Hello Friends , कैसे हैं आप सभी ? आशा है कि आपकी पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी ! आज की पोस्ट उन लोगों के लिये बहुत ही खास है जो मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी बताने जा रहे है ंयह इस टापिक की चौथी पोस्ट है ! इससे पहले भी इसकी तीन पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी हैं ! इस सीरीज में हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज के सभी महत्वपूर्ण टापिक को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस टापिक से आपका कोई भी प्रश्न गलत न हो पाऐ ! इन सभी का मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा में आनें की पूरी पूरी संभावना है ! तो दोस्तो नीचे दिये गये सभी प्रश्न उत्तर को ध्यान से पढिये और एक एक Facts को रट डालिये !.
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Panchayati Raj Mpst Important Question
Que – मध्य प्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है ?
Ans – सरपंच
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापना कब की गई ?
Ans – 26 जनवरी 2001
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई ?
Ans – झांतला ( नीमच )
Que – न्यूनतम कितनी आबादी पर एक जनपद पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans – 5000
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होता है ?
Ans – प्रत्यक्ष रुप से
Que – न्यूनतम कितनी आबादी पर 1 ग्राम पंचायत बनाई जा सकती है ?
Ans – 1000
Que – ग्राम पंचायत में अधिकतम कितनी बार्ड हो सकती है ?
Ans – 20
Que – पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है ?
Ans – 5 वर्ष
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम सभा की सदस्य कौन होंगे ?
Ans – गांव के सभी वयस्क लोग ( 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति )
Que – मध्य प्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई मानी जा सकती है ?
Ans – ग्राम सभा
Que – मध्य प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सचिवालय की अवधारणा कब लागू हुई ?
Ans – वर्ष 2004
Que – “पंचायती राज संस्थाओं ने देश के राजनीतिकरण आधुनिकीकरण तथा समाजीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है” – यह कथन किसका है ?
Ans – रजनी कोठारी का
Que – पंचायती राज संस्थाओं की कार्य प्रणाली का अध्ययन करने के लिए 1977 में कौनसी समिति गठित की गई ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में क्या सुझाव दिए ?
Ans – 1.जिला परिषद को मजबूत बनाया जाए 2.जिले को विकेंद्रीकरण की दूरी माना जाए 3.जिलाधीश सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला परिषद के अधीन रखे जाए
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था को कितनी स्तरीय बनाने का सुझाव दिया ?
Ans – दो स्तरीय
Que – अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था में किस स्तर को समाप्त करने का सुझाव दिया ?
Ans – ग्राम पंचायत स्तर को
Que – अशोक मेहता समिति ने विकास कार्यक्रमों की क्रियान्वयन के लिए निम्नलिखित में से कौन सी समिति को धरातलीय संगठन माना ?
Ans – मंडल पंचायत को
Que – अशोक मेहता कमेटी ने मंडल पंचायतें कितनी जनसंख्या पर गठित करने की सिफारिश की ?
Ans – 15000 से 20000 की जनसंख्या पर
Que – “राजनीतिक दल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में खुले तौर से भाग लें” – यह किस समिति की सिफारिश है ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – 73वां संविधान संशोधन द्वारा राज्यों को पंचायतों की मध्यवर्ती संस्था न बनाने के लिए कितनी जनसंख्या पर छूट दी गई है ?
Ans – 20 लाख की जनसंख्या
Que – ग्राम पंचायत का सरपंच व उपसरपंच अपना त्याग पत्र किसे देता है ?
Ans – जिला उप संचालक को
Que – ग्राम पंचायत की स्थाई समितियों का सचिव कौन होता है ?
Ans – ग्राम पंचायतों का सचिव
Que – नवीन पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत प्रथम राज्य वित्त आयोग का गठन हुआ ?
Ans – 1994
Que – जनपद पंचायत का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है ?
Ans – अतिरिक्त कलेक्टर
Que – मध्य प्रदेश में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब कराए गए ?
Ans – 1994
Que – पंचायतों को कर लगाने का अधिकार कौन दे सकता है ?
Ans – राज्य विधानमंडल
Que – जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव कैसे होता है ?
Ans – अप्रत्यक्ष रुप से
Que – जनपद पंचायत का क्षेत्र कौन सा है ?
Ans – विकास खंड
Que – किस का निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है कि प्रत्यक्ष रुप से होगा या अप्रत्यक्ष रुप से ?
Ans – सरपंच का
Que – पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत के सदस्य चुने जाने की न्यूनतम आयु सीमा रखी गई है ?
Ans – 21 वर्ष
Que – पंचायतों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचायत , जनपद पंचायत , जिला पंचायतों का प्रथम सम्मेलन कितने दिनों में आयोजित किया जाएगा ?
Ans – 30 दिन बाद
Que – वर्तमान समय में ग्रामीण शासन की जो व्यवस्था विद्यमान है उसका श्रेय किस समिति को दिया जाता है ?
Ans – बलवंत राय मेहता समिति
Que – वर्तमान समय में पंचायती राज किस मंत्रालय के अधीन है ?
Ans – ग्रामीण विकास मंत्रालय
Que – पंचायती राज को किस सूची में रखा गया है ?
Ans – राज्य सूची
Que – स्थानीय स्वशासन का अर्थ क्या है ?
Ans – लोकतांत्रिक स्थानीय प्रशासनिक इकाई
Que – ग्राम सभा में सम्मिलित है ?
Ans – गांव के सभी वयस्क
Que – राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans – राज्य का राज्यपाल
Que – एक व्यक्ति ग्राम पंचायत का सदस्य केवल तभी हो सकता है जब उसने आयु प्राप्त करली हो ?
Ans – 18 वर्ष
Que – संविधान की कौन सी धारा पंचायतों की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए है ?
Ans – 243 K
Que – पंचायतों की सहायता के लिए अनुदान कहां से प्राप्त होता है ?
Ans – राज्य की संचित निधि से
Que – पंचायतों के संबंध में संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?
Ans – 29 विषय
Que – आधुनिक भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
Ans – पंडित जवाहरलाल नेहरू
Que – पंचायती राज व्यवस्था को किस की सिफारिशों पर संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
Ans – लक्ष्मी मल सिंघवी समिति
Que – ग्राम स्वराज व्यवस्था सबसे पहले किस राज्य में लागू की ?
Ans – मध्य प्रदेश
Que – पंचायत चुनाव में सभी स्तर पर महिलाओं को 50% आरक्षण देने वाला प्रथम राज्य है ?
Ans – मध्य प्रदेश
Que – कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है ?
Ans – राज्य का विधानमंडल
Que – ग्राम सभा का क्या अभिप्राय है ?
Ans – ग्राम स्तर की पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
Que – संविधान के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं को एक तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है ?
Ans – अनुच्छेद 243 – D
Que – भारत के पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार किसे कहा जाता है ?
Ans – बी आर मेहता
Que – भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान में प्रारंभ की गई थी उसके बाद दूसरे स्थान में किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई ?
Ans – आंध्र प्रदेश
Que – भारत की संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंधित 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
Ans – पी वी नरसिम्हा राव
Que – एक पंचायत क्षेत्र का निर्धारण किया जाता है ?
Ans – राज्य सरकार द्वारा
Que – यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ?
Ans – 6 महीने
Que – भारतीय संविधान का 73वां संविधान संशोधन क्या प्रावधान करता है ?
Ans – पंचायत चुनाव को आदेशात्मक तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की समकक्ष बनाने का
Que – पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार किस राज्य मैं है ?
Ans – बिहार
तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! रोज हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे तो Regular आप हमारी बेबसाइट बिजिट करते रहिये !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
Superb short view collection related to topic. As per my view it’s all questions is gud rather than some questions.
Overall… It’s gud collection specially based on patwari. Nice. Lots of thanks to direct us…..😅😍😘😊
धन्यबाद
🙂 Thanks