Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 2nd पार्ट है इसका पहला पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप नीचे दी हुई लिन्क पर क्लिक करके पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –
- भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान – Most Important For Railway RRB – 2018 Group – D and ALP Exams
- RRB NTPC 2019 Syllabus, Exam Pattern, Previous Year Paper, Practise Set and Other Study Material PDF
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2018 RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Model Question Paper PDF in Hindi
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2018 RRB Group D Mock Test PDF in Hindi Free Download
General Science For RRB Railway
- प्राकृतिक मोम और और लाख प्राप्त किये जाते हैं – कीड़ों के स्त्राव के रूप में
- कार बैट्री में इस्तेमाल किया जाता हैं – सल्फ्यूरिक अम्ल
- हमारे शरीर में आधारी उपापचय को नियंत्रित करने वाला हार्मोन निकलता हैं – अबटू ग्रंथी से
- बिजली के बल्ब का फिलामेंट बना होता हैं – टंगस्टन का
- मानव नेत्र पर बना प्रतिबिम्ब होता हैं – वास्तविक एवं उल्टा
- पृथ्वी पर कुल जल में मीठे पानी का भंडार है – लगभग 2.5
- दूध की शुद्धता मापी जाती हैं – लैक्टोमीटर से ध्वनि के शोरगुल का मापन होता हैं – डेसीबल में
- बायोगैसे में मुख्यत: होता हैं – मिथेन (CH₄)
- माइक्रोफोन का अविष्कारक हैं – ग्राहमबेल
- मधुमेह रोग होता हैं – इंसुलिन के अभाव से
- स्कर्वी रोग होता हैं – विटामिन- के कमी के कारण
- सूर्य ग्रहण होता हैं जब – चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता हैं
- पेस मेकर संबंधित है – ह्रदय
- विरंजक चुर्ण का सूत्र है – Ca(ocl)cl
- हीरा और ग्रेफाइट एक जैसे नहीं दिखते क्योंकि – दोनों के कार्बन परमाणुओं की संरचना पृथक-पृथक होती हैं
- प्राकृतिक बहुलक हैं – रबर
- कच्चें फलों को कृत्रिम ढ़ंग से पकाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं – एसीटिलीन गैस का
- विदुत चुम्बक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता हैं – मृदु लोहा
- मस्तिष्क और मेरूज्जु को ढ़कने वाली झीलियों में सुजन आ जाने से कौन-सा रोग होता हैं – मेनिन्जाइटिस
- द्रव्यमान का SI मात्रक हैं – किलोग्राम
- पौधों और जीवों के स्थान वितरण के अध्ययन का नाम हैं – बायो-ज्योग्राफी
- क्षेत्रफल एक राशि हैं – अदिश
- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैं – वृहस्पति
- अस्थियों का अध्ययन कहलाता हैं – ऑस्टियोलॉजी
- प्रोटीन का सबसे अधिक समृद्ध सत्रोत हैं – सोयाबीन एवं मशरूम
- ध्वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात से होकर
- अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष लगता हैं – काला
- रक्त दाब को मापने के लिए प्रयोग किया जाता हैं – स्फीग्मोमैनोमीटर
- रेडियन किसकी इकाई है – कोण का
- खून की कमी को कहा जाता हैं – एनीमिया
- भारी जल शब्द किसका सूचक हैं – ड्यूटीरियम ऑक्साइड (D₂O)
- विटामिन, जो आंखो के लिए अच्छा होता हैं – विटामिन-
- कोबाल्ट पाया जाता हैं – विटामिन-B₁₂ में
- आवेश की मात्रा का मात्रक हैं – एम्पियर-सेकेण्ड
- डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता हैं – नाइट्रोग्लिसरीन
- शरीर में एनीमिया रोग उत्पन्न होता हैं – आयरन की कमी से
- नींबू में पाया जाने वाला अम्ल हैं – साइट्रिक अम्ल
- वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक घटक हैं – नाइट्रोजन (78
- गैसोहॉल बनता हैं – पेट्रोल तथा इलेथॉल के मिश्रण से
- अंधापन किस विटामिन की कमी से होता हैं – विटामिन-A
- कार्बन के दो मुख्य अपरूप हैं – हीरा एवं ग्रेफाइट
- शरीर की सबसे बड़ी हड्डी हैं। – फीमर
- मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या हैं – 206
- प्रकाश वर्ष मात्रक हैं – दूरी का
- पोजीट्रॉन की खोज की थी – एंडरसन ने
- पानी का अधिकतम घनत्व होता हैं – 4 पर
- सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता हैं – ओजोन परत
- डायनेमो का आर्मेचर बना होता हैं – इस्पात से
- पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 Ν है, उसका वजप चांद पर होगा – 100 Ν
- सोना का आपेक्षिक घनत्व है – 19.30 g/cm³
- ठोस कोण की इकाई हैं – स्टेरेडियन
- जब इस्पात जैस धातु की छड़ को इसकी प्रत्यास्थता सीमा से बढ़ाकर ताना जाता है, तो – यह प्लास्टिक हो जाता हैं
- एक आवेशित खोखले गोलक के अन्दर किसी जगह विदुत क्षेत्र का मान होता हैं – शून्य
- स्प्रिंग नियंत्रित उपकरणों में प्रयोगात्मक घण्टे के दौरान, उपकरणों को ….. पर रखकर पाठयांक लिए जाने का सुझाव दिया जात हैं – ऊर्ध्वाधर
- शुद्ध रूप से प्रेरणिक एक विदुत परिपथ में धारा, वोल्टता के ….. पश्च हैं – ठीक 90° द्वारा
- पीला, हरा एवं लाल रंगों के स्पेक्ट्रम के लिए श्वेत प्रकाश को चलाया जाता हैं – सफेद फिल्टर से होकर
- कौन हाइपोथैलेस से संदेश पाता हैं और अंत:स्त्रावी ग्रंथियों को संप्रेषित करता हैं – पीयूष ग्रंथि
- द्रवीभू पेट्रोलियम गैस में प्रधानत: होते हैं – ब्यूटेन और प्रोपेन
- वायुमंडलीय स्तर जो रेडियो-तरंगों को परावर्तित करता है, उसे कहा जाता हैं – आयनमंडल
- ‘प्रकाश का अपवर्तन- पद का तात्पर्य है – एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का मुड़ना
- एक दृश्यमान स्पेक्ट्रम में न्यूनतम तरंगदैर्ध्य वाला रंग हैं – बैंगनी
- सर्वदाता रक्तवर्ग हैं – O
- स्फिग्मोमैनोमीटर मापता हैं – रक्तचाप को
- पृष्ठ तनाव की इकाई क्या हैं – न्यूटन प्रति मीटर
- ‘डायनामाइट’ का आविष्कार करने वाले स्वीडिश रसायनज्ञ, अभियन्ता एवं उद्योगपति का नाम बताइए – एल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल
- किस रोग के प्रतिरोध के लिए BCG टीका दिया जाता हैं – यक्ष्मा (T.B.)
- गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना किसने की – जॉन नेपियर
- रेडियोधर्मिता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने
- कौन विटामिन B कॉम्प्लेक्स समूह से संबद्ध नहीं हैं – एस्कार्बिक अम्ल
- दिन के समय पौधे – कार्बन डाइ ऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं
- सोल्डर (टांका) मिश्रधातु हैं – टिन तथा सीसा का
- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बनता हैं – पानी का क्वथनांक बढ़ जाता हैं
- कौन-सा अक्रिय गैस वायुमंडल में नहीं पाया जाता – रेडॅान
- पृथ्वी की ओजोन परत प्राणियों के लिए उपयोग होती हैं, क्योंकि – यह उन्हें सूर्य की अत्यधिक पराबैंगनी किरणों से बचाती हैं
- व्यस्क मानव में रूधिर की रचपा किसके द्वारा की जाती हैं – अस्थिमज्जा द्वारा
- चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते है क्योंकि – उनका मार्गदर्शन उनके द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों द्वारा किया जाता हैं
- गर्भाशय में कौन-सी पेशी पाई जाती हैं – आरेखित
- सैस्टैरिन किसकी औषधि हैं – बुढ़ापा रोकने की
- सूर्य के प्रकाश को संकोन्द्रित (फोक्स) करने के लिए किसका उपयोग किया जाता हैं – अवतल लेंस का
- विदुत ऊजो को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता हैं – विदुत मोटर
- खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-सा पोषक तत्व अधिकांश-रूप में प्रभावित होता हैं – विटामिन
- भुकम्पी तरंगे रिकार्ड की जाती हैं – सीस्मोग्राफ पर
- प्रदूषित जल पीने के पश्चात् आप भलीभांति किस लक्षण का विकास करेंगे – टायफॉयड
- सभी जैविक वातावरणीय प्रक्रियाएं, विभिन्न जलवायु तथा मौसमी दशाएं किस परत पर उत्पन्न होती हैं – ट्रोपोस्फियर (क्षोभमंडल)
- पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखायी देती हैं – भूरी
- सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में सूर्य-प्रकाश को कितना समय लगता हैं – 8 मिनट 20 सेकेण्ड (लगभग)
- चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होती हैं – गतिज एवं स्थितिज दोनों
- अल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले सामान्यत: किस कारण मौत के शिकार होते हैं – सिरोसिस
- टायफॅाइड रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं – आंत
- द्रवित पेट्रोलियम गैसे में मुख्य रूप से क्या होता हैं – ब्यूटेन एवं प्रोपेन
- बिना शुल्क वाली मछली कौन-सी हैं – कैटफिश
- ध्वनि- वेग न्यूनतम स्तर पर होती हैं – वायु में
- रासायनिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में रूपांतरित करता हैं – विदुत सेल
- कॉफी में सबसे महत्वपूर्ण उतेजक कैफीन होता हैं। चाय में सबसे महत्वपूर्ण उतेजक पदार्थ क्या है – थीन
- हाइग्रोमीटर से क्या मापा जाता हैं – आपेक्षिक आर्द्रता
- एक सोर्स प्रोग्राम हैं – एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपांतर
- शून्य में स्वंतत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का त्वरण होता हैं – समान
- प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवशोषण करते हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
- खींची हुई धनुष में संचित ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
Click Here to Subscribe Our Youtube Channel
Other PDF Notes –
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Railway Previous Year Science Question and Answer in Hindi PDF , General Science PDF For RRB in Hindi , Science for Railway , Railway Science Question in Hindi , General Science for Railway Group D Exam , General Science for RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway