Only GK

भारत की प्रमुख पर्वत पहाडि़यां, पर्वत श्रेणियों एवं उनसे संबंधित राज्‍य

List of  Mountains in India with States
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , Welcome to Our Website 🙂

आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत की प्रमुख पर्वत पहाडि़यां, पर्वत श्रेणियों एवं उनसे संबंधित राज्‍य की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं तो , जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण है !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

List of  Mountains in India with States

  • काराकोरम, कैलाश श्रेणी – भारत एवं चीन
  • लद्दाख श्रेणी – भारत (जम्‍मू कश्‍मीर)
  • जास्‍कर श्रेणी – जम्‍मू काश्‍मीर
  • पीरपंजाल श्रेणी – जम्‍मू काश्‍मीर
  • नंगा पर्वत (8126) – जम्‍मू काश्‍मीर
  • कामेत पर्वत (7756) – उत्‍तरांचल
  • नंदा देवी (7817) – भारत
  • धौलागिरि (8172) – भारत
  • गुरू शिखर (7145) – भारत
  • माउंट शिखर (8848) – नेपाल
  • खासी जयंतिया – असम-मेघालय
  • नागा पहाड़ी – नागालैण्‍ड
  • पटकाईबुम – अरूणाचल प्रदेश
  • मेजो पहाड़ी – मिजोरम
  • अरावली श्रेणी – गुजरात, राजस्‍थान, दिल्‍ली
  • जारगा पहाड़ी – उदयपुर
  • हरसनाथ पहाड़ी – अलवर
  • दिल्‍ली पहाड़ी – दिल्‍ली
  • माउंटआबू (1722) – राजस्‍थान
  • विन्‍ध्‍याचल श्रेणी – मध्‍यप्रदेश
  • विन्‍ध्‍य पर्वत – मध्‍यप्रदेश
  • भारनेर पर्वत – बिहार
  • कैमूर पहाड़ी – झारखण्‍ड
  • पारसनाथ पहाड़ी – गुजरात
  • राजपिपला पहाड़ी – गुजरात
  • सतपुड़ा पहाड़ी – मध्‍यप्रदेश
  • महादेव पहाड़ी (धूपगढ़ 1350) – मध्‍यप्रदेश
  • मैकाल पहाड़ी (अमरकंटक 1036) – मध्‍यप्रदेश
  • राजमहल पहाड़ी          – महाराष्‍ट्र
  • सतमाला पहाड़ी – महाराष्‍ट्र
  • अजंता श्रेणी – महाराष्‍ट्र
  • महेन्‍द्रगिरि पहाड़ी – उड़ीसा
  • महाबलेश्‍वर पहाड़ी (1438) – महाराष्‍ट्र
  • नीलगिरि पहाड़ी – तमिलनाडु
  • अन्‍नामलाई पहाड़ी – तमिलनाडु
  • कार्डेमम पहाड़ी – केरल, तमिलनाडु
  • किराना पहाड़ी – पाकिस्‍तान
  • मालवा का पठार – नर्मदा का उत्‍तर (म.प्र.)
  • दक्‍कन का पठार – नर्मदा का दक्षिण (गुजरात, महाराष्‍ट्र)
  • छोटा नागपुर का पठार – सोन नदी के पूर्व (झारखंड)
  • ग्‍वालियर पहाड़ी – मालवा पठार के उत्‍तर (म.प्र.)
  • बुंदेलखण्‍ड – मालवा पठार के उत्‍तर (म.प्र., उ.प्र.)
  • बघेलखण्‍ड – मालवा पठार का उत्‍तर-पूर्व म.प्र.
  • हजारीबाग का पठार – दामोदर नदी के उत्‍तर (झारखण्‍ड)
  • रांची का पठार – दामोदर नदी के दक्षिण (झारखण्‍ड)
  • मेघालय का पठार – उत्‍तर पूर्व / शिलांग पठार
  • मिकिर पहाड़ी – असम
  • तेलांगना पठार – आंध्र प्रदेश (नर्मदा के दक्षिण)
  • कर्नाटक पठार – कर्नाटक (नर्मदा के दक्षिण)
  • मैसूर पठार – कर्नाटक पठार के दक्षिण (कर्नाटक)
  • बालाघाट पर्वत श्रेणी – मध्‍यप्रदेश
  • दोदाबंटा – केरल, तमिलनाडु
  • मलयागिरि – उड़ीसा
  • गिरि पहाडि़यां – गुजरात
  • इलाइची पहाडि़यां – आंध्रप्रदेश
  • गढ़जाट पहाडि़यां – उड़ीसा
  • डाफ्ला पहाडि़यां – अरूणाचल प्रदेश
  • मिश्‍मी पहाडि़यां – अरूणाचल प्रदेश
  • जयंतिया – असम
  • गारो, खासी – मेघालय
  • मिकिर पहाड़ी – अरूणाचल प्रदेश
  • एवोर – अरूणाचल प्रदेश
  • लुसाई – मिजो‍रम
  • गाडविन आस्टिन चोटी (K2) – जम्‍मू काश्‍मीर
  • कुनलुन श्रेणी – चीन
  • हिन्‍दुकुश – अफगानिसतान
  • सुलेमान श्रेणी – पाकिस्‍तान
  • गौरी शंकर – नेपाल
  • कंचनजंघा – भारत

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – List of  Mountains in India with States , List of Mountain Ranges in India , Hills and Mountains of India , List of Mountains in India State Wise PDF

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course