Only GK

सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 9 – Most Important Question and Answer For Railway , SSC and Vyapam

General Science in Hindi For SSC RRB
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway , SSC व Vyapam के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 

विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी 9th पोस्ट है , इसकी अन्य 8 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें 

General Science in Hindi For SSC RRB

  • वायुमंडल में किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरा प्रतीत होता है – मीथेन
  • मानव चेहरा कितनी हड्डियों से बना होता है – 14
  • समुद्री घोड़ा किसका उदाहरण है – मत्स्य वर्ग का
  • खाना न चिपकने वाले बर्तनों में किसकी एक पतली परत होती है – नारलोंन की
  • लोेह अयस्क की सबसे उत्तम किस्म कौन सी है – मैग्नेटाइट
  • पृथ्वी से हम चंद्रमा के कितने प्रतिशत भाग को देख सकते – 59 प्रतिशत
  • खट्टा दूध में क्या उपस्थित होता है – लैक्टिक अम्ल
  • रॉकेट में प्रयुक्त ईंधन कहलाता है – नोदक
  • सीमेंट का जमना कैसी प्रक्रिया है –  ऊष्माक्षेपी
  • पानी जब जमकर बर्फ बन जाता है तो उसका आयतन – बढ़ जाता है
  • विद्युत बल्ब को भरने में कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है – आर्गन का
  • पोलियो रोग किसके द्वारा फैलता है – वायरस के द्वारा
  • सिल्वर पर काला धब्बा किसके कारण उत्पन्न होता है – सल्फाइड के कारण
  • पृथ्वी के ध्रुव की ओर जाने पर वस्तु का भार – बढ़ जाता है 
  • निमोनिया रोग से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है – फेफड़ा
  • शुष्क बर्फ क्या है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
  • डूबते सूरज का लाल रंग क्यों होता है – प्रकीर्णन के कारण
  • यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला यंत्र कहलाता है – डायनेमो
  • कांच क्या है – अतिशीतित द्रव
  • श्वेत फास्फोरस किसमें डूबा कर रखा जाता है – जल मे
  • कौन सा कांच लेंस के लिए प्रयोग होता है – फ्लिंट कांच
  • आवाज की तीव्रता मापने की इकाई है – डेसीबल
  • हमारे हृदय का औसतन वजन कितना होता है – 340 ग्राम
  • रेगिस्तान में मृग मरीचिका का क्या कारण होता है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • पेंडुलम की घड़ी किस ऋतु में अक्सर तेजी से चलती है – शीत ऋतु में
  • मोटर कार की साइड मिरर के रूप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – उत्तल दर्पण
  • रंगीन टेलीविजन में किन तीन रंग का प्रयोग होता है – लाल , हरा और नीला
  • मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहां पर होता है – अस्थि मज्जा
  • सफेद रक्त कणिकाओं का मुख्य कार्य क्या है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
  • सेरेब्रम किससे संबंधित है – मस्तिष्क से
  • मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है – मस्तिष्क कोशिकाओं में
  • हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है – 4%
  • क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है – पाईरूबिक अम्ल का
  • नेफ्रॉन किससे संबंधित है – हृदय से
  • गर्भाशय में शिशु की विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अल्ट्रासाउंड का
  • स्त्रियों की नसबंदी को क्या कहा जाता है – ट्यूबेक्टामी
  • मानव शरीर की किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है – पीयूष ग्रंथि
  • मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि है – पिट्यूटरी ग्रंथि
  • जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्त्रावित होते हैं – एड्रीनल
  • प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है – दूरी की
  • मानव आंख में आइरिस का क्या कार्य है – पुतली के आकार को नियंत्रित करना
  • चूहा के विष का रासायनिक नाम क्या है – जिंक फास्फाइड
  • अम्ल वर्षा में किसकी अधिकता होती है – सल्फ्यूरिक अम्ल
  • एथलीट फुट नामक बीमारी किसके कारण होती है – फंगस संक्रमण के कारण
  • डॉक्टरों द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला  स्टैथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है – परावर्तन
  • पनामा रोग किससे संबंधित है – केला
  • कोशिकाओं के अंदर सूचना का प्रवाह होता है – राइबोसोम के द्वारा
  • व्हेल मछली किस वर्ग में आती है – स्तनधारी वर्ग में
  • DNA किसमें पाया जाता है – माइटोकॉन्ड्रिया मे
  • नाइट्रीकरण जीवाणु होते हैं – परजीवी
  • पौधों में प्रोटीन के निर्माण के लिए मुख्य आवश्यक तत्व है – नाइट्रोजन
  • साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है – कोशिका द्रव का
  • उत्तेजना के समय कौन सा हार्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है – एड्रिनलीज
  • भारत में सबसे अधिक यूकेलिप्टस के वृक्ष कहां पाए जाते हैं – नीलगिरी की पहाड़ियों पर
  • सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
  • दूध को कुछ देर खुले में रखे जाने पर उसका स्वाद खट्टा किसके कारण हो जाता है – लैक्टिक अम्ल के कारण
  • तरल पदार्थों से होकर ना गुजर सकने वाली भूकंप की लहर कौन सी है – S लहर
  • धान में खैरा रोग किसकी कमी के कारण होता है – जस्ता
  • करनाल बंट रोग किस फसल से संबंधित है – गेहूं
  • दुग्ध ज्वर किसकी कमी के कारण होता है – कैल्शियम
  • विटामिन K का कार्य है – रक्त का थक्का जमाना
  • सी वी रमन को किस विशिष्ट अध्ययन के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया – प्रकाश का प्रकीर्णन
  • किस विटामिन में कोबाल्ट होता है – विटामिन बी12
  • प्रकाशीय सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिका में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन सी है – निऑन
  • कौन सा हार्मोन लड़ो या उड़ो हार्मोन कहलाता है – एड्रीनलीन
  • सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है – नाभिकीय संलयन के द्वारा
  • पीलिया रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है – लीवर
  • मनुष्य के शरीर के कुल वजन में खनिजों का अंश कितना प्रतिशत होता है – 4%
  • प्रकाश का रंग निर्धारित होता है – तरंग दैर्ध्य से
  • लाइकेन किन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है – कबक व शैबाल
  • त्वचा का रंग किसके कारण होता है – मेलानिन
  • खाद्य पदार्थों के परिरक्षण हेतु कौन सा रसायन प्रयोग किया जाता है – बेंजोइक अम्ल
  • बैरोमीटर की रीडिंग में अचानक गिरावट आने से कैसे मौसम का संकेत मिलता है  – तूफानी मौसम
  • केंद्रीय चावल शोध संस्थान कहां स्थित है – कटक
  • कृष्ण छिद्र सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया – एस चंद्रशेखर
  • मां के दूध से शिशु को सबसे महत्वपूर्ण पदार्थ क्या मिलता है – एंटीबॉडीज
  • प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन का
  • रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर को सबसे ऊपर रखने का क्या कारण है – जिससे वह संवहन धारा स्थापित कर अंदर के पूरी भाग को ठंडा कर सके
  • गर्भ में शिशु के लिंग की पहचान किस विधि से की जाती है – एम्नियोसेंटेसिस
  • पृथ्वी से ग्रहों की भूस्थिर कक्षा की ऊंचाई कितनी होती है – 36000 किलोमीटर
  • पीलिया रोग किसकी अधिकता के कारण होता है – बिलीरुबिन
  • कौन सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा है – यूरेनस
  • श्वेत प्रकाश को प्रिज्म में से गुजरने पर प्रिज्म के आधार की ओर कौन सा रंग प्राप्त होता है – बैंगनी
  • विटामिन बी1 की कमी से कौन सा रोग होता है – बेरी बेरी
  • सिंदूर का रासायनिक नाम क्या है – मरक्यूरिक सल्फाइड
  • हीलियम की खोज किसने की –  लाकेयर
  • बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  • किस विटामिन को टोकोफेराल के नाम से जाना जाता है – विटामिन E
  • परितंत्र का इको सिस्टम में ऊर्जा का स्त्रोत है – सौर ऊर्जा
  • प्रकाश संश्लेषण व श्वसन दोनों के लिए आवश्यक है – साइटोक्रिम
  • क्रेब्स चक्र कहां संपन्न होता है – माइट्रोकांड्रिया में
  • पायरोमीटर से क्या मापा जाता है – उच्च ताप
  • एक्यूपंचर क्या है – सुइयों के माध्यम से उपचार की विधि
  • तापमान के घटने से वायु में ध्वनि का वेग – घटता है
  • मानव के किस कशेरुकी पर खोपड़ी का संपूर्ण भार स्थित होता है – एटलस
  • विटी कल्चर किससे संबंधित है – अंगूर की खेती
  • गुलाब से इत्र निकालने की विधि को किसने खोजा – अस्मत बेगम ने
  • मछलियों के तेल में किसकी प्रचुरता होती है – विटामिन ए
  • किस तत्व की कमी से भी फीका रोग होता है – फास्फोरस
  • पटाखों के फूटने के बाद चमकता हुआ लाल रंग पटाखे में मौजूद किस धातु के कारण होता है – एस्ट्रोसियम
  • धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है – इलेक्ट्रॉन
  • नींद की बीमारी किस प्रोटोजोआ के कारण होती है – ट्रिपैनोसोमा
  • किस रोग से पीड़ित रोगी को कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा लेने से मना किया जाता है – मधुमेह
  • कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता है – ब्यूटेन ब प्रोपेन
  • मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है – स्टेप्स
  • मनुष्य के शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौन सा एंजाइम उत्तरदाई होता है – एमाइलेज
  • झूठा सोना कहलाता है – पाइराइट्स
  • सूर्य से निरंतर ऊष्मा व प्रकाश मिलने का क्या कारण है – हाइड्रोजन का संलयन
  • लोहे में जंग किसके कारण लगती है – पानी व ऑक्सीजन के कारण
  • आंसू में कौन सा पदार्थ मिला रहता है – लाइसोजाइम एंजाइम
  • फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सोडियम बेंजोएट
  • इंसुलिन एक हार्मोन है जो स्त्रावित होता है – लैंगरहैंस ग्रंथि से
  • सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी होती है – लाल रंग की
  • समस्थानिक परमाणु में क्या समान होता है – प्रोटॉनों की संख्या
  • क्वाशियोरकर रोग किसकी कमी के कारण होता है – प्रोटीन की कमी के कारण
  • मरासमस रोग से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है – मांसपेशियां

विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –  

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Download Our App

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway , RRB General Science in Hindi , General Science Objective Questions and Answers in Hindi , General Science For RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway , General Science Quiz For Competitive Exams

Download Our App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

  • Hello sir,
    First of all thanks to you for uploading such useful ques-ans,
    Apne GS part 8 k 1 question me nephron related to heart likha hua h pr nephron to kidney se related h, plz checked once, agar sahi h to mujhe inform krna

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course