नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी पोस्ट क्रषि से संबंधित महत्वपूर्ण नवीनतम तथ्य से संबंधित है ! क्रषि से संबंधित तथ्य सभी पुस्तकों में बहुत पुराने दिये हुऐ हैं , नवीनतम तथ्य जो आपको नहीं मिल पा रहे होगें हम उन्हें यहां बता रहे हैं ! तो आप सभी से निवेदन है कि आप इन सभी तथ्यों को अच्छे से पढिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Important Latest Facts About Agriculture
- भारत में कृषि क्षेत्र के जीडीपी का 0.3 प्रतिशत भाग कृषि शोध पर खर्च किया जाता है , जबकि अमेरिका में 40% किया जाता है !
- 2016 – 17 में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत दर्ज की गई !
- देश की कुल श्रमशक्ति का लगभग 48.9 प्रतिशत भाग कृषि एवं सहायक क्रियाओं से अपनी आजीविका कमाता है !
- देश का लगभग 55% कृषि क्षेत्र वर्षा सिंचित , 45 प्रतिशत कृषि क्षेत्र में ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध है !
- वर्ष 2014 – 2015 में देश के निर्यात में कृषि एवं संबंधित वस्तुओं का हिस्सा 12.5 प्रतिशत था !
- भारत में कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक बेरोजगारी मौसमी एवं छिपी प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है !
- सर्वाधिक सिंचित फसल गन्ना है ! ( 94.3 प्रतिशत )
- 19 वीं कृषि गणना के अनुसार सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल वाले राज्य हैं 1.उत्तर प्रदेश 2.मध्य प्रदेश 3.राजस्थान 4.आंध्र प्रदेश 5.गुजरात !
- 19वीं कृषि गणना के अनुसार कुल क्षेत्रफल की प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक सिंचित राज्य हैं 1.पंजाब 2.हरियाणा 3.उत्तर प्रदेश 4.पश्चिम बंगाल 5.तमिलनाडु !
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक असिंचित राज्य है 1.महाराष्ट्र 2.राजस्थान 3.आंध्र प्रदेश !
- सबसे कम सिंचित क्षेत्रफल प्रतिशत असम में पाया जाता है !
- देश में सिंचाई के साधनों का घटता क्रम है 1.नलकूप 2.नहर 3.कुआं 4.अन्य !
- शीर्ष नहर सिंचित राज्य 1.मिजोरम 2.उड़ीसा 3.जम्मू कश्मीर !
- Important Latest Facts About Agriculture
- शीर्ष नलकूप सिंचित राज्य 1.पंजाब 2.उत्तर प्रदेश 3.उत्तराखंड 4.पश्चिम बंगाल !
- देश के 64 प्रतिशत कृषि भूमि पर खाद्यान्न फसलें उगाई जाती है !
- भारत में औसत जोत का आकार बहुत छोटा है , जनसंख्या वृद्धि के साथ इसमें कमी होती जा रही है !
- कुल कृषि ऋण का 60 प्रतिशत संस्थागत क्षेत्र द्वारा प्रदान किया जाता है , तथा 40% साहूकार आदि से प्राप्त किया जाता है !
- संस्थागत कृषि ऋण में सर्वाधिक ऋण वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिया जाता है , दूसरा स्थान सहकारी बैंकों एवं तीसरा स्थान ग्रामीण बैंकों का है !
- कृषि को सर्वाधिक प्राथमिकता प्रथम पंचवर्षीय योजना में दी गई थी !
- 12वीं पंचवर्षीय योजना ( 2012-17 ) में कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का विकास दर लक्ष्य 4% रखा गया है !
- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना ( 2007-12 ) में कृषि संबंधित क्षेत्र की विकास दर 3.2 प्रतिशत प्राप्त की जा सकी !
- विदेश व्यापार में कृषि निर्यातों को बढ़ावा देने के लिए 2004-2005 में विशेष कृषि उपज योजना प्रारंभ की गई थी !
- अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में कृषि , पशुपालन , मत्स्य पालन , खनन एवं उत्खनन को सम्मिलित किया जाता है !
- Important Latest Facts About Agriculture
- सकल कृषि उत्पादन में पशुपालन उत्पादन का हिस्सा 26 प्रतिशत है !
- सकल कृषि उत्पादन में बागवानी उत्पादन का हिस्सा 30 प्रतिशत है !
- उर्वरक उत्पादन में भारत का विश्व में चीन व अमेरिका के बाद तीसरा स्थान है !
- कृषि योग्य भूमि की दृष्टि से शीर्ष राष्ट्र हे 1.अमेरिका 2.भारत 3.चीन 4.रूस !
- कृषि जोत से आशय भूमि की उस क्षेत्रफल से होता है जो प्रत्येक किसान परिवार के पास अपनी पारिवारिक भरण पोषण के लिए उपलब्ध होता है !
- एक हेयक्टर से कम आकार वाली जोत को सीमांत जोत कहा जाता है भारत में 67 प्रतिशत जोत सीमांत जोत है !
- एक से दो हेक्टर वाली जोतों को लघु जोत कहा जाता है !
- दो से चार हेयक्टर बाली जोतों को अर्ध मध्यम जोत कहा जाता है !
- चार से दस हेयक्टर बाली जोत को मध्यम जोत कहा जाता है !
- दस हेयक्टर या इससे बड़ी जोत को बडी जोत कहा जाता है !
- भारत के पास विश्व की कुल कृषि योग्य भूमि का मात्र 11 प्रतिशत है !
- भारत का प्रथम जैविक राज्य सिक्किम है !
- मध्य प्रदेश की कुल कार्यशील जनसंख्या का 69.6 प्रतिशत कृषि कार्य में संलग्न है !
- मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत 0.25 हेयक्टर कृषि भूमि है !
- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक शुद्ध कृषि भूमि उज्जैन जिले में ( 81.9 प्रतिशत ) है , तथा सबसे कम शुद्ध कृषि योग्य भूमि उमरिया ( 23.3 प्रतिशत ) है !
- मध्यप्रदेश में सन 1960 में मंडी अधिनियम पारित हुआ !
- मध्य प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 1973 में हुई !
- मध्य प्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम की स्थापना 17 नवंबर 1980 को हुई इस निगम के 7 क्षेत्रीय कार्यालय है !
- Important Latest Facts About Agriculture
- मध्यप्रदेश में राज्य जैविक कृषि नीति 2011 को जुलाई 2011 को मंजूरी दी !
- मध्य प्रदेश में सितंबर 2006 में राज्य कृषक आयोग का गठन किया गया !
- मध्य प्रदेश में देश का 10.3 प्रतिशत पशुधन है !
- मध्य प्रदेश के कुल पशुधन में सर्वाधिक संख्या बकरियों की है ,कुल पशुधन का 24% !
- बकरी को गरीबों की गाय कहा जाता है !
- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है !
- अब राष्ट्रीय आय के मापन में 2011 – 12 को आधार वर्ष माना जाता है !
- भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ 1985 में हुआ !
- वर्ष 2005 में राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन प्रारंभ हुआ !
- एगमार्क का संबंध वस्तु की गुणवत्ता से है !
- भारत में कृषि पारिस्थितिकी क्षेत्रों की संख्या 20 है !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
Bhai Gupta g ur genius and thanks bro..
nitin sir u r great and ur study material also very useful us.may god live long u..my best compliments always with u. thanks
HELLO SIR AGAR POSSIBLE HO SAKE TO ECONOMY SERVEY OF MP 2017 KA KOI MATERIAL PROVIDE KARWA DIJIYE……AND THANKS A LOT TO BE VERY HELP ……
good knlowladge