Only GK

अक्षांश व देशान्‍तर रेखाएँ व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !! GK Questions About Latitude Lines and Longitudinal Lines and International Date Line

gk-questions-about-latitude-lines-and-longitudinal-lines-and-international-date-line
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी में हम आपकोअक्षांश व देशान्‍तर रेखाएँ व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य बताने जा रहे हैं , जिनके कि आने बाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

GK Questions About Latitude Lines and Longitudinal Lines and International Date Line

  • भूमध्‍य रेखा से उत्‍तर या दक्षिण किसी दिये गये स्‍थान की कोणीय दूरी क्‍या कहलाती है – अक्षांश
  • कौन-सा वृहत् वृत्त (Great Circle) का उदाहरण है – भूमध्‍य रेखा
  • ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) क्‍या है 23½0 उत्‍तरी अक्षांश रेखा
  • ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्‍यास की प्रकृति कैसी होती है – यह घटता है।
  • 10 देशान्‍तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी – विषुवत रेखा पर
  • कुल अक्षांशों की संख्‍या कितनी है – 180
  • देशान्‍तरों की संख्‍या कितनी है – 360
  • विषुवत रेखा के समानान्‍तर कल्पित रेखाएँ क्‍या कहलाती है – अक्षांश रेखाएँ
  • 66½0 दक्षिण अक्षांश को कहते हैं – अंटार्कटिक वृत्‍त
  • दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्‍पनिक रेखा जो भूमध्‍य रेखा को समकोण पर प्रति‍च्‍छेदित करती है, क्‍या कहलाती है – देशान्‍तर
  • दो देशान्‍तर रेखाओं के बीच की दूरी किस नाम से जानी जाती है – गोरे
  • वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, वह है – भूमध्‍य रेखा
  • एक देशान्‍तर से दूसरे देशान्‍तर के बीच कितना समयान्‍तराल होता है – 4 मिनट
  • पृथ्‍वी के उत्‍तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्‍या कहलाती है– देशान्‍तर रेखा
  • प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा किस स्‍थान से होकर गुजरती है – ग्रीनविच
  • ग्रीनविच रेखा से तात्‍पर्य है 00 देशान्‍तर
  • पृथ्‍वी एक घण्‍टे में कितना देशान्‍तर घूम लेती है 150
  • पृथ्‍वी पर दो स्‍थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्‍य का अन्‍तर 150 है। स्‍थानीय समय में कितने का अन्‍तर होगा – 1 घण्‍टा
  • यदि दो स्‍थानों के बीच समय में अन्‍तर 2 घण्‍टे 20 मिनट है तो देशान्‍तर में अन्‍तर होगा 350
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है 1800
  • ग्रीनविच किस देश में है – यू. के.
  • एक देशान्‍तर को पार करने में दो स्‍थानों के स्‍थानीय समय के बीच क्‍या अन्‍तर होता है – 4 मिनट
  • दो स्‍थानों के देशान्‍तरों में 10 का अन्‍तर होने पर उनके समयों में कितना अन्‍तर होगा -15 मिनट
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारिण किस वर्ष किया गया – 1884 ई.
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति किसके निकटतम है 1800 पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्‍तर
  • ग्रीनविच से 1800 मध्‍यान्‍ह काल्‍पनिक रेखा कहलाती है– अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा
  • भारत का प्रामाणिक समय किस देशान्‍तर से लिया गया है 82½0 E
  • भारत का प्रामाणिक समय किस स्‍थान से निश्चित किया जाता है – इलाहाबाद
  • ग्रीनविच माध्‍य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्‍तराल कितना है – 5 घण्‍टे 30 मिनट
  • किस स्‍थान का प्रामाणिक समय एवं स्‍थानीय समय लगभग एक समान है – नैनी
  • भारत के सर्वाधिक पूर्व एवं पश्चिम में स्थित स्‍थानों के स्‍थानीय समय में कितने का अन्‍तर है – 2 घण्‍टे का

Important Tricks –

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG  – GK Questions About Latitude Lines and Longitudinal Lines and International Date Line , Lines of Latitude and Longitude GK Question in Hindi , Longitude vs Latitude

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course