MPPSC Only GK

नीति आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !! Important Question about NITI Aayog ( National Institution for Transforming India ) in Hindi

important-question-about-niti-aayog
Written by Nitin Gupta

Important Question about NITI Aayog

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी में हम आपको NITI Aayog ( National Institution for Transforming India ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे हैं , जिनके कि आने बाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Important Question about NITI Aayog

  • नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2015 को गठित एक नई संस्‍थान है जिसे योजना आयोग के स्‍थान पर बनाया गया है।
  • योजना आयोग के स्‍थान पर नई संस्‍था लाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्‍त, 2014 को लाल किले से अपने संबोधन में की थी।
  • नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है।
  • नीति आयोग का पूर्ण रूप ‘राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान’ (NITI – National Institution for Transforming India) है।
  • नीति आयोग (मुख्‍यालय दिल्‍ली) भारत सरकार का थिंक टैंक है।
  • नीति आयोग, योजना आयोग की तरह कोई वित्‍तीय आवंटन नहीं करता है।
  • नीति आयोग का प्राथमिक कार्य, सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो।
  • नीति आयोग के लिए 13 सूत्री उद्देश्‍य रखे गये हैं।
  • नीति आयोग की संरचना में अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, सीईओ (CEO), पूर्णकालिक सदस्‍य (Full Time Member), पदेन सदस्‍य (Ex-Officio Members), शासी परिषद् तथा विशेष आमंत्रित सदस्‍य शामिल है।
  • नीति आयोग का अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
  • नीति आयोग के अध्‍यक्ष (प्रथम) नरेन्‍द्र मोदी है।
  • नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है।
  • उपाध्‍यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त होता है।
  • सीईओ भारत सरकार के सचिव स्‍तर के अधिकारी होते है जिसे निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्‍त किया जाता है।
  • नीति आयोग के प्रथम उपाध्‍यक्ष अरविन्‍द्र पनगडि़या थे।
  • नीति आयोग के प्रथम सीईओ सिन्‍धुश्री खुल्‍लर थे।
  • पूर्णकालिक सदस्‍यों की संख्‍या 5 होती है जिन्‍हें राज्‍य मंत्री के बराबर दर्जा प्राप्‍त होता है।
  • पदेन सदस्‍य की अधिकतम संख्‍या चार होती है जो प्रधानमंत्री द्वारा नामित होते हैं।
  • शासी परिषद् (Governing Council) में भारत के सभी मुख्‍यमंत्री और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के राज्‍यपाल / प्रशासक शामिल होते हैं।
  • विशेष आमंत्रित सदस्‍य में विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं जिन्‍हें प्रधानमंत्री द्वारा नामित किया जाता है।
  • नीति आयोग के क्रियान्‍वयन का दायित्‍व केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकार पर होता है।
  • योजनाओं को अंतिम स्‍वीकृति राष्‍ट्रीय विकास परिषद् (NDC) देता है

नीति आयोग की वर्तमान स्थिति 

  • नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी
  • नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष – डाँ राजीव कुमार
  • नीति आयोग के वर्तमान CEO – अभिताभ कांत
  • नीति आयोग के वर्तमान पूर्ण्कालिक सदस्य – रमेंश चंद , बी के सारस्वत , विवेक देवराय , डाँ वी के पाल

Must Read – जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य

Download Our App

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Download Our App

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Important Question about NITI Aayog , NITI Aayog Questions in Hindi , NITI Aayog Multiple Choice Questions , MCQS on NITI Aayog for UPSC , NITI Aayog Important Points

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

2 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course