगस्‍त, 2018 को संपन्न बहुराष्ट्रीय वायु सेना युद्धाभ्यास ‘अभ्‍यास पिच ब्लैक 2018’ कहां किया गया –  ऑस्ट्रेलिया में
  • 17 अगस्‍त, 2018 को पहली ग्‍लोबल रोबोटिक ओलंपिक कहां शुरू हुई मेक्सिको सिटी में
  • 18 अगस्‍त, 2018 को विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान कौन बने विराट कोहली
  • 18 अगस्‍त, 2018 को किस देश ने ‘दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन अंडर-15 महिला चैंपियनशिप’ जीता –  भारत
  • 18 अगस्‍त, 2018 को किसने इन्फोसिस के सीएफओ (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) पद से इस्तीफा दिया एमडी रंगनाथ
  • 18 अगस्‍त, 2018 को 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया –  पोर्ट लुईस  (मॉरीशस)
  • 18 अगस्‍त, 2018 को एशियन गेम्स का 18 वां संस्करण कहां शुरू हुआ –  इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पालेमबांग में
  • 18 अगस्‍त, 2018 से आरंभ 18वे एशियाई खेल 2018 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई किसने की –  नीरज चोपड़ा
  • 18 अगस्‍त, 2018 को शुरू हुए 18वें एशियाई खेलों का आदर्श वाक्य क्या है –  एनर्जी ऑफ एशिया
  • 18 अगस्‍त, 2018 को पाकिस्तान के 22वे प्रधानमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली –  इमरान खान  (पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी)
  • 18 अगस्‍त, 2018 को यूएन संयुक्त राष्ट्र के किस पूर्व महासचिव का निधन हो गया कॉफी अन्नान
  • 19 अगस्‍त, 2018 को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया –  विश्व मानवीय दिवस
  • 19 अगस्‍त, 2018 को भारत में स्वदेशी ‘गाइडेड बम’ (निर्देशित बम) स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन और टैंक रोधी निर्देशित किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया –  एलीना मारक क्षमता 100 किलोमीटर
  • 19 अगस्‍त, 2018 को खेल को एशियाई ओलंपिक परिषद में मान्यता प्रदान की खो खो
  • 19 अगस्‍त, 2018 को अपने टेस्ट डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर कौन बने –  ऋषभ पंत
  • 19 अगस्‍त, 2018 को इंडियन बुल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड बोर्ड का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया –  सुभाष शोरतान  मुंद्रा
  • 19 अगस्‍त, 2018 को 2017 के लिए ‘डब्ल्यूएचओ नो टोबैको डे अवॉर्ड’ किसे प्रदान किया गया एसके अरोड़ा
  • 20 अगस्‍त, 2018 को ’24वाँ राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार 2018′ किसे प्रदान किया गया –  गोपाल कृष्ण गांधी
  • 20 अगस्‍त, 2018 को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी विनेश फोगाट (50 किग्रा वर्ग में)
  • 20 अगस्‍त, 2018 को किस भारतीय लड़ाकू युद्ध पोत को ‘सद्भावना यात्रा’ के तहत म्यामार भेजा गया –  आई एन एस खंजर
  • 20 अगस्‍त, 2018 को ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का कैंसर से निधन हो गया सुजाता कुमार
  • 20 अगस्‍त, 2018 को भारतीय शूटर ने 18वें एशियाई खेल 2018 में पुरुषों के 10 मीटर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता –  दीपक कुमार
  • 20 अगस्‍त, 2018 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ’11वाँ हिंदी दिवस सम्मेलन’ के अवसर पर कहां ‘पाणिनी भाषा प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया मॉरीशस
  • 20 अगस्‍त, 2018 ऑस्ट्रेलिया का नया प्रधानमंत्री किस से चयनित किया गया स्कॉट मॉरीसन
  • 20-23 अगस्‍त, 2018 के मध्य भारतीय वायु सेना ने किस देश की वायु सेना के साथ प्रथम ‘आईएएफ आरएमएएफ’ संयुक्त वायु अभ्‍यास संपन्न किया मलेशिया
  • 21 अगस्‍त, 2018 को किस राज्य की कैबिनेट ने धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद को मंजूरी दी पंजाब कैबिनेट
  • 21 अगस्‍त, 2018 को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर का नया नाम क्या रखने की मंजूरी दी –  अटल नगर
  • 21 अगस्‍त, 2018 को देश ने अपने पहले स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान ‘कौसर’ का अनावरण किया –  ईरान
  • 21 अगस्‍त, 2018 को वर्ष 2018 का यूएफा राष्ट्रपति पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा की गई –  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम को
  • 21 अगस्‍त, 2018 को किस भारतीय वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् को ‘अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल’ का अध्यक्ष चुना गया –  नंदूला रघुराम
  • 22 अगस्‍त, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्‍स’ द्वारा जारी विश्व के सबसे ज्यादा कमाई वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल भारतीय अभिनेता कौन है –  अक्षय कुमार सातवां स्थान तथा सलमान खान  नौवा स्थान
  • 22 अगस्‍त, 2018 को वरिष्ठ पत्रकार का निधन हो गया –  कुलदीप नैयर
  • 22 अगस्‍त, 2018 को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर कौन बनी राही सरनोबत ( 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में)
  • 23 अगस्‍त, 2018 को ‘नेल्‍लूर कांठा स्वामी उत्सव’ भारत के किस पड़ोसी देश में शुरू हुआ है श्रीलंका के जाफना में है
  • 23 अगस्‍त, 2018 को एसोचैम का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया –  उदय कुमार वर्मा
  • 23-26 अगस्‍त, 2018 के मध्य ‘छठा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया नई दिल्ली में
  • 23 अगस्‍त, 2018 को कितने जम्मू कश्मीर के 13वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली सत्यपाल मलिक
  • 23 अगस्‍त, 2018 को भारतीय महिला क्रिकेटर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया –  झूलन गोस्वामी
  • 24 अगस्‍त, 2018 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जनप्रतिनिधियों के कामकाज पर मतदाताओं और जनसामान्य की निगरानी बनाए रखने के लिए किस नाम से ऐप लॉन्च किया – ‘नेताएप
  • 24 अगस्‍त, 2018 को सेना के लिए ‘ट्रैक्‍ड व्‍हीकल स्पेस’ का टेंडर किस निजी संगठन को मिला अशोक लेलैंड
  • 24 अगस्‍त, 2018 को किस खाड़ी देश ने केरल बाढ़ से ग्रस्त लोगों के लिए 700 करोड़ रुपए की पेशकश की संयुक्त अरब अमीरात
  • 24 अगस्‍त, 2018 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) द्वारा ‘शांति मिशन 2018’ संयुक्त युद्धाभ्यास कहां आयोजित किया गया –  रूस में
  • 24 अगस्‍त, 2018 को 8 लाख करोड रुपए से अधिक का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई –  रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • 25 अगस्‍त, 2018 को एशिया सोसाइटी द्वारा ‘गेम चेंजर ऑफ द ईयर अवार्ड’ कैसे देने की घोषणा की गई पेप्सीको की सीईओ इंद्रा नुई
  • 25 अगस्‍त, 2018 को रक्षा मंत्रालय ने कितने करोड रुपए की रक्षा खरीद सेवाओं को मंजूरी प्रदान की – 4600 करोड रुपए
  • 25 अगस्‍त, 2018 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया –  जी सतीश रेड्डी
  • 26 अगस्‍त, 2018 को किस भारतीय विमान में भारत में ‘पहली बायोफ्यूल फ्लाइट’ का सफल परीक्षण किया गया स्पाइस जेट
  • 26 अगस्‍त, 2018 को भारत के चिड़ियाघर में जन्म के पहले पेंग्विन का निधन हो गया हम्बोल्ट पेंगुइन
  • 26 अगस्‍त, 2018 को जिम्‍बाब्वे के नए राष्ट्रपति पद की शपथ किसने ली एमर्सन मनांगाग्वा
  • 26 अगस्‍त, 2018 को 5वां महिला कैरम विश्व कप किसने जीता –  भारत ने (श्रीलंका को हराकर)
  • 27 अगस्‍त, 2018 को एशियाई खेलों में पुरुष वर्ग के जबेलिन थ्रो (भाला फेंक) में स्वर्ण पदक विजेता पहला भारतीय खिलाड़ी कौन बना –  नीरज चोपड़ा
  • 27 अगस्‍त, 2018 को ‘तीसरा हिंद महासागर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया –  वियतनाम के हनोई में
  • 27 अगस्‍त, 2018 को विश्व की प्रसिद्ध आईटी कंपनी गूगल ने भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया – ‘प्रोजेक्ट  नवलेख
  • 27 अगस्‍त, 2018 को ‘चौथी एशियाई मतदाता हितधारक फोरम’ का आयोजन किस शहर में किया गया कोलंबो (श्रीलंका)
  • 27 अगस्‍त, 2018 को भारतीय रेलवे ने कहाँ से भारत का पहला स्‍मार्ट कोच लॉन्‍च किया नई दिल्ली
  • 28 अगस्‍त, 2018 को राजस्‍थ्‍ाान और विश्‍व बैंक ने विद्युत वितरण क्षेत्र में सुधार हेतु कितने मिलियन डॉलर का समझौता किया – 250 मिलियन डॉलर
  • 28 अगस्‍त, 2018 को संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएसईपी) के न्‍यूयार्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख किस भारतीय अर्थशास्‍त्री को नियुक्‍त किया गया हैसत् एस. त्रिपाठी
  • 28 अगस्‍त, 2018 को भारत और विश्‍व बैंक ने ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम हेतु कितने मिलियन डॉलर का समझौता किया – 300 मिलयिन डॉलर
  • 28 अगस्‍त, 2018 को देहरादून के पास यमुना नदी पर बनने वाले किस बहुउद्देशीय परियोजना के क्रियान्‍वयन हेतु छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर किए मंजीत सिंह
  • 28 अगस्‍त, 2018 को एशियन गेम्‍स के इतिहास में  बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय शटलर कौन बन गई है पी. वी. सिंधू
  • 28 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा घोषित नियम ‘ड्रोन विनिमय0’ में ड्रोन के संचालन की अधिकतम ऊँचाई क्‍या है – 400 फीट
  • 28 अगस्‍त, 2018 को एशियाई खेल 2018 में पुरूषों की 800 मीटर दौड़ में किस भारतीय धावक ने स्‍वर्ण पदक जीता मंजीत सिंह
  • 29 अगस्‍त, 2018 को किस चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटा (NOTA) का प्रयोग नहीं किये जाने का आदेश सुनाया है राज्यसभा चुनाव
  • 29 अगस्‍त, 2018 को ‘मंत्री स्‍तरीय जी-20 डिजीटल इकोनॉमी बैठक’ कहाँ आयोजित की गई अर्जेंटीना के साल्टा में
  • 29 अगस्‍त, 2018 को किस विश्‍वविद्यालय द्वारा विश्‍व के सबसे छोटे मेडिकल रोबोट का अनावरण किया गया टेक्सास विश्वविद्यालय, डेल्लास
  • 29 अगस्‍त, 2018 को देश भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
  • 29 अगस्‍त, 2018 को कांग्रेस पार्टी का नया कोषाध्‍यक्ष किसे बनाया गया है अहमद पटेल
  • 29 अगस्‍त, 2018 को 25 देशों का नौसैनिक अभ्‍यास ‘ककाडू-2018’ कहाँ आरंभ हुआ ऑस्ट्रेलिया
  • 29 अगस्‍त, 2018 को किस राज्‍य विधानसभा ने तीन नये जिलों (पक्‍के-केसांग, लेपा राडा, शी-योमी) के निर्माण हेतु विधेयक को मंजूरी प्रदान की अरूणाचल प्रदेश
  • 30 अगस्‍त, 2018 को किस राज्‍य ने ध्‍वनि प्रदूषण नियमों को तोड़ने पर 5 साल की सजा और एक लाख रूपये तक का जुर्माना लगाने की घोषणा की महाराष्ट्र
  • 30 अगस्‍त, 2018 को कोटा विश्‍वविद्यालय के कुलपति के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया प्रोफेसर नीलिमा सिंह
  • 30 अगस्‍त, 2018 को ग्‍लोबल फाइनेंस मैग्‍जीन द्वारा किस बैंक को दुनिया का सबसे अच्‍छा बैंक घोषित किया गया है – DBS बैंक
  • 30 अगस्‍त, 2018 को ओडिशा सरकार ने राज्य के युवा प्राप्‍तकर्ताओं को पहचानने और पहचान देने के उद्देश्‍य से किस कार्यक्रम को शुरू किया है – ‘मु हीरो, मु ओडिशा
  • 30 अगस्‍त, 2018 को ‘चौ‍था बिम्‍सटेक सम्‍मेलन’ कहाँ आरंभ हुआ नेपाल स्थित काठमांडू में
  • 30 अगस्‍त, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के  अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के कितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए है – 99.3 प्रतिशत
  • 30 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्र सरकार ने उच्‍च शिक्षा में ‘नवोन्‍मेष (नवाचार) और शोध की संस्‍कृति’ को बढ़ावा देने के लिए किसकी शुरूआत की अटल रैंकिंग
  • 30 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच मध्‍यप्रदेश में सिंचाई की कार्यक्षमता सुधारने हेतु कितने मिलियन डॉलर के कर्ज के समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए – 375 मिलियन डॉलर
  • 31 अगस्‍त, 2018 को ब्रिटेन में भारत की नयी उच्‍चयुक्‍त कौन बनी रूचि घनश्याम
  • 31 अगस्‍त, 2018 को ‘प्रफुल्‍ल बिदवई मेमोरियल अवार्ड 2018’ किसे प्रदान किया गया उल्का महाजन
  • 31 अगस्‍त, 2018 को केन्‍द्रीय विद्युत मंत्रालय ने शूल्न्‍य सब्सिडी ‘अजाला’ योजना का शुभारंभ किस देश में किया मलेशिया के मेलाका राज्
  • 31 अगस्‍त, 2018 को भारतीय जीवन बीमा के निदेशक मंडल ने किस बैंक में9 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है – IDBI बैंक
  • 31 अगस्‍त, 2018 को गूगल ने उपभोक्‍ता ऋण उपलब्‍ध करवाने के लिए कितने भारतीय बैंकों के साथ समझौता पर हस्‍ताक्षर किए – 4
  • 31 अगस्‍त, 2018 को बिम्‍सटेक का नया अध्‍यक्ष कौन बना श्रीलंका
  • 31 अगस्‍त, 2018 को कौन दो टेलिकॉम कंपनियाँ विलय होने के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम मंपनी बन गई वोडाफोन एवं आइडिया
  • 31 अगस्‍त, 2018 को वोडाफोन-आईडिया के पहले सीईओ के रूप में किसने कार्यभार संभाला बलेश शर्मा
  • 31 अगस्‍त, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2017 का ‘भारत-भारती’ सम्‍मान किसे दिया जायेगा साहित्यकार डॉ. रमेशचंद्र शाह
  • 31 अगस्‍त, 2018 को सम्‍पन्‍न ‘चौथा बिम्‍सटेक सम्‍मेलन’ का विषय क्‍या था शांतिपूर्ण, समृद्ध एवं सतत् बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र हेतु

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Current Affairs August 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स अगस्त 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course