नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी
दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे ! इस पोस्ट में हम आपको मई 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी Daily एक महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Current Affairs May 2018 in Hindi
- 1 मई,2018 को मध्य प्रदेश के किस नस्ल की मुर्गी को भौगोलिक संकेतक टैग मिला – कड़कनाथ चिकन
- 1 मई,2018 को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केन्द्रीय समिति का प्रमुख किसे घोषित किया गया – निर्देशक शेखर कपूर
- 1 मई,2018 को किसे ‘स्पोर्टसपर्सन ऑफ़ द इयर’ से सम्मानित किया गया – मिताली राज
- 2मई,2018 को की गई घोषणा के अनुसार 15वाँ प्रवासी दिवस जनवरी, 2019 में किस शहर में आयोजित किया जायेगा – वाराणसी में
- 2 मई,2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 20 साल सबसे प्रदुषित शहरोंकी सूची में कितने भारतीय शहर को शामिल किया गया है -14
- 2 मई,2018 को प्रेस सुचना ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला –सितांशु कर
- 2 मई,2018 को प्रसिद्ध पीसी चंद्र पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया -आशा भोसले
- 2 मई,2018 को अजर बैजान ग्रां प्री 2018 का खिताब किसने जीता – लुईस हैमिल्टन ने
- 3 मई,2018 को डिजिटल हस्ताक्षर की गई भूमि रिकॉर्ड रसीदों को प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन बना – महाराष्ट्र
- 3 मई,2018 को स्वीडिश आयुध निगरानीकर्ता द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के शीर्ष पाँच रक्षा खर्चकर्ताओं में भारत किस स्थान पर पहुँच गया है – 5वाँ
- 3 मई,2018 को दुनियाभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
- 3 मई,2018 को ऑस्ट्रिलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच किसे नियुक्त किया गया – जस्टिन लैंगर
- 3 मई, 2018 को ICICI बैंक ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसको नामित किया –राधा कृष्ण नायर
- 3 मई, 2018 को भारत के बीमा निमायक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – सुभाष चंद्र कुण्टिया
- 4 मई, 2018 को ‘वाइब्रेंट नॉर्थ ईस्ट 2018’ का आयोजन कहाँ किया गया –गुवाहाटी में
- 4 मई, 2018 को google की लोकोपकारी शाखाorg ने भारत में शिक्षक प्रशिक्षण और शैक्षिक सामाग्री निर्माण के लिए अनुदान कितना मिलियन डॉलर की घोषणा की – 3 मिलियन डॉलर
- 4 मई, 2018 को ‘डब्ल्यूबीसी एशिया बॉक्सर ऑफ़ द ईयर अवार्ड ‘ से किसे सम्मानित किया गया –नीरज गोयत
- 4 मई, 2018 को ई॰पी॰एफ॰ओ॰ ने किस ऐप के माध्यम से पेंशन भोगियों के लिए ‘न्यू पेंशन पासबुक सेवा ‘ शुरू की – उमंग ऐप
- 4 मई, 2018 को आंध्र प्रदेश में उप कलेक्टरका पद किसने संभाला – भारतीय शटलर किदंबी श्रीकांत
- 4 मई, 2018 को 15वें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है –अशोक लाहिड़ी
- 4 मई, 2018 को किस जाने -माने गांधीवादी ,स्वतंत्रता सेनानी और लेखक का निधन हो गया – कीर भूषण
- 5 मई, 2018 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यव्स्था वाला देश कौन बन गया –कैलिफोर्निया
- 5 मई, 2018 को सार्क वित् मंत्रियो की 12वीं अनऔपचारिक बैठक कहाँ हुई – मनीला (फिलीपिंस)
- 5 मई, 2018 को किस राज्य सरकार ने पुलिस बल में ट्रांसजेंडरों को भर्ती करने का फैसला किया है –छत्तीसगढ़ सरकार
- 5 मई, 2018 को की गई घोषणा अनुसार स्वीडिश अकादमी ने यौन शोषण के आरोपों और उसके समान अन्य मुद्दों के बाद संस्था की प्रतिष्ठता के क्षतिग्रस्त होने से किस क्षेत्र के लिए 2018 के नोबेलपुरस्कार को स्थगित कर दिया है –साहित्य का नोबेल पुरस्कार
- 6 मई, 2018 के मध्य एशियाई विकास बैंक (ADB)की 51वीं वार्षिक बैठक कहाँ संपन्न हुआ –मनीला (फिलीपिंस )
- 6 मई, 2018 को सीमा सड़क संगठन ने देश के गौरवशाली सेवाओं को चिन्हित करने के लिए अपना कौन-सा दिवस मनाया – 58वाँ विकास दिवस
- 6 मई, 2018 को राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किस विजेता ने डायमंड लीग सीरीज में चौथे स्थान पर रहते हुए४३ मीटर दूर भाला फेंककर खुद का रिकॉर्ड तोडा – नीरज चोपड़ा ने
- 6 मई, 2018 को सरकार ने जल डेटा रखने के लिए किस केंद्रीय निकाय की शुरुआत की –राष्ट्रीय जल सूचना विज्ञान केंद्र (NWIC)
- 6 मई, 2018 को किस देश में पहला संसदीय चुनाव हुआ –लेबनान
- 6 मई, 2018 को ‘स्टार खेल महाकुम्भ ‘ की शुरुआत कहाँ में हुआ – हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में
- 6 मई, 2018 को दुनिया का सबसे दुर्लभ स्तनधारियों में से एक गणना कहाँ में शुरू हुई –पंजाब
- 6 मई, 2018 को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था कौन बनी – भारत
- 6 मई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व हास्य दिवस
- 7 मई, 2018 को वीके कृष्ण मेनन अवार्ड के लिए किसका चयन किया गया है – महेंद्र चौधरी
- 7 मई, 2018 को केन्द्रीय कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने किन दो देशों के बीच डबल टैक्सेशन अवाइडेन्स एग्रीमेंट (डीटीएए) में संशोधन प्रोटोकॉल को अधिसूचित किया – भारत और कुवैत
- 7 मई, 2018 को भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए – 200 मिलियन डॉलर
- 7 मई, 2018 को ‘बच्चों के रंगमंच त्योहार’ का आयोजन कहाँ किया गया – कोलकाता में
- 7 मई, 2018 को किसने चेक गणराज्य में लिबरेशन अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के ग्रैंड प्रिक्स में मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता – गगन नारंग ने पूजा घटकर के साथ मिलकर
- 7 मई, 2018 को किस प्रशिद्ध ओड़िया गीतकार का निधन हो गया – गुरूकृष्णा गोस्वामी
- 7 मई 2018 को भारतीय तेल निगम (IOC) के बाद किस भारतीय कंपनी ने डीजल की होम डिलीवरी शुरू की – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL)
- 7 मई 2018 को किन दो देशों की सेनाओं ने सैन्य अभ्यास ‘हरिमौ शक्ति’ का दूसरा चरण मलेशिया के हूलू लैंगर वन में शुरू किया – भारत–मलेशिया
- 7 मई, 2018 को किस प्रमुख म्यूच्यूअल फण्ड ने भारत के म्यूच्यूअल फण्ड बाजार से बाहर होने की घोषणा की है – ब्लैकरॉक
- 8 से 19 मई 2018 तक 71वां कान फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया – फ्रांस में
- 8 मई 2018 को पैनासोनिक इंडिया ने किसको मुख्य नवधर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है – मनीष मिश्रा
- 8 मई, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस
- 8 मई, 2018 को कहाँ में स्मार्ट शहरों के सीईओ के लिए ‘पहला सर्वोच्च सम्मेलन’ का उद्घाटन हुआ – भोपाल में
- 8 मई, 2018 को जारी ‘एशिया प्रशांत पावर इंडेक्स’ में भारत किस स्थान पर है – चौथा
- 8 मई, 2018 किस तह्या सरकार ने सहकारी और निजी उत्पादकों को दूध पाउडर बनाने के लिए हर लीटर दूध के लिए 3 रूपये सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया है – महाराष्ट्र सरकार
- 9 मई, 2018 को फ़ोर्ब्स द्वारा जारी ‘सबसे शक्तिशाली लोगों’ की सूची में प्रधानमंत्री मोदी किस स्थान पर है – नौवा ( प्रथम स्थान – चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग )
- 9 मई, 2018 को की गयी घोषणा के अनुसार कौन- सी कंपनी भारत की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स कंपनी में 77 % हिस्सेदारी 16 अरब डोलोर की कीमत पर खरीद रही है – वालमार्ट
- 9 मई, 2018 को नासा ने हवा में उड़ने वाली कार को वास्तविक बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है – उबर टेक्नोलॉजी
- 9 मई, 2018 को फेसबुक ने व्हाट्सप्प के लिए किसको प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है – क्रिस डेनिएल को
- 9 मई, 2018 को गूगल के भारत के क्लाउड बिजनेस के प्रमुख के रूप में किसको नामित किया है – नितिन बावनकुले
- 10 मई, 2018 को किस देश ने वायु प्रदुषण की निगरानी के लिए एक हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह ‘गोफेन-5’ लांच किया है – चीन
- 10 मई, 2018 को किसे वार्षिक ‘महिला आर्थिक मंच (WEF)2018 पुरस्कार से सम्मानित किया गया –निशा भल्ला को
- 10 मई, 2018 को जारी ‘वैश्विक आशावाद सूचकांक 2018’ में भारत किस स्थान पर रहा –छठे स्थान (प्रथम ऑस्ट्रिया )
- 10 मई, 2018 को आयोजित भारत के 15वें एशिया मिडिया शिखर सम्मलेन का विषय क्या है – टेलिंग आवर स्टोरीज–एशिया एंड मोर
- 11 मई, 2018 को पुरे देश में किस दिवस के रूप में मनाया गया – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
- 11 मई, 2018 को ‘अमेरिका-भारत विमानन शिखर सम्मलेन ‘ कहाँ आयोजित हुआ –मुंबई में
- 11 मई, 2018 को किस राज्य सरकार ने किसानो के लिए ‘रथयु बंधु योजना ‘ की शुरआत की – तेलंगाना सरकार
- 11 मई, 2018 को मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – महाथिर मोहम्मद
- 11 मई, 2018 को शंघाई सहयोग संगठन पर्यटन मंत्रियो का सम्मलेन कहाँ आयोजित हुआ – बुहान (चीन) में
- 11 मई, 2018 का चीनी ई-कॉमर्स के दिग्गज अलीबाबा ने किस पाकिस्तानी ऑनलाइन खुदरा विक्रेता को ख़रीदा है – दराज़
- 11 मई, 2018 को ‘केआइएसएस मानवतावादी पुरस्कार 2018’ किसे प्रदान किया गया – प्रो॰ मोहम्मद यूनुस को
- 11 मई, 2018 को ग्रीन बिल्डिंग्स के लिए ग्रह परिषद् के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य कौन बना – महाराष्ट्र
- 12 मई, 2018 को दुनियाभर में कोण सा दिवस मनाया गया – विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
- 12 मई, 2018 की गई घोषणा के अनुसार आने वाले 2018 बिम्सटेक शिखर सम्मलेन की मेजबानी कौन-सा देश करेगा –नेपाल
- 12 मई, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस
- 12 मई, 2018 को किस ऑस्कर-विजेता फिल्म संपादक का निधन हो गया – एनी वो कोट्स
- 13 मई, 2018 को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘फिच’ ने चालु वित् वर्ष (2018-2019)में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना प्रतिशत पहुँचने का अनुमान लगाया है -7.3%
- 13 मई, 2018 को लता मंगेशकर को किस सम्मान से सम्मानित किया गया – स्वरा मौली पुरस्कार
- 14 मई, 2018 को ‘जयदेव राष्ट्रिय युवा पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया – अनिन्दिता अनाम को
- 14 मई, 2018 को किसने स्पेनिश ग्रांड प्रिक्स जीता – लुईस हेमिलटन
- 15 मई, 2018 को किस लावणी गायक का निधन हो गया – यमुनाबाई वाइकर
- 15 मई, 2018 को नेटमेड ने किसको अपना ब्रांड अम्बेसेडर नियुक्त किया – महेन्द्र सिंह धोनी
- 15 मई, 2018 को मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत कोण वित् मंत्री के रूप मैं अतरिक्त भर संम्भालेंगे जब तक वित् मंत्री अरुण जेटली का इलाज चलता है – पियूष गोयल
- 15 मई, 2018 को त्रिमंडल में फेरबदल के तहत सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार किसे दिया गया है – राजवर्धन राठौर को
- 15 मई, 2018 को भारत एयरटेल ने किस टेलिकॉम कम्पनी का पूर्ण अधिग्रहण किया – टेलीनॉर इंडिया
- 15 मई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
- 15 मई, 2018 को सुपरमैन में लोइस लेने का करिदार ऐडा करने वाली किस अभिनेत्री का निधन हो गया – मार्गोट किडर
- 16 मई, 2018 को निधि प्रशिक्षण के लिए भारत ने नेपाल को कितने करोड़ रूपये का अनुदान दिया – 18.07 करोड़ रूपये
- 16 मई, 2018 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बौद्धिक संम्पदा के किस ‘प्रतिक चिन्ह ‘ (मस्कट ) का शुभारंम्भ किया – आईपी
- 16 मई, 2018 को ‘फ्रांस प्लयेर ऑफ़ द ईयर ‘ से किसे नामित किया गया – नेमार को
- 16 मई, 2018 को की गए घोषणा के अनुसार किसे ‘ वार्षिक रेड इकाई अवार्ड ‘ में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया – वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली
- 16 मई, 2018 को किसने स्पेनिश ग्रां प्री जीता – लुईस हेमिलटन ने
- 17 मई, 2018 को भारत का पहला सौर संचालित रेलवे स्टेशन खान स्थापित किया गया – गुवाहाटी में
- 17 मई, 2018 को जारी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण -2018’ में भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा रहा – इन्दौर
- 17 मई, 2018 को दुनियाभर में किस दिवस के रूप में मान्य गया – विश्व दूरसंचार और सुचना समाज दिवस
- 17 मई, 2018 को ललित कलां अकादमी का अधियक्ष किसे नियुक्त किया गया – उत्तम पछरने को
- 18 मई, 2018 को शंघाई सहयोग संगठन सदस्य राज्यों के सांस्कृतिक मंत्रियों की 15वीं बैठक खान आयोजित की गई– सानिया शहर (चीन)
- 18 मई, 2018 को यरूशलेम में दूतावास खोलने वाला दूसरा देश कौन बना – ग्वाटेमाला
- 18 मई, 2018 को दिल्ली कैबिनेट ने क्लस्टर योजना के तहत कितने सीएनजी बसों की खरीद के लिए अपनी मंजूरी दे दी – 1000
- 18 मई, 2018 को मणिपुर उच्च न्यायालय के लिए मुख्य न्यायधीश के रूप में किसने शपत ली – रामलिंगम सुधाकर
- 18 मई, 2018 को पूरी दुनिया में किस दिवस के रूप में मनया गया – अंतर्राष्ट्रीय संग्रालय दिवस 19 मई, 2018 को टाटा सुनस का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया – हरीश मनवानी
- 19 मई, 2018 को हॉकी इण्डिया के अधियक्ष कौन बने – राजिंदर सिंह
- 19 मई, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने खान में भारत की सबसे लंबी सुरंग की आधारशिला रखी– जम्मू कश्मीर में (जोजिला सुरंग)
- 19 मई, 2018 को माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सबसे युवा भारतीय महिला कौन बनी– शिविंगी पाठक (16 वर्ष )
- 19 मई, 2018 को लन्दन में आयोजित ‘इस एंड पी ग्लोबल प्लेट्स ग्लोबल मेटल्स अवार्ड 2018 ‘ किसने जीता – नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC)
- 19 मई, 2018 को केन्द्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी (CIA) की पहेली महिला निदेशक के रूप में कौन चुनी गई- जीना हेस्पेल 20 मई, 2018 को 2017 – 18 के लिए ‘टिके रामनाथन पुरस्कार’ किसने जीता – परजनेश गुनेश्वर ने
- 20 मई, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 10% पुलिस पदों को आरक्षित किया – त्रिपुरा
- 20 मई, 2018 को भारत सरकार की ई-वीजा योजन ने राजस्व के रूप में कितने करोड़ रूपये कमाए है – 1400 करोड़
- 20 मई, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार 2030 अरब डॉलर की कुल संम्पति वाला विश्व का छठा सबसे धनि दश कौन बन गया है – भारत
- 20 मई, 2018 को कौन सा दिवस मनाया गया – पहला विश्व मधुमखी दिवस 21 मई, 2018 को पश्चिम बंगाल के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बंगा विभूषण ‘ से किसे सम्मानित किया गया – आशा भोसले
- 21 मई, 2018 को किसने पांचवी बार ‘यूरोपियन गोल्डन शू ‘ जीता है – बार्सीलोन के लियोनेल मेसी
- 21 मई, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया – आतंकवादी विरोधी दिवस
- 21 मई, 2018 को किस देश ने विश्व के पहले ‘फ्लोटिंग परमाणु ऊर्जा स्टेशन ‘ का अनावरण किया – रूस
- 21 मई, 2018 को 71वां कान फिल्म महोत्सव में किसने शीर्ष पुरस्कार ‘पाल्मे डी’ओर’ हासिल किया – जापानी निर्देशक हीरोकाजु कोरे –एडा
- 21 मई, 2018 को ‘कोल इंडिया ‘ का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया – अनिल कुमार झा
- 21 मई, 2018 को एशियाई चैम्पियन ट्राफी 2018 किसने जीता – दक्षिण कोरया ने भारत को हरा कर
- 22 मई, 2018 को किस राज्य सरकार ने युवाओं को अपनी शैक्षणिक योगिता के अनुसार नौकरी प्रदान करने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए “My MP Rojgar Portal ” लांच किया – मध्य प्रदेश सरकार
- 22 मई, 2018 को ’71वीं विश्व सवास्थ्य अस्सेम्ब्ली ‘ कहाँ आयोजित की गई – स्विट्जरलैंड के जिनेवा में
- 22 मई, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 22 मई, 2018 को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष के रूप में किस पहेली महिला प्रमुख को नामित किया गया है – स्टेसी कनिंघम
- 22 मई, 2018 को भारत ओर रूस के बिच पहला अनौपचारिक शिखर सम्मलेन कहाँ में आयोजित हुआ – सोची शहर में
- 22 मई, 2018 को मलेसिया के पहले सिख कैबिनेट मंत्री कौन बने – राजनेता गोविन्द सिंह
- 23 मई, 2018 को ‘द ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज ‘ के अनुसार भारत स्वास्थ्य देखभाल के सन्दर्भ में 195 देशों में किस स्थान पर है – 145वे
- 23 मई, 2018 को केन्द्रीय वित् मंत्रालय ने प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों के लिए ऋण विस्तार हेतु कुल कितने कंपनियों के साथ समझौता किया है – 40
- 23 मई, 2018 को गृह मंत्री राजनाथ सिंह दवरा की गई घोषणा के अनुसार सैन्य करवाई में मरने वाले अर्धसैनिक जवान के परिवार को न्यूनतम मुआवजा के तौर पर कितना रुपय दिया जायेगा – 1 करोड़ रूपये
- 23 मई, 2018 को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का निदेशक किसे नियुक्त किया गया – प्रवीण अग्रवाल
- 23 मई, 2018 को कर्णाटक के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपत ली – एचडी कुमारस्वामी
- 24 मई, 2018 को वनस्पति – शास्त्र के क्षेत्र में बेहद प्रतिष्ठित ‘लिनियन मैडल’ से किसे सम्मानित किया गया – कमलजीत एस्० बावा
- 24 मई, 2018 को जारी ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा रैंकिंग ‘ में भारत किस स्थान पर रहा – 44वे ( प्रथम– अमेरिका )
- 24 मई, 2018 को भारत में किस दिवस के रूप में मनया गया– राष्ट्रमंडल दिवस
- 25 मई, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 64वां सदस्य कौन बना – नीदरलैंड
- 25 मई, 2018 को मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जबडेकर ने स्कूली शिक्षा के लिए किस योजना की शुरुआत की – समग्र शिक्षा योजन
- 25 मई, 2018 को ओडिसा का राजयपाल किसे नियुक्त किया गया– प्रोफेसर गणेशी लाल
- 25 मई, 2018 को दुनिया भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व थायराइड जागरूकता दिवस
- 26 मई, 2018 को 5 दिवसीय आसियान – इंडिया फिल्म फेस्टिवल का उद्धघाटन कहाँ किया गेया – नई दिल्ली में
- 26 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखण्ड में कितने करोड़ रूपये की विभिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी – 27000 करोड़ रूपये
- 26 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहाँ में संयुक्त रूप से ‘बांग्लादेश भवन’ का उद्धघाटन किया – पश्चिम बंगाल में शांति निकेतन में
- 27 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ में देश के पहले स्मार्ट ओर हरे राजमार्ग पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित किया – उत्तेर प्रदेश के बाग़पत में
- 27 मई, 2018 कोकिसने 37 वर्ष बाद उबर कप जीता – जापान ने थाईलैंड को हरा कर
- 27 मई, 2018 को किसने चैंपियन लीग का ख़िताब जीता – रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराकर
- 27 मई, 2018 को चन्द्रमा पर चलने वाले चौथे किस वियक्ति का निधन हो गया – एलन बीन
- 28 मई, 2018 को ‘मोनाको ग्रां प्री 2018 ‘ किसने जीता – डेनियल रेकियादो ने
- 28 मई, 2018 कोकी गई घोषणा के अनुसार कौन सा देश नाटों का पहला लैटिन अमेरिका ग्लोबल पार्टनर बनेगा – कोलंबिया
- 28 मई, 2018 को किसे पाकिस्तान देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया – नासिर उल मुल्क को
- 29 मई, 2018 को प्रधान मंत्री किन तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए– इंडोनेशिया, मलेशिया , सिंगापूर
- 29 मई, 2018 को दुनियां भर मेंकिस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति दिवस
- 29 मई, 2018 को हिमाचल प्रदेश के किस पूर्व गवर्नर का निधन हो गया – उर्मिला सिंह
- 29 मई, 2018 को मिजोरम के 18वे गवर्नर के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – कुम्मनम राजशेखर ने
- 30 मई, 2018 को किस राज्य सरकार ने राजकीय प्रतीकों की घोषणा के तहत कला हिरन को राजकीय पशु घोषित किया – आंध्र प्रदेश
- 30 मई, 2018 को कौन सा राज्य ने अपना 31वां स्थापना दिवस मनाया – गोवा
- 30 मई, 2018 को पराग्वे की पहेली महिला राष्ट्रपति कौन नियुक्त की गई – एलिसिया पुचेता
- 30 मई, 2018 को पाकिस्तान के पेशावर मेंकिस नेता की हटिया कर दी गई– चरणजीत सिंह
- 31 मई, 2018 को किसे ‘संतोकबा हुमेनेटेरियन अवार्ड ‘ से सम्मानित किया गया – कैलाश सत्यार्थी और ऐ० एस० किरणकुमार
- 31 मई, 2018 को भारत-नेपाल के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सुरीयकरण – XIII ‘ कहाँ में आरंम्भ किया गया – उत्तराखंड
- 31 मई, 2018 को केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने पंजाब और हरयाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में किसे नियुक्त किया – कृष्ण कुमारी
- 31 मई, 2018 को योग गुरु बाबा राम देव की पतंजलि ने व्हाट्सप्प के साथ ‘प्रतिस्पर्धाकारने के लिए किस नाम का एक नया स्वदेशी सन्देश एप्प शुरू किया – कॉम्बो
- 31 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया नागरिकों को भारत का कितने दिनों का वीजा मुफ्त में देने की घोषणा की – 30
- 31 मई, 2018 को किस भारतीय स्टार क्रिकेटर को ‘ सामाजिक कल्याण के लिए वर्ष का सबसे प्रेरक आइकन दिया – युवराज सिंह
- 31 मई, 2018 को विश्वभर मेंकिस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व तम्बाकू निषेद दिवस
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Current Affairs May 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स मई 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF
Thanks sir…thanku thanku sooo much for the most important knowledge