Environment Quiz Questions and answers in Hindi
नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप ? उम्मीद है कि आप सभी की Study बहुत अच्छी चल रही होगी !
दोस्तो आज की हमारी पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है , क्योंकि यह पोस्ट पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से संबंधित है ! दोस्तो जैसा कि आप सभी को मालूम ही है कि Ecology and Environment आजकल सभी तरह की Competitive Exams में बहुत ज्यादा पूंछा जाने लगा है ! प्रत्येक Exams में Ecology and Environment से बहुत Questions आजकल पूंछे जाने लगे हैं ! तो आज की हमारी पोस्ट में हमने Ecology and Environment से संबंधित वो सभी Questions को कवर करने की कोशिश की है जो परीक्षा की द्रष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और जो पिछले Year के Exams में पूछे गये हैं और बार – बार Exams में आते हैं !
दोस्तो Ecology and Environment से संबंधित हमारी पोस्ट का ये 3rd पोस्ट है ! ये सभी Question and Answer CTET, UPTET, MPTET and Other State TET व अन्य सभी Competitive Exams हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण हैं !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !
Environment Quiz Questions and answers in Hindi
Que – Que – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए जाना जाता है ?
Ans – एक सींग वाले गैंडों के लिए
Que – राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है ?
Ans – राजस्थान में
Que – रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है ?
Ans – राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान
Que – फूलों की घाटी कहां अवस्थित है ?
Ans – उत्तराखंड में
Que – सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है ?
Ans – जम्मू कश्मीर श्रीनगर में
Que – राजाजी राष्ट्रीय पार्क किसके लिए प्रसिद्ध है ?
Ans – एशियाई हाथी के लिए
Que – मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है ?
Ans – दूधराज या शाह बुलबुल
अवश्य पढें – GK Trick – ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें
Que – मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया ?
Ans – कान्हा किसली
Que – टाइगर राज्य किस राज्य को कहा जाता है ?
Ans – मध्य प्रदेश को
Que – एशियाई बब्बर शेर का निवास कहां है ?
Ans – गिर वन राष्ट्रीय उद्यान गुजरात
Que – भारत के किस क्षेत्र को सहाद्रि कहा जाता है ?
Ans – पश्चिमी घाट को
Que – जैव विविधता की दृष्टि से भारत का सबसे धनी स्थल कौन सा है ?
Ans – पश्चिमी घाट
Que – पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल कहां है ?
Ans – नीलगिरी की पहाडियां (तमिलनाडु)
Que – जंगली गधा अभ्यारण कहां है ?
Ans – गुजरात में
Que – भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है एवं इसे कब अवस्थित किया गया था ?
Ans – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (वर्ष 1936 में अवस्थित किया गया)
Que – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का पुराना नाम क्या था?
Ans – हेली राष्ट्रीय उद्यान
Que – गिर राष्ट्रीय उद्यान के एशियाई शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण का चयन किया गया है ?
Ans – पालपुर कुनो मध्य प्रदेश
Que – विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन कौन सा है ?
Ans – भारत में पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरवन
Que – भारत में सर्वाधिक मैंग्रोव वनस्पति (ज्वारीय वन) कहां पाई जाती है ?
Ans – सुंदरबन पश्चिम बंगाल
अवश्य पढें – GK Trick – भारत की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाऐं
Que – गंगा डेल्टा की मैंग्रोव वनों को क्या कहा जाता है ?
Ans – सुंदरबन
Que – सुंदरी वृक्ष किस प्रकार की वनस्पति है ?
Ans – मैंग्रोव वनस्पति
Que – भारत में वर्षा वन कहां पाए जाते हैं ?
Ans – उत्तर पूर्वी हिमालय और पश्चिम घाट में
Que – क्रिकेट बैट के लिए विलो कहां से प्राप्त होता है ?
Ans – विलो नामक लकड़ी से क्रिकेट बैट बनाए जाते हैं , यह लकड़ी शंकुव्रक्षि वन से प्राप्त होती है
Que – उपयुक्त पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर वन आवश्यक है ?
Ans – 33% प्रतिशत
Que – चिपको आंदोलन उत्तराखंड के किस जिले से प्रारंभ हुआ ?
Ans – चमोली
Que – नंदा देवी जीवमंडल किस राज्य में स्थित है ?
Ans – उत्तराखंड
Que – भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां स्थित है ?
Ans – बन्नरघट्टा जैविक उद्यान (बेंगलुरु)
Que – माजुली दीप संसार का सबसे बड़ा नदी दीप है , जो कि किस राज्य में स्थित है ?
Ans – असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर
Que – मौन घाटी (साइलेंट वेली) किस राज्य में स्थित है ?
Ans – केरल
अवश्य पढें – GK Trick – भारत के पूर्वी व पश्चिमी तट के बंदरगाह
Que – दाचीगाम अभ्यारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?
Ans – जम्मू कश्मीर में स्थित दाचीगाम अभ्यारण्य एकमात्र अभ्यारण है जहां कश्मीरी महामृग (हांगुल) पाया जाता है
Que – भारत में समुद्री गाय किस बायोस्फीयर रिजर्व में पाई जाती है ?
Ans – भारत में समुद्री गाय मन्नार की खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व में पाई जाती है
Que – पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2015 के अनुसार भारत की पूरी भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत क्षेत्र बनो और पेड़ों से आच्छादित है ?
Ans – 24.16 प्रतिशत
Que – भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना कब प्रकाशित हुई ?
Ans – भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना ( NAPCC – National Action Plan on Climate Change ) वर्ष 2008 में प्रकाशित हुई थी !
Que – विश्व का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जन देश कौन सा है ?
Ans – विश्व का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश चीन है , जिसकी वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में 28% की हिस्सेदारी है !
Que – यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज ( UNFCCC ) एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है इसका गठन कब हुआ ?
Ans – रियो डी जेनेरियो में 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण और विकास सम्मेलन में इसका गठन किया गया !
Que – पहला पृथ्वी सम्मेलन कहां हुआ ?
Ans – रियो डी जेनेरियो में 1992 में
Que – डाबसन इकाई का उपयोग कहां किया जाता है ?
Ans – ओजोन परत की मोटाई मापने में
Que – विश्व की ग्रीन हाउस गैसों में भारत का अधिभाग कितना है
Ans – 5%
Que – कार्बन क्रेडिट की संकल्पना किस सम्मेलन में उपजी ?
Ans – कार्बन क्रेडिट की संकल्पना क्योटो प्रोटोकॉल 1997 से उद्भूत हुई !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Ecology and Environment Most Important Questions and Answer , Environment Project , Article on Environment , Environmental Conservation , About Environment , Climate Change , Environmental Protection , Environment Essay , Environmental Education , Current Environmental Issues , Topic on Environment , Environment Quiz Questions and answers in Hindi, CTET EVS Question in Hindi, CTET Environmental Studies Notes in Hindi PDF, Environment Book in Hindi PDF, UPTET Environment Notes PDF in Hindi, Paryavaran Notes in For Samvida, CTET Environment, Grade 3 Environmental Studies, CTET Paryavaran
Nice
Thanks for it
Nice. Thank you sir
Thanky You. You are doing good job.
very nice
its very useful plz keep on
Nyc h thnq sir
Thanks