Current Affairs

स्थलों/शहरों/अभियानों के परिवर्तित नाम || Changed Names of Places and Cities Latest Current Affairs 2023

Changed Names of Places and Cities Latest Current Affairs
Written by Nitin Gupta

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट में हम आपको बर्ष 2022-23 में भारत के विभिन्न स्थानों व शहरों के परिवर्तित नाम (Changed Names of Places and Cities Latest Current Affairs 2023 ) के बारे में बताऐंगे |

इससे संबंधित एक न एक प्रश्न आगामी परीक्षा में आ सकता है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂  

इस पोस्ट को समय – समय पर Update किया जायेगा !

Updated – March 2023

🔥 इसके अलावा Current Affairs से संबन्धित Course हमारी Apps पर Available है | जिसमें आपको Daily, Monthly व Yearly Current Affairs PDF व Test उपलब्ध कराते हैं | तो आप  इन Course को हमारी App से खरीद सकते हैं | 🔥

App Download Link –👇

✅️ Download App

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

इसके अलाबा इन सभी की PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Changed Names of Places and Cities Latest Current Affairs 2023

पुराना नाम (Old Name) – परिवर्तित नाम (Changed Name)

  • मुगल गार्डेन (दिल्ली) अमृत उद्यान
  • होलोगी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (अरुणाचल प्रदेश) डोनी पोलो एयरपोर्ट
  • चिपी हवाई अड्डा (महाराष्ट्र) – बैरिस्टर नाथ पाई हवाई अड्डा
  • महाकाल कॉरीडोर (उज्जैन) श्री महाकाल लोक
  • फैजाबाद कैंट – अयोध्या कँट
  • दौलताबाद किला (महाराष्ट्र) – देवगिरि किला
  • कीबिधु सैन्य शिविर (अरुणाचल प्र.) . बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन
  • राजपथ (दिल्ली) कर्तव्य पथ
  • चंडीगढ़ हवाई अड्डा शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउण्ड (इंगलैंड) सुनील गावस्कर क्रिकेट ग्राउण्ड
  • प्वांइट 5140 (द्रास सेक्टर) गन हिल
  • औरंगाबाद जिला (महाराष्ट्र) सांभाजी नगर
  • राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान – गतिशक्ति विश्वविद्यालय
  • ‘हरिजन’ शब्द – डॉ. अम्बेडकर (दिल्ली सरकार द्वारा)
  • रूचि सोया इंडस्ट्रीज – पतंजलि फूड्स लिमिटेड
  • टाटा स्काई – टाटा प्ले
  • शिवपुरी ग्राम पंचायत कुंडेश्वर धाम
  • मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन (राजस्थान) महेश नगर हॉल्ट
  • होशंगाबाद/ शिवपुरी / बाबई (म.प्र.) नर्मदापुरम / कुंडेश्वर धाम/ माखन नगर
  • केवड़िया रेलवे स्टेशन (गुजरात) एकता नगर रेलवे स्टेशन
  • जवाहर लाल नेहरू रोड (सिक्किम) नरेन्द्र मोदी मार्ग
  • बिहार मखाना – मिथिला मखाना
  • जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान
  • मैनपुरी सैनिक स्कूल (उ.प्र.) – जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल
  • झांसी रेलवे स्टेशन (उ. प्र.) वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
  • पातालपानी रेलवे स्टेशन (इंदौर) – टांट्या मामा रेलवे स्टेशन
  • हबीबगंज रेलवे स्टेशन (मध्य प्रदेश) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
  • लोकसभा-राज्यसभा टीवी संसद टीवी
  • फैजाबाद रेलवे स्टेशन (उ. प्र.) अयोध्या कैंट
  • मिड डे मिल योजना – PM पोषण स्कीम
  • छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय (म. प्र.) – राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय
  • राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (असम) – ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
  • सेना खेल संस्थान (पुणे) नीरज चोपड़ा स्टेडियम
  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार – मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
  • काकोरी कांड काकोरी ट्रेन एक्शन
  • मंडुआडीह रेलवे स्टेशन (उ. प्र.) बनारस जंक्शन
  • मोटेरा स्टेडियम (अहमदाबाद, गुजरात) – नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय – शिक्षा मंत्रालय
  • चेनानी नाशरी सुरंग – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग
  • व्हीलर द्वीप एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप
  • हैवलॉक द्वीप / नील द्वीप स्वराज द्वीप / शहीद द्वीप
  • रॉस द्वीप – नेताजी सुभाष चंद्रबोस द्वीप
  • फिरोजशाह कोटला स्टेडियम – अरूण जेटली स्टेडियम
  • अहमदाबाद / शिमला / इलाहाबाद – कर्णावती / श्यामला / प्रयागराज

Current Affairs से संबंधित हमारी Website पर उपलब्ध अन्य Post

Join Us on Other social media 

Download All PDFs in Hindi and English

TAG – Changed Names of Places and Cities Latest Current Affairs 2023, बदले गए शहरों के नाम ki List 2023, हाल ही में बदले गए शहरों के नाम, बदले गए नाम 2023, Badle gye sahro ke naam 2023, Change city name new list, 2022-2023 में बदले गए नाम

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course