Current Affairs

करंट अफेयर्स फरवरी 2018 ( Current Affairs February 2018 in Hindi )

Current Affairs February 2018 in Hindi
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂 

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे ! इस पोस्ट में हम आपको फरवरी 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी Daily एक महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें




 

Current Affairs February 2018 in Hindi

  • 1 फरवरी, 2018 को प्रस्तुत बजट में कब तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्ये रखा गया है– 2022 
  • 1 फरवरी, 2018 को प्रस्तुत बजट में रेलवे पर कितना करोड़ रूपये खर्च करने का बजट रखा गया है – 1 लाख 48 हजार 528 करोड़ रुपए
  • 1 फरवरी, 2018 को पेश बजट के अनुसार अगले तीन साल में सरकार सभी क्षेत्रों में कितना नौकरियां पैदा करेगी – 70 लाख
  • 1 फरवरी, 2018 को प्रस्तुत बजट में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं राजयपालों के वेतन को बढ़ाकर प्रतिमहं कितना किया गया है क्रमशः पाँच लाख , चार लाख तथा साढ़े तीन लाख रुपये
  • 1 फरवरी, 2018 को पेश बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए कितने रुपये का आवंटन किया गया है – 1200 करोड़ रुपये
  • 1 फरवरी, 2018 को जारी ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में भारत किस स्थान पर आ गया है – 42वें (शीर्षनार्वे)
  • 1 फरवरी, 2018 को विश्व बैंक ने तमिलनाडु की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भदवा देने हेतु कितने रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर कीए– 100 मिलियन डॉलर (लगभग 6400 करोड़ रुपये )
  • 2 फरवरी, 2018 को विश्व की सबसे लम्बी जिपलाइन को कहाँ शुरू किया गया – संयुक्त अरब अमीरात
  • 2 फरवरी, 2018 को दूसरा भारत-नेपाल व्यपार मेला तथा पर्यटन महोत्स्व कहाँ आयोजित किया गया देरादून (उत्तराखंड)
  • 2 फरवरी, 2018 को 7वां भारत ऊर्जा महासम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया नई दिल्ली
  • 2 फरवरी, 2018 को कोण सा देश सभी के लिए आई केयर प्रदान करने वाला पहला गरीब देश बना रवांडा
  • 2 फरवरी, 2018 को भारतीय ओलम्पिक संग ने किसे राष्ट्रमण्डल खेलों में भारतीय दल का प्रमुख बनाया हैविक्रम सिंह सिसोदिया
  • 2 फरवरी, 2018 को भारतीय खेल प्राधिकरण का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया नीलम कपूर
  • 2 फरवरी, 2018 को साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से किसे सम्मानित किया गया मगही लेखक शेष आनंद मधुकर
  • 3 फरवरी, 2018 को अल्फाबेट इंक ने किसे अल्फाबेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप मैं नियुक्ति की है जॉन हेनेसी
  • 3 फरवरी, 2018 को किसे ‘टीमइस पावर वीमेन ऑफ़ थे ईयर 2017’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया शबनम अस्थाना
  • 3 फरवरी, 2018 को वी० शांता राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गई श्याम बेनेगल
  • 3 फरवरी, 2018 को अंडर – 19  विश्व कप 2018 का ख़िताब किसने जीताभारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर
  • 3 फरवरी, 2018 को किस देश ने सूक्ष्म उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम विश्व के सबसे छोटे राकेट का सफल प्रक्षेपण किया जापान
  • 4 फरवरी, 2018 को कौन-सा विशालकाय क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के समीप से गुजरा – 2002 AJ 129
  • 4 फरवरी, 2018 को किन दो देशों के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘गरुड़ शक्ति 2018 ‘ का आयोजन किया गया – भारत इंडोनेशिया
  • 4 फरवरी, 2018 को पहेली बार अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव का उद्घाटन खान किया गया नई दिल्ली
  • 4 फरवरी, 2018 को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
  • 4 फरवरी, 2018 को बांग्लादेश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया मेहमूद हुसैन
  • 4 फरवरी, 2018 को ‘भारत ओपन 2018 ‘ का महिला एकल का ख़िताब किसने जीता अमेरिका के बेवन जोग में 
  • 5 फरवरी, 2018 को किस राज्य के सभी टाइगर रिज़र्व में राष्ट्रीय भाग आकलन का प्रथम चरण शुरू किया गया मध्य प्रदेश
  • 5 फरवरी, 2018 को किस देश के राष्ट्रीय पति अब्दुल यामीन ने देश में आपातकाल की घोषणा की मालदीव
  • 5 फरवरी, 2018 को – किस राज्य सरकार द्वारा किसानो की आय में वृद्धि के उदेश्य से ‘गोबर धन योजना’ लॉन्च की गई हरियाणा  सरकार
  • 6 फरवरी, 2018 को रोडोडेंड्रन पाई की आधार शिला खान राखी गई अरुणाचल प्रददेश के तवांग जिला में
  •  6 फरवरी, 2018 को एकल रनवे वाला सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन बना मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • 6 फरवरी, 2018 को फेडरल रिज़र्व के 16वें अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली जेरोम एच पॉवेल
  • 6 फरवरी, 2018 को विश्व के सर्वश्रेष्ठ भारतीय गोल्फर कौन बने शुंभकर शर्मा
  • 7 फरवरी, 2018 को राष्ट्रीपति रामनाथ कोविंद ने महामस्तिकाभिषेक उत्सव का उद्घाटन कहाँ किया कर्णाटक के हस्सन जिले में 
  • 7 फरवरी, 2018 को भारत ने सवदेशी रूप में विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम किस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया पृथ्वी – II
  • 7 फरवरी, 2018 को वनडे क्रिकेट में 200  विकेट लेने वाली दुनिया की पहेली महिला क्रिकेटर कौन बनी झुलन गोस्वामी
  • 7 फरवरी, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लक्ष्य को बढ़ा कर कितना कर दिया गया – 8 करोड़ रूपये
  • 7 फरवरी, 2018 को भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक बनने वाले कप्तान कौन बने विराट कोहली
  • 8 फरवरी, 2018 को देश का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई कृष्णा सोबती
  • 8 फरवरी, 2018 को देश में अब तक की पहेली चैट आधारित नौकरी खोजने वाली किस मोबाइल एप्प को लोच किया गया – Empzilla
  • 8 फरवरी, 2018 को किस राज्य ने 38 स्वर्ण 26  रजत 38 कांस्य पदकों के साथ पहले ‘ खेलो इंडिया’ स्कूल गेम्स में पहला स्थान हांसिल किया
  • 8 फरवरी, 2018 को दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन सा बना दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • 8 फरवरी, 2018 को समलैंगिक विवाह को वैध बनाने और फिर उसे समाप्त करने वाला पहला देश कौन बनाबरमूडा
  • 9 फरवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान
  • 9 फरवरी, 2018 को जारी ‘वैश्विक बौद्धिक सम्पदा सूचकांक’ में भारत किस स्थान पर है – 44वें (शीर्षसयुंक्त राज्य अमेरिका)
  • 9 फरवरी, 2018 को स्टेशनों पर 100 प्रतिशत एलईडी प्रकाश वाला पहला रेलक्षेत्र कौन बना दक्षिण मध्य रेलवे
  • 9 फरवरी, 2018 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अनुचित व्यपार व्यवहार हेतु गूगल पर कितने करोड़ रूपये का जुरमाना लगाया है – 139  करोड़ रूपये
  • 9 फरवरी, 2018 को अंतर्राष्ट्र्य क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक रूप में किसे नियुक्त किया गया पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई
  • 9 फरवरी, 2018 को दी गई जानकारी के अनुसार कहाँ में सुविधाओं से युक्त प्लास्टिक मॉड्यूलिंग सविधा की स्थापन की जाएगी हरियाणा के करनाल जिले में
  • 10 फरवरी, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन में किस से सम्मान से सम्मानित किया गयाग्रैंड कॉलर ऑफ़ स्टेट ऑफ़ फिलिस्तीन
  • 10 फरवरी, 2018 को 23वें शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ कहाँ किया गया दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में
  • 10 फरवरी, 2018 को किस देश की कालरेटो काला ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक का पहला स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया स्वीडेन




 

  • 11 फरवरी, 2018 को चाइना लेडीज पीजिए टूर के लिए क्वालीफाई करने वाली पहेली भारतीय गोल्फर कौन बनीशर्मीला निकोलेट
  • 11 फरवरी, 2018 को गोल्डन क्लब पुरूस्कार के विजेता किस संगीतकार का निधन हो गया जोहान जोहानसन
  • 11 फरवरी, 2018  को किस भारतीय ट्रक ने सबसे कम उम्र में ‘ ओशन सेवन चेलेंज’ पूरा कर कीर्तिमान स्थापित किया रोहन मोरे
  • 11 फरवरी, 2018 को ‘काला घोडा कला महोत्स्व 2018 ‘ कहाँ सम्पन हुआ मुम्बई में
  • 11 फरवरी, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यूएई यात्रा क दौरान कहाँ पर प्रथम हिन्दू मंदिर की आधारशिला राखी आबूधाबी
  • 12 फरवरी, 2018  को विश्व का सबसे ऊँचा होटल (गेवोरा होटल) कहाँ खोला गया – दुबई में 12 फरवरी, 2018  को किस दिवस के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस
  • 12 फरवरी, 2018 को पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैले जापानी इंसेफ्लाइटिस अथवा दिमागी बुखार की रोकथाम और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किस अभियान की शुरुआत की गईदस्तक
  • 12 फरवरी, 2018 को एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिकॉमर्स (एडीआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे अमीर मुख्य मंत्री कौन है आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू (कुल संपति– 177 करोड़ रूपये)
  • 13 फरवरी, 2018 को सरकार ने सेना के लिए कितने करोड़ रूपये के हथियारों की खरीद की मंजूरी प्रदान की – 15935 करोड़ रूपये
  • 13 फरवरी, 2018 को दृष्टिबाधितों के लिए राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप का 13वां संस्करण किसने जीता किशन गांगोली
  • 13 फरवरी, 2018 को ‘ भारत रूस कृषि व्यपार सम्मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ नई दिल्ली
  • 13 फरवरी, 2018 को पुरे विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया गया विश्व रेडियो दिवस
  • 14 फरवरी, 2018 को मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किये गये खुलासे में देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाला लगभग कितने रूपये का है – 11500 करोड़ रूपये (संबंधित  व्यक्तिनीरव मोदी )
  • 14 फरवरी, 2018 को किसने जल मिट्टी रथ यात्रा को दिल्ली स्थित इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना किया राजनाथ सिंह
  •  14 फरवरी, 2018  को किस राज्य सरकार द्वारा नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र हेतु ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ का नया वश्ये शुरू करने की घोषणा की गई दिल्ली सरकार
  • 14 फरवरी, 2018 को किस ‘स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर 2017 ‘ के रूप में मान्यता दी गई मिल्क बास्केट को
  • 14 फरवरी, 2018 को किस नाम से भारत का पहला ऑनलाइन रेडियो स्टेशन लाँच किया गया रेडियो उमंग
  • 14 फरवरी, 2018 को ‘मांदी केयर’ को न कहने वाला पहला राज्य कौन बना पश्चिम बंगाल
  • 14 फरवरी, 2018 को बैंक ऑफ़ बरोदा किस देश मैंअपनी शाखा को मार्च के अंत तक बंद करने का निर्णय लिया है दक्षिण अफ्रीका
  • 15 फरवरी, 2018 को भारत का पहला रेडियो महोत्स्व कहाँ आयोजित किया गया नई दिल्ली
  • 15 फरवरी, 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अल्पसंख्यकों हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहला शैक्षणिक संस्थान कहाँ स्थापित किया जायेगा अलवर (राजस्थान)
  • 16 फरवरी, 2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गए घोषणा के अनुसार असम में मातृत्व मृत्यु दर कितनी है – 300
  • 16 फरवरी, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के नए रास्ट्रपति के रूप में किसने शपत ली सिरिल रमफोसा
  • 16 फरवरी, 2018 को बैंक ऑफ़ जापान के प्रमुख किसे नयुक्त किया गया – हरूहिको कुरोदा
  • 16 फरवरी, 2018 को सबसे काम उम्र (36 वर्ष) में विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाडी कौन बन गए है रोज़र फेडरर
  • 17 फरवरी, 2018 को दोहरे काराधान निवारण के लिए भारत ने किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया ईरान
  • 17 फरवरी, 2018 को किस राज्य ने उड़ान योजना के तहत अपनी पहेली एयरलाइन सेवा शुरू की ओडिशा
  • 17 फरवरी, 2018 को विज्ञान तकनिकी ऑस्कर पुरूस्कार से किसे सम्मानित किया गया भारतीय इंजीनियर विकास संथाये
  • 17 फरवरी, 2018 को चेन्नई ओपन 2018 का पुरुष ख़िताब किसने जीता जॉर्डन थॉमसन (ऑस्ट्रेलिया)
  • 18 फरवरी, 2018 को सम्पन्न 250 एटीपी वर्ल्ड टूर की पुरुष टेनिस प्रतियोगिता ‘न्यूयॉर्क ओपन, 2018’ का एकल ख़िताब किसने जीता केबिन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका)
  • 18 फरवरी, 2018 को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उतार प्रदेश में कितनी आद्रभूमि (वेटलैंड्स) चिन्हित की गई है -1.2 लाख
  • 18 फरवरी, 2018 को ‘क़तर टोटल ओपन 2018’ टेनिस प्रतियोगिता में महिला एकल का ख़िताब किसने जीता पेत्रा क्विटोवा (चेक गणराज्य)
  • 18 फरवरी, 2018 को ‘एनबीओ ओमान ओपन 2018’ का ख़िताब किसने जीता जूस्ट लुइटेन (निथरलैंड्स)
  • 18 फरवरी, 2018 को ‘एबीएन एमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट 2018’ का पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता रोजर फेडरर (स्विट्ररलैंड)
  • 18 फरवरी, 2018 को प्रतिष्ठित ‘सुचना प्रौद्योगिकी पर विश्व कांग्रेस 2018, कहँ शुरू किया गया हैदराबाद में
  • 18 फरवरी, 2018 को थियेटर ओलंपिक के 8वें संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ दिल्ली में
  • 18 फरवरी, 2018 को भारत और ईरान ने दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ावा देने के लिए कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए– 9 समझौते
  • 18 फरवरी, 2018 को यूपी सरकार ने कुल कितने करोड़ रूपये का बजट पेश किया – 4.28 लाख करोड़ रूपये
  • 18 फरवरी, 2018 को किस राज्य के स्कूलों में गायत्री मंत्र अनिवार्य करने का निर्देश जारी किया गया हरियाणा
  • 18 फरवरी, 2018 को नाबार्ड ने पंजाब के लिए कितने करोड़ रूपये के क्षेत्रीय विकास योजना की शुरआत की – 1918 करोड़ रूपये
  • 18 फरवरी, 2018 को ब्रिटिश अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स (BAFTA) पुरूस्कार के तहत सर्वश्रेठ फिल्म का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड इनिंग (मिसौरी)
  • 18-19 फरवरी, 2018 को मध्य ’12वीं भारत सऊदी अरब संयुक्त सलहाकार तंत्र की बैठक’ कहाँ आयोजित की गई रियाद (सऊदी अरब )
  • 19 फरवरी, 2018 को शुरू हु भारत – इंडोनेशिया सैन्य अभ्यास का नाम क्या है गरुड़ शक्ति
  • 19 फरवरी, 2018 को इंडियन नेवल अकेडमी के नए कमांडेंट के रूप में पदभार किसने ग्रहण किया वाइस एडमिरल आर० बी० पंडित
  • 19 फरवरी, 2018 को किस विदेश ई-कॉमर्स फर्म ने भारत में ‘फूड रिटेल वेंचर’ में प्रवेश कर लेने की उद्घोषणा की अमेज़न
  • 19 फरवरी, 2018 को ‘वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी शिखर सम्मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया)
  • 19 फरवरी, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर और किसके बीच चलने वाली ‘पैलेस क्वीन हमसफ़र एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया उदयपुर
  • 20 फरवरी, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने किस राज्य में सिलक्यांरा बंद बारकोट टनल के निर्माण को मंजूरी प्रदान की उत्तराखंड में
  • 20 फरवरी, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया विश्व सामाजिक नयाये दिवस
  • 20 फरवरी, 2018 को ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम कहाँ सम्पन्न हुआ जम्मूकश्मीर
  • 21 फरवरी, 2018 को राष्ट्रिय केला महोत्सव का समापन कहाँ हुआ तिरुवंतपुरम (केरल)
  • 21 फरवरी, 2018 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी ‘वैश्विक भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2017 ‘ में भारत कौन से स्थान पर है – 81वें
  • 21 फरवरी, 2018 को किस राज्य सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए केवल प्रति 10 रूपये में स्वस्थ, पौष्टिक और स्वच्छ भोजन प्रदान करने के लिए ‘ अंत्योदय आहार योजना ‘ की शुरुआत की हरियाणा सरकार
  • 21 फरवरी, 2018 को शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले खिलाडी कौन बानी मैरिट बोयरगेन
  • 21 फरवरी, 2018 को किस राज्य सरकार ने अगले शैक्षेणिक वर्ष से स्कूल प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने की घोषणा की केरल सरकार ने
  • 21 फरवरी, 2018 को पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन कौन बन गया है जयपुर में राजस्थान का गांधी नगर रेलवे स्टेशन
  • 21 फरवरी, 2018 कोकमल हसन द्वारा घोषणा की गई राजनितिक पार्टी का क्या नाम है प्यूपिल जस्टिस पार्टी
  • 21 फरवरी, 2018 को यूनेस्को ने किस दिवस के रूप में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
  • 21-22 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन कहाँ किया गया लखनऊ में
  • 22 फरवरी, 2018 को क्रिसिल के अनुसार, ई-रिटेल उद्योग के अगले तीन वर्षों मैं कितने प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है – 250%
  • 22 फरवरी, 2018 को लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी अवनि चतुर्वेदी
  • 22 फरवरी, 2018 को उतर प्रदेश में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी उत्पादों की बिक्री की सुविधा के लिए किसके साथ समझौता किया अमेज़न इंडिया
  • 22  फरवरी, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पहला सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया नई दिल्ली
  • 22 – 24 फरवरी, 2018 के मध्य 15वें इंटरनेशनल लाइफ साइंसेज एंड हेलपकेयर कन्वेंशन ‘ बायोएशिया – 2018 ‘ कहाँ आयोजित हुआ हैदराबाद
  • 22- 26 फरवरी, 2018 के मध्य 44वां खजुराहो नृत्य समारोह 2018 का आयोजन कहाँ किया गया मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खुजराहो में
  • 23 फरवरी, 2018 को भारत ने ओडिशा तट के निकट एक नौसैनिक पोत से परमाणु सक्षम किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया धनुष
  • 23 फरवरी, 2018 को बिहार में पानी की आपूर्ति के लिए एडीबी और भारत ने कितने रूपये ऋण पर हस्ताक्षर किये है – 84 लाख डॉलर
  • 23 फरवरी, 2018 को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने राज्य विधानसभा में 2018 – 19 के लिए कितने रूपये का बजट पेश किया – 17,123 करोड़ रूपये
  • 24 फरवरी, 2018 को आयोजित नई दिल्ली मैराथन में किसने पुरुष वर्ग का ख़िताब जीता गोपी थोनाकल
  • 24 फरवरी, 2018 को तमिलनाडु में जारी ‘अम्मी टू-व्हीलर ‘ स्कीम के तहत दुपहिया वाहन खरीदने के लिए कामकाजी महिलाओं को कितन प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी – 50%
  • 24 फरवरी, 2018 को पदम्  श्री से सम्मानित किस बॉलीवुड अभिनेत्री का 54 वर्ष की औ में दुबई में निधन हो गया श्रीदेवी
  • 25 फरवरी, 2018 को स्वदेश निर्मित किस ड्रोन का सफल परीक्षण डीआरडीओ द्वारा किय गया रुस्तम-2
  • 25 फरवरी, 2018 को किस देश द्वारा महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति दी गई सऊदी अरब
  • 26 फरवरी, 2018 को ‘ बंदरगाहों’ जलमार्गों और तटों राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केन्द्र’ की आधारशिला केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा कहाँ पर राखी गई चेन्नई में
  • 26 – 28 फरवरी, 2018 के मध्य टेरेस्ट्रियल और सेटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग पर 42वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘बीईएस एक्स्पो 2018 ‘ कहाँ  आयोजित किया गया नई दिल्ली
  • 26 फरवरी, 2018 को किसके द्वारा ‘एचआईवी /एड्स’ से पीड़ित लोगों के लिए वायरल लोड टेस्ट का शुभारंभ किया गयाजे० पि० नड्डा
  • 26 फरवरी, 2018 को ई-गवर्नेंस पर 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आरंभ हुआ हैदराबाद
  • 26 फरवरी, 2018 को जिम्नास्टिक विश्व कप में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनीअरुणा बुद्धा रेड्डी
  • 26 फरवरी, 2018 को ऑस्ट्रेलियाई ओपन इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता पारुपल्ली कश्यप ने
  • 27 फरवरी, 2018 को फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स (एफएटीएफ) का उपाध्यक्ष किसे चुना गया है चीन
  • 27 फरवरी, 2018 को बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित् मंत्री शुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018 – 19 के लिए कितने रूपये का बजट पेश किया – 1.76 लाख करोड़ रूपये
  • 27 फरवरी, 2018 क किस देश में पहली बार महिला को उपमंत्री बनाया गया सऊदी अरब
  • 27 फरवरी, 2018 को विजय हरारे ट्रॉफी किसने जीती कर्नाटक ने सौराष्ट्र को हराकर
  • 28 फरवरी, 2018 को भारत ने कहाँ पर स्वदेश निर्मित एंटी टेंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया राजस्थान
  • 28 फरवरी, 2018 को शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का निधन हो गया l वे किस पीठ के शंकराचार्य थे कांची कामकोटि पीठ
  • 28 फरवरी, 2018 को सम्पूर्ण देश में किस दिवस के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • 28 फरवरी, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा किस देश की ओलंपिक समिति पर लगाया गया प्रतिबंध को हटा दिया गया है रूस
  • 28 फरवरी, 2018 को किस देश ने शीतकालीन ओलिंपिक 2018 में सर्वोच्च पदक हांसिल की है नॉर्वे (दूसरा स्थानजर्मनी, तीसरा स्थानकनाडा )
  • 28 फरवरी, 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सिमा शुल्क से जुड़े मुद्दों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता को लेकर भारत और किस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी हैजॉर्डन 




 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Current Affairs February 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स फरवरी 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF , 

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course