MPPSC Environment Only GK

Environment Most Important Questions and Answer – Part – 1 !! For CTET UPTET MPTET and Other Exams

Ecology and Environment Most Important Questions and Answer
Written by Nitin Gupta

Ecology and Environment – Most Important Questions and Answer

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप ? उम्मीद है कि आप सभी की Study बहुत अच्छी चल रही होगी !

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है , क्योंकि यह पोस्ट पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से संबंधित है ! दोस्तो जैसा कि आप सभी को मालूम ही है कि Ecology and Environment आजकल सभी तरह की Competitive Exams में बहुत ज्यादा पूंछा जाने लगा है ! प्रत्येक Exams में Ecology and Environment से बहुत Questions आजकल पूंछे जाने लगे हैं ! तो आज की हमारी पोस्ट में हमने Ecology and Environment से संबंधित वो सभी Questions को कवर करने की कोशिश की है जो परीक्षा की द्रष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और जो पिछले Year के Exams में पूछे गये हैं और बार – बार Exams में आते हैं !

दोस्तो Ecology and Environment से संबंधित हमारी पोस्ट का ये 1st पोस्ट है ! ये सभी Question and Answer CTET, UPTET, MPTET and Other State TET व अन्य सभी Competitive Exams हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण हैं !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Download Our App

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Ecology and Environment – Most Important Questions and Answer

Que – भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?

Ans – 1986 में

Que – विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 5 जून

Download Our App

Que – भारत में सर्वप्रथम जैव विविधता अधिनियम कब पारित किया गया ?

Ans – सन 2002

Que – “जैव विविधता (Biodiversity)” शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कब और किसने किया ?

Ans – Walter G. Rosen ने 1986 मे

Que – राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण का मुख्यालय भारत में कहां स्थित है ?

Ans – चेन्नई में

Que – रेड डाटा बुक क्या है ? Ecology and Environment

Ans – विलुप्त होने की कगार पर खड़ी संकटग्रस्त पौधों और पशुओं की सूची

Que – रेड डाटा बुक किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के द्वारा निकाली जाती है ?

Ans – IUCN (International Union for Conservation of Nature) के द्वारा

Que – IUCN (International Union for Conservation of Nature) का मुख्यालय कहां है ?

Ans – ग्लैंड (स्विट्जरलैंड)

अवश्य पढें –  GK Trick – अन्तराष्ट्रीय संग़ठन व उनके मुख्यालय

Que – रेड डाटा बुक को पहली बार कब प्रदर्शित किया गया ?

Ans – 1966 में

Que – रेड डाटा बुक में संकटापन्न जीवों को किस रंग से दर्शाया गया है ?

Ans – पिंक

Que – संयुक्त राष्ट्र द्वारा कौन से दशक को जैव विविधता दशक घोषित किया गया है ?

Ans – 2011 से 2020

Que – रामसर संधि किससे संबंधित है ? Ecology and Environment

Ans – आद्र भूमियों संरक्षण व संवर्धन से संबंधित

Que – विश्व आद्र दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 2 फरवरी

Que – विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 22 मार्च

Que – विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 22 अप्रैल

Que – विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 22 मई

Que – पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 5 जून

Que – विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 26 नवंबर

Que – ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ? Ecology and Environment

Ans – 16 सितंबर

अवश्य पढें – GK Trick – ग्रीन हाउस गैसें (Green House Gases)

Que – विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 8 मई

Que – विश्व वन्य प्राणी दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 6 अक्टूबर

Que – भारत में विश्व की कितनी प्रतिशत जैव विविधता है ?

Ans – 7 से 8 प्रतिशत

Que – राष्ट्रीय प्रवाल भित्ति अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?

Ans – पोर्ट ब्लेयर में

Que – अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 29 जुलाई को

Que – “इकोलॉजी” शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?Ecology and Environment

Ans – अर्नेस्ट हैकेल ने

Que – “इकोसिस्टम” शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?

Ans – ए. जी. टांसले

Que – “बायोस्फीयर रिजर्व” शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?

Ans – एडवर्ड सुएस ने

Que – भारत में “प्रोजेक्ट टाइगर” कब शुरू किया गया ?

Ans – 1973 में

Que – भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान कहां स्थित है ?

Ans – नई दिल्ली में

अवश्य पढें – GK Trick – भारत के जलप्रपात ( Waterfall In Inida )

Que – भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ? Ecology and Environment

Ans – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखंड – 1921 )

Que – राजीव गांधी नेशनल पार्क कहां अवस्थित है ?

Ans – कर्नाटक में

Que – नागरहोल राष्ट्रीय पार्क (कर्नाटक) को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

Ans – राजीव गांधी नेशनल पार्क

Que – केरल में स्थित पेरियार अभ्यारण किस लिए प्रसिद्ध है ?

Ans – जंगली हाथियों के लिए

Que – यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फियर प्रोग्राम (MAB) क्या है एवं इसकी शुरुआत कब हुई ?

Ans – यूनेस्को का मैन एंड बायोस्फियर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों एवं उनके पर्यावरण के मध्य संबंधों में सुधार है , इसकी शुरुआत 1971 में हुई ! 

Que – “ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क” जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है कहां स्थित है ?

Ans – हिमाचल प्रदेश में

Que – भारत में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? Ecology and Environment

Ans – लोकटक झील भारत में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है , जो कि मणिपुर में स्थित है

Que – नंदा देवी जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?

Ans – उत्तराखंड

Que – “शीत मरुस्थल(Cold Desert)” जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?

Ans – हिमाचल प्रदेश

Que – भारत में हाथी परियोजना कब शुरू की गई ?

Ans – 1992 में

Que – जंगली गधों का अभयारण्य भारत में कहां स्थित है ?

Ans – जंगली गधों का अभ्यारण गुजरात राज्य के कच्छ के रण में स्थित है , लगभग 5000 वर्ग किलोमीटर में फैला यह भारत का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण है ! जिसकी स्थापना 1972 में की गई थी !

Que – एक सींग वाला गेंडा भारत के किन राज्यों में पाया जाता है ? Ecology and Environment

Ans – पश्चिम बंगाल एवं असम

Que – गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क / अभ्यारण का चयन किया गया है ?

Ans – श्योपुर (मध्य प्रदेश) जिले में पालपुर कुनो नामक वन्य जीव अभ्यारण का चयन एशियाई शेरों की पुनर्प्रविष्ट स्थल के रूप में किया गया है

Que – रोहिला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?

Ans – हिमाचल प्रदेश में

Que – “मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान” किसके लिए प्रसिद्ध है ?

Ans – राजस्थान में स्थित मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान भारतीय सारंग के लिए प्रसिद्ध है

Que – भारत के किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में वन्य जीव अभ्यारण है ?

Ans – मध्य प्रदेश

Que – कौन सा राज्य साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है ?

Ans – राजस्थान

Que – भारत में स्थित कौनसा नेशनल पार्क विश्व का एकमात्र फ्लोटिंग नेशनल पार्क है ?

Ans – मणिपुर में स्थित केईबुल लाजमाओ नेशनल पार्क विश्व का एकमात्र फ्लोटिंग नेशनल पार्क है !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Ecology and Environment Most Important Questions and Answer , Environment Project , Article on Environment , Environmental Conservation , About Environment , Climate Change , Environmental Protection , Environment Essay , Environmental Education , Current Environmental Issues , Topic on Environment , CTET EVS Question in Hindi, CTET Environmental Studies Notes in Hindi PDF, Environment Book in Hindi PDF, UPTET Environment Notes PDF in Hindi, Paryavaran Notes in For Samvida, CTET Environment, Grade 3 Environmental Studies, CTET Paryavaran

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course