Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway , SSC व Vyapam के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 🙂 🙂
विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी 5th पोस्ट है , इसकी अन्य चार पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Part – 1
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Part – 2
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Part – 3
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Part – 4
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – बार – बार पूंछे जाने बाले 500 महत्वपूर्ण Question and Answer
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करें
General Science Questions For Railway , SSC and Vyapam Exams
- रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता है – आइसोप्रीन का.
- सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता है – तांबा
- नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या है – एडीपिक अम्ल
- मोमबत्ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
- कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – उर्ध्वपातन
- कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती है – सोना
- सबसे हल्का तत्व कौन सा है – हाइड्रोजन General Science
- सोना किस अम्ल में घुल जाता है – अम्लराज
- माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है – लाल फास्फोरस
- लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है – टायलिन
- पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है – टेट्रा एथिल लेड
- शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है – बेंजीन
- सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है – कार्बन
- नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है – फेरस सल्फेट
- अस्थाई कौन सा है – न्यूट्रॉन General Science
- किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं – इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
- किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है – विटामिन बी12
- सबसे हल्की धातु कौन सी है – लिथियम
- वसा किसमें घुलनशील होती हैं – कार्बन टेट्राक्लोराइड में
- एस्प्रिन का रासायनिक नाम क्या है – एसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल
- सबसे भारी धातु कौन सी है – ओसमियम
- जल का शुद्धिकरण किया जाता है – क्लोरीन के द्वारा
- राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां स्थित है – पुणे में
- फ्रीआन का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरोफ्लोरोकार्बन
- कांच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल
- समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है – वाष्पीकरण
- अक्रिय गैसों की खोज किसने की – रैमजे ने General Science
- खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होता है – विटामिन
- पीली फास्फोरस को कहां रखा जाता है – जल मे
- कौनसी गैस चांदी की सतह को काला कर देती है – ओजोन
- यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है – 47 प्रतिशत
- आतिशबाजी में लाल रंग किसके कारण होता है – स्ट्रांसियम
- आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है – बेरियम
- उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है – लवण एवं जल
- मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि है – क्लोरोक्वीन
- किस लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है – ढलवां लोहा
- कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता है – ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
- सबसे कठोर पदार्थ होता है – हीरा General Science
- धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है – इलेक्ट्रॉन के कारण
- परमाणु भट्टी में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
- भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था – मिथाइल आइसो साइनेट
- सिंदूर का रासायनिक नाम क्या है – मरक्यूरिक सल्फाइड
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु का
- सूर्य की किरणों का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म करता है – इन्फ्रारेड किरण
- सबसे कठोरतम धातु कौन सी है – प्लेटिनम General Science
- मोनोजाइट किसका अयस्क है – थोरियम का
- सोडियम धातु को किस में डूबा कर रखा जाता है – केरोसीन में
- मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है – लोहा
- सामान्य ट्यूब लाइट में कौनसी गैस होती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
- क्वार्ट्ज किससे बनाया जाता है – कैल्शियम सिलिकेट से
- प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण आती है – पोटेशियम
- सिगरेट लाइटर में किस गैस का प्रयोग होता है – ब्यूटेन
- पनीर किसका उदाहरण है – जैल का
- पेट्रोल एक मिश्रण है – हाइड्रोकार्बन का
- पॉलीथिन प्राप्त होता है – एथिलीन के बहुलीकरण से
- किस संश्लेषित रेशा को कृतिम सिल्क के नाम से जाना जाता है – रेयॉन
- कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है – हीरा
- डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन
- वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में क्या होता है – ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन
- अग्निशामक से कौन सी गैस निकलती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर
- कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है – पाइराइट
- कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती है – 0.03 प्रतिशत
- परमाणु द्रव्यमान व्यक्त किया जाता है – AMU मे General Science
- पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का
- गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने किया – सी बी देसाई नें
- किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण प्रदूषण से होती है – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
- माइका क्या है – विद्युत का कुचालक
- शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212 फॉरेनहाइट
- सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
- नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या है – न्यूट्रॉन
- सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं – सीसा मे
- आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है – परमाणु क्रमांक पर
- RDX का पूर्ण रूप क्या है – Research Development Explosives
- बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है – पॉलीकार्बोनेट
- अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरो एसीटोफिनोन
- DDT का पूर्ण रूप क्या है – डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन
- पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग पद्धति से
- इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है – ऑक्सीकरण
- प्रोटीन के संश्लेषण कहां होता है – राइबोसोम पर
- कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है – माइट्रोकांड्रिया
- कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है – माइट्रोकांड्रिया को
- कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया – शलाइडेन व श्वान ने
- एटीपी का निर्माण कहां होता है – माइट्रोकांड्रिया में General Science
- हाइड्रोफोबिया रोग किसके द्वारा होता है – विषाणु द्वारा
- सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी कौन है – ऑस्ट्रिच
- चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी है – मेमेलिया
- एथलीट फुट बीमारी होती है – फफूंद से
- रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक हैं – विलियम हार्वे
- विषाणु की खोज किसने की – इवानोवस्की
- जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की – ल्यूवेनहाक ने
- हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा है – प्रकंद
- लिंफोसाइट रक्षा करती है – रोगाणुओं से
- आपातकालीन ग्रंथि कौन सी है – एड्रीनल
- पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है – नियासिन
- मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कहलाती है – पिट्यूटरी
- रक्त कब्रगाह किसे कहा जाता है – प्लीहा को
- कौन सा खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है – कैल्शियम
- श्वसन दर सबसे कम होती है – निद्रावस्था में
- न्यूक्लियस की खोज किसने की – रॉबर्ट ब्राउन ने
- भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है – लखनऊ में
- वायुमंडल में भारी गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
- मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है – पीयूष
- स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान फारेनहाइट स्केल पर कितना होता है – 98.6 फॉरेनहाइट
- मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है – 15 ग्राम
- गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता है – कैरोटीन
- HIV की खोज किसने की – लुक मांटेनियर ने
- पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – पोटोमीटर
- मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक कौन सा है – मेलानिन
- कोशिका विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते है – गुणसूत्र
- जराबिक -7 क्या है – कृत्रिम हृदय General Science
- विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुई – 1973 में
- HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता है – T कोशिकाओं को
- मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त को
- अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – ओसीन
- शुगर बेबी किसकी प्रजाति है – तरबूज की
- अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव क्या है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है – कार्बोहाइड्रेट्स
- शुक्राणु का निर्माण कहां होता है – बृषण में
- कपास प्राप्त होता है – बीज से
- हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है – कार्डियोग्राम
- किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है – विटामिन बी12
- नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है – कॉर्निया को
- लिवर में भविष्य के लिए कौन सा विटामिन भंडारित होता है – विटामिन A
विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –
- GK Trick – जीवाणुओँ (Bacteria) द्वारा होने वाले रोग
- GK Trick – न्यूटन की गति के नियम ( Newton’s Law Of Motion )
- GK Trick – विभिन्न किरणें एवं उनके खोजकर्ता
- GK Trick – विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi
We are like your trick .
Sir ese hi question uplod karte rhe keyoki hum log reading laga the hai