Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway , SSC व Vyapam के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 🙂 🙂
विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी 9th पोस्ट है , इसकी अन्य 8 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करें
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 1
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 2
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 3
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 4
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 5
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 6
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 7
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 8
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – बार – बार पूंछे जाने बाले 500 महत्वपूर्ण Question and Answer
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
General Science in Hindi For SSC RRB
- वायुमंडल में किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरा प्रतीत होता है – मीथेन
- मानव चेहरा कितनी हड्डियों से बना होता है – 14
- समुद्री घोड़ा किसका उदाहरण है – मत्स्य वर्ग का
- खाना न चिपकने वाले बर्तनों में किसकी एक पतली परत होती है – नारलोंन की
- लोेह अयस्क की सबसे उत्तम किस्म कौन सी है – मैग्नेटाइट
- पृथ्वी से हम चंद्रमा के कितने प्रतिशत भाग को देख सकते – 59 प्रतिशत
- खट्टा दूध में क्या उपस्थित होता है – लैक्टिक अम्ल
- रॉकेट में प्रयुक्त ईंधन कहलाता है – नोदक
- सीमेंट का जमना कैसी प्रक्रिया है – ऊष्माक्षेपी
- पानी जब जमकर बर्फ बन जाता है तो उसका आयतन – बढ़ जाता है
- विद्युत बल्ब को भरने में कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है – आर्गन का
- पोलियो रोग किसके द्वारा फैलता है – वायरस के द्वारा
- सिल्वर पर काला धब्बा किसके कारण उत्पन्न होता है – सल्फाइड के कारण
- पृथ्वी के ध्रुव की ओर जाने पर वस्तु का भार – बढ़ जाता है
- निमोनिया रोग से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है – फेफड़ा
- शुष्क बर्फ क्या है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- डूबते सूरज का लाल रंग क्यों होता है – प्रकीर्णन के कारण
- यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला यंत्र कहलाता है – डायनेमो
- कांच क्या है – अतिशीतित द्रव
- श्वेत फास्फोरस किसमें डूबा कर रखा जाता है – जल मे
- कौन सा कांच लेंस के लिए प्रयोग होता है – फ्लिंट कांच
- आवाज की तीव्रता मापने की इकाई है – डेसीबल
- हमारे हृदय का औसतन वजन कितना होता है – 340 ग्राम
- रेगिस्तान में मृग मरीचिका का क्या कारण होता है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- पेंडुलम की घड़ी किस ऋतु में अक्सर तेजी से चलती है – शीत ऋतु में
- मोटर कार की साइड मिरर के रूप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – उत्तल दर्पण
- रंगीन टेलीविजन में किन तीन रंग का प्रयोग होता है – लाल , हरा और नीला
- मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहां पर होता है – अस्थि मज्जा
- सफेद रक्त कणिकाओं का मुख्य कार्य क्या है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
- सेरेब्रम किससे संबंधित है – मस्तिष्क से
- मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है – मस्तिष्क कोशिकाओं में
- हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है – 4%
- क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है – पाईरूबिक अम्ल का
- नेफ्रॉन किससे संबंधित है – हृदय से
- गर्भाशय में शिशु की विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अल्ट्रासाउंड का
- स्त्रियों की नसबंदी को क्या कहा जाता है – ट्यूबेक्टामी
- मानव शरीर की किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है – पीयूष ग्रंथि
- मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि है – पिट्यूटरी ग्रंथि
- जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्त्रावित होते हैं – एड्रीनल
- प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है – दूरी की
- मानव आंख में आइरिस का क्या कार्य है – पुतली के आकार को नियंत्रित करना
- चूहा के विष का रासायनिक नाम क्या है – जिंक फास्फाइड
- अम्ल वर्षा में किसकी अधिकता होती है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- एथलीट फुट नामक बीमारी किसके कारण होती है – फंगस संक्रमण के कारण
- डॉक्टरों द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला स्टैथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है – परावर्तन
- पनामा रोग किससे संबंधित है – केला
- कोशिकाओं के अंदर सूचना का प्रवाह होता है – राइबोसोम के द्वारा
- व्हेल मछली किस वर्ग में आती है – स्तनधारी वर्ग में
- DNA किसमें पाया जाता है – माइटोकॉन्ड्रिया मे
- नाइट्रीकरण जीवाणु होते हैं – परजीवी
- पौधों में प्रोटीन के निर्माण के लिए मुख्य आवश्यक तत्व है – नाइट्रोजन
- साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है – कोशिका द्रव का
- उत्तेजना के समय कौन सा हार्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है – एड्रिनलीज
- भारत में सबसे अधिक यूकेलिप्टस के वृक्ष कहां पाए जाते हैं – नीलगिरी की पहाड़ियों पर
- सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- दूध को कुछ देर खुले में रखे जाने पर उसका स्वाद खट्टा किसके कारण हो जाता है – लैक्टिक अम्ल के कारण
- तरल पदार्थों से होकर ना गुजर सकने वाली भूकंप की लहर कौन सी है – S लहर
- धान में खैरा रोग किसकी कमी के कारण होता है – जस्ता
- करनाल बंट रोग किस फसल से संबंधित है – गेहूं
- दुग्ध ज्वर किसकी कमी के कारण होता है – कैल्शियम
- विटामिन K का कार्य है – रक्त का थक्का जमाना
- सी वी रमन को किस विशिष्ट अध्ययन के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया – प्रकाश का प्रकीर्णन
- किस विटामिन में कोबाल्ट होता है – विटामिन बी12
- प्रकाशीय सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिका में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन सी है – निऑन
- कौन सा हार्मोन लड़ो या उड़ो हार्मोन कहलाता है – एड्रीनलीन
- सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है – नाभिकीय संलयन के द्वारा
- पीलिया रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है – लीवर
- मनुष्य के शरीर के कुल वजन में खनिजों का अंश कितना प्रतिशत होता है – 4%
- प्रकाश का रंग निर्धारित होता है – तरंग दैर्ध्य से
- लाइकेन किन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है – कबक व शैबाल
- त्वचा का रंग किसके कारण होता है – मेलानिन
- खाद्य पदार्थों के परिरक्षण हेतु कौन सा रसायन प्रयोग किया जाता है – बेंजोइक अम्ल
- बैरोमीटर की रीडिंग में अचानक गिरावट आने से कैसे मौसम का संकेत मिलता है – तूफानी मौसम
- केंद्रीय चावल शोध संस्थान कहां स्थित है – कटक
- कृष्ण छिद्र सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया – एस चंद्रशेखर
- मां के दूध से शिशु को सबसे महत्वपूर्ण पदार्थ क्या मिलता है – एंटीबॉडीज
- प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन का
- रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर को सबसे ऊपर रखने का क्या कारण है – जिससे वह संवहन धारा स्थापित कर अंदर के पूरी भाग को ठंडा कर सके
- गर्भ में शिशु के लिंग की पहचान किस विधि से की जाती है – एम्नियोसेंटेसिस
- पृथ्वी से ग्रहों की भूस्थिर कक्षा की ऊंचाई कितनी होती है – 36000 किलोमीटर
- पीलिया रोग किसकी अधिकता के कारण होता है – बिलीरुबिन
- कौन सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा है – यूरेनस
- श्वेत प्रकाश को प्रिज्म में से गुजरने पर प्रिज्म के आधार की ओर कौन सा रंग प्राप्त होता है – बैंगनी
- विटामिन बी1 की कमी से कौन सा रोग होता है – बेरी बेरी
- सिंदूर का रासायनिक नाम क्या है – मरक्यूरिक सल्फाइड
- हीलियम की खोज किसने की – लाकेयर
- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम बाइकार्बोनेट
- किस विटामिन को टोकोफेराल के नाम से जाना जाता है – विटामिन E
- परितंत्र का इको सिस्टम में ऊर्जा का स्त्रोत है – सौर ऊर्जा
- प्रकाश संश्लेषण व श्वसन दोनों के लिए आवश्यक है – साइटोक्रिम
- क्रेब्स चक्र कहां संपन्न होता है – माइट्रोकांड्रिया में
- पायरोमीटर से क्या मापा जाता है – उच्च ताप
- एक्यूपंचर क्या है – सुइयों के माध्यम से उपचार की विधि
- तापमान के घटने से वायु में ध्वनि का वेग – घटता है
- मानव के किस कशेरुकी पर खोपड़ी का संपूर्ण भार स्थित होता है – एटलस
- विटी कल्चर किससे संबंधित है – अंगूर की खेती
- गुलाब से इत्र निकालने की विधि को किसने खोजा – अस्मत बेगम ने
- मछलियों के तेल में किसकी प्रचुरता होती है – विटामिन ए
- किस तत्व की कमी से भी फीका रोग होता है – फास्फोरस
- पटाखों के फूटने के बाद चमकता हुआ लाल रंग पटाखे में मौजूद किस धातु के कारण होता है – एस्ट्रोसियम
- धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है – इलेक्ट्रॉन
- नींद की बीमारी किस प्रोटोजोआ के कारण होती है – ट्रिपैनोसोमा
- किस रोग से पीड़ित रोगी को कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा लेने से मना किया जाता है – मधुमेह
- कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता है – ब्यूटेन ब प्रोपेन
- मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है – स्टेप्स
- मनुष्य के शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौन सा एंजाइम उत्तरदाई होता है – एमाइलेज
- झूठा सोना कहलाता है – पाइराइट्स
- सूर्य से निरंतर ऊष्मा व प्रकाश मिलने का क्या कारण है – हाइड्रोजन का संलयन
- लोहे में जंग किसके कारण लगती है – पानी व ऑक्सीजन के कारण
- आंसू में कौन सा पदार्थ मिला रहता है – लाइसोजाइम एंजाइम
- फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सोडियम बेंजोएट
- इंसुलिन एक हार्मोन है जो स्त्रावित होता है – लैंगरहैंस ग्रंथि से
- सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी होती है – लाल रंग की
- समस्थानिक परमाणु में क्या समान होता है – प्रोटॉनों की संख्या
- क्वाशियोरकर रोग किसकी कमी के कारण होता है – प्रोटीन की कमी के कारण
- मरासमस रोग से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है – मांसपेशियां
विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –
- GK Trick – जीवाणुओँ (Bacteria) द्वारा होने वाले रोग
- GK Trick – आनुवांशिक रोगों को आसानी से याद कीजिये
- GK Trick – विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway , RRB General Science in Hindi , General Science Objective Questions and Answers in Hindi , General Science For RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway , General Science Quiz For Competitive Exams
Hello sir,
First of all thanks to you for uploading such useful ques-ans,
Apne GS part 8 k 1 question me nephron related to heart likha hua h pr nephron to kidney se related h, plz checked once, agar sahi h to mujhe inform krna