GK Trick

GK Tricks – विश्व के प्रमुख शाँत ज्वालामुखी

GK Tricks , World's Greatest Extinct Volcanoes
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो GK Trick बताने जा रहे है , उसके माध्यम से आप विश्व के उन ज्वालामुखी को याद रख पाओगे जिन्हें हम शांत ज्वालामुखी कहते है !  वैसा ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल से कोई उद्गार नही हुआ है और पुन: उद्गार होने की कोई संभावना नही है ! उसे शांत ज्वालामु्खी कहते है ! इससे पहले कि हम आपको शांत ज्वालामुखी को याद रखने की Trick बताऐं , पहले हम जान लेते हैं कि ज्वालामुखियों के प्रकार के बारे में –

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो ज्वालामुखी मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –

(1) सक्रिय ज्वालामुखी या जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano)

  • इस प्रकार के ज्वालामुखी से लावा, गैसे और विखण्डित पदार्थो का वर्तमान में लगातार उद्गार हो रहा है।
  • वर्तमान में विश्व में लगभग 500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
  • इटली का एटना, हवाई द्वीप का मोनालोआ सक्रिय ज्वालामुखी है।
  • भू-मध्य सागर में स्थित स्ट्रम्बोली ज्वालामुखी को भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते हैं। (Light House of Mediterian Sea)
  • Equador में स्थित कोटोपैक्सी संसार का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।

(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)

  • वे सभी ज्वालामुखी जो कुछ समय से जिनमें उद्गार नहीं हो रहा है पुनः उद्गार होने लगता है। उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है।
  • Indonesia का क्राका टोआ, Italy का विसुवियस इसके प्रमुख उदाहरण है।

(3) मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano) 

  • ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनकी भविष्य में उद्गार की कोई संभावना नहीं है और जिनके मुख में पानी भर जाने से झीलों का निर्माण हो गया है।
  • अफ्रीका का किलिमंजारो, म्यांमार का माउन्ट पोपा, ईरान का कोह सुल्तान और देमबन्द, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो।
ज्वालामुखियों के प्रकार

ज्वालामुखियों के प्रकार

तो दोस्तो अब हम देखते है शांत ज्वालामुखी को याद करने की Trick –

GK Trick

ऐ चिंकी पापा कह दे

Explanation

ट्रिकी वर्डज्वालामुखीदेश
ऐकाकाँगुआअर्जेंटाइना
चिंचिंबराजोदक्षिण अफ्रीका
कीकिलिमँजारोअफ्रीका
पापापोपाम्यांमार
कहकोह सुल्तानईरान
देदेमवंदईरान

तो दोस्तो है न एकदम आसान सी ट्रिक , आगे हम आपको सक्रिय ज्बालामुखी व प्रसुप्त ज्वालामुखियों को याद करने की ट्रिक बताऐंगे ! दोस्तो आप हमारी बेबसाइट Regular Visist करते रहिये हम आपको नई नई Trick बताते रहेंगे ! हमारी पो्स्ट को Facebook पे शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके !

More General Knowledge Tricks –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – World’s Greatest Extinct Volcanoes , Tricky Questions in Hindi , Geography GK Trick ,  Indian Geography in Hindi , GK Tricks in Hindi PDF Free Download , GK Shortcut Tricks , General Knowledge Tricks in Hindi , GK Learning Tricks , indian Geography Notes in Hindi PDF , GK Shortcut Tricks in Hindi PDF 

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course