नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं वो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! सभी Exams के लिये ये समान रूप से उपयोगी है , तो दोस्तो इसे अच्छे से पढिये और एक एक Facts को रट डालिये बस !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
पंचायती राज व्यवस्था
- लार्ड रिपन को भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है !
- भारत के संविधान के नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत अनुच्छेद 40 में यह निर्देश है कि “राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करेगा और उनको एसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक हों. इस निर्देश के अनुसरण में भारत सरकार ने 73वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और भाग 9 में इसके लिए उपबंध किया है.संविधान के भाग 9 में अनुच्छेद 243 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में उपबंध किया गया है !
- 2 अक्तूबर, 1952 को सामुदायिक विकास कार्यक्रम तथा 2 अक्तूबर 1953 को राष्ट्रीय प्रसार सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किए गए, परन्तु दोनो ही कार्यक्रमों अपेक्षित सफलता नहीँ मिली !
- सामुदायिक विकास कार्यक्रम की जांच के लिए केंद्र सरकार ने 1957 मेँ बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता मेँ एक अध्ययन दल का गठन किया। इस दल ने 1957 के अंत मेँ अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की, कि लोकतांत्रिक विकेंद्रीयकरण और सामुदायिक कार्यक्रम को सफल बनाने हैतु पंचायत राज्य संस्थाओं की अविलम्ब शुरुआत की जानी चाहिए। अध्ययन दल ने इसे लोकतांत्रिक विकेंद्रीयकरण का नाम दिया।
- पंचायती राज का शुभारंभ भारत में 2 Oct. 1959 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जबाहर लाल नेहरू द्वारा राज्स्थान के नागौर जिले से हुआ !
- 11 Oct. 1959 को पं नेहरू ने आंध्रप्रदेश राज्य में पंचायती राज का शुभारंभ किया !
- 73 वां संविधान संशोधन (1992) , जो कि 25 अप्रैल, 1993 से भारत में लागू हुआ , पंचायती राज से संबंधित है !
- मध्यप्रदेश में 30 दिसंबर 1993 को पंचायती राज अधिनियम विधानसभा में रखा गया व 25 जनवरी 1994 को पारित किया गया और 20 अगस्त 1994 को लागू किया गया !
- 73 वां संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है !
- 73 वां संविधान संशोधन द्वारा संविधान के भाग – 9 में अनुच्छेद 243 के अंतर्गत 243क से 243ण तक अनुच्छेद जोडे गऐ , तथा एक अनुसुची – 11 जोडी गई ! जो सभी पंचायती राज से संबंधित हैं ! Panchayat and Rural Development
- अनुसूची – 11 में कुल 29 बिषय हैं जिन पर पंचायतें कानून बना सकती हैं !
पंचायती राज से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद
- अनुच्छेद 243 परिभाषाएं
- अनुच्छेद 243 A ग्राम सभा
- अनुच्छेद 243 B ग्राम पंचायतों का गठन
- अनुच्छेद 243 C पंचायतों की संरचना
- अनुच्छेद 243 D स्थानों का आरक्षण
- अनुच्छेद 243 E पंचायतों के कार्यकाल या अवधि
- अनुच्छेद 243 F सदस्यता के लिए अयोग्यताएं
- अनुच्छेद 243 G पंचायतों की शक्तियां ,प्राधिकार और उत्तरदायित्व
- अनुच्छेद 243 H पंचायतों द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियाँ
- अनुच्छेद 243 I वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन
- अनुच्छेद 243 J पंचायतों की लेखाओं की संपरीक्षा
- अनुच्छेद 243 K पंचायतों के लिए निर्वाचन
- अनुच्छेद 243 L संघ राज्य क्षेत्रों में लागू होना
- अनुच्छेद 243 M इस भाग का कतिपय क्षेत्र में लागू न होना
- अनुच्छेद 243 N विद्यमान विधियों और पंचायतों का बना रहना
- अनुच्छेद 243 O निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन
पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण Question and Answer
● पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Answer :- जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
● किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई ?
Answer :- बलवंत राय मेहता समिति
पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है ?
Answer :- सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
● संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है ?
Answer :- भाग-9
किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है ?
Answer :- नीति-निर्देशक सिद्धांत
● पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है ?
Answer :- राज्य निर्वाचन आयोग
● देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्स्थान के लिए कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया ?
Answer :- सामुदायिक विकास कार्यक्रम
● भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ ?
Answer :- 2 अक्टूबर, 1952
● पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
Answer :- ग्राम पंचायत
● बलवंत राय समिति के प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था कौन-सी है ?
Answer :- पंचायत समिति
● पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था ?
Answer :- अशोक मेहता समिति
● पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
Answer :- ग्राम प्रधान
● पंचायती राज विषय किस सूची में है ?
Answer :- राज्य सूची में
● किस संशोधन में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गईं ?
Answer :- 73वें संशोधन में
● पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए ?
Answer :- 21 वर्ष
● पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं ?
Answer :- सरकारी अनुदान पर
● एक विकास खंड पर पंचायत समति कैसी होती है ?
Answer :- एक प्रशासकीय अभिकरण
● भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ ?
Answer :- चेन्नई
● ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है ?
Answer :- मेला व बाजार कर
● पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितना होता है ?
Answer :- 5 वर्ष
● 73वें संविधान संशोधन में पचायती राज संस्थाओं के लिए किस प्रकार के चुनाव का प्रावधान किया गया ?
Answer :- प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
● पंचायत के चुनाव हेतु निर्णय कौन लेता है ?
Answer :- राज्य सरकार
● पंचायत समिति की गठन किस स्तर पर होता है ?
Answer :- प्रखंड स्तर पर
● यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है ?
Answer :- 6 माह
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
Related GK Tricks –
- GK Trick – मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल
- GK Trick – भारत के राष्ट्रपति (President Of India)
- GK Trick – राष्ट्रीय जलमार्ग ( Waterways In India )
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Panchayati Raj , Panchayat and Rural Development , Rural Development and Panchayat Raj Department , 73 Samvidhan Sanshodhan , Gramin Arthvyavastha and Panchayati Raj PDF in Hindi , ग्रामीण अर्थव्यवस्था एंड पंचायती राज , मध्य प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था PDF , पंचायती राज व्यवस्था MP ,
Very very thanks Sir
Sir Law se related koi topic ho to plz dedo
Very nice sir ji
Very good
Thanks sir,patwari exam se sambadit ,aur dusre visayo ke bari batne ki kripa kare
‘Sir abhi toh main chhoti moti Govt. Job hi nikalne ki koshish karunga aur agar mujhe Govt. Job lag gai toh uske baad main aapke guidance me UPSC exam bhi crack kake dikhaunga. Praveen
Thanks sir patwari exam ke liye special note
thanks sir…panchayti raj vyavashta ke Ques. padh ker achha laga…
Very nice sir ap ne kafi kuch sikhaya hain
Thanks