नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब ? I Hope कि आप सब की पढ़ाई अच्छी चल रही होगी !!
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको सामान्य प्रबंधन ( General Management ) के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण QUESTION AND ANSWER उपलब्ध कराएंगे , जो कि आपको व्यापम ( Vyapam ) के आने वाले सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण होंगे !! जैसा कि आप सभी जानते हैं की सामान्य प्रबंधन ( General Management ) आजकल व्यापम के बहुत सारे Exams में पूछा जाने लगा है !
इसके साथ ही हमारी App – “GK Trick By Nitin Gupta” पर भी सामान्य प्रबंधन (General Management) का Course उपलब्ध हैं | जिसमें आपको नए MP Patwari 2022 के Syllabus के अनुसार General Management की Best Study Material PDF के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी एवं सभी General Management की Test Series भी उपलब्ध कराई जाएंगी, तो आप इस Course को भी नीचे दी गई Link की सहायता से खरीद सकते हैं –
सामान प्रबंधन से संबंधित है हमारा 3rd Part है ! इसके दो पार्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुके है जिन्हें आप नीचे दी हुई लिंक पर Click करके पढ सकते हैं ! इसके अन्य Part भी हम आपको इसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएंगे , तो आप हमारी वेबसाइट को Regularly Visit करते रहिएगा !!
सामान प्रबंधन के अलावा मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के अन्य सभी Subject के Notes भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं , जिन्हें आप Download कर सकते है |
General Management Questions and Answers
- SWOT का फुल फॉर्म क्या है – Strength ( ताकत ) , Weakness ( कमजोरी ) , Opportunity ( अवसर ) , Threats ( खतरा )
- विपणन मिश्रण ( Marketing Mix ) की अवधारणा का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया – फिलिप कोटलर
- Benchmarking क्या है – सफल व्यवसाय के साथ तुलना
- जब सहायक बही की गणना के दौरान कोई गलती होती है , तो उसे क्या कहा जाता है – Error of Costing
- औपचारिक संगठन में अनौपचारिक संप्रेषण जाना जाता है – अंगूरीलता के रूप मे
- नियोजन होता है – भविष्य काल के लिए
- “निर्णयन विभिन्न विकल्पों के मध्य चयन है” यह कथन किसका है – पीटर एफ ड्रकर का
- निर्णयन के संदर्भ में निम्न में से क्या सही है – निर्णयन नियोजन का अंग है
- नियोजन मार्ग की सबसे बड़ी समस्या क्या है – भावी परिस्थितियों की अनिश्चितता
- नियोजन की प्रक्रिया किसके निर्धारण के साथ शुरू होती है – लक्ष्य एवं उद्देश्य
- कार्यात्मक संगठन का क्या अर्थ है – विभागीकरण के आधार पर कार्यों की प्रकृति
- कौन सा कुशल प्रबंध का आधार है – निर्णयन
- नियोजन का आधार क्या होता है – पूर्वानुमान
- प्रबंध के कार्यों में कौनसा कार्य प्रबंध का हृदय कहा जाता है – नियोजन
- समादेश की एकता का क्या अर्थ है – अधीनस्थ का केवल एक अधिकारी के प्रति उत्तरदायित्व
- क्रियाओं को विभिन्न स्तरों में विभाजित करना क्या कहलाता है – पदसोपान प्रक्रिया
- प्रबंध के किस सिद्धांत के अंतर्गत अंगूठा छाप के प्रतिस्थापन पर बल दिया जाता है – वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धांत
- नीति निर्धारण किसका भाग है – नियोजन का
- संगठन का सबसे लोकप्रिय प्रारूप है – समिति संगठन ( Staff )
- प्रशिक्षण किसमें वृद्धि करता है – ज्ञान अनुभव व कौशल मे
- पदोन्नति व स्थानांतरण भर्ती के किस प्रकार के स्त्रोत है – आंतरिक स्त्रोत
- “मजदूरी एक अनुबंध के अंतर्गत दी गई है वह राशि है , जो नियोक्ता द्वारा श्रमिकों को उसकी सेवाओं के बदले में दी जाती है” यह कथन किसका है – बेंहम का
- आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए जो सामाजिक ढांचा बन जाता है बह क्या कहलाता है – अनौपचारिक संगठन
- “मजदूरी वह आय हैं जो कर्मचारी को उसके कार्य के बदले में प्राप्त होती है” यह कथन किसका है – जोड़
- मजदूरी का “जीवन स्तर सिद्धांत” किसने दिया है – कार्ल मार्क्स व डॉ मार्शल ने
- “जीवन निर्वाह” मजदूरी का सिद्धांत किसने दिया है – डेविड रिकार्डो व लासले ने
- “मजदूरी कोष” सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया – जॉन स्टुअर्ट मिल
- “मजदूरी का आधुनिक सिद्धांत” किसके द्वारा दिया गया – जे आर हिम्ल
- “न्यूनतम मजदूरी वह मजदूरी है जो श्रमिक तथा उसके परिवार की भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करें” यह कथन किसके द्वारा दिया गया है – अखिल भारतीय सेवायोजक संगठन
- “उचित मजदूरी का सिद्धांत” किसने दिया – मार्शल एवं पीगू
- निर्वाह मजदूरी की परिभाषा किसने दी – हिगिंस
- भारत में लेखा मानक -1 इस विषय में व्याख्या करता है – लेखांकन नीतियों का प्रकटीकरण
- आवेदन प्रपत्र पर विवरणों के लिए क्या शब्द दिया जाता है , जिसमें सामान्य रूप से उम्मीदवार का नाम , जन्म तिथि , लिंग , विवाह की स्थिति , पता आदि शामिल होती है – व्यक्तिगत जानकारी
- लेखाकरण का प्राथमिक कार्य – वित्तीय लेन-देन से संबंधित होता है
- आकस्मिक देयताएं कहां दिखाई जाती है – तुलन पत्र के लिए लेखा पर नोट्स
- प्रशिक्षण के किस क्षेत्र में एक कर्मचारी को उसके समस्याओं को सफलतापूर्वक निपटान करने के लिए तैयार किया जाता है – समस्या समाधान प्रशिक्षण
- किस नियम के अंतर्गत ट्रायल बैलेंस का मिलान हमेशा होना चाहिए – प्रत्येक डेबिट का एक तदनुरूप क्रेडिट होता है
- राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , कार्यकारी निदेशक आदि किस स्तर के प्रबंधक होते हैं – शीर्ष प्रबंधक
- धन वक्तव्यों के उपयोग और स्त्रोतों को किसके हिस्से के रूप में परीक्षित किया जाएगा – निधि प्रवाह विश्लेषण
- प्रतिफल की आवश्यकता दर जो ऋण निवेश को शेयरधारकों के हितों का संरक्षण करने के लिए बनाई जाती है – ऋण की लागत ( Cost of Debt )
- कौन सी प्रणाली प्रबंधकों को परिष्कृत प्रणालियों विकसित करने में मदद करता है , जिससे सूचना पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा – कंप्यूटर आधारित सूचना प्रणाली
- पूंजीगत व्यय कहां दिखाई देता है – बैलेंस शीट में
- नियंत्रण विस्तृति को निर्धारित करने का सूत्र किसने प्रस्तुत किया – वी.ए. ग्रेक्युनास
- मुद्रास्फीति की वजह से मुद्रा का मूल्य – समय के साथ कम हो जाता है
- मुद्रा मूल्य में कमी के कारण – व्यक्ति भविष्य की तुलना में वर्तमान में उपभोग करना पसंद करता है
- मुद्रा का मूल्य अलग-अलग समय बिंदुओं पर – अलग-अलग होता है
- एक अनूठा प्रतीक जो कि ब्रांड का एक हिस्सा होता है , किस रूप में जाना जाता है – लोगो
- संख्यात्मक पदों में दी गई भविष्य अवधि के अपेक्षित परिणामों को संदर्भित करता है – बजट
- किस व्यक्तिगत मूल्यांकन गतिविधियों में मूल्यांकनकर्ता को कर्मचारी के व्यवहार के प्रबल एवं कमजोर पहलुओं को वर्णन करने के लिए कहा जाता – निबंध मूल्यांकन
- कौन सी प्रबंधन शैली उत्पादन के प्रति निम्न सरोकार और लोगों के प्रति निम्न सरोकार के द्वारा अभिलक्षित की जा सकती है – अबंधता ( अहस्तक्षेपि )
- शॉप फ्लोर कार्यकर्ता किस स्तर के प्रबंधक के साथ जुड़े रहते हैं – निम्नस्तरीय प्रबंधकों के साथ
- कच्चे माल की खरीद के लिए भुगतान और बिक्री से नगद की वसूली के बीच के समय अंतराल को क्या कहा जाता है – नगद चक्र ( Cash Cycle )
- लोगों को आंकने की प्रवृत्ति जोकि उस समूह के अवगम पर आधारित है जिससे भी संबंधित होते हैं क्या कहलाती है – रूढ़िबद्धता ( स्टीरियोटाइपिंग )
- नेतृत्व के कौन से सिद्धांत के अंतर्गत माना जाता है कि नेताओं में कुछ सहज व्यक्तिगत लक्षण होते है – नेतृत्व का विशेषक सिद्धांत
- किसका प्रयोग अधीनस्थों की गतिविधियों को मापने और सही करने के लिए किया जाता है , जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम योजनाओं के अनुरूप है – नियंत्रण
- एक मशीन की खरीददारी किस का एक उदाहरण है – पूंजी व्यय का
- लेन-देन के अभिलेखन , वर्गीकरण और संक्षिप्तीकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है – बहीखाता लेखन
- एक वित्तीय विवरण में पैसे छोड़ना और आंकड़ों का निकटन करना किस पर आधारित होता है – माद्दा अवधारणा ( Materiality Concept )
- रोकड़ बही के अनुसार बैंक ओवरड्राफ्ट क्या है – जमा शेष ( Credit Balance )
- कौन लोग व्यक्तिनिष्ठता , विचारों की भीतरी दुनिया , भावनाओं और विचारों पर केंद्रित रहते हैं – अंतर्मुखी ( Introvert )
- सामान्य स्टॉक के एक शेयर का बाजार मूल्य किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है – शेयर खरीदने और बेचने वाले व्यक्तियों के द्वारा
- एक ब्रांड का एक मौखिक हिस्सा है, जिसे बोला या लिखा जा सकता है , किस नाम से जाना जाता है – ब्रांड नाम
- वातावरण के रूपांकन और रखरखाव की प्रक्रिया जिसमें समूह में कार्य कर रहे व्यक्ति कुशलतापूर्वक संसाधनों का प्रयोग कर रहे होते है क्या कहलाता है – प्रबंधन
- वह समय अवधि क्या कहलाती है जिसमें स्थाई परिसंपत्ति के निवेश को पुनः प्राप्त किया जाता है – भुगतान वापसी की अवधि ( पे बैक )
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – General Management in Hindi Notes , General Management in Hindi PDF Free Download , General Management Questions in Hindi , General Management Quiz Questions and Answers , General Management for Labour Inspector , General Management for Vyapam Exam , General Management Notes in Hindi , Vyapam General Management , General Management PDF , Samanya Prabandhan PDF ,Labour Inspector , Samanya Prabandhan PDF in Hindi For Vyapam Exams
gk ki bahut badhiya jankari apne share ki hai…thanks for sharing…