MPPSC Current Affairs RRB SSC

करंट अफेयर्स फरवरी 2019 !! Current Affairs February 2019 in Hindi

Current Affairs February 2019 in Hindi
Written by Nitin Gupta

Current Affairs February 2019 in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको February 2019 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Download Our App

Current Affairs February 2019 in Hindi

  • 1 फरवरी, 2019 को विश्‍व बैंक का अंतरिम अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – क्रिस्‍टलीना जॉर्जिएवा (बुल्‍गारिया)
  • 1 फरवरी, 2019 को आबूधावी में खेले गये ‘एशिया कप फुटबाल’ का चैंपियन कौन बना – कतर (जापान को हराकर)
  • 1 फरवरी, 2019 को पेश बजट 2019-20 में किस योजना के तहत 2 हेक्‍टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये दिए जाने की घोषणा की गई है – प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना
  • 1 फरवरी, 2019 को पेश बजट-2019 में इनकम टैक्‍स की छूट की सीमा 2.5 लाख रूपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है – 5 लाख रूपये
  • 1 फरवरी, 2019 को पेश किए गए अंतरिम बजट-2019 में विज़न 2030 के अंतर्गत कितने आयामों की घोषणा की गई है – 10
  • 1 फरवरी, 2019 को पेश किए गए अंतरिम बजट 2019-20 में मनरेगा के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं – 60000 करोड़
  • 1 फरवरी, 2019 को भारत की पहली सेमी हाई-स्‍पीड रेलगाड़ी ‘ट्रेन-18’ का नाम बदलकर क्‍या किया गया – वंदे भारत एक्‍सप्रेस
  • 2 फरवरी, 2019 को केन्‍द्रीय जाँच ब्‍यूरो (CBI) का नया निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया – ऋषि कुमार शुक्‍ला
  • 2 फरवरी, 2019 को कोलंबिया गणराज्‍य में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – संजीव रंजन
  • 2 फरवरी, 2019 को अमेरिकी सरकार ने रूस के साथ की गई किस संधि से बाहर जाने का एलान किया है – इंटर‍मीडिएट-रेंज न्‍यूक्लियर फोर्सेस ट्रिटी
  • 2 फरवरी, 2019 को को ‘Wetlands and Climate Change’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व आर्द्र भूमि दिवस
  • 3 फरवरी, 2019 को किस उच्‍च न्‍यायालय ने आई.आई.टी. जैसे प्रतिष्ठित संस्‍थानों की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्क्‍स दिए जाने की प्रणाली को तत्‍काल समाप्‍त करने का निर्देश दिया है – मद्रास उच्‍च न्‍यायालय
  • 3 फरवरी, 2019 को पंजाब राज्‍य का जलीय जानवर किसे घोषित किया गया – डॉल्फिन
  • 3 फरवरी, 2019 को आस्‍ट्रेलियाई लेडिज़ पीजीए टूर (LPGA) कार्ड प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय कौन बन गई है – गोल्‍फर वाणी कपूर
  • 3 फरवरी, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने 1869 में अपने पहले प्रकाशन को उजागर करने के लिए वर्ष 2019 को किस अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है – रासायनिक तत्‍वों के आवर्त सारणी के अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष
  • 3 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा जम्‍मू-काश्‍मीर में कितने करोड़ रूपये की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया –  44000 करोड़ रूपये
  • 3 फरवरी, 2019 को भारत में नेपाल का राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – नेपाल के पूर्व विधि मंत्री निलाम्‍बर आचार्य
  • 4 फरवरी, 2019 को विश्‍व भर में ‘मैं हूँ और मैं रहूँगा(I am and I will)’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व कैंसर दिवस
  • 4 फरवरी, 2019 को को किसने वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है – तुलसी गेबार्ड
  • 4 फरवरी, 2019 को पश्चिम बंगाल के वित्‍त मंत्री अमित मित्रा ने कितने रूपये का वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया – 2.37 लाख करोड़
  • 5 फरवरी, 2019 को पंजाब का राजकीय जलीव जीव किसे घोषित किया गया है – सिंधु नदी डॉल्फिन को
  • 5 फरवरी, 2019 को कॉर्पोरेशन बैंक का सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया है – पी. वी. भारती
  • 5 फरवरी, 2019 को जारी ‘डिजिटल सिविलिटी इंडेक्‍स’ में भारत किस स्‍थान पर हैं – 7वें
  • 6 फरवरी, 2019 को जारी ‘अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2019’ में भारत किस स्‍थान पर पहुँच गया है – 36वें
  • 6 फरवरी, 2019 को भारत का नवीनतम जीसैट-31 संचार उपग्रह कहाँ से प्रक्षेपित किया गया – फ्रेंच गुयाना
  • 6 फरवरी, 2019 को नाटो (उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन) का 30वाँ सदस्‍य बनने वाला देश कौन है – उत्‍तरी मैसिडोनिया
  • 6 फरवरी, 2019 को चेन्‍नई पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए कौन-सा मोबाइल एप लॉन्‍च किया है DigiCop
  • 7 फरवरी, 2019 को फ्रांस का सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से किसे सम्‍मानित किया गया – पादरी फादर फ्रेंकोइस लेबोर्डे
  • 8 फरवरी, 2019 को रणजी ट्रॉफी 2019 का खिताब किसने जीता – विदर्भ ने सौराष्‍ट्र को 78 रन से हराकर
  • 9 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने अरूणाचल प्रदेश के लिए किस नाम से नए दूरदर्शन चैनल का उद्घाटन किया – डीडी अरूणप्रभा
  • 9 फरवरी, 2019 को किस टीम ने 9वीं सीनियर राष्‍ट्रीय पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप 2019 जीती – रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने
  • 9 फरवरी, 2019 को किस मध्‍य पूर्व देश की अदालत ने हिन्‍दी को तृतीय आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया है – संयुक्‍त अरब अमीरात
  • 9 फरवरी, 2019 को संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी आबूधाबी में न्‍यायालय की तीसरी आधिकारिक भाषा कौन बन गई है – हिन्‍दी
  • 9 फरवरी, 2019 को जम्‍मू-कश्‍मीर का तीसरा संभाग कौन बना – लद्दाख
  • 10 फरवरी, 2019 को किस फिल्‍म को ब्रिटिश अकादमी फिल्‍म अवार्ड्स( बाफ्टा) 2019 में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म पुरस्‍कार दिया गया – रोमा
  • 10 फरवरी, 2019 को 61वें ग्रेमी अवार्ड के तहत ‘एलबम ऑफ द ईयर’ का अवार्ड किसे दिया गया – गोल्‍डन ऑवर को
  • 10 फरवरी, 2019 को 61वें ग्रेमी अवार्ड में ‘रिकार्ड ऑफ द ईयर’ का अवार्ड किसने जीता – चाइल्डिश गैम्बिनो
  • 10 फरवरी, 2019 को इजराइल का प्रतिष्ठित ‘डेन डेविड पुरस्‍कार’ के लिए किसे चुना गया है – भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्‍यम
  • 10 फरवरी, 2019 को किस देश द्वारा भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक हेलिकॉप्‍टर की आपूर्ति की गई – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
  • 10 फरवरी, 2019 को चेन्‍नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट 2019 का खिताब किसने जीता – कोरेंटिन मुटेट ने एंड्रयू हैरिस को हराकर
  • 11 फरवरी, 2019 को भूटान में भारत के राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया – रूचिरा कंबोज
  • 11 फरवरी, 2019 को बहुराष्‍ट्रीय समुद्री अभ्‍यास ‘अमन-19’ कहाँ में शुरू हुआ – करांची
  • 11 फरवरी, 2019 को अफ्रीकी संघ का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसी
  • 11 फरवरी, 2019 को किसने विज्ञान में महिलाओं और लड़कियो के अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया – संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने
  • 12 फरवरी, 2019 को द्वारा आसियान-भारत युवा शिखर सम्‍मेलन 2019 किस स्‍थान पर आयोजित किया गया – गुवाहाटी (असम)
  • 12 फरवरी, 2019 को कोबरा गोल्‍ड 2019 सैन्‍य अभ्‍यास किन दो देशों के बीच आरंभ हुआ – थाइलैंड और संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
  • 12 फरवरी, 2019 को भारत का पहला मेगा एक्‍वा फूड पार्क किस राज्‍य में चालू किया गया – आंध्र प्रदेश
  • 12 फरवरी, 2019 को अगामी आईपीएल के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स का ब्रांड एम्‍बेसडर किसे नामित किया गया है – शेन वार्न
  • 12 फरवरी, 2019 को स्‍वच्‍छ शक्ति-2019 पुरस्‍कार समारोह किस शहर में आयोजित किया गया है – कुरूक्षेत्र
  • 12 फरवरी, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय उत्‍पादकता
  • 13-14 फरवरी, 2019 को 5वें अंतर्राष्‍ट्रीय बाँध सुरक्षा सम्‍मेलन-2019 किस शहर में आयोजित किया गया – भुवनेश्‍वर (ओडिसा)
  • 13 फरवरी, 2019 को संवाद, सहिष्‍णुता और शांति प्रसारण विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व रेडियो दिवस
  • 13 फरवरी, 2019 को MRF चैलेंज खिताब जीतने वाली पहली महिला ड्राइवर कौन बन गई है – इंग्‍लैण्‍ड की जेमी चाडविक
  • 14 फरवरी, 2019 को मेघालय में 2022 में होने वाले राष्‍ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर किसे घोषित किया गया है – तेंदुआ
  • 14 फरवरी, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने सेवानिवृत पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्‍मान पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की – बिहार
  • 14 फरवरी, 2019 को कहाँ में आंतकवादियों द्वारा CRPF के काफिले पर फिदाईन हमला में कई जवान शहीद हो गये – जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में
  • 14 फरवरी, 2019 को किसे नया चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया – सुशील चंद्रा
  • 15 फरवरी, 2019 को मेसिडोनिया ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर क्‍या कर दिया है – उत्‍तरी मैसिडोनिया
  • 15 फरवरी, 2019 को किन दो देशों ने समुद्री प्रदूषण से निपटने के लिए पहल आरंभ की – भारत और नार्वे
  • 15 फरवरी, 2019 को केन्‍द्र ने गुजरात के गिर में एशियाई शेर संरक्षण के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए है – 59 करोड़ रूपये
  • 15 फरवरी, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने डिक्‍की बंदी स्‍टेडियम का नाम बदलकर पी. ए. संगमा रखने की घोषणा की – मेघालय सरकार
  • 15 फरवरी, 2019 को सातवाँ वार्षिक विश्‍व सरकार शिखर सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – दुबई में
  • 15 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश की पहली किस सेमी हाइस्‍पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – वंदे भारत एक्‍सप्रेस
  • 15 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आंतकी हमले के बाद भारत ने किस देश से मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया – पाकिस्‍तान
  • 16 फरवरी, 2019 को ऐयर इंडिया का नया सीएमडी किसे नियुक्‍त किया गया – अश्विनी लोहानी
  • 16 फरवरी, 2019 को किस देश के राष्‍ट्रपति ने अवैध आव्रजकों से देश की रक्षा के लिए राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा की – अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने
  • 16 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना (IAF) की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर कौन बन गई – हिना जायसवाल
  • 16 फरवरी, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने किसे कंट्रोलर और एएसजी नियुक्‍त किया है – भारत के चंद्रमौली रामनाथन को
  • 16 फरवरी, 2019 को फिल्‍म ए स्‍टार इज बोर्न के लिए पेटा का ऑस्‍कर अवार्ड किसने जीता– ब्रैडली कपूर
  • 16 फरवरी, 2019 को ईवाई एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार किसने जीता – सिद्धार्थलाल
  • 17 फरवरी, 2019 को केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष बोर्ड (CBDT) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – पी. सी. मोदी
  • 17 फरवरी, 2019 को किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्‍ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा की – क्रिस गेल (वेस्‍ट इ्रडीज)
  • 17 फरवरी, 2019 को 55वें म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेल कहाँ में सम्‍पन्‍न हुआ – जर्मनी के म्‍युनिख में
  • 17 फरवरी, 2019 को ईरानी कप किसने जीता – विदर्भ ने शेष भारत को हराकर
  • 18 फरवरी, 2019 को राष्‍ट्रपति ने वर्ष 2014, 2015 और 2016 के लिए टैगोर सांस्‍कृतिक सद्भाव पुरस्‍कार किसे प्रदान किये – क्रमश: राजकुमार सिंघाजीत सिंह, छायानट (बांग्‍लादेश के सांस्‍कृति संगठन) और रामजी सुतार
  • 18 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने केन्‍द्र सरकार को कितने करोड़ रूपये का अंतिरम लाभांश देने की घोषणा की – 28000 करोड़
  • 18 फरवरी, 2019 को कौन-सा देश अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ – अर्जेन्‍टीना
  • 19 फरवरी, 2019 को हिन्‍दी के मशहूर किस साहित्‍यकार और आलोचक का निधन हो गया – नामवर सिंह
  • 20 फरवरी, 2019 को सौर गठबंधन समझौते पर हस्‍ताक्षर करने वाला 73वाँ देश कौन बना – सऊदी अरब
  • 20 फरवरी, 2019 को भारत के पहले फुल होम 3D डिजिटल थियेटर का उद्घाटन कहाँ में हुआ – कोलकाता
  • 21 फरवरी, 2019 को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) का पहला लोकपाल किसे नियुक्‍त किया गया – डी. के. जैन
  • 21 फरवरी, 2019 को किसे दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्‍कार 2018 से नवाजा गया – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
  • 21 फरवरी, 2019 को विकास, शांति और समन्‍वय में स्‍थानीय भाषाओं के योगदान के विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस
  • 21 फरवरी, 2019 को लॉरियस वर्ल्‍ड स्‍पोर्ट अवार्डस 2019 के तहत स्‍पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया – नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
  • 22 फरवरी, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा किस देश को वैश्विक खेल आयोजनों की मेजबानी से निलंबित कर दिया गया – चीन
  • 22 फरवरी, 2019 को किस राज्‍य में उत्‍तर पूर्व भारत के पहले राष्‍ट्रीय डिजाईन संस्‍थान का उद्घाटन किया गया – असम के जोरहाट में
  • 23 फरवरी, 2019 को किस समाचार एजेंसी ने दुनिया की पहली महिला एआई (AI) न्‍यूज एंकर का अनावरण किया – चीनी एजेंसी शिन्‍हुआ
  • 23 फरवरी, 2019 को किस अफ्रिकी देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोहम्‍मद ताहिर एला को नियुक्‍त किया गया – सूडान
  • 23 फरवरी, 2019 को दो तटरक्षक जिला मुख्‍यालय प्राप्‍त करने वाला पहला राज्‍य कौन बना – तमिलनाडु
  • 24 फरवरी, 2019 को नागालैंड के पहले लोकायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया – न्‍यायमूर्ति उमानाथ सिंह
  • 24 फरवरी, 2019 को ‘फ्यूचर फॉर नेचर अवार्ड’ प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी – दिव्‍या कर्नाड
  • 24 फरवरी, 2019 को GST परिषद ने निर्माणाधीन घरों पर टैक्‍स 12% से घटाकर कितना किया 5%
  • 24 फरवरी, 2019 को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कौन-सा दिवस मनाया गया – केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क दिवस
  • 25 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहाँ में ‘राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक’ का उद्घाटन किया – नई दिल्‍ली में इंडिया गेट के पास
  • 25 फरवरी, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा रैकिंग में पहली बार दूसरे स्‍थान पर कौन-सा रहा – न्‍यूजीलैंड
  • 25 फरवरी, 2019 को 91वें ऑस्‍कर अवार्ड 2019 के तहत ‘सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म’ एवं ‘सर्वश्रेष्‍ठ विदेशीफिल्‍म’ का अवार्ड किसे दिया गया – क्रमश: ग्रीनबुक तथा रोमा
  • 25 फरवरी, 2019 को 91वें ऑस्‍कर अवार्ड 2019 के तहत किस भारतीय लघु फिल्‍म को ‘बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट’ का अवार्ड मिला – पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस
  • 26 फरवरी, 2019 को भारत ने किस मिसाइल का ओडिशा से सफल परीक्षण किया – क्विक रिएक्‍शन मिसाइल
  • 26 फरवरी, 2019 को केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहाँ में ‘तितानवाला म्‍यूजियम’ का उद्घाटन किया – बगरू (राजस्‍थान) में
  • 26 फरवरी, 2019 को एशियन हॉकी फेडरेशन ने किसको ‘प्‍लेयर ऑफ द ईयर -2018’ से सम्‍मानित किया – मनप्रीत सिंह
  • 26 फरवरी, 2019 को T-20 इतिहास में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बनी – राशिद खान (अफगानिस्‍तान)
  • 26 फरवरी, 2019 को लड़ाकू जेट ‘तेजस’ की सह-पायलट बनने वाली पहली महिला कौन बनी – पी. वी. सिंधु
  • 26 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी भगवतगीता का उद्घाटन कहाँ किया – इस्‍कॉन मंदिर (दिल्‍ली)
  • 27 फरवरी, 2019 को किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने ‘कान अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज ओपन-2019’ का खिताब जीता – अभिजीत गुप्‍ता
  • 27 फरवरी, 2019 को नई दिल्‍ली में आयोजित ‘विमानन सम्‍मेलन 2019’ का विषय क्‍या था – सभी के लिए उड़ान
  • 27 फरवरी, 2019 को भारतीय रेलवे ने किस नाम से एक नया 18वें रेलवे जोन बनाने की घोषणा की, जिसका मुख्‍यालय आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम में होगा – दक्षिणी तट रेलवे
  • 27 फरवरी, 2019 को विशेष डॉग एक्‍वायड रखने वाला पहला राज्‍य कौन बना – बिहार
  • 27 फरवरी, 2019 को आईएसएसएफ वर्ल्‍ड कप (नई दिल्‍ली) में किस जोड़ी ने स्‍वर्ण पदक जीता – निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी
  • 27 फरवरी, 2019 को किस कंपनी ने भारत की पहली स्‍वदेश तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्‍टर चिप जारी किया – सिग्‍नलचिप
  • 27 फरवरी, 2019 को सऊदी अरब ने अमेरिका में अपनी पहली महिला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – राजकुमारी रीमा बिंत बंदार
  • 27 फरवरी, 2019 को न्‍यूजीलैंड में भारत का अगला उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – मुक्‍तेश कुमार परदेशी
  • 28 फरवरी, 2019 को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच दूसरी शिखर वार्ता कहाँ में सम्‍पन्‍न्‍ हुई – वियतनाम की राजधानी हनोई
  • 28 फरवरी, 2019 को असम राज्‍य सरकार ने कर्मचारियों के माता-पिता की रक्षा के लिए किस आयोग को शुरू किया PRANAM आयोग
  • 28 फरवरी, 2019 को ‘लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस
  • 28 फरवरी, 2019 को नेशनल बुक ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया – गोविंद प्रसाद शर्मा

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Join For Free PDF and Study Material

ये भी पढें – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Current Affairs February 2019 in Hindi , करंट अफेयर्स फ़रवरी 2019 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2019 , Current Affairs February 2019 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF, February 2019 Most Important Current Affairs, Monthly Current Affairs February 2019 PDF Download, February Current Affairs 2019, Top 100 Current Affairs February 2019, Best Current Affairs February 2019, Top CA February 2019 Current Affairs Monthly

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course