MPPSC Economics Only GK SSC

Indian Economy Most Important Questions and Answer in Hindi !! भारतीय अर्थव्यवस्था

Indian Economy Most Important Questions and Answer in Hindi
Written by Nitin Gupta

Indian Economy Most Important Questions

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Indian Economy Most Important Questions and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको Indian Economy के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

इस पोस्ट में Indian Economy के लगभग सभी Most Important Question and Answer का समावेश किया गया है,  ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं ! और आंगे आने बाली सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! इसी तरह सामान्य ज्ञान के सभी बिषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की Post हम आपको उपलब्ध कराऐंगे ! व इन सभी की PDF भी आप सभी को जल्द ही उपलब्ध कराई जायेंगी ! तो हमसे जुडे रहिये !

इसके अलाबा इन सभी की PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Indian Economy से संबंधित Most Important PDF यहां से Download करें 

Indian Economy Most Important Questions

  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों को कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है? उत्‍तर – 29 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- विक्रेता बाजार क्‍या होता हैउत्‍तर – ऐसा बाजार जहाँ माँग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है।
  • प्रश्‍न :- अंकटाड-IX (UNCTAD-IX) का आयोजन कहाँ किया गया थाउत्‍तर – मिडरैन्‍ड (दक्षिण अफ्रीका)
  • प्रश्‍न :- योजना में ‘कोर सेक्‍टर’ का क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – चयनित आधारभूत उद्योग
  • प्रश्‍न :- भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्‍तक किसने लिखी हैउत्‍तर – चित्रा सुब्रह्मण्‍यम ने
  • प्रश्‍न :- दक्षेस (SAARC) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1985 में
  • प्रश्‍न :- स्‍वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – जनसंख्‍या नीति (1994)
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 20 मार्च, 1985
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक कम आय वाला राज्‍य कौन सा हैउत्‍तर – बिहार
  • प्रश्‍न :- प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमि‍कता दी गईउत्‍तर – कृषि एवं सिंचाई
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे पहला बैंक कौनसा थाउत्‍तर – बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान
  • प्रश्‍न :- टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील कम्‍पनी (TISCO) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1907 में
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक गन्‍ना किस राज्‍य में उत्‍पन्‍न किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में साक्षरता प्रतिशत सबसे अधिक हैउत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में जन्‍म-दर सबसे अधिक हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- भारत में शिशु मृत्‍यु-दर किस राज्‍य में सबसे अधिक हैउत्‍तर – उड़ीसा में
  • प्रश्‍न :- भारत में बाल-श्रमिकों की संख्‍या सबसे अधिक किस राज्‍य में हैउत्‍तर – आन्‍ध्र प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग द्वारा कौटिल्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित पुस्‍तक ‘भारतीय आर्थिक नियोजन-यथार्थ और सम्‍भावनाएं’ के लेखक कौन हैंउत्‍तर – प्रो. मधुसूदन त्रिपाठी
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयन्‍ती शहरी रोजगार योजना कब से लागू की गईउत्‍तर – 17 सितम्‍बर, 1997 से Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- नंजुनदप्‍पा समिति (1993) का सम्‍बन्‍ध किस विषय से थाउत्‍तर – रेल भाड़ा विषय से
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – मनीला (फिली‍पीन्‍स)
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय दानदाता (Bilateral donor) देश हैउत्‍तर – जापान
  • प्रश्‍न :- डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – वर्ल्‍ड वाइड फण्‍ड फॉर नेचर
  • प्रश्‍न :- नाबार्ड (NABARD), जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, क्‍या हैउत्‍तर – बैंक
  • प्रश्‍न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी?उत्‍तर – राज समिति ने
  • प्रश्‍न :- क्‍या योजना आयोग सांविधिक आयोग हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – 1978-79 में
  • प्रश्‍न :- आर्थिक नियेाजन किस सूची का विषय हैउत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न :- कपार्ट (Council for Advancement of People’s Action and Rural Technology-CAPART) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली
  • प्रश्‍न :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1988 में
  • प्रश्‍न :- ग्रेशम का नियम किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मुद्रा के प्रचलन से
  • प्रश्‍न :- निक्‍की (Nikkei) क्‍या हैउत्‍तर – टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1 जनवरी,1982
  • प्रश्‍न :- आर्बिट्रेज (Arbitrage) का क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – स्‍वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में कम मूल्‍य पर क्रय की गई मुद्रा की अन्‍यत्र ऊँचे मूल्‍य पर बेचने की क्रिया
  • प्रश्‍न :- ‘बी.एन.युगांधर समिति’ किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना से
  • प्रश्‍न :- ”प्रत्‍येक पूर्ति अपनी माँग स्‍वयं पैदा करती है” यह नियम किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर – जे.बी. से (J.B.Say)
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादन की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा चाय उत्‍पादक देश कौनसा हैउत्‍तर – भारत
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1995 में
  • प्रश्‍न :- भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्‍य नियंत्रक का कार्य कौनसा संगठन करता हैउत्‍तर – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
  • प्रश्‍न :- भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कैसी हैउत्‍तर – विकासशील
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र व राज्‍य के बीच वित्‍तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्‍य एजेन्‍सी कौनसी हैउत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैउत्‍तर – के. सुब्‍बा राव
  • प्रश्‍न :- मुद्रा के अवमूल्‍यन का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – अन्‍य मुद्राओं की तुलना में देशी मुद्रा के मूल्‍य में कमी
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास संस्‍थान कहाँ हैउत्‍तर – हैदराबाद में
  • प्रश्‍न :- बन्‍द अर्थव्‍यवस्‍था (Closed economy) का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
  • प्रश्‍न :- उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्‍य रूप से किस योजना का अंग थीउत्‍तर – द्वितीय योजना का
  • प्रश्‍न :- ‘इण्डिया इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर’ रिपोर्ट किस समिति द्वारा प्रस्‍तुत की गईउत्‍तर – राकेश मोहन समिति
  • प्रश्‍न :- ऐसा कोई भी कर, जिसका उल्‍लेख भारतीय संविधान में नहीं है, लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार को
  • प्रश्‍न :- प्‍लास्टिक मनी क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट कार्ड
  • प्रश्‍न :- आबिद हुसैन समिति का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – लघु उद्योग क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- कस्‍तूरबा गांधी शिक्षा योजना किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – बालिका शिक्षा से
  • प्रश्‍न :- आर.एन. मल्‍होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्‍तुत की थीउत्‍तर – बीमा क्षेत्र से सम्‍बन्धित
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय की गणना की जाती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत ने योजना आयोग का गठन कब किया थाउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय की वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकार्ड की गईउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- दूध के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान हैउत्‍तर – पहला
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – वाशिंगटन डी.सी.
  • प्रश्‍न :- ओपेक (Organisation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वियना में
  • प्रश्‍न :- भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता हैउत्‍तर – विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) को
  • प्रश्‍न :- भारत के प्राचीनतम केन्‍द्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्‍य श्रमिक संगठन में विलय की योजना हैउत्‍तर – हिन्‍दू मजदूर सभा
  • प्रश्‍न :- ‘द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडी’ भारत के किस शहर में स्थित है? उत्‍तर – शिमला में
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना ‘संगम योजना’ ने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया हैउत्‍तर – विकलांग वर्ग के
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – जेनेवा
  • प्रश्‍न :- यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – ब्रूसेल्‍स (बेल्जियम)
  • प्रश्‍न :- मोटर कारों के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स लिमिटेड पर किस औद्योगिक घराने का आधिपत्‍य हैउत्‍तर – बिड़ला घराने का
  • प्रश्‍न :- हरा सोना किसे कहा जाता हैउत्‍तर – चाय को
  • प्रश्‍न :- कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती हैउत्‍तर – अभिदत्‍त (Subscribed)पूँजी पर
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्‍ट्रीकरण कब किया थाउत्‍तर – 19 जुलाई, 1969 को
  • प्रश्‍न :- भुगतान सन्‍तुलन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता हैउत्‍तर – एक देश का शेष विश्‍व के साथ एक निश्चित समयावधि के दौरान किए जाने वाले मौद्रिक लेन-देन का विवरण
  • प्रश्‍न :- न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम किस योजना की विशिष्‍टता थीउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना की
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में औसत वार्षिक आय न्‍यूनतम आँकी गई हैउत्‍तर – बिहार में
  • प्रश्‍न :- वित्‍त आयोग का प्रमुख कार्य क्‍या हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के भाग तथा केन्‍द्र द्वारा राज्‍यों के लिए दी जाने वाली वित्‍तीय सहायता के सिद्धान्‍त निर्धारित करना।
  • प्रश्‍न :- क्‍या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के नोट छापता हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- बोकारो इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया थाउत्‍तर – सोवियत संघ के सहयोग से
  • प्रश्‍न :- हरित क्रान्ति से सर्वाधिक उत्‍पादन किस खाद्यान्‍न का हुआउत्‍तर – गेहूँ का
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति (New Industrial Policy) की घोषणा कब की गई?उत्‍तर – 24 जुलाई 1991 को
  • प्रश्‍न :- जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया थाउत्‍तर – बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके ‘केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क सीमा शुल्‍क बोर्ड’ एवं ‘केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड’ का गठन किस वर्ष किया गया थाउत्‍तर – 1963 ई. में
  • प्रश्‍न :- अखिल भारतीय खादी एंव ग्रामोंद्योग आयोग की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1957 ई. में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – दिसम्‍बर 1966 में
  • प्रश्‍न :- ट्राइसेम (TRYSEM : Training Rural Youth for Self Employment) का सूत्रपात एक केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना के रूप में कब किया गया थाउत्‍तर – 15 अगस्‍त, 1979 को
  • प्रश्‍न :- पूर्ण रूप से भारतीय देश का प्रथम बैंक कौन सा थाउत्‍तर – पंजाब नेशनल बैंक
  • प्रश्‍न :- भारतीय जीवन बीमा निगम की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1 सितम्‍बर, 1956 को
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – मनीला
  • प्रश्‍न :- स्‍टैगफ्लेशन (Stagflation) क्‍या हैउत्‍तर – मन्‍दी के साथ मुद्रास्‍फीति
  • प्रश्‍न :- दुलहस्‍ती जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य की बहुउद्देश्‍यीय परियोजना हैउत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर की
  • प्रश्‍न :- भारत में विनिवेश आयोग (Disinvestment Commission) की स्‍थापना कब की गई थी?उत्‍तर – अगस्‍त 1996 में
  • प्रश्‍न :- ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (ARAI) कहाँ स्थित हैउत्‍तर – पुणे में
  • प्रश्‍न :- नफेड (NAFED) की स्‍थापना किस उद्देश्‍य की पूर्ति हेतु की गई हैउत्‍तर – कृषि उपजों के विपणन के लिए
  • प्रश्‍न :- ‘पीली क्रान्ति’ (Yellow Revolution) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – तिलहन उत्‍पादन से
  • प्रश्‍न :- ट्राइफेड (Tribal Co-operative Marketing Development Feberation of India Ltd.-TRIFED) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1987 में
  • प्रश्‍न :- ‘निर्धनता निवारण’ को एक उद्देश्‍य के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक आयोजन के उद्देश्‍यों में शामिल किया गयाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारतीय निर्यात-आयात बैंक (ExIM-Bank) की स्‍थापना कब की गईउत्‍तर – 1 जनवरी,1982 Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयन्‍ती रोजगार योजना का सम्‍बन्‍ध किस क्षेत्र से हैउत्‍तर – नगरीय क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग हैउत्‍तर – सूती वस्‍त्र उद्योग
  • प्रश्‍न :- ट्रायसेम (TRYSEM) क्‍या हैउत्‍तर – ग्रामीण युवकों को स्‍वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम
  • प्रश्‍न :- 1934 में लिखी गई पुस्‍तक ‘प्‍लान्‍ड इकोनॉमी फॉर इण्डिया’ (Planned Economy for India) के लेखक कौन हैउत्‍तर – सर एम.विश्‍वेश्‍वरैया
  • प्रश्‍न :- ‘इकोनोमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक’ (ESCAP) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – बैंकाक
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण किसका हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वाशिंगटन
  • प्रश्‍न :- भारत में लीड बैंक योजना कब प्रारम्‍भ की गईउत्‍तर – 1969 में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विकास संघ (IDA) को
  • प्रश्‍न :- जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह हैउत्‍तर – न्‍हावा-शेवा
  • प्रश्‍न :- पाराद्वीप बन्‍दरगाह से मुख्‍य रूप से किस अयस्‍क का लदान किया जाता हैउत्‍तर – लौह अयस्‍क का
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1956 द्वारा किस नवीन व्‍यवस्‍था को लागू किया गयाउत्‍तर – न्‍यूनतम आरक्षित प्रणाली
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय की वार्षिक वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकॉर्ड की गईउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (Industrial Reconstruction Bank of India- IRBI) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – 20 मार्च, 1985
  • प्रश्‍न :- देश की प्रथम डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना मुम्‍बई में किस वर्ष की गई थीउत्‍तर – 8 नवम्‍बर, 1996 को
  • प्रश्‍न :- 1956 की औद्योगिक नीति में ‘अ’,’ब’ एवं ‘स’ तीन वर्गों में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया। कौनसा वर्ग सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के लिए थाउत्‍तर – वर्ग 
  • प्रश्‍न :- आधारित संरचना वित्‍त कम्‍पनी (IDFC) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – चेन्‍नई में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय महिला कोष की स्‍थापना किस योजना में की गईउत्‍तर – आठवी योजना में
  • प्रश्‍न :- मत्‍स्‍य उत्‍पादन वृद्धि को किस क्रान्ति का नाम दिया जाता हैउत्‍तर – नीली क्रान्ति
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया जाता हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न :- ‘गुलाबी क्रान्ति’ से किसकी उत्‍पादन वृद्धि का आशय होता हैउत्‍तर – झींगा मछली उत्‍पादन
  • प्रश्‍न :- भारत का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) भारत के समुद्र तट से कितनी दूर तक हैउत्‍तर – समुद्र में 200 नौटीकल मील तक
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक इक्विटी की सहायता से स्‍थापित किए जाना वाला देश का पहला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित हैउत्‍तर – कोचीन में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के वर्तमान उपाध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – मोंटेक सिंह अहलुवालिया
  • प्रश्‍न :- भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्‍थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थीउत्‍तर – शिवारमन समिति की
  • प्रश्‍न :- भारत में एक रूपये के नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैंउत्‍तर – वित्‍त मंत्रालय के सचिव के
  • प्रश्‍न :- न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी हैउत्‍तर – आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI)
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास हेतु राष्‍ट्रीय कोष किसके द्वारा  संचालित होता हैउत्‍तर – प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली एक समिति द्वारा
  • प्रश्‍न :- DDP का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – मरूस्‍थल विकास कार्यक्रम से
  • प्रश्‍न :- सम्‍बन्धित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम (ARWSP) कब प्रारम्‍भ किया गयाउत्‍तर – 1972-73 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक द्वारा विभिन्‍न देशों की प्रतिव्‍यक्ति आय, की गणना करने के लिए क्रय शक्ति समता की गणना हेतु किस देश की कीमतों को मानक के रूप में प्रयुक्‍त किया जाता हैउत्‍तर – सं.रा. अमेरिका की Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- बन्‍द अर्थव्‍वस्‍था से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था जिसमें आयात-निर्यात व्‍यापार न हो।
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – 1872 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने अपनी पहली लघु क्षेत्र औद्योगिक नीति की घोषणा कब की थीउत्‍तर – 6 अगस्‍त, 1991
  • प्रश्‍न :- विश्‍व जनसंख्‍या दिवस किस दिन मनाया जाता हैउत्‍तर – 11 जुलाई
  • प्रश्‍न :- गरीबी हटाना तथा आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति किस पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्‍य थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना का
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय सुरक्षा कोष की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 22 अक्‍टूबर, 1962 को
  • प्रश्‍न :- देश का पहला राज्‍य कौनसा है जिसके सभी विकास खण्‍डों को कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया हैउत्‍तर – आन्‍ध्रप्रदेश
  • प्रश्‍न :- भारत में वर्तमान में रूपये की परिवर्तनीयता लागू है भुगतान सन्‍तुलन केउत्‍तर – चालू खाते पर
  • प्रश्‍न :- समाधान योजना का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – कर विवाद से
  • प्रश्‍न :- विजन-2000 किस राज्‍य सरकार द्वारा प्रशासन एवं विकास के लिए की गई योजना हैउत्‍तर – तमिलनाडु
  • प्रश्‍न :- बेकॉन 98 क्‍या थाउत्‍तर – बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्‍मेलन
  • प्रश्‍न :- यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या हैउत्‍तर – छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्‍साहन देना।
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्‍मेलन की देन हैउत्‍तर – वेटनबुड सम्‍मेलन की
  • प्रश्‍न :- शून्‍य आधारित बजट से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना। Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- सेबी के अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – यू.के. सिन्‍हा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – दिसम्‍बर 1945
  • प्रश्‍न :- भारत में पर्यटन व होटल उद्योग को कौन बढ़ावा देता हैउत्‍तर – आई.टी.डी.सी.
  • प्रश्‍न :- भारतीय वेतन नीति का आधार क्‍या हैउत्‍तर – जीवन निर्वाह लागत
  • प्रश्‍न :- बोल्‍ट (BOLT) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मुम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से
  • प्रश्‍न :- काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- उपभोक्‍ता दिवस किस तारीख को मनाया जाता हैउत्‍तर – 15 मार्च को
  • प्रश्‍न :- भारत में अफीम का सर्वाधिक उत्‍पादन किस राज्‍य में होता हैउत्‍तर – मध्‍य प्रदेश में
  • प्रश्‍न :- मुद्रा अवमूल्‍यन का आयात-निर्यात पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैउत्‍तर – आयात महँगा और निर्यात सस्‍ता हो जाता है।
  • प्रश्‍न :- ब्‍याज का तरलता अधिगम अधिमान सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर – कीन्‍स ने
  • प्रश्‍न :- सेनवेट का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क से
  • प्रश्‍न :- डाभोल पॉवर प्‍लांट किस राज्‍य में हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र में
  • प्रश्‍न :- आई सी आई सी आई (ICICI) की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1955 में
  • प्रश्‍न :- जीवन बीमा का राष्‍ट्रीयकरण कब हुआ – 1956 में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्‍थापना किस वर्ष हुईउत्‍तर – 1935 में
  • प्रश्‍न :- बोर्ड फॉर इण्‍डस्ट्रियल एण्‍ड फाइनेंशियल रिकंस्‍ट्रक्‍शन (BIFR) की स्‍थापना कब हुई थीउत्‍तर – 1987 में Indian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट (1947 में) को प्रस्‍तुत करने वाले वित्‍त मंत्री कौन थेउत्‍तर – आर.के.षणा मुख शेट्टी
  • प्रश्‍न :- वाणिज्यिक स्‍तर की देश की पहली सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्‍थापित की जा रही हैउत्‍तर – मथानिया (जोधपुर) में
  • प्रश्‍न :- CRISIL का पूरा विस्‍तार क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डियालिमिटेड
  • प्रश्‍न :- शेयर बाजार में उस व्‍यक्ति को क्‍या कहा जाता है जो भविष्‍य में शेयर कीमतों में वृद्धि होने का अनुमान करता है और इसे देखते हुए भविष्‍य में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्‍य से शेयर की खरीददारी करता हैउत्‍तर – बुल (Bull)
  • प्रश्‍न :- उदार मुद्रा (Soft Currency) क्‍या होती हैउत्‍तर – वह मुद्रा जिसकी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में माँग की तुलना में पूर्ति अधिक होती है।
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी का मुख्‍य स्‍वरूप हैउत्‍तर – संरचनात्‍मक बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- G-8 संगठन में सम्मिलित किया आठवाँ राष्‍ट्र कौन हैउत्‍तर – रूस
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय योजना समिति (National Planning Committee) की स्‍थापना कब हुई थी। इसके अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त हुएउत्‍तर – 1938 में जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गयाउत्‍तर – तृतीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारत में किस राज्‍य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया थाउत्‍तर – महाराष्‍ट्र मेंIndian Economy GK in Hindi
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2001 को घोषित किया हैउत्‍तर – महिला अधिकारिता वर्ष
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय इक्‍वटी निधि स्‍कीम (National Equity Fund Scheme) का संचालन किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
  • प्रश्‍न :- सेनवेट (CENVAT) क्‍या हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित कर प्रणाली
  • प्रश्‍न :- नवीन राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्‍तर्गत साक्षरता दर 75 प्रतिशत कर लेने की क्‍या समय सीमा निर्धारित की गई हैउत्‍तर – सन् 2005 तक
  • प्रश्‍न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता हैउत्‍तर – 21.42वर्ग किमी क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- इंटरनेट का सम्राट (King of the Internet) किसे कहा जाता हैउत्‍तर – मासायोशी सन Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में श्‍वेत क्रान्ति का प्रथम चरण (ऑपरेशन फ्लड-I) कब प्रारम्‍भ किया गया है? उत्‍तर – 1970 में
  • प्रश्‍न :- किस वर्ष आन्‍ध्रा बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, न्‍यू बैंक ऑफ इण्डिया, ओरियण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एण्‍ड सिन्‍ध बैंक और विजया बैंक का राष्‍ट्रीयकरण हुआउत्‍तर – 15 अप्रैल 1980 को
  • प्रश्‍न :- श्रम विभाजन बाजार के आकार के द्वारा सीमित होता है, यह कथन किस अर्थशास्‍त्री का हैउत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक ने भारत को सामान्‍यत: किस अवधि की योजनाओं के लिए ऋण उपलब्‍ध कराया है?उत्‍तर – दीर्घकालीन परियोजनाएं
  • प्रश्‍न :- यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया (UTI) की स्‍थापना कब हुईउत्‍तर – 1964 में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्‍ट्रीयकरण किस वर्ष हुआउत्‍तर – 1949 में
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना को पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्‍त कर दिया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास योजना किस वर्ष प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1978-79 में
  • प्रश्‍न :- व्‍यय सुधार आयोग के अध्‍यक्ष (Chairman)  कौन हैउत्‍तर – के. पी. गीताकृष्‍णन
  • प्रश्‍न :- आई. डी. बी. आई. का अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – आर. एम. माला
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के आँकड़ों का संकलन भारत में किस संस्‍था द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO)
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अध्‍यक्ष कौन हैउत्‍तर – प्रकाश बक्‍शी
  • प्रश्‍न :- जब कुल राजस्‍व के समान ही कुल लागत होती है तब उस स्थिति को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – संतुलन-स्‍तर बिन्‍दु (Break-even point)
  • प्रश्‍न :- डॉलेक्‍स (DOLEX) किस स्‍टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक हैउत्‍तर – मुम्‍बई
  • प्रश्‍न :- प. बंगाल की राजधानी कलकत्‍ता का नया नाम बंगाली रूपान्‍तरण करके क्‍या स्‍वीकार किया गया हैउत्‍तर – कोलकाता (Kolkata)
  • प्रश्‍न :- भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम (IFCI) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1948 में
  • प्रश्‍न :- प्रथम वित्‍त आयोग का गठन कब किया गया थाउत्‍तर – 1951 ई. में
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र कहलाता हैउत्‍तर – देश के आर्थिक क्रियाकलाप का वह भाग जो सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है।
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना थाउत्‍तर – प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- आठवीं पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना थाउत्‍तर – 58.925 करोड़ रूपये
  • प्रश्‍न :- भारत में प्रथम मजदूर संघ अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITVC) है जिसकी स्‍थापना 1920 में हुई थी, वर्तमान में इससे कुल श्रमिकों का कितने प्रतिशत भाग सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – 11.4%
  • प्रश्‍न :- मध्‍य कालिक उधार दर (Medium Term Lending Rate-MTLR) क्‍या हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय औद्योगिक विकास बैंक उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता हैउत्‍तर – 21.3 वर्ग किमी क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- देश में सड़क परिवहन सम्‍ब‍न्‍धी माँग की लगभग कितनी प्रतिशत आवश्‍यकता राष्‍ट्रीय राजमार्ग द्वारा पूरी की जाती हैउत्‍तर – 40 %
  • प्रश्‍न :- इन्‍नोर में मुख्‍यतया किसके लदान के लिए बड़े पत्‍तन (बन्‍दरगाह) का निर्माण किया गया है?उत्‍तर – मुख्‍य रूप से कोयला के लदान के लिए
  • प्रश्‍न :- भारत में प्रति हेक्‍टेयर कृषि मूल्‍य उत्‍पादकता में सर्वोच्‍च दो राज्‍य कौन से हैउत्‍तर – पंजाब तथा हरियाणा
  • प्रश्‍न :- भारत में औद्योगिक मूल-सृजन किस राज्‍य में सर्वाधिक हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र में
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गयाउत्‍तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में निजी क्षेत्र में पहला बन्‍दरगाह किस राज्‍य में स्‍थापित करने की सहमति हो गई हैउत्‍तर – प. बंगाल में
  • प्रश्‍न :- भारत का ‘अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र’ (Exclusive Economic Zon-EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्‍तृत हैउत्‍तर – भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है।
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्‍थान पर कोई मुद्रा कम मूल्‍य पर खरीदी जाए तथा तुरन्‍त ही अन्‍यत्र किसी स्‍थान पर ऊँचे मूल्‍य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – आर्बिट्रेज(Arbitrage)
  • प्रश्‍न :- जी-15 संगठन की सदस्‍य संख्‍या वर्तमान में कितनी हैउत्‍तर – 19 सदस्‍य देश
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (World Trade Organisation) के महासचिव कौन हैउत्‍तर – माइक मूर (Mike Moor)
  • प्रश्‍न :- देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना कब की गई हैउत्‍तर – 8 नवम्‍बर, 1996 ई. में
  • प्रश्‍न :- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1 अप्रैल, 1969
  • प्रश्‍न :- नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थीउत्‍तर – 31 मार्च, 2002 को
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास (Growth with Equity and Distributive justice) किस पंचवर्षीय योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य थाउत्‍तर – नवी पंचवर्षीय योजना का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गयाउत्‍तर – 6 अगस्‍त, 1952 को
  • प्रश्‍न :- विश्‍व का सबसे बड़ी अनुसंधान प्रणाली किस देश की हैउत्‍तर – भारत की
  • प्रश्‍न :- भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्‍दरगाह हैउत्‍तर – एन्‍नोर
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्‍था हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक की
  • प्रश्‍न :- भारत में वित्‍त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में हैउत्‍तर – अनुच्‍छेद 280
  • प्रश्‍न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन (Devaluation) शब्‍द का अर्थ हैउत्‍तर – अन्‍य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्‍वदेशी मुद्रा के मूल्‍य को घटाना।
  • प्रश्‍न :- विश्‍व के किस देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सबसे बड़ी हैउत्‍तर – भारत की
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्वाधिक रूग्‍णता वाला उद्योग कौनसा हैउत्‍तर – सूती वस्‍त्र उद्योग
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- तम्‍बाकू उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश हैउत्‍तर – चीन
  • प्रश्‍न :- ‘विजन ऑफ साउण्‍ड’ किस ब्राण्‍ड के उत्‍पादनों की विज्ञापन पंक्ति हैउत्‍तर – केनवुड
  • प्रश्‍न :- भारतीय स्‍टेट बैंक ने किस नाम से विदेशी मुद्रा प्राप्‍त करने की योजना जारी की थीउत्‍तर – इण्डिया मिलेनियम डिपाजिट योजना
  • प्रश्‍न :- सरकार द्वारा लागू किए जाने वाली ‘नोन शिपर्स’ (Known Shippers) योजना का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – निर्यातित माल से
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष हैउत्‍तर – जुलाई-जून
  • प्रश्‍न :- भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्‍येक वर्ष सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?उत्‍तर – भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा
  • प्रश्‍न :- वास्‍तविक प्रति व्‍यक्ति आय बराबर होती हैउत्‍तर – वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय / कुल जनसंख्‍या
  • प्रश्‍न :- फिशर के विनिमय समीकरण का सही रूप हैउत्‍तर – MV = PT
  • प्रश्‍न :- विश्‍व आर्थिक फोरम की ‘ग्लेाबल कॉम्पिटीटिव रिपोर्ट’ में किस देश का प्रथम स्‍थान हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (USA) का
  • प्रश्‍न :- भारत में सहकारी बैंको का गठन कितने स्‍तरों वाला हैउत्‍तर – तीन स्‍तरों वाला
  • प्रश्‍न :- बैंकों को अपने रोकड़ शेष तथा कुल परिसम्‍पति के मध्‍य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैंउत्‍तर – सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
  • प्रश्‍न :- भारत में मुद्रास्‍फीति मापी जाती हैउत्‍तर – थोक मूल्‍य सूचकांक द्वारा
  • प्रश्‍न :- श्रेष्‍ठ बाजार का अर्थ हैउत्‍तर – सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
  • प्रश्‍न :- भारत के संचित कोष के धन की निकासी किसकी अनु‍मति से ही सम्‍भव होती हैउत्‍तर – संसद की अनुमति से
  • प्रश्‍न :- भविष्‍य में उत्‍पन्‍न होने वाली संदिग्‍ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाए गए किसी वस्‍तु के भण्‍डार को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – बफर स्‍टॉक (Buffer Stock)
  • प्रश्‍न :- भारत में नियोजित आर्थिक विकास की प्रक्रिया कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1951 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत के आकस्मिक कोष (Contigency Fund of India) में से धन की निकासी किसकी अनुमति से की जाती हैउत्‍तर – राष्‍ट्रपति की अनुमति से
  • प्रश्‍न :- भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन हैउत्‍तर – इन्‍टक (INTUC)
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौनसा बैंक सबसे बड़ा बैंक हैउत्‍तर – भारतीय स्‍टेट बैंक
  • प्रश्‍न :- भारत में नए निजी के लिए कितनी आरम्भिक न्‍यूनतम चुकता पूँजी (Paid up Capital) होना आवश्‍यक हैउत्‍तर – 200 करोड़ रूपए
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्‍य का स्‍वर्ण अपने कोष में रहना चाहिएउत्‍तर – 115 करोड़ रूपये का
  • प्रश्‍न :- बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहाँ प्रस्‍तुत की जाती हैउत्‍तर – लोकसभा में
  • प्रश्‍न :- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गयाउत्‍तर – 1978-79 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रहरी किसे कहा जाता हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
  • प्रश्‍न :- भारतीय बैंको की विदेशों में शाखाएं किस देश में सर्वाधिक हैउत्‍तर – यू. के. में
  • प्रश्‍न :- ‘महिला समृद्धि योजना’ कब आरम्‍भ की गईउत्‍तर – 2 अक्‍टूबर, 1993 को
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्‍व में आयाउत्‍तर – 1 जनवरी, 1995 को
  • प्रश्‍न :- मूल संरचनात्‍मक सुविधाओं (Infrastructural Facilities) में शामिल की जाती हैउत्‍तर – ऊर्जा, परिवहन, संचार, बैंकिंग, वित्‍त एवं बीमा, विज्ञान एवं टेक्‍नॉलॉजी, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा
  • प्रश्‍न :- भारतीय-नियोजन के चार दीर्घकालीन उद्देश्‍य निर्धारित किए गए हैउत्‍तर – संवृद्धि, पूर्ण रोजगार, आय और सम्‍पत्ति की असमानता में कमी तथा समाजवादी समाज की स्‍थापना Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- ‘गरीबी हटाओ’ और ‘न्‍याय के साथ संवृद्धि’ के नारे कब दिए गएउत्‍तर – 1970 के दशक के प्रारम्‍भ में
  • प्रश्‍न :- ‘क्रमश: आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति’ यह उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्‍य उद्देश्‍यों में से था?उत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यूनतम आवश्‍यकता’ कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया था, जिसके अन्‍तर्गत निर्धनों के लिए शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य, जलापूर्ति, आवास आदि के न्‍यूनतम आवश्‍यक स्‍तर को उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गयाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत के किस बैंक ने सर्वप्रथम विभिन्‍न शहरों में स्थित अपने कार्यालयों को उपग्रह नेटवर्क से जोड़ा– स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने
  • प्रश्‍न :- मदडि़या (Bear) किसे कहते हैंउत्‍तर – स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वह व्‍यक्ति जो स्‍टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्‍तु को भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचता है।
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्रीय बैंक के कार्य किसके द्वारा किए जाते हैंउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate) से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- संविधान के अन्‍तर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्‍यय करने का अधिकार किसे हैउत्‍तर – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को
  • प्रश्‍न :- प्रत्‍यक्ष कर (Direct Tax) क्‍या होता हैउत्‍तर – वह कर, जो जिस व्‍यक्ति पर लगाया जाता है वह उसका भुगतान करता है, प्रत्‍यक्ष कर कहलाता है।
  • प्रश्‍न :- ‘हिन्‍दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री ने दी थीउत्‍तर – प्रो. राजकृष्‍णा ने
  • प्रश्‍न :- इफ्को (IFFCO) क्‍या हैउत्‍तर – भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्‍था
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्‍यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया थाउत्‍तर – 1949 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राजा चेलैया समिति की सिफारिशें किससे सम्‍बन्धित थीउत्‍तर – प्रत्‍यक्ष व परोक्ष कर संरचना से Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबन्‍ध व नियंत्रण के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया गया है, इस बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्‍व कौन करता हैउत्‍तर – वित्‍तमंत्री
  • प्रश्‍न :- किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के उपरांत उसकी सम्‍पत्ति के हस्‍तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – एस्‍टेट ड्यूटी (Estate Duty)
  • प्रश्‍न :- कम आय वाले उपभोक्‍ता अपनी आय का अधिकांश भाग भोजन आदि पर व्‍यय करते हैं, लेकिन आय में जैसे-जैसे वृद्धि होती है, कुल आय का कम भाग भोजन पर व्‍यय होता है, यह किसका नियम कहलाता हैउत्‍तर – एंजिल का नियम (Engel’s Law)
  • प्रश्‍न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनियम दर लगातार भुगतान संतुलन घाटे के कारण गिरती रहती है और इस प्रकार की मुद्रा को कोई भी देश अपने विनिमय कोष के भाग के रूप में अपने पास रखना नहीं चाहता, कैसी मुद्रा कहलाती हैउत्‍तर – उदार मुद्रा (Soft Currency)
  • प्रश्‍न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर के गिरने की सम्‍भवाना हो या गिर रही हो तथा जिसे कोई भी स्‍वीकार करने से कतराता हो, क्‍या कहलाती हैउत्‍तर – उष्‍ण मुद्रा (Hot Currency)
  • प्रश्‍न :- ऐसे ऋण को क्‍या कहते हैं, जिसे कम ब्‍याज और लम्‍बी अवधि जैसी आसान शर्तों पर प्राप्‍त किया जाता है? उत्‍तर – उदार ऋण (Soft Loan)
  • प्रश्‍न :- किसी वस्‍तु पर लगाया गया कर जो उसकी मात्रा के आधार पर न लगाकर मूल्‍यानुसार लगाया जाता है, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – एड वेलोरम टैक्‍स (Ad Valorem Tax)
  • प्रश्‍न :- स्‍टॉक एक्‍सचेंज में जो व्‍यक्ति शेयरों की कीमत गिरने की आशा कर सौदे कर भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचते हैं, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – मंदडि़या (Bears)
  • प्रश्‍न :- स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वे व्‍यक्ति जो शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्‍या कहलाते हैंउत्‍तर – तेजडि़या (Bulls)
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्रा कहलाती है?उत्‍तर – हार्ड करेंसी (Hard Currency)
  • प्रश्‍न :- मेरिनों, ऊन उत्‍पादन की दृष्टि से, सबसे महत्‍वपूर्ण मानी जाती है, यह किसकी नस्‍ल हैउत्‍तर – भेड़ की
  • प्रश्‍न :- सीडो (SIDO) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – लघु उद्योगों से
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे महत्‍वपूर्ण लघु उद्योग इकाइयाँ सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – हथकरघा से
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate)  क्‍या हैउत्‍तर – जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं। इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पार‍म्‍परिक अस्‍त्र क्‍या है?उत्‍तर – सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) की संवृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- मानव विकास सूचकांक (HDI) प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता हैउत्‍तर – संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् पहले 30 वर्षों में राष्‍ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री राजकृष्‍ण ने इसे क्‍या नाम दिया थाउत्‍तर – विकास की हिन्‍दू वृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्‍यवस्‍था’ नामक पुस्‍तक किसने लिखीउत्‍तर – सर एम. विश्‍वेश्‍वरैया Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्‍त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती हैउत्‍तर – वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)
  • प्रश्‍न :- सभी व्‍यक्तियों को समय पर उनके लिए आवश्‍यक मूलभूत भोजन उपलब्‍ध होना खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, खाद्य सुरक्षा को परिभाषित करते हुए वह परिभाषा किस संस्‍था ने दी हैउत्‍तर – खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने
  • प्रश्‍न :- किस औद्योगिक नीति प्रस्‍ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैंउत्‍तर – औद्योगिक नीति, 1956 को
  • प्रश्‍न :- किसी देश का जीवन स्‍तर प्रमुखत: किससे जाना जाना जाता हैंउत्‍तर – प्रति व्‍यक्ति राष्‍ट्रीय आय से
  • प्रश्‍न :- क्राइसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्‍त रूप हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमि. का
  • प्रश्‍न :- ‘मॉडर्न फूड्स’ नाम के केन्‍द्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा हैउत्‍तर – हिन्‍दुस्‍तान लीवर्स ने
  • प्रश्‍न :- उस स्थिति को क्‍या कहते हैं जब ऋण पर ब्‍याज भुगतान के लिए भी ऋण लेने की स्थिति आ जाएउत्‍तर – ऋण-जाल
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्र सरकार की आय के स्रोतों को संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित किया गया हैउत्‍तर – सातवीं अनुसूची
  • प्रश्‍न :- भारत की संचित निधि से होने वाले व्‍यय और भारित व्‍ययों के लिए संसदीय मंजूरी किस विधेयक के माध्‍यम से प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर – विनियोग विधेयक
  • प्रश्‍न :- 1955 में इम्‍पीरियल बैंक का राष्‍ट्रीकरण कर किस बैंक की स्‍थापना की गईउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- विनिर्मित वस्‍तुओं में सर्वाधिक आय किससे प्राप्‍त होती हैउत्‍तर – रत्‍न एवं आभूषण
  • प्रश्‍न :- यदि कोई राष्‍ट्र मशीनरी संयन्‍त्रों, विनिर्मित वस्‍तुओं एवं प्रौद्योगिकी का निर्यात कर रहा हो, तो वह किस श्रेणी के राष्‍ट्रों में आता हैउत्‍तर – विकसित राष्‍ट्र
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादक व उपभोक्‍ता के हितों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को आरम्‍भ कियाउत्‍तर – सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • प्रश्‍न :- ‘अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक’ को किस अन्‍य नाम से अधिक जाना जाता है? उत्‍तर – विश्‍व बैंक (WORLD BANK)
  • प्रश्‍न :- भारत में बचत का अधिकांश भाग किस क्षेत्र से प्राप्‍त होता हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- भारतीय वैज्ञानिक माप विज्ञान संस्‍थान कहाँ स्‍थापित किया गया हैउत्‍तर – रांची (झारखण्‍ड) में Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवीं पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया हैउत्‍तर – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी मुद्रा कोष पर नियुत्रण किसका हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- बैंक दर किस नीति से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मौद्रिक नीति से
  • प्रश्‍न :- मालेगाम समिति का गठन किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – प्राथमिक पूँजी व्‍यापार
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया गया हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- आय असमानताओं में वृद्धि या कमी को किस माध्‍यम द्वारा आकलित किया जा सकता हैउत्‍तर – गिनी गुणांक एवं लारेंज वक्र
  • प्रश्‍न :- कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1990 में
  • प्रश्‍न :- किसी एक लेखा वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में उत्‍पादित सभी अन्तिम वस्‍तुओं व सेवाओं का बाजार कीमत पर मूल्‍य क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – सकल राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौनसे हैउत्‍तर – बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्‍तविक निवेश
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र के आर्थिक स्‍थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतकों के व्‍यवहार द्वारा जाना जा सकता हैउत्‍तर – राजकोषीय घाटा, भुगतान शेष व मुद्रा स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्‍थानों की शिखर संस्‍था कौन सी हैउत्‍तर – नाबार्ड Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारतीय आयात की सबसे बड़ी मद क्‍या हैउत्‍तर – पेट्रोलियम तेल एवं लुब्रीकेन्‍ट
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का ‘निरपेक्ष लागत लाभ सिद्धान्‍त’ किसने विकसित किया थाउत्‍तर – एडम स्मिथ ने
  • प्रश्‍न :- समृद्धि की अवस्‍थाएं (Stages of Growth) अवधारणा किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – रोस्‍टोव से
  • प्रश्‍न :- जब चालू कीमतों पर वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए कुल माँग इनकी आपूर्ति की तुलना में अधिक हो जाती है, तो कौनसी मुद्रा स्‍फीति प्रकट होती हैउत्‍तर – माँग प्रेरित स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अन्‍तर्गत संचालित निजी क्षेत्र का पहला बैंक कौन सा हैउत्‍तर – यू टी आई बैंक लिमिटेड 1994
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों को लाइसेन्‍स प्रदान करने से लेकर उनके समापन तक के अधिकार किस विनियमन अधिनियम द्वारा प्रदान किए गएउत्‍तर – बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 द्वारा
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था कौनसी हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निवारण आयोग का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – दिल्‍ली में
  • प्रश्‍न :- उत्‍तर प्रदेश का निर्यात प्रसंस्‍करण केन्‍द्र कहाँ स्थित हैउत्‍तर – नोएडा में
  • प्रश्‍न :- भारत में जनसंख्‍या वृद्धि के संदर्भ में ‘महान विभाजक वर्ष’ (Year of Great Divide) हैउत्‍तर – 1921 Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत में गरीबी के बारे में अपवाह सिद्धान्‍त (Drain Theory) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – वी.के.आर.वी.राव से
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगिकीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गयाउत्‍तर – सातवीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवी पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया हैउत्‍तर – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना में
  • प्रश्‍न :- चक्रीय बेरोजगारी से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – व्‍यापार चक्रों के कारण उत्‍पन्‍न हुई बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छे ढ़ंग से किन शब्‍दों में व्‍य‍क्‍त किया जा सकता हेउत्‍तर – मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा ‘प्‍लानिंग कमीशन’ की स्‍थापना किस वर्ष की गईउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- ‘निर्धनता के दुष्‍चक्र’ की संकल्‍पना किस अर्थशास्‍त्री के नाम के साथ जुड़ी हैउत्‍तर – रैगनर नर्क्‍स
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के प्रदर्शन का सबसे विश्‍वसनीय आधार हैउत्‍तर – साधन लागत पर NNP
  • प्रश्‍न :- अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्‍यून ने 40 वर्ष से कम आयु के विश्‍व के 40 सर्वाधिक धनवान व्‍यक्तियों की सूची में भारत के एकमात्र किस व्‍यक्ति को आठवाँ स्‍थान प्रदान किया हैउत्‍तर – आदित्‍य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला को
  • प्रश्‍न :- अर्थशास्‍त्र का वर्ष 2002 को नोबेल पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया? उत्‍तर – डेनियल काहनमैन व वरनॉल एल. स्मिथ को संयुक्‍त रूप से
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र की कौन सी कम्‍पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्‍पनी हैउत्‍तर – रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड
  • प्रश्‍न :- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में कौनसा क्षेत्र ‘बचत-बाहुल्‍य'(Saving Surplus) क्षेत्र हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में Hedging का अर्थ हैउत्‍तर – विदेशी विनिमय जोखिम से बचाव करना। Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय बाजारों में ‘पीटर इंग्‍लैण्‍ड’ ब्रांड नाम से उपलब्‍ध हैंउत्‍तर – कमीजें
  • प्रश्‍न :- भारत में औद्योगिक रूग्‍णता की समस्‍या के समाधान का उत्‍तरदायित्‍व किस संस्‍था को सौंपा गया हैउत्‍तर – औद्योगिक एवं वित्‍तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR)
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्‍डों व प्रतिभूतियों (पुनर्खरीद समझौते के तहत) पर अदा की जाने वाली ब्‍याज दर को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – रेपो दर
  • प्रश्‍न :- ‘रिसर्जेन्‍ट इण्डिया बॉण्‍ड योजना’ तथा ‘इण्डिया मिलेनियम डिपॉजिट योजना’ किस बैंक ने प्रारम्‍भ की थीउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र में स्‍थापित किए जाने वाले बैंक के प्रमोटरों का अंशदान किसी भी समय पर बैंक की चुकता पूँजी का न्‍यूनतम कितने प्रतिशत रखा गया हैउत्‍तर – 40 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- महलनोबिस अथवा नेहरू-महलनोबिस कूटनीति (Strategy) पर भारत की किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप आधारित हैउत्‍तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- अदृश्‍य बेरोजगार (Disguised Unemployed) व्‍यक्तियों की सीमान्‍त उत्‍पादकता प्राय: कैसी होती हैउत्‍तर – शून्‍य अथवा ऋणात्‍मक
  • प्रश्‍न :- जब सीमान्‍त आगम शून्‍य होता है तो माँग की लोच कितनी होगीउत्‍तर – ईकाई के बराबर
  • प्रश्‍न :- दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन हैउत्‍तर – कार्ल मार्क्‍स
  • प्रश्‍न :- ‘बड़ा धक्‍का अथवा प्रयास’ सिद्धान्‍त (The Big Push Equilibrium Trap) किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया हैउत्‍तर – रोजेन्‍स्‍टीन रोडान थीसस
  • प्रश्‍न :- सन्‍तुलित वृत्रि के सिद्धान्‍त (The Doctrine of Balanced growth) का समर्थन किया है?उत्‍तर – रोजेन्‍स्‍टीन रोडाल, रेगनर नर्क्‍से तथा आर्थर लुइस ने
  • प्रश्‍न :- भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित थाउत्‍तर – महालनोबिस रणनीति पर
  • प्रश्‍न :- सातवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च वरीयता प्रदान की गई थीउत्‍तर – ऊर्जा क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौन से हैंउत्‍तर – बचत का सृजन, बचतों का संघटन तथा वास्‍तविक निवेश
  • प्रश्‍न :- ‘अराविका’ एवं ‘रोबुस्‍टा’ किसकी दो प्रमुख स्‍पीशीज हैउत्‍तर – कॉफी की
  • प्रश्‍न :- विभिन्‍न राज्‍य के मध्‍य खाद्य उत्‍पादों के वितरण तथा अन्‍य देशों को खाद्य-उत्‍पाद के निर्यात व्‍यापार से कौन सम्‍बद्ध हैउत्‍तर – नैफेड
  • प्रश्‍न :- रक्षा उद्योग क्षेत्र में निजी क्षेत्र को कितने प्रतिशत तक की भागीदारी को मान्‍यता प्रदान की गई है?उत्‍तर – 100 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- क्राइसिल (CRISIL) का पूरा नाम क्‍या हैउत्‍तर – भारतीय क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा लिमिटेड(Credit Rating Information Service of India Ltd.)
  • प्रश्‍न :- भारत में रोलिंग आयोजन (Rolling Plan) की अवधारणा को किस वर्ष अपनाया गयाउत्‍तर – 1978
  • प्रश्‍न :- प्रतिव्‍यक्ति आय किस प्रकार प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय में कुल जनसंख्‍या का भाग देकर
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय का सबसे पहले अनुमान किसने और कब लगाया थाउत्‍तर – दादाभाई नौरोजी ने, 1868 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत में बचत का अनुमान लगाने का कार्य किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  एवं केन्‍द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्‍पादन की तकनीकी और संस्‍थागत व्‍यवस्‍था में परिवर्तन कहलाता हैउत्‍तर – आर्थिक विकास
  • प्रश्‍न :- चतुर्थ योजना में दो मुख्‍य उद्देश्‍य निर्धारित किए गएउत्‍तर – स्थिरता के साथ संवृद्धि और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति
  • प्रश्‍न :- स्‍टाम्‍प शुल्‍क, दवाओं और सौन्‍दर्य प्रसाधनों पर उत्‍पाद शुल्‍क केन्‍द्र आरोपित करता है, परन्‍तु उसके संग्रहण का अधिकार किसे  हैउत्‍तर – राज्‍य को
  • प्रश्‍न :- किन करों को केन्‍द्र आरोपित करता है और इससे प्राप्‍त राजस्‍व का विभाजन केन्‍द्र व राज्‍य सरकार के मध्‍य वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुसार होता हैउत्‍तर – आयकर व केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसी बेरोजगारी पाई जाती हैउत्‍तर – मौसमी बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- ‘द थ्‍योरी ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ पुस्‍तक के लेखक हैउत्‍तर – डब्‍ल्‍यू. ए. लेविस
  • प्रश्‍न :- अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया थाउत्‍तर – पूर्व सोवियत संघ में
  • प्रश्‍न :- नास्‍दैक (Nasdaq) क्‍या हैउत्‍तर – अमेरिका का शेयर बाजार
  • प्रश्‍न :- भारत में कौनसी नोट-निर्गमन प्रणाली प्र‍चलित हैउत्‍तर – न्‍यूनतम कोष प्रणाली
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट प्रस्‍तुत करने वाले वित्‍तमंत्री कौन थेउत्‍तर – आर.के. षणमुगम शेट्टी Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनी (NBFC) के पास कम-से-कम कितनी राशि स्‍वयं की (Net Owned Fund) होना आवश्‍यक हैउत्‍तर – 25 लाख रूपये
  • प्रश्‍न :- विघटित यू.टी.आई. के भागों-यू.टी.आई. और यू.टी.आई.-II में से कौन सा भाग ‘सेबी’ के नियमों के तहत एक म्‍यूचुअल फण्‍ड के रूप में कार्यरत हैउत्‍तर – यू.टी.आई.-II
  • प्रश्‍न :- बिड़ला औद्योगिक समूह ने किस विदेशी कम्‍पनी के साथ संयुक्‍त उपक्रम स्‍थापित करके भारत में बीमा कारोबार प्रारम्‍भ किया हैउत्‍तर – सनलाइफ के साथ
  • प्रश्‍न :- एक गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनी से बैंकिंग बैंक के रूप में रूपा‍न्‍तरित होने वाला देश का पहला बैंक कौनसा हैउत्‍तर – कोटक महिन्‍द्रा बैंक
  • प्रश्‍न :- कौनसी वस्‍तु और उसके उत्‍पादों की बिक्री सीमित करने के लिए इसके विज्ञापनों पर प्रतिबन्‍ध लगाने का निर्णय सरकार ने किया है जिससे सम्‍बन्धित अधिनियम के मसौदे को मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान कर दी हैउत्‍तर – तम्‍बाकू व इसके उत्‍पाद
  • प्रश्‍न :- वी. आर. एस. (VRS) क्‍या हैउत्‍तर – अधिक या अवांछनीय कर्मचारियों की छँटनी के उद्देश्‍य से आकर्षक प्रतिपूर्ति पैकेज के साथ स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
  • प्रश्‍न :- स्‍कॉर्पियो नाम का बहुउपयोगी वाहन किस प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्‍पनी ने बनाया हैउत्‍तर – महेन्‍द्रा
  • प्रश्‍न :- केरल के पर्यटन विभाग का आदर्श वाक्‍य क्‍या हैउत्‍तर – ईश्‍वर का अपना देश (God’s Own Country)
  • प्रश्‍न :- ‘वर्ल्‍ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ किस संस्‍था का एक वार्षिक प्रकाशन है? उत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का
  • प्रश्‍न :- उत्‍तरांचल में भारत हैवी इलेक्‍ट्रीकल्‍स कारखाना कहाँ स्थित हैउत्‍तर – हरिद्वार में
  • प्रश्‍न :- देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं (चावल एवं गेहूँ) का संकटरोधी भण्‍डार (बफर स्‍टॉक) किस संस्‍था द्वारा बनाया जाता हैउत्‍तर – भारतीय खाद्य निगम (FCI)
  • प्रश्‍न :- ‘कुटीर ज्‍योति कार्यक्रम’ का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – ग्रामीण विद्युतीकरण से
  • प्रश्‍न :- विंग्‍स ऑफ फ्रीडम’ योजना किसने लागू की थी? उत्‍तर – इण्डियन एयर लाइन्‍स ने
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में दुग्‍ध उत्‍पादन में किस देश का प्रथम स्‍थान हैउत्‍तर – भारत का
  • प्रश्‍न :- देश में किस शहर की जनसंख्‍या सर्वाधिक हैउत्‍तर – वृहत मुम्‍बई की
  • प्रश्‍न :- C-2 लागत का प्रयोग किस प्रकार के मूल्‍य निर्धारण में किया जाता हैउत्‍तर – न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य निर्धारण में
  • प्रश्‍न :- गेहूँ, चना, सरसों और मक्‍का में से खरीफ की फसल कौनसी हैउत्‍तर – मक्‍का
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंको को अपनी कुल साख का कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्रों को उपलब्‍ध कराना होता हैउत्‍तर – 18%
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में स्‍वर्ण की सर्वाधिक खपत किस देश में होती हैउत्‍तर – भारत में
  • प्रश्‍न :- भारत में पहली बार जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – सन् 1872 में
  • प्रश्‍न :- माही नदी घाटी योजना से किस राज्‍य को लाभ मिलता हैउत्‍तर – गुजरात को
  • प्रश्‍न :- प्रथम पंचवर्षीय योजना मे किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी गई थीउत्‍तर – कृषि को Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- कोयली परियोजना की स्‍थापना के लिए किस देश से सहयोग मिला हैउत्‍तर – रूस से
  • प्रश्‍न :- किस योजना के दौरान तमिलनाडु में कलपक्‍कम में परमाणु पॉवर प्‍लाण्‍ट की स्‍थापना की गई है?उत्‍तर – चौथी योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न :- सतलज नदी पर निर्मित किस बाँध के पास से राजस्‍थान नहर निकाली गई हैउत्‍तर – हरिके बाँध
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्‍थापना किस वर्ष की गईउत्‍तर – 1985
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा नई संशोधित वन नीति की घोषणा कब की गई थीउत्‍तर – 1988 में
  • प्रश्‍न :- दामोदर घाटी निगम द्वारा किन चार बड़े बाँधों का निर्माण कराया थाउत्‍तर – तिलैया, कोनार, मैथान तथा पंचेट
  • प्रश्‍न :- जनसंख्‍या वृद्धि का ज्‍यामि‍तीय सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया हेउत्‍तर – टी. आर. मात्‍थस ने
  • प्रश्‍न :- किस जनसंख्‍या दशक में भारत की जनसंख्‍या में नकारात्‍मक वृद्धि हुई थीउत्‍तर – 1911-21 Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि में अपनाई गई थीउत्‍तर – 1978 से 1983
  • प्रश्‍न :- ‘बैंक वाश प्रभाव’ शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया थाउत्‍तर – गुन्‍नार मिर्डल ने
  • प्रश्‍न :- ‘द्वीप विकास प्राधिकरण’ (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- ‘पॉलिटिक्‍स ऑफ चरखा’ नाम पुस्‍तक किसने लिखी थीउत्‍तर – जे. बी. कृपलानी
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की जनसंख्‍या अधिक हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- बाक्सिंग के लिए न्‍यूयार्क स्थित अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम का क्‍या नाम हैउत्‍तर – यॉकी स्‍टेडियम
  • प्रश्‍न :- रूइना स्‍वर्ण कप किस खेल में प्रदान किया जाता हैउत्‍तर – ब्रिज में
  • प्रश्‍न :- प्रसिद्ध वेलिंगटन ट्रॉफी का सम्‍बन्‍ध किस खेल से हैउत्‍तर – नौकायन से
  • प्रश्‍न :- सभी समयों के लिए कुंग फू सम्राट किसे माना जाता हैउत्‍तर – ब्रूसली को
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – रोम में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में इंटरनेट उपभोक्‍ताओं की सर्वाधिक संख्‍या किस देश में हैउत्‍तर – अमेरिका में
  • प्रश्‍न :- राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किसके सहयोग से की गई हैउत्‍तर – जर्मनी
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विकास संघ (IDA)
  • प्रश्‍न :- ‘मीरा सेठ समिति’ का सम्‍बन्‍ध किससे थाउत्‍तर – हथकरघे के विकास से
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक के वर्तमान अध्‍यक्ष रॉबर्ट जोएलिक किस देश के नागरिक हैंउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार द्वारा चुनींदा सेवाओं पर आरोपित कर की दर वर्तमान में क्‍या हैउत्‍तर – 8 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- भारत में गन्‍ने का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में सर्वाधिक तेजगति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्‍त हैउत्‍तर – जापान Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- ‘कन्‍या विद्या धन योजना’ किस राज्‍य में प्रारम्‍भ की गई हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न :- फॉर्च्‍यून 500 में शामिल एकमात्र भारतीय कम्‍पनी हैउत्‍तर – भारतीय तेल निगम (IOC)
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – रोम में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में इंटरनेट उपभोक्‍ताओं की सर्वाधिक संख्‍या किस देश में हैउत्‍तर – अमेरिका में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किसके सहयोग से की गई हैउत्‍तर – जर्मनी
  • प्रश्‍न :- मॉस्ट्रिश्‍च संधि का मुख्‍य उद्देश्‍य थाउत्‍तर – यूरोप का एकीकरण
  • प्रश्‍न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित हैउत्‍तर – देवास
  • प्रश्‍न :- चाय के उत्‍पादन एवं उपभोग में विश्‍व में किस देश का प्रथम स्‍थान हैउत्‍तर – भारत
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में कितने उद्योगों को अनिवार्य लाइसेन्‍स की परिधि में रखा गया हैउत्‍तर – 6 उद्योग
  • प्रश्‍न :- ‘करेन्‍सी एण्‍ड फाइनेन्‍स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- ‘पानी पंचायत’ योजना किस राज्‍य से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – उड़ीसा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व का कौनसा देश संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के साथ किए गए ‘ऑयल फॉर फूड’ समझौते से प्रत्‍यक्षत: सम्‍बद्ध हैउत्‍तर – इराक
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1969 में
  • प्रश्‍न :- ‘प्‍लानिंग एण्‍ड द पुअर’ पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – बी.एस.मिन्‍हास
  • प्रश्‍न :- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगइन (SAARC) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – काठमाण्‍डू
  • प्रश्‍न :- भारत से सर्वाधिक मूल्‍य के रत्‍न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- विभेदी ब्‍याज दर (DIR) योजना के अन्‍तर्गत बैंको द्वारा कमजोर वर्गों को किस वार्षिक ब्‍याज दर पर ऋण प्रदान किए जाते हैंउत्‍तर – 4.0 %
  • प्रश्‍न :- सरकार ने स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (SAIL) की स्‍थापना किस वर्ष की थीउत्‍तर – 1974 में
  • प्रश्‍न :- किस बैंक का नाम बदलकर 1 जुलाई, 1955 को स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया रखा गया थाउत्‍तर – इम्‍पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- गैर-निष्‍पादन परिसम्पित्तियों के मामले में वित्‍तीय संस्‍थानों में अग्रणी स्‍थान किसका हैउत्‍तर – भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
  • प्रश्‍न :- स्‍वर्ण जयंती ग्राम स्‍वरोजगार योजना (SGSY) कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1 अप्रैल, 1999 को
  • प्रश्‍न :- मौद्रिक एवं साख नीति का नाम बदलकर क्‍या रखा गया हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक का वार्षिक नीतिगत दस्‍तावेज
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार ने तम्‍बाकू उत्‍पादों के विज्ञापन एवं प्रसार पर प्रतिबन्‍ध किस तारीख से आरोपित किया हैउत्‍तर – 1 मई, 2004 से
  • प्रश्‍न :- एक्जिम नीति के तहत घोषित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) योजना को कब से कार्यान्वित किया गया हैउत्‍तर – 1 मई, 2004 से
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे बड़ा म्‍यूचुअल फण्‍ड संगठन कौनसा हैउत्‍तर – UTI
  • प्रश्‍न :- ‘बाजार के नियम’ के प्रस्‍तुतकर्ता (प्रवर्तक) कौन थेउत्‍तर – जे.वी. से
  • प्रश्‍न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थीउत्‍तर – ए. एम. खुसरो समिति
  • प्रश्‍न :- डो जोन्‍स (Dow Jones) क्‍या हैउत्‍तर – न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर बाजार
  • प्रश्‍न :- हिन्‍दू वृद्धि दर किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय से
  • प्रश्‍न :- सीमा शुल्‍क (Custom Duty) की अधिकतम दर (Peak Rate) कितनी हैउत्‍तर – 20 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- ट्रैक्‍टर पर उत्‍पाद शुल्‍क की दर क्‍या हैउत्‍तर – शून्‍य
  • प्रश्‍न :- भारत के रत्‍न एवं आभूषणों के निर्यात में किसका अंश सर्वाधिक हैउत्‍तर – तराशे हुए हीरों का Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- पंच धारा योजना भारत के किस राज्‍य से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मध्‍यप्रदेश
  • प्रश्‍न :- मूडिज (Moody’s) क्‍या हैउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी
  • प्रश्‍न :- ‘हायर एण्‍ड फायर’ नीति का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – मुआवजा देकर कर्मचारियों की छँटनी से
  • प्रश्‍न :- सप्‍तऋषि समिति का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – स्‍वदेशी चाय उद्योग को सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव देना।
  • प्रश्‍न :- ‘शंघाई सहयोग संगठन’ में कितने राष्‍ट्र सदस्‍य हैउत्‍तर – 06
  • प्रश्‍न :- ‘डो जोन्‍स’ (Dow Jones) किस स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर सूचकांक हैउत्‍तर – न्‍यूयार्क
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (WHO) की सदस्‍य संख्‍या कितनी हैउत्‍तर – 157
  • प्रश्‍न :- भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गई थीउत्‍तर – 1978-1983
  • प्रश्‍न :- भारत का सबसे बड़ा व्‍यावसायिक बैंक कौनसा हैउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- देश में सीमा शुल्‍क की अधिकतम दर क्‍या हैउत्‍तर – 20 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की खपत सर्वाधिक हैउत्‍तर – नाइट्रोजनी
  • प्रश्‍न :- भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान हैउत्‍तर – तृतीयक क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- सप्‍तऋषि का गठन किया गया थाउत्‍तर – स्‍वदेशी चाय उद्योग को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्‍यक सुझाव देने हेतु
  • प्रश्‍न :- मुद्रानीति नियमित होती हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत के विदेशी विनिमेय कोष (फॉरेन एक्‍सचेंज रिजर्व) का प्रतिरक्षक (कस्‍टोडियन) कौन है?उत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक
  • प्रश्‍न :- ऐसी प्रमुख लोकप्रिय कम्‍पनियों के शेयर, जो पिछले कई वर्षों से निरन्‍तर संवृद्धि के मार्ग पर अग्रसर हो तथा भविष्‍य में भी उनका और विकास होने की सम्‍भवना हो, कहलाती हैउत्‍तर – ब्‍लू चिप्‍स(Blue Chips) Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- उत्‍पाद शुल्‍क, सीमा शुल्‍क व सेवा कर श्रेणी में आते हैंउत्‍तर – अप्रत्‍यक्ष कर
  • प्रश्‍न :- देश में सर्वाधिक शहरी आबादी राजधानी दिल्‍ली में है, यह शहरी आबादी का प्रतिशत कितना है?उत्‍तर – 93.2 %
  • प्रश्‍न :- भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप हैंउत्‍तर – मौसमी, अदृश्‍य और अल्‍प रोजगार Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- 1934 में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्‍ट पारित किया गया, किन्‍तु इसकी स्‍थापना कब की गई?उत्‍तर – 1 अप्रैल, 1935 को
  • प्रश्‍न :- भारतीय रूपए की विनिमय दर बनाए रखना, मौद्रिक नीति का निर्धारण करना तथा व्‍यावसायिक बैंको के बैंक का दायित्‍व निभाना किसका प्रमुख कार्य हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक
  • प्रश्‍न :- आयकर, निगम कर, व्‍यय कर, उपहार कर, सम्‍पत्ति कर, ब्‍याज कर, होटल व पर्यटन कर आदि किसके द्वरा आरोपित प्रत्‍यक्ष कर हैंउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग एक परामर्शदात्री व विशेषज्ञ संस्‍था है, क्‍या भारतीय संविधान में इसका कोई उल्‍लेख हैउत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष द्वारा Enhanced Structural Adjustment Facility के अन्‍तर्गत दिए जाने वाले ऋण पर किस वार्षिक दर से ब्‍याज लिया जाता हैउत्‍तर – 0.5 %
  • प्रश्‍न :- पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बैंक किस अन्‍य नाम से अधिक जाना जाता हैउत्‍तर – विश्‍व बैंक Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- ‘हिन्‍दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री ने दी थीउत्‍तर – राज कृष्‍ण
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम किन्‍हें ऋण प्रदान करता हैउत्‍तर – विकासशील राष्‍ट्रों में निजी उद्योगों को
  • प्रश्‍न :- सरकारी एजेंसी या निजी संस्‍था द्वारा किसी विशेष आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए दिया गया कोष कहलाता हैउत्‍तर – अर्थ साहाय्य
  • प्रश्‍न :- किस कर को मुद्रास्‍फीति बढ़ाने वाला माना गया है और इसका बोझ निर्धव वर्ग पर पड़ता है?उत्‍तर – अप्रत्‍यक्ष कर
  • प्रश्‍न :- सूती वस्‍त्र उद्योग के क्षेत्र में ‘भारत का बोस्‍टन’ किस नगर को कहा जाता हैउत्‍तर – अहमदाबाद
  • प्रश्‍न :- शेयर घोटाले से सम्‍बन्धित विभिन्‍न पहलुओं की जाँच हेतु कौन सी समिति गठित की गई थी?उत्‍तर – जानकीरमन समिति
  • प्रश्‍न :- एक रूपये के नोट व सिक्‍कों (एक रूपये से कम) को छोड़कर अन्‍य सभी करेंसी नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैंउत्‍तर – गवर्नर, रिजर्व बैंक
  • प्रश्‍न :- सन् 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्‍बे व बैंक ऑफ मद्रास तीनों को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्‍थापना की गई और 1 जुलाई, 1955 को राष्‍ट्रीयकरण के उपरांत इसका नाम बदलकर क्‍या रख दिया गयाउत्‍तर – भारतीय स्‍टेट बैंक
  • प्रश्‍न :- मनी लाउड्रिंग बिल का उद्देश्‍य हैउत्‍तर – अवैध रूप से प्राप्‍त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
  • प्रश्‍न :- देश के 150 जिलों में प्रारंभ किए गए ‘काम के बदले अनाज’ योजना में सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्‍य हैउत्‍तर – उड़ीसा (18 जिले)
  • प्रश्‍न :- राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा एवं राजस्‍व घाटे में बड़ा कौनसा हैउत्‍तर – राजको‍षीय घाटा
  • प्रश्‍न :- बाजार कीमत पर सकल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद और साधन कीमत पर सकल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद का अन्‍तर क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – शुद्ध अप्रत्‍यक्ष कर
  • प्रश्‍न :- भारतीय मानक ब्‍यूरो का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है, भारतीय वैज्ञानिक माप संस्‍थान कहाँ है?उत्‍तर – राँची में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग ने अब तक 10 पंचवर्षीय योजनाएं लागू की है, किन्‍तु उसने अब तक कितनी वार्षिक योजनाएं लागू कीउत्‍तर – सात
  • प्रश्‍न :- जनवरी 1950 में जयप्रकाश नारायण ने एक योजना बनाई उस योजना का नाम बताइएउत्‍तर – सर्वोदय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक कौन हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक
  • प्रश्‍न :- किस औद्योगिक नीति में लघु कुटीर और ग्रामीण उद्योगों के विस्‍तार पर सर्वाधिक बल दिया गया थाउत्‍तर – औद्योगिक नीति 1991
  • प्रश्‍न :- मालगुजारी और मनोरंजन करों को कौन आरोपित व उपभोग करता हैउत्‍तर – राज्‍य सरकार Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह नई योजना जिसका लक्ष्‍य भारत की समृद्ध विरासत के बारे में लोगों को जागरूक बनाना और देश में स्‍वच्‍छता, अतिथि सत्‍कार की भावना की बढ़ोतरी के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के प्रति व्‍यवहार में बदलाव लाना हैउत्‍तर – अतिथि देवो भव:
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादों की खरीदारी, भण्‍डारण, संग्रहण, स्‍थानान्‍तरण, विक्रय व वितरण के लिए भारत में कौन उत्‍तरदायी हैउत्‍तर – भारतीय खाद्य निगम
  • प्रश्‍न :- प्रत्‍येक देश निर्धारित कोट के अनुसार आई.एम.एफ. कोष में अंशदान करता है, इसे किस रूप में व्‍यक्‍त किया जाता हैउत्‍तर – विशेष आहरण अधिकार (SRD)
  • प्रश्‍न :- उपभोक्‍ताओं के बेहतर संरक्षण के लिए ‘उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम’ किस वर्ष पारित किया गया? उत्‍तर – 1986 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- ‘सेल वन’ (Cell One) नाम से मोबाइल सेवा किस कम्‍पनी द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही है?उत्‍तर – BSNL
  • प्रश्‍न :- विश्‍व की सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला शहर कौन सा हैउत्‍तर – टोकियो
  • प्रश्‍न :- प्रतिवर्ष आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तुत की जाती हैउत्‍तर – वित्‍त मंत्रालय
  • प्रश्‍न :- मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्‍त्री की देन हैउत्‍तर – महबूब-उल-हक की
  • प्रश्‍न :- भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्‍मेदारी किसकी हैउत्‍तर – योजना आयोग की
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार के कार्यक्रम ‘काम के बदले अनाज’ का शुभारम्‍भ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहाँ से कियाउत्‍तर – आंध्रप्रदेश के रंगारेड्डी जिले से
  • प्रश्‍न :- ”गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीम” किससे संबंधित हैउत्‍तर – स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
  • प्रश्‍न :- यदि पूँजी स्‍टॉक सदैव स्‍थायी है, तो मूल्‍य ह्रास होगाउत्‍तर – शून्‍य
  • प्रश्‍न :- भारत में सूखा आशंकित क्षेत्र कार्यक्रम –DPAP किस वर्ष प्रारंभ किया गया थाउत्‍तर – 1973 में
  • प्रश्‍न :- किसी देश द्वारा आयातों पर लगाए गए कर को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – टैरिफ (Tariff)
  • प्रश्‍न :- कृषि एवं सहायक क्रिया क्षेत्रक संविधान की सातवीं अनुसूची को किस सूची में शामिल हैउत्‍तर – राज्‍य सूची में
  • प्रश्‍न :- बगलीहार योजना भारत के किस राज्‍य में स्थित हैउत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर में
  • प्रश्‍न :- एपीएमसी अधिनियम का पूरा नाम हैउत्‍तर – एग्रीकल्‍चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी अधिनियम
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा किस संस्‍थान को अनुसंधान एवं विकास में ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में चुनकर विश्‍वस्‍तरीय विश्‍वविद्यालय के स्‍तर पर लाने का निर्णय लिया हैउत्‍तर – भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बंगलौर
  • प्रश्‍न :- किस सीमा तक के वार्षिक कारोबार को सेवाकर से मुक्‍त रखने की घोषणा की गई हैउत्‍तर – चार लाख रूपये वार्षिक
  • प्रश्‍न :- सर्वशिक्षा अभियान का वित्‍तीय किस प्रकार किया जाता हैउत्‍तर – भारत सरकार द्वारा सृजितप्रारम्भिक शिक्षा कोष‘ Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- कृषि, विपणन अवस्‍थापन, श्रेणीकरण एवं मानकीकरण का विकास एवं सुदृढ़ीकरण योजना का कार्यान्‍वयन किया जाएगाउत्‍तर – नाबार्ड तथा राष्‍ट्रीय विकास निगम द्वारा
  • प्रश्‍न :- ‘अशोक लीलैंड’ नाम के ट्रकों का उत्‍पादन किस औद्योगिक घराने द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – हिन्‍दुजा
  • प्रश्‍न :- भारत के केन्‍द्रीय सरकार के बजट में आगम-व्‍यय की सबसे बड़ी मद हैउत्‍तर – ब्‍याज
  • प्रश्‍न :- भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्‍च प्राथमिकता किसे दी गईउत्‍तर – मानवीय विकास
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में गरीब जनता को न्‍यूनतम आवश्‍यकताएं उपलब्‍ध कराने हेतु ‘राष्‍ट्रीय न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम’ चलाया गयाउत्‍तर – पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- सर्वाधिक दालों का उत्‍पादन किस राज्‍य में होताहैउत्‍तर – मध्‍यप्रदेश में
  • प्रश्‍न :- भारत में पंचायती राज पद्धति सर्वप्रथम किस राज्‍य ने कार्यान्वित की थीउत्‍तर – राजस्‍थान ने
  • प्रश्‍न :- संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (UNO) के महासचिव का पद कितने समय के लिए होता हैउत्‍तर – 5 वर्ष
  • प्रश्‍न :- सेल्‍यूलर फोन के पिता कौन हैउत्‍तर – फ्रेड मोरीसन
  • प्रश्‍न :- न्‍यूक्‍लीयर स्रोत में बिजली उत्‍पादन में किस देश का पहला स्‍थान हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
  • प्रश्‍न :- भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित हैउत्‍तर – 16 रेलवे जोन
  • प्रश्‍न :- कृषि लागत एवं कीमत आयोग की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1965 में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व टैक्‍सटाइल्‍स व्‍यापार में भारत की हिस्‍सेदारी कितने प्रतिशत हैउत्‍तर – 4%
  • प्रश्‍न :- VAT (Value Added Tax) कर को किस कर के स्‍थान पर प्रतिस्‍थापित किया गया हैउत्‍तर – बिक्री कर Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया थाउत्‍तर – 1857 में
  • प्रश्‍न :- मुद्रा संकुचन (Deflation) का कारण होता हैउत्‍तर – वस्‍तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी
  • प्रश्‍न :- ‘वेल्‍यू एण्‍ड केपीटल’ (Value and Capital) नामक पुस्‍तक किसकी रचना हैउत्‍तर – हिक्‍स की
  • प्रश्‍न :- उपभोक्‍ता के बचत का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित कियाउत्‍तर – अल्‍फ्रेड मार्शल
  • प्रश्‍न :- बड़े धक्‍के का सिद्धान्‍त (Big Push Theory) किसने विकसित की थीउत्‍तर – प्रो. पॉल. एन. रोजेस्‍टीन रोडान ने
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – रोम में
  • प्रश्‍न :- सीमेन्‍ट के उत्‍पादन में किस राज्‍य का देश में पहला स्‍थान हैउत्‍तर – राजस्‍थान
  • प्रश्‍न :- 1991-2001 के दौरान देश में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्‍या वृद्धि दर्ज की गईउत्‍तर – मुस्लिम Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्‍ता कीमत सूचकांक (CPI) का आधार वर्ष क्‍या है?उत्‍तर – 1982
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में शिशु मृत्‍यु दर सबसे कम हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- दलाल स्‍ट्रीट कहाँ पर स्थित हैउत्‍तर – मुम्‍बई
  • प्रश्‍न :- भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट (UTI) का मूल उद्देश्‍य हैउत्‍तर – यूनिटें बेचकर लघु बचत करने वाले निवेशकों को बचत के लिए प्रोत्‍साहित करना एवं उसके धन को निगमों के शेयर में लगाना है।
  • प्रश्‍न :- रोजगार, ऊर्जा-सुधार एवं सामाजिक अवसंरचना का विकास किस पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता है? उत्‍तर – दसवीं पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory Development Authority-IRDA) का गठन मल्‍होत्रा समिति की सिफारिश पर कब किया गया थाउत्‍तर – 19 अप्रैल, 2000 को
  • प्रश्‍न :- भारत में ईक्विटी बाजार पर किस संस्‍था का नियंत्रण हैउत्‍तर – सेबी (SEBI)
  • प्रश्‍न :- भारत के निजी क्षेत्र का एक बैंक HDFC बैंक का पंजीकृत कार्यालय हैउत्‍तर – मुम्‍बई में
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के सहायक संस्‍था के रूप में ‘राष्‍ट्रीय आवास बैंक’ की स्‍थापना की गई थीउत्‍तर – जुलाई 1988 में
  • प्रश्‍न :- एच-1 बी वीसा का सम्‍बन्‍ध किस देश से हैउत्‍तर – अमेरिका
  • प्रश्‍न :- हिन्‍दू वृद्धि दर किस वृद्धिदर (Growth Rate) से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय से
  • प्रश्‍न :- कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा कम्‍पनी की किस पूँजी पर की जाती हैउत्‍तर – अभिदत्‍त(Subscribed) पूँजी पर
  • प्रश्‍न :- किस सेवा में सर्वाधिक मात्रा में सेवा कर राजस्‍व सरकार को प्राप्‍त होता हैउत्‍तर – टेलीफोन
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय चीनी संस्‍थान किस शहर में स्थित हैउत्‍तर – कानपुर
  • प्रश्‍न :- डो जोन्‍स (Dow Jones) क्‍या हैउत्‍तर – न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज का बाजार शेयर सूचकांक Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विद्युततीकरण निगम की स्‍थापना किस वर्ष के दौरान की गईउत्‍तर – 1969
  • प्रश्‍न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs) को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्‍तुति किस समिति ने की थीउत्‍तर – 1989 में गठित ए. एम. खुसरो समिति
  • प्रश्‍न :- ‘मंगला’ क्‍या हैउत्‍तर – राजस्‍थान में एक तेल कुआँ
  • प्रश्‍न :- ”प्‍लानिंग एण्‍ड द पुअर” पुस्‍तक के लेखक हैउत्‍तर – बी. एस. मिन्‍हास
  • प्रश्‍न :- किन्‍हीं दो पक्षों के बीच लिखित आर्थिक समझौते के लिए किस शब्‍द का प्रयोग किया जाता है?उत्‍तर – बन्‍ध-पत्र
  • प्रश्‍न :- यदि घाटे के बजट को करेन्‍सी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगाउत्‍तर – मुद्रास्‍फीति Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- प्रतिकूल भुगतान-संतुलन की स्थिति कब उत्‍पन्‍न होता हैउत्‍तर – जब आयात की मात्रा, निर्यात से अधिक होता है।
  • प्रश्‍न :- सर्वाधिक धन राष्‍ट्रीय कोष में किस माध्‍यम से जमा होता हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क
  • प्रश्‍न :- भारत के योजना आयोग की प्र‍कृति क्‍या हैउत्‍तर – यह एक सलाहकारी संस्‍था है।
  • प्रश्‍न :- भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्‍या सम्मिलित किया जाता हैउत्‍तर – विदेशी मुद्रा, स्‍वर्ण तथा एस.डी.आर. (SDR)
  • प्रश्‍न :- एशिया का वह प्रथम व्‍यक्ति कौन है, जिसने अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त कियाउत्‍तर – प्रो. अमर्त्‍य सेन (भारत)
  • प्रश्‍न :- संक्षिप्‍त रूप नाबार्ड (NABARD) का तात्‍पर्य क्‍या हैउत्‍तर – नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्‍चरल एण्‍ड रूरल डेवलपमेन्‍ट
  • प्रश्‍न :- किस राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को मनीआर्डर अर्थव्‍यवस्‍था कहा जाता हैउत्‍तर – उत्‍तरांचल
  • प्रश्‍न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्‍ते के निर्धारण का आधार क्‍या हैउत्‍तर – उपरोक्‍त मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- UTI का औपचारिक विभाजन कब किया गयाउत्‍तर – 1 फरवरी, 2003 को
  • प्रश्‍न :- मूल्‍यांकन की किस यूनिट को ‘पेपर गोल्‍ड’ कहा जाता हैउत्‍तर – एस.डी.आर.
  • प्रश्‍न :- प्रतिदिन भारतीय रूपये की विनिमय दर कौन तय करता हैउत्‍तर – विदेशी मुद्रा की माँग और आपूर्ति पर आधारित बाजार की शक्तियाँ
  • प्रश्‍न :- मुद्रा गुणक क्‍या होता हैउत्‍तर – कुल धन और आधारभूत धन के बीच का अनुपात
  • प्रश्‍न :- दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्‍त तक साक्षरता दूर करने का लक्ष्‍य हैउत्‍तर – 75 प्रतिशत Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत के बाहर अपनी शाखा स्‍थापित करने वाला देश का पहला प्रबन्‍धकीय संस्‍थान कौन सा है?उत्‍तर – एसपी जैन सेंटर ऑफ मैनेजमेंट
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में भारत सरकार ने कृषि के लिए ऐसी नीति अपनायी जिससे ‘हरित क्रांति’ सम्‍भव हुईउत्‍तर – तीसरी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- ‘चुँगी’ एक कर हैउत्‍तर – नगरपालिका द्वारा या स्‍थानीय निकायों द्वारा शहर में लाए गए माल पर लगाया जाता है।
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र की राष्‍ट्रीय आय क्‍या होती हैउत्‍तर – सभी फेक्‍टर आमदनियों का सम्‍पूर्ण योग Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार की कौनसी एजेंसी भारत की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूँ, चावल और चीनी मुहैया कराने में लगी हुई हैउत्‍तर – फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- भारत में मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाएगी यदिउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक सरकार को ऋण देती है।
  • प्रश्‍न :- हैरॉड-डोमर मॉडलों में ‘अति उत्‍पादन’ वह स्थिति है, जहाँ? उत्‍तर – सभी उत्‍पादनकर्ता वांछनीय उत्‍पादन से अधिक पैदा कर रहे हैं।
  • प्रश्‍न :- शेयर बाजार में परिपथ नियोजन (सर्किट-ब्रेकर) व्‍यापार को कैसे प्रभावित करता हैउत्‍तर – शीघ्र लेनदेन को सरल बनाकर
  • प्रश्‍न :- विश्‍व के कुल कॉफी उत्‍पादन के 4.0 प्रतिशत भाग का उत्‍पादन भारत में होता है तथा भारत का छटवाँ स्‍थान है। भारत में कॉफी के कुल उत्‍पादन का 56.5% उत्‍पादन के साथ किस राज्‍य का प्रथम स्‍थान हैउत्‍तर – कर्नाटक Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर वित्‍तीय भार कम करने के उद्देश्‍य से सरकार ने इनके कर्मचारियों के लिए एक मुश्‍त मुआवजा देकर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना प्रारंभ की है। इसे क्‍या कहा गया है?उत्‍तर – गोल्‍डन हैंड शेक स्‍कीम
  • प्रश्‍न :- आजकल मुद्रा की परिवर्तनीयता का अर्थ ऐसी व्‍यवस्‍था से लगाया जाता है। जिसके तहत देश की मुद्रा मुक्‍त रूप से प्रमुख विदेशी मुद्राओं में तथा प्रमुख विदेशी मुद्राएं मुक्‍त रूप से स्‍थानीय मुद्रा में परिवर्तनशील होती है। कब से भारतीय मुद्रा ‘रूपया’ को भुगतान संतुलन के चालू खाते के लेन-देनों के लिए पूर्ण परिवर्तनीय घोषित कर दिया गया हैउत्‍तर – 19 अगस्‍त, 1994 से
  • प्रश्‍न :- साख नियंत्रण से अभिप्राय देश में साख (Credit) की मात्रा एवं दशा पर नियंत्रण से है। भारत में यह कार्य किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (RBI) द्वारा
  • प्रश्‍न :- व्‍यापार जिसके अन्‍तर्गत किसी विक्रेता से कोई वस्‍तु तभी खरीदी जाती है। जब वह क्रेता से भी कोई वस्‍तु खरीदने को तत्‍पर हो, तो इसे क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – काउण्‍टर ट्रेड की नीति
  • प्रश्‍न :- इंदिरा आवास योजना जिसका उद्देश्‍य अनुसूचित जाति / जनजाति तथा मुक्‍त बंधुआ मजदूरों को नि:शुल्‍क आवास उपलब्‍ध कराना है, को कब प्रारम्‍भ किया गयाउत्‍तर – मई 1985 में
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है या नहीं, इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पारम्‍परिक अस्‍त्र क्‍या हैउत्‍तर – सकल घरेलू उत्‍पाद की संवृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्रता के पश्‍चात पहले 30 वर्षों में राष्‍ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, इसे प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री राजकृष्‍ण ने क्‍या नाम दियाउत्‍तर – हिन्‍दू वृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- RBI द्वाराCRR को किस सीमाओं में परिवर्तित किया जा सकता हैउत्‍तर – 3% से 15% के मध्‍य
  • प्रश्‍न :- आयोजना काल के आरम्‍भ 1951 में भारत में साक्षरता की दर कितनी थीउत्‍तर – 18.3 %
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञ दल ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा के नीचे उन परिवारों को माना है, जिन्‍हें प्रति व्‍यक्ति 2400 कैलोरी प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्‍त नहीं हो पाती। शहरी क्षेत्रों के लिए यह निर्धारित की गई हैउत्‍तर – 2100 कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्‍यक्ति
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में स्‍त्री-पुरूष अनुपात 933 है। राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या आयोग ने वर्ष 2026 के लिए इसे कितना आकलित किया हैउत्‍तर – 930
  • प्रश्‍न :- अर्थव्‍यवस्‍था में निवेश के स्‍तर का संकेतक क्‍या हैउत्‍तर – सकल घरेलू पूँजी निर्माण
  • प्रश्‍न :- कुल श्रमशक्ति का कितना भाग संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैउत्‍तर – 7%
  • प्रश्‍न :- खाद्यान्‍न, चीनी, खाद्य तेल और मिट्टी का तेल जैसे आवश्‍यक पदार्थों की पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के माध्‍यम से आपूर्ति की जाती है। विश्‍व की सबसे बड़ी सार्वजनिक वितरण प्रणाली किस देश की हैउत्‍तर – भारत Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- देश में विदेशी निवेश के वास्‍तविक प्रवाह को बढ़ाने व परियोजनाओं के वास्‍तविक रूप में स्‍थापित होने को सुनिश्चित करने के लिए किस प्राधिकरण की स्‍थापना की गई हैउत्‍तर – विदेशी निवेश कार्यान्‍वयन प्राधिकरण
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना के अनुसार देश में अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या 16.66 करोड़ (कुल जनसंख्‍या का 16.2 प्रतिशत) तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्‍या 8.43 करोड़ (कुल जनसंख्‍या का 8.2 प्रतिशत) थी। अनुसूचित जाति की सर्वाधिक संख्‍या किस राज्‍य में हैउत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न :- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम-फेमा (Foreign Exchange Management Act-FEMA) विदेशी व्‍यापार को बढ़ाने तथा विदे‍शी मुद्रा बाजार के समुचित विकास के उद्देश्‍य से 1 जून, 2000 से लागू किया गया। इसने इससे सम्‍बन्धित किस अधिनियम का स्‍थान लिया हैउत्‍तर – फेरा(FERA)
  • प्रश्‍न :- किसी वस्‍तु के मूल्‍य में सापेक्षिक परिवर्तन के परिणामस्‍वरूप किसी अन्‍य वस्‍तु की माँग में परिवर्तन की दर माँग की आड़ी लोच कहलाती है। पूर्ति की लोच क्‍या हैउत्‍तर – किसी वस्‍तु के मूल्‍य में परिवर्तन के परिणामस्‍वरूप उस वस्‍तु की पूर्ति में सापेक्षिक परिवर्तन की दर
  • प्रश्‍न :- संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 16वीं मानव विकास रिपोर्ट International Cooperation at a Crossroads Aid Trade – Security in an Unequal World शीर्षक से जारी की गई। इस रिपोर्टमें 177 देशों के मानव विकास सूचकांक (HDI) के आधार पर भारत की रैंकिंग 127वीं बताई गई हैं। इसका आकलन किन सूचकांकों के आधार पर किया जाता हैउत्‍तर – जीवन प्रत्‍याशा, साक्षरता तथा प्रति व्‍यक्ति आय
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग तथा राष्‍ट्रीय विकास परिषद जहाँ संविधानेत्‍तर संस्‍थाएं हैं। वहीं अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद संवै‍धानिक संस्‍था है। इसका गठन कौन करता हैउत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न :- नाम, शब्‍द, प्रतीक या आदर्श वाक्‍य या इनका संयोजन ट्रेड मार्क के अन्‍तर्गत आता है। फार्मूले, पैटर्न, डिवाइस या सूचना का विशिष्‍ट तरीके से संग्रहण के रूप में किसे परिभाषित किया गया है? उत्‍तर – ट्रेड सीक्रेट
  • प्रश्‍न :- किसी अर्थव्‍यवस्‍था में जब वस्‍तुओं के मूल्‍य में वृद्धि होती है तथा मुद्रा के मूल्‍य में ह्रास होता है। इसे मुद्रा स्‍फीति की स्थिति कहा जाता है। आय वृद्धि से सृजित मुद्रास्‍फीति क्‍या कहलाती हैउत्‍तर – माँग प्रेरित मुद्रा स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र व राज्‍यों के मध्‍य करों के विभाजन की सिफारिश कौन करता हैउत्‍तर – वित्‍त आयोग Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- प्राथमिक घाटा जानने के लिए राजकोषीय घाटे में से किसे घटाना होता हैउत्‍तर – सकल ब्‍याज भुगतान
  • प्रश्‍न :- CRR की न्‍यूनतम तथा अधिकतम सीमा कितनी हो सकती हैउत्‍तर – 3% तथा 15%
  • प्रश्‍न :- संसद द्वारा पारित’ सूचना का अधिकार’ कानून देश भर में (जम्‍मू और कश्‍मीर को छोड़कर) किस तिथि से लागू किया गया हैउत्‍तर – 12 अक्‍टूबर, 2005
  • प्रश्‍न :- किस उत्‍पाद पर शुद्धता के सिलसिले में ‘हॉलमार्क’ चिह्न अंकित किया जाना हैउत्‍तर – स्‍वर्णाभूषण
  • प्रश्‍न :- मुद्रा एवं वित्‍त पर वार्षिक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती हैउत्‍तर – RBI के द्वारा
  • प्रश्‍न :- डॉ. ए. पी. जे. कलाम ने किस वर्ष तक भारत के एक विकसित राष्‍ट्र बन जाने की आशा व्‍य‍क्‍त की हैउत्‍तर – 2020
  • प्रश्‍न :- इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री कहाँ स्थित हैउत्‍तर – कपूरथला
  • प्रश्‍न :- मॉस्ट्रिश्‍च सन्धि का मुख्‍य उद्देश्‍य थाउत्‍तर – यूरोप का एकीकरण
  • प्रश्‍न :- कापार्ट का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्‍यांकन से
  • प्रश्‍न :- मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था का अर्थ हैउत्‍तर – निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सहअस्तित्‍व
  • प्रश्‍न :- हवाला क्‍या हैउत्‍तर – विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है? उत्‍तर – रोम
  • प्रश्‍न :- राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किस देश के सहयोग से की गई थीउत्‍तर – जर्मनी Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता हैउत्‍तर – योजना आयोग का सचिव
  • प्रश्‍न :- हमारे वर्तमान थोक मूल्‍य सूचकांक (WPI) का आधार वर्ष क्‍या हैउत्‍तर – 1993-94
  • प्रश्‍न :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) कब स्‍थापित हुआउत्‍तर – 12 अप्रैल, 1988 में
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की हैउत्‍तर – ए. एन. जैड. प्रिन्‍डलेज बैंक Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्‍ते के निर्धारण का आधार क्‍या हैउत्‍तर – उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – सेवाओं के क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पाद (NNP) बराबर होता हैउत्‍तर – GNP घिसावट
  • प्रश्‍न :- ‘मूल्‍य एवं पूँजी’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – जे. आर. हिक्‍स
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी की समस्‍या मूलत: किस प्रकार की हैउत्‍तर – संरचनात्‍मक
  • प्रश्‍न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश हैउत्‍तर – यू. के.
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास का सर्वोत्‍तम सूचक माना जाता हैउत्‍तर – बढ़ता जीवन स्‍तर
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना के लिए वर्तमान आधार वर्ष हैउत्‍तर – 1993-94
  • प्रश्‍न :- भारत की कौन सी योजना प्रो. पी. सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थीउत्‍तर – द्वितीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित किए जाते हैंउत्‍तर – नेशनल सैम्‍पल सर्वे संगठन (NSSO) द्वारा
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना (नाइस) किसके द्वारा प्रायोजित हैउत्‍तर – जनरल इन्‍श्‍योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन आयात को क्‍या बनाता हैउत्‍तर – महँगा (Costlier)
  • प्रश्‍न :- ग्रेशम का नियम हैउत्‍तर – बुरी मुद्रा, अच्‍छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है।
  • प्रश्‍न :- मजदूरी का ‘लौह सिद्धात’ (Iron Law of wages) कहलाता हैउत्‍तर – मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न :- मुद्रास्‍फीति बढ़ने से लाभ होता हैउत्‍तर – ऋणी को
  • प्रश्‍न :- “The Wealth of Nations” नामक अर्थशास्‍त्रीय कृति के लेखक कौन हैउत्‍तर – एडम शिशु
  • प्रश्‍न :- ऋण नीति किस व्‍यवस्‍था का अंग हैउत्‍तर – मौद्रिक व्‍यवस्‍था का
  • प्रश्‍न :- भारत में कौनसी संस्‍था राष्‍ट्रीय आय का अनुमान लगाती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- वैट (Value Added Tax) लगाया जाता हैउत्‍तर – उत्‍पादन तथा अन्तिम बिक्री के बीच के विभिन्‍न स्‍तरों पर
  • प्रश्‍न :- मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र किसे कहते हैंउत्‍तर – जहाँ बिना नियंत्रण के व्‍यापार होता है।
  • प्रश्‍न :- देश के महान सांख्यिकीवेत्‍ता डॉ. प्रसांत चन्‍द्र महालनोबिस का जन्‍म दिवस (29 जून) अब किस रूप में मनाया जाएगाउत्‍तर – राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय दिवस
  • प्रश्‍न :- न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज के नैस्‍डैक-100 सूचकांक में शामिल की जाने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी हैउत्‍तर – इंफोसिस
  • प्रश्‍न :- भारत की ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे पहली बार परिणाम बजट (आउटकम बजट) कब पेश किया गयाउत्‍तर – 25 अगस्‍त, 2005
  • प्रश्‍न :- भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्‍या हैउत्‍तर – यह एक सलाहकारी संस्‍था है।
  • प्रश्‍न :- सर्वाधिक धन राष्‍ट्रीय कोष में किस माध्‍यम से जमा होता हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क
  • प्रश्‍न :- हिन्‍दू वृद्धि दर किस वृद्धि (Growth Rate) से संबंधित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- ऑद्योगिक क्षेत्र में कोर सेक्‍टर का तात्‍पर्य हैउत्‍तर – चयनित आधारभूत उद्योग
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का अध्‍यक्ष कौन होता हैउत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1951 में
  • प्रश्‍न :- 2001 जनगणना के अनुसार भारत में कुल कार्य सहभागिता दर (Work Participation Rate) क्‍या हैउत्‍तर – 39.1%
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – सेवा क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- ‘मूल्‍य एवं पूँजी’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – जे. आर. हिक्‍स
  • प्रश्‍न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश कौन हैउत्‍तर – यू. के.
  • प्रश्‍न :- 13वां वित्‍त आयोग के अध्‍यक्षउत्‍तर – डॉ. विजय केलकर
  • प्रश्‍न :- ‘पंचवर्षीय योजनाओं’ को अन्तिम स्‍वीकृति किसके द्वारा प्रदान की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद (NDC)
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate) वह है जिस परउत्‍तर – केन्‍द्रीय बैंक सदस्‍य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है अथवा स्‍वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है।
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास का सर्वोत्‍तम सूचक माना जाता हैउत्‍तर – बढ़ता जीवन स्‍तर
  • प्रश्‍न :- ‘Capital and Growth’ नामक अर्थशास्‍त्र की पुस्‍तक के लेखक हैउत्‍तर – हिक्‍स
  • प्रश्‍न :- शून्‍य आधारित बजट (Zero Based Budget) का आशय हैउत्‍तर – व्‍यय की प्रत्‍येक मद पर इस प्रकार करना कि वह नई हो।
  • प्रश्‍न :- मुद्रा स्‍फीति बढ़ने से किसको लाभ होता हैउत्‍तर – ऋणी को
  • प्रश्‍न :- भारत में बैंक दर किसके द्वारा निश्चित की जाती है – रिजर्व बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- ‘The wealth of Nations’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- ‘ऋणनीति’ किस व्‍यवस्‍था का अंग हैउत्‍तर – बैंकिंग व्‍यवस्‍था का
  • प्रश्‍न :- मजदूरी का लौह सिद्धान्‍त (Iron Law of Wages) कहलाता हैउत्‍तर – मजदूरी का जीवन-निर्वाह सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न :- भारत के लिए ‘विजन-2020’ नीतिगत प्रलेख के रूप को तैयार करने वाली समिति के अध्‍यक्ष कौन थेउत्‍तर – डॉ. एस.पी.गुप्‍ता
  • प्रश्‍न :- भारत में पहली कृषि जनगणना किस वर्ष हुई थीउत्‍तर – 1970-71 में
  • प्रश्‍न :- भारत सहस्राब्दि (Millennium) जमाएं अक्‍टूबर-नवम्‍बर 2006 में किसके द्वारा जारी की गईउत्‍तर – भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में एक अरब से अधिक जनसंख्‍या वाले राष्‍ट्रों में भारत का कौनसा स्‍थान हैउत्‍तर – दूसरा
  • प्रश्‍न :- ”इकोनॉमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक” का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – बैंकाक
  • प्रश्‍न :- महिला की साक्षरता दर सबसे ऊॅंची किस राज्‍य में हैउत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न :- ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- आर्थिक गतिशीलता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित कियाउत्‍तर – डब्‍ल्‍यू. डब्‍ल्‍यू. रोस्‍टोव ने Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप हैउत्‍तर – मौसमी, अदृश्‍य और अल्‍प रोजगार
  • प्रश्‍न :- आयकर, निगम कर, व्‍यय कर, उपहार कर, सम्‍पत्ति कर व ब्‍याज कर आदि किसके द्वारा आरोपित प्रत्‍यक्ष कर हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार
  • प्रश्‍न :- गरीबी उन्‍मूलन और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति ये दो प्रमुख उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना से सम्‍बन्धित थेउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था पूँजीवादी एवं समाजवादी अर्थव्‍यवस्‍था एवं मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था है। मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था की अवधारणा किसके विचारों की उपज हैउत्‍तर – जे. एम. कीन्‍स
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्‍या सर्वाधिक है?उत्‍तर – उत्‍तरप्रदेश
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र की विमानन कम्‍पनी एयर सहारा का अधिग्रहण किस कम्‍पनी ने अप्रैल 2007 में कियाउत्‍तर – जेट एयरवेज
  • प्रश्‍न :- ‘शून्‍य आधार बजट'(Zero Based Budget) की अवधारणा के प्रतिपादक थेउत्‍तर – पी. ए. पायर
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की स्‍थापना किस घटना के परिणाम-स्‍वरूप हुईउत्‍तर – बैटन वुड्स कान्‍फ्रेंस के परिणामस्‍वरूप
  • प्रश्‍न :- फार्म आय बीमा योजना (Farm Income Insurance Scheme LIIS) किसके द्वारा प्रायोजित हैउत्‍तर – जनरल इन्‍श्‍योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थीउत्‍तर – द्वितीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते हैंउत्‍तर – नेशनल सैम्‍पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (NSSO) द्वारा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में वह कौन प्रथम राष्‍ट्र है जिसने आधिकारिक रूप परिवारि‍ नियोजन कार्यक्रम को अपनायाउत्‍तर – चीन
  • प्रश्‍न :- निगम कर लगाया जाता हैउत्‍तर – कम्‍पनियों की आय पर
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के आकलन में मूल्‍य-ह्रास की गणना किस पर की जाती हैउत्‍तर – केवल पूँजीगत वस्‍तुओं पर
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – 1872 में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग का उपाध्‍यक्ष होता हैउत्‍तर – केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त व्‍यक्ति
  • प्रश्‍न :- किस विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्‍व एकत्र करने की व्‍यवस्‍था करती हैउत्‍तर – वित्‍त विधेयक द्वारा
  • प्रश्‍न :- वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय क्‍या दर्शाती हैउत्‍तर – स्थिर कीमतों पर राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- इण्डिया ब्राण्‍ड ईक्विटी फण्‍ड की स्‍थापना किस वर्ष हुईउत्‍तर – 1996 में
  • प्रश्‍न :- मल्‍होत्रा समिति का गठन किस प्रयोजन से किया गया थाउत्‍तर – बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए सिफारिश देने के लिए
  • प्रश्‍न :- महान् विभाजन का वर्ष शब्‍द जनसंख्‍या के सन्‍दर्भ देने के लिए प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर – 1921 के बाद तीब्र गति से बढ़ती जनसंख्‍या के लिए
  • प्रश्‍न :- डवाकरा (DWCRA) से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – ग्रामीण क्षेत्र में महिला और बाल विकास कार्यक्रम
  • प्रश्‍न :- घाटे की वित्‍त व्‍यवस्‍था (Deficit Financing) का अर्थ हैउत्‍तर – आगम (Revenue) से अधिक खर्च करना।
  • प्रश्‍न :- ‘सम्‍पत्ति की अवधारणा’ में मानवीय सम्‍पत्ति को किसने सम्मिलित किया थाउत्‍तर – फ्रीडमेन ने
  • प्रश्‍न :- ‘प्रबल प्रयास’ सिद्धान्‍त (Big push theory) सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – आर. रोडान से
  • प्रश्‍न :- भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थीउत्‍तर – द्वितीय योजना
  • प्रश्‍न :- कृषि विपणन के विषय में कौन अद्यतन जानकारियाँ प्रकाशित करता हैउत्‍तर – अर्थशास्‍त्र व सांख्यिकीय विभाग Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय रेल किस प्रकार का उद्यम हैउत्‍तर – विभागीय उद्यम
  • प्रश्‍न :- बैंक दर क्‍या हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक औद्योगिक बैंकों को उधार देती है। Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था की अवधारणा लाई गई थीउत्‍तर – 1948 की नीति में
  • प्रश्‍न :- मूल्‍य वर्धित कर (VAT) लागू होता हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क पर
  • प्रश्‍न :- भारत में किस वर्ष में मु्द्रा के लिए दा‍र्शनिक प्रणाली (Decimal Currencies) अपनाई गई?उत्‍तर – 1957 में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍य कार्य क्‍या हैउत्‍तर – सदस्‍य देशों के बाकी (Deficit) भुगतान की समस्‍याओं को हल करने में सहायता करना।
  • प्रश्‍न :- वह कर, जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर समान रहती है, कहलाता हैउत्‍तर – आनुपातिक कर
  • प्रश्‍न :- ‘वैल्‍थ ऑफ नेशन्‍स’ (Wealth of Nations) नामक अर्थशास्‍त्री पुस्‍तक के लेखक कौन है?उत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के हिस्‍से का निर्णय कौन करता हैउत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न :- ‘बैड मनी ड्राइव्‍स आउट गुड मनी'(Bad Money Drives our Good Money) अर्थशास्‍त्र में यह नियम किसका हैउत्‍तर – गेशम का
  • प्रश्‍न :- इडिया ब्रांड इक्विटी फंड का उद्देश्‍य क्‍या हैउत्‍तर – आईटी क्षेत्र में पूँजी की व्‍यवस्‍था करना।
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन का अर्थ होता हैउत्‍तर – विदेशी मुद्रा के सापेक्ष रूपये के मूल्‍य में कमी
  • प्रश्‍न :- म्‍यूच्‍युअल फण्‍ड तथा स्‍टॉक मार्केट को प्रतिबन्‍ध करने का मूल अधिकारी (Regulatory Authority) हैउत्‍तर – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के अनुसार किस व्‍यक्ति को शहरी क्षेत्र में निर्धनता की रेखा से नीचे मानने के लिए कितनी औसत कैलोरी प्रतिदिन हैउत्‍तर – 2100
  • प्रश्‍न :- निर्धनता की स्थिति के लिए डाटा कौनसा संगठन एकत्र करता हैउत्‍तर – NSSO
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान हैउत्‍तर – राजकोषीय घाटा Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- संसद में बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तुत की जाती हैउत्‍तर – वित्‍त मंत्रालय
  • प्रश्‍न :- व्‍यापारिक बैंकों के लिए SLR वैधानिक तरलता अनुपात क्‍या होता हैउत्‍तर – कुल जमाओं का वह प्रतिशत जो नियमानुसार बैंक अपने पास (नकद मुद्रा, स्‍वर्ण अथवा अनुमोदित प्रतिभूतियाँ) तरल रूप में रहते है।
  • प्रश्‍न :- ”मुद्रा वही है जो मुद्रा का कार्य करे” मुद्रा की यह परिभाषा किस अर्थशास्‍त्री ने दी हैउत्‍तर – हार्टले विदर्स ने
  • प्रश्‍न :- भारतीय रूपये की विनिमय दर का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – चुनी हुई मुद्राओं के समूह से
  • प्रश्‍न :- यह किसका विचार है कि ”मुद्रा जो समाज के लिए अनेक लाभों का स्रोत है नियंत्रण के अभाव में हमारे लिए संकट और अशान्ति का कारण बन जाती है”उत्‍तर – रॉबर्टसन का
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय सरकार के राजस्‍व व्‍यय का सबसे महत्‍वपूर्ण घटक हैउत्‍तर – ब्‍याज-भुगतान
  • प्रश्‍न :- ‘नरेगा’ (NREG-National Rural Employment Guarantee) वर्तमान में (MNREG-Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee)योजना भारत सरकार द्वारा (राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी अधिनियम 2005 से संचालित) कब से शुरू की गई?उत्‍तर – 1 अप्रैल, 2008
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा ‘वर्षा बीमा योजना’ (Rain Insurance Yojana) कब से शुरू की गई?उत्‍तर – वर्ष 2004
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के सदस्‍यों की संख्‍याउत्‍तर – सरकार की इच्‍छानुसार परिवर्तित होती रहती है।
  • प्रश्‍न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agriculture Holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी?उत्‍तर – राज समिति ने
  • प्रश्‍न :- आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय हैउत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न :- भारत में बीमा कम्‍पन्यिों के लिए मुख्‍य विनियामक प्राधिकरण कौनसा हैउत्‍तर –IRDA Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि हैउत्‍तर – 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012
  • प्रश्‍न :- बैंकिंग में ATM का अर्थ हैउत्‍तर – ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine)
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता हैउत्‍तर – योजना आयोग का सचिव
  • प्रश्‍न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई थीउत्‍तर – इंगलैण्‍ड में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक का
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – रोम (इटली) में
  • प्रश्‍न :- राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किस देश के सहयोग से की गयी थीउत्‍तर – जर्मनी के सहयोग से
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्‍या विश्‍व की जनसंख्‍या की लगभग कितने प्रतिशत थीउत्‍तर – 16.7%
  • प्रश्‍न :- बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित हैउत्‍तर – देवास में
  • प्रश्‍न :- ‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) स्थिति का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।
  • प्रश्‍न :- बैंकिंग में साख-पत्र (Letter of credit) का क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – किसी बैंक द्वारा बिना शर्त दिया गया ऐसी अधिवचन कि वह दी गयी तारीख को आदाव तो निर्दिष्‍ट धनराशि के भुगतान को सुनिश्चित करता है।
  • प्रश्‍न :- 1991-2001 के दशक में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्‍या वृद्धि दर्ज की गईउत्‍तर – मुस्लिम
  • प्रश्‍न :- 2001 के लिए धर्म आधारित आँकड़ों में किस धर्म में अधिकतम लिंगानुपात दर्ज किया गया है?उत्‍तर – सिख धर्म में (प्रति एक हजार पुरूषों पर 1009 महिलाएं)
  • प्रश्‍न :- विदेशी निवेश सम्‍ब‍न्‍धी ‘विश्‍व निवेश रिपोर्ट’ किस संस्‍थान / संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती हैउत्‍तर – UNCTAD द्वारा
  • प्रश्‍न :- कपास उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश कौनसा हैउत्‍तर – मिस्र (Egypt)
  • प्रश्‍न :- भारत में पहली ‘गरीब रथ एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी’ किन दो स्‍टेशनों के बीच चलाई गई हैउत्‍तर – सहरसा-अमृतसर के बीच Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा हरियाणा के किस जिले में एक रिफाइनरी की स्‍थापना की गई हैउत्‍तर – पानीपत जिले में
  • प्रश्‍न :- किस देश के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने ‘ऑयल फॉर फूड’ वार्ता की हैउत्‍तर – इराक के साथ Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत की जनसंख्‍या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता हैउत्‍तर – 1921
  • प्रश्‍न :- राजकोषीय घाटे का अर्थ हैउत्‍तर – सरकारी व्‍यय-कर एवं गैर-कर राजस्‍व प्राप्तियाँ
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली स्‍वर्ण रिफायनरी कहाँ स्‍थापित की गई हैउत्‍तर – शिरपुर (महाराष्‍ष्‍ट्र) में
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित (CENVAT) आरोपित किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर
  • प्रश्‍न :- कापार्ट (CAPART) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – ग्रामीण कल्‍याण के कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्‍यांकन से
  • प्रश्‍न :- अल्‍पकालीन विदेशी ऋण किस अवधि तक के ऋण को कहा जाता हैउत्‍तर – 1 वर्ष तक की अवधि के ऋण को
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय  (Residential Office) खोला हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किन देशों को त्रण प्रदान करता हैउत्‍तर – केवल सदस्‍य देशों को
  • प्रश्‍न :- किसी फर्म में ‘ब्रेक ईवेन’  (Break Even) बिन्‍दु से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि दर अपने लक्ष्‍य से अधिक रहीउत्‍तर – आठवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी हैउत्‍तर – विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO)
  • प्रश्‍न :- रेखांकित चैक को भुनाया जा सकता है, केवलउत्‍तर – किसी बैंक के माध्‍यम से
  • प्रश्‍न :- ‘क्‍लोज्‍ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) से तात्‍पर्य किस अर्थव्‍यवस्‍था से हैउत्‍तर – जिसमें आयात तथा निर्यात नहीं होते।
  • प्रश्‍न :- ‘सुपर-301’ क्‍या हैउत्‍तर – यह अमेरिकी व्‍यापार कानून की एक धारा है, जो उसे अपने आयात पर उच्‍च सीमा शुल्‍क लगाने की शक्ति देती है।
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में कितनी राशि प्रत्‍येक नोबेल पुरस्‍कार के तहत प्रदान की जाती हैउत्‍तर – 10 करोड़ क्रोनर
  • प्रश्‍न :- ‘जनसंख्‍या घनत्‍व’ (Population density) से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुद्रा एस.डी.आर. (SDR) होती हैउत्‍तर – बुक-कीपिंग एण्‍ट्री Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- भारत में वि़द्युत उत्‍पादन में सर्वाधिक अंशदान किसका हैउत्‍तर – ताप विद्युत का
  • प्रश्‍न :- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में कौन सा क्षेत्र ‘बचत बाहुल्‍य’ (Saving Surplus) क्षेत्र हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- भारत का किस देश के साथ सबसे अधिक विदेशी व्‍यापार हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के साथ
  • प्रश्‍न :- मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किए जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्‍करण क्षेत्र कौनसा हैउत्‍तर – सांताक्रुज
  • प्रश्‍न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न :- किसकी संस्‍तुति पर एस.बी.आई. (SBI) की स्‍थापना हुई थीउत्‍तर – गोरवाला समिति की संस्‍तुति पर
  • प्रश्‍न :- जब कोई सरकार अपनी आय से अधिक व्‍यय करती है, तो ऐसे आधिक्‍य (Excess) को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – बजट घाटा (Budget Deficit)
  • प्रश्‍न :- बारहवें वित्‍त आयोग की सिफारिशें किस समयावधि के लिए हैउत्‍तर – 2005-10 की समयावधि के लिए Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में हमारे राष्‍ट्रपति को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता हैउत्‍तर – डेढ़ लाख रूपए
  • प्रश्‍न :- ‘क्‍लोज्‍ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) किसे कहते हैंउत्‍तर – जिसमें आयात व निर्यात नहीं होते।
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना कौन करता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation)
  • प्रश्‍न :- देश के हिन्‍दी भाषी क्षेत्रों में से पहला पूर्णरूप से साक्षर जिला किसे घोषित किया गया थाउत्‍तर – नरसिंहपुर (मध्‍यप्रदेश) को
  • प्रश्‍न :- किसी देश के जीवन स्‍तर की माप किससे की जाती हैउत्‍तर – प्रतिव्‍यक्ति वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय से Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- अगस्‍त 1949 में गठित ‘राष्‍ट्रीय आय समिति’ का अध्‍यक्ष किसे बनाया गया थाउत्‍तर – पी. सी. महालनोविस
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण समृद्धि योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए ग्रामीण महिलाएं अपना बचत खाता खोल सकती हैउत्‍तर – ग्रामीण डाकघरों में
  • प्रश्‍न :- मनी लॉड्रिंग बिल का क्‍या उद्देश्‍य हैउत्‍तर – अवैध रूप से प्राप्‍त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
  • प्रश्‍न :- ‘इण्डिया ब्राण्‍ड इक्विटी फण्‍ड’ की स्‍थापना किस वर्ष में हुईउत्‍तर – 1996 में
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किन दो खाद्यान्‍नों में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल में
  • प्रश्‍न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्‍ते के निर्धारण का आधार क्‍या हैउत्‍तर – उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना के अनुसार किस केन्‍द्रशासित प्रदेश (Union Territory) में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम हैउत्‍तर – लक्षद्वीप में
  • प्रश्‍न :- ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किन दो फसलों में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल की फसलों में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थीउत्‍तर – छठवीं पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारत की किस बैंक में कोई व्‍यक्ति अपना व्‍यक्तिगत खाता नहीं खोल सकताउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वाशिंगटन डी.सी. में
  • प्रश्‍न :- अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी की कुशलता, शिक्षा आदि को क्‍या माना जाता हैउत्‍तर – मानव पूँजी
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्‍यय और कुल प्राप्तियों के बीच अन्‍तर को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – बजटीय घाटा (Budget Deficit)
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीयकृत उद्यम (Enterprise) हैउत्‍तर – भारतीय रेलवे Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- भारतीय बजट को किन-किन भागों में विभाजित किया जाता हैउत्‍तर – राजस्‍व बजट तथा पूँजी बजट भागों में
  • प्रश्‍न :- मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किया जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्‍करण क्षेत्र कौन सा हैउत्‍तर – सांताक्रुज
  • प्रश्‍न :- मुद्रास्‍फीति (Inflation) से किसे लाभ होता हैउत्‍तर – ऋणी (Debtor) को
  • प्रश्‍न :- भारत में संघ सरकार के व्‍यय का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण मद हैउत्‍तर – ब्‍याज भुगतान (Interest Payment) Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत के फॉरेन एक्‍सचेंज रिजर्वस (Foreign Exchange Reserves of India) किसके संरक्षण में रखे जाते हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संरक्षण में
  • प्रश्‍न :- यूरोपियन यूनियन (Eutopean Union) की सर्वनिष्‍ठ (Common) करेंसी क्‍या हैउत्‍तर – यूरो (Euro)
  • प्रश्‍न :- समाचार-पत्रों में अक्‍सर आने वाले पद IPO का अर्थ हैउत्‍तर – इनीशियल पब्लिक ऑफर(Initial Public Offer)
  • प्रश्‍न :- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए हिन्‍दू रेट ऑफ ग्रोथ (Hindu Rate of Growth) पद किसने बनायाउत्‍तर – राज कृष्‍ण (Raj Krishna) ने
  • प्रश्‍न :- 11वीं पंचवर्षीय योजना में कितनी विकास दर (Growth Rate) का लक्ष्‍य रखा गयाउत्‍तर –9%
  • प्रश्‍न :- भारत में सर्विस-सेक्‍टर कुल जी.डी.पी. (Total GDP) का लगभग कितने प्रतिशत हैउत्‍तर –54%
  • प्रश्‍न :- प्रधानमंत्री ‘भारत जोड़ो परियोजना’ किस विषय से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राजमागों(Highways) के विकास से
  • प्रश्‍न :- आम आदमी बीमा योजना किनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती हैउत्‍तर – गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले सभी भूमिहीन ग्रामीण श्रमिकों को
  • प्रश्‍न :- ‘संगम योजना’ का उद्देश्‍य हैउत्‍तर – विकलांगों (Handicapped) का कल्‍याण सुनिश्चित करना।
  • प्रश्‍न :- किसे प्‍लास्टिक मनी कहा जाता हैउत्‍तर – क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड दोनों को
  • प्रश्‍न :- आई.पी.ओ. (IPO) का पूर्णरूप क्‍या हैउत्‍तर – इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer)
  • प्रश्‍न :- कौन सा सूचकांक किसी देश के लोगों की आयु सम्‍भाविता, साक्षरता स्‍तर, शिक्षा और जीवन स्‍तर मापने के लिए तैयार किया गया हैउत्‍तर – मानव विकास सूचकांक (Human Development Index)
  • प्रश्‍न :- पूँजी बाजार का विनियामक (Capital Market Regulator) हैउत्‍तर – सेबी (SEBI)
  • प्रश्‍न :- पद BRICS में R किसके लिए इस्‍तेमाल किया गया हैउत्‍तर – रूस (Russia) के लिए Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- FDI का अर्थ हैउत्‍तर – Foreign Direct Investment
  • प्रश्‍न :- किस विदेशी बैंक की भारत में सर्वाधिक शाखाएं हैउत्‍तर – ब्रिटेन के स्‍टैण्‍डर्ड चार्टर्ड बैंक Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- NASDAQ में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी कौनसी हैउत्‍तर – इन्‍फोसिस(Infosys)
  • प्रश्‍न :- भारत में क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) एजेंसियों का विनियामक (Regulator) कौन है?उत्‍तर – सेबी (SEBI)
  • प्रश्‍न :- बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रान्डिंग पंक्ति (Branding Line) क्‍या हैउत्‍तर – India’s International Bank
  • प्रश्‍न :- बैंक ऑफ बड़ौदा का लोगो (Logo) हैउत्‍तर – Baroda Sun
  • प्रश्‍न :- भारत में आजकल बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को M-बैंकिंग सुविधा दे रहे हैं। M-बैंकिंग में M का इस्‍तेमाल किसके लिए किया गया हैउत्‍तर – Mobile Phone के लिए
  • प्रश्‍न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है? उत्‍तर – योजना आयोग का सचिव
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक (IBRD) के अध्‍यक्ष रॉबर्ट जोएलिक किस देश के नागरिक हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के
  • प्रश्‍न :- फ्रांस के नागरिक पास्‍कल लामी किस संगठन के महानिदेशक हैउत्‍तर – विश्‍व व्‍यापार संगठन(WTO) के
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की हैउत्‍तर – ब्रिटेन के स्‍टैण्‍डर्ड चार्टर्ड बैंक(30 सितम्‍बर, 2006 तक 81 शाखाएं)
  • प्रश्‍न :- वह स्थिति क्‍या कहलाती है जिसमें कुल आगम कुल लागत के बराबर होता हैउत्‍तर – ब्रेक-इविन बिन्‍दु
  • प्रश्‍न :- व्‍यय कर को आयकर के विकल्‍प के रूप में किसने सुझाया थाउत्‍तर – कालडॉर ने
  • प्रश्‍न :- अमर्त्‍य सेन को अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया?उत्‍तर – कल्‍याणकारी अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में
  • प्रश्‍न :- जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्‍य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है उसे क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – बैंक दर
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक पास्‍कल लामी किस देश के हैउत्‍तर – फ्रांस के Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- HAL किसके वृहत् उत्‍पादन (Manufacture) से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – एअरक्राफ्ट्स(Aircrafts) के उत्‍पादन से
  • प्रश्‍न :- विश्‍व आर्थिक मंच (World Economic Forum) का जनक किसे कहा जाता हैउत्‍तर – क्‍लॉस श्‍वाब को
  • प्रश्‍न :- भारत की श्‍वेत क्रान्ति (White Revolution) का जनक किसे कहा जाता हैउत्‍तर – डॉ. कुरियन वर्गीस
  • प्रश्‍न :- भारत में बीमा कम्‍पनियों के लिए मुख्‍य विनियामक प्राधिकरण कौन सा हैउत्‍तर – इरडा(IRDA)
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार किस राज्‍य की साक्षरता दर सबसे कम हैउत्‍तर – बिहार की
  • प्रश्‍न :- ‘इको मार्क’ किसी उत्‍पाद पर यह प्रमाणन के लिए दिया जाता है किउत्‍तर – यह पदार्थ पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
  • प्रश्‍न :- दुर्गापुर इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से बनाया गया थाउत्‍तर – ब्रिटेन के सहयोग से
  • प्रश्‍न :- इलेक्‍ट्रोनिक उत्‍पादों से सम्‍बद्ध बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनी ‘एल.जी. इलेक्‍ट्रोनिक्‍स’ किस देश की कम्‍पनी हैउत्‍तर – दक्षिण कोरिया की
  • प्रश्‍न :- हीरों का व्‍यापार करने वाला अग्रणी कम्‍पनी बियर्स (Beers) किस देश की हैउत्‍तर – दक्षिण अफ्रीका की
  • प्रश्‍न :- आशा (ASHA) योजना संबंधित हैउत्‍तर – सामाजिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं से
  • प्रश्‍न :- कौनसा देश विश्‍व व्‍यापार संगठन का 157वाँ सदस्‍य बना हैउत्‍तर – बनुआतु
  • प्रश्‍न :- भारत में वित्‍तीय घाटे का प्रमुख कारण क्‍या हैउत्‍तर – सामाजिक क्षेत्र की योजनाएं
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सन्‍दर्भ में कोटा किसे कहते हैंउत्‍तर – विभिन्‍न देशों द्वारा आई. एम. एफ. को दिए गए अंशदान को
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) के अध्‍यक्ष कौन है?उत्‍तर – सुरेश डी. तेंदुलकर
  • प्रश्‍न :- ‘नाश्‍दाक’ (NAsdaq) ने किस शहर से एशिया में अपना व्‍यापार प्रारम्‍भ किया हैउत्‍तर – मैसूर से
  • प्रश्‍न :- बैंक ऑफ इन्‍टरनेशनल सेटलमेंट (BIS) का मुख्‍यालय बेसल किस देश में हैउत्‍तर – स्विटजरलैण्‍ड में
  • प्रश्‍न :- ‘फोर्ब्‍स’ पत्रिका के अनुसार एशिया के किस देश में अरबपतियों (बिलीनेयर) की संख्‍या सर्वाधिक हैउत्‍तर – भारत में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी योजना के अन्‍तर्गत राज्‍यों द्वारा व्‍यय की गई निधि का कुल कितने प्रतिशत केन्‍द्र द्वारा प्रदान किया जाता हैउत्‍तर – 90 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- गिल्‍ट बाजार का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
  • प्रश्‍न :- आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में कब प्रस्‍तुत किया जाता हैउत्‍तर – आगामी वर्ष के बजट के प्रस्‍तुतीकरण से एक दिन पूर्व Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- विश्‍व विकास रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन हैउत्‍तर – वर्ल्‍ड बैंक का
  • प्रश्‍न :- टाइम्‍स ऑफ इण्डिया सर्वेक्षण द्वारा वर्ष 2008 के लिए किस उद्योगपति को ‘बिजनेस पर्सन’ घोषित किया गया हैउत्‍तर – रतन टाटा को
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार का सबसे बड़ा उद्यम कौनसा हैउत्‍तर – रेलवे
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का प्रधान कार्यालय कहाँ हैउत्‍तर – मुम्‍बई
  • प्रश्‍न :- भारत में लोकप्रिय कार ब्राण्‍ड ‘स्‍कॉर्पियो कारों’ का निर्माण कौनसी कम्‍पनी करती हैउत्‍तर – महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा लिमिटेड
  • प्रश्‍न :- एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – मनीला में
  • प्रश्‍न :- सेनवैट (CENVAT) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – मूल्‍यवर्द्धित कर से
  • प्रश्‍न :- ‘नरेगा’ (NREGA) शब्‍द का पूर्णरूप हैउत्‍तर – National Rural Employement Guarantee Act (इस इसका नाम बदलकर महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी अधिनियम कर दिया गया है)
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनपूंजीकरण के लिए विश्‍व बैंक ने भारत को किस रूप में निधि देने का निर्णय किया हैउत्‍तर – सॉफ्ट लोन के रूप में
  • प्रश्‍न :- ‘डब्‍ल्‍यू. ई. एफ.’ (WEF) का पूर्ण विस्‍तार हैउत्‍तर – World Economic Forum
  • प्रश्‍न :- 13वें वित्‍त आयोग ने केन्‍द्र के विभाजनीय कर राजस्‍व में से कितने प्रतिशत हिस्‍सा राज्‍यों को उपलब्‍ध कराने की संस्‍तुति की हैउत्‍तर – 32.0 %
  • प्रश्‍न :- हीरों का व्‍यापार करने वाली अग्रणी कम्‍पनी ‘डी.बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की हैउत्‍तर – द. अफ्रीका की
  • प्रश्‍न :- क्रिसिल केयर, इक्रा क्‍या हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
  • प्रश्‍न :- ‘आम आदमी बीमा योजना’ किन्‍हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती हैउत्‍तर – गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले समस्‍त भूमिहीन श्रमिकों को
  • प्रश्‍न :- विश्‍वसनीय प्रतिभूतियों (Blue Chip) से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो।
  • प्रश्‍न :- बैंकिंग क्षेत्र में प्रयुक्‍त शब्‍द BRA का पूरा रूप क्‍या हैउत्‍तर – Banking Regulation Act Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में महिलाओं को पूर्ण रोजगार देने तथा स्‍वावलम्‍बी बनाने के लिए बनाई संस्‍था हैउत्‍तर – सेवा (SEWA)
  • प्रश्‍न :- ‘Value and Capital’ किसकी रचना हैउत्‍तर – हिक्‍स की
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया थाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- 1950 में बनाया गया योजना आयोग एक – सलाहकारी निकाय है।
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक कौन हैउत्‍तर – पॉस्‍कल लामी (Pascal Lamy) फ्रांस
  • प्रश्‍न :- कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था?उत्‍तर – राजा चेलैया को
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लिए ऋण देने वाला नाबार्ड (NABARD) क्‍या हैउत्‍तर – बैंक
  • प्रश्‍न :- मार्केट-लॉ (Market Law) का प्रतिपादन किसने कियाउत्‍तर – जे. बी. से (J.B.Say) ने
  • प्रश्‍न :- ‘राष्‍ट्रीय आय’ किसे कहते हैंउत्‍तर – शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पादन में से परोक्ष करों एवं अनुदानों से प्राप्‍त राशि को घटाने से बची आय को
  • प्रश्‍न :- ‘Value and Capital’ किसकी रचना हैउत्‍तर – जॉह्मरिचर्ड हिक्‍स की
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना कौन करता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization)
  • प्रश्‍न :- 1949 में गठित ‘राष्‍ट्रीय आय समिति’ के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – प्रो. वी. के. आर. वी. राव
  • प्रश्‍न :- सन् 1934 में लिखी गई पुस्‍तक ‘प्‍लानिंग फॉर इण्डिया’ किसकी कृति हैउत्‍तर – सर विश्‍वेश्‍वरैया की
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को किसके जन्‍म दिवस के अवसर पर मनाया जाता हैउत्‍तर – डॉ. प्रसांत चन्‍द्र महालनोबिस (कलकत्‍ता स्थित भारतीय सांख्यिकीय संस्‍थान के संस्‍थापक) के जन्‍म दिवस पर
  • प्रश्‍न :- सुप्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री सुरेश तेंदुलकर की अध्‍यक्षता में समिति किस प्रयोजन से बनाई गई हैउत्‍तर – निर्धनता रेखा से नीचे (BPL) जनसंख्‍या के आकलन हेतु मानकों के पुनर्निर्धारण
  • प्रश्‍न :- भारत में किस विदेशी बैंक की सबसे अधिक शाखाएं हैउत्‍तर – ए. एन. जैड ग्रिण्‍डलेज बैंक की
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक का
  • प्रश्‍न :- खुले बाजार की क्रियाएं (Open Market Operations) किस नीति का अंग हैउत्‍तर – साख नीति का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- डॉ. विजय केलकर कौनसे वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष थेउत्‍तर – तेरहवें वित्‍त आयोग के
  • प्रश्‍न :- ग्‍यारहवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक हैउत्‍तर – वर्ष 2007-12 तक
  • प्रश्‍न :- अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गयाउत्‍तर – सोवियत संघ में
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (FDI) का मुख्‍य स्रोत हैउत्‍तर – मॉरिशस
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया का स्‍वामित्‍व किसके हाथ में हैउत्‍तर – भारत सरकार के हाथ में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्‍द्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes-ICSID) का सम्‍बन्‍ध किस अन्‍तर्राष्‍टीय आर्थिक संगठन से हैउत्‍तर – विश्‍व बैंक (WB) से
  • प्रश्‍न :- किस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय आर्थिक संस्‍था द्वारा प्रतिवर्ष ‘विश्‍व निवेश रिपोर्ट’ (WIR) का प्रकाशन किया जाता हैउत्‍तर – अंकटाड (UNCTAD-United Nations Cenference on Trade and Development) द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत के भूमि विकास बैंक किस बैंकिंग संरचना के अंग हैउत्‍तर – सहकारी बैंक संरचना के
  • प्रश्‍न :- भारत के सीनियर सि‍टीजन के लिए आयकर छूट सीमा कितनी हैउत्‍तर – 2 लाख 40 हजार रूपए
  • प्रश्‍न :- भारत में सूक्ष्‍म औद्योगिक इकाई (Micro Enterprises) किस आधार पर तय की जाती है?उत्‍तर – जिसमें निवेश की राशि 10 लाख रूपए तक हो।
  • प्रश्‍न :- ‘स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्रामीण स्‍वरोजगार योजना’ पर होने वाले व्‍यय को केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों द्वारा किस आधार पर पूरा किया जाता हैउत्‍तर – 25:75 के आधार पर
  • प्रश्‍न :- भारत में वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंकों की संख्‍या कितनी हैउत्‍तर – 28 Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत में 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- किस शहर को भारत की वित्‍तीय राजधानी कहा जाता हैउत्‍तर – मुम्‍बई को
  • प्रश्‍न :- किस देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियाँ (Stock of Foreign Exchange reserves) विश्‍व में सर्वाधिक हैउत्‍तर – यू.एस.ए.(USA) की
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यू शेकेल’ (Shequel) किस देश की मुद्रा हैउत्‍तर – इजराइल की
  • प्रश्‍न :- ‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP) के व्‍यय में केन्‍द्र-राज्‍य भागीदारी किस अनुपात में हैउत्‍तर – 75:25 Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- सार्वजनिक क्षेत्र’ का अर्थ है? उत्‍तर – वाणिज्‍य एवं व्‍यापार पर सरकार का स्‍वामित्‍व
  • प्रश्‍न :- निवेशित परिसम्‍पत्ति की दृष्टि से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का सबसे बड़ा उद्योग कौनसा हैउत्‍तर – इस्‍पात उद्योग
  • प्रश्‍न :- भारत के कुल निर्यात का सबसे बड़ा भाग जाता हैउत्‍तर – यूरोपीय आर्थिक समुदाय को
  • प्रश्‍न :- विभेदी ब्‍याज दर (DRI) का उद्देश्‍य किसे रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्‍ध कराना हैउत्‍तर – समाज के निर्धनों में निर्धनता वर्ग को
  • प्रश्‍न :- ‘सुपर 301’ क्‍या हैउत्‍तर – यह अमे‍रिकी व्‍यापार कानून की वह धारा है जिसके अन्‍तर्गत आयात पर उच्‍च सीमा शुल्‍क लगाने की व्‍यवस्‍था है।
  • प्रश्‍न :- अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गयाउत्‍तर – सोवियत संघ में
  • प्रश्‍न :- ‘खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग’ की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत की गई थी?उत्‍तर – दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न :- यूरोपीय आर्थिक समुदाय के देशों का मुख्‍यालय कहाँ स्थित हैउत्‍तर – ब्रूसेल्‍स में
  • प्रश्‍न :- लिमिटेड कम्‍पनी से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – जिसमें शेयरधारकों का दायित्‍व उनकी चुकता पूँजी की सीमा तक सीमित है। Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- OECD का पूर्ण रूप क्‍या हैउत्‍तर – Organisation for Economic Co-operation and Development
  • प्रश्‍न :- बैंक किस लक्ष्‍य समूह के लिए बायोमीट्रिक ऑटोमेटेड टेलर मशीनें (Biometric Automated Teller Machines) लगाने की योजना बना रही हैउत्‍तर – ग्रामीण ग्राहकों (Rural Customers)के लिए Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- बैंकों ने हाल की में ‘नो फ्रिल’ (No Frill) खाते खोलना शुरू किया है, ये खाते ग्राहकों के किस वर्ग की सहायतार्थ हैउत्‍तर – समाज के कमजोर वर्ग की
  • प्रश्‍न :- अर्थशास्‍त्र का प्रथम अमेरिकी नोबल विजेता कौन थाउत्‍तर – सैमुलसन (Samuelson)
  • प्रश्‍न :- भारत में नगरों में निवास करने वाली जनसंख्‍या कितने प्रतिशत हैउत्‍तर – 28 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- ‘भारत निर्माण कार्यक्रम’ के किस भाग को व्‍यय राशि का सबसे बड़ा हिस्‍सा आवंटित किया गया हैउत्‍तर – सिंचाई को
  • प्रश्‍न :- संयुक्‍त राष्‍ट्र के ‘डेवलपमेंट गोल’ के तहत किस वर्ष तक भूख के प्रभाव को घटाकर आधा कर देने का लक्ष्‍य रखा गया हैउत्‍तर – 2015 तक
  • प्रश्‍न :- वार्षिक मुद्रास्‍फीति की किस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का ‘कम्‍फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते हैउत्‍तर – 5.0-5.5 %
  • प्रश्‍न :- ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – चिन्‍हों के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पंजीकरण से
  • प्रश्‍न :- भारत में सीमान्‍त किसानों में कितनी धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता हैउत्‍तर – 1 हेक्‍टेयर तक
  • प्रश्‍न :- बीमा क्षेत्र की किसी कम्‍पनी में भागीदारी के लिए बैंक की नेट वर्थ (Net worth of the bank) कम से कम कितनी होनी चाहिएउत्‍तर – 500 करोड़ रूपए
  • प्रश्‍न :- भारत में आयकर प्रारम्‍भ करने में कौन उत्‍तरदायी थाउत्‍तर – जेम्‍स विल्‍सन
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रारम्‍भ की गई ‘सर्वप्रिय योजना’ का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – आवश्‍यक वस्‍तुएं सस्‍ते मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराने से
  • प्रश्‍न :- भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित हैउत्‍तर – किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश के मान पर
  • प्रश्‍न :- 1949 में गठित राष्‍ट्रीय आय समिति के अध्‍यक्ष कौन थेउत्‍तर – पी. सी. महालनोबिस
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्‍ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेन्‍स प्रदान कियाउत्‍तर – इनकम बैंक को
  • प्रश्‍न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत में मुद्रा स्‍फीति किसके आधार पर मापी जाती हैउत्‍तर – थोक मूल्‍य सूचकांक के आधार पर
  • प्रश्‍न :- ई-कॉमर्स से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – इलेक्‍ट्रॉनिक कॉमर्स
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – रोम में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता हैउत्‍तर – योजना आयोग का सचिव
  • प्रश्‍न :- सेल (Sail) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 24 जनवरी, 1973
  • प्रश्‍न :- राज समिति ने किस पद कर लगाने की संस्‍तुति की थीउत्‍तर – कृषि जोतों पर(Agricultural Holdings)
  • प्रश्‍न :- ‘इकोनॉमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक’ का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – बैंकॉक में Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्‍त्री ने तैयार किया थाउत्‍तर – पी. सी. महालनोबिस ने
  • प्रश्‍न :- मीरा सेठ समिति का सम्‍बन्‍ध किस विषय से हैउत्‍तर – हथकरघे (Handlooms) के विकास से
  • प्रश्‍न :- कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था?उत्‍तर – राजा चेलैया को
  • प्रश्‍न :- ‘क्‍लोज्‍ड इकोनोमी’ से तात्‍पर्य किस अर्थव्‍यवस्‍था से हैउत्‍तर – जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते।
  • प्रश्‍न :- शेयर बाहार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके माध्‍यम से किया जाता हैउत्‍तर – सेबी (SEBI) के माध्‍यम से
  • प्रश्‍न :- विश्‍व विकास रिपोर्ट किस संस्‍था का वार्षिक प्रकाशन हैउत्‍तर – वर्ल्‍ड बैंक का
  • प्रश्‍न :- भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ स्‍थापित किया गया थाउत्‍तर – कोच्चि में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- ‘धूम मचा दे, रंग जमा दे’ यह किस उत्‍पाद की विज्ञापन पंक्ति हैउत्‍तर – पान पराग की
  • प्रश्‍न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थीउत्‍तर – प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्‍यक्षता में गठित (1989) कृषि साख समीक्षा समिति ने
  • प्रश्‍न :- नी‍ली-क्रांति का सम्‍बन्‍ध किसके उत्‍पादन-पालन से हैउत्‍तर – मत्‍स्‍य पालन से
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उड़ान भरने वाली भारत की निजी क्षेत्र की पहली विमान सेवा कौनसी हैउत्‍तर – एयर सहारा
  • प्रश्‍न :- इलेक्‍ट्रानिक्‍स उत्‍पादों से सम्‍बद्ध बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनी ‘एल. जी. इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स’ मूलत: किस देश की कम्‍पनी हैउत्‍तर – द. कोरिया की
  • प्रश्‍न :- ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (Integrated Rural Development Project IRDP) का मुख्‍य लक्ष्‍य क्‍या हैउत्‍तर – ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना। Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक की स्‍थापना किस वर्ष हुई थीउत्‍तर – 1935 ई. में
  • प्रश्‍न :- श्‍वेत-पत्र कौन प्रकाशित करता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन
  • प्रश्‍न :- भारत के राज्‍यों में सड़क मार्ग की लम्‍बाई में प्रथम स्‍थान किस राज्‍य का हैउत्‍तर – महाराष्‍ट्र का
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्‍या हैउत्‍तर – ऋण उपलब्‍ध कराना।
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित कर (CENVAT) आरोपित किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर
  • प्रश्‍न :- ‘निक्‍की’ (Nikkei) क्‍या हैउत्‍तर – टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के सदस्‍यों की संख्‍या कितनी होती हैउत्‍तर – सरकार की इच्‍छानुसार बदलती रहती है। 
  • प्रश्‍न :- ‘कापार्ट’ (CAPART) का सम्‍बन्‍ध किससे हैउत्‍तर – ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों में सहायता से
  • प्रश्‍न :- ‘कर सुधार समिति’ (Tax Reforms Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया थाउत्‍तर – राजा चेलैया को
  • प्रश्‍न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी –राज समिति ने
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास की माप के लिए बेहतर माप माना जाता हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय को
  • प्रश्‍न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुईउत्‍तर – इंगलैण्‍ड में
  • प्रश्‍न :- ‘समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ (IRDP) का प्रमुख लक्ष्‍य क्‍या हैउत्‍तर – ग्रामीण क्षेत्र में चयनित परिवारों को गरीबी रेखा को पार करने में समर्थ बनाना।
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी कार्यक्रम अन्‍य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है क्‍योंकिउत्‍तर – यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्‍यवस्‍था है।
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी योजना का नाम बदलकर क्‍या कर दिया गया हैउत्‍तर – महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी योजना
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्‍या हैउत्‍तर – ऋण उपलब्‍ध कराना।
  • प्रश्‍न :- नदी घाटी परियोजनाओं को किसने ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ की संज्ञा दी थीउत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- बाजार अर्थव्‍यवस्‍था का प्रबल समर्थन करने वाले प्रमुख अर्थशास्‍त्री हैंउत्‍तर – एडम स्मिथ,रिकार्डो, जे. के. गालब्रेथ
  • प्रश्‍न :- भारत का प्रथम वित्‍त आयोग कब गठित किया गया थाउत्‍तर – 1951 में
  • प्रश्‍न :- भारत में आयकर प्रारम्‍भ करने में उत्‍तरदायी हैउत्‍तर – जेम्‍स विल्‍सन
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य को ‘भारत का सिलिकॉन राज्‍य’ (Silicon State of India) कहते हैं?उत्‍तर – कर्नाटक राज्‍य को
  • प्रश्‍न :- इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उत्‍पादों से सम्‍बद्ध बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनी ‘एल. जी. इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स’ मूलत: किस देश की कम्‍पनी हैउत्‍तर – द. कोरिया की
  • प्रश्‍न :- हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर उद्योग से सम्‍बन्धित ‘टाइडल पार्क’ की स्‍थापना कहाँ की गई हैउत्‍तर – चेन्‍नई में
  • प्रश्‍न :- कम्‍पनियों के साथ-पत्रों का मूल्‍यांकन करने वाली संस्‍था हैउत्‍तर – क्रिसिल (CRISIL)
  • प्रश्‍न :- अमेरिकी ‘सब-प्राइम’ संकट किस क्षेत्र से सम्‍बद्ध हैउत्‍तर – रियल्‍टी क्षेत्र से
  • प्रश्‍न :- नवगठित ‘एन-एच.बी. रेसीडेक्‍स’ सूचकांक का प्रारम्‍भ में किन पाँच शहरों में प्रचलन किया गया हैउत्‍तर – दिल्‍ली, मुम्‍बई, बंगलुरू, कोलकाता और चेन्‍नई में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन ने किस वर्ष दोहा दौर की वार्ता प्रारम्‍भ कीउत्‍तर – 2001
  • प्रश्‍न :- किस देश ने हाल ही में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्‍व बैंक से अपनी सदस्‍यता त्‍यागने की धमकी दी हैउत्‍तर – वेनेजुएला ने Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- बेसल जहाँ बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) का मुख्‍यालय है, किस देश में हैउत्‍तर – स्विटजरलैण्‍ड में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास, व्‍यापार एवं शान्ति के बीच सम्‍बन्‍धों पर आधारित ‘ग्‍लोबल पीस इन्‍डेक्‍स’ (GPI) सूचकांक कौनसा ‘थिक टैंक’ जारी करता हैउत्‍तर – इन्‍स्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्‍स एण्‍ड पीस(IEP)
  • प्रश्‍न :- वार्षिक मुद्रास्फिीति की किस दर को भारतीय रिजर्व बैंक का ‘कम्‍फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते हैंउत्‍तर – 5.0-5.5 % की
  • प्रश्‍न :- ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किस विषय से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – चिह्नों के अंतर्राष्‍ट्रीय पंजीकरण से
  • प्रश्‍न :- ‘आाशा’ (ASHA) योजना सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – सामाजिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं से
  • प्रश्‍न :- भारतीय सकल कर में सर्वाधिक योगदान किसका हैउत्‍तर – निगम कर का
  • प्रश्‍न :- कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया थाउत्‍तर – राजा चेलैया को
  • प्रश्‍न :- SAIL, BHEL, ONGC तथा ESSAR OIL में कौनसा एक अन्‍य जैसा नहीं हैउत्‍तर –ESSAR OIL
  • प्रश्‍न :- असन्‍तुलित विकास की अवधारणा की वकालत किसने की थीउत्‍तर – ए. ओ. हर्शमैन ने Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास की माप के लिए कौनसी बेहतर माप हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौनसा बैंक सम्‍पादित करता हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- मनी लॉड्रिंग बिक का उद्देश्‍य क्‍या हैउत्‍तर – अवैध रूप से प्राप्‍त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
  • प्रश्‍न :- मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सह-अस्तित्‍व
  • प्रश्‍न :- ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की हो, वह क्‍या कहलाती हैउत्‍तर – गर्म मुद्रा(Hot Currency)
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में शिशु मृत्‍यु दर सबसे कम हैउत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न :- ग्‍यारहवी पंचवर्षीय योजना की मध्‍यावधि समीक्षा में औसत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्‍य 9% से घटाकर कितना कर दिया हैउत्‍तर – 8.1%
  • प्रश्‍न :- भारत में उत्‍तर प्रदेश राज्‍य का प्रथम स्‍थान किन-किन के उत्‍पादन में हैउत्‍तर – खाद्यान्‍न, दुग्‍ध तथा गन्‍ना एवं चीनी के उत्‍पादन में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व का कौनसा देश गेहूँ उत्‍पादन में सबसे आगे हैउत्‍तर – चीन
  • प्रश्‍न :- जानकीरमन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया थाउत्‍तर – प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच के लिए Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न :- किसी कम्‍पनी का वास्‍तविक स्‍वामित्‍व किसके पास होता हैउत्‍तर – इक्विटी शेयर धारकों के पास Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्‍पादक देश कौन सा हैउत्‍तर – अमेरिका
  • प्रश्‍न :- ब्रेटनबुड्स सम्‍मेलन के परिणामस्‍वरूप किस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मौद्रिक संस्‍थान की स्‍थापना हुईउत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की
  • प्रश्‍न :- ‘गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीम’ किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
  • प्रश्‍न :- किस वित्‍तीय संस्‍था का सम्‍बन्‍ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्‍त की आवश्‍यकता तक ही सीमित हैउत्‍तर – नाबार्ड का
  • प्रश्‍न :- शिवारमन समिति की सिफारिशों के आधार पर किस बैंकिंग संस्‍थान की स्‍थापना की गई थी?उत्‍तर – राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD-National Bank for Agriculture and Rural Development)
  • प्रश्‍न :- कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) के अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त किए गएउत्‍तर – राजा चेलैया
  • प्रश्‍न :- नाबार्ड (NABARD) की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थीउत्‍तर – छठवी पंचवर्षीय योजना की अवधि में
  • प्रश्‍न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुईउत्‍तर – इंगलैण्‍ड में
  • प्रश्‍न :- ‘करेंसी एण्‍ड फाइनेन्‍स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
  • प्रश्‍न :- GNP और GDP में क्‍या अन्‍तर हैउत्‍तर – विदेश से शुद्ध साधन आय का
  • प्रश्‍न :- कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती हैउत्‍तर – अभिदत्‍त (Subscribed)पूँजी पर
  • प्रश्‍न :- हिन्‍दू वृद्धि दर किस वृद्धि दर (Growth Rate) से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय वृद्धि दर Economics MCQ in Hindi
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र के काशीनाथ सेठ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया हैउत्‍तर – भारतीय स्‍टेट बैंक में
  • प्रश्‍न :- हीरों का व्‍यापार करने वाली अग्रणी कम्‍पनी ‘डी बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की हैउत्‍तर – दक्षिण अफ्रीका की
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्‍साहन देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ कब प्रारम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 2 अक्‍टूबर, 1993 को
  • प्रश्‍न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थी? उत्‍तर – प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्‍यक्षता में 1989 में गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने

Important Post You Must Read- 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Indian Economy GK in Hindi, Economics One Liner Question in Hindi, Economics Important Question in Hindi, Economics GK in Hindi 2020, Economics Question in Hindi, Economics For SSC in Hindi, Bhartiya Arthvyavastha Important Questions in Hindi, SSC Economics Questions in Hindi, Economics Objective Questions and Answers in Hindi, Current Economic Question in Hindi, Economics MCQ in Hindi, Indian Economy Most Important Questions

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course