नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो GK Trick बताने जा रहे है , उसके माध्यम से आप विश्व के उन ज्वालामुखी को याद रख पाओगे जिन्हें हम शांत ज्वालामुखी कहते है ! वैसा ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल से कोई उद्गार नही हुआ है और पुन: उद्गार होने की कोई संभावना नही है ! उसे शांत ज्वालामु्खी कहते है ! इससे पहले कि हम आपको शांत ज्वालामुखी को याद रखने की Trick बताऐं , पहले हम जान लेते हैं कि ज्वालामुखियों के प्रकार के बारे में –
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
दोस्तो ज्वालामुखी मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –
(1) सक्रिय ज्वालामुखी या जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano)
- इस प्रकार के ज्वालामुखी से लावा, गैसे और विखण्डित पदार्थो का वर्तमान में लगातार उद्गार हो रहा है।
- वर्तमान में विश्व में लगभग 500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
- इटली का एटना, हवाई द्वीप का मोनालोआ सक्रिय ज्वालामुखी है।
- भू-मध्य सागर में स्थित स्ट्रम्बोली ज्वालामुखी को भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते हैं। (Light House of Mediterian Sea)
- Equador में स्थित कोटोपैक्सी संसार का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)
- वे सभी ज्वालामुखी जो कुछ समय से जिनमें उद्गार नहीं हो रहा है पुनः उद्गार होने लगता है। उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है।
- Indonesia का क्राका टोआ, Italy का विसुवियस इसके प्रमुख उदाहरण है।
(3) मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano)
- ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनकी भविष्य में उद्गार की कोई संभावना नहीं है और जिनके मुख में पानी भर जाने से झीलों का निर्माण हो गया है।
- अफ्रीका का किलिमंजारो, म्यांमार का माउन्ट पोपा, ईरान का कोह सुल्तान और देमबन्द, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो।
तो दोस्तो अब हम देखते है शांत ज्वालामुखी को याद करने की Trick –
GK Trick
ऐ चिंकी पापा कह दे
Explanation
ट्रिकी वर्ड | ज्वालामुखी | देश |
ऐ | ऐकाकाँगुआ | अर्जेंटाइना |
चिं | चिंबराजो | दक्षिण अफ्रीका |
की | किलिमँजारो | अफ्रीका |
पापा | पोपा | म्यांमार |
कह | कोह सुल्तान | ईरान |
दे | देमवंद | ईरान |
तो दोस्तो है न एकदम आसान सी ट्रिक , आगे हम आपको सक्रिय ज्बालामुखी व प्रसुप्त ज्वालामुखियों को याद करने की ट्रिक बताऐंगे ! दोस्तो आप हमारी बेबसाइट Regular Visist करते रहिये हम आपको नई नई Trick बताते रहेंगे ! हमारी पो्स्ट को Facebook पे शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके !
More General Knowledge Tricks –
- GK Tricks – ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें
- GK Trick – विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी पर्वत
- GK Trick – प्रमुख वलित पर्वत
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – World’s Greatest Extinct Volcanoes , Tricky Questions in Hindi , Geography GK Trick , Indian Geography in Hindi , GK Tricks in Hindi PDF Free Download , GK Shortcut Tricks , General Knowledge Tricks in Hindi , GK Learning Tricks , indian Geography Notes in Hindi PDF , GK Shortcut Tricks in Hindi PDF
Why does this have to be the ONLY reailble source? Oh well, gj!