GK Trick

GK Tricks – इलेक्ट्रान, प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ता || Atoms and Atomic Structure

Atoms and Atomic Structure
Written by Nitin Gupta

आज की इस पोस्ट में हम आपको परमाणु व इसकी संरचना (Atoms and Atomic Structure) के बारे में बताएँगे | इसके साथ ही इलेक्ट्रान, प्रोटोन व न्युट्रान (Electron, Proton and Neutron) के खोजकर्ताओं के बारे में बताएंगे | साथ ही इनको याद रखने के लिए एक Trick भी बताएँगे, जिससे कि आप इनके खोजकर्ताओं को आसानी से याद रखा पाएंगे |

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाइट पर ! दोस्तो आज हम आपके सामने एक ऐसी Tricks पेश करने जा रहे है जिसमें अक्सर सभी को Confusion होता है ! दोस्तो आप सभी को पता होगा कि इलेक्ट्रान , प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ताओं के नाम अक्सर सभी परीक्षाओं में आते रहते है ! और हम अक्सर इन तीनों के खोजकर्ताओं में अक्सर Confuse रहते हैं कि कौन से वैज्ञानिक ने किसकी खोज की है ! तो दोस्तो आपकी इस समस्या का Solution आज हम लेकर आये हैं जिससे कि आपको आज के बाद कभी Confusion नहीं रहेगा कि कौन से कण की खोज किसने की है ! 

दोस्तो इससे पहले कि हम आपको इस ट्रिक के बारे में बताऐं उससे पहले हम आपको यह जान लेना आवश्यक है कि Electron, Proton and Neutron तीनों परमाणु का भाग होते हैं, परमाणु इन तीनों से मिलकर बनता हैं |

तो सबसे पहले हम आपको परमाणु (Atom) के बारे में जानकारी देंगे उसके बाद परमाणु के Structure व उसके बाद इलेक्ट्रान, प्रोटोन व न्युट्रान के बारे में जानकारी देंगे, व Last में इन तीनों के खोजकर्ताओं को याद रखने के लिए बहुत आसान सी Trick बताएँगे |

Atoms and Atomic Structure – परमाणु एवं इसकी संरचना

 परमाणु क्या है? – What is Atom? 

किसी तत्त्व का वह छोटे से छोटा कण जो स्वतंत्र रूप से रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सकता है किंतु स्वतंत्र रूप से रह नहीं सकता परमाणु कहलाता है। सभी तरह के ठोस, तरल, गैस तथा प्लाज्मा परमाणुओं से बना होता है। हर परमाणु नाभिक से बना है और नाभिक एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉनों से सीमित है। नाभिक आमतौर पर एक या एक से अधिक न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की एक समान संख्या से बना होता है।

Download Our App

परमाणु के केंद्र में नाभिक होता है जिसका घनत्व बहुत अधिक होता है। नाभिक के चारों ओर ऋणात्मक आवेश वाले इलेक्ट्रान चक्कर लगाते रहते हैं। कुछ तत्त्वों जैसे निष्क्रिय गैसों (हीलियम, नियान, आर्गन, एवं क्रिप्टॉन आदि) के परमाणु स्वतंत्र अवस्था में भी रह सकते हैं क्योंकि ये परस्पर अन्य तत्त्वों के परमाणुओं से संयोग नहीं करते।

 अणु क्या है? – What is Molecule? 

तत्त्व का वह छोटे से छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, अणु कहलाता है।

 परमाणु संरचना – Structure of an Atom

परंमाणु, परमाणविक तत्त्वों से मिलकर बना होता है। ये तत्त्व इलेक्ट्रॉन, प्रोट्रान, एवं न्यूट्रान हैं। इन तत्त्वों को परमाणु का मौलिक कण कहा जाता है।

What is Atom ?
Atoms and Atomic Structure

इलेक्ट्रॉन (Electron)

  • इलेक्ट्रॉन की खोज ‘डिस्चार्ज नलिका’ (Discharge tube) प्रयोग द्वारा सर जे.जे. थॉमसन (Sir J.J. Thomson) ने की।
  • उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में गैसें वैद्युत की कुचालक होती हैं, किंतु, यदि इन पर अत्यंत कम दाब (Low pressure) व उच्च विभव (High voltage) लगाया जाए तो वैद्युत किरणों (Rays) के रूप में गैसों से बहने लगती हैं, इन किरणों को कैथोड किरणें (Cathode rays) कहते हैं।
  • ‘डिस्चार्ज नलिका’ में कैथोड (ऋण इलेक्ट्रोड) से निकलने वाले कुछ कण एनोड (धन इलेक्ट्रोड) पर बौछार (Bombarding) करते हैं।
  • यदि एनोड के पीछे प्रतिदीप्त पदार्थ (Fluorescent material) जैसे जिंक सल्फाइड (ZnS) आदि का लेप कर दिया जाए तो यह कैथोड कणों की बौछार और स्पष्ट दिखाई देती है। (यही सिद्धांत टेलीविजन (TV) में भी अपनाया जाता है)
  • यह स्पष्ट है कि उपरोक्त परीक्षण में कुछ कण किरणों के रूप में ऋणावेशित कैथोड से धनावेशित एनोड की ओर चलते हैं, यही कण इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं।
  • इलेक्ट्रॉन परमाणु को बनाने वाला एक मूल कण (Fundamental particle) होता है।

प्रोटॉन (Proton)

  • प्रोटॉन की खोज गोल्डस्टीन (Eugen Goldstein) ने की थी
  • प्रोटॉन (Proton) धनावेशित कण होता है।

न्यूट्रॉन (Neutron)

  • न्यूट्रॉन की खोज चैडविक (James Chadwick) ने सन् 1932 में बेरीलियम (Be) धातु पर a कणों की बौछार कराकर की।
  • न्यूट्रॉन एक वैद्युत उदासीन (शून्य आवेश) कण होता है

तो चलिये दोस्तो अब हम आपको इलेक्ट्रान, प्रोटोन व न्युट्रान (Electron, Proton and Neutron) के खोजकर्ताओं को याद करने की ट्रिक बताते हैं 

Download Our App

GK Tricks – “ईंट पग नाच

Explanation

ट्रिकी वर्डखोजखोजकर्ता
ईंटलेक्ट्रानथामसन (Sir J.J. Thomson)
पगप्रोटानगोल्डस्टीन (Eugen Goldstein)
नाचन्युट्रानचैडविक (James Chadwick)

Note – दोस्तो याद रखियेगा किसी किसी पुस्तक में प्रोटोन के खोजकर्ता गोल्ड्स्टीन की जगह रदर्फोर्ड दिये गये हैं, प्रोटॉन की खोज गोल्डस्टीन ने की थी। प्रोटॉन का नाम रदरफोर्ड ने रखा था।

इसी तरह की GK Tricks के लिए अभी Join करें हमारा – “GK Trick By Nitin Gupta” Course

सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स के लिए Best Course

GK Tricks By Nitin Gupta Course

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

सभी Subject की PDF आप नीचे दी गई Link से Download कर सकते हैं

Subject Download Link
Current Affairs PDFDownload
Maths PDFDownload
Reasoning PDFDownload
General Hindi PDFDownload
General English PDFDownload
History PDFDownload
Geography PDFDownload
Economy PDFDownload
Science PDFDownload
Computer PDFDownload
Environment PDFDownload
Child Development and Pedagogy PDFDownload
UP GK PDFDownload
MP GK PDFDownload
Rajasthan GK PDFDownload

अगर पोस्ट अच्छी लगी तो Share करके Support अवश्य करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

7 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course