Current Affairs MPPSC RRB SSC

करंट अफेयर्स मई 2019 !! Top 100 Current Affairs May 2019

Top 100 Current Affairs May 2019
Written by Nitin Gupta

Top 100 Current Affairs May 2019

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको May 2019 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें

Top 100 Current Affairs May 2019

  • 1 मई, 2019 को भारतीय पुरूष वॉलीबाल टीम का कोच किसे नियुक्‍त किया गया है – सर्बिया के ड्रेगन मिहाइलोविच को
  • 1 मई, 2019 को एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्‍लब) के अध्‍यक्ष पर संभालने वाले पहले गैर ब्रिटिश कौन बने – कुमार संगकारा (श्रीलंका)
  • 1 मई, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध समिति द्वारा किसे अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया – मसूद अजहर
  • 1 मई, 2019 को को कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय मजदूर दिवस
  • 2 मई, 2019 को खेले गए ‘अली अलीयेव कुश्‍ती टूर्नामेंट’ में स्‍वर्ण पदक किसने जीता – बजरंग पूनिया
  • 2 मई, 2019 को वायुसेवा उप-प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार ग्रहण किया – एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
  • 3 मई, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस’ मनया गया – मीडिया फॉर डेमोक्रसी : जर्नलिज्‍म एण्‍ड इलेक्‍शन इन टाइम्‍स ऑफ डिसाइनफॉर्मेशन
  • 3 मई, 2019 को फ्रांस का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया – ए. एस. किरण कुमार
  • 6 मई, 2019 को भारतीय नौसेना ने स्‍कॉर्पीन क्‍लास की चौथी किस पनडुब्‍बी को सेना में शामिल किया INS वेला
  • 6 मई, 2019 को किस देश के 10 डॉलर के नोट को ‘बैंक नोट ऑफ द ईयर 2018’ चुना गया – कनाडा
  • 6 मई, 2019 को एशियन स्‍क्‍वैश चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता – जोशना चिनप्‍पा और सौरव घोषाल
  • 6 मई, 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में सैन्‍य खर्च करने वाला सबसे बड़ा देश कौन बना – अमेरिका
  • 7 मई, 2019 को किस विषय (थीम) के साथ ‘विश्‍व अस्‍थमा दिवस’ मनाया गया STOP for asthma
  • 8 मई, 2019 को को एनआर माधव मेनन का निधन हो गया। वे किस रूप में विख्‍यात थे – भारत के आधुनिक विधि शिक्षा के जनक
  • 8 मई, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय नारकोटिक्‍स कंट्रोल बोर्ड के लिए किसे पुननिर्वाचित किया गया – भारत के जगजीत पवाडिया
  • 8 मई, 2019 को ‘#लब’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व रेडक्रॉस दिवस
  • 9 मई, 2019 को जलवायु आपातकाल घोषित करनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना – आयरलैंड (पहला – ब्रिटेन)
  • 8 मई, 2019 को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर किन धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है – ईरानी धातुओं
  • 9 मई, 2019 को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने खिलौना बनाने वाली किस ब्रिटिश कंपनी का अधिग्रहण किया – हैलेइज
  • 9 मई, 2019 को फेक न्‍यूज पर काबू पाने के लिए किस देश की सरकार ने एक कानून पारित किया – सिंगापुर सरकार
  • 10 मई, 2019 को कौन-सा प्रथम अपाचे हेलीकॉप्‍टर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना को सौंपा गया – Boeing AH64E(I)
  • 10 मई, 2019 को कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – न्‍यायमूर्ति अभय श्रीनिवास
  • 10 मई, 2019 तक गोवा में अरब सागर तट पर किन दो देशों के बीच संयुक्‍त नौसेना अभ्‍यास ‘वरूण’ सम्‍पन्‍न हुआ – भारत और फ्रांस
  • 11 मई, 2019 को कौन सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  • 11 मई, 2019 को ‘विश्‍व प्रवासी पक्षी दिवस’ किस विषय के साथ मनाया गया Protect Birds : Be the solution to Plastic Pollution
  • 12 मई, 2019 को किस प्रसिद्ध बिरहा गायक का निधन हो गया – हीरालाल यादव
  • 12 मई, 2019 को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 12वें संस्‍करण का खिताब किसने जीता – मुम्‍बई इंडियन्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्स को हराकर
  • 12 मई, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा का नया अध्‍यक्ष किसे चुना गया है – प्रोफेसर तिजानी मोहम्‍मद बंदे (नाइजीरिया)
  • 13 मई, 2019 को अमेरिका का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से किसे सम्‍मानित किया गया – टाइगर बुड्स
  • 13 मई, 2019 को महाराष्‍ट्र के नया मुख्‍य सचिव किसे नियुक्‍त किया गया– अजॉय मेहता
  • 13 मई, 2019 को निर्भया बलात्‍कार मामले में जाँच करने वाले किस आईपीएस अधिकारी को मैककेन इंस्‍टीट्यूट अवार्ड 2019 मिला – छाया शर्मा
  • 13 मई, 2019 को विश्‍व की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीग ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग’ किसने जीता – मेनचेस्‍टर सिटी ने लिवरपुल को हराकर
  • 13 मई, 2019 को प्रसिद्ध उत्‍सव ‘जिशूर पूरम’ कहाँ आरंभ हुआ – केरल
  • 14 मई, 2019 को मेड्रिड ओपन टेनिस में पुरूष एवं महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता – क्रमश: नोवाक जोकोविचएवंकिकी बर्तेंस
  • 14 मई, 2019 को फार्मूलावन स्‍पेनिश ग्रां प्री का खिताब किसने जीता– लुईस हेमिल्‍टन ने वाल्‍टोरी बोटास को हराकर
  • 14 मई, 2019 को दिल्‍ली हाइकोर्ट का नया मुख्‍य न्‍यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया – न्‍यायमूर्ति डी एन पटेल
  • 14 मई, 2019 को मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट का नया मुख्‍य न्‍यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया – न्‍यायमूर्ति अकिल कुरैशी
  • 14 मई, 2019 को विकासशील देशों की WTO मंत्रीस्‍तरीय बैठक कहाँ सम्‍पन्‍न हुई – नई दिल्‍ली
  • 14 मई, 2019 को आईसीसी मैच रैफरी पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला कौन बनी – जी एस लक्ष्‍मी
  • 15 मई, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने ओडिशा के चांदीपुर में किस ड्रोन का सफल परीक्षण किया ‘अभ्‍यास’ ड्रोन
  • 15 मई, 2019 को नाबार्ड ने ग्रामीण स्‍टार्टअप इकाईयों में कितने करोड़ निवेश की घोषणा की – 700 करोड़ रूपये
  • 15 मई, 2019 को संपूर्ण विश्‍व में कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय परिवार दिवस
  • 15 मई, 2019 को मर्चेंट सर्विस और UPI पेमेंट एप BharatPe का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है – सलमान खान
  • 15 मई, 2019 को भारतीय फुटबाल टीम का नया कोच किसे नियुक्‍त किया गया – इगोर स्टिमैक
  • 16 से 22 मई, 2019 के बीच नौसेना अभ्‍यास ‘सिम्‍बेक्‍स-2019’ किन दो देशों के बीच सम्‍पन्‍न हुआ – भारत और सिंगापुर
  • 16 मई, 2019 को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने – इरुान पठान
  • 16 मई, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र का प्रतिष्ठित ‘ससाकावा पुरस्‍कार-2019’ किसे दिया गया – डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा
  • 16 मई, 2019 को ब्रिटेन ने अपना सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘नाइटहुड’ से किसे सम्‍मानित किया – टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे
  • 17 मई, 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्‍यता देने वाला पहला एशियाई देश कौन बना – ताइवान Top 100 Current Affairs May 2019
  • 17 मई, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ मनाया गया Bridging the standarlization gap
  • 19 मई, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘इटैलियन ओपन टेनिस 2019’ का पुरूष एवं महिला एकल का खिताब किसने जीता – क्रमश: राफेल नडाल (स्‍पेन) एवं कैरोलिना प्लिस्‍कोवा (चेक गणराज्‍य)
  • 20 मई, 2019 को यूक्रेन के नए राष्‍ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – ब्‍लोदिमिर जेलेंस्‍की
  • 20 मई, 2019 को भारत में पाकिस्‍तान का नया उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया – मोईन उल हक
  • 20 मई, 2019 को संपूर्ण विश्‍व में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस
  • 20 मई, 2019 को उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस नस्‍ल की गाय को संरक्षित करने का आह्वान किया है – ओंगोला नस्‍ल
  • 21 मई, 2019 को किसे जापान का ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन’ पुरस्‍कार दिया गया –श्‍याम सरन
  • 22 मई, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र के विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने किन देशों को मलेरिया मुक्‍त घोषित किया – अल्‍जीरिया और अर्जेन्‍टीना
  • 22 मई, 2019 को माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाले पहले HIV संक्रमित पर्वतारोही कौन बने – गोपाल श्रेष्‍ठ (नेपाल)
  • 22 मई, 2019 को मकालू पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी – प्रियंका मोहिते Top 100 Current Affairs May 2019
  • 22 मई, 2019 को Our Biodiversity, Out Food, Our Health विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया– अंतर्राष्‍ट्रीय जैव विविधता दिवस
  • 22 मई, 2019 को वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित ‘मैन बुकर अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार’ किसे दिया गया – ओमान की लेखिका जोखा अल्‍हार्थी (पुस्‍तक ‘सेलेस्टियल बॉडीज’ के लिए)
  • 23 मई, 2019 को भारतीय वायुसेना की पहली ‘ऑपरेशनल फाइटर पायलट’ कौन बनी – भावना कंठ
  • 23 मई, 2019 को घोषित लोकसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने कितनी सीटें हासिल की – 303 (कांग्रेस-52 व DMK-23)
  • 23 मई, 2019 को पाकिस्‍तान द्वारा शाहिन-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है – 1500 किमी
  • 23 से 26 मई 2019 के बीच ‘शंघाई सहयोग संगठन (SCO) मॉस मीडिया सम्मिट’ कहाँ आयोजित किया गया – बिश्‍केक (किर्गिजस्‍तान) Top 100 Current Affairs May 2019
  • 24 मई, 2019 को भारत सरकार ने किसे आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिया – जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्‍लादेश (JMB)
  • 24 मई, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने ‘डेग हैमर्सकॉल्‍ड’ पदक से किसे सम्‍मानित किया – भारतीय पुलिस अफसर जितेन्‍द्र कुमार (मरणोपरांत)
  • 25 मई, 2019 को किसने दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली – सिरिल रामफोसा
  • 26 मई, 2019 को किस देश ने 11वीं बार ‘सुदीरमन कप’ खिताब जीता – चीन ने जापान को हराकर
  • 27 मई, 2019 को किसने सिक्‍क‍िम के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली – प्रेम सिंह तमांग
  • 27 मई, 2019 को जारी ‘किड्स राइट इंडेक्‍स-2019’ में 181 देशों में भारत को कौन सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ – 117वां (पहला –आइसलैंड)
  • 27 मई, 2019 को किस मशहूर स्‍टंट और एक्‍शन कोरियोग्राफर का निधन हो गया – अभिनेता अजय देवगन के पिता ‘वीरू देवगन’ का Top 100 Current Affairs May 2019
  • 28 मई, 2019 को किसने जर्मनी के म्‍यूनिख में खेले जा रहे ISSF राइफल पिस्‍टल विश्‍व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में पहला स्‍थान हासिल किया – भारत की अपूर्वी चंदेला
  • 28 मई, 2019 को ‘डाइलन थॉमस प्राइज 2019’ से किसे सम्‍मानित किया – गाए गुनारत्‍ने (ब्रिटिश – श्रीलंकाई)
  • 29 मई, 2019 को ऑस्‍ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ किसने ली – स्‍कॉट मॉरिसन
  • 29 मई, 2019 को दक्षिण सूडान में संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन के कमांडर किसे नियुक्‍त किया गया – शैलेश तिनेकर
  • 29 मई, 2019 को किस देश ने अपना 10वां गणतंत्र दिवस मनाया– नेपाल
  • 29 मई, 2019 को कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय एवरेस्‍ट दिवस
  • 29 मई, 2019 को एक लाख डॉलर के ‘लाइन डॉट्स प्राइज-2019’ का विजेता किसे घोषित किया गया – भारतीय लेखिका ‘एनी जैदी’
  • 29 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RTGS के जरिए लेनदेन की समय सीमा को 4:30 बजे शाम से बढ़ाकर कब तक कर दिया है – 6 बजे शाम तक (1 जून से प्रभावी)
  • 29 मई, 2019 को लगातार 5वीं बार ओडिशा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ किसने ली – नवीन पटनायक
  • 29 मई, 2019 को अरूणाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली – पेमा खांडू
  • 29 मई, 2019 को ‘यूरोपा लीग 2019’ किसने जीता – चेल्‍सी ने आर्सेनल को 4-1 से हराकर
  • 30 मई, 2019 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ किसने ली – नरेन्‍द्र मोदी
  • 30 मई, 2019 को आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ किसने ली– जगमोहन रेड्डी
  • 30 मई, 2019 को 12वाँ ICC विश्‍व कप 2019 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है – इंग्‍लैण्‍ड
  • 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में किस संगठन के सदस्‍यों ने भाग लिया – बिम्‍सटेक Top 100 Current Affairs May 2019
  • 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्‍सटेक के अलावा किस संगठन के प्रमुख ने भाग लिया– शंघाई सहयोग संगठन (SCO)
  • 30 मई, 2019 को जारी ‘विश्‍व प्रतिस्‍पर्धा रैंकिंग’ में भारत किस स्‍थान पर पहुँच गया है – 43वें (2018 में 44वें स्‍थान पर था)
  • 30 मई, 2019 को किस देश की सरकार द्वारा विश्‍व का पहला ‘वेलीवीइंग बजट’ पेश किया गया – न्‍यूजीलैंड सरकार
  • 31 मई, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस’ मनाया गया Tobacco and Lung Health
  • 31 मई, 2019 को देश की पहली महिला वित्‍त मंत्री कौन बनी – निर्मला सीतारमण
  • 31 मई, 2019 को नौसेना के 24वें प्रमुख के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया – वाइस एडमिरल करमबीर सिंह
  • 31 मई, 2019 को की गई घोषणानुसार भारत के पहले ब्‍लॉकचेन की स्‍थापना किस स्‍थान पर की जाएगी – हैदराबाद

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Join For Free PDF and Study Material

ये भी पढें –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Current Affairs May 2019 in Hindi , करंट अफेयर्स मई 2019 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2019 , Current Affairs 2019 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF, May 2019 Most Important Current Affairs, Monthly Current Affairs May 2019 PDF Download, May Current Affairs 2019, Top 100 Current Affairs May 2019, Best Current Affairs May 2019, Top CA May 2019 Current Affairs Monthly, Top 100 Current Affairs May 2019

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course