Current Affairs

मोदी सरकार द्वारा चलाई गई प्रमुख सरकारी योजनाएं || Government Schemes for UPSC 2022

Government Schemes for UPSC 2022
Written by Nitin Gupta

Government Schemes for UPSC 2022

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बर्ष 2014 से अब तक शुरु की गई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में है  ! दोस्तो इन योजनाओं से बहुत सारे Question प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂 

Updated – May 2022

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Download Our App

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Government Schemes for UPSC 2022

Important Central Government Schemes in detail

PM- किसान सम्मान निधि योजना

  • शुरूआत – 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
  • उद्देश्य – देश के सभी किसानों को 6000 रूपये प्रत्यक्ष आय सहायता।
  • यह सहायता दो-दो हजार रूपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान मान – धान योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana)

  • शुभारंभ – 12 सितम्बर, 2019 को राँची (झारखंड) में
  • लाभ – 60 वर्ष की आयु होने पर न्यूनत्तम रूपया 3000 प्रति माह पेंशन
  • योजना के पात्र – 18 से 40 वर्ष के किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana)

  • शुभारंभ – 15 फरवरी, 2019 को
  • योजना के पात्र – 18-40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी मासिक आय 15000 रूपया या उससे कम है।
  • लाभ – 60 वर्ष की आयु होने पर 3000 रूपये की मासिक पेंशन

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – सौभाग्‍य (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana)

  • शुभारंभ – 25 सितम्बर, 2017 को विद्युत मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – देश में सभी घरों का विद्युतीकरण सुनिश्चित करना

प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना – आयुष्‍मान भारत (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana)

  • शुभारंभ –  23 सितम्बर, 2018 को झारखंड की राजधानी राँची से
  • उद्देश्य – गरीब परिवारों के लिए 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराना ।

दीक्षा पोर्टल (Deeksha Portal)

  • शुभारंभ – 5 सितम्बर, 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
  • यह पोर्टल शिक्षक को ट्रेनिंग देने और सशक्त बनाने में सहायक है।

वरिष्‍ठ पेंशन बीमा योजना (Varishtha Pension Bima Yojana)

  • शुभारंभ – 1 जनवरी, 2017 को भारतीय जीवन निगम (LIC) द्वारा
  • उद्देश्य – 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीकृत ब्याज दर 10 वर्षों के लिए 8% होगी।

दीन दयाल उपाध्याय स्पर्श (SPARSH)’ योजना

  • शुभारंभ – 3 नवम्बर, 2017 को
  • SPARSH – Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby
  • यह 6ठी से 9वीं क्लास के स्कूली बच्चों की डाक टिकट संग्रह में रूची बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई एक छात्रवृत्ति योजना है।
  • लाभ – अधिकत्तम 40 छात्रों को कुल 6000 रु. प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

  • शुभारंभ – 21 जुलाई, 2017
  • उद्देश्य – 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों हेतु 8 प्रतिशत की गारंटीशुदा रिटर्न

नमामि गंगे योजना (Namami Gange Yojana)

  • शुभारंभ – 10 जुलाई, 2014 को जल संसाधन मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – गंगा नदी के संरक्षण एवं शुद्धि हेतु

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)

  • शुभारंभ – 28 अगस्त, 2014 को वित्त मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – सभी परिवारों में कम से कम एक बैंक खाता
  • 26 फरवरी, 2020 तक 18 करोड़ खाते खोले जा चुके है
  • लाभ – 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा 30,000 रुपये का जीवन बीमा

मेक इन इंडिया (Make in India Yojana)

  • शुभारंभ – 25 सितम्बर, 2014 को
  • उद्देश्य – देश में मेन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा

सांसद आदर्श ग्राम योजना ( Sansad Adarsh Gram Yojana )

  • शुभारंभ – 11 अक्टूबर, 2014 को जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर
  • उद्देश्य – प्रत्येक सांसद द्वारा वर्ष 2019 तक तीन गाँव तथा वर्ष 2024 तक कुल 8 गाँवों को गोद लेकर विकसित करना है।

मिशन इंद्रधनुष अभियान (Mission Indradhanush Yojana)

  • शुभारंभ – 25 दिसम्बर, 2014 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – 2020 – तक संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना
  • इस योजना के अंतर्गत 7 बीमारियों (डिफ्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियो, टीवी, खसरा और हेपेटाइटिस ‘बी’) के लिए टीकाकरण होगा।

पहल योजना (Pahal Yojana)

  • शुभारंभ – 1 जनवरी, 2015 को
  • उद्देश्य – एलपीजी (LGP) सिलेंडर के सब्सिडी के पैसों को सीधे उपभेक्ताओं के बैंक खातों में भेजना
  • यह DBTL (Direct Benefit Transfer for LPG) स्कीम भी कहलाता है।

हृदय योजना (Hriday Yojana)

  • शुभारंभ – 21 जनवरी, 2015 को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा –
  • HRIDAY – Heritage City Development and Augmentation Yojana
  • उद्देश्य देश के चयनित 12 शहरों की सांस्कृतिक धरोहर को फिर से जीवित करना

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao)

  • शुभारंभ – 22 जनवरी, 2015 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और लिंगानुपात को बढ़ाना

उड़ान (UDAN) योजना

  • शुभारंभ – 27 अप्रैल, 2017 को
  • पूरा नाम – उड़े देश का आम नागरिक
  • उद्देश्य – देश के आम नागरिकों को सस्ती हवाई यात्रा कराना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)

  • शुभारंभ – 8 अप्रैल, 2015 को
  • MUDRA – Micro Units Development & Refinance Agency
  • उद्देश्य – सूक्ष्म उद्यमों के क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना एवं ऋण ( प्रकार शिशु, किशोर तथा तहण) उपलब्ध कराना
  • शिशु के तहत 50 हजार, किशोर के तहत 5 लाख तथा तरुण के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन देने का प्रावधान है।

उजाला योजना (Ujala Yojana)

  • शुभारंभ – 1 मई, 2015 को
  • UJALA – Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All
  • उद्देश्य – बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्चों का कम मूल्य पर वितरण करना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)

  • शुभारंभ – 9 मई, 2015 को कोलकाता से किया था।
  • इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक 12 रुपये प्रति वर्ष का प्रीमियम भर कर 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana)

  • शुभारंभ – 9 मई, 2015 को
  • इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक 330 रुपये प्रतिवर्ष का प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकता है।

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

  • शुभारंभ – 9 मई, 2015 को वित्त मंत्रालय द्वारा
  • इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा बैंक में जामा किये गए रुपये के आधार पर 1 हजार से 5 हजार तक का पेंशन प्राप्त कर सकता है।

अमरूत योजना (AMRUT Yojana)

  • शुभारंभ –24 जून, 2015 को
  • AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation
  • इस योजना के अंतर्गत 100 स्मार्ट सिटी बनाने 500 शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल है।

स्‍मार्ट सिटी योजना (Smart City Yojana)

  • शुभारंभ – 25 जून, 2015 को
  • उद्देश्य – 100 शहरों का चयन कर विकास करना (सिंगापुर के सहयोग से)

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Aavas Yojna)

  • शुभारंभ – 25 जून, 2015 को
  • उद्देश्य – 2022 तक 2 करोड़ नये घरों का निर्माण करना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana)

  • शुभारंभ – 1 जुलाई, 2015 को की गई थी।
  • उद्देश्य – किसानों को कृषि हेतु पानी उपलब्ध कराना

स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission)

  • शुभारंभ – 15 जुलाई, 2015 को
  • उद्देश्य – 2022 तक देश के युवाओं का कौशल विकास करना

दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना (Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana)

  • शुभारंभ – 25 जुलाई, 2015 को की गई थी।
  • उद्देश्य – सभी गाँवों का विद्युतीकरण करना, वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार एवं उचित मॉनिटरिंग करना

सागरमाला प्रोजेक्‍ट (Sagar Mala Project)

  • शुभारंभ – 31 जुलाई, 2015 को
  • उद्देश्य – बंदरगाहों का विकास तथा उन्हें सड़क / रेल परिवहन से जोड़ना

उदय योजना (UDAY Yojana)

  • शुभारंभ – 5 नवम्बर, 2015 को कोयला एवं ऊर्जा मंत्रालय द्वारा
  • UDAY – Ujwal Discom Assurance Yojana
  • उद्देश्य – बिजली वितरण करने वाली कंपनियों (डिस्कॉम) का वित्तीय सुधार एवं घाटों से उबारना ।
  • इस योजना से जुड़ने वाला पहला राज्य झारखंड है।

श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (Shyama Prasad Mukherjee Rurban Mission)

  • शुभारंभ – 22 फरवरी, 2016
  • उद्देश्य – गाँवों का कलस्टर आधारित विकास

सेतु भारतम् योजना (Setu Bharatam Yojana)

  • शुभारंभ – 4 मार्च, 2016 को केन्द्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग रहित बनाने के लिए ओवर/अंडर ब्रिजों का निर्माण

स्‍टैण्‍ड अप इंडिया (Stand up India)

  • शुभारंभ – 5 अप्रैल, 2016 को वित्त मंत्रालय द्वारा
  • उद्देश्य – अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उद्यमियों को नई कंपनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)

  • शुभारंभ – 1 मई, 2016 को
  • उद्देश्य – BPL परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा BPL परिवारों को प्रति कनेक्शन 1600 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

List of Central Government Schemes 2022

योजना – शुरूआत

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना – 28 अगस्‍त, 2014
  • मेक इन इंडिया – 25 सितम्‍बर, 2014
  • स्‍वच्‍छ भारत मिशन – 2 अक्‍टूबर, 2014
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना – 11 अक्‍टूबर, 2014
  • मिशन इंद्र धनुष योजना – 15 दिसम्‍बर, 2014
  • बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ – 22 जनवरी, 2015
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – 8 अप्रैल, 2015
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 9 मई, 2015
  • अटल पेंशन योजना – 9 मई, 2015
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – 25 जून, 2015
  • अमरूत योजना (AMRUT) – 25 जून, 2015
  • डिजिटल इंडिया मिशन  – 1 जुलाई, 2015
  • स्‍कील इंडिया मिशन – 15 जुलाई, 2015
  • दीनदयाल उपध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना – 25 जुलाई, 2015
  • भारतमाला परियोजना – 31 जुलाई, 2015
  • वन रैंक-वन पेंशन योजना – 7 नवम्‍बर, 2015
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – 13 जनवरी, 2016
  • स्‍टार्ट-अप इंडिया – 16 जनवरी, 2016
  • सेतु भारतम् परियोजना – 4 मार्च, 2016
  • स्‍टैण्‍ड अप इंडिया – 5 अप्रैल, 2016
  • प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना – 1 मई, 2016
  • भीम एप (BHIM) – 30 दिसम्‍बर, 2016
  • राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना – 1 अप्रैल, 2017
  • उड़ान योजना (UDAN) – 21 अक्‍टूबर, 2016
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – 21 जुलाई, 2017
  • दरवाजा बंद अभियान – 30 मई, 2017
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना–’सौभाग्‍य’ – 25 सितम्‍बर, 2017
  • दीनदयाल ‘स्‍पर्श’ योजना (SPARSH) – 3 नवम्‍बर, 2017
  • भारतनेट योजना – 13 नवम्बर, 2017
  • राष्ट्रीय पोषण मिशन -30 नवम्बर, 2017
  • खेलो इंडिया स्कूल गेम्स – 31 जनवरी, 2018
  • वन धन योजना – 14 अप्रैल, 2018
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) -1 सितम्बर, 2018
  • पी-एम आशा (PM-AASHA) – 12 सितम्बर, 2018
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत – 23 सितम्बर, 2018
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना -15 फरवरी, 2019
  • PM किसान सम्मान निधि योजना – 24 फरवरी, 2019
  • प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना – 23 जुलाई, 2019
  • जल जीवन मिशन -15 अगस्त, 2019
  • फिट इंडिया मूवमेंट – 15 अगस्त, 2019
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना – 12 सितम्बर, 2019
  • अटल भू-जल योजना -25 दिसम्बर, 2019
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – 25 मार्च, 2019
  • स्वामित्व योजना – 24 अप्रैल, 2020
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान – 12 मई, 2020
  • वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना – 1 जून, 2020
  • पीएम स्वनिधि योजना – 1 जून, 2020
  • गरीब कल्याण रोजगार योजना –20 जून, 2020
  • नई शिक्षा नीति 2020 – 30 जुलाई, 2020
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन – 15 अगस्त, 2020
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना – 10 सितम्बर, 2020
  • ‘कपिला’ कलाम कार्यक्रम – 15 अक्टूबर, 2020
  • आयुष्मान सहकार योजना – 19 अक्टूबर, 2020
  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना – 12 नवम्बर, 2020
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना -24 नवम्बर, 2020
  • PM वाणी योजना- 9 दिसम्बर, 2020
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 –15 जनवरी, 2021
  • ग्राम उजाला योजना – 19 मार्च, 2021
  • जल शक्ति अभियान कैच द रेन –19 मार्च, 2021
  • ‘जय सहकार’ कार्यक्रम –13 अप्रैल, 2021
  • युवा-PM योजना – 29 मई, 2021
  • PM- केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना – 29 मई, 2021
  • SAGE कार्यक्रम –4 जून, 2021
  • ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम’ अभियान -8 जून, 2021
  • ‘जान है तो जहान है’ अभियान – 21 जून, 2021
  • NIPUN भारत कार्यक्रम – 3 जुलाई, 2021
  • प्रधानमंत्री उज्जवजा योजना 2.0 – 10 अगस्त, 2021
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन -27 सितम्बर, 2021
  • स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 -1 अक्टूबर, 2021
  • AMRUT 2.0 – 1 अक्टूबर, 2021
  • प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना – 13 अक्टूबर, 2021

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Government schemes List, list of all schemes of Indian government pdf download, PM all schemes List, government schemes current affairs, government schemes for UPSC 2022 pdf, List of all schemes of Indian Government PDF, Scheme Launched by Narendra Modi in Hindi PDF, state government schemes, list of schemes by Modi government, Latest Government Schemes in India

Download Our App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course