Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 3rd पार्ट है इसके दो पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –
- RRB NTPC 2019 Syllabus, Exam Pattern, Previous Year Paper, Practise Set and Other Study Material PDF
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Model Question Paper PDF in Hindi
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB Group D Mock Test PDF in Hindi Free Download
- भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान – Most Important For Railway RRB – 2019 Group – D and ALP Exams
Science Most Important Question and Answer For RRB Railway
- किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्रा बल सक्रिय न हो। यह – न्यूटन के गति का प्रथम नियम
- जब एक चलती वस्तु की गति दुगुनी की जाती हैं तो उसकी गतिज ऊर्जा – चार गुनी बढ़ जाती हैं
- विदुत मात्रा की इकाई हैं – कुलॅम्ब
- 1 किलोग्राम राशि का वजन हैं – 9.8 न्यूटन
- एक्स-रे के शोधक थे। – रोएन्टजन
- नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता हैं – ह्रदय की धड़कन
- हम एक मिनट में ……. बार सांस लेते हैं – 16-18
- नाड़ी स्पंदन मात्रा मापक कौन-सा हैं – गति
- X-किरणें पार नहीं कर सकती हैं – अस्थि को
- एस.आई. इकाई में लेंस की शक्ति की इकाई क्या हैं – डाईऑप्टर
- डी.ओ.एस. का अर्थ हैं – डिस्क संचालन प्रणाली
- पौधा स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता हैं – श्सवन क्रिया द्वारा
- एक प्रकाश वर्ष बराबर हैं – 9.4610¹⁵मीटर या 9.46¹²किमी. के
- मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या होती हैं – 46 (23जोड़े)
- मैनोमीटर का उपयोग किया जाता हैं – दाब मापने के लिए
- हैलोजनों में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्सीकरणकर्ता हैं – फ्लोरीन
- शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की/का त्वरण – समान होता हैं
- खा़द्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती हैं – कैलोरी
- ओजोन परत रक्षा करती हैं – सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की
- एक वस्तु का जड़त्व निर्भर करता हैं – उसके द्रव्यमान पर
- डेक्टिलोलॉजी (संकेत-भाषा) द्वारा किससे संवाद या विचारों को व्यक्ति किया जाता हैं – बधिरों को
- फैराड ……. की इकाई हैं – धारिता
- कौन-सी बीमारी बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता हैं – टिटेनस
- रक्त समूहों में कौन-सा ‘सर्वग्राही’ हैं – B ग्रुप
- मनुष्य के ह्रदय की सामान्य स्पंदन गति प्रति मिनट हैं – 72 बार
- किसकी कमी से व्यक्ति को घेंघा नामक रोग हो जाता हैं – आयोडीन
- मानव आंख का कैट्रैक्ट सर्जरी ( मोतियाबिंद का ऑपरेशन) में सर्जन क्या निकालता हैं – लेंस की ऊपर की अतिरिक्त पेशियां
- कौन मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला स्थान हैं – यकृत
- मनुष्य का सामान्य शरीर-ताप क्या होता हैा – 37
- चूना पत्थर …… तरह की चट्टान हैं – अवसादी
- एक ए.सी. जनित्र (जरनेटर) में मुख्यतया होता हैं – आर्मेचर (कुंडली), क्षेत्रीय चुम्बक, स्लीप रिंग और ब्रुशेस
- हवा में ध्विन का वेग हैं – 332 मी./से.
- एक मैकेनिक एक पीतल के प्लग को एक स्टील की प्लेट, जिसके मध्य में एक छेद है, में कस कर लगाना चाहता हैं। इसकी अच्छी पकड़ तब होगी, जब – पीतल का प्लग ठंडी और स्टील की प्लेट गर्म की गई हो
- ब्लीचिंग पाउडर का आण्विक सूत्र हैं – Ca(ocl)cl
- कौन-सा रंग दीये को अधिकतम दर्शनीयता देता हैं – पीला
- माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रसायन हैं – पोटेशियम फॉस्फेट
- विदुत प्रतिरोध मापा जाता हैं – ओम में
- क्लोरोफार्म बनाने के लिए क्या उपयोग में लाया जाता हैं – इथिलीन
- चांदी का रसायनिक प्रतीक हैं – Ag
- जितनी ऊँची आवाज, उतनी ही ऊँची होगी उसकी – आवृति
- सबसे कम तरंग लंबाई वाली किरणें हैं – गामा किरणें
- किसके इलाज में ‘केमोथेरैपी’ का उपयोग किया जाता हैं – कैंसर
- हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती हैं – ब्रोमीन
- मानव नेत्र की दूर दृष्टिदोष को कहा जाता हैं – हाईपरमेट्रोपिया
- एकरूप चुम्बकीय क्षेत्र में बल की रेखाएं आपस में ……. होती हैं – सामानान्तर
- अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं – आठ
- एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गतिज ऊर्जा हैं। किसका संवेग ज्यादा होगा – रेल इंजन का
- साधारण मशीन की क्षमता सामान्यत: दर्शायी जाती हैं – किलोवाट में
- हर्ट्ज मात्रक है – आवृति का
- किस तापमान पर सेंटीग्रेड और फोरनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता हैं – (-40°)
- डी.एन.ए. के मूल मात्रक हैं – न्यूक्लिओटाइड्स
- ‘ऊर्जा संरक्षण के नियम’ का अर्थ हैं – ऊर्जा का न तो निर्माण किया जा सकता हैं और न विनाश, केवल सरंक्षित किया जा सकता हैं
- रेल पटरी पर जोड़ पट्टी का प्रयोग किसके लिए होता हैं – दो पटरियों को जोड़ने के लिए
- डॉ.सी.वी. रमन को किस विषय के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया – भौतिक शास्त्र (1930 में)
- समुद्री मील किसकी दूरी की एक इकाई हैं – नौवहन
- सार्वभौमिक गुरूत्वाकर्षण का नियम दिया – न्यूटन ने
- फ्रायड का संबंध हैं – सांख्यिकी से
- परमाणु रिएक्टर …… को र्इंधन के रूप में प्रयोग करता हैं – यूरेनियम
- चन्द्रग्रहण लगता हैं जब – पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच में आ जाती हैं
- आकाश नीला दिखाई पड़ता हैं – वायुमंडल अन्य रंग का प्रयोग किया जाता हैं, क्योंकि वायुमंडल अन्य रंगों की अपेक्षा नीले रंग को अधिक बिखेरता हैं
- यातायात-बती में लाल रंग का प्रयोग किया जाता हैं, क्योंकि – लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक लम्बा होता हैं
- एम लैम्प की बती में तेल ऊपर चढ़ जाता हैं – केशिकत्व क्रिया के कारण
- ‘मृदुविज्ञान’ किसका अध्ययन हैं – मृदा (मिट्टी)
- न्यूटन के गति के द्वितीय नियम से व्यंजक प्राप्त होता है – बल का
- सौर जगत् में वृहतम, क्षुद्रतम तथा सर्वाधिक चमकीला ग्रह क्रमश: हैं – वृहस्पति, बुध तथा शुक्र
- एंजाइम मूलत: होते हैं – प्रोटीन
- कौन मानव यकृत का कार्य नहीं हैं – हार्मोनों का निर्माण
- पौधों में प्रकाश-संश्लेषण तथा श्वसन के लिए सत्य हैं – श्वसन से प्रकाश-संश्लेषण अधिक तेजी से होता हैं।
- 27पर एक गैस का दाब पारे का 75सेमी. है जिस तापक्रम पर दाब दुगुना होगा जब आयतन को स्थिर रखा जाए, वह है – 327
- यदि विस्थापन, बल की दिशा में हैं, तो किया गया कार्य होगा – अधिकतम एवं धनात्मक
- सरल आवर्त गति में आयाम एवं अवधि के साथ अधिकतम वेग हैं – /T
- एक कूलॉम्ब आवेश बराबर हैं – 6.2510¹⁸ इलेक्ट्रॉन
- किसके कारण आकाश नीला दिखाई देता हैं – प्रकाश का प्रकीर्णन
- संधारित्र की धारिता का SI मात्रक हैं – फैराड
- पराश्रव्य ध्वनि की आवृति हैं – 20,000 कम्पन प्रति सेकेण्ड से ऊपर
- 100 वाट, 250 वोल्ट चिह्रित बल्ब से होकर प्रवाहमान धारा हैं –
- 4A
- दाब की विमा हैं – MLˉ¹Tˉ²
- रॉकेट किस सिद्धांत के आधार पर कार्य करता हैं – रेखीय संवेग सरंक्षण के सिद्धांत पर
- एक किलोवाट घण्टा बराबर हैं – एक यूनिट के
- एक अभिसारी लेंस की फोकस दूरी हैं – चिह्र में धनात्मक
- रडार निकाय …… का प्रयोग करता हैं – विदुत चुम्बकीय तरंगों
- विदुत चुम्बकीय तरंग एवं प्रकाश तरंग के वेग है – बराबर
- एनीमोमीटर का उपयोग किया जाता हैं – पवन का वेग मापने में
- विदुतरोधी माइका का परावैदुत गुणांक क्या हैं – 6.7
- ‘जिप्सम’ का रासायनिक नाम क्या हैं – कैल्शियम सल्फेट
- आपेक्षिक आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता हैं – हाइग्रोमीटर
- निकट दृष्टि दोप का सुधार किया जा सकता हैं – कंकेव (अवतल) लेंस द्वारा
- शरीर में …… के आधिक्य के कारण दिल का दौरा पड़ता हैं – कोलेस्ट्रॉल
- गोबर गैस प्लांट में कौन-सी गैस उत्पन्न होती हैं – मिथेन
- पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा किस रूप में प्राप्त करती हैं – अवरक्त तथा ताप ऊर्जा
- इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की – जे.जे. थॉमसन
- किसी पिंड का गुणधर्म, जो विश्व में अपनी स्थिति में स्वतंत्र हैं – संहति
- ग्रेनाइट किसमें पाया जाता हैं – आग्नेय शैल में
- मनुष्य जब सांस लेता हैं तो औसतन कितना शोर होता हैं – 0.5 डेसीबल
- उद्योगों में प्रयुक्त रसायनों का प्रचुर स्त्रोत हैं – कोलतार
Click Here to Subscribe Our Youtube Channel
Other PDF Notes –
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Railway Previous Year Science Question and Answer in Hindi PDF , General Science PDF For RRB in Hindi , Science for Railway , Railway Science Question in Hindi , General Science for Railway Group D Exam , General Science for RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway , General Science Questions in Hindi , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway , RRB General Science in Hindi , General Science Objective Questions and Answers in Hindi , General Science For RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway , General Science Quiz For Competitive Exams