MPPSC Only GK

भारत की प्रमुख खेल संस्‍थाएँ ( India’s Major Sports Associations )

indias-major-sports-associations
Written by Nitin Gupta

भारत में खेलों का इतिहास प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन की विभिन्‍न अवस्‍थाओं से गुजरा है। कबड्डी, शतरंज, खो-खो, कुश्‍ती, तीरंदाजी आदि परम्‍परागत खेलों के अलावा विभिन्‍न देशों के संपर्क में आने से भारत में क्रिकेट, जूडो, शूटिंग, टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलों का विकास तेजी से हुआ है। भारत सरकार ने इन खेलों का संचालन करने के लिए भिन्‍न-भिन्‍न प्रकार की संस्‍थाओं का निर्माण किया है। परीक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण खेल संस्‍थाओं के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं – 

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

भारत की प्रमुख खेल संस्‍थाएँ (India’s Major Sports Associations)

बंगाल हॉकी एसोसिएशन (Bengal Hockey Association)

  • इसकी स्‍थापना 1908 में कलकत्‍ता में की गई।
  • ये भारत का पहला राष्‍ट्रीय एसोसिएशन है, जिसने प्रथम बार राष्‍ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का 1928 में कलकत्‍ता में आयोजन किया था ।
  • इसका मुख्‍यालय कलकत्‍ता में स्थित है।
  • बंगाल हॉकी एसोसिएशन के आधार पर ही बम्‍बई, बिहार, उड़ीसा एवं दिल्‍ली में हॉकी एसोसिएशन की स्‍थापना की गई।

भारतीय हॉकी महासंघ (Indian Hockey Federation)

  • भारतीय हॉकी महासंघ भारत में अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ की शाखा थी।
  • अप्रैल, 2008 में इसे भ्रष्‍टाचार के आरोपों के कारण भंग कर दिया गया।

हॉकी इंडिया (Hockey India)

  • इसकी स्‍थापना 20 मई, 2009 में की गई।
  • हॉकी इंडिया भारत में हॉकी संचालन हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ और भारत सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था है।
  • वर्तमान में भारतीय हॉकी के लिये जिम्‍मेदार संस्‍था हॉकी इंडिया है ।
  • मार्च, 2014 में भारत सरकार ने हॉकी इंडिया को देश की एकमात्र संस्‍था के रूप में मान्‍यता दी।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India BCCI)

  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की स्‍थापना दिसंबर, 1928 में तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत की गई।
  • यह भारत में क्रिकेट संबंधी सभी गतिविधियों को संचालित करता है।
  • यह राज्‍यों के क्रिकेट संघों का प्रमुख होता है।
  • भारत में यह राष्ट्रीय स्‍वायत्‍तशासी निकाय है।
  • इसका मुख्‍यालय मुम्‍बई में स्थित है।
  • बीसीसीआई विश्‍व में सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Foodball Federation (AIFF))

  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के गठन से पहले भारत में एशोसिएशन फुटबॉल के लिये डी-फेक्‍टो (De-facto) शासक निज़ाम भारतीय फुटबॉल महासंघ की स्‍थापना 23 जून, 1937 को हुई।
  • यह सभी फुटबॉल प्रतियोगिताओं का संचालन एवं नियंत्रण करता है।
  • इसका मुख्‍यालय द्वारका उप शहर (दिल्‍ली) में स्थित है।

एमेच्‍योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (Amature Kabaddi Federation of India-AKFI)

  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1950 में की गई।
  • राष्‍ट्रीय कबड्डी संघ के नियम एवं तकनीक अधिकृत माने जाते हैं।
  • इसके तत्‍वाधान में प्रतिवर्ष कबड्डी की रा‍ष्‍ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
  • इसने सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता 1952 ई. में मद्रास में आयोजित की थी।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (All India Tennis Association- AITA)

  • अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की स्‍थापना अविभाजित भारत (लाहौर) में मार्च 1920 में की गई जो अंतरर्राष्‍ट्रीय टेनिस महासंघ एवं एशियन टेनिस महासंघ से संबद्ध था।
  • अखिल भारतीय टेनिस संघ सभी भारतीय राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि टेनिस पक्षों का संचालन करता है, जिसमें भारत डेविस कप टीम, भारत फेड कप टीम और युवा पक्ष भी शामिल हैं।
  • एआईटीए, भारत के भीतर टेनिस टूर्नामेंट आयोजित करने, मेजबानी करने तथा गृह एवं अंतर्राष्‍ट्रीय खेलों का समय निर्धारण करने की भी जिम्‍मेदारी लेता है।
  • इसका मुख्‍यालय आर.के.खन्‍ना टेनिस कॉम्‍लेक्‍स दिल्‍ली में स्थित है।

भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympics Association)

  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1927 में की गई।
  • भारतीय ओलंपिक संघ, भारत की एक राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति (NOC) है।
  • इसका कार्य ओलंपिकखेलों, एशियाई खेलों व अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले एथलीटों का चयन करना और भारतीय दल का प्रबंधन करना है।
  • यह भारतीय राष्‍ट्रमंडल खेल संघ की तरह भी कार्य करता है तथा राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले एथलीटों का भी चयन करता है।
  • इसका मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में स्थित है।
  • वर्तमान (2017) में इसके अध्‍यक्ष नारायण रामचंद्रन हैं।

भारतीय बैडमिंटन संघ (Badminton Association of India)

  • भारतीय बैडमिंटन संघ, भारत में बैडमिंटन का एक स्‍वायत्‍तशासीनिकाय है।
  • इसकी स्‍थापना 1934 में की गई।
  • यह भारत में राष्‍ट्रीय स्‍तर के टूर्नामेंट आयोजित करता है।
  • इसका मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में स्थित है।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (All India Chess Federation)

  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1951 में की गई।
  • यह भारत में शतरंज के खेल के लिये एक केन्‍द्रीय प्रशासनिक निकाय है।
  • भारत में महिला शतरंज का प्रबंधन भी अखिल भारतीय महासंघ करता है।
  • वर्तमान में इसका मुख्‍यालय चेन्‍नई में स्थित है।
  • वर्तमान (2017) में इसके अध्‍यक्ष अजय सिंह हैं।
  • इसका मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है।

भारतीय मुक्‍केबाजी महासंघ (Boxing Fedetation of India)

  • भारतीय मुक्‍केबाजी महासंघ, ओलंपिक मुक्‍केबाजी के लिये राष्‍ट्रीय प्रशासनिक निकाय है।
  • इसका मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है।

बाम्‍बे प्रेसीडेंसी एमेच्‍योर बॉक्सिंग फेडरेशन (Bombay Presidency Amateur Boxing Federation)

  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1925 में बाम्‍बे (मुम्‍बई) में की गई।
  • भारत का यह पहला मुक्‍केबाजी प्रशासनिक निकाय है।
  • इसका मुख्‍यालय बाम्‍बे (मुम्‍बई) में स्थित है।
  • वर्ष 1949 में इसका बदलकर ‘इंडियन एमेच्‍योर बॉक्सिंग फेडरेशन’ कर दिया गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India-SAI)

  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1984 में की गई।
  • यह एक सर्वोच्‍च राष्‍ट्रीय खेल संगठन है।
  • इसे भारत में युवा कार्यक्रमऔर खेल मंत्रालय को व्‍यापक आधार प्रदान करने के लिये ही स्‍थापित किया गया है।
  • यह भारत में खेलों को उत्‍कृष्‍टता प्रदान करताहै।
  • इसके कई क्षेत्रीय केन्‍द्र हैं – बंगलुरू, गांधीनगर, चंडीगढ़, कोलकाता, इम्‍फाल, गुवाहाटी, भोपाल, मुंबई, लखनऊ और सोनीपत।
  • इसके दो प्रमुख शैक्षणिक केन्‍द्र हैं – नेताजी सुभाष राष्‍ट्रीय खेल संस्‍थान, पटियालाएवं लक्ष्‍मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तिरूवनंतपुरम।
  • इसका मुख्‍यालय दिल्‍ली में है।

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – India’s Major Sports Associations ,  National Sports Federation , Bharat ki Khel Sansthayen , Sports Organizations List , List of National Sports Federation

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course