Current Affairs MPPSC

One Liner करंट अफेयर्स मार्च 2020 !! March Current Affairs 2020 Date Wise in Hindi

March Current Affairs 2020 Date Wise in Hindi
Written by Nitin Gupta

March Current Affairs 2020 Date Wise in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2020 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको March 2020 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

2020 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Download Our App

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें 

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

March Current Affairs 2020 Date Wise in Hindi

  • 1 मार्च, 2020 को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किस कोच का निधन हो गया – जोगिन्‍दर सिंह सैनी
  • 1 मार्च, 2020 को मलेशिया का प्रधानमंत्री कौन बने – माहिउद्दीन यासीन
  • 1 मार्च, 2020 से सात दिवसीय ‘अंतर्राष्‍ट्रीय योग महोत्‍सव’ का आयोजन कहां किया गया – ऋषिकेश के मुनिकीरेती गंगा तट पर
  • 1 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ ‘शून्‍य भेदभाव दिवस’ मनाया गया Zero discrimination against women and girls
  • 1 मार्च, 2020 को ओडिसा के भुवनेश्‍वर में सम्‍पन्‍न ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स 2020’ में प्रथम स्‍थान किसका रहा – चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी (दूसरा स्‍थान – सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी)
  • 2 मार्च, 2020 को नोकिया का सीईओ किसे बनाया गया – पेक्‍का लुंडमार्क
  • 2 मार्च, 2020 को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने सदस्‍य देशों को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करने की मंजूरी दी है – 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • 2 मार्च, 2020 को किस प्रदेश में राष्‍ट्रीय चंबल अभ्‍यारण्‍य को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है – मध्‍य प्रदेश
  • 2 मार्च, 2020 को विस्‍फोटक डिटेक्‍शन डिवाईस ‘Raider-X’ का अनावरण कहाँ किया गया – पूणें में
  • 2 मार्च, 2020 को कुपोषण मुक्‍त भारत बनाने के लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने कोटा से किस अभियान की शुरूआत की – सुपोषित माँ अभियान
  • 3 मार्च, 2020 को कोरोना वायरस के कारण भारतीय नौसेना ने किस बहुराष्‍ट्रीय अभ्‍यास को स्‍थगित करने की घोषणा की – मिलन 2020
  • 3 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व वन्‍यजीव दिवस’ मनाया गया Sustaining all life on Earth
  • 3 मार्च, 2020 को ‘Hearing for life, Don’t let hearing loss limit you’ विषय के साथ कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व श्रवण दिवस
  • 3 मार्च, 2020 को बांग्‍लादेश के प्रसिद्ध किस बौद्ध धर्मगुरू का निधन हो गया – धर्मगुरू शुद्धानंद महात्रो
  • 3 मार्च, 2020 को विश्‍व बैंक ने कोरोना वायरण के आर्थिक प्रभावों से जूझ रहे देशों को सहायता के लिए कितने बिलियन डॉलर की घोषणा की है – 12 बिलियन डॉलर
  • 3 मार्च, 2020 को घोषणानुसार किस प्रदेश की सरकार घरों में अवारा पशुओं को रखने के इच्‍छुक किसानों को प्रतिमाह 900 रूपये देगी – उत्‍तर प्रदेश
  • 4 मार्च, 2020 को 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने – वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कीरोन पोलार्ड
  • 4 मार्च, 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्‍य चयनकर्ता किसे नियुक्‍त किया गया है – सुनील जोशी को
  • 4 मार्च, 2020 को 10 सरकारी बैंकों का विलय चार बड़े बैंक में किस तिथि से प्रभावी हो जाएगा – 1 अप्रैल 2020
  • 4 मार्च, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय सुरक्षा दिवस
  • 4 मार्च, 2020 को मेटल एण्‍ड मिनरल्‍स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (MMTC) लिमिटेड के CMD का अतिरिक्‍त कार्यभार किसने संभाला – सुधांशु पांडे
  • 4 मार्च, 2020 को जारी सूचना के अनुसार 2021 में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया जायेगा – पूणें में
  • 4 मार्च, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने चमोली जिले के गैरसैंण को ग्रेीष्‍मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की है – उत्‍तराखण्‍ड सरकार
  • 4 मार्च, 2020 को नया वित्‍त सचिव कौन बने – अजय भूषण पांडे
  • 4 मार्च, 2020 को संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के किस पूर्व महासचिव का निधन हो गया – जेवियर पेरेज डी क्‍यूएलर
  • 5 मार्च, 2020 को किसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्‍टी गवर्नर पद से इस्‍तीफा दिया – एन. एस. विश्‍वनाथन
  • 5 मार्च, 2020 को RBI ने निजी क्षेत्र में यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए किसे प्रशासक नियुक्‍त किया है – प्रशांत कुमार
  • 5 मार्च, 2020 को सेबी ने निवेशकों की शिकायत संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए कौन-सा एप लॉन्‍च किया है Sebi SCORES
  • 5 मार्च, 2020 को इसरो (ISRO) ने तकनीकी कारणों से किस उपग्रह के लॉन्‍च को स्‍थगित कर दिया GISAT-1 (अर्थ-इमेजिंग सैटेलाइट)
  • 5 मार्च, 2020 को किस देश ने अंतरिक्ष यात्रियों को चाँद पर भेजने के लिए एक नया रॉकेट ‘लॉन्‍गमार्च 5B’ लॉन्‍च किया है – चीन
  • 5 मार्च, 2020 को तुर्की में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – संजय कुमार पोडा
  • 5 मार्च, 2020 को पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने वाला पहला देश कौन बना – लक्‍समबर्ग
  • 5 मार्च, 2020 को ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया स्‍पोर्ट्स पुरस्‍कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी किसे चुना गया है– पी. वी. सिंधु को
  • 5-7 मार्च, 2020 के बीच नैनों विज्ञान और नैनों प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – कोलकाता में
  • 6 मार्च, 2020 को ‘नमस्‍ते ओरछा महोत्‍सव’ कहाँ आयोजित किया गया – मध्‍य प्रदेश
  • 6 मार्च, 2020 को किसे भूमि आव्रजन चेक पोस्‍ट के रूप में नामित किया गया – पश्चित बंगाल के घोझडांगा और त्रिपुरा के अगरतला को
  • 6 मार्च, 2020 को स्‍लोवेनिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने – जनेज जानसा
  • 6 मार्च, 2020 को की गई घोषणानुसार ‘Ayurveda Medical Tourism : Actualizing India’s Credibility’ विषय के साथ चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्‍सव कहाँ आयोजित किया जाएगा – कोच्चि (केरल)
  • 6 मार्च, 2020 को 10वें मुख्‍य सूचना आयुक्‍त (CIC) के रूप में किसने शपथ ली – बिमल जुल्‍का
  • 7-11 मार्च, 2020 के बीच पहला खेलो इंडिया शीतकालीन खेल कहाँ आयोजित किया गया – जम्‍मू कश्‍मीर के गुलमर्ग में
  • 7 मार्च, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – जन औषधि दिवस
  • 7 मार्च, 2020 को ‘चापचार कूट’ महोत्‍सव कहाँ मनाया गया – मिजोरम
  • 7 मार्च, 2020 को किस भारतीय क्रिकेटर ने हर तरह के क्रिकेट से सन्‍यास का एलान किया – वसीम जाफर
  • 7 मार्च, 2020 को टाइम पत्रिका की ‘100 वुमन ऑफ द ईयर’ सूची में किसे शामिल किया गया – इंदिरा गांधी एवं राजकुमारी अमृत कौर
  • 7 मार्च, 2020 को अमेरिकी संस्‍था ‘‍फ्रीडम हाउस’ द्वारा जारी ‘फ्रीडमइन द वर्ल्‍ड 2020’ की सूची में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 83वाँ
  • 7 मार्च, 2020 को PUMA की नई ब्रांड एम्‍बेसडर किसे बनाया गया है – अभिनेत्री करीना कपूर
  • 8 मार्च, 2020 को यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री कौन बने – डेनिस शिमगल
  • 8 मार्च, 2020 को की गई घोषणानुसार 5वें BIMSTEC शिखर सम्‍मेलन का आयोजन सितम्‍बर माह में कहाँ होगा – कोलंबो (श्रीलंका)
  • 8 मार्च, 2020 को विश्‍व कप फाइनल खेलने वाली विश्‍व की सबसे युवा खिलाड़ी (महिला और पुरूष) कौन बन गई है – शेफाली वर्मा
  • 8 मार्च, 2020 को 7वाँ ICC महिला क्रिकेट T-20 विश्‍व कप का खिताब किसने जीता – ऑस्‍ट्रलिया (उपविजेता – भारत)
  • 8 मार्च, 2020 को महिला दिवस के अवसर पर गूगल पर सबसे ज्‍यादा खोजी जाने वाली महिला कौन बनी – गायिका टेलर स्विफ्ट
  • 8 मार्च, 2020 को ‘I am Generation Equality : Realizing Women’s Rights’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस (अभियान थीम : Each for Equal)
  • 9 मार्च, 2020 को किसकी अध्‍यक्षता में अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम तथा जम्‍मू कश्‍मीर के लिए परिसीमन आयोग को स्‍थापना की गई – रंजना प्रकाश देशाई
  • 9 मार्च, 2020 को ‘BBC इंडियन स्‍पोट्स बुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया गया – पी.वी.सिन्‍धु
  • 9 मार्च, 2020 को किस देश में राष्‍ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लगातार विस्‍फोट हुए – अफगानिस्‍तान
  • 9 मार्च, 2020 को दो बार ऑस्‍कर के लिए नोमिनेटेड होने वाले किस स्‍वीडिश अभिनेता का निधन हो गया – मैक्‍स वॉन सिडो
  • 10 मार्च, 2020 को किस कांग्रेस के नेता ने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दिया – ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
  • 10 मार्च, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन है – भारत (प्रथम – साउदी अरब)
  • 10 मार्च, 2020 को ‘7वाँ एम.एस. स्‍वामीनाथन पुरस्‍कार 2017-19’ के लिए किसका चयन किया गया – वी. प्रवीण राव
  • 10 मार्च, 2020 को ‘सोलर रूफटॉप (छत पर सोलर पैनल)’ स्‍थापित करने में किस प्रदेश ने पहला स्‍थान हासिल किया है – गुजरात
  • 10 मार्च, 2020 को ‘आई-लीग’ का खिताब किसने जीता – मोहन बगान ने आइजोल एफ.सी. को हराकर
  • 11 मार्च, 2020 को जारी नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार ‘पोषण अभियान’ को लागू करने में कौन-सा राज्‍य सबसे आगे है – आंध्र प्रदेश
  • 11 मार्च, 2020 को नासा ने ‘मार्स 2020 रोवर’ का नाम बदलकर क्‍या किए जाने की घोषणा की है Perseverance
  • 11 मार्च, 2020 को किस बैंक ने अपने सभी बचत खातों से न्‍यूनतम बैलेंस चार्ज हटाने की घोषणा की है – भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI)
  • 12 मार्च, 2020 को हिमाचल प्रदेश सरकार और विश्‍व बैंक के बीच कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए – 80 मिलियन डॉलर
  • 12 मार्च, 2020 को 34वीं राष्‍ट्रीय स्‍नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता – पंकज आडवाणी ने ईशप्रीत सिंह को हराकर
  • 12 मार्च, 2020 को की गई घोषणानुसार 21 जून, 2020 को ‘6ठा अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन कहाँ किया जायेगा – लेह (लद्दाख)
  • 12 मार्च, 2020 को नागरिक उड्डयन पर ‘विंग्‍स इंडिया 2020’ प्रदर्शनी कहाँ शुरू हुई – हैदराबाद
  • 12 मार्च, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व किडनी दिवस
  • 13 मार्च, 2020 को ‘बीबीसी वर्ल्‍ड हिस्‍टरीज मैंगजीन’ द्वारा विश्‍व के सबसे महानतम नेता किसे चुना गया है – महाराजा रणजीत सिंह को
  • 13 मार्च, 2020 को गूगल इंडिया ने महिलाओं के कौशल विकास के लिए किस कार्यक्रम का शुभारंभकिया है DigiPivot
  • 13 मार्च, 2020 को पारंपरिक ‘फगली उत्‍सव’ कहाँ मनाया गया – हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर में
  • 13 मार्च, 2020 को SBI यस बैंक के कितने रूपये के शेयर खरीदने को तैयार हुआ – 7250 करोड़ रूपये
  • 13 मार्च, 2020 को रणजी ट्रॉफी 2019-20 का खिताब किसने जीता – सौराष्‍ट्र ने बंगाल को हराकर
  • 14 मार्च, 2020 को PhonePe ने UPI लेनदेन की सुविधा के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है ICICI Bank
  • 14 मार्च, 2020 को BSF महानिदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार किसे दिया गया – एस. एस. देसवाल को
  • 14 मार्च, 2020 को जापान की Hakuhodo कंपनी ने भारत की किस कंपनी का अधिग्रहण किया AdGlobal360
  • 14 मार्च, 2020 को किस राज्‍य सरकार द्वारा निकाय चुनावों पर निगरानी रखने के लिए ‘NIGHA एप’ लॉंच किया गया – आंध्र प्रदेश सरकार
  • 14 मार्च, 2020 को IDFC FIRST बैंक के पहले ब्रांड एंबेसडर कौन बने – अमिताभ बच्‍चन
  • 15 मार्च, 2020 को किसे वर्ष 2021 के ‘वर्ल्‍ड गोल्‍फ हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करने के लिए चुना गया है – टाइगर वुड्स (अमेरिका)
  • 15 मार्च, 2020 को ऑस्‍ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी (माउंट कोसीयुस्‍को) पर तिरंगा किसने फहराया – मध्‍य प्रदेश की भावना डेहरिया
  • 15 मार्च, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत को ‘ग्‍लोबल एनिमल प्रोटेक्‍शन इंडेक्‍स 2020’ में कौन-सा स्‍थान मिला है – दूसरा
  • 15 मार्च, 2020 को किस विषय/थीम के साथ ‘विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस’ मनाया गया The Sustainable Consumer
  • 15 मार्च, 2020 को ‘फतेहसिंह राठौर वाईल्‍ड लाईफ वारियर अवार्ड 2020’ किसे प्रदान किया गया – रितेश सिरोठिया को
  • 15 मार्च, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार अब बांग्‍लादेश का नारा होगा – जॉय बांग्‍ला
  • 16 मार्च, 2020 को भारत के किस राज्‍य में पारंपरिक ‘फूल देई’ त्‍यौहार शुरू हुआ – उत्‍तराखंड में
  • 18 मार्च, 2020 को युगांडा में अगला भारतीय हाई कमिश्‍नर किसे नियुक्‍त किया गया है – अजय कुमार
  • 18 मार्च, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्‍छेद-142 का प्रयोग कर पहली बार किस मंत्री को बर्खास्‍त किया – मणिपुर के कैबिनेट मंत्री टीएच श्‍याम कुमार को
  • 18 मार्च, 2020 को इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन का विजेता कौन बना एटलेटिको डी कोलकाता (ATK), चेन्‍नइयन को हराकर
  • 19 मार्च, 2020 को सेल्‍सफोर्ड इंडिया की चेयरपर्सन और सीईओ कौन बनी – अरूंधती भट्टाचार्य
  • 19 मार्च, 2020 को उच्‍चतम न्‍यायालय के किस पूर्व प्रधान न्‍यायाधीश ने राज्‍यसभा के मनोनीत सदस्‍य के रूप में शपथ ली – रंजन गोगोई
  • 19 मार्च, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने ‘मुख्‍यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्‍कीम’ शुरू की है – दिल्‍ली सरकार
  • 19 मार्च, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने सरकारी नौकरियों में पदोन्‍नति के आरक्षण खत्‍म किया – उत्‍तरखंड सरकार
  • 20 मार्च, 2020 को ICC ने किन दो भारतीय महिलाओं को अपने इंटरनेशनल पैनल ऑफ ICC डेवलपमेंट अंपायर्स में शामिल किया – जननी नारायण एवं वृंदा राठी
  • 20 मार्च, 2020 को किस पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया – पी. के. बनर्जी
  • 20 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय प्रसन्‍नता दिवस’ मनाया गया Hapiness for All, Together
  • 20 मार्च, 2020 को कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किस तिथि को जनता कर्फ्यू की घोषणा की – 22 मार्च
  • 20 मार्च, 2020 को जारी ‘वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस रिपोर्ट 2020’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 144वाँ
  • 21 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस’ मनाया गया Forest and Biodiversity (वन और जैव विविधता)
  • 21 मार्च, 2020 को ‘वर्ल्‍ड डाउन सिंड्रोम डे’ मनाया गया। इस दिवस का 2020 का विषय क्‍या है – We decide
  • 22 मार्च, 2020 को किस विषय (थीम) के साथ ‘विश्‍व जल दिवस’ मनाया गया – जल और जलवायु परिवर्तन (Water and Climate Change)
  • 23 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व मौसम विज्ञान दिवस’ मनाया गया – जल और जलवायु परिवर्तन
  • 23 मार्च, 2020 को COVID-19 के चलते कर्फ्यू लगाने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बना – पंजाब
  • 23 मार्च, 2020 को किन दो देशों के बीच 7वाँ ‘नेटिव फ्यूरी’ सैन्‍य अभ्‍यास UAE के अल-हमारा सैन्‍य अड्डों पर सम्‍पन्‍न हुआ – अमेरिका एवं संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE)
  • 23 मार्च, 2020 को किसने चौथी बार मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली – शिवराज सिंह चौहान
  • 24 मार्च, 2020 को COVID-19 महामारी की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में पहली बार पूरे देश में कितने दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की – 21
  • 24 मार्च, 2020 को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण टोक्‍यो ओलंपिक 2020 का बहिष्‍कार करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना – कनाडा
  • 24 मार्च, 2020 को राज्‍य में COVID-19 का प्रसार रोकने हेतु ‘मो जीवन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किसने किया – ओडिसा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने
  • 24 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व तपेदिक दिवस’ मनाया गया It’s Time
  • 24 मार्च, 2020 को तमिलनाडु का 38वाँ जिला किसे बनाने की घोषणा की गई – माईलादुथुराई को
  • 25 मार्च, 2020 को भारत का पहला कोविड-19 अस्‍पताल कहाँ खुला – मुम्‍बई में
  • 25 मार्च, 2020 को वॉलमार्ट इंडिया के नए मुख्‍य कार्यकारी अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – समीर अग्रवाल
  • 25 मार्च, 2020 को वर्ष 2020 का एबेल पुरस्‍कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई – हिलेल फुरस्‍टेनबर्ग (इजरायल) और ग्रेगरी मारगुलिस (रूसी-अमेरिकी)
  • 26 मार्च, 2020 को किस मशहूर चित्रकार और लेखक का निधन हो गया – सतीश गुजराल
  • 27 मार्च, 2020 को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व रंगमंच दिवस
  • 27 मार्च, 2020 को COVID-19 से निपटने हेतु ड्रोन का इस्‍तेमाल करके सोडियम हाइपोक्‍लोराइट और बायो क्‍लीन का छिड़काव करने वाला देश का पहला शहर कौन बना है – इंदौर
  • 27 मार्च, 2020 को भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किस नाम से ऑपरेशन शुरू किया – ऑपरेशन नमस्‍ते
  • 27 मार्च, 2020 को राजयोगिनी दादी जानकी का निधन हो गया। वह किस संस्‍थान की मुख्‍य प्रशासिका थी – ब्रम्‍हकुमारी संस्‍थान
  • 27 मार्च, 2020 को कोविड-19 पर G-20 देशों का शिखर सम्‍मेलन विडियो कां‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से किसकी अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया – सऊदी अरब के सुल्‍तान सलमान बिन अब्‍दुल अजीज साऊद
  • 28 मार्च, 2020 को किस विषय के साथ पूरे विश्‍व में ‘14वाँ अर्थ आवर’ मनाया गया Climate Change
  • 29 मार्च, 2020 को महावीर चक्र से सम्‍मानित भारतीय वायुसेना के किस पूर्व सैनिक का निधन हो गया – चंदन सिंह राठौर
  • 29 मार्च, 2020 को विश्‍व एथलेटिक्‍स परिसंघ ने किस भारतीय शॉट पुट खिलाड़ी को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन करने के आरोप में चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया – नवीन चिंकारा
  • 30 मार्च, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार 32वाँ ग्रीष्‍मकालीन टोक्‍यो ओलंपिक का आयोजन कब किया जायेगा – 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्‍त के बीच
  • 30 मार्च, 2020 को COVID-19 लॉकडाउन के दौरान आवश्‍यक सेवाओं के वितरण में जुड़े लोगों को ई-पास जारी करने के लिए ‘PRAGYAAM’ नामक मोबाइल ऐप किस राज्‍य ने लांच किया – झारखंड
  • 31 मार्च, 2020 को भारत की पहली महिला डॉक्‍टर आनंदी गोपाल जोशी की कौन-सी जयंती मनायी गई – 155वीं

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

TAG – March 2020 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2020, Best Current Affairs March 2020 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2020 PDF in Hindi, March 2020 Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs March 2020,  Current Affairs One Liners Questions and Answers of March 2020, Daily Current Affairs March 2020, Date Wise Current Affairs March 2020 in Hindi, March Current Affairs 2020 Date Wise in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course