नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट उन लोगों के लिये बहुत ही खास है जो मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन लाये हैं जो पटवारी के पिछले Exams में ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज के पार्ट से आये हैं ! दोस्तो जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पटवारी का 2008 व 2012 में Exam हुआ है ! 2008 में एक ही Schedule में व 2012 में तीन Schedule में ये Exam हुआ था ! तो हम आपको नीचे चारों Schedule में ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज के पार्ट से आये सभी प्रश्नों को बताने जा रहे है ! ये सभी प्रश्नों के 2017 की पटवारी परीक्षा में आनें की पुरी पूरी संभावना है ! तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढिये और इसके एक एक Fact को बस रट डालिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
MP Patwari Last Year Exam Paper
Year – 2008 Patwari Exam
- नीली क्रांति संबंधित है – मछली उत्पादन से
- IR – 36 किस फसल की प्रजाती है – धान
- यूरिया खाद से कौन सा तत्व प्राप्त होता है – नाइट्रोजन
- यूरिया खाद में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 46
- एक हेयक्टर कितने एकड के बराबर होता है – 2.47 एकड
- मं प्रं में कपिलधारा योजना का ध्येय क्या है – क्रषि भूमि हेतू सिचाई उपलब्ध कराना
- महात्मा गांधी राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में एक अकुशल मजदूर को एक वित्तीय बर्ष में कितने दिन की रोजगार गारंटी है – 100 दिन
- राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना का नाम कब महात्मा गांधी राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा कर दिया गया – 2009
- राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना भारत में कब से शुरू की गई – 2 फरवरी 2006
- मध्यप्रदेश में बर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई हेतू रोकने के लिये कौन सी योजना है – बलराम ताल योजना
- बलराम ताल योजना का शुभारंभ कब किया गया – 25 मई 2007
- DAP का पूरा नाम क्या है – डाइ अमोनियम फास्फेट
- जिरा की खेती के लिये कौन सा राज्य प्रसिद्ध है – गुजरात
- भारत में क्रषि बर्ष की अवधि क्या है – 1 जनवरी से 31 दिसंबर
- भारत में श्वेत क्रांति के जनक कौन थे – डां वर्गिस कुरियन
- श्वेत क्रांति किससे संबंधित है – दुग्ध उत्पादन से
- श्वेत क्रांति की गति को तेज करने के लिये कौन सा अभियान चलाया गया – आपरेशन फ़्लड
- सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है – मध्यप्रदेश
- जमनापारी किस पशु की किस्म है – बकरी
- साहीवाल किस पशु की किस्म है – गाय
- बालिकाओं के शैक्षिणिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्यप्रदेश में शुरु की गई – लाडली लक्षमी योजना
- लाडली लक्षमी योजना कब शुरु की गई – 1 अप्रैल 2007
- बीजों की श्रंखला में सर्वोच्च आनुवांशिक शुद्दता किसमें होती है – प्रजनक बीज में
- आंवले में कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन C
- किस पेड की पत्तियां पशुओ को अधिकतम प्रोटीन करती है – सूबबूल
- कडकनाथ किस पशु की किस्म है – मुर्गा
- भारत की किस फिल्म नें ग्रामीण भारत के किसानों की समस्याओं का वर्णन किया है – दो बीघा जमीन
- डां बाबा साहब अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित है – महू (इंदौर के पास)
- PCO का पूरा नाम क्या है – पब्लिक काल आफिस
Panchayat and Rural Development
Year – 2012 (Schedule – 1) Patwari Exam
- परेशन फ़्लड (1970) को किसने शुरु किया – राष्ट्रीय डेयरी विकाश बोर्ड
- दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना शुरु की गई – 2004
- भूमि सुधार के बिषय किस सूची से संबंधित है – राज्य सूची
- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में क्या शामिल है – वेसिक शिक्षा , पोषाहार , पेयजल , स्वास्थ्य , ग्रामीण सडकें व आवास
- धूसर क्रांती का संबंध है – उर्वरक उत्पादन से
- विश्व खाद्ध दिवस मनाया जाता है – 16 अक्टूबर
- समोच्च क्रषि किन क्षेत्रों हेतु उपयुक्त है – अपरदन प्रभावित पहाडी क्षेत्रों के लिये
- कस्तूरबा गांधी विध्यालय योजना कब शुरु की गई – 2005
- नाबार्ड किससे संबंधित है – क्रषि एवं ग्रामीण विकाश हेतु एक शीर्ष वित्तीय संस्था
- केंद्रीय आलु अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – शिमला
- क्रष्ण क्रांति का संबंध किससे है – वैकल्पिक ऊर्जा से
- मध्यप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौन सी म्रदा पाई जाती है – काली म्रदा
- मध्यप्रदेश का कौन सा जिला अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है – मुरैना
- राज्य में सिंचाई का प्रमुख साधन क्या है – कुऐं व नलकूप
- मध्यप्रदेश में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है – होशंगाबाद
- सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन कौन से जिले में होता है – उज्जैन
- राज्य की बारहबीं पचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र हेतु सर्वाधिक राशि का प्रावधान है – सामाजिक सेवा
- मध्यप्रदेश के कितने जिले मनरेगा योजना के अंतर्गत आते है – सभी 51 जिले
- जननी सुरक्षा योजना किससे संबंधित है – महिलाओं को संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु
- राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – इंदौर में
- भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई कहां स्थापित की गई – इंदौर
- अशोक मेहता समिति का गठन कब किया गया – 1977
- पंचायती राज व्यवस्था को किसकी सिफरिश पर संवैधानिक दर्जा मिला – लक्ष्मीमल सिंघवी समिति
- राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना कब शुरु की गई – 2006
Panchayat and Rural Development
Year – 2012 (Schedule – 2) Patwari Exam
- मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम कितनी जनसंख्या वाले गावों को पेयजल की सुविधा दी जायेगी – 1000
- कपास की खेती हेतु कौन सी म्रदा उपयुक्त है – काली म्रदा
- B.M. व्यास समिति किससे संबंधित है – क्रषि एवं ग्रामीण साख विस्तार
- थाइमीन की सर्वाधिक मात्रा बाला फल कौन सा है – काजू
- संसार का सर्बाधिक सब्जी उत्पादक राज्य कौन सा है – भारत
- भारतीय किसानों को वित्तिय सहायता हेतू अल्पकालीन लोन कितनी अवधि हेतू दिया जाता है – 15 माह
- कौन सी क्रषि पद्धति 21 वीं सदी की क्रषि हेतु आवश्यक मानी जा रही है – पारिस्थितिकीय क्रषि
- गुलाबी कांती किससे संबंधित है – झींगा उत्पादन से
- परमाकल्चर किसका पर्याय है – पारिस्थितिकीय क्रषि से
- दीनदयाल चलित अस्पताल योजना राज्य में कबसे स्वास्थ्य सेबायें उपलब्ध करा रही है – 2006
- प्रदेश की प्रमुख व्यापारिक फसल कौन सी है – सोयाबीन
- राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है – रतलाम
- मध्यप्रदेश नें प्रतिव्यक्ति औसत क्रषि भूमि कितनी है – 0.25 हेयक्टर
- जबाहरलाल नेहरू क्रषि विश्वविध्यालय कहां स्थित है – जबलपुर में
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (2008) का मुख्य उद्देश्य क्या है – गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना
- राज्य के बनों में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा व्रक्ष पाया जाता है – सागौन का
- राज्य के किस अभ्यारण को प्रोजेक्ट टाइगर योजना में शामिल किया है – रातापानी
- मध्यप्रदेश में वानिकी हेतू प्रोत्साहन योजना पंचवन योजना कब से शुरू की गई – 1975
- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया – 1994
- राज्य में नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया – 1961
- राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना कब की गई _ 1964
- राज्य योजना मण्डल के पदेन अध्यक्ष होते है – मुख्यमंत्री
Panchayat and Rural Development
Year – 2012 (Schedule – 3) Patwari Exam
- भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है – डां एम. एस. स्वामीनाथन
- भारत में प्रथम क्रषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई – पंतनगर में
- झूम खेती मुख्यता भारत के किस क्षेत्र में होती है – पुर्वोत्तर राज्यों में
- भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा सर्वप्रथम किस प्रदेश में प्रारंभ किया गया – आंध्रप्रदेश
- सर्वाधिक कार्बोहाइट्रेट किस फसल में पाया जाता है – मक्का में
- किस म्रदा की उर्वरा शक्ति अधिक होती है – कलोढ म्रदा
- बेसाल्ट चट्टानों से किस म्रदा का निर्माण होता है – काली मिट्टी
- जलोढ म्रदा का PH मान कितना होता है – 7 से अधिक
- मालबा के पठार पर कौन सी म्रदा पाई जाती है – काली मिट्टी
- राज्य में सर्वाधिक शुद्ध क्रषि भूमि किस जिले में है – उज्जैन
- चावल का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है – बालाघाट
- एशिया का सबसे बडा सोयाबीन कारखाना किस जिले में है – उज्जैन
- अफीम का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है – मंदसौर
- राजय में मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना कब से शुरू की गई – 2010-11
- क्रषि विकाश योजना अन्नपूर्णा – सूरजधारा योजना कब से शुरु की गई – 2000-01
- प्रोजेक्ट टाइगर योजना की शुरुआत कब की गई – 1973 में
- वनों का राष्ट्रीयकरण करने बाला प्रथम राज्य है – मध्यप्रदेश
- मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है – 50 प्रतिशत
- राजय का प्रथम ग्राम न्यायालय कहां स्थापित किया गया – नीमच
- राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे – पी. वी. सिंघल
Panchayat and Rural Development
तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! रोज हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे तो Regular आप हमारी बेबसाइट बिजिट करते रहिये !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – MP Patwari Last Year Exam Paper MP Gramin Arthvyavastha and Panchayati Raj, Patwari Exam 2008 and 2012 Question Paper , MP Patwari Previous Paper PDF Download , Patwari Solved Paper in Hindi PDF, MP Patwari Question Paper 2008 , Gramin Arthvyavastha PDF , ग्रामीण अर्थव्यवस्था , Rural Development , Rural India , Rural Development in India , Panchayat and Rural Development , Rural Development Department , Panchayati Raj Rajasthan , Panchayati Raj in India , Government Schemes for Rural Development , Agriculture and Rural Development in India PDF , Rural Development Schemes , List of Rural Development Programmes in India , Rural Development Schemes in India , Rural Development , Government Schemes for Rural Development
Respected Sir ,
I am fill Patawari exam form
can you help me
thanku nitin ji