Current Affairs MPPSC RRB SSC

करेंट अफेयर्स : कौन, क्‍या, कहाँ ? !! Most Important Current Affairs 2019 in Hindi

Most Important Current Affairs
Written by Nitin Gupta

Current Affairs 2019

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट Current Affairs 2019 के बारे में है ! इसमें हम आपको प्रमुख संवैधानिक पदाधिकारियों के बारें में बताऐंगे जो कि आंगे आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिये बहुत ही उपयोगी होंगी ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! इस Topic से 1- 2 Questions प्रत्येक Exams में आते ही हैं !

इस पोस्ट को समय समय पर Edit किया जायेगा !

Updated – 01/02 /2020

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

इसके अलाबा इन सभी की PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Most Important Current Affairs 2019 in Hindi

संवैधानिक पदाधिकारी

  • राष्‍ट्रपति– श्री रामनाथ कोविंद (14वाँ)
  • उपराष्‍ट्रपति– श्री एम. वैंकेया नायडू (13वाँ)
  • प्रधानमंत्री– श्री नरेन्‍द्र मोदी (15वाँ)

न्‍यायिक प्रमुख 

  • मुख्‍य न्‍यायाधीश, सर्वोच्‍च न्‍यायालय – न्‍यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे (47वाँ)
  • महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) – के के वेणुगोपाल
  • महाधिवक्‍ता (सॉलिसिटर जनरल) – तुषार मेहता
  • अ‍ध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण – आदर्श कुमार गोयल

संसदीय प्रमुख 

  • सभापति, राज्‍यसभा– श्री एम. वैंकेया नायडू
  • उपसभापति, राज्‍यसभा– हरिवंश नारायण सिंह
  • महासचिव, राज्‍यसभा– देश दीपक वर्मा
  • नेता विपक्ष, राज्‍यसभा– गुलाम नबी आजाद
  • नेता सत्तापक्ष, राज्‍यसभा– थावर चंद गहलोत
  • अध्‍यक्ष, लोकसभा– ओम बिडला
  • कांग्रेस नेता, लोकसभा – अधीर रंजन चौधरी
  • महासचिव, लोकसभा (पहली महिला)– स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव
  • नेता सत्‍तापक्ष, लोकसभा – श्री नरेन्‍द्र मोदी

निर्वाचन आयोग 

  • मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त– सुनील अरोड़ा (23वाँ)
  • चुनाव आयुक्‍त– अशोक लवासा, सुशील चंद्रा
  • उप-चुनाव आयुक्‍त– चन्‍द्रभूषण कुमार

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) – राजीव महर्षि (13वाँ)
  • महालेखा नियंत्रक ( CGA ) – सोमा राय वर्मन

सशस्‍त्र सेनाओं के प्रमुख 

  • सर्वोच्‍च सेनापति– राष्‍ट्रपति, रामनाथ कोविंद
  • वायु सेनाध्‍यक्ष– एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया 
  • नौसेनाध्‍यक्ष– एडमिरल करमबीर सिंह
  • थल सेनाध्‍यक्ष – ले. जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

सचिव एवं सलाहकार 

  • कैबिनेट सचिव– राजीब गाबा
  • सचिव, प्रधानमंत्री– भास्‍कर खुल्‍बे
  • प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री– पीके मिश्रा
  • विदेश सचिव– हर्ष वर्धन श्रंगला
  • गृह सचिव– अजय कुमार भल्ला 
  • वित्‍त सचिव– राजीव कुमार
  • रक्षा सचिव– अजय कुमार
  • राजस्‍व सचिव– अजय भूषण पांडे
  • राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार– अजीत डोवाल
  • उप-राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार– दत्ता पडसलगीकर
  • मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार– के. विजय राघवन
  • मुख्‍य आर्थिक सलाहकार, केन्‍द्र सरकार – कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम

गुप्‍तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख 

  • सचिव, केन्‍द्रीय सतर्कत आयुक्‍त (CVC) – अनिन्‍दो मजूमदार
  • सतर्कता आयुक्‍त, केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग– शरद कुमार
  • निदेशक, केन्‍द्रीय जाँच ब्‍यूरो (CBI) – ऋषि कुमार शुक्‍ला
  • मुख्‍य सूचना आयुक्‍त (CIC) – सुधीर भार्गव
  • निदेशक, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (IB) – अरविंद कुमार
  • निदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) – सामंत गोयल
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) – योगेन्‍द्र चन्‍द्र मोदी
  • अंतरिम निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) – संजय कुमार मिश्रा

अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख 

  • महानिदेशक, सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) – कुमार राजेश चंद्रा
  • महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) – वी के जौहरी
  • महानिदेशक, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – राजीव राय भटनागर
  • महानिदेशक, केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – राजेश रंजन
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) – अनूप कुमार सिंह
  • निदेशक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) – अरूण कुमार सिंहा
  • महानिदेशक, भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) – एस.एस.देसवाल
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (NCC) – राजीव चोपड़ा
  • महानिदेशक, भारतीय तटरक्षकबल (ICG) – के. नटराजन
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) – संजय कुमार
  • महानिदेशक, रेल्‍वे सुरक्षा बल (RPF) – अरूण कुमार
  • महानिदेशक, असम राइफल्‍स (AR) – ले. ज. सुखदीप सांगवान
  • महानिदेशक, होम गार्ड (HG) – अजय कश्यप

प्रमुख आयोगों के अध्‍यक्ष एवं सचिव Current Affairs 2019

  • अध्‍यक्ष, नीति आयोग– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • उपाध्‍यक्ष, नीति आयोग– डॉ. राजीव कुमार
  • सीईओ, नीति आयोग– अमिताभ कांत
  • अध्‍यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग– अरविन्‍द सक्‍सेना
  • अध्‍यक्ष, 21वें विधि आयोग– बलबीर सिंह चौहान
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय महिला आयोग– रेखा शर्मा
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग– भगवाब लाल साहनी
  • अध्‍यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग– ब्रजराज शर्मा
  • अध्‍यक्ष, 7वें वेतन आयोग– अशोक कुमार माथुर
  • अध्‍यक्ष, 14वें वित्‍त आयोग– वाई. वी. रेड्डी
  • अध्‍यक्ष, 15वें वित्‍त आयोग– एन. के. सिंह
  • अध्‍यक्ष, भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग– अशोक कुमार गुप्‍ता
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग– नंद कुमार साई
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग– राम शंकर कठेरिया
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय मानवाधिकारआयोग– एच. एल. दत्‍तू
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग –सैय्यद घरारूल हसन रिजवी

भारतीय बोर्ड / समिति / प्राधिकरण एवं इसके अध्‍यक्ष Current Affairs 2019

  • अध्‍यक्ष, रेल्‍वे बोर्ड– वी. के. यादव
  • अध्‍यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) – अजय त्‍यागी
  • अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) – प्रसून जोशी
  • अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) – प्रमोद चंद मोदी
  • अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (CBIC) – प्रणव कुमार दास
  • चेयरमैन, राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) – दिलीप रथ
  • अध्‍यक्ष, कंपनी कानून बोर्ड (CLB) – महेश मित्‍तल कुमार
  • अध्‍यक्ष, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) – दिनेश के. शर्राफ
  • अध्‍यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (ट्राई)– राम सेवक शर्मा
  • अध्‍यक्ष, भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण– पंकज कुमार
  • भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्‍त– विवेक जोशी
  • अध्‍यक्ष, लोक लेखा समिति– मल्लिकार्जुन खड़गे
  • अध्‍यक्ष, प्राक्‍कलन समिति– मुरली मनोहर जोशी
  • अध्‍यक्ष, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण– श्री दीपक कुमार

महारत्‍न कम्‍पनियों के निदेशक Current Affairs 2019

  • निदेशक, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) – गुरदीप सिंह
  • निदेशक, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) – शशि शंकर
  • निदेशक, स्‍टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमि. (SAIL) – अनिल कुमार चौधरी
  • निदेशक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमि‍टेड (GAIL) – बी. सी. त्रिपाठी
  • निदेशक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) – संजीव सिंह
  • निदेशक, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) – अनिल कुमार झा
  • निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) – डी. राजकुमार
  • निदेशक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL) – प्रवीण अग्रवाल

प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम प्रमुख Current Affairs 2019

  • निदेशक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) – पी के पुरवार
  • निदेशक, भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (AAI) – गुरू प्रसाद मोहपात्रा
  • निदेशक, भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) – रवनीत कौर
  • निदेशक, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) – पी. के. पुरवार
  • निदेशक, नेशनल बिल्डिंग्‍स कन्‍सट्रक्‍शन लिमिटेड (NBCL) – ए. के. मित्‍तल
  • निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) – जे. सी. नाकारा
  • निदेशक, नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) – टी. के. चौंद
  • निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) – उत्‍पल बोरा
  • निदेशक, हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) – एम. के. सुराना
  • निदेशक, भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (BEL) – आनंदी रामलिंगम
  • निदेशक, हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) – आर. माधवन
  • निदेशक, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) – बैजेन्‍द्र कुमार
  • निदेशक, पावर फाईनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) – राजीव शर्मा
  • निदेशक, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCI) – आई.एस. झा
  • निदेशक, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड (RINL) – पी. के. रथ
  • निदेशक, शीपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) – बी. बी. सिन्‍हा
  • निदेशक, ग्रामीण विद्युदीकरण निगम (REC) – राजीव शर्मा
  • निदेशक, नैवेली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(NLC) – राकेश कुमार

शिक्षण एवं अकादमीक संस्‍थानों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • अध्‍यक्ष, विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) – धीरेन्‍द्रपाल सिंह
  • उप-कुलपति, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (IGNOU) – एम. असलम
  • कुलपति, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय– योगेश कुमार त्‍यागी
  • कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU) – वी. के. सारस्‍वत
  • कुलपति, बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (BHU) – राकेश भटनागर
  • कुलपति, नालंदा विश्‍वविद्यालय– डॉ. विजय भाटकर
  • उप कुलपति, नालंदा विश्‍वविद्यालय– सुनैना सिंह
  • कुलपति, जामिया मिलिया इस्‍लामिया– नजमा अख्तर
  • निदेशक, राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) – ऋषिकेश सेनापति
  • अध्‍यक्ष, सेन्‍ट्रल स्‍कूल एक्‍जामिनेशन बोर्ड (CBSE) – अनीता करवाल
  • अध्‍यक्ष, साहित्‍य अकादमी– चंद्रशेखर कंबारा
  • अध्‍यक्ष, संगीत नाटक अकादमी– शेखर सेन
  • अध्‍यक्ष, ललित कला अकादमी – उत्‍तम पछरने

प्रेस एवं मिडिया के प्रमुख Current Affairs 2019

  • अध्‍यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड– डॉ. ए. सूर्य प्रकाश
  • सीईओ, प्रसार भारती बोर्ड– शशि शेखर वेम्‍पति
  • अध्‍यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद– चंद्रमौली कुमार प्रसाद
  • अध्‍यक्ष, भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान– बृजेन्‍द्र पाल सिंह
  • महानिदेशक, आकाशवाणी– एफ. शहरयार
  • अध्‍यक्ष, प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंडिया (PTI) – एन. रवि
  • अध्‍यक्ष, यूनाइटेड न्‍यूज ऑफ इंडिया (UNI) – रवींद्र कुमार
  • अध्‍यक्ष, इंडियन न्‍यूज पेपर सोसाइटी (INS) – जयंत माममेन मैथ्‍यू

वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठनों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • अध्‍यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) – के. सिवन
  • अध्‍यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) – कमलेश नीलकंठ व्‍यास
  • अध्‍यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) – एस. ए. भारद्वाज
  • निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र (BARC) –  अजीत कुमार मोहंती
  • अध्‍यक्ष, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) – जी. सतीश रेड्डी
  • महानिदेशक, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) – शेखर मंडे
  • अध्‍यक्ष, औद्योगिक एवं विकास अनुसंधान परिषद्– टी. रामासामी
  • निदेशक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्‍द्र – एस. सोमनाथ

खेल संगठनों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • सीईओ, अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – मनु साहनी
  • अध्‍यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) – सी के खन्ना
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – शशांक मनोहर
  • प्रथम डिप्‍टी चेयरमैन, अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – इमरान ख्वाजा
  • प्रथम स्‍वतंत्र महिला निदेशक, आईसीसी (ICC) – इंदिरा नूई
  • मुख्‍य कोच, भारतीय क्रिकेट टीम– रवि शास्‍त्री
  • महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण– नीलम कपूर
  • अध्‍यक्ष, भारतीय टेबल टेनिस संघ– दुष्‍यंत चौटाला
  • कोच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम– डब्‍ल्‍यू. वी. रमन
  • अध्‍यक्ष, अखिल भारतीय फुटबाल परिसंघ (AIFE) – प्रफुल्‍ल पटेल
  • अध्‍यक्ष, एशियाई फुटबॉल परिसंघ– शेख सलमान बिन इब्राहिम (बहरीन)
  • अध्‍यक्ष, भारतीय हॉकी संघ– कंवर दीप सिंह
  • अध्‍यक्ष, हॉकी इंडिया– मोहम्‍मद मुश्‍ताक अहमद
  • अध्‍यक्ष, मुक्‍केबाजी महासंघ– अजय सिंह
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय एथलेटिक महासंघ– सेबास्टिन को ( ब्रिटेन)
  • अध्‍यक्ष, एशियाई एथलेटिक संघ– दहलन जुम्‍मन अल-हमद
  • अध्‍यक्ष, अखिल भारतीय टेनिस संघ– प्रवीण महाजन
  • अध्‍यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ– नरिंदर बत्रा
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति– थॉमस बाख (जर्मनी)
  • अंतरिम अध्‍यक्ष, भारतीय बैडमिंटन संघ– हिमान्‍ता बिस्‍वा शर्मा
  • अध्‍यक्ष, फीफा (FIFA) – जियानी इन्‍फैनटिनों
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) – नरिंदर बत्रा
  • अध्‍यक्ष, विश्‍व स्‍क्‍वैश फेडरेशन (WSF) – एन. रामचंद्रन (भारत)
  • अध्‍यक्ष, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) – तिलंगा सुमतिपाला
  • अध्‍यक्ष, भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन (WFI) – बृजभूषण शरण सिंह
  • अध्‍यक्ष, अखिल भारतीय खेल परिषद– विजय कुमार मल्‍होत्रा
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय कबड्डी फेडरेशन – जनार्दन सिंह गहलौत

बीमा संस्‍थानों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • अध्‍यक्ष, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) – सुभाष चंद्र खुंतिया
  • अध्‍यक्ष, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) – भंडारू दत्‍तात्रेय
  • अध्‍यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) – एम आर कुमार
  • सीएमडी, जेनरल इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) – एलिस जी. वैद्यन
  • सीएमडी, ओरिएंटल इंश्‍योरेंस कंपनी– ए.वी. गिरिजा कुमार
  • सीएमडी, न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड– अतुल सहाई
  • संयुक्‍त सचिव, यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी– मदनेश कुमार मिश्रा
  • निदेशक, यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी– विजय श्रीनिवास
  • अध्‍यक्ष, नेशनल इंश्‍योरेंस कम्‍पनी (NIC) – के. सनथ कुमार
  • एमडी एवं सीईओ, एसबीई लाइफ– संजीव नौटियाल  

आर्थिक/वाणिज्यिक संस्‍थानों/ संगठनों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • महासचिव, फिक्‍की (FICCI) – दिलीप चिनॉय
  • अध्‍यक्ष, फिक्‍की (FICCI) – संदीप सीमानी
  • प्रेसीडेंट, एसोचैम (ASSOCHAM) – बालकृष्‍ण गोयनका
  • महासचिव, एसोचैम (ASSOCHAM) – सौरभ सान्याल
  • अध्‍यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ–  विक्रम किर्लोस्कर
  • अध्‍यक्ष, इफको (IFFCO) – बलविन्‍दर सिंह नकई
  • चेयरमैन, नासकौम (NASSCOM) –  केशव मुरुगेश
  • प्रेसिडेंट, नासकौम (NASSCOM) – देवजनी घोष
  • अध्‍यक्ष, भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट (UTI) लियो पूरी
  • अध्‍यक्ष, इंटरनेशनल चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स (ICC) – सुनील भारती मित्‍तल

बैंको के प्रमुख अधिकारी Current Affairs 2019

  • गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) – शक्तिकांत दास (25वें)
  • उप-गवर्नर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया– महेश कुमार जैन, एन.एस. विश्‍वनाथन, बिभु प्रसाद कानूनगो
  • पहली मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी, आरबीआई– सुधा बालकृष्‍ण्‍न
  • भारतीय स्‍टेट बैंक (अध्‍यक्ष)– रजनीश कुमार
  • भारतीय स्‍टेट बैंक (मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी)– प्रशांत कुमार
  • भारतीय स्‍टेट बैंक (प्रबंध निदेशक)– अंशुला कांत, अर्जित बसु, दिनेश कुमार खारा, पीके गुप्‍ता
  • इलाहबाद बैंक– एस. एस. मल्लिकार्जुन राव
  • आंध्रा बैंक– जे. पिकरीसामी
  • बैंक ऑफ बड़ौदा– पी. एस. जयकुमार
  • बैंक ऑफ इंडिया– दीनबंधु मोहापात्रा
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र– ए. एस. राजीव
  • केनरा बैंक– आर ए शंकर नारायण
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया– पल्‍लव मोहापात्रा
  • कॉरपोरेशन बैंक– पी. वी. भारती
  • देना बैंक– कर्णम शेखर
  • आईडीबीआई बैंक– राकेश शर्मा
  • इंडियन बैंक– पद्मजा चुन्‍दु
  • इंडियन ओवरसीज बैंक– कर्णम सेकर
  • ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स– मुकेश कुमार जैन
  • पंजाब नेशनल बैंक– सुनील मेहता
  • पंजाब एंड सिंध बैंक– एस. हरिशंकर
  • सिडिंकेट बैंक– मृत्‍युंजय महापात्रा
  • यूको बैंक– अतुल कुमार गोयल
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया– जी.राज किरण राय
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया– अशोक कुमार प्रधान
  • विजया बैंक– आर.ए. शंकर नारायण
  • एक्सिस बैंक– अमिताभ चौधरी
  • बंधन बैंक– चन्‍द्रशेखर घोष
  • कोटेक महिन्‍द्रा बैंक– उदय कोटक
  • इंडसइड बैंक– आर. शेषासयी
  • बैंक ऑफ वेस्‍ट– नन्‍दीता बक्‍सी
  • आईसीआईसीआई बैंक– संदीप बक्‍शी
  • एचडीएफसी बैंक– आदित्‍य पुरी
  • आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक– वी. वैद्यनाथन
  • यस बैंक– रवनीत सिंह गिल
  • सिटी यूनियन बैंक– एनके कामाकोडी
  • डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक– मुरली एम. नटराजन
  • धनलक्ष्‍मी बैंक– टी. लता
  • फेडरल बैंक (अध्‍यक्ष्‍ा)– दिलीप सदरंगानी
  • लक्ष्‍मी विलास बैंक– पार्थ सारथी मुखर्जी
  • आईएनजी वैश्‍य बैंक– शैलेन्‍द्र भण्‍डारी
  • सीईओ, पेटीएम पेमेंट बैंक – सतीश कुमार गुप्‍ता

अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) – मोहम्‍मद मुस्‍तफा
  • भारतीय अद्यौगिक वित्‍त निगम (IFCI) – ई. शंकर राव
  • भारतीय आयात-निर्वात बैंक (EXIM Bank) – डेविड रसकिन्‍हा
  • नाबार्ड (NABARD) – हर्ष कुमार भनवाला
  • अध्‍यक्ष, भारतीय बैंक संघ (IBA) – सुनील मेहता
  • राष्‍ट्रीय आवास बैंक (NHB) – श्रीराम कल्‍याणरमन

अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख Current Affairs 2019

  • महासचिव, संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ– एंटोनियो गुतरेस (पुर्तगाल)
  • उप-महासचिव, संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (UNO) – अमीना मोहम्‍मद (नाइजीरिया)
  • अध्‍यक्ष, 74वें सत्र में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा– प्रोफ़ेसर तिजानी मोहम्मद बंदे
  • अध्‍यक्ष, विश्‍व बैंक (IBRD) – डेविस मलपास (अमेरिका)
  • अध्‍यक्ष, गुट-निरपेक्ष आंदोलन (NAM) – निकोलस मादुरो
  • प्रबंध निदेशक, अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – क्रिस्‍टीन लेगार्ड (फ्रांस)
  • महानिदेशक, विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) – राबर्टो अजीवेदो (ब्राजील)
  • महासचिव, अंकटाड (UNCTAD) – मुखिसा कितुयी (केन्‍या)
  • महानिदेशक, यु‍नेस्‍का (UNESCO) – आंद्रे अजोले (फ्रांस)
  • महानिदेशक, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – क्यू डोंग्यू (चीन)
  • महानिदेशक, अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – गाय राइडर (यूके)
  • कार्यकारी निदेश, यूनीसेफ (UNICEF) – हेनरिटा एच. फोर (अमेरिका)
  • महानिदेशक, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) – टेड्रस एधानोम गेब्रिथेसिस
  • प्रशासक, संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) –  इंगर एन्डरसन
  • महासचिव, दक्षेस (SAARC) – अमजद हुसैन बी. सियाल
  • महासचिव, राष्‍ट्रमंडल (कॉमनवेल्‍थ)– कमलेश शर्मा (भारत)
  • अध्‍यक्ष, यूरोपीय संघ (EU) – हरमन वान रॉम्‍पुई (बेल्जियम)
  • अध्‍यक्ष, अफ्रीका संघ (AU) –  अब्देल फ़तेह अल-सिसी
  • महासचिव, तेल निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) – मोहम्‍मद सानूसी बरकिन्‍दो (नाइजीरिया)
  • महासचिव, नाटो (NATO) – जेंस स्‍टोलटेबर्ग (नार्वे)
  • महासचिव, आसियान (ASEAN) – ली लूयोंग मिन्‍ह (वियतनाम)
  • निदेशक, एमनेस्‍टी इंटरनेशनल इंडिया– आकार पटेल
  • अध्‍यक्ष, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) – ता‍केहिको नकाओ (जापान)
  • चेयरपर्सन, न्‍यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) – केवी कामथ (भारतीय)
  • महासचिव, इंटरपोल (INTERPOL) – जर्गेन स्‍टॉक (जर्मनी)
  • अध्‍यक्ष, इंटरपोल (INTERPOL) – किम जोंग यांग (दक्षिण कोरिया)
  • प्रेसीडेंट, अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय (ICJ) – अब्‍दुलकावी अहमद युसूफ
  • प्रशासक, नेशनल एयरोनोटिक्‍स एंड स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (NASA) – चार्ल्‍स एफ. बोल्‍डन
  • उच्‍च आयुक्‍त, संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त (UNHCR) – फिलीपो ग्राण्‍डी (इटली)
  • प्रमुख संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार उच्‍चायुक्‍त (UNHCHR) – मिशेल बैचेलेट (चीली)
  • महानिदेशक, अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा आभिकरण– यूकिया अमानो (जापान)
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम (IFC) – जेम्‍स डी. वोल्‍फेन्‍सॉस (अमेरिका)

विविध Current Affairs 2019

  • अतिरिक्‍त प्रभार, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम– दीपक कुमार
  • सचिव, जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय– शशि शेखर
  • अध्‍यक्ष, एफसीआई (FCI) – सी. विश्‍वनाथ
  • अध्‍यक्ष, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण– जलज श्रीवास्‍तव
  • सीईओ, आयुष्‍मान भारत अभियान– इंदु भूषण
  • महानिदेशक, विश्‍व मामलों की भारतीय परिषद (ICWA) – टीसीए राघवन
  • महानिदेशक, प्रेस सूचना ब्‍यूरो (PIB) – सितांशु कर
  • सचिव, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) – राकेश कुमार गुप्‍ता
  • चेयरमैन, केन्‍द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (CAT) – एल. नरसिम्‍हा रेड्डी
  • निदेशक, नेशलन बुक ट्रस्‍ट– बलदेव भाई शर्मा
  • अध्‍यक्ष, भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण– डॉ. गुरूप्रसाद महापात्रा
  • अध्‍यक्ष, भारतीय पर्यटन विकास निगम– उमंग नरूला
  • उपाध्‍यक्ष, फिक्‍की (FICCI) – उदय शंकर
  • निदेशक, राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो – रामफल पवार

2019 के सभी महीनों के Current Affairs PDF यहां से Download करें

अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Most Important Current Affairs 2019 in Hindi, Latest Update Current Affairs 2019 in Hindi, Current Affairs 2019, Samsamayiki 2019, Latest Current Affairs GK Questions 2019

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

7 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course