Hello Friends , कैसे हैं आप सभी ? आशा है कि आपकी पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी ! आज की पोस्ट उन लोगों के लिये बहुत ही खास है जो मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी बताने जा रहे है ंयह इस टापिक की 6th पोस्ट है ! इससे पहले भी इसकी 5 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी हैं ! इस सीरीज में हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज के सभी महत्वपूर्ण टापिक को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस टापिक से आपका कोई भी प्रश्न गलत न हो पाऐ ! इन सभी का मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा में आनें की पूरी पूरी संभावना है ! तो दोस्तो नीचे दिये गये सभी प्रश्न उत्तर को ध्यान से पढिये और एक एक Facts को रट डालिये !
आपके Next Exams के लिये आपको All The Best !!
- हमारे Youtube Channel के Vidio देखने के लिये यहां Click करें
- ये भी पढें – All GK Tricks By Nitin Gupta
- अब आप हमारी Android App को यहां पर Click करके Google Play Store से Download कर सकते है
- Competitive Exams से संबंधित सभी बिषयों की Free PDF Download करने की Link
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – मृदुरोमिल आसिता किस फसल का रोग है ?
Ans – मटर
Que – पाइजन सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मटर
Que – रेफेनस सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मूली का
Que – पत्ता गोभी का कौन सा मुख्य भाग खाया जाता है ?
Ans – पत्तियां
Que – ग्राम सभा से क्या अभिप्राय है ?
Ans – ग्राम स्तर की पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
Que – पौधों की जड़ के विकास के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है ?
Ans – फास्फोरस
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया ?
Ans – 19 जनवरी 1994
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
Ans – आर परशुराम
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – MB लोहानी
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान सचिव कौन है ?
Ans – सुनीता त्रिपाठी
Que – मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
Ans – 5
Que – फ़सलों के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने कृषि क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
Ans – 7
Que – मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में औसत वर्षा कितनी होती है ?
Ans – 75 से 125 सेंटीमीटर
Que – सन 2000 से पहले अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी थी ?
Ans – चावल
Que – वर्तमान में मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
Ans – गेहूं
Que – वर्तमान में दलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है ?
Ans – पहला
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – देश का कितने प्रतिशत सोयाबीन मध्यप्रदेश द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
Ans – 60% लगभग
Que – मध्यप्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल कौन सी है ?
Ans – कपास
Que – मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र कपास उत्पादन हेतु उपयुक्त है ?
Ans – पश्चिमी मध्य प्रदेश की काली मिट्टी का मालवा क्षेत्र
Que – गन्ना तैयार होने में लगभग कितना समय लगता है ?
Ans – 10 से 14 माह
Que – मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1982
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को सफेद सोना का क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन क्षेत्र को
Que – मध्य प्रदेश में सोयाबीन की सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में है ?
Ans – उज्जैन
Que – गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में होता है ?
Ans – निमाड़ क्षेत्र में
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को निमाड़ क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन का क्षेत्र में
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र किस जिले में है ?
Ans – इंदौर
Que – एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – उज्जैन
Que – देश की प्रथम जैविक खाद इकाई मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित की गई है ?
Ans – इंदौर
Que – अपशिष्ट से जैविक खाद बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
?
Ans – ग्वालियर
Que – सहकारी क्षेत्र का कीटनाशक संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – कटनी
Que – मध्य प्रदेश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है ?
Ans – 70%
Que – मध्य प्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत क्षेत्रफल पर कृषि होती है ?
Ans – 49%
Que – देश की कुल गेहूं उत्पादन का कितने प्रतिशत मध्यप्रदेश में उत्पादित होता है ?
Ans – 11%
Que – मध्य प्रदेश की फसलों में खरीफ की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 62 प्रतिशत
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – मध्य प्रदेश की फसलों में रवि की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 38%
Que – मध्यप्रदेश का कपास उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
Que – मध्यप्रदेश का गेहूं उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – चौथा
Que – मध्य प्रदेश की कौन से जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
Ans – मंदसौर और नीमच
Que – मध्यप्रदेश की कौनसी जिलों में गांजा का उत्पादन होता है ?
Ans – खंडवा व बुरहानपुर
Que – मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक सरसों उत्पादित होती है ?
Ans – ग्वालियर , भिंड , मुरैना
Que – पीली क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
Ans – सोयाबीन
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – उनालू किस फसल को कहते है ?
Ans – रवि की फसल को
Que – रवि और खरीफ के मध्य में उगाई जाने वाली फसलों को क्या कहते है ?
Ans – जायद की फसलें
Que – मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – हरदा
Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – नीमच
Que – मध्य प्रदेश मंडी अधिनियम कब पारित किया गया ?
Ans – 1960
Que – राष्ट्रीय दलहन विकास योजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1998 99
Que – मध्यप्रदेश राज्य के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस फसल की कृषि की जाती है ?
Ans – सोयाबीन
Que – मध्य प्रदेश गेहूं अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – पवारखेड़ा ( होशंगाबाद )
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – मध्यप्रदेश में कृषि का अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सेंटर कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – मध्य प्रदेश गन्ना अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – बोमानी ( नरसिंहपुर )
Que – सैंलरिच जैविक खाद संयंत्र कहां स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र किस जिले मे है ?
Ans – रतलाम
Que – मध्य प्रदेश दलहन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खमरिया ( जबलपुर )
Que – राष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – बड़वानी
Que – कपास अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खरगोन
Que – कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – भोपाल
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय मध्य प्रदेश किस जिले में है ?
Ans – जबलपुर
Que – उद्यानिकी महाविद्यालय मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – मंदसौर
Que – मवेशियों को चारा बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – धार
Que – एकीकृत डेयरी विकास परियोजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1997
Que – प्रदेश में नंदी शाला योजना कब आरंभ की गई ?
Ans – 26 अक्टूबर 2005
Que – राज्य में पशु पशु घनत्व कितना है ?
Ans – 110 पशु प्रति वर्ग किलोमीटर
Que – तिलहन उत्पादन में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! रोज हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे तो Regular आप हमारी बेबसाइट बिजिट करते रहिये !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
thank-you so much Nitin sir, aapki help se preparation bahut achhi chal rahi hai..
thanks sir
nitin sir aapke notes bahut acche h bahut bda bala thanks