Only GK Geography MPPSC RRB SSC

विश्व का भूगोल – ज्‍वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !! World Geography – Important GK Question about Volcano in Hindi

Important GK Question about Volcano in Hindi
Written by Nitin Gupta

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट World Geography से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको World Geography के अंतर्गत ज्‍वालामुखी ( Volcano GK ) से संबंधित महत्वपूर्ण Question and Answer बताने जा रहे हैं !

इन सभी प्रश्नों को हमारे द्वारा बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले Exams के Question Paper से Collect किया गया है ! ये सभी प्रश्न सभी तरह के One Dayn Exams जैसे कि Railway RRB , SSC , Bank , TET Exams , MPPSC , UPPCS , UPSSC , BPSC , RAS , CGPSC , Vyapam , Police , MPSI व अन्य One Day Exams के लिये बहुत ही Most Important हैं , तो आप सभी इन Questions को अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 

World Geography व अन्य Subjects के सभी Topic से संबंधित इसी तरह के Question and Answer की पोस्ट हम आपको लगातार इसी Website पर उपलब्ध कराऐंगे , तो आपसे Request है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहिये ! 

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Important GK Question about Volcano GK in Hindi

  • डाइक क्‍या है – ज्‍वालामुखी निर्मित आन्‍तरिक स्‍थलाकृति
  • काल्‍डेरा संबंधित है – ज्‍वालामुखी से
  • वह कौन सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्‍वालामुखी नहीं है – ऑस्‍ट्रेलिया
  • अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है – प्रशान्‍त परिमेखला
  • लैकोलिथ सम्‍बन्धित है – ज्‍वालामुखी से
  • ‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्‍पत्ति कब होती है – ज्‍वालामुखी उद्गार के समय
  • ज्‍वालामुखी में जलवाष्‍प के अलावा मुख्‍य गैसें होती हैं – कार्बन डाइआक्‍साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
  • विश्‍व के अधिकांश सक्रिय ज्‍वालामुखी पाए जाते हैं नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में
  • प्रशान्‍त महासागर चारों तरफ स्‍थित ज्‍वालामुखी की पेटी को क्‍या कहा जाता है – अग्नि श्रृंखला
  • लम्‍बे समय तक शान्‍त रहने के पश्‍चात् विस्‍फोट होने वाला ज्‍वालामुखी क्‍या कहलाता है – सुसुप्‍त ज्‍वालामुखी
  • किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्‍व’ कहा जाता है – ज्‍वालामुखी
  • किस ज्‍वालामुखी में अकसर उद्गार होती है – जाग्रत ज्‍वालामुखी
  • क्रेटर तथा काल्‍डोरा स्‍थालाकृतियाँ किससे सम्‍बन्धित हैं – ज्‍वालामुखी क्रिया
  • ‘कोटोपैक्‍सी’ कहाँ स्थित है – इक्‍वाडोर Volcano GK
  • ज्‍वालामुखी की सक्रियता अधिक पायी जाती है – जापान में
  • संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्‍वालामुखी है – किलायू
  • ज्‍वालाखण्‍डाश्‍मी (Pyroclastics) क्‍या होता है – तप्‍त शैल के टुकडे और लावा
  • पेले के बाल ( Pale’s hair) का सम्‍बन्‍ध किस प्रकार के ज्‍वालामुखी से है – हवाई तुल्‍य
  • क्रेटर (ज्‍वालामुखी छिद्र) मुख्‍यत: किस आकृति के होते हैं – शंक्‍वाकार
  • कौन-सी गैस ज्‍वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है – ऑक्‍सीजन
  • विश्‍व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्‍वालामुखी कौन-सा है – कोटोपैक्‍सी
  • पृथ्‍वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है – मैग्‍मा
  • विश्‍व का सबसे उुँचा ज्‍वालामुखी पर्वत कोटोपैक्‍सी कहाँ स्थित है – इक्‍वेडोर
  • स्‍ट्राम्‍बोली (Strambili) किस प्रकार का ज्‍वालामुखी है – जाग्रत
  • मृत ज्‍वालामुखी किलिमंजारों किस देश में स्थित है – तंजानिया
  • फ्यूजीयामा किस देश का ज्‍वालामुखी पर्वत है – जापान
  • किस ज्‍वालामुखी को भूमध्‍य सागर का प्रकाश स्‍तम्‍भ (Light House of the Mediteraanean sea) कहा जाता है – स्‍ट्राम्‍बोली
  • फौसा मैग्‍ना है एक – ज्‍वालामुखी
  • एयर बस ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है – अंटार्कटिका महाद्वीप
  • माउण्‍ट एटना ज्‍वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है – सिसली
  • विसुवियस ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इटली
  • मौनालोआ उदाहरण है – प्रसुप्‍त ज्‍वालामुखी Volcano GK
  • विश्‍व में अनुमानत: कितने सक्रिय ज्‍वालामुखी पाए जाते हैं – 50
  • ज्‍वालामुखी उद्गार से निस्‍सृत पदार्थ कौन-से है – लावा, पायरोक्‍लास्टिक पदार्थ
  • स्‍ट्राम्‍बोली तथा एटना ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इटली
  • लाकी ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – आइसलैंड
  • देमवेन्‍द ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – ईरान
  • अलतुर्ग ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – जार्जिया
  • अराशत ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – आर्मेनिया
  • मा. रेनियर ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – अमेरिका
  • माउंट रेजल ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – कनाडा
  • कटमई ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – अलास्‍का
  • कोटोपैक्‍सी ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इक्‍वेडोर
  • फ्यूजीयामा ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – जापान
  • क्राकाटोआ ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इंडोनेशिया
  • सेंट हेलेना ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है – अटलांटिक महासागर
  • किलिमंजारो ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – तंजानिया
  • मेरू ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – केन्‍या
  • धंसाव या अन्‍य कारण से हुआ ज्‍वालामुखी का अत्‍यधिक विस्‍तार क्‍या कहलाता है – काल्‍डेरा
  • उद्गार के आधार पर ज्‍वालामुखियों का वर्गीकरण 1908 में किसने किया – लैक्रोई
  • निष्‍काषित पदार्थ की भिन्‍नता के आधार पर ज्‍वालामुखियों का वर्गीकरण 1944 में किसने किया – कॉटन Volcano GK
  • लिपारी द्वीप के स्‍ट्राम्‍बोली एवं इटली के एटना ज्‍वालामुखी किस प्रकार के है– सक्रिय व जाग्रत ज्‍वालामुखी
  • कोलम्बिया (दक्षिण अमेरिका) में नेवादो डेल रूईज ज्‍वालामुखी कितने वर्ष तक शांत रहने पर फिर सक्रिय हुआ 390
  • नवम्‍बर 1985 में नेवादो डेल रूईज ज्‍वालामुखी के सक्रिय होने पर कौन-सा नगर नष्‍ट हो गया था – आरमेरो
  • बेसाल्‍ट प्रवाह के अलावा सबसे विशाल ज्‍वालामुखी कौन-सा है – शील्‍ड ज्‍वालामुखी
  • शील्‍ड ज्‍वालामुखी कहाँ के उदाहरण है – हवाई द्वीप
  • किस ज्‍वालामुखी में बेसाल्‍ट की अपेक्षा अधिक ठंडे व श्‍यान लावा उद्गार होते हैं – मिश्रित ज्‍वालामुखी
  • सर्वाधिक विस्‍फोटक ज्‍वालामुखी कौन-से है – ज्‍वालामुखी कुंड
  • बेसाल्‍ट प्रवाह क्षेत्र का हिस्‍सा कौन-सा है – दक्‍कन ट्रैप
  • ईरान का कोह-सुल्‍तान व देमबेन्‍द तथा म्‍यांमार का पोपा कैसे ज्‍वालामुखी है – मृत अथवा निर्वापित
  • बैथोलिथ, लैकोलिथ, फैकोलिथ, लेपोलिथ, डाइक, सिल, स्‍कंध एवं वृत्‍त स्‍कंध किसके उदाहरण है – अंतर्वर्ती भू-स्‍थलाकृतियाँ
  • उत्थित भू-आकार तथा निमज्जित भू-आकार किसके उदाहरण है – बहिर्वर्ती स्‍थलाकृतियाँ
  • मैक्सिको का जोरल्‍लो, सान सल्‍वाडोर का माउंट इजाल्‍को किसके उदाहरण है – सिण्‍डर शंकु
  • ज्‍वालामुखी के मुख को क्‍या कहते है – क्रेटर
  • अमेरिका के किस राज्‍य में क्रेटर में जल भरने से क्रेटर झील बन गई है – ओरेगन
  • स्‍पेनिश भाषा में काल्‍डेरा का क्‍या अर्थ है – कड़ाह‍

Join For Free PDF and Study Material

ये भी पढें – 

Download Our App

Important Tricks –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

Download Our App

TAG – Important GK Question about Volcano in Hindi , Jwalamukhi Related Questions , Volcano GK in Hindi , GK Questions on Volcanoes , Jwalamukhi se Sambandhit Question Answer

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course