नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित है ! जो आपको मध्यप्रदेश के सभी Exams के लिये उपयोगी होगी ! तो दोस्तो इसे अच्छे से पढिये और एक एक Facts को रट डालिये बस !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
म.प्र में 73 वे संविधान संशोधन (1992) को लागू करने के लिए 30 दिसम्बर 1993 को म.प्र पंचायती राज अधिनियम 1993 रखा गया , जिसे 25 जनवरी 1994 को पारित किया गया और 20 अगस्त, 1994 को लागू किया गया !
इस अधिनियम के अनुसार पंचायती राज व्यवस्था के तीन स्तर है। सभी तीनों स्तरों का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ! जिनका विवरण निम्न प्रकार है –
ग्राम पंचायत ( Gram Panchayat )
- इसकी सदस्य संख्या न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 हो सकती है !
- 1000 से अधिक आबादी वाले गाॅव में एक ग्राम पंचायत गठित की जायेगी ।
- वर्तमान म.प्र. में ग्राम पंचायतो की संख्या 23,012 है।
- मुखिया सरपंच होता है।
- सरपंच , पंच ओर उपसरपंच और ग्राम के सदस्य मतदाता होते है।
- पंचायत ,सचिव , पंचायत द्वारा नियुक्त शासकीय कर्मचारी होता है।
- सरपंच, उपसरपंच को अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाया जा सकता है।
- इसका मुखिया सरपंच व सदस्य पंच प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा व उप-सरपंच अप्रत्यक्ष रूप से पंचों द्वारा निर्वाचित होते है।
- ग्राम पंचायते अपने गाॅंव की सफाई, पेयजल व्यवस्थ, प्रकाष व्यवस्था, आॅंगनवाड़ियो का संचालन, ग्रामीण विकास कार्यक्रमो की निगरानी आदि का कार्य करती है।
- Right To Recall का अधिकार जनता को दिया जाता है।
- Right To Recall में सरपंच निर्वाचित होने के 2 बर्ष के बाद 2/3 बहुमत द्वारा उसे हटाया जा सकता है ! इसका प्रथम प्रयोग शहडोल जिले की अनुपपूर तहसील का पल्लविका पटेल को इसी अधिकार द्वारा जनता द्वारा हटाया गया था। म.प्र. पहला राज्य है जिनसे स्थानीय निकायो में Right To Recall का प्रावधान किया है।
- वर्तमान में पंचायतो की सबसे बड़ी समस्या वित की कमी है।
जनपद पंचायत ( Janpad Panchayat )
- इसकी सदस्य संख्या न्यूनतम 10 व अधिकतम 25 हो सकती है !
- वर्तमान मध्यप्रदेश में 313 जनपद पंचायतें हैं !
- यह मध्य स्तर है , जिसका गठन विकासखण्ड पर होता है।
- 5 हजार से अधिक आबादी वाले विकासखण्ड में एक जनपद पंचायत का गठन किया जाता है।
- सदस्यो का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से सदस्यो द्वारा किया जाता है।
- इसके अतिरिक्त इसके पदेन सदस्य के रूप में, सांसद , सरपंच ओैर विधायक होते हे !
- सहकारी बैकों का अध्यक्ष सहयोजित सदस्य होता है।
- जनपद पंचायत का मुख्य प्रशासकीय अधिकारी CEO होता जो राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अधिकारी होता है !
जिला पंचायत ( Jila Panchayat )
- इसकी सदस्य संख्या न्यूनतम 10 व अधिकतम 35 हो सकती है !
- वर्तमान मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायतें हैं !
- 50 हजार या अधिक आबादी वाले क्षेत्र में एक जिला पंचायत का गठन किया जाता है !
- सदस्य जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन सदस्यो द्वारा अप्रत्क्ष रूप से किया जाता है।
- इसके पदेन सदस्य के रूप मे जनदप पंचायत के अध्यक्ष , विधायक व सांसद होते है।
- कलेक्टर भी पदेन सदस्य होता है।
- अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन सदस्यो द्वारा अप्रत्क्ष रूप से किया जाता है।
- कार्यकारी अधिकारी एक IAS होता है। जो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
- 26 जनवरी 2001 से ग्राम स्वराज योजना लागू की गई !
- चुनाव संबंधी कार्यों के लिये 1 फरवरी 1994 को मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का गठन किया गया ! जो इन तीनों स्तरों के चुनाव का कार्य करवाता है ! मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रथम अध्यक्ष M. B. लौहानी थे !
- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष आर. परशुराम हैं !
- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान सचिव सुनीता त्रिपाठी हैं !
- पंचायतों को राज्य शासन से वित्त उपलब्ध करानें हेतु मध्य – प्रदेश वित्त आयोग का गठन प्रत्येक 5 बर्ष के अंतराल पर किया जाता है !
- मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने पांचवें राज्य वित्त आयोग का गठन 2017 में किया है। आयोग के अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को अध्यक्ष और मिलिंद वाईकर को सदस्य सचिव की भूमिका दी गई है।
- मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत मध्य प्रदेश में प्रथम चुनाब मार्च – अप्रैल 1994 में हुऐ !
- तीनों स्तरों पर SC , ST , OBC व महिलाओं के लिये आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है !
- 73 वाँ संविधान संशोधन लागू करने वाला म.प्र. प्रथम राज्य था।
- 1907 में सर्वप्रथम दतिया में नगरपालिका का गठन किया गया था !
- 1929 में इंदौर , ग्वालियर , एवं नरसिंहगढ में पंचायतेएं स्थापित की गई !
- 25 जनबरी को प्रतिदिन मतदाता दिबस मनाया जाता है !
- पंचायती राज में 29 बिषय सम्मलित हैं !
Computer से Related महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
Related GK Tricks –
- GK Tricks – भारतीय मानक समय रेखा ( IST ) पर पडने वाले भारतीय राज्य
- GK Tricks – इलेक्ट्रान, प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ता
- Free Download General Knowledge PDF Book – 17
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – TAG – Panchayati Raj , Panchayat and Rural Development , Rural Development and Panchayat Raj Department , 73 Samvidhan Sanshodhan , Gramin Arthvyavastha and Panchayati Raj PDF in Hindi , ग्रामीण अर्थव्यवस्था एंड पंचायती राज , मध्य प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था PDF , पंचायती राज व्यवस्था MP , madhya pradesh patwari ki bharti , mp patwari question paper , Madhya Pradesh Panchayat and Rural Development , ग्रामीण अर्थव्यवस्था एंड पंचायती राज PDF , MP Patwatri Study Material , Gramin Arthvyavastha Notes in Hindi
Great very useful & important updated
नितिन जी आपने इस वेबसाइट के कंटेंट को बनाने में बहुत मेहनत की है और काफी हद तक आपने पटवारी के सिलेबस को कवर किया है.
एक सवाल- यदि किसी मेरे जैसे स्टूडेंट का GK बहुत ही weak हो तो आपको क्या लगता है गुप्ता जी १ महीना है एग्जाम में क्या कोई आसार है.
और मुझे किस तरह से और कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए ताकि मेरा (UN, जनरल केटेगरी) सिलेक्शन हो जाए?
Please reply as soon as possible.
भाई आपके सबाल का जबा मेरी इस पोस्ट में है मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा – Free PDF , Strategy and Syllabus
Thanku so much gupta jii..for this important qus.
Wonderful notes pawan bhai…Very important notes…
Sir great your answer is awesome. Thanks
Thnx nitin Sir for guide and provide that material ……wish u all tha best wishes… Allah bless you….. Thanks a lot
Great works thanks……
Bhot acha kam kar rahe he sar ise apdet se logo bhot jankari milegi thenks for u
Thanks Mr.Gupta Ji for perfect knowledge in gk. Thank you so much.
Bhai aapne bahut hi badiya Patwari ka syllabus taiyar Kiya Hai aapko bahut bahut dhanyavad