Indian History GK Trick
नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो GK Tricks बताने जा रहे हैं उसके माध्यम से आप लार्ड इरविन द्वारा किए गए कार्यों को आसानी से याद रख सकते है ! इससे पहले हम आपको ये GK Tricks बताऐं उससे पहले हम आपको बता दें कि लार्ड इरविन भारत में ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का वायसराय था , जिसका कार्यकाल 1926 से 1931 था !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
तो दोस्तो अब हम आपको वो Trick बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इसके द्वारा भारत में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से याद रख पाऐंगे ! आपको बताने की जरूरत नही है कि ये सभी परीक्षाओं की द्रष्टि से कितना महत्वपूर्ण है !
GK Tricks
साई शारदा ने गांधी के बाल का नस खोजा
Explanation
साई – साईमन कमीशन की नियुक्ति (1927)
साई – साईमन कमीशन का आगमन (1928)
शारदा – शारदा एक्ट ( 1929 )
गांधी – गांधी इरविन समझौता ( 1931 )
बा – बारदोली सत्याग्रह (Oct 1928)
ल – लाहौर षणयंत्र केस (1929)
न – नमक सत्याग्रह (1930)
स – सविनय अवज्ञ आंदोलन (1930)
तो दोस्तो है न बिल्कुल आसान ट्रिक ! जल्द ही हम आपको अन्य वायसराय व गवर्नर जनरल द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों को याद करने की ट्रिक बताऐंगे ! आप हमारी बेबसाइट को Daily Visit करते रहिये और इस बेब्साइट को अपने ब्राउजर के Bookmark में Save कर लें !
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक –
- GK Trick – लार्ड कर्जन द्वारा किए गए कार्य
- GK Trick – भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय
- GK Trick – भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Tricks to Remember Indian History , Indian History Learning Tricks , GK Shortcut Tricks , History Tricks , Indian History GK in Hindi ,Tricks of History , GK for Kids ,Kids GK , Magic Tricks in Hindi , Indian History GK , GK Shortcut Tricks in Hindi PDF , GK Short Trick Book Free Download , GK Short Tricks App , GK Trick in Hindi Apps , History Tricks in Hindi , GK Trick App ,
thank u sir
Thanks for giving this amazing trick ssss….:)