Science RRB SSC

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 14 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019

Science Questions RRB
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 

रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 14th पार्ट है इसके 13 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं !   व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें 

Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –

Science Questions RRB

  • इंजन रेडियेटर में ताप किसके द्वारा स्‍थानान्‍तरित होता है – कन्‍डक्‍शन तथा कन्‍वेक्‍शन द्वारा
  • न्‍यूट्रॉन की खोज किया था – जेम्‍स चैडविक ने
  • ध्‍वनि की तीव्रता जो कर्ण पटल की क्षति का कारण हो सकती है – 160 db
  • आवेश की CGS पद्धति में इकाई क्‍या है – कूलाम्‍ब
  • पृथ्‍वी के भूपटल में कौन-सी तत्‍व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – ऑक्‍सीजन
  • स्‍वर्ण किस पदार्थ में घुल जाता है – एक्‍वा रेजिया
  • एन्‍थ्रैक्‍स किसकी गंभीर बीमारी है – गाय तथा भैंस
  • रक्‍त को स्‍कंदन करने में सहायक होता है – विटामिन-K
  • फोटोक्रो‍मेटिक ग्‍लास में कौन-सा पदार्थ विद्मान होता है – सिल्‍वर ब्रोमाईड
  • मानव निर्मित प्रथम सिन्‍थेटिक तन्‍तु है – नाइलोन
  • आंख की अपारदर्शिता किस बीमारी में होती है – मोतियाबिंद
  • E=mc² किसने प्रतिपादित किया था – आइंस्‍टीन ने
  • सूर्य ममें नाभिकीय र्इंधन है – हाइड्रोजन
  • एक सेकेण्‍ड पेण्‍डुलम की अ‍वधि कितनी है – 2 सेकेण्‍ड
  • फोटाग्राफी में प्रयुक्‍त होती है – सिल्‍वर ब्रोमाइड
  • 25पर उदासीन विलयन का pH है – 7.0
  • वात्‍या भट्टी (ब्‍लास्‍ट फरनेस) में उत्‍पादित लोहा है – कच्‍चा लोहा
  • गुर्दो की सरंचनात्‍मक एवं कार्यात्‍मक यूनिट है – नेफ्रॉन्‍स
  • कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है – माइटोकॉड्रिया द्वारा
  • श्‍वसन है – अपचनय (कैटाबोलिक) प्रक्रिया
  • हेनरी किसका मात्रक है – प्रेरकत्‍व का
  • चुना-पत्‍थर की चट्टान कायान्‍तरित होने पर बनती है – संगमरमर
  • न्‍यूमोनिया रोग किस अंग को प्रभावित करता है – फेफड़ा
  • विदुत चुम्‍बक के रूप में किस धातु का उपयोग होता है – लोहा
  • आइसक्रीम में जिलेटिन मिलाया जाता है – रवा बनने से बचाने के लिए
  • गोबर गैस का प्रमुख अवयव है – मिथेन
  • सबसे बड़ा बच्‍चा पैदा करने वाला प्राणी है – नीला ह्रेल (स्‍तनधारी)
  • ‘अनैटॉमी’ विज्ञान की शाखा है जिसका संबंध है – प्राणी एवं पौधे की आंतरिक रचना से
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है – यकृत (लीवर)
  • कांसा मिश्रधातु है – तांबा और टिन का
  • 1 इंच बराबर होता है – 2.54 सेमी.
  • चन्‍द्रमा पर उतरने वाला पहला व्‍यक्ति कौन था – नील आर्मस्‍ट्रांग
  • सर्वग्राही रक्‍त समूह कौन-सा है AB
  • ‘वर्णांधता’ का दूसरा नाम क्‍या है – डाल्‍टन प्रभाव
  • रतौंधी किसके कमी से कारण होता है – विटामिन-A
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा से
  • कोशिकाओं में तत्‍कालीन ऊर्जा उत्‍पादन के लिए लिया जाता है – ग्‍लूकोज
  • उच्‍च रक्‍त दाब का अर्थ होता है – सामान्‍य की अपेक्षा अधिक तेजी से रक्‍त का बहना
  • यदि लोलक की लम्‍बाई दूगनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल गुना हो जायेगा
  • जिसके नीचे पदाथ ठण्‍डा नहीं हो सकता वह संभावित न्‍यूनतम तापमान है – (15)
  • किस अम्‍ल से दूध में खट्टापन पैदा होता है – लैक्टिक अम्‍ल
  • रक्‍त ग्रुप को कितने वर्गों में बांटा गया है – 4
  • ब्रह्राण्‍ड में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है – हाइड्रोजन
  • विटामिन-E का रासायनिक नाम है – टेकोफेरॉल
  • त्‍वरण की इकाई है – मी./से.²
  • स्फिग्‍मोमैनोमीटर मापता है – रक्‍तचाप
  • किलोवाट घंटा किसकी इकाई है – ऊर्जा
  • सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल का रासायनिक सूत्र है H₂SO₄
  • अधिकांश्‍त: जीरोफाइट ….. में रहते है – मरूस्‍थलों
  • मानव शरीर में वेंट्रिकल पाये जाते है – ह्रदय में
  • पोर्टलैण्‍ड सीमेंट का मुख्‍य तत्‍व्‍ है – चूना, सिलिका, एल्‍युमिना तथा मैग्‍नेसिया
  • फोटोग्राफी में फिक्‍सर के रूप में प्रयोग होता है – सेाडियम थायोसल्‍फेट
  • विदुत रूप से परमाणु होता है – उदासीन
  • सबसे चमकने वाला ग्रह है – शुक्र
  • पीतल किसका मिश्रण है – जस्‍ता औ तांबा
  • टांका (सोल्‍डर) किसका मिश्रण है – सीसा और टिन का
  • सोडावाटर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है CO₂
  • विदुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है – विदुत मोटर
  • दो समांतर दर्पणों के बीच रखे वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब बनता है – अनन्‍त
  • एस्टिगमेटिज्‍म एक बीमारी है – आंखों की
  • मनुष्‍य के शरीर में कितना रूधिर होता है – 5-6 लीटर
  • विदुत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया – फैराडे द्वारा
  • न्‍यूरॉन इकाई है – तंत्रिका उतक का
  • मानव आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्‍ब होता है – वास्‍तविक एवं उल्‍टा
  • एल्‍यूमीनियम धातु का अयस्‍क है – बॉक्‍साइट
  • मानव नेत्र के दूर दृष्टि दोष कहलाता है – हाइपरमेट्रोपिया
  • सबसे कम तरंग लम्‍बाई वाली किरणें है – गामा किरणें
  • हर्ट्ज किसका मात्रक है – आवृति का
  • कोबाल्‍ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है – गामा किरण
  • चाय में सबसे महत्‍वपूर्ण उतेजक पदार्थ है – थीन
  • हाइड्रोमीटर मापता है – आपेक्षिक घनत्‍व
  • पृ‍थ्‍वी के क्रोड का मुख्‍य घटक है – लोहा तथा निकेल
  • ट्रांसफॅार्मर बदलता है – उच्‍च A.C. वाल्‍टेज को निम्‍न A.C. वोल्‍टेज में
  • खून की कमी को कहते है – एनीमिया
  • अश्रु गैस है – क्‍लोरोपिक्रिन
  • H₂O का अधिकतम घनत्‍व होता हे – 4 पर
  • स्‍टार्च का रासायनिक सूत्र है – (C₆H₁₀O₅)n
  • एक पिण्‍ड का पृथ्‍वी की सतह से पलायन वेग है – 11.2 मील/घंटा
  • हीरा का अपवर्तनांक है – 2.42
  • दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता हैं – अपकेन्‍द्रीय बल
  • पानी से बर्फ बनना परिवर्तन है – भौतिक परिवर्तन
  • बर्फ जमने में जिलेटिन मिलाया जाता है – क्रिस्‍टलीकरण के लिए
  • फैराडे का नियम संबंधित है – विदुत अपघटन से
  • अल्‍ट्रासोनिक वेग का मात्रक है – मैक
  • ‘वनस्‍पति में जीव होते है’ कहा था – जे.सी. बोस ने
  • रक्‍त को शुद्ध करता है – किडनी
  • धातु के ऑक्‍सार्इड प्राय: होता है – अम्‍लीय
  • सल्‍फर अणु को दर्शाया जाता हैं S₈ द्वारा
  • मवेशियों में खूर रोग होता है – विषाणुओं द्वारा
  • जल की बूँदें गोल होती है – पृष्‍ठ तनाव के कारण
  • रसायन का राजा कहा जाता है H₂SO₄ को
  • प्‍याज परावर्तित रूप है – तना का
  • सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली के धूमकेतु का पथ होता है – दीर्घवृतीय
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा
  • मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का बड़ा भाग होता है – प्रमस्तिष्‍क
  • ….. की कमी से घेंघा रोग होता है – आयोडीन
  • वृद्धि हॉर्मोन का स्‍त्रावण होता है – पिट्यूटरी द्वारा
  • विदुत मोटर परावर्तित करता है – विदुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
  • दूरदृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है – उतल लेंस का
  • परमाणु में उपस्थित सबसे हल्‍का कण – इलेक्‍ट्रॉन
  • प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी का
  • होमीयोपैथी के जनक है – हैनीमैन
  • ‘होमीयोपै‍थी दिवस’ मनाया जाता है – 10 अप्रैल को
  • विकास के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था – चार्ल्‍स डार्विन ने
  • श्‍वेत रक्‍त कण कहलाता है – ल्‍यूकोसाइट
  • मैक संख्‍या संबंधित है – वायुयान की गति से
  • मेनिनजाइटिस …… की बीमारी है। – मस्तिष्‍क
  • मनुष्‍य द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग किया गया धातु है – तांबा
  • सबसे कम तरंग लम्‍बाई वाली कि‍रणें है – गामा किरणें
  • ‘केमोथेरेपी’ का उपयोग किया जाता है – कैंसर के इलाज में
  • हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती है – फ्लोरीन
  • डी.एन.ए. के मूल मात्रक है – न्‍यूक्लिओटाइड्स
  • चूने का पत्‍थर ….. तरह की चट्टान है – सेंडीमेन्‍टरी
  • ‘किरोसीन’ (मिट्टी का तेल) के आपेक्षिक घनत्‍व की इकाई है – किग्रा./मी.³
  • माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रासायन है – लाल फॉस्‍फोरस
  • सिरके में उपस्थित कार्बनिक अम्‍ल है – एसीटिक अम्‍ल
  • डायनेमो बदलता है – यांत्रिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थों ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है – 4
  • पोलियो रोग में शरीर का प्रभावित अंग है – तंत्रिका तंत्र
  • सौरमंडल में सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह है – बुध
  • आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है – तापमान पर
  • अंतरिक्षयात्री पृ‍थ्‍वी से अपने साथ कौन-सी गैस ले जाते है – ऑक्‍सीजन
  • सिगरेअ लाईटर में उपस्थित गैस है – ब्‍यूटेन
  • यूरेनियम का अणुभार होता है – 238
  • किसी ठोस का द्रव में बदले बिना गैस में बदलना कहलाता है – उर्ध्‍वपातन
  • रडार में प्रयोग किया जाता है – रेडियो तरंग
  • घरेलू प्रशीतक के रूप में प्रयोग किया जाता है – फ्रीऑन का
  • चांदी एक …… है – विदुत का सुचालक
  • वसा में घुलनशील वि‍टामिन है – विटामिन A,D,E तथा K
  • ‘पीतल’ मिश्रधातु है – तांबा + जस्‍ता का
  • ‘सोडा वाटर’ क्‍या है – एक विलयन 

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Other PDF Notes –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Science Railway , Railway Group D Science in Hindi , RRB General Science in Hindi , RRB General Science Questions PDF in Hindi , General Science Notes in Hindi PDF Free Download , Samanya Vigyan PDF Download , SSC Science Notes in Hindi , RRB Previous Question Papers , Railway Exam Preparation Books Free Download PDF , Science Questions , Science Quiz Questions , Railway Exam Paper , RRB Exam Paper , Science Questions and Answers

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course