Only GK

मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !! Important GK Question about Mughal Empire in Hindi

Mugal kal History in Hindi PDF
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी में हम आपको मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य बताने जा रहे हैं , जिनके कि आने बाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Important GK Question about Mughal Empire in Hindi

  • मुगल वंश का संस्‍थापक कौन था – बाबर
  • 1526 ई. में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्‍त कर मुगल साम्राज्‍य की नीवं डाली – लोदी वंश
  • पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ – 21 अप्रैल, 1526
  • भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवाई थी – शेरशाह सूरी ने
  • गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था – बुंलद दरवाजा
  • ‘आइन-ए-अकबरी’ एक महान ऐतिहासिक कृति किसके द्वारा लिखी गई थी – अबुल फजल
  • 6 अप्रैल, 1556 को पानीपत की दूसरी लड़ाई किसके बीच हुई थी अकबर और हेमू
  • ‘दीन-ए-इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था – अकबर
  • प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चाँद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, किस राज्‍य से सम्‍बन्धित थी – अहमदनगर
  • मुगल प्रशासन व्‍यवस्‍था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारम्‍भ किया – अकबर
  • अपने काल के महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे – अकबर
  • मुगल काल की राजभाषा कौन थी – फारसी
  • सती प्रथा की भर्त्‍सना करने वाला मुगल सम्राट था – अकबर
  • किस युद्ध से भारत में मुगल राज्‍य की नींव पड़ी – पानीपत का प्रथम युद्ध
  • मुगल चित्रकारी ने किसके शासन काल में पराकाष्‍ठा/चरमोत्‍कर्ष प्राप्‍त किया – जहाँगीर
  • किसने अकबर की जीवन-गाथा लिखी थी – अबुल फजल
  • किस मुगल शासक ने भारत की वनस्‍पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है – बाबर
  • शेरशाह की महानता का द्योतक क्‍या है – प्रशासनिक सुधार
  • ‘हुमायूँनामा’ किसने लिखा था – गुलबदन बेगम
  • अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है – रज्‍मनामा
  • किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को हराया – मुहम्‍मदशाह
  • कौन अन्तिम मुगल सम्राट थे – बहादुरशाह II
  • अकबर के शासनकाल में भू-राजस्‍व सुधारों के लिए कौन उत्‍तरदायी था – टोडरमल
  • अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन/पूजा-गृह का क्‍या नाम था – इबादतखाना
  • सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ द्वय तानसेन और बैजू बावरा किसके शासन काल में सुविख्‍यात थे – अकबर
  • ‘रामचरितमानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से सम्‍बन्धित थे – अकबर
  • बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था – फरगना
  • किसने मुगल साम्राज्‍य की राजधानी आगरा से ‍दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरित की शाहजहाँ
  • अकबर की युवावस्‍था में उसका संरक्षक था – बैरम खाँ
  • किस स्‍थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी – कन्‍नौज
  • किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परम्‍परा की शुरूआत की थी – बाबर
  • राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी – महेश दास
  • औरंगजेब ने ज्‍यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया क्‍योंकि – उसे अपने शासन काल में निरन्‍तर युद्ध करने पड़े।
  • किस मुगल शासक का दो बार राज्‍याभिषेक हुआ – औरंगजेब
  • ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है – कोलकाता व अमृतसर
  • वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपथ की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था – इब्राहिम लोदी
  • शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है – सासाराम
  • अकबर का राज्‍याभिषेक कहाँ हुआ था – कालानौर
  • गुरू अर्जुनदेव समकालीन थे – जहाँगीर के
  • किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था – सिसोदिया वंश
  • किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था – औरंगजेब
  • सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरीकलम’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था – मोहम्‍मद हुसैन
  • बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया – पंजाब
  • हल्‍दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया – 1576 ई. में
  • फैजी किसके दरबार में रहा – अकबर
  • किसके समय में मलिक मोहम्‍मद जायसी ने ‘पद्मावत’ की रचना की – शेरशाह
  • किसने चीसा की लड़ाई (1539 ई.) में हुमायूँ को पराजित किया था – शेरशाह
  • हुमायूँ का मकबरा कहाँ है – दिल्‍ली में
  • किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया – हूमायूँ
  • भारत में बीबी का मकबरा स्थित है – औरंगाबाद में
  • फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्‍थर से निर्मित शेख सलीम चिश्‍ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया – जहाँगीर
  • किस मुगल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया, बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया – बाबर
  • किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्‍ली में अफगान सत्‍ता की स्‍थापना की – बिलग्राम का युद्ध
  • शाहजहाँ ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी – आगरा
  • किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुन: लगाया – औरंगजेब
  • अकबर के शासन काल में ‘अमलगुजार’ नामक अधिकारी का कार्य था – भूमि राजस्‍व का मूल्‍यांकन और संग्रह करना
  • शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्‍तान्‍तरित किया – पुरन्‍दर
  • किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरू गोविन्‍द सिंह ने ‘खालसा पंथ’ की नींव रखी थी – 1699
  • कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद मे जीवन पर्यन्‍त मराठों का पेंशनभागी रहा – शाहआलम द्वितीय
  • दक्षिण में किसके शासन में मुगल साम्राज्‍य तमिल राज्‍य-क्षेत्र तक फैला – औरंगजेब
  • मुगल काल में किस बंदरगाह को बाबुल मक्‍का (मक्‍का द्वार) कहा जाता था – सूरत
  • भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्‍दुल हमीद लाहौरी कौन था – शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
  • किस मुगल बादशाह की मृत्‍यु दीनपनाह पुस्‍तकालय की सीढि़यों से गिरने के कारण हुई – हुमायूँ
  • किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्‍य पर व्‍यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ’ – हूमायूँ
  • मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था – लोक आचरण अधिकारी
  • मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है – विद्वानों को दी जाने वाली राजस्‍वमुक्‍त अनुदत्‍त भूमि
  • ‘दास्‍तान-ए-अमीर हम्‍जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया – अब्‍दुस् समद
  • किस सुल्‍तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्‍तान की – शेरशाह सूरी
  • किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्‍ली में दाखिल नहीं होने दिया – शाह आलम द्वितीय
  • मसनवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है – मुबायीन
  • औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है – दार-उल-इस्‍लाम
  • दिल्‍ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था – शाहजहाँ
  • किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासन काल को मुगल काल का ‘स्‍वर्ण युग’ कहा है – ए. एल. श्रीवास्‍तव
  • पटना को प्रान्‍तीय राजधानी बनाया था – शेरशाह ने
  • मयूर सिंहासन (‘तख्‍त-ए-ताऊस’) पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह कौन था – मुहम्‍मद शाह ‘रंगीला’
  • किसमें हिन्‍द तथा ईरानी वास्‍तुकला का सर्वप्रथम समन्‍वय देखने को मिलता है – शेरशाह के मकबरे में
  • शेरशाह के बचपन का नाम था – फरीद खाँ
  • शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्‍त किया था, वह जागीर थी – सहसराम / सासाराम
  • पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्‍य कारण क्‍या था – उसकी सैन्‍य कुशलता
  • ‘जाब्‍ती प्रणाली’ किसकी उपज थी – शेरशाह
  • ‘जवाबित’ का सम्‍बन्‍ध किससे था – राज्‍य कानून से
  • ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्‍या थी – कंधार
  • मुमताज महल का असली नाम था – अर्जुमन्‍द बानों बेगम
  • किस मुगल बादशाह को ‘जिन्‍दा पीर’ कहा जाता था – औरंगजेब
  • अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्‍शा बौद्धविहार की तरह है – पंचमहल
  • अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उसके पिता का नाम था – अकबरशाह द्वितीय
  • अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्‍बन्‍ध राजपूतों के जिस गृह से स्‍थापित किये, वह था – कछवाहों से
  • आरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्‍यों को विजित किया था, वे थे – गोलकुंडा एवं बीजापुर
  • किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्‍मकथा फारसी में लिखी – जहाँगीर
  • मुगलों ने नवरोज/नौरोज का त्‍योहार लिया – पारसियों से
  • कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है – राबिया-उद्दौरानी का मकबरा/बीबी का मकबरा
  • किस बादशाह के अन्‍तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्‍दू सेनापति थे – औरंगजेब
  • किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा – अबुल फजल
  • ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रन्‍थ किसका अनुवाद है – पंचतंत्र
  • धरमत का युद्ध (अप्रैल1658) किनके बीच लड़ा गया – औरंगजेब और दारा शिकोह
  • जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था – मंसूर
  • किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा – गुलबदन बेगम
  • प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है – ग्‍वालियर में
  • गुलबदन बेगम पुत्री थी – बाबर की
  • मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था – सरकार
  • किस सिक्‍ख गुरू की मृत्‍यु के लिए औरंगजेब जिम्‍मेदार है – गुरू तेग बहादुर
  • भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरूद्दीन मुहम्‍मद ने क्‍या नाम रखा – बाबर
  • अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है – फैजी
  • दिल्‍ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया – शहाजहाँ
  • किस मुसलमान विद्वान का हिन्‍दी साहित्‍य के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण योगदान है – अब्‍दुर्रहीम खानखाना
  • अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्‍ठतम इमारतें पायी जाती है – फतेहपुर सीकरी में
  • हल्‍दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकबर का मुख्‍य उद्देश्‍य था – राणाप्रताप को अपने अधीन लाना
  • मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था – दशवंत
  • शेरशाह ने ‘अशर्फी’, ‘रूपया’, ‘दाम’ नामक नये सिक्‍के चलवाए वे जिन धातुओं से बने होते थे, वे हैं – सोना, चाँदी और ताँबा
  • अकबर के शासन काल में पुनर्गठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अन्‍तर्गत सैनिक भाग का प्रमुख था – मीर बख्‍शी
  • किसने अकबर की कब्र खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया – राजाराम
  • अकबर का सबसे अन्तिम विजय अभियान था – असीरगढ़ विजय
  • अकबर के ‘नवरत्‍न’ में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये – युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय
  • अकबर ने किसे ‘कविराय’/’कविराज’ की उपाधि दी – बीरबल
  • जहाँगीर के निर्देश पर किसने अबुल फजल की हत्‍या कर दी – बीरसिंह बुंदेला ने
  • मेवाड़ से युद्ध तथा चित्‍तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है – जहाँगीर
  • अन्तिम रूप से जजिया कर समाप्‍त करने वाला मुगल बादशाह था – मुहम्‍मदशाह रंगीला
  • ‘अकबरनामा’ किसने लिखा – अबुल फजल
  • एतमाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया – नूरजहाँ
  • राजपूताना के राज्‍यों में से किस एक ने अकबर की सम्‍प्रभुता स्‍वीकार नहीं की थी – मेवाड़
  • किस मध्‍यकालीन भारतीय शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ की प्रथा आरम्‍भ की थी – शेरशाह
  • मुगल सम्राट औरंगजेब कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाते थे – वीणा
  • जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया – लाहौर
  • प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्‍मानित किया था – हरिविजय सूरी
  • लंदन में ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी के गठन के समय भारत का कौन बादशाह था – अकबर
  • शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया – पीटर मुण्‍डी
  • अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ प्रारम्‍भ किया – 1582 में
  • दिल्‍ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया – शेरशाह

Important Tricks –

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

Download Our App

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Important GK Question about Mughal Empire in Hindi , Mughal Empire GK Questions in Hindi , Mughal kal Question in Hindi , Mugal kal History in Hindi PDF

Download Our App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

2 Comments

  • Hello sir.
    Mera RPF ka 15th ko exam hai. So please mujhe usme puchne wali question and answer ke bade me jaankari denge to badi meharbaani hogi..

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course