Current Affairs

Most Important Currents Affairs – Jan – 2018 ( Important For All Exams )

Jan Monthly Current Affairs
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपके लिये बर्ष 2018 की संपूर्ण जनबरी माह माह की  महत्वपूर्ण सामायिकी ( Current Affairs ) की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जोकि आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये ! 🙂 🙂

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें




 Jan Monthly Current Affairs 

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) ने 12 जनवरी 2018 को पीएसएलवी-सी 40 के द्वारा एक साथ 31 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की सफलता प्राप्त की ! प्रक्षेपित किए गए  31 उपग्रहों में भारत के 3 उपग्रहों के अतिरिक्त 28 अन्य विदेशी उपग्रह शामिल थे , जिनका कुल वजन 1323 किलोग्राम था ! भारत के तीन उपग्रहों में से एक कार्टोसैट-2 श्रेणी का अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट भी शामिल था ! उल्लेखनीय है इसी के साथ भारत ने अपने 100 वें उपग्रह के प्रक्षेपण का लक्ष्य पूरा कर लिया है !
  • भारत पाकिस्तान ने अपनी-अपनी परमाणु प्रतिष्ठानों की सूचियों का 27 वां आदान-प्रदान 1 जनवरी 2018 को किया !
  • संगीतकार ए. आर. रहमान सिक्किम के पहले ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं ! सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने रहमान को 9 जनवरी 2018 को वर्ष 2018 के लिए सिक्किम का एंबेसडर नियुक्त किया !
  • 12 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के तौर तरीकों पर सवाल उठाया ! इन जजों ने कहा कि चीफ जस्टिस अपनी पसंद की बैंचों में केस भेजते हैं तथा सुप्रीम कोर्ट में केस आवंटन की मनमानी प्रक्रिया चल रही है !
  • 22 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी 2018 को गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की मेजबानी में हुआ ! इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव की विषय-वस्तु “संकल्प से सिद्धि” थी !
  • 15 साल बाद भारत की यात्रा पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सम्मान में दिल्ली के तीन मूर्ति स्मारक के साथ इजरायली शहर हाइफा का नाम जोड़ने की घोषणा की गई ! अब इस चौक का नाम तीन मूर्ति चौक की जगह तीन मूर्ति हाइफा चौक हो गया है ! गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान भारत और इजराइल के मध्य 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए !
  • केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2018 को हज सब्सिडी दिए जाने की 64 साल पुरानी व्यवस्था को खत्म करने का एलान किया !
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2018 को राजस्थान के बाड़मेर जिले में देश की पहली इको फ्रेंडली रिफाइनरी की नींव रखी !
  • 17 जनवरी 2018 को देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सुखोई लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली पहली रक्षा मंत्री बन गई है !
  • 5000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली भारत की स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का 18 जनवरी 2018 को सफल परीक्षण किया गया !
  • मानव संसाधनों में कुशलता एवं क्षमता सृजन के लिए भारत में पहले राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना गुजरात के बड़ोदरा में की जाएगी !
  • 21 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाभ का पद धारण करने के लिए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया !




  • 23 जनवरी 2018 को स्विजरलैंड के दावोस शहर में संपन्न विश्व आर्थिक मंच की 48वीं सालाना बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी में संबोधित किया !
  • 1 जनवरी 2018 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोकने की घोषणा की !
  • कर मुक्त अथवा टैक्स हैवन अर्थव्यवस्थाओं के रूप में जाने जाने वाली विश्व की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं – सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) में 1 जनवरी 2018 से मूल्य संवर्धित कर (VAT) लागू कर दिया गया !
  • जनवरी 2018 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकार के H-1B वीजा नियमों में बदलाव के प्रस्ताव पर रोक लगा दी ! ट्रंप प्रशासन ने कहा कि एच1बी वीजा के उस प्रस्ताव को हटा दिया गया है जिसमें अमेरिका में बसे विदेशियों को अमेरिका छोड़ने को मजबूर होना पड़ सकता था  ! वीजा नियमों में बदलाव ना होने से अमेरिका में रह रहे 7.5 लाख भारतीयों सहित विदेशियों को बड़ी राहत मिली है !
  • सऊदी अरब में 39 साल बाद 15 जनवरी 2018 को एक एनिमेशन मूवी की स्क्रीनिंग की गई सऊदी अरब सरकार ने फिल्मों की स्क्रीन पर लगी बैन को हाल ही में हटाया था गौरतलब है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने दुनिया के सामने देश की कट्टर छवि को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देना योग को खेल का दर्जा देना प्रमुख है
  • मध्य अफ्रीकी देश गैबान में पोलियो का कोई नया मामला ना पाए जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस देश को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है ! गैबान को पोलियो मुक्त घोषित किए जाने के पश्चात अब दुनिया के केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दो ऐसे देश रह गए हैं जहां यह संक्रामक रोग अभी भी विद्यमान है ! गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया था !
  • केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन ने चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 मेरे देश की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान लगाया है , गौरतलब है कि यह वृद्धि दर विगत 4 वर्षों में न्यूनतम होगी !
  • HDFC Bank 5 हजार करोड रुपए से ज्यादा मार्केट कैप वाला देश का पहला बैंक 18 जनवरी 2018 को बन गया ! गौरतलब है कि 5 हजार करोड रुपए से ज्यादा मार्केट कैप वाली यह देश की तीसरी कंपनी है ,  इससे ज्यादा मार्केट कैप रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस का है !
  • 22 जनवरी 2018 को जारी इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ऑक्सफैम की रिपोर्ट में बताया गया कि , भारत में 2017 में जितनी संपत्ति बढ़ी उसका 73 प्रतिशत हिस्सा देश की 1 प्रतिशत अमीरों के पास पहुंचा , इस रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है !
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के अनुसार क्रय शक्ति क्षमता आधारित प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि से भारत का विश्व में 126 वां स्थान वर्ष 2017 में रहा है , रिपोर्ट में 2017 में भारत की प्रति व्यक्ति आय 7170 डालर अनुमानित की गई है !
  • गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया ! उन्होंने 23 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली ! उल्लेखनीय है कि गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली जो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे  , का स्थान आनंदीबेन पटेल ने लिया है ! आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल बनी है इससे पहले सरला ग्रेवाल मार्च 1989 से फरवरी 1990 तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी है !
  • फैज फजल के नेतृत्व वाली विदर्भ टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी 2017 – 18 फाइनल में 1 जनवरी 2018 को दिल्ली की टीम को 9 विकेट से हराकर जीतने में सफलता प्राप्त की !
  • न्यूजीलैंड में 3 जनवरी 2018 को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 104 रन की शतकीय पारी खेली ! T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में है उनका तीसरा शतक था ! T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 शतक बनाने वाले और विश्व की पहले  बल्लेबाज है !
  • 22 वें राष्ट्रमंडल खेलों (2022) का आयोजन इंग्लैंड की बर्किंघम में होगा ! उल्लेखनीय है कि 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी 2015 में डरबन दक्षिण अफ्रीका को सौंपी गई थी , किंतु वित्तीय कारणों से इस मेजबानी से पीछे हटने की घोषणा डरबन ने 2017 में कर दी थी  ! इसी के चलते अब यह मेजवानी इंग्लैंड को दी गई है , उल्लेखनीय है कि 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन अप्रैल 2018 को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होना है ! गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 1931 में ब्रिटिश एंपायर खेलों के नाम से शुरू हुआ था , अब इसे  राष्ट्रमंडल खेल नाम से जाना जाता है ,  इनका आयोजन 4-4 वर्ष के अंतराल पर होता है !
  • 18 जनवरी 2018 को आईसीसी अवॉर्ड्स 2017 की घोषणा की गई ! भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर तथा आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किए गए ! विराट आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान भी चुने गए ! एक वर्ष में आईसीसी की दोनों टीमों के कप्तान और क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले विराट दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है , उनसे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं !
  • भारत ने लगातार दूसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है ! 20 जनवरी 2018 को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता ! भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी , गौरतलब है कि भारत 2014 में भी ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीत चुका है !
  • भारत के विश्वनाथन आनंद ने 14 वर्ष के अंतराल के पश्चात रैपिड चेस की विश्व चैंपियनशिप जीती है ! विश्वनाथ आनंद इससे पूर्व 2003 में इस खिताब के विजेता रहे थे ! 41 वर्षीय आनंद इस खिताब के सबसे उम्रदराज विजेता बने हैं !
  • डाँ के सिवान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए ! इस पद पर ए एस किरण कुमार का स्थान उन्होंने लिया है ! इसरो के चेयरमैन के साथ-साथ केंद्र सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सचिव तथा अंतरिक्ष आयोग के चेयरमैन भी वह होंगें !
  • मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी ओपी रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए  ! उन्होंने 23 जनवरी 2018 को पदभार ग्रहण किया , उन्होंने अचल कुमार ज्योति का स्थान लिया है !
  • जेरोम पावेल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का नया चेयरमैन चुना गया !
  • विजय केशव गोखले भारत के नए विदेश सचिव जनवरी 2018 में नियुक्त किए गए , उन्होंने एस जयशंकर का स्थान लिया है !
  • प्रोफ़ेसर धीरेंद्र पाल सिंह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए !
  • राशेश शाह को फिक्की का नया अध्यक्ष बनाया गया !

 संबधित अन्य पोस्ट  – 

Download Our App

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – General Knowledge and Current Affairs PDF Free Download , Current Affairs 2018 Questions and Answers in Hindi , Current Affairs in Hindi Language , Rashtriya Current Affairs , Current Affairs Jan 2018 in HIndi PDF , Samsamayiki Jan 2018 , Latest Current Affairs Questions and Answers , Online Current Affairs , Last 6 Months Current Affairs , International Current Affairs , World Current Affairs , Current Affairs Quiz Questions , Current Events of National and International Importance , Monthly Current Affairs , Current Affairs Quiz , Current Affairs PDF Download ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course