नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी पोस्ट मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गईं योजनाऐं से संबंधित है ! जोकि आपको आने बाली MPPSC और मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
- नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गईं महत्वपूर्ण परियोजनाऐं
- मध्य प्रदेश व भारत सरकार द्वारा शुरु की गईं योजनाऐं
Government Schemes for Rural Development
सुदामा शिष्यवृत्ती योजना ( 2009 – 10 )
- इस योजना का उद्देश्य उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को रु 500 प्रतिमाह शिष्यवृत्ती प्रदान करना है !
- इसके लिए वही छात्र पात्र होंगे जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 54000 से अधिक नहीं होगी !
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना ( 2009 – 10 )
- इस योजना के तहत प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक संकाय के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र छात्राओं को रु 5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है !
- इस योजना की पात्रता के लिए छात्र की माता-पिता की वार्षिक आय 54 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए !
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृति योजना ( 21 सितंबर 2010 )
- प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना !
- इसमें 12 वीं की कक्षा में 80% और उससे अधिक अंक पाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी !
लाड़ली लक्ष्मी योजना ( अप्रैल 2007 )
- 1 जनवरी 2006 के बाद जन्मी प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु सहायता प्रदान करने हेतु !
- इसका लाभ लेने के लिए लड़की के माता पिता आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आते हो !
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिका के नाम से प्रदेश सरकार लगातार 5 वर्ष तक रुपए 6000 के राष्ट्रीय बचत पत्र अर्थात कुल राशि रुपए 30000 के राष्ट्रीय बचत पत्र बालिका के नाम से क्रय किए जाएंगे इसका भुगतान निम्न प्रकार होगा !
- बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रुपए 2000 !
- कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर रुपए 4000 !
- कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने पर रुपए 7500 !
- 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के पश्चात आगामी 2 वर्ष के लिए रु 200 प्रतिमाहं का भुगतान बालिका को किया जाएगा !
- बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शेष एकमुश्त राशि का भुगतान होगा !
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ( अप्रैल 2006 )
- गरीब , निराश्रित , विधवा , परित्यक्ता के विवाह हेतु सहायता !
- इस योजना अंतर्गत प्रति दंपत्ति को ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी !
मुख्यमंत्री निकाह योजना ( 2012 )
- मध्य प्रदेश की मुस्लिम समुदाय की गरीब निराश्रित विधवा परित्यक्ता का निकाह हेतु आर्थिक सहायता !
- इस योजना अंतर्गत निकाह के वर वधू को रु 25000 की आर्थिक सहायता दी जाती है !
जाबालि योजना ( 2004 )
- मध्यप्रदेश में बेड़िया , बाछड़ा और सांसी जनजाति की महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए पुनर्वास एवं सहायता हेतु !
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ( 3 सितंबर 2012 )
- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को धार्मिक तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा करवाने हेतु !
नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना ( 2012 )
- मालवा क्षेत्र को पेयजल एवं सिंचाई हेतु नर्मदा नदी के जल को क्षिप्रा जल के साथ मिलाकर जल उपलब्ध कराने हेतु !
एकलव्य शिक्षा विकास योजना ( 2008 )
- विदेश की तेंदूपत्ता संग्राहकों की मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना !
पंच परमेश्वर योजना ( 11 जनवरी 2012 )
- प्रदेश में ग्रामीण अधोसंरचना विकास हेतु ग्राम पंचायतों को एकमुश्त राशि उपलब्ध कराने हेतु !
- इस योजना के अंतर्गत 2000 तक की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को रुपए 500000 , 2000 से 5000 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को रुपए 800000 एवं 5000 से 10000 जनसंख्या वाली पंचायतों को रुपए 10 लाख तक की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है !
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ( अप्रैल 2010 )
- प्रदेश की उन गांव में पक्की सड़क का निर्माण करना जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नहीं आती !
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे गांव जो सामान क्षेत्र में 500 आबादी एवं आदिवासी क्षेत्र में 250 आबादी है , ऐसी गांव में बारहमासी पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है !
स्वामी विवेकानंद कैरियर योजना ( 2005 )
- प्रदेश की युवा बेरोजगार छात्रों के लिए अनुभवी शिक्षा विधि व मार्गदर्शन द्वारा कैरीयर हेतु मार्गदर्शन उपलब्ध कराना !
गांव की बेटी योजना ( 2005 )
- प्रत्येक गांव की 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु ₹500 प्रति माह से 10 माह प्रति वर्ष रु 5000 की छात्रवृत्ति देना !
- पात्रता – छात्रा ने गांव में रहकर ही 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया हो !
दीनदयाल रोजगार योजना ( 25 सितंबर 2004 )
- प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना !
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना ( 25 सितंबर 2004 )
- BPL , एससी-एसटी के लिए शासकीय अस्पतालों में ₹30000 तक का प्रतिवर्ष इलाज निशुल्क कराना !
दीनदयाल ग्राम योजना ( 25 सितंबर 2004 )
- गांव की आधारभूत अधोसंरचना विकास हेतु हर जिले के 5-5 गांव प्रतिवर्ष चुनना !
दीनदयाल समर्थ योजना ( 25 सितंबर 2004 )
- प्रदेश के मानसिक एवं शारीरिक रूप से निशक्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं उन्हें हर प्रकार से सक्षम बनाना !
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना ( 2006 )
- प्रदेश के दूरस्थ तथा एससी-एसटी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना !
Government Schemes for Rural Development
प्रतिभा किरण योजना ( 2009 )
- शहर की BPL परिवार की 12वीं कक्षा की छात्रा जिसने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया हो पात्र छात्रा को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना !
उषा किरण योजना ( 2006 – 2007 )
- महिला एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2006 के तहत राज्य सरकार द्वारा योजना आरंभ की गई !
जल अभिषेक अभियान ( 2006 )
- प्रदेश में खेती एवं अन्य प्रयोजनों हेतु जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना !
बलराम ताल योजना ( 25 मई 2007 )
- प्रदेश में वर्षा से प्रवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर भूजल संवर्धन एवं फसलों की सिंचाई सुविधा विकसित करना !
खेत तालाब योजना ( 22 मई 2007 )
- प्रदेश में कृषि की समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उपलब्धता को बढ़ाना !
जनश्री बीमा योजना ( 2008 )
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा BPL परिवार की शहरी एवं ग्रामीण व्यक्तियों को जो मध्यप्रदेश शासन की अन्य योजनाओं जैसे आम आदमी बीमा योजना , मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में सम्मिलित नहीं है उन लोगों के लिए जनश्री बीमा योजना प्रारंभ की गई !
सौभाग्यवती योजना ( 2012 )
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की कन्याओं के विवाह में सहयोग देना !
जननी सुरक्षा योजना ( सितंबर 2006 )
- प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने हेतु संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना एवं प्रसव सुविधा हेतु 24 घंटे परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध कराना !
मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना ( 1 नवंबर 2007 )
- मध्य प्रदेश के खेतिहर मजदूर के जीवन को बीमा सुरक्षा प्रदान करना !
भूमि शिल्प योजना ( 2010 )
- प्रदेश के सभी जिलों के सभी गांव में मेढ विहीन खेतों में व्यापक पैमाने पर मेढ़ बंधन का कार्य !
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना ( वर्ष 2008 )
- प्रदेश के कृषि संबंधी कार्य से जुडे सभी लोगों को दुर्घटना होने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करना !
Government Schemes for Rural Development
महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना ( 2012 )
- प्रदेश में कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं की स्थिति में बदलाव एवं सुधार कर सशक्तिकरण को बढ़ावा देना !
फ़ूड कूपन योजना ( 2012 )
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कालाबाजारी रोक कर पारदर्शिता लाना !
रुक जाना नहीं योजना
- 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में असफल छात्रों को फिर से मौका देने के लिए !
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना
- बारहवीं में पास होने वाले विद्यार्थियों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने पर पूरी फीस माफ !
दीनदयाल रसोई योजना
- गरीब नागरिकों को ₹5 तक भोजन प्रदान करना !
मिशन इंद्रधनुष अभियान
- गर्भवती माता व बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए यह योजना शुरू की गई !
अंतरा योजना
- बच्चों में अंतर रखने को व बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए यह योजना शुरू की गई !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
Sir thanks aap jaise great man ki help se hum log aage badte h thankyou so very much sir mujhe teachers ka post ke liye cetet ki tyari ke liye note chahiye
This is very good gk & current but I should that you this website added Mp government new scheme currently,Thanking you sir