Current Affairs

करेंट अफेयर्स 2023 : कौन, क्‍या, कहाँ ? || Current Affairs 2023

Latest Current Affairs
Written by Nitin Gupta

आज की इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs 2023 – वर्तमान में कौन, क्‍या, कहाँ किस पद पर हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट बहुत ही Most Important है इसमें हम आपको Most Important Current Affairs 2023 के बारे में बताऐंगे ! इसमें हम आपको भारत के प्रमुख संवैधानिक पदाधिकारियों , सचिव एवं सलाहकार, गुप्‍तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख, अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख, प्रमुख आयोगों के अध्‍यक्ष एवं सचिव, महारत्‍न कम्‍पनियों के निदेशक, शिक्षण एवं अकादमीक संस्‍थानों के प्रमुख, खेल संगठनों के प्रमुख, बैंको के प्रमुख अधिकारी, अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख व अन्य प्रमुख पदों पे वर्तमान में कौन कौन प्रमुख है इसके बारें में बताऐंगे ! जो कि आंगे आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिये बहुत ही उपयोगी होंगी !

दोस्तो इससे संबंधित 1-2 Questions सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने की पूरी संभावना है, तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं !

इस पोस्ट को समय – समय पर Update किया जायेगा !

Last Update – October 2023

करेंट अफेयर्स के लिए Best Course

Current Affairs Course

Latest Current Affairs 2023

संवैधानिक पदाधिकारी (Constitutional officer in India)

  • राष्‍ट्रपति– द्रौपदी मुर्मू (15वाँ)
  • उपराष्‍ट्रपति– – जगदीप धनखड़ (14वाँ)
  • प्रधानमंत्री– श्री नरेन्‍द्र मोदी (15वाँ)

न्‍यायिक प्रमुख (Judicial officer in India)

  • मुख्‍य न्‍यायाधीश, सर्वोच्‍च न्‍यायालय  –डी. वाई. चंद्रचूड़ (50वाँ)
  • महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) – आर वेंकटरमणि (16वाँ) 
  • महाधिवक्‍ता (सॉलिसिटर जनरल) – तुषार मेहता
  • अ‍ध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण – न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव

संसदीय प्रमुख (Parliamentary officer in India)

  • सभापति, राज्यसभा जगदीप धनखड़
  • उपसभापति, राज्यसभा हरिवंश नारायण सिंह
  • महासचिव, राज्यसभा प्रमोद चंद्र मोदी
  • नेता सत्तापक्ष, राज्यसभा पीयूष गोयल
  • अध्यक्ष, लोकसभा (17वीं) –ओम बिड़ला (17वाँ)
  • नेता विपक्ष, लोकसभा – अधीर रंजन चौधरी
  • महासचिव, लोकसभा – उत्पल कुमार सिंह

निर्वाचन आयोग (Election officer in India)

  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (25वाँ)
  • चुनाव आयुक्त अरूण गोयल, अनूप चंद्र पांडे
  • उप-चुनाव आयुक्त – अजय भादु, आरके गुप्ता, उमेश सिंहा, सुदीप जैन

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) 

  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू (14वाँ)
  • महालेखा नियंत्रक (CGA) – S.S. दुबे (28वाँ)

सशस्‍त्र सेनाओं के प्रमुख (Chief of Armed Forces in India)

  • सर्वोच्च सेनापति राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू
  • वायु सेनाध्यक्ष वीआर चौधरी (27वाँ)
  • नौ सेनाध्यक्ष आर. हरि कुमार (25वाँ)
  • थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे (29वाँ)
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ले. . अनिल चौहान
  • महानिदेशक, सैन्य अभियान – ले. जनरल मनोज कुमार कटियार

सचिव एवं सलाहकार (Secretary and Advisor List in India)

  • कैबिनेट सचिव राजीव गाबा
  • सलाहकार, प्रधानमंत्री तरूण कपूर
  • प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री पी. के. मिश्रा
  • रक्षा वित्त सचिव गार्गी कौल
  • विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा
  • गृह सचिव अजय कुमार भल्ला
  • वित्त सचिव टीवी सोमनाथन
  • रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने
  • राजस्व सचिव – संजय मल्होत्रा
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार – अजीत डोवाल
  • उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार – पंकज कुमार सिंह
  • मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन
  • प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार अजय कुमार सूद

गुप्‍तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख (Head of Clandestine and Investigative Organizations in India)

  • केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) – प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
  • निदेशक, केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) – प्रवीण सूद
  • मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) यशवर्धन कुमार सिंहा (11वें)
  • निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) तपन कुमार डेका
  • प्रमुख, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) – रवि सिन्हा
  • महानिदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) दिनकर गुप्ता
  • निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED)– राहुल नवीन
  • महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सत्य नारायण प्रधान

अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख (Chief of Paramilitary Forces in India)

  • महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल (SSB) – रश्मि शुक्ला
  • महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) – नितिन अग्रवाल
  • महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) एस. एल. थाओसेन
  • महानिदेशक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) शील वर्धन सिंह
  • महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) एम. . गणपति
  • निदेशक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) अरूण कुमार सिंहा
  • महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अनीश दयाल सिंह
  • महानिदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गुरबीरपाल सिंह (34वें)
  • महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) – राकेश पाल (25वें)
  • निदेशक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) – अतुल करवाल
  • महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल सेवा (RPFS) – मनोज यादव
  • महानिदेशक, असम राइफल्स (AR) – प्रदीप चंद्रन नायर
  • महानिदेशक, होमगार्ड (HG) – एसबीके सिंह

प्रमुख आयोगों के अध्‍यक्ष एवं सचिव (Chairman and Secretary of Major Commissions in India)

  • अध्यक्ष, नीति आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • उपाध्यक्ष, नीति आयोग –  सुमन कुमार बेरी
  • सीईओ, नीति आयोग – बीवीआर सुब्रमण्यम
  • अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग डॉ. मनोज सोनी
  • अध्यक्ष, 22 वें विधि आयोग ऋतुराज अवस्थी
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा (9वें)
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हंसराज गंगाराम अहीर
  • अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एस. किशोर
  • अध्यक्ष, 7वें वेतन आयोग अशोक कुमार माथुर
  • अध्यक्ष, लोकपाल प्रदीप कुमार मोहंती
  • अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग एन. के. सिंह
  • अध्यक्ष, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग – रवणीत कौर
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग हर्ष चौहान
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग विजय सांपला
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अरूण कुमार मिश्रा (8वें)
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रियांक कानूनगो
  • अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग – सरदार इकबाल सिंह लालपुरा

भारतीय बोर्ड / समिति / प्राधिकरण एवं इसके अध्‍यक्ष (Indian Board / Committee / Authority and its President)

  • अध्यक्ष एवं CEO, रेलवे बोर्ड – जया वर्मा सिन्हा
  • अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) माधवी पुरी बुध
  • सीईओ, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) – रवींद्र भाकर
  • अध्यक्ष, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो जुल्फिकार हसन
  • अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) नितिन गुप्ता
  • अध्यक्ष, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) – संजय कुमार अग्रवाल
  • चेयरमैन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) – मीनेश शाह
  • अध्यक्ष, कंपनी कानून बोर्ड (CLB) – महेश मित्तल कुमार
  • अध्यक्ष, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) – संजीव नन्दन सहाय
  • अध्यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (TRAI) – पी. डी. वाघेला
  • सीईओ, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) – अमित अग्रवाल
  • भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त – म्रतुंजय कुमार नारायण
  • अध्यक्ष, लोक लेखा समिति अधीर रंजन चौधरी
  • अध्यक्ष, प्राक्कलन समिति – गिरीश बापटा
  • अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संतोष कुमार यादव

महारत्‍न कम्‍पनियों के निदेशक (Director of Maharatna Companies)

  • निदेशक, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) गुरदीप सिंह
  • प्रमुख, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) – अरूण कुमार सिंह
  • निदेशक, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लि. (SAIL) – अमरेंदु प्रकाश
  • निदेशक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) संदीप के. गुप्ता
  • निदेशक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) श्रीकांत माधव वैद्य
  • निदेशक, कोल इंडिया लि. (CIL) – पोलावरापु एम. प्रसाद
  • निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) – जी. क्रष्णकुमार
  • निदेशक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) नलिन सिंघल
  • निदेशक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL) – पुष्प कुमार जोशी
  • निदेशक, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के. श्रीकांत
  • निदेशक, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) – परमिंदर चोपड़ा
  • निदेशक, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) – विवेक कुमार देवांगन

प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम प्रमुख / अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (Head of Public Sector Undertaking / Chairman & Managing Director in India)

  • निदेशक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पी. के. पुरवार
  • अध्यक्ष, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) – संजीव कुमार
  • अध्यक्ष, भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) संबित पात्रा
  • निदेशक, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) सुनील कुमार
  • निदेशक, नेशनल बिल्डिंग्स कन्सट्रक्शन लि. (NBCL) पी. के. गुप्ता
  • निदेशक, इन्जीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) वर्तिका शुक्ला
  • निदेशक, नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लि. (NLC)- राकेश कुमार
  • निदेशक, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (NALCO) – श्रीधर पात्रा
  • निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) रंजीत रथ
  • निदेशक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एम. वी. गोवत्मा
  • निदेशक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) आर. माधवन
  • निदेशक, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) सुमित देव
  • निदेशक, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) अतुल भट्ट
  • निदेशक, शीपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) हरजीत कौर जोशी

शिक्षण एवं अकादमीक संस्‍थानों के प्रमुख (Head of Educational and Academic Institutions in India)

  • अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)- एम. जगदीश कुमार
  • कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)- प्रो. नागेश्वर राव
  • कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय – योगेश सिंह
  • कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विवि. (JNU)- शांतिश्री धूलिपुडी पंडीत
  • कुलपति, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) – सुधीर के. जैन
  • कुलाधिपति, नालंदा विश्वविद्यालय– अरविंद पनगड़िया
  • कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय– अभय कुमार सिंह
  • कुलपति, जामिया मिलिया इस्लामिया – प्रो. नजमा अख्तर
  • निदेशक, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT)- दिनेश प्रसाद सकलानी
  • अध्यक्ष, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) – निधि छिब्बर
  • अध्यक्ष, साहित्य अकादमी- चंद्रशेखर कांबर
  • अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी – शेखर सेन
  • अध्यक्ष, ललित कला अकादमी – उमा नंदूरी

सामान्य ज्ञान के लिए Best Course

GK Tricks By Nitin Gupta Course

प्रेस एवं मिडिया के प्रमुख (Head of Press and Media in India)

  • अध्यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड डॉ० ए० सूर्य प्रकाश
  • सीईओ, प्रसार भारती गौरव द्विवेदी
  • अध्यक्ष, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा – परेश रावल
  • अध्यक्ष, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान – आर. माधवन
  • महानिदेशक, आकाशवाणी डॉ. वसुधा गुप्ता
  • अध्यक्ष, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) – अवीक सरकार
  • अध्यक्ष, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) – सागर मुखोपाध्याय
  • अध्यक्ष, इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी (INS) के. राजा प्रसाद रेड्डी

वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठनों के प्रमुख (Head of Scientific and Research Organizations in India)

  • अध्यक्ष, इसरो (ISRO) – एस. सोमनाथ (10वें)
  • अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) – ए. के. मोहंती
  • अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) – दिनेश कुमार शुक्ला
  • निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) – अजीत कुमार मोहंती
  • अध्यक्ष, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)- समीर वी. कामत
  • महानिदेशक, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) – नल्लाथम्बी कलाईसेल्वी
  • अध्यक्ष, औद्योगिक एवं विकास अनुसंधान परिषद् टी. रामासामी
  • निदेशक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र – डॉ. उन्नीकृष्णन नायर

खेल संगठनों के प्रमुख (Heads of Sports Organizations in India)

  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ग्रेग बार्कले (न्यूजीलैंड)
  • सीईओ, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ज्योफ एलार्डिस
  • प्रथम स्वतंत्र महिला निदेशक, आईसीसी (ICC) इंदिरा नूई
  • अध्यक्ष, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जय शाह
  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) – थॉमस बाख (जर्मनी)
  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक महासंघ – सेबास्टियन को (ब्रिटेन)
  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) मोहम्मद जलूद
  • एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल BCCI – विनीत शरण
  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) – मोहम्मद तैयब इकराम
  • अध्यक्ष, फीफा ( FIFA) – जियानी इन्फैनटिनो (इटलीस्विट्जरलैंड )
  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) लवलीना बोगोहेन
  • अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोजर बिन्नी (36वां)
  • अध्यक्ष, BCCI चयन समिति – अजीत आगरकर
  • मुख्य कोच, भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़
  • मुख्य कोच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम – ऋषिकेश कानिटकर
  • महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण नीलम कपूर
  • अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) – बृजभूषण शरण सिंह
  • अध्यक्ष, भारतीय टेबल टेनिस संघ – मेघना अहलावत
  • अध्यक्ष, अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ (AIFF) कल्याण चौबे
  • अध्यक्ष, बॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया – अच्युत सामंत
  • अध्यक्ष, अखिल भारतीय शतरंज संघ (AICF) संजय कपूर
  • अध्यक्ष, हॉकी इंडिया दिलीप टर्की
  • अध्यक्ष, भारतीय एथलेटिक फेडरेशन (AFI) आदिल सुमरिवाला
  • अध्यक्ष, भारतीय मुक्केबाजी संघ ( BFI) – अजय सिंह
  • अध्यक्ष (पहली महिला), भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) – पीटी उषा
  • अध्यक्ष, भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) हेमन्त बिस्वा सरमा
  • अध्यक्ष, भारतीय भारोतोलन महासंघ (IWF) सहदेव यादव
  • अध्यक्ष, भारतीय पैरालंपिक समिति (IPC) दीपा मलिक

बीमा संस्‍थानों के प्रमुख (Heads of Insurance Institutions in India)

  • अध्यक्ष, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) देवाशीष पांडा
  • अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) – सिद्धार्थ मोहंती
  • प्रबंध निदेशक, जीवन बीमा निगम (LIC) – आर. दोरईस्वामी
  • अध्यक्ष, जेनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ (GIC) देवेश श्रीवास्तव
  • सीएमडी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड – नीरजा कपूर
  • निदेशक, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी – एस. एन. राजेश्वरी
  • निदेशक, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी – सत्यजीत त्रिपाठी
  • अध्यक्ष, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी (NICL) – सुचिता गुप्ता
  • एमडी एवं सीईओ, SBI जनरल इंश्योरेंस – अमित झिगरन

आर्थिक/वाणिज्यिक संस्‍थानों/ संगठनों के प्रमुख (Heads of Economic / Commercial Institutions / Organizations in India)

  • महानिदेशक, फिक्की (FICCI) – शैलेष पाठक
  • अध्यक्ष, फिक्की (FICCI) सुप्राकांत पांडा
  • अध्यक्ष, एसोचैम (ASSOCHAM) – अजय सिंह
  • महासचिव, एसोचैम (ASSOCHAM) – दीपक सूद
  • अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)- आर. दिनेश
  • अध्यक्ष, इफको (IFFCO) – दिलीप संघानी
  • चेयरमैन, नासकीम (NASSCOM) – कृष्णन रामानुजम
  • अध्यक्ष,, नासकौम (NASSCOM) – राजेश नाम्बियार
  • अध्यक्ष, भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) – लियो पूरी
  • अध्यक्ष, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) – गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी
  • अध्यक्ष, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) एस. एस. मुंद्रा

बैंको के प्रमुख अधिकारी (Chief Bank Officer in India)

  • गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) शक्तिकांत दास (25वें)
  • उप- गवर्नर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया – स्वामीनाथन जानकीरमण, टी रवी शंकर, एम. राजेश्वर राव, माइकल देवव्रत पात्रा
  • मुख्य वित्तीय अधिकारी, आरबीआई सुधा बालकृष्णन
  • भारतीय स्टेट बैंक (अध्यक्ष) दिनेश कुमार खारा
  • भारतीय स्टेट बैंक (CFO) – कामेश्वर राव कोदावंती
  • भारतीय स्टेट बैंक (प्रबंध निदेशक) – स्वामीनाथन जानकीरमन, अश्विनी के. तिवारी, आलोक कुमार चौधरी, चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी
  • बैंक ऑफ बड़ौदा – देबदत्त चंद
  • बैंक ऑफ इंडिया – रजनीश कर्नाटक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र . एस. राजीव
  • केनरा बैंक – के सत्यनारायन राजू
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (MD & CEO) मातम वेंकट राव
  • इंडियन बैंक शांति लाल जैन
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (MD & CEO) – अजय कुमार श्रीवास्तव
  • पंजाब नेशनल बैंक – अतुल कुमार गोयल
  • पंजाब एंड सिंध बैंक – स्वरूप कुमार साहा
  • यूको बैंक – अश्विनी कुमार
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (MD) – ए मणिमेखलाई

Note – 30 अगस्त, 2019 को 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 4 बड़े सर्वाजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलय के बाद वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 12 हो गई है। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में, आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कर दिया गया है ।

अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख (Heads of Financial Institutions / Organizations in India)

  • एक्सिस बैंक अमिताभ चौधरी
  • बंधन बैंक – चन्द्रशेखर घोष
  • कोटेक महिन्द्रा बैंक – दीपक गुप्ता
  • इंडसइंड बैंक (CEO) – सुमंत कंठपालिया
  • बैंक ऑफ वेस्ट नन्दीता बक्शी
  • ICICI बैंक – संदीप बक्शी
  • HDFC बैंक (सीईओ) शशिधर जगदीशन
  • IDFC बैंक महेन्द्र शाह
  • यस बैंक प्रशांत कुमार
  • सिटी यूनियन बैंक – एन. कमाकोदी
  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक (सीईओ) – बलदेव प्रकाश
  • भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) – जे. वेंकटरामू
  • अध्यक्ष, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) – एस. रमण
  • भारतीय औद्योगिक विकास बैंक IDBI (सीईओ) – राकेश शर्मा
  • MD भारतीय आयात-निर्यात बैंक (EXIM Bank) – हर्षा भूपेन्द्र बंगारी
  • अध्यक्ष, नाबार्ड (NABARD)- शाजी केवी
  • अध्यक्ष, भारतीय बैंक संघ (IBA) – अतुल कुमार गोयल
  • सीईओ, RBL बैंक – आर. सुब्रमण्यकुमार
  • भारतीय महिला बैंक – एस. एम. स्वाति

अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख (Heads of International Institutions / Organizations)

  • महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ – एंटोनियो गुतरेस (पुर्तगाल)
  • उप-महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) अमीना जे. मोहम्मद (नाइजीरिया)
  • अध्यक्ष, 78वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा – डेनिस फ्रांसिस (त्रिनिदाद टाबैगो)
  • 14वें अध्यक्ष, विश्व बैंक (IBRD) – अजय बंगा (भारतीय – अमेरिकी)
  • अध्यक्ष, गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) इल्हाम अलीयेव
  • प्रबंध निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – क्रीस्टालिना जॉर्जीएवा (बुल्गारिया)
  • महानिदेशक, विश्व व्यापार संगठन (WTO) – नगोजी ओकोन्जो इवेला
  • महासचिव, अंकटाड (UNCTAD) – रेबेका ग्रिन्स्पेन (कोस्टा रिका)
  • महानिदेशक, युनेस्को (UNESCO) – ऑद्रे अजोले (फ्रांस)
  • महानिदेशक, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – क्यू डोंग्यू (चीन)
  • महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) गिल्बर्ट हाँगबो (टोगो)
  • प्रमुख, यूनीसेफ (UNICEF) कैथरीन रसेल (अमेरिका)
  • महानिदेशक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) – टेड्रोस अधानोम
  • प्रशासक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) अचीम स्टेनर (ब्राजीलजर्मनी)
  • महासचिव, दक्षेस (SAARC) इसाला रूवन वीराकुन (श्रीलंका)
  • महासचिव, राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) पेट्रीसिया स्कॉटलैंड (डोमिनिका)
  • अध्यक्ष, यूरोपीय संघ (EU) की संसद रोबर्टा मेट्सोला (माल्टा)
  • अध्यक्ष, अफ्रीकी संघ (AU) – फेलिक्स एंटोनी टीशेडकी (कांगो)
  • महासचिव, तेल निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) – हैथम अल घिस (कुवैत)
  • महासचिव, नाटो (NATO) जेंस स्टोलटेनबर्ग (नार्वे)
  • महासचिव, आसियान (ASEAN) लीम जॉक होई (बुनेई)
  • निदेशक, एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया – अविनाश कुमार
  • अध्यक्ष, एशियाई विकास बैंक (ADB) – मात्सुगु असकावा (जापान)
  • महासचिव, इंटरपोल (INTERPOL) जर्णेन स्टॉक (जर्मनी)
  • अध्यक्ष, इंटरपोल (INTERPOL)- अहमद नासर अलरईसी (यूएई)
  • प्रेसीडेंट, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ)- जोआन डोंग्यू
  • प्रशासक, अंतरिक्ष एजेंसी NASA बिल नेल्सन
  • अध्यक्ष, न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) – डिल्मा रुसेफ (ब्राज़ील)
  • उच्च आयुक्त, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) – फिलिपो ग्राण्डी (इटली)
  • उच्चायुक्त, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) – वोल्कर तुर्क (ऑस्ट्रिया)
  • महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी – राफेल ग्रॉसी (अर्जेंटीना)
  • MD & CEO, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) – स्टेफनी वॉन फ्रीडवर्ग

Current Affairs से संबंधित हमारी Website पर उपलब्ध अन्य Post

    Download All PDFs in Hindi and English

    अगर पोस्ट अच्छी लगी तो Share करके Support अवश्य करें

    TAG – Latest Current Affairs in Hindi 2023, Samsamayiki 2023, Latest Current Affairs GK Questions 2023, Current Affairs Short Notes 2023, Best Current Affairs Questions in Hindi, Most Important Current Affairs, Latest who is who in India 2023, List of New Appointments in India 2023, Most Important Current Affairs 2023, Current Affairs India

    About the author

    Nitin Gupta

    GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
    मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

    1 Comment

    Leave a Comment

    GK Tricks By Nitin Gupta Course