Current Affairs

March 2024 Current Affairs in Hindi [Best 300]

March 2024 Current Affairs in Hindi
Written by Nitin Gupta

इस पोस्ट में हम आपको March 2024 Current Affairs in Hindi में उपलब्ध कराएंगे , जोकि आपको सभी Competitive Exams के लिए Helpfull होंगी |

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम अपनी बेबसाइट पर आप सभी को Monthly Curret Affairs उपलब्ध कराते हैं !

इस पोस्ट में आपको March 2024 Month की Date Wise Current Affairs को उपलब्ध कराऐंगे !

Best Study Material के लिए हमें Follow करें

March 2024 Current Affairs in Hindi

01 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया? – तमिलनाडु
  • हाल ही में डेंगू बुखार के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण किस देश ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है? – पेरू
  • किस भारतीय को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित किया गया? – सुनील भारती मित्तल
  • ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये गए है? – 75,000 करोड़
  • विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 1 मार्च
  • वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत का स्थान क्या है? – 42वां
  • हर साल विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defense Day) किस दिन मनाया जाता है? – 01 मार्च
  • नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के अनुसार भारत की GDP अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कितनी रही? – 8.4 प्रतिशत
  • हाल ही में किसे 2023 जीडी बिडला पुरस्कार मिला है? – डॉ अदिति सेन

02 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का मुख्यालय किस देश में स्थापित किया जायेगा? – भारत
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है? – 150 करोड़
  • देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब किस राज्य में स्थापित किया जायेगा? – गुजरात
  • विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन पीएम मोदी ने किस शहर में किया? – उज्जैन (मध्य प्रदेश)
  • भारत के पहले सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना टाटा समूह किसके सहयोग से कर रही है? – पावरचिप ताइवान (Powerchip Taiwan)
  • हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘BioTRIG’ क्या है? अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी
  • हाल ही में किस आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है? – 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को
  • हाल ही में जारी वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है? – USA
  • हाल ही में रोमेन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार 2024 किसने जीता है? – पंकज कुमार चटर्जी

03-04 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • वैश्विक अपशिष्ट प्रबंधन आउटलुक 2024, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है? – यूएनईपी
  • कितने रेलवे स्टेशनों ने प्रतिष्ठित “ईट राइट स्टेशन” प्रमाणन सफलतापूर्वक हासिल किया है? – 150
  • सिंदरी उर्वरक संयंत्र, जो हाल ही में खबरों में था, किस राज्य में स्थित है? झारखंड
  • हाल ही में कौन सा राज्य AB-PMJAY के तहत पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बना? – उत्तर प्रदेश
  • कहाँ भारत का पहला ‘सेमीकंडक्टर फैबरीकेशन प्लांट’ स्थापित किया जाएगा? – गुजरात के धोलेरा
  • किस विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में पहला स्थान हासिल किया है? –  ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय’
  • हाल ही में तेंदुआ रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत में कुल कितने तेंदुए हैं? – 13,874
  • हाल ही में कहाँ चार दिवसीय ‘तवी महोत्सव’ शुरू हुआ है? – जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘स्वैलोइंग द सन’ लांच की है? – लक्ष्मी मुर्देश्वर
  • हाल ही में किसने पशु कल्याण पहल वंतारा’ शुरू की है? – रिलायंस

05 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली? – शहबाज शरीफ
  • कहाँ में 2027 के ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जाएगा? – चीन के बीजिंग
  • ‘अदिति योजना’ निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बंधित है? – रक्षा क्षेत्र
  • ‘अदिति योजना’ के तहत 2023-24 से 2025-26 की अवधि के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है? – 750 करोड़
  • ग्लोबल रिसोर्सेज आउटलुक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है? – यूएनईपी
  • एक्सरसाइज ‘समुद्र लक्ष्मण’ भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया? – मलेशिया
  • हाल ही में चर्चा में रहा ‘मेलानोक्लैमिस द्रौपदी’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? – एक समुद्री प्रजाति
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर कौन-सा देश पहुंचा है? – भारत
  • इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व वन्यजीव दिवस  (World Wildlife Day) 3 मार्च की थीम क्या है? – ‘लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज’
  • भारत में हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) किस दिन मनाया जाता है? – 04 मार्च

06 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • किस खेल में भारतीय पुरुष और महिला ने विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है? – टेबल टेनिस
  • किसने ‘प्रो कबड्डी लीग 2024’ का खिताब अपने नाम किया है? – पुनेरी पलटन
  • ‘रिसा’ किस राज्य का एक आदिवासी पोशाक है, जिसे हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया? – त्रिपुरा
  • हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध चांदी तारकशी को GI टैग दिया गया है? – ओडिशा
  • यार्स मिसाइल, जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, किस देश द्वारा विकसित एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है? – रूस
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है? – सुमन कुमारी
  • बी. साई प्रणीत, जिन्होंने हाल ही में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की, किस खेल से जुड़े हैं? – बैडमिंटन
  • केई पनयोर, जो खबरों में था, किस राज्य का 26वां जिला बन गया? – अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में किस देश ने अपनी मुद्रा का अवमूल्यन किया है? मिस्र
  • भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी कौन बने है? – रविचंद्रन अश्विन

07 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • नीति आयोग किसके सहयोग से ‘फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स’ लांच किया है? – मेटा
  • NPCI ने ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है? – IISC, बैंगलोर
  • हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किन खेल पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियों वरीयता देने की घोषणा की है? – खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को
  • केंद्र सरकार ने डाक मतदान के लिए न्यूनतम आयु सीमा 80 से बढ़ाकर कर दी? – 85 वर्ष
  • भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी ने किस राज्य में किया? – पश्चिम बंगाल
  • भारत के पहले स्माल स्केल एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – मध्य प्रदेश
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी दी? – उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कौन-सी योजना की शुरुआत की है? – अदिति योजना (ये योजना रक्षा क्षेत्र में नए स्टार्टअप के लिए होगी)
  • हाल ही में कौन सा देश अपने संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल करने वाला पहला देश बना? – फ्रांस

08-09 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत-शक्ति’ का आयोजन कहां किया जायेगा? – जैसलमेर
  • हाल ही में कौन सा देश उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 32वां सदस्य बना? – स्वीडन
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया? – सुधा मूर्ति
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन नया सदस्य बना है? – पनामा
  • भारतीय तटरक्षक बल किस देश के साथ ‘सी डिफेंडर्स-2024’ का आयोजन करेगा? – यूएसए
  • आरबीआई ने हाल ही में स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – बैंक इंडोनेशिया
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 08 मार्च
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का थीम क्या है- “महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाना” (Invest in women: Accelerate progress)
  • ऑपरेशन कामधेनु, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा शुरू किया गया है? – जम्मू और कश्मीर
  • राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता? – यतिन भास्कर दुग्गल

10 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • 96वें ऑस्कर अवॉर्ड में किस हॉलीवुड एक्टर को ओपेनहाइमर फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है? – किलियन मर्फी
  • फिल्म “पुअर थिंग्स” के लिए किस एक्ट्रेस को 96वें ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है? – एम्मा स्टोन
  • किस फिल्म को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है? – फिल्म ‘द बॉय एंड द हेरॉन’
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड किस सॉन्ग को मिला है? – “व्हाट वाज आई मेड फॉर
  • महिला आईपीएल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वालीं पहली भारतीय बनीं? – दीप्ति शर्मा
  • हाल ही में पुरुष युगल की किस जोड़ी ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता है? – पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
  • बिटकॉइन अपने सभी आंकड़े तोड़ते हुए पहुंचा? – 71,000 डॉलर के पार
  • वैश्विक स्तर पर मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बना? – भारत
  • प्रत्येक वर्ष किस दिन को ‘CISF स्थापना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है? – 10 मार्च

11 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किसने किया? पीएम नरेंद्र मोदी
  • 71वें मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिजकोवा किस देश की है? – चेक रिपब्लिक
  • पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली? – आसिफ अली जरदारी
  • एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया? – क्रिस्टोफर नोलन
  • भारत के किस राज्य में दुनिया की सबसे लंबी ट्विन-लेन टनल का उद्घाटन किया गया? – अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में ‘मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से किसे सम्मानित किया गया? नीता अंबानी
  • हाल ही में खबरों में रहा पोषण पखवाड़ा किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है? – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  • किस देश को इन बीमारियों से निपटने में अनुकरणीय प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित ‘खसरा और रूबेला चैंपियन’ वैश्विक पुरस्कार मिला? – भारत
  • 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन कहाँ किया गया? – कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के डॉल्‍बी थिएटर में

12 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? ए.एस. राजीव
  • फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता? – यशस्वी जयसवाल
  • फरवरी महीने के लिए आईसीसी विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता? – एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
  • हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया? – अग्नि-5
  • एक्सरसाइज कटलैस एक्सप्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया गया? – सेशेल्स
  • हाल ही में किस चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा दिया है? – अरुण गोयल
  • हाल ही में किसने 2024 प्रित्जकर पुरस्कार जीता है? – रिकेन यामामोटो
  • हाल ही में मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त नियुक्त हुए? – न्यायमूर्ति सत्येन्द्र कुमार सिंह
  • पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बनें? – मोहम्मद इशाक डार
  • महिला आईपीएल में एक मैच में 6 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं? – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिलाड़ी एलिस पेरी

13 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • पीएम-सूरज (प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधार जनकल्याण) राष्ट्रीय पोर्टल को किसने लॉन्च किया? – पीएम मोदी
  • सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-2023 के बीच दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश कौन है? भारत
  • पीएम मोदी ने भारत के पहले कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस की आधारशिला कहां रखी? – गुजरात
  • हाल ही में, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अखिल महिला समुद्री निगरानी मिशन का आयोजन किया? – अंडमान और निकोबार
  • मिशन दिव्यास्त्र, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, निम्नलिखित में से किस मिसाइल प्रणाली से संबंधित है? – अग्नि-5
  • CAA को क्या कहा जाता है? और किस लिए जारी किया गया है यह कानून? – CAA को नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इसके तहत बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए गैल-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी जाएगी
  • हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है? – नायब सैनी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया? गुजरात
  • दुनिया में मोबाइल फोन का 5वां सबसे बड़ा निर्यात देश बन गया है? – भारत

14 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी, इस समिति के अध्यक्ष कौन है? – रामनाथ कोविंद
  • हाल ही में चर्चा में रही ‘महतारी वंदन योजना’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी? – छत्तीसगढ़
  • ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह कितने रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी? – 1000 रुपये
  • ब्लू लाइन शब्द, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच सीमा के रूप में कार्य करता है? – लेबनान और इज़राइल
  • हाल ही में, भारत के पहले FutureLABS केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया? – सी-डैक तिरुवनंतपुरम
  • हाल ही में न्यूजीलैंड ने किस खिलाड़ी को ‘बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया है? – रचिन रविंद्र
  • आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बनें? – रविचंद्रन अश्विन
  • हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने फ्रांस का 40वां कैपेल ला ग्रांड शतरंज ओपन 2024 खिताब जीता है? – अभिमन्यु पौराणिक
  • हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं? – 102

15-16 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है? – 134वीं
  • हाल ही में वैश्विक मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है? – यूएनडीपी
  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 15 मार्च
  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024, जो हाल ही में खबरों में रही, किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है? – भारी उद्योग मंत्रालय
  • हाल ही में किस टीम ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है? – मुंबई ने
  • हाल ही में किसे राष्ट्रीय एससी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – किशोर मकवाना
  • फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – मोहम्मद मुस्तफा
  • भारत सरकार ने भारत में फिनटेक इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए किसके साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है? – एडीबी
  • 22 महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कितने रूपये की कटौती की गई है? – दो रुपये कम किए गए है
  • हाल ही में नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे चुना गया है? – सुखबीर संधु और ज्ञानेश कुमार

17 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • किस राज्य कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता (UCC) रिपोर्ट को मंजूरी दी?  – उत्तराखंड
  • मार्च 2024 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए पोर्टल PM-SURAJ का पूर्ण रूप क्या है? – प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण
  • ग्रह संकट और जलवायु परिवर्तन पर उनके लेखन के लिए इरास्मस पुरस्कार का विजेता कौन है? – अमिताव घोष
  • हाल ही में खोजा गया विशाल ज्वालामुखी नोक्टिस किस ग्रह पर पाया गया था? – मंगल
  • TRAFFIC और WWF-India की एक रिपोर्ट के अनुसार, शार्क के शरीर के अंगों के अवैध व्यापार में कौन सा राज्य शीर्ष पर है? – तमिलनाडु
  • अटापका पक्षी अभयारण्य, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है? – आंध्र प्रदेश
  • राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 16 मार्च
  • ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2024’ का विषय क्या है? – Vaccines Work for All
  • महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल किन दो टीम के बीच खेला जायेगा? – दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
  • हाल ही में महाराष्ट्र ने अहमदनगर का नाम बदलकर किया? – ‘अहिल्यानगर’

18 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब जीता? – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
  • 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बनें? – व्लादिमीर पुतिन
  • पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड हाल ही में किसे प्रदान किया गया? – रतन टाटा
  • ‘माजुली मास्क’ जिसे हाल ही में ‘जी आई टैग’ मिला है, निम्न में से किस राज्य से संबंधित है? – असम
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में ‘जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र’ की आधारशिला रखी? – झारखंड
  • हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – राहुल सिंह
  • बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन का ऑरेंज कैप किसने जीता? – एलिसे पेरी (आरसीबी)
  • बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन का पर्पल कैप किसने जीता? – श्रेयंका पाटिल (आरसीबी)
  • तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वह किस राज्य की राज्यपाल थी? – तेलंगाना

19-20 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ का आयोजन कर रहा है? – यूएसए
  • हाल ही में चर्चा में रहा ‘कोविन्द समिति’ निम्न में से किससे संबंधित है? – एक साथ चुनाव
  • भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन के रूप में किसे चुना है? – शीतल देवी
  • हाल ही में ‘याउंडे डिक्लेरेशन’ चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है? – मलेरिया रोग
  • हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म  ‘त्रिनेत्र’ ऐप 2.0 को किस राज्य की पुलिस ने लांच किया? – उत्तर प्रदेश
  • किसे हाल ही में 2024 के संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया है? – थोदुर मदाबुसी कृष्णा
  • हाल ही में समाचारों में देखा गया अभ्यास “LAMITIYE” किन दो देशों के बीच आयोजित किया जाता है? – भारत और सेशेल्स
  • तमिलिसाई सुंदरराजन, जिन्होंने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की, किस राज्य की राज्यपाल थीं? – तेलंगाना
  • विश्व सामाजिक कार्य दिवस (World Social Work Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है? – हर साल मार्च के तीसरे मंगलवार विश्व सामाजिक कार्य दिवस के रूप मनाया जाता है।

21 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • ‘स्टार्ट-अप महाकुंभ’ का आयोजन कहां किया जा रहा है? – नई दिल्ली
  • इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 20 मार्च
  • इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?‘सखी’
  • हाल ही में खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है? – किरण रिजिजू
  • वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन है? – फिनलैंड (फिनलैंड ने लगातार सातवें वर्ष सबसे खुशहाल देश का खिताब जीता)
  • रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – विनय कुमार
  • वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है? – 126
  • हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की आबादी को संरक्षित करने के लिए जेनेटिक रेस्क्यू का प्रस्ताव किया गया है? – रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
  • विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023, जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, किस संगठन द्वारा प्रकाशित की गई है? – स्विस संगठन IQAir

22 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 21 मार्च
  • विश्व वानिकी दिवस 2024 का थीम क्या है? – ‘वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान’
  • भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया? – आयरलैंड
  • हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है? प्रभा वर्मा
  • आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नया कप्तान किसे चुना गया है? – रुतुराज गायकवाड़
  • हर वर्ष किस दिन को ‘नस्लीय भेदभाव उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है? – 21 मार्च
  • हाल ही में समाचारों में देखी गई “स्टेट ऑफ ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट” किस संगठन द्वारा जारी की गई है? – विश्व मौसम विज्ञान संगठन
  • हाल ही में खबरों में रहा वाल्मिकी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? – बिहार
  • ओलंपिक 2036 की मेजबानी करेगा? – भारत

23 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है? – शरत कमल
  • मुंबई नगर निगम का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? – भूषण गगरानी
  • विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 22 मार्च
  • इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है? – ‘पुष्पक’
  • इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग कहां से की है? – कर्नाटक के चैलकेरे से
  • लियो वराडकर, जिन्होंने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की, किस देश के प्रधान मंत्री थे? – आयरलैंड
  • हाल ही में नॉर्थ ईस्ट गेम्स 2024 का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू किया गया? – नागालैंड
  • हाल ही में चौथे शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
  • हर साल शहीद दिवस (Martyrs’ Day) किस दिन मनाया जाता है? – 23 मार्च को
  • आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनें? – साइमन हैरिस

24-25 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • World TB Day हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 24 मार्च को
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किस देश में होगा? – पाकिस्तान
  • हाल ही में आईपीएल आचार संहिता के उल्लघंन के कारण किस खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है? – केकेआर के खिलाड़ी हर्षित राणा
  • टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बनें? – विराट कोहली
  • हाल ही में हैती से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है? – ऑपरेशन इंद्रावती
  • हाल ही में पीएम मोदी को भूटान का कौन-सा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है? – पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया है।
  • टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें? – विराट कोहली
  • पहली बार एशिया की अरबपतियों की राजधानी बनीं? – मुंबई

26 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था? – ‘शिव शक्ति’
  • इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते? नाहिद दिवेचा
  • सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा? – चंडीगढ़
  • दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है? – जम्मू और कश्मीर
  • हाल ही में खबरों में आया गुलाल गोटा किस शहर का पारंपरिक त्योहार है? – जयपुर, राजस्थान
  • आईपीएल 2024 का फाइनल मैच किस राज्य में खेला जायेगा? – 26 मई को चेन्नई में आईपीएल का फाइनल मैच खेला जायेगा।
  • म्यांमार में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए? – अभय ठाकुर
  • एसएंडपी ग्लोबल ने भारत की वित्तीय वर्ष 2025 के लिए आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर किया? – 6.8 प्रतिशत

27 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में, भारत के चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 40% विकलांग व्यक्तियों के लिए आसान मतदान की सुविधा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है? – सक्षम ऐप
  • हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है? – सदानंद वसंत दाते
  • हाल ही में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में 59 किग्रा युवा वर्ग में किसने गोल्ड मेडल जीता? – विनय
  • किसे हाल ही में एनडीआरएफ महानिदेशक नियुक्त किया गया है? – पीयूष आनंद
  • एतुरनगरम वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है? – तेलंगाना
  • कुआत्रो सिएनेगास क्षेत्र, जो हाल ही में जल संकट के कारण खबरों में था, किस देश में स्थित है? – मेक्सिको
  • हाल ही में समाचारों में देखे गए स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम (SMNP) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – भारत के 25 करोड़ पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलना
  • विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है? – हर साल 27 मार्च को

28 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • एबेल पुरस्कार 2024 किसने जीता, जिसे कभी-कभी गणित का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है? मिशेल टैलग्रांड
  • चुनाव आयोग द्वारा लॉन्च किए गए CVIGIL ऐप का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – जनता को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देना
  • हाल ही में लॉन्च किए गए POEM मिशन में, इसरो द्वारा किस प्रक्षेपण यान (लॉन्चर) का उपयोग किया गया था? – PSLV
  • भारत रोजगार रिपोर्ट 2024, जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, किस संगठन द्वारा जारी की गई है? – अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन एवं मानव विकास संस्थान
  • ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 के अनुसार, सबसे मजबूत बीमा ब्रांड कौन-सा है? – भारतीय जीवन बीमा निगम
  • ‘निम्मू-पदम-दारचा’ सड़क मार्ग किन दो राज्यों को जोड़ती है? – लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
  • कौन-सा खाड़ी देश पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा? – सऊदी अरब
  • हाल ही में चर्चा में रहा, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य/संघ राज्य के अंदर स्थित है? – जम्मू और कश्मीर
  • भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बुजुर्ग मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी नागरिकों के लिए सुलभ मतदान सुनिश्चित करने के लिए पहल शुरू की हैं। इसका आदर्श वाक्य हैं? – कोई भी मतदाता पीछे न छूटे
  • हाल ही में प्राग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में ‘फ्यूचर कैटेगरी’ का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – अंश नेरुरकर

29 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में किस टीम ने आईपीएल के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाया है? – सनराइजर्स हैदराबाद ने 278 का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है
  • हाल ही में पहला परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? – ब्रुसेल्स
  • हाल ही में, कल्याण चालुक्य राजवंश का 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख किस राज्य में खोजा गया था? तेलंगाना
  • फीबा एशिया कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जायेगा? – सऊदी अरब
  • आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मुकाबले में कितने करोड़ रिकॉर्ड व्यूअरशिप दर्ज की गई? –  आईपीएल का पहला मैच कुल 16.8 करोड़ लोगों ने देखा
  • पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा? – सऊदी अरब
  • हाल ही में खबरों में देखी गई “मुश्क बुदजी” किस फसल की स्वदेशी किस्म है? – चावल
  • हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – मेक्सिको
  • हाल ही में किसने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली? – रितु राज अवस्थी
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया? – कमल किशोर

30 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रखने के लिए क्या लॉन्च की है? – ‘सी-विजिल App’
  • हाल ही में किसने युवा विज्ञानी कार्यक्रम (YUVIKA) 2024 का आरंभ किया है? – ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’(ISRO)
  • वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नया औसत MGNREGA वेतन क्या निर्धारित किया गया है? – ₹289/दिन
  • हाल ही में किस संगठन ने कोरोना वायरस के लिए नया नेटवर्क CoViNet लॉन्च किया है? – WHO
  • हाल ही में किस अंतरिक्ष कंपनी ने इसरो के प्रणोदन परीक्षण स्थल पर ‘कलाम-250’ का सफल परीक्षण किया है? – स्काईरूट एयरोस्पेस
  • टाइम्स पावर आइकन 2024 पुरस्कार किसे मिला? – विजय जैन
  • हाल ही में विश्व के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन कहाँ किया गया? – राजस्थान
  • किस भारतीय स्टार्टअप ने अपने रॉकेट विक्रम-1 के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 2024 के मध्य में भारत के पहले निजी कक्षीय रॉकेट लॉन्च की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है? – स्काईरूट एयरोस्पेस
  • टैंटलम, एक दुर्लभ धातु, हाल ही में किस नदी में खोजी गई थी? – सतलुज
  • हाल ही में कहाँ में ‘मेदिन पोया उत्सव’ मनाया गया है? – श्रीलंका

31 March 2024 – Daily Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में, 24 मार्च, 2024 को किस महासभा ने सर्वसम्मति से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर पहला वैश्विक प्रस्ताव अपनाया है? – संयुक्त राष्ट्र
  • पर्यावरण निगरानी के लिए चीन द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह का नाम क्या है? – युनहाई-3 (02)
  • हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ़ AI’ को Women’s Prize के लिए शार्टलिस्ट किया गया है? – मधुमिता मुगिया
  • हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस’ कब मनाया गया है? – 30 मार्च
  • हाल ही में अमेरिका और ब्रिटेन ने कथित साइबर जासूसी को लेकर किस देश पर प्रतिबंध लगाया है? – चीन
  • हाल ही में EV चार्जिंग स्टेशन के लिए टाटा ने किसके साथ साझेदारी की है? – HPCL
  • हाल ही में आयी वार्षिक भारत TB रिपोर्ट के अनुसार 2015 से TB के नए मामलों कितने प्रतिशत गिरावट हुयी है? – 16%
  • 2024 में परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन कहाँ होगा? – ब्रुसेल्स, बेल्जियम
  • हाल ही में किसने प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पॉवर आइकॉन 2024 अवार्ड’ जीता है? – विजय जैन

सामान्य ज्ञान के लिए Best Course

GK Tricks By Nitin Gupta Course

सभी Subject की PDF आप नीचे दी गई Link से Download कर सकते हैं

Subject Download Link
Current Affairs PDFDownload
Maths PDFDownload
Reasoning PDFDownload
General Hindi PDFDownload
General English PDFDownload
History PDFDownload
Geography PDFDownload
Economy PDFDownload
Science PDFDownload
Computer PDFDownload
Environment PDFDownload
Child Development and Pedagogy PDFDownload
UP GK PDFDownload
MP GK PDFDownload
Rajasthan GK PDFDownload

TAG –  March 2024 Current Affairs in Hindi [Best 300] 2024 Current Affairs in Hindi, मार्च 2024 करंट अफेयर्स, Current Affairs March 2024 in Hindi, करंट अफेयर्स 2024 March PDF, March 2024 monthly current affairs in Hindi,  monthly current affairs in Hindi one-liner, Monthly Current Affairs PDF in Hindi Adda247, Monthly Current Affairs PDF grade up, March month current affairs 2024 pdf, March month current affairs 2024 pdf, मार्च 2024 करंट अफेयर्स, समसामयिकी मार्च 2024, March 2024 CA 

अगर पोस्ट अच्छी लगी तो Share करके Support अवश्य करें

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course