Current Affairs MPPSC RRB SSC

करंट अफेयर्स जनवरी 2019 !! Current Affairs January 2019 in Hindi

Current Affairs January 2019 in Hindi
Written by Nitin Gupta

Current Affairs January 2019 in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको January 2019 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Download Our App

Current Affairs January 2019 in Hindi

  • 1 जनवरी, 2019 को नवगठित भारत के 25वें उच्‍च न्‍यायालय आंध्रप्रदेश के पहले कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन बने – सी. प्रवीण कुमार
  • 1 जनवरी, 2019 को तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली – टीबीएन राधाकृष्‍णन
  • 1 जनवरी, 2019 को किसने ‘आयुध निर्माणी बोर्ड’ के महानिदेशक एवं अध्‍यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया – सौरभ कुमार
  • 1 जनवरी, 2019 को भारतीय सिनेमा के किस प्रसिद्ध अभिनेता और लेखक का 81 वर्ष की आयु में कनाडा में निधन हो गया – कादर खान
  • 1 जनवरी, 2019 को कौन से दो देश आधिकारिक तौर पर यूनेस्‍को से अलग हो गए – अमेरिका और इजराइल
  • 2 जनवरी, 2019 को पाकिस्‍तान के प्रांतीय सरकार ने किस हिन्‍दू धार्मिक स्‍थल को राष्‍ट्रीय धरोहर घोषित किया – पंज तीरथ हिंदू धार्मिक स्‍थल
  • 2 जनवरी, 2019 को क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया। वे किस दिग्‍गज क्रिकेटर के बचपन के कोच थे – सचिन तेंदुलकर
  • 2 जनवरी, 2019 को केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने किन बैंकों के विलय को अपनी मंजूरी दे दी – बैंक ऑफ बड़ोदा, विजया बैंक और देना बैंक
  • 3 जनवरी, 2019 को चन्‍द्रमा के दूसरी ओर (अनदेखे हिस्‍से) यान उतारने वाला पहला देश कौन बना – चीन
  • 3 जनवरी, 2019 को सौभाग्‍य योजना के अंतर्गत कितने राज्‍यों में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हुआ – 25 राज्‍यों
  • 3 जनवरी, 2019 को भारतीय साइंस कांग्रेस के 106वें वार्षिक सम्‍मेलन का उद्धाटन करते हुए किसने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान तथा जय अनुसंधान’ का उद्घोष किया – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
  • 3 जनवरी, 2019 को 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में किसे ‘एक्जिविटर ऑफ द ईयर अवार्ड’ मिला– रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
  • 3 जनवरी, 2019 को किस एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘महाराजा वीर विक्रम माणिक्‍य किशोर एयरपोर्ट’ किया गया – अगरतला एयरपोर्ट
  • 4 जनवरी, 2019 को अंटार्टिका की सबसे ऊँची चोटी ‘माउंट विंसन’ पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही कौन बनी – अरूणिमा सिंहा
  • 4 जनवरी, 2019 को पाकिस्‍तान द्वारा स्‍वदेश में विकसित रॉकेट A-100 की सीमा क्‍या है -100 किलोमीटर
  • 4 जनवरी, 2019 को ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेट कीपर कौन बने – ऋषभ पंत (भारतीय)
  • 4 जनवरी, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व ब्रेल दिवस
  • 4 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किस जगह दोलिताबी बैराज परियोजना का उद्घाटन किया गया – मणिपुर
  • 5 जनवरी, 2019 को तीन बार हॉपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन बए – स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर
  • 5 जनवरी, 2019 को ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ में ‘हॉपमैन कप 2019’ का खिताब किसने जीता – स्विटजरलैंड ने जर्मनी को हराकर
  • 5 जनवरी, 2019 को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्‍करण का खिताब किसने जीता – बेंगलुरू बुल्‍स ने गुजरात फार्च्‍यून जाइंटस को पराजित कर
  • 5 जनवरी, 2019 को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून-2018’ के तहत देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया – विजय माल्‍या
  • 5 जनवरी, 2019 को आईलीग में अब तक के सबसे युवा गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने – 16 वर्षीय भारतीय फुटबॉलर रोहित दानू
  • 5 जनवरी, 2019 को ओडिशा सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ योजना के तहत स्‍वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए कितने रूपये तक के ऋण पर शून्‍य प्रतिशत ब्‍याज की घोषणा की – 3 लाख रूपये
  • 5 जनवरी, 2019 से नई दिल्‍ली में शुरू 9 दिवसीय 27वें विश्‍व पुस्‍तक मेले का विषय क्‍या है – रीडर्स विद स्‍पेशल नीड्स
  • 6 जनवरी, 2019 को कैलिफोर्निया में आयोजित 76वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड्स के तहत ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता तथा सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुररूस्‍कार किसने जीता – क्रमश: रामी गालेक तथा ग्‍लेन क्‍लोज़
  • 6 जनवरी, 2019 को 76वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड में किस फिल्‍म ने विदेशी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता – रोमा
  • 6 जनवरी, 2019 को भारत ने किस देश में 1948 के बाद पहली बार टेस्‍ट सीरीज जीता है – ऑस्‍ट्रेलिया
  • 6 जनवरी, 2019 को केन्‍द्र सरकार ने इसरो को अंतरिक्ष क्षेत्र में विभिन्‍न लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए कितने रूपये आवंटित किये– 10900 करोड़ रूपये
  • 7 जनवरी, 2019 को केन्‍द्र सरकार ने महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े सुवर्णों (सामान्‍य वर्ग) के लिए सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्‍थानों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घो‍षणा की 10%
  • 7 जनवरी, 2019 को भारत ने कहाँ में रणनीतिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण चाबहार बंदरगाह का परिचालन शुरू किया – ईरान में
  • 7 जनवरी, 2019 को केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शैक्षिक वर्ष 2019-20 से जवाहर नवोदय विद्यालय में कितने सीटें बढ़ाने की घोषणा की – 5000 सीटें
  • 7 जनवरी, 2019 को भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 106वाँ सत्र कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ – जालंधर में
  • 8 जनवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने किसको डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है – नंदन नीलेकणि
  • 8 जनवरी, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् का 105वाँ सदस्‍य कौन बना – अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसए क्रिकेट)
  • 8 जनवरी, 2019 को कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्‍तीफा देने वाले मलेशिया के पहले सम्राट कौन बने – सुल्‍तान मुहम्‍मद – V
  • 8 जनवरी, 2019 को एशिया प्रतिस्‍पर्धात्‍मक संस्‍थान द्वारा जारी ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में किस राज्‍य को पहला स्‍थान मिला – आंध्रप्रदेश
  • 9 जनवरी, 2019 को सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया – कुमार राजेश चंद्र
  • 9 जनवरी, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली महिला मुख्‍य अर्थशास्‍त्री का पदभार किसने संभाला – गीता गोपीनाथ
  • 9-20 जनवरी, 2019 के बीच ‘खेलो इंडिया युथ गेम्‍स 2019’ का आयोजन कहाँ किया गया – पूणे (महाराष्‍ट्र)
  • 9 जनवरी, 2019 को कहाँ में देश का सबसे लंबा सिंगल लेन स्‍टील केबल ब्रिज ‘ब्‍योरंग पुल’ का उद्घाटन किया गया – सिक्किम में
  • 9 जनवरी, 2019 को सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण वाला विधेयक राज्‍यसभा में कितने मतों से पारित हुआ – 165 (लोकसभा में 323)
  • 10 जनवरी, 2019 जारी ‘हेलने पासपोर्ट सूचकांक 2019’ में भारत को कौन-सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ – 79 (प्रथम जापान)
  • 10 जनवरी, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व हिन्‍दी दिवस
  • 10 जनवरी, 2019 को वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार भारत कब तक विश्‍व का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्‍ता बाजार बन जायेगा – 2030
  • 10 जनवरी, 2019 को वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति पद की शपथ किसने ली – निकोलस मादुरो
  • 11 जनवरी, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘मिशन गगनयान’ को कब लॉन्‍च करने की घोषणा की – दिसम्‍बर 2021
  • 11 जनवरी, 2019 को टोक्‍यो ओलंपिक के लिए ‘शेफ डे मिशन’ के रूप में किसे नामित किया गया – बीरेन्‍द्र प्रसाद वैश्‍य
  • 11 जनवरी, 2019 को केन्‍द्र सरकार ने राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया महासचिव किसे नियुक्‍त किया है – जयदीप गोविन्‍द
  • 12 जनवरी, 2019 को भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय युवा दिवस
  • 12 जनवरी, 2019 को ताईवान का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्‍त किया गया – सु त्‍सेंग-चैंग
  • 12 जनवरी, 2019 को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्‍मानित किया – नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चन्‍द्रथापा को
  • 12 जनवरी, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया – सिक्किम सरकार
  • 12 जनवरी, 2019 को मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर क्‍या रखा – उत्‍तरी मेसेडोनिया गणराज्‍य
  • 12-13 जनवरी, 2019 के मध्‍य पहली भारत-मध्‍य एशिया वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया – उज्बेकिस्‍तान स्थित समरकंद में
  • 14 जनवरी, 2019 को आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्‍य कौन बना – गुजरात
  • 14 जनवरी, 2019 को ‘सुशीला देवी साहित्‍य पुरस्‍कार’ किसने जीता – नमिता गोखले (उपन्‍यास थिंग्‍स टू लीव बिहाइंड के लिए)
  • 14 जनवरी, 2019 को पहला प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) का खिताब किसने जीता – बैंगलुरू रैप्‍टर्स ने मुम्‍बई रॉकेट्स को हराकर
  • 14 जनवरी, 2019 को दिल्‍ली में पहली बार ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्‍मान’ से किसे सम्‍मानित किया गया – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
  • 14 जनवरी, 2019 को ‘सत्‍यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार’ किसे प्रदान किया गया – बुद्धदेव दास गुप्‍ता
  • 15 जनवरी, 2019 को प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले ‘सेना दिवस’ परेड कार्यक्रम में पहली बार सेना की टुकड़ी का नेतृत्‍व करने वाली महिला ऑफिसर कौन बनी – भावना कस्‍तुरी
  • 15 जनवरी, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2018-19’ का खिताब किसने जीता – हरियाणा ने झारखंड को पराजित कर
  • 15 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिशा में कितने करोड़ रूपये का विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया – 1500 करोड़ रूपये
  • 15-16 जनवरी, 2019 को पहला ‘ग्‍लोबल एविएशन सम्‍मेलन’ Flying for all विषय के साथ कहाँ आयोजित किया गया – मुम्‍बई
  • 16 जनवरी, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने किसको अपना नया सीईओ नियुक्‍त करने की घोषणा की – मनु साहनी
  • 16 जनवरी, 2019 को भारत-म्‍यांमार के बीच IMBEX 2018-19 युद्धाभ्‍यास कहाँ शुरू हुआ – हरियाणा के चंडीमंदिर मिलिट्री स्‍टेशन
  • 16 जनवरी, 2019 को केन्‍द्र सरकार ने पिछले चार वर्षों के लिए गांधी शांति पुरस्‍कार की घोषणा की। वर्ष 2018 के पुरस्‍कार से किसे नवाजा गया – योहेई ससाकावा (विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सद्भावना दूत)
  • 16 जनवरी, 2019 को ‘फ्रेंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्‍कार’ किसने जीता – यू वेन्‍शेंग (चीनी वकील)
  • 16 जनवरी, 2019 को भारत के सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्‍टर कौन बन गए है – चैन्‍नई के डी. गुकेश
  • 17 जनवरी, 2019 को प्रतिष्ठित ‘लॉरियस वर्ल्‍ड स्‍पोर्टस अवार्ड्स’ के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय कौन बनी – महिला पहलवान विनेश फोगाट
  • 17 जनवरी, 2019 को विश्‍व का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल कहाँ आरंभ हुआ – लंदन
  • 18 जनवरी, 2019 को आर्टिफिशियल इं‍टेलिजेंस में बीटेक शुरू करने वाला देश का पहला संस्‍थान कौन बना – आईआईटी हैदराबाद
  • 18 जनवरी, 2019 को ‘जापान पुरस्‍कार-2019’ से किसे सम्‍मानित किया गया – डॉ. रतनलाल को
  • 18 जनवरी, 2019 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतामरण ने मिलिट्री पुलिस में कितना फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की – 20 फीसदी
  • 18 जनवरी, 2019 को वर्ष 2020 हेतु विश्‍व की पहली वास्‍तुकला की वैश्विक राजधानी किसे घोषित किया गया – रियो डी जेनेरियो (ब्राजील)
  • 19 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहाँ ‘भारतीय सिनेमा के राष्‍ट्रीय संग्रहालय’ का उद्घाटन किया – मुम्‍बई
  • 20 जनवरी, 2019 को पूणे में सम्‍पन्‍न ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2019’ (थीम- 5 मिनट और) में पदक तालिका में कौन-सा राज्‍य पहले स्‍थान पर रहा – महाराष्‍ट्र (दूसरा स्‍थान – हरियाणा, तीसरा स्‍थान – दिल्‍ली)
  • 20 जनवरी, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2019’ (शुभंबर-जया और विजय) में सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल किसने जीता – तैराक श्रीहरि नटराज ने (7 स्‍वर्ण पदक)
  • 20 जनवरी, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2019’ में पहला गोल्‍ड मेडल तथा महिला वर्ग में पहला गोल्‍ड मेडल किसने जीता – क्रमश: मोहम्‍मद राफे (जिमनास्‍ट) तथा प्रतिष्‍ठा सामत (जिमनास्‍ट)
  • 20 जनवरी, 2019 को ‘संसद रत्‍न सम्‍मान’ से किसे सम्‍मानित किया गया – सांसद अनुराग ठाकुर
  • 21 जनवरी, 2019 को रिजर्व बैंक ने ‘आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक’ के सीईओ के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी है – बी. वैद्यनाथन
  • 21-23 जनवरी, 2019 के मध्‍य आयोजित 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस समारोह उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया गया। इस सम्‍मेलन के मुख्‍य अतिथि कौन थे – मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रवींद जगन्‍नाथ
  • 22 जनवरी, 2019 को विश्‍व आर्थिक मंच 2019 की वार्षिक बैठक कहाँ में सम्‍पन्‍न हुआ – स्विटजरलैण्‍ड के दावोस में
  • 22 जनवरी, 2019 को ‘आईसीसी अवार्ड 2018’ के तहत सर्वश्रेष्‍ठ वनडे और टेस्‍ट खिलाड़ी के साथ सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर किसे घोषित किया गया – क्रिकेटर विराट कोहली
  • 22 जनवरी, 2019 को झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2019-20 के तहत कितने करोड़ का बजट पेश किया – 85429 करोड़ रूपये
  • 22 जनवरी, 2019 को ‘प्रथम शेख सौद अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार’ के लिए किसे चुना गया – भारत रत्‍न से सम्‍मानित वैज्ञानिक सीएनआर राव
  • 22 जनवरी, 2019 को वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित ‘सरस्‍वती सम्‍मान’ किसे प्रदान किया गया – गुजराती साहित्‍यकार सितांशु यशचंद्र
  • 22 जनवरी, 2019 केा एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में ‘वूमन्‍स वॉयस अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया गया – रंजनी मुरली
  • 23 जनवरी, 2019 को सबसे तेज 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बन गये हैं – मोहम्‍मद शम्‍मी
  • 23 जनवरी, 2019 को वित्‍त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार किसे सौंपा गया – केन्‍द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल
  • 24 जनवरी, 2019 को यस बैंक के सीईओ और एमडी किसे नियुक्‍त किया गया – रवनीत सिंह गिल
  • 24 जनवरी, 2019 को किस क्रिकेटर ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा की – दक्षिण अफ्रिकी क्रिकेटर जोहान बोथा
  • 24 जनवरी, 2019 को देश में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय बालिका दिवस
  • 25 जनवरी, 2019 को इंडिगो का नया सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया – रोनोजॉय दत्‍ता
  • 25 जनवरी, 2019 को हिन्‍दी की प्रसिद्ध किस लेखिका का निधन हो गया – कृष्‍णा सोबती
  • 25 जनवरी, 2019 को देश के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्‍मान पद्म विभूषण से किस लोक गायिका को सम्‍मानित किया गया – तीजन बाई
  • 25 जनवरी, 2019 को पद्म श्री से सम्‍मानित होने वाले पहले भारतीय ट्रांसजेंडर कौन है – नर्तकी नटराज
  • 25 जनवरी, 2019 को राष्‍ट्रपति भवन की ओर से वर्ष 2019 में किन तीन हस्तियों को भारत रत्‍न देने की घोषणा की गई – क्रमश: सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), गीतकार एवं संगीतकार भूपेन हजारिका (मरणोपरान्‍त) तथा 13वें राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी
  • 25 जनवरी, 2019 को किस थीम के साथ ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया – कोई भी मतदाता पीछे नहीं छूटना चाहिए (No voter to be left behind)
  • 26 जनवरी, 2019 को 70वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि कौन थे – दक्षिण्‍ अफ्रिका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामफोसा
  • 26 जनवरी, 2019 को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसे मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया – लांस नायक नजीर अहमद वानी
  • 26 जनवरी, 2019 को ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी ने किस शब्‍द को वर्ष 2018 का ‘हिन्‍दी वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना है ‘नारी शक्ति’ शब्‍द को
  • 27 जनवरी, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘इंडोनेशिया मास्‍टर्स’ का खिताब किसने जीता – साइना नेहवाल ने कैरोलिना मारिन को हराकर
  • 27 जनवरी, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘ऑस्‍टेलियन ओपन 2019’ में पुरूष तथा महिला एकल का खिताब किसने जीता – क्रमश: नोवाक जोकोविच (सर्बिया) तथा नाओमी ओसाका (जापान)
  • 27 जनवरी, 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद विश्‍व में दूसरा सबसे बड़ा स्‍टील उत्‍पादक देश कौन बन गया है – भारत
  • 28 जनवरी, 2019 को जारी विश्‍व के मूल्‍यवान ब्रांडस की सूची में भारत का सबसे मूल्‍यवान ब्रांड कौन बन गया है – टाटा ग्रुप
  • 29 जनवरी, 2019 को भारत के किस पूर्व रक्षा मंत्री का निधन हो गया – जॉज फर्नांडिस
  • 29 जनवरी, को वर्ष 2018 के हिन्‍दी भाषा का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया – चित्रा मुद्गल को (उपन्‍यास ‘पोस्‍ट बॉक्‍स न0 203 नाला सोपरा’ के लिए)
  • 29 जनवरी, 2019 को समपन्‍न ‘स्‍वस्‍थ भारत यात्रा’ अभियान के तहत किस राज्‍य को अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य का पुरस्‍कार दिया गया – तमिलनाडु
  • 30 जनवरी, 2019 को पाकिस्‍तान की पहली हिंदू महिला सिविल जज कौन बन गई है – सुमन कुमारी
  • 30 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक’ का उद्घाटन कहाँ किया – दांडी (गुजरात)
  • 30 जनवरी, 2019 को फेडरल बैंक का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – दिलीप सदरंगानी
  • 31 जनवरी, 2019 को राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक के रूप मे किसने पदभार ग्रहण किया – राजीव चोपड़ा
  • 31 जनवरी, 2019 को मलेशिया के नये राजा के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – सुल्‍तान अब्‍दुला सुल्‍तान अहमद शाह

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Join For Free PDF and Study Material

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Current Affairs January 2019 in Hindi , करंट अफेयर्स जनवरी 2019 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2019 , Current Affairs 2019 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF, January 2019 Most Important Current Affairs, Monthly Current Affairs January 2019 PDF Download, January Current Affairs 2019, Top 100 Current Affairs January 2019, Best Current Affairs January 2019, Top CA January 2019 Current Affairs Monthly

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

3 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course