Current Affairs

करंट अफेयर्स जुलाई 2018 ( Current Affairs July 2018 in Hindi )

Current Affairs July 2018 in Hindi
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे ! इस पोस्ट में हम आपको July 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Current Affairs July 2018 in Hindi

  • 1 जुलाई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया जीएसटी दिवस
  • 1 जुलाई, 2018 को महिलों को सशक्त बनाने और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उदेश्य से किस राज्य सरकार ने ‘कन्या वन समृद्धि योजना ‘ की घोषणा की महाराष्ट्र सरकार 
  • 1 जुलाई, 2018 को संम्पन हुए पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 में स्वर्ण पदक किसने जीता ऑस्ट्रेलिया (रजत पदकभारत, कांस्य पदक नीदरलैंड )
  • 1 जुलाई, 2018 को संपन्न मलेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता, 2018 का पुरुष एकल स्पर्धा का ख़िताब किसने जीता ली चोंग वेई
  • 2 जुलाई, 2018 को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 5वें भारतीय कोण बन गए राहुल द्रविड़
  • 2 जुलाई, 2018 को हैदराबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश किसे नियुक्त किया गया टीबीएन राधाकृष्णन
  • 2 जुलाई, 2018 को को नीदरलैण्ड के ब्रेडा में हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल 2018  किसने जीता ऑस्ट्रेलिया  ने भारत को हरा कर
  • 2 जुलाई, 2018 को ‘9वां मिशन प्रमुखों का सम्मेलन’ खान सम्पन हुआ नई    दिल्ली  
  • 3 जुलाई, 2018 को  राज्य बिजली मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया –  शिमला में
  • 3 जुलाई, 2018 को किस सरकार ने स्कूल के छात्रों के लिए ‘हेप्पीनेस करिकुलम’ शुरू किया दिल्ली सरकार
  • 3 जुलाई, 2018 को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार किसने संभाला सरस्वती प्रसाद
  • 3 जुलाई, 2018 को ‘कालिदास पुरस्कार ‘ से किसे सम्मानित किया गया अंजोली एला मेनन
  • 3 जुलाई, 2018 को किस खिलाडी ने T – 20 में सबसे सधिक स्कोर बना कर इतिहास रचा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने
  • 3 जुलाई, 2018 को ऑस्ट्रियन ग्रां प्री 2018 का ख़िताब किसने जीता मैक्स वेर्स्टपप्न ने
  • 4 जुलाई, 2018 को ‘बेदिनखलम महोत्स्व ‘ का समापन कहाँ हुआ मेघालय में
  • 4 जुलाई, 2018 को किस राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों का उनकी भर्ती के समय से उनकी सेवा के हर स्तर पर अनिवार्य डोप टेस्ट करने का आदेश दिया पंजाब सरकार
  • 5  जुलाई, 2018 को – किस राज्य सरकार ने सब्सिडीकृत पावर स्कीम ‘संबल’ लांच की – मध्य प्रदेश सरकार
  • 5  जुलाई, 2018 को दुनिया का पहला डिजिटल आर्ट संग्राहलय कहाँ में खुला – टोक्यो (जापान)
  • 5  जुलाई, 2018 को भारतीय भुक्तान परिषद् का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – विश्व पटेल
  • 5  जुलाई, 2018 को ‘भारत के खेल प्राधिकरण ‘ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया – स्पोर्ट्स इंडिया
  • 6  जुलाई, 2018 को किस राज्य के उच्च न्यायालय ने राज्य के जानवरों को ‘कानून व्यक्ति या इकाई ‘ घोषित किया है – उत्तराखंड
  • 6 जुलाई, 2018 को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच 2 + 2 वार्ता कहाँ हुई– नई दिल्ली
  • 6 जुलाई, 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में यहूदी समुदाय को धार्मिक अल्पसंखयक का दर्जा प्रदान किया गया – गुजरात सरकार
  • 7 जुलाई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
  • 7 जुलाई, 2018 को ई-कॉमर्स टास्क फाॅर्स की पहेली बैठक कहाँ आयोजित हुई – नई दिल्ली
  • 7 जुलाई, 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्य ने 13 शांति कार्य सञ्चालन के लिए कितने अरब अमेरिका डॉलर को मंजूरी दी 6.69 अरब अमेरिका डॉलर
  • 7 जुलाई, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए – मार्क जुगरबर्ग
  • 7  जुलाई, 2018 को राष्ट्रिय ग्रीन ट्रिब्यूनल के नए अधियक्ष किसे नियुक्त किया गया – निययमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
  • 8  जुलाई, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ में दुनिया की सबसे बड़ी फेक्ट्री का उद्घाटन किया – नोयडा (उतर प्रदेश )
  • 8  जुलाई, 2018 को ‘गोल्डन मेन बुकर पुरस्कार ‘ किसे प्रदान किया गया – माइकल ओड़ाटेजे (रचना – दइंग्लिश पेशेंट )
  • 8  जुलाई, 2018 को जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जितने वाली पहेली भारतीय महिला कौन बनी– दीपा कर्माकर
  • 9 -10 जुलाई, 2018 के मध्य 6ठी ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ संम्पन हुई – केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका )
  • 9 जुलाई, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार 18वे एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व कौन करेगा – पीआर श्रीजेश
  • 9 – 13 जुलाई, 2018 के मध्य ’17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया – वैंकुवर (कनाडा)
  • 10 जुलाई, 2018 को ‘डाटा फॉर न्यू इंडिया’ पर अंतर्राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया – न्यू दिल्ली
  • 10 जुलाई, 2018 को थाईलैंड के उत्तर में स्थित पानी से भरी गुफा से 12  बच्चों और उनके कोच को बाहर निकल लिया गया , ये बच्चे थाईलैंड के किस  फूटबाल क्लब के खिलाडी थे – वाइल्ट बोर्स
  • 11 जुलाई, 2018 को एमओयू (एक विदेशी समकक्ष के साथ समझौता ज्ञापन ) पर हस्ताक्षर करने वाले राज्य सभा के पहले अध्यक्ष कौन बने – एम्० वेंकैया नयडु
  • 11 जुलाई, 2018 को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व जनसंख्या दिवस
  • 11 जुलाई, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017  के लिए विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की छटी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन बन गया – भारत
  • 11 जुलाई, 2018 को ‘धन लक्ष्मी बैंक’ नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया – टी लता
  • 11 जुलाई, 2018 को वियक्तिगत करने का हवाला देते हुए किसने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया – तुषार अरोथ
  • 11 जुलाई, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब के गलत खबरों का विरोध करने के लिए कितने मिलीयन अमेरिका डॉलर निवेश की घोषणा की 25 मिललयन अमेरिका डॉलर
  • 12 जुलाई, 2018 को किस राज्य ने 39  करोड़ रूपये की ‘सिमा दर्शन’ परियोजन को मजूरी दी गुजरात
  • 12 जुलाई, 2018 को  किस संस्था ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया – नाबार्ड (NABARD )
  • 12 जुलाई, 2018 को  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स स्वर्ण जितने वाली पहेली भारतीय महिला बन कर किसने इतिहास रचा – हिमा दास
  • 12 जुलाई, 2018 को  आईएएफ वर्ल्ड अंडर -20 एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर फाइनल में किसने गोल्ड स्वर्ण पदक जीता – हिमा दास
  • 12 जुलाई, 2018 को पूरी दुनिया में किस दिवस के रूप में मनाया गया – संयुक्त राष्ट्र मलाला दिवस
  • 13 जुलाई, 2018 को किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लिया – मोहम्म्द  कैफ
  • 13 जुलाई, 2018 को खानों और खनिजों पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन , 2018 कहाँ आयोजित किया गया – इंदौर
  • 13 जुलाई, 2018 को विश्व मामलों की भारतीय परिषद् का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – टीसीए राघवन
  • 14 जुलाई, 2018 को  किस राज्य सरकार ने इतिहास और संस्कृत को संरक्षित रखने के लिए ‘विरासत मंत्रिमंडल’ का गठन किया – उड़ीसा सरकार ने
  • 14 जुलाई, 2018 को  जारी रिपोर्ट के अनुसार GST के तहत प्रति वियक्ति राजस्व संग्रह में कौन सा राज्य शीर्ष पर है – हरियाणा
  • 14 जुलाई, 2018 को  जारी ‘ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स’ की सूचि में भारत किस स्थान पर है 57वां ( शीर्ष स्विट्जरलैंड )
  • 15 जुलाई, 2018 को  संगीत कला निधि पुरस्कार ‘ किसे प्रदान करने की घोषणा की गई– गायिका अरुणा साईराम
  • 15 जुलाई, 2018 को फीफा फूटबाल विश्व कप 2018 का ख़िताब किसने जीता – फ़्रांस ने क्रोएशिया को 4 -2  से हरा कर
  • 15 जुलाई, 2018 को कहाँ में विश्व की पहेली और सबसे सस्ती पेयजल परियोजना शुरू की गई – बिहार के दरभंगा जिले में
  • 16 जुलाई, 2018 को किसे हिमाचल प्रदेश के राज़्यपाल का अतरिक्त प्रभार दिया गया – हरियाँ के राज़्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी
  • 17 जुलाई, 2018 को किस राज्य ने हरित क्षेत्र के फैलाव को भड़ाने के उदेश्य से ‘पोधागिरि’ अभियान शुरू किया – हरियाणा
  • 17 जुलाई, 2018 को किस अभिनेत्री का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया – रीता बहादुरी
  • 18 जुलाई, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा दिवस मनाया गया – नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 18 जुलाई, 2018 को एशियाई खेलों में किस को ‘भारत के शेफ डी मिशन ‘ के रूप में नामित किया गया – ब्रज भूषण सरन सिंह
  • 19 जुलाई, 2018 को हिंदी के सुप्रसिद्ध किस गीतकार का निधन हो गया – गोपाल दास नीरज
  • 20 जुलाई, 2018 को किन दो देशों के बीच द्व्पक्षीय सहयोग को बढ़ाने के प्रयास में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किय गए – भारत और घाना
  • 20 जुलाई, 2018 को संसद में विपक्ष की तरफ से पेश किये गए अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के पक्ष में कितने वोट डेल गए 325 (विपक्ष – 126 , कुल – 451 )
  • 20 जुलाई, 2018 को किस राज्य सरकार ने सेब खरीद के लिए ‘एम् आई इस योजना ‘ की शुरआत की – हिमाचल प्रदेश
  • 21 जुलाई, 2018 को 8वीं ब्रिक्स स्वस्थीय मंत्रियों की बैठक कहाँ में आयोजित हुई – डरबन (दक्षिण अफ्रीका )
  • 21 जुलाई, 2018 को  विश्व में सबसे महंगे गोलकीपर कौन बन गये– ब्राजील के एलिसन बेकर
  • 22 जुलाई, 2018 को खेलो इंडिया छात्रवृति योजना हेतु खेल प्राधिकरण ने कितने युवाओं का चयन किया 734
  • 22 जुलाई, 2018 को ‘जी-20 वित् मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स मीटिंग’ कहाँ आयोजित की गई – ब्यूनर्स आयर्स (अर्जेंटीना )
  • 22 जुलाई, 2018 को  मिस एशिया (बधिर) 2018 का ख़िताब किसने जीता – देशना जैन
  • 23 जुलाई, 2018 को  किस राज्य सरकार ने श्रम एवं सेवायोजना विभाग द्वारा संचालित ‘बरोजगारी भत्ता योजना ‘ बंद कर दिया – उत्तर प्रदेश
  • 23 जुलाई, 2018 को रावण्ड अजाने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री कौन बने – नरेंद्र मोदी
  • 23 जुलाई, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा को कितने करोड़ डॉलर के कर्ज दिए जाने की पेशकश की 20 करोड़ डॉलर
  • 24 जुलाई, 2018 को किस कनाडाई लेखक को उनके उपन्यास ‘वरलाइट ‘ के लिए बुकर पुरस्कार की सूचि में नामित किया गया – माइकल औंदाएजे
  • 25 जुलाई, 2018 को आल इंडिया फूटबाल फेडरेशन द्वारा ‘2017 प्लेयर ऑफ द ईयर ‘ किसे चुना गया – सुनील छेत्री
  • 25 जुलाई, 2018 को पाकिस्तान की पहेली महिला मुख्यनययधीश किसे चुना गया – सैयदा ताहिरा सफ़दर
  • 25 जुलाई, 2018 को लोकसभा ने किस विधयेक को पारित किया , जिसका मुख्य उदेशीय चेक बाउंसिंग मामलों के समाधान में देरी कम करना है – नेगोशिएबल इंस्टूमेंट्स (संशोधन) विधेयक 2017
  • 26 जुलाई, 2018 को देश भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – कारगिल विजय दिवस
  • 26 जुलाई, 2018 को बिहार का कौन-सा पहला जिला खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है सीतामढ़ी
  • 26 जुलाई, 2018 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार नवीनीकरण ऊर्जा में कौन सा राज्‍य शीर्ष पर है कर्नाटक
  • 26 जुलाई, 2018 को किस राज्‍य ने ‘ग्रीन महानदी मिशन’ शुरू किया है – ओडिशा
  • 26 जुलाई, 2018 को ‘वैश्विक विकलांगता शिखर सम्‍मेलन 2018’ कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ लन्दन में
  • 26 जुलाई, 2018 को देश का पहला ‘ऑल वीमेन होटल’ कहाँ में शुरू हुआ तिरूवनंतपुरम (केरल)
  • 26 जुलाई, 2018 को किस राज्‍य ने विधानसभा के अंदर मीडिया पर प्रतिबंध लगाया है कर्नाटक
  • 26 जुलाई, 2018 को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्‍य का नाम बदलकर क्‍या करने का प्रस्‍ताव पास किया है बांग्ला
  • 26 जुलाई, 2018 को किस राज्‍य सरकार ने दिव्‍यांगो हेतु एक अलग निदेशालय स्‍थापित करने का फैसला किया है असम
  • 27 जुलाई, 2018 को 21वीं सदी का सबसे लंबा चन्‍द्रग्रहण देखा गया, इस घटना को किस नाम से जाना गया ब्लड मून
  • 27 जुलाई, 2018 को किन दो भारतीय को रमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार 2018 से सम्‍मानित किया गया भारत वाटवानी और सोनम वांकचुक
  • 27 जुलाई, 2018 को ‘छटवी भारत-ब्रिटेन विज्ञान और नवाचार परिषद्’ की बैठक कहाँ आयोजित की गई है नई दिल्ली में
  • 27 जुलाई, 2018 को को किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने 300 करोड़ रूपये की सिंचाई बाँधपरियोजना का उद्घाटन किया ओडिशा
  • 27 जुलाई, 2018 को लोकसभा में पारित ‘मानव तस्‍करी विधेयक 2018’ कितने समय में न्‍याय प्रकरण के निस्‍तारण का अनुमोदन करता है – 12 माह
  • 27 जुलाई, 2018 के बीच ‘3रा ब्रिक्‍स फिल्‍म फेस्टिवल’ कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ डरबन (दक्षिण आफ्रीका)
  • 27 जुलाई, 2018 से आयोजित होने वाले बहुराष्‍ट्रीय वायुसेना अभ्‍यास ‘पिच ब्‍लैक 2018’ की मेजबानी किस देश द्वारा की गई रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना
  • 27 जुलाई, 2018 को भारतीय रेल्‍वे ने जन-प्रशासन में नैतिकता के लिए किस मिशन को लॉन्‍च किया मिशन सत्यनिष्ठा
  • 28 जुलाई, 2018 को पूरे विश्‍व में किस दिवस के रूप में मनाया गया विश् हेपेटाइटिस दिवस
  • 28 जुलाई, 2018 को महिलाओं के लिए भारतका पहला ‘राष्‍ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्‍थान’ का उद्घाटन किस राज्‍य में किया गया पंजाब
  • 29 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में कितने करोड़ रूपये की 81 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया – 60 हजार 228 करोड़ रूपये
  • 29 जुलाई, 2018 को किस लेखक का निधन हो गया रामपाडा चौधरी
  • 29 जुलाई, 2018 को मोहन बागान ‘रत्‍न’ से किसे सम्‍मानित किया गया प्रदीप चौधरी
  • 29 जुलाई, 2018 को विश्‍व मौसम संगठन द्वारा ‘फ्लैश फ्लड गाइडेंस सिस्‍टम’ के लिए किस देश को एक नोडल केन्‍द्र के रूप में नामित किया गया है भारत
  • 30 जुलाई, 2018 को ‘रूस ओपन’ खिताब जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरूष खिलाड़ी कौन बने भारत के सौरभ वर्मा
  • 30 जुलाई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया मानव तस्करी के विरूद्ध दिवस
  • 30 जुलाई, 2018 को ‘UK फ्रांस चैनल’ तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई युवा कौन बने प्रभात कोली
  • 30 जुलाई, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया मानव तस्करी के खिलीफ विश् दिवस
  • 30 जुलाई, 2018 को HSBC इंडिया का सीईओ किसे नियु‍क्‍त किया गया सुरेन्द्र रोशा
  • 30 जुलाई, 2018 को ‘मेघालय दूध मिशन’ कहाँ शुरू हुआ शिलांग
  • 30 जुलाई, 2018 को ‘अंतरर्राष्‍ट्रीय सेना खेल 2018’ का उद्घाटन कहाँ हुआ रूस में
  • 31 जुलाई, 2018 को भारत ने किस देश के साथ नकनीकी सहयोग में निवेश के लिए एक ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये संयुक् अरब अमीराम
  • 31 जुलाई, 2018 को ‘यूनीफाइड कमांडर्स सम्‍मेलन 2018’ कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ – नई दिल्‍ली
  • 31 जुलाई, 2018 को देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्‍पादन करने वाली कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को ‘फार्च्‍यून ग्‍लोबल 500’ की सूची में कौन-सा स्‍थान मिला – 197वाँ
  • 31 जुलाई, 2018 को ‘विपक्षी लोकतांत्रिक राष्‍ट्रीय समिति’के सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया है – भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा
  • 31 जुलाई, 2018 को लोकसभा से पारित आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2018 किससे संबंधित है – 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार करने वाले दोषी लोगों को मौत की सजा से
  • 31 जुलाई, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार 11 अगस्‍त, 2018 को पाकिस्‍तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में कौन शपथ लेंगे पाकिस्तान तहरीकइंसाफ के चीफ इमरान खान
  • 31 जुलाई, 2018 को पहला ‘नेपाल इंडिया थिंक टैंक समिट’ कहाँ में शुरू हुआ काठमांडू में
  • 31 जुलाई, 2018 को वर्ष 2018 के ‘राजीव गांधी सद्भावना पुरस्‍कार’ के लिए किसे चुना गया है गोपाल कृष् गांधी

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Current Affairs July 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स जुलाई 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

12 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course